आप भी नहीं बचा पा रहे हैं पैसा तो अपना यह 22 उपाय

पैसे बचाने के उपाय के बारे मे हम बात करने वाले हैं।पैसा आज के समय के अंदर बस एक शब्द ही नहीं है। यह बहुत कुछ है या फिर कहें कि यह सब कुछ है। आज के समय मे पैसा के बिना कुछ  भी नहीं होता है। यदि आपके पास पैसा नहीं है , तो इसका मतलब यह है , कि कुछ भी नहीं है। इस अमीरों की दुनिया के अंदर पैसा के बिना कुछ  भी नहीं हो सकता है। तो यही कारण है , कि हर कोई पैसा को कमाने मे लगा हुआ है। यहां पर बच्चे पैदा करना काफी आसान है , मगर उनकी पर​वरिश करना बहुत ही कठिन होता जा रहा है। और यही वजह है कि विकसित देशों की जनसंख्या घट रही है। यदि आप एक बच्चा पैदा करते हैं , तो उसकी परवरिश के लिए गधे की तरह मेहनत करनी पड़ती है। और कोई काम आ गया , तो फिर बहुत सारे पैसा खर्च करने पड़ते हैं। इसके अंदर गरीबों को समस्या  होती है। अमीरों के पास तो पैसा होता है। उनका इसमे कुछ भी जाता नहीं है।

इसलिए हम जैसे मिडल क्लाश लोगों को हमेशा पैसा को बचाने के बारे मे सोचना चाहिए । यह बहुत ही अधिक जरूरी होता है। वरना तो फिर लेने के देने पड़ सकते हैं। वक्त आने पर कोई भी हमारी मदद नहीं करेगा । अब आता है , कि हम पैसों को किस तरह से बचा सकते हैं ? तो इसके कई सारे तरीके हैं। जिसके उपर हम बात करने वाले हैं।

Table of Contents

फालतू चीजों के शौक रखना बंद करें paise bachane ke upay

सबसे पहले आपको अपने अंदर एक नजर डालनी होंगी । जैसे कि अक्सर बहुत सारी फालतू चीजों का शौक हम रखते हैं । तो ऐसी स्थिति के अंदर फालतू चीजों का शौक आपको नहीं रखना होगा ।यदि ऐसा कोई शौक आप रखते हैं , तो उसको आपको त्याग करना होगा । जैसे कि कुछ लोगों को बार बार मूवी देखने का शौक होता है। तो इस चक्कर मे वे काफी पैसा खर्च कर देते हैं। इसी तरह का आपका कोई और शौक हो सकता है , जोकि बेकार है। उसके बिना आसानी से आपका काम चल सकता है। तो बेहतर यही होगा , कि इस तरह के शौक जो भी हैं , उनको आपको लिख लेना चाहिए , और उनको खुद के मन से हटाना चाहिए ।जिससे कि आपका बहुत सारा फालतू खर्च बच जाएगा ।

हर खर्च को लिखना जरूरी paise bachane ke upay

पैसा बचाने का यह एक अच्छा उपाय हो सकता है। आप जो कुछ भी खर्च करते हैं , आपको उसको लिखना काफी अधिक जरूरी होता है। यदि आप उसको नहीं लिखते हैं , तो आपको यह पता ही नहीं चल पाएगा कि आपने किस चीज के अंदर कितना पैसा खर्च कर दिया है , तो आपको हर खर्च को लिखना जरूरी है। और ऐसा करने के बाद महिने के अंत मे जोड़ कर देखें कि आपने किन किन चीजों मे पैसा खर्च किया है ? और कहां कहां पर आप पैसा बचा सकते थे । तो इस तरह से आपको पैसा को बचाने मे बहुत अधिक मदद मिलेगी ।

हर महिने कुछ ना कुछ पैसा बचाने का प्रयास करें

दोस्तों आपको हर महिने कुछ ना कुछ पैसा बचाने का प्रयास करना चाहिए । यह बहुत ही अधिक जरूरी है।  ऐसा करने से ही तो आपके पास पैसा जुड़ता हुआ चला जाएगा ,संभव है , कि आप कुछ महिने कम पैसा बचा पाएं और कुछ महिने अधिक पैसा बचा पाएं । लेकिन आपको धीरे धीरे करना है। अक्सर घर की महिलाएं यही करती हैं। जब उनके पति उनको पैसा लाकर देते हैं , तो उनमे से कुछ पैसा वे बचाकर रख देती हैं। और बाद मे उनके पास बहुत सारा पैसा एकत्रित हो जाता है। हम खुद भी आपकी तरह की मिडल क्लाश के अंदर आते हैं। जब नोटबंदी हुई तो मेरी मॉम ने एक लाख रूपये बचत के निकाल कर दिये थे । तो इस तरह से आप भी अपने पति और बेटे के पैसो को बचा कर रख सकती है। या फिर आप खुद कमाती हैं , तो भी ऐसा कर सकती हैं।

