सपने में खुद को कैंसर देखने के 22 अलग अलग मतलब

‌‌‌‌‌‌सपने मे खुद को कैंसर देखना या सपने मे किसी और को कैंसर देखना काफी दुखद हो सकता है।यहां पर सपने मे कैंसर का मतलब और प्रतीकों के उपर हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं। कैंसर एक लाइलाज बीमारी हो गई है। यदि आप पहली स्टेज के अंदर इसका ईलाज नहीं करवाते हैं तो उसके बाद यह इंसान की जान भी लेलेती है। इस संबंध मे हमारा एक जानकार था। उसको कैंसर हो गया था। पहले तो इस बारे मे गौर नहीं किया गया लेकिन बाद मे पता चला कि कैंसर भयंकर हो गया है। ‌‌‌अब उस कैंसर से उबरने का कोई चारा भी नहीं था।डॉक्टरों ने उसको छूटी देदी और कहा गया कि अब उसकी घर पर ही सेवा की जाए । कुछ दिन सेवा की गई उसके बाद वह चल भसा । कुल मिलाकर यदि कोई कैंसर का सपना देखता है तो संभव है कि वह बहुत अधिक डर जाए और

‌‌‌किसी डॉक्टर के पास जाए ।लेकिन आपको पता होगा  कि हर सपना सच नहीं होता है। और सपने के अंदर कैंसर देखना वास्तव मे सच मे कैंसर हो जाने का प्रतीक नहीं होता है।

सपने मे खुद को कैंसर देखना

‌‌‌एक सपने के अंदर कैंसर का देखना कई अर्थ को व्यक्त कर सकता है। यदि आपने सपने के अंदर खुद को कैंसर से ग्रस्ति होते देखा है तो एक अलग अर्थ हो सकता है और यदि आपने किसी दूसरे को कैंसर के अंदर पीड़ित देखा है तो इसका एक अलग मतलब हो सकता है।