आगे पैसा खर्च होने की प्लानिंग के अनुसार बचत करें

दोस्तों पैसा भी आपको सही तरह से प्लानिंग करके बचाना चाहिए । जैसे कि आप आने वाले 10 साल के अंदर बेटे की शादी करने वाले हैं , तो आपको अभी से पैसा बचाना शूरू कर देना चाहिए । क्योंकि मि​डल क्लाश लोगों के पास उतना पैसा नहीं होता है कि एक बार मे ही सब कुछ कर जाएं । तो अभी से ही आपको थोड़ा थोड़ा पैसा बचाना शूरू कर देना होगा । बस जब आने वाले 10 साल आएंगे , तो उसके बाद आप बहुत सारे पैसा एकत्रित कर लेंगे । इस तरह से कोई भी काम आप करने जा रहे हैं , तो उसकी प्लानिंग आज से ही आपको करना है , तब जाकर आप पैसा जोड़ पाएंगे । और आपको काम के अंदर पैसा उतना उधार भी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

अपनी कमाई को बढ़ाने का प्रयास करें

paise bachane ke upay

यदि आपके पास कमाई कम है , तो जाहिर सी बात है , कि आपकी बचत भी कम ही होगी । वहीं यदि आपकी कमाई बढ़ जाती है , तो आपकी बचत भी अधिक होगी ,तो आपको अपनी कमाई को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए ।आप अपने काम के अलावा दूसरा कोई और काम देख सकते हैं , जिससे कि आपकी कमाई बढ़ने के चांस काफी अधिक हो सकते हैं। जैसे कि पार्ट टाइम जॉब वैगरह आप कर सकते हैं। जिससे कि कुछ आमदनी होगी और आप उसको बचत भी कर सकते हैं। आजकल बहुत सारे लोग ऐसे हैं , जोकि फुल टाइम जॉब के साथ साथ पार्ट टाइम जॉब भी करते हैं , ​पार्ट टाइम जॉब से वे अपना जेब खर्च चलाते हैं , और फुल टाइम जॉब का पैसा घरवालों को देदेते हैं।

घर पर बने खाने को अधिक खाएं

दोस्तों बाहर से आप यदि सब्जी लाते हैं। खासकर रोज लेकर आते हैं , तो आपकी कमाई का बहुत सारा हिस्सा तो उस सब्जी के अंदर ही खर्च हो जाता है। और बचत तो फिर होती ही नहीं है , तो आपको चाहिए कि आप बाहर से सब्जी लेकर ना आएं। और यदि लेकर आते ही हैं , तो कम से कम करने की कोशिश करें । यदि आप गांव मे रहते हैं , तो गांव मे खेती बाड़ी भी करते होंगे , तो थोड़ी सब्जी वैगरह खेत मे लगा दें । और उसी का सेवन आपको करना चाहिए । इससे बहुत अधिक फायदा आपको देखने को मिलेगा ।

यदि हम आज के समय के अंदर देखें तो हर सब्जी आपको 40 रूपये किलो मिलेगी यदि आप रोजाना बाहर की सब्जी को खाते हैं , तो आपको 1200 रूपये तो सब्जी सब्जी के अंदर ही खर्च करने पड़ जाएंगे । और 6 से 7 हजार सैलरी वाले इंसान के लिए यह सब करना कठिन होता है। और यदि खर्च कर भी देता है , तो फिर बचता कुछ भी नहीं है।

खुद को कंजूस बनाएं

दोस्तों यदि आप पैसा बचाना चाहते हैं , तो आपको खुद को कंजूस बनाना होगा । कहते हैं कि हर किसी के पास पैसा ठहरता नहीं है। इसलिए आपको कंजूस बनना होगा । तभी आपके पास पैसा ठहर पाएगा । मतलब आपको पैसा अपनी जान से भी प्यारा लगना चाहिए । तब उस पैसा को अपने हाथों मे रोक पाएंगे । मगर जब पैसा आपको कुछ भी नहीं लगेगा , तो फिर आप उसको रोकने मे सक्षम नहीं होंगे । अक्सर आपने देखा होगा कि कंजूस इंसान के पास बहुत सारा पैसा कम कमाई के बाद भी मिल जाता है , वहीं यदि कोई कंजूस नहीं है , तो अधिक कमाई के बाद भी पैसा उसके पास नहीं मिल पाता है। इसलिए पैसों के मामले मे जो कंजूस होता है , वही बहुत कुछ कर पाता है , जो कंजूस नहीं होता है , वह कुछ भी नहीं कर पाता है।

घरेलू खर्च को कम करने का प्रयास करें

यदि आप पैसा को बचाना चाहते हैं , तो आपको घरेलू खर्च को कम करने का प्रयास करना होगा । जिन भी चीजों के अंदर आपका घरेलू खर्च अधिक हो रहा है , उन पर आपको कम खर्च करना होगा । यह बहुत ही अधिक जरूरी होता है। जैसे कि आप अनावश्यक चीजों पर पैसा खर्च कर रहे हैं तो उसकी एक लिस्ट बनाएं । वैसे यदि आप हर महिने जिन भी चीजों पर पैसा खर्च करते हैं , और उसकी लिस्ट बनाकर रखें हैं , तो उस लिस्ट से वे चीजें पता लगा सकते हैं , जिनके उपर आपने बेकार मे पैसा खर्च कर दिया था।

पैसा को निवेश करने की योजनाएं बनाएं

यदि आप पैसा बचत करना चाहते हैं , तो आपको पैसा को निवेश तो करना ही होगा । आपको पैसा निवेश करने के बारे मे योजनाएं बनानी होंगी । और इसके उपर विचार करना होगा । जैसे कि आप एफडी के अंदर पैसा निवेश कर सकते हैं। या फिर शेयर बाजार के अंदर निवेश कर सकते हैं । बैंक अकाउंट के अंदर रखा पैसा कभी भी 5 साल मे डबल नहीं होता है। मगर यदि आप उसको शेयर बाजार के अंदर निवेश कर देते हैं , तो यही पैसा डबल हो सकता है। जैसे कि आपने एक लाख रूपये को मार्केट के अंदर निवेश किया तो यह 5 साल मे दुगना हो जाएगा । इस तरह से आप मार्केट से बहुत सारा पैसा निकाल सकते हैं।

हालांकि यदि आप मार्केट के अंदर निवेश कर रहे हैं , तो आपको सावधानी बरतनी होगी । किसी भी तरह के लुभावने अवसर के चक्कर मे आपको नहीं फंसना चाहिए , नहीं तो आपका पैसा डूब सकता है। इसलिए जो भी निवेश करें । उससे पहले अपने एडवाइजर से सलाह लें या फिर आपको खुद मार्केट का ज्ञान है , तो कोई समस्या नहीं है।

अपनी सेविंग को बढ़ाने का प्रयास करते रहें

अक्सर क्या होता है , कि हम जब यह सोचते हैं कि हमें पैसा को बचाना है , तो हमें अपनी सेविंग को बढ़ाते रहने का प्रयास करना होगा । सेविंग को बढ़ाना इतना आसान नहीं है। मगर जैसे जैसे आपकी सेविंग बढ़ेगी आपको उसको देखते रहना होगा । और ऐसा करने से आपको एक तरह से मोटिवेशन मिलेगा , कि देखो कितना पैसा आपने सेव कर लिया है ? इस तरह से अपने सेविंग की ग्रोथ को आपको देखते हुए जाना है। जैसे जैसे आपकी ग्रोथ होती जाएगी , आपके मन मे और अधिक पैसा बचाने का ख्याल आएगा ।

अपनी सेविंग के बारे मे किसी को ना बताएं

यदि आप पैसा बचा रहे हैं , तो उसके बारे मे आपको किसी को नहीं बताना चाहिए । इसकी वजह यह है कि कई बार घर के अंदर छोटी मोटी जरूरत होती रहती हैं , और घर के सदस्य आपसे पैसा मांग भी सकते हैं। क्योंकि उनको पहले से ही पता होगा कि आपके पास पैसा है , तो आप मना नहीं कर पाएंगे । और देदेंगे , तो वापस आने की कोई गारंटी नहीं होती है। तो बेहतर यही है , कि आप इसके बारे मे किसी को भी ना बताएं । बस आपको चुपके से ही सेविंग करते हुए जाना होगा । ऐसा करके आप बहुत सारे पैसा बचा सकते हैं। हालांकि यदि कोई अमरजेंसी आ जाती है , तो फिर तो आपको पैसा देना ही होगा । मगर छोटे मोटे कामों के अंदर यह सब बचत देने की कोई आवश्यकता नहीं है।