  • ‌‌‌सपने के अंदर खुद को कैंसर होना यह दर्शाता है कि आप खुद की उतनी देखभाल नहीं कर रहे हैं जितनी की आवश्यकता है।
  • इसके अलावा यदि आप सपने के अंदर किसी व्यक्ति को जानते हैं कि उसे सपने के अंदर देखते हैं कि उसे कैंसर हो गया है तो इसका मतलब यह है कि उसको आपकी मदद की आवश्यकता हो सकती है। ‌‌‌हालांकि इस प्रकार के कैंसर के सपने आपकी चिंता को बढ़ा सकते हैं।इसके अलावा यह आपकी फिक्र को भी व्यक्ति करते हैं कि आप किसी की फिक्र कर रहे हैं।
  • ‌‌‌यदि आप सपने के अंदर किसी ऐसे व्यक्ति को कैंसर के अंदर देखते हैं जिसको आप नहीं जानते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपकी लोगों की मदद करने की इच्छा हो सकती है।
  • ‌‌‌सपने मे कैंसर को देखना आपको चिंता के अंदर डाल सकता है।यह एक चिंता से जुड़ा हुआ सपना माना जाता है।यह सपना देखने के बाद आपको तनाव पूर्ण एहसास हो सकता है।कुछ लोग यदि अपने वास्तविक जीवन के अंदर कैंसर की जांच करवा रहे हैं तो उनके लिए यह सपना एक बड़ा सिरदर्द बन सकता है। ‌‌‌इसके अलावा जिन लोगों को कैंसर है वे सपने मे खुद को कैंसर से मरता हुआ भी देख सकते हैं। यह कोई अजीब नहीं है।
  • ‌‌‌सपने मे खुद को कैंसर से पिड़ित देखना आपके जीवन का  सकारात्मक या नकारात्मक पक्ष को दिखा सकता है।यह आपके घर और परिवार की समस्या के बारे मे बता रहा होता है।
  • ‌‌‌यदि आप सपने के अंदर खुद को कैंसर हुआ देखते हैं और वो भी पूरे विश्वास के साथ तो आपको एक बार अवश्य ही अपना चैकअप करवाना चाहिए क्योंकि इस प्रकार का सपना कई बार भविष्य के अंदर आने वाली मुश्बित कों के बारे मे हो सकता है। ‌‌‌यह भविष्य के अंदर सच मुच कैंसर होने को भी व्यक्त कर सकता है। यह एक चेतावनी हो सकती है। और यह आपके लिए एक चेतावनी संदेश हो सकता है।
  • ‌‌वैसे तो सपने के अंदर एक कैंसर का होना नकारात्मकता के बारे मे बताता है लेकिन कुछ जगहों पर यह भी उल्लेख मिलता है कि आने वाले समय के अंदर भाग्य का साथ मिलने वाला है और आपकी परिस्थितियां सुख हो सकती हैं।
  • ‌‌‌कैंसर के सपने देखने का मतलब यह भी है कि आपके जीवन के अंदर कोई ऐसा क्षेत्र है ,जो आपके जीवन को धीरे धीरे खा रहा है। मतलब कि वह आपकी खुश को नष्ट कर रहा है और आपके जीवन के अंदर अनेक प्रकार की समस्याएं खड़ी कर रहा है। शरीर के एक हिस्से के अंदर कैंसर होना यही दर्शाता है।
  • ‌‌‌जब एक इंसान सपने के अंदर खुद को कैंसर से जकड़ा हुआ देखता है तो यह बहुत भयंकर हो सकता है। औमतौर पर हम जो सपने के अंदर देखते हैं वे बहुत अधिक रियल लगते हैं और जब आंख खुलती हैं तो हम कई बार अपने शरीर को सम्भालते हैं कि कहीं मुझे सचमुच कैंसर तो नहीं हो गया है। ‌‌‌आमतौर पर कैंसर के संबंध मे आपके डर को व्यक्ति करने के लिए भी इस प्रकार का सपना आ सकता है। जिन लोगों के घरों के अंदर पहले कैंसर से मौते हो चुकी हैं उनके दिमाग मे कैंसर का बहुत अधिक भय हो जाता है। ‌‌‌ऐसी स्थिति मे कैंसर का सपना आना बहुत ही स्वाभाविक होता है।
  • ‌‌‌मनोवैज्ञानिक फ्रायड के अनुसार सपने को आप किसी भी तरह से ट्रिगर कर सकते हैं। दोस्तों जब आप टीवी के अंदर कैंसर की भयंकरता को देखते हैं तो संभव है वह आपके मन के अंदर बैठ जाए और आपको सपने आने लगें ।

‌‌‌सपने मे कैंसर होने का सीधा मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर कोई ऐसी समस्या है जो आपकी जिंदगी को नष्ट कर रही है।वह आपकी खुशियों और आनन्द व शक्तियों को खा रही है आप कमजोर होते जा रहे हैं आप उसको खुद को सौंपते जा रहे हैं 

Table of Contents

‌‌‌1.sapne me khud ko cancer dekhna सपने मे खुद को कैंसर देखना और निदान

यदि आप सपने के अंदर खुद को कैंसर से ग्रस्ति देखते हैं लेकिन आपको लगता है कि इसका निदान हो सकता है या आप कैंसर से ठीक हो रहे हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप अपने स्वास्थ्य और अपने जीवन के बारे मे चिंतित हैं।

‌‌‌2.सपने मे डॉक्टर के पास जाना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप बार बार डॉक्टर के पास जा रहे हैं तो आपको एक बार चिकित्सिय जांच कराने की आवश्यकता हो सकती है। इस प्रकार के सपने आपको कोई ना कोई संकेत देने के लिए ही आते हैं।

3.khwab mein khud ko cancer dekhna सपनों में कैंसर और धूम्रपान देखना

यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि आपको कैंसर हो गया है और आप धूम्रपान कर रहे हैं या धूम्रपान करने से कैंसर हुआ है तो यह कई चीजों के बारे मे बता सकता है। पहली बात तो यह है कि यदि आप धूम्रपान करते हैं तो संभव है यह आपके लिए एक चेतावनी संदेश हो सकता है।

‌‌‌टीवी और दूसरे मिडिया के अंदर यह दिखाया जाता है कि धूम्रपान करने से कैंसर होता है। यह आपके दिमाग मे बैठ गया हो सकता है। दूसरा यह कि यदि आप धूम्रपान नहीं करते हैं और आपको सपने के अंदर धूम्रपान करते हुए देखा जाता है और कैंसर होने का संकेत है तो यह सपना शायद ‌‌‌आपकी किसी ऐसी लत की ओर संकेत करता है जिसकी वजह से आप खुद को मुश्बित के अंदर धकेल रहे हैं।

‌‌‌4.सपने मे खुद को कैंसर से मरते हुए देखना

यदि आप सपने मे देखते हैं कि आपको कैंसर हो चुका है और आप उसकी वजह से मर रहे हैं तो संभव है आप अपने आने वाले जीवन की भयंकर परिस्थितियों से अधिक परेशान हैं आप चिंतित हैं। कुछ लोग बुढ़ापे को लेकर भी चिंतित रहते हैं। इस वजह से वे इस प्रकार का सपना देख ‌‌‌सकते है।।

‌‌‌5.कैंसर से ठीक होने का सपना देखना

यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि आपको कैंसर है लेकिन उसके बाद आप यह भी देखते हैं कि आपका कैंसर ठीक हो गया है तो इस प्रकार का सपना आपके लिए एक अच्छा संकेत माना जाता है।आपके जीवन के अंदर कुछ सकारात्मक होने वाला है। संभव है जो आपके मन मे सालों से हो वह पूरा हो ‌‌‌सकता है।

‌‌‌6.कैंसर का उपचार देखने का मतलब

कैंसर का उपचार देखने का मतलब

यदि आप सपने के अंदर हैं और आपने देखा कि आपको कैंसर हो चुका है और आप अस्पताल के अंदर पड़े हुए हैं । कुछ डॉक्टर आपका उपचार कर रहे हैं। मतलब वे कीमोथेरेपी कर रहे हैं। यह सपना आपके जीवन के अंदर कुछ सकारात्मक होने के बारे मे संकेत देता है।

 ‌‌‌सपने मे कैंसर का ऑपरेशन करने का मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर कुछ जटिलताएं लंबे समय तक हो सकती हैं लेकिन आप सकारात्मक दिशाओं की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। ‌‌‌आपको नकारात्मक चीजों को हटाने के लिए लड़ाई करनी होगी । और इसकी वजह से आप उन नकारात्मक चीजों से जीत सकते हैं।

‌‌‌7.किसी और को कैंसर देखना

कई आप आप सपने के अंदर किसी और को भी कैंसर देख सकते हैं। इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत देता है कि आपको अपने जीवन के प्रति सकारात्मक द्रष्टिकोण रखने की आवश्यकता है।आपको  चीजों के बारे मे गम्भीरता से सोचने की जरूरत है।

‌‌‌8.किसी जानकार व्यक्ति को कैंसर का सपना देखना

यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि किसी जानकार व्यक्ति को कैंसर हो गया है और आप सपने के अंदर उसकी चिंता कर रहे हैं तो यह सपना उस व्यक्ति के बारे मे आपका अपराधबोध हो सकता है। संभव है आपने उसके साथ अच्छा नहीं किया हो और आप चाहते हैं कि आप ‌‌‌उसके पास जाएं और उसके हालचाल पूछें ।

‌‌‌ 9.सपने में खुद को पेट के कैंसर का सपना देखने का मतलब

यदि आप सपने के अंदर देख रहे हैं कि आपको पेट का कैंसर हो गया है तो यह संकेत है कि आपको पेट के बारे मे कुछ सोचने की आवश्यकता है। मतलब आपको सोचने की आवश्यकता है कि आप क्या खा रहे हैं। आपके खान पान को सही करने के बारे मे यह संकेत है।

‌‌‌10.दिमाग मे कैंसर होने का सपना देखना

यदि आप सपने मे देखते हैं कि आपके सिर के अंदर कैंसर हो चुका है तो आपको यह कुछ फालतू विचारों के बारे मे संकेत देता है। मतलब आपके पास कुछ ऐसे विचार हैं जिन पर आप अमल कर रहे हैं वे आपको बीमार बना सकते हैं। इस तरह के विचारों को आपको छोड़ देने की आवश्यकता है।‌‌‌इसके अलावा ब्रेन ट्यूमर होने का मतलब यह है कि आपको अपने दिमाग का अधिक इस्तेमाल करना चाहिए और आपको अपने स्वास्थ्य के बारे मे चिंता करने की आवश्यकता है।

‌‌‌11. सपने में खुद को आंत्र कैंसर का सपना देखना कैसा होता है ?

यदि आप सपने मे देखते हैं कि आपकी आंत में या आंत के आस पास कैंसर हो चुका है तो यह संकेत है कि आपके पास कुछ नकारात्मक विचार हैं और आपका उन से छूटकारा पाना निरंतर कठिन होता जा रहा है। आपको उन नकारात्मक भावनाओं से छूटकारा पाने के लिए काफी प्रयास करने की ‌‌‌ आवश्यकता है।

12.रक्त कैंसर के सपने देखना और उससे डरना

यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि आपको रक्त कैंसर हो गया है तो आपके जीवन के अंदर उर्जा और जीवन शक्ति की कमी होती है। आपको अपनी उर्जा को बढ़ाने का प्रयास करने की आवश्यकता है। खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए।

13.फेफड़े का कैंसर सपने मे होने का मतलब

सपने मे फेफड़े का कैंसर भी आप देख सकते हैं। यदि आप ऐसा सपने के अंदर देखते हैं तो यह संकेत देता है कि आपको अपना वातावरण बदलने की आवश्यकता है। क्योंकि फेफड़े का संबंध हवा से होता है। आप जहां पर रहते हैं उस परिवेश को बदलने का यह संकेत है।‌‌‌संभव है कि आप जिस वातावरण के अंदर रह रहे हैं उसके अंदर नकारात्मकता हो ।

‌‌‌14.सपने मे अपने परिवार के सदस्यों को कैंसर से पिड़ित देखना

यदि आप सपने मे देखते हैं कि आपके परिवार का कोई भी सदस्य कैंसर से पिडित है तो आपको यह सपना बताता है कि आप उस सदस्य को सहारा देने की आवश्यकता है। उसके पास गम्भीर समस्याएं हो सकती हैं। उसको आपकी मदद की आवश्यकता हो सकती है।

15.लिवर कैंसर का सपना देखना

यदि आप सपने के अंदर लिवर को कैंसर से जकड़ा हुआ देखते हैं तो फ्रायड के अनुसार यह विषाक्त रिलेशन और नकारात्मक विचारों को बताता है। आपको इनसे दूर रहने की आवश्यकता है। हालांकि लिवर एक ऐसा पार्ट है जहां पर अवशेषों को हटाने का काम किया जाता है।‌‌‌इस प्रकार का सपना बहुत ही कम लोग देखते हैं।

‌‌‌‌‌‌ 16.सपने में खुद को मुंह और गले मे कैंसर देखना कैसा होता है।

सपने में खुद को मुंह और गले मे कैंसर देखना कैसा होता है।

यदि सपने मे मुंह और गले मे कैंसर देखें तो यह हमारे विचारों से जुड़ा हुआ है। आपके कुछ विचारों को दूसरों के सामने सही ढंग से व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं या कुछ ऐसे विचार हैं जिनको आप किसी समस्या की वजह से खुलकर नहीं कह पा रहे हैं आप कहना चाहते हैं ‌‌‌लेकिन कोई समस्या है जिसकी वजह से आप नहीं कह पा रहे हैं।

17.त्वचा कैंसर का सपने मे देखना

त्वचा शरीर की बाहरी परत होती है। इसका मतलब यह है कि आप को कोई सही नजर से नहीं देख रहा है। या किसी वजह से आप खुद या दूसरे आपको सही नजर से नहीं देख पा रहे हैं। आपको वो परेशानी दूर करने की आवश्यकता है ताकि आपको सही नजर से देखा जा सके ।

‌‌‌18.कैंसर के टयूमर को सपने मे देखना

यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि आपको कहीं पर कैंसर से टयूमर हो गया है तो यह निराशा ,दया और दुख व विवशता को प्रकट करता है। आपके पास समस्याएं हैं जिन पर आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं।‌‌‌शरीर के विभिन्न हिस्सों के अंदर टयूमर का होना इस बात को बताता है कि आपके जीवन के अंदर अलग अलग क्षेत्रों मे समस्याएं हैं।

19.सिगरेट पीने और कैंसर देखना

यदि आप सपने मे देखते हैं कि आप सिगरेट पी रहे हैं और आपको कैंसर हो गया है तो यह आपके स्वाथ्य के प्रति चिंता को दर्शाता है। आपके अंतर मन की चिंता के बारे मे यह सपना है। आप अपनी सेहत पर ध्यान दे रहे हैं या आपको इसकी आवश्यकता है।

‌‌‌20.सपने मे कैंसर से परिवार के सदस्य  दोस्त का मरना

यदि आप सपने मे देखते हैं कि कोई परिवार का सदस्य कैंसर से मर गया है या कोई दोस्त कैंसर से मर रहा है तो आपके मन के अंदर कोई चिंता है आप अपने परिवार के सदस्य को खोने को लेकर चिंतित हो सकते हैं।

‌‌‌21.परिवार के सदस्य को कैंसर से पिडित देखना

sads

यदि आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य जैसे भाई ,बहन मां या पिता को सपने के अंदर कैंसर से पिड़ित देखते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपको अपने परिवार के सदस्यों की चिंता है। आप उनकी देखभाल को लेकर चिंतित हो सकते हैं।

‌‌‌22.कैंसर के दर्द मे खुद को देखना

सपने मे यदि आप खुद को कैंसर के दर्द से पिड़ित देखते हैं और आपको लग रहा है कि आप भयंकर कैंसर के दर्द से पिड़ित हैं तो इसका मतलब यह हो सकता है।कि आपके सामने कोई भयंकर परेशानी आ सकती है। आपके पास कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिनको आसानी से हटाया नहीं जा सकता है। और वे‌‌‌आपको अंदर ही अंदर पिड़ित कर रही हैं।

             Detecting cancer in dream

एक वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार सपनों के अंदर भी सच मे कैंसर होने का संकेत मिल सकता है। यदि आपको बार बार कैंसर होने का सपना आता है तो आपको सावधान हो जाने की आवश्यकता है।

‌‌‌सपने मे कैंसर देखना कैसा होता है ? सपने मे खुद को कैंसर देखना लेख के अंदर हमने कैंसर देखने के फल और अर्थ के बारे मे जाना है।आप कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें ।

सपने में खुद को बीमार देखने के अलग अलग मतलब

ख्वाब मे अपने मुर्दा बाप को देखने के अर्थ और मतलब

ख्वाब में किसी की शादी देखना khwab mein kisi ki shadi dekhne ki tabeer

This Post Has One Comment

  1. Hemanth kumar jain

    Papa ko cancer hua hai karke sapne me suna mene to iska kya arth ho sakta hai

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।