घर मे बिजली पानी , टेलिफोन बिल को कम करने का प्रयास करें

paise bachane ke upay

दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि दो महिने का बिजली बिल 6 से 7 हजार आ जाता है। और कई बार तो इतना अधिक आ जाता है , जितनी की हमारी आमदनी ही नहीं होती है। ऐसी स्थिति के अंदर आपको बिजली की बचत करनी होगी । और यदि टेलिफोन की जरूरत नहीं है , तो उसके कनेक्सन को काट देना ही सही होगा । कोशिश करें कि आप इन सभी बिल को कम कर पाएं । ताकि आपका पैसा व्यर्थ के अंदर खर्च नहीं हो जाए । आप इस बात को समझ सकते हैं।

बचत के लक्ष्य को तय करें

यदि आप अपने घर मे पैसा बचाना चाहते हैं , तो आपको बचत के लक्ष्य को भी तय करना होगा । जैसे कि आप यह तय करते हैं कि आपने एक साल के अंदर 10 हजार या एक लाख रूपये जितना संभव हो सकता है , को बचाना है , तो कोशिश करें कि आप इतना पैसा बहुत ही आसानी से बचा पाए । इसलिए बचत के लक्ष्य को तय करके चलने से आप अधिक से अधिक पैसा बचाने का प्रयास करते हैं।

कर्ज लेने से बचें

यदि आप बचत करने के बारे मे प्लान बना रहे हैं , तो आपको कर्ज से दूर ही रहना होगा। यह बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि यदि आप एक बार कर्ज के जाल के अंदर फंस जाते हैं ,तो फिर आपके लिए वहां से निकलना काफी अधिक कठिन हो जाएगा । आपको ब्याज पर ब्याज देना होगा । और एक तरह से यह दलदल है जिसमे आप फंसते ही चले जाएंगे । हां यदि आपको बहुत अधिक पैसा की जरूरत है , तो फिर कर्ज ले सकते हैं। और खास तौर पर कम ब्याज वाला कर्ज आपको लेना चाहिए । ताकि आपको अधिक पैसा देना ही ना पड़े।

पैसे बचाने के लिए  टोटके (Money Profit Totke)

दोस्तों अब तक हमने पैसा को बचाने के लिए कुछ उपाय बताए थे । यदि आप ज्योतिष को मानते हैं , तो उसके अंदर कुछ अलग तरह के टोटके दिये हुए हैं जिनकी मदद से भी आप पैसा बचा सकते हैं। या वे आपकी मदद कर सकते हैं।

माता लक्ष्मी का उपाय

यदि आप पैसा को बचत करना चाहते हैं , तो माता लक्ष्मी को दीपावली के दिन एक सिक्का चढ़ाएं और उसके बाद उस सिक्के को आपको आटे ​के डिब्बे के अंदर रख देना होगा । ऐसा करने से आपके घर मे पैसा की बचत होने लग जाएगी ।

पर्स मे रखें लौंग

यदि आपसे फिजूल खर्च अधिक होता है , तो यह उपाय कर सकते हैं। इसके अंदर आपको करना यह है कि अपने पर्स मे लौंग के 7 दाने आपको रखने हैं । और ऐसा करने से फिजूल खर्च काफी कम हो जाएगा । यह भी एक तरह का टोटका ही है।

मां दुर्गा की पूजा करें होगा फायदा

माना जाता है कि मां दुर्गा की पूजा करने से भी घर के अंदर पैसा बचने लग जाता है। शुक्रवार के दिन गुड़हल के फूल की माला अर्पित करने से व्यक्ति को अचानक धन की प्राप्ति होती है।

रूका हुआ पैसा वापस आने के उपाय

दोस्तों यदि आपका पैसा रूका हुआ है , तो शनिवार के दिन आपको तिल को भगवान शनिदेव को अर्पित करना होगा । ऐसा करने से आपका रूका हुआ पैसा फिर से वापस आ जाएगा ।

दिया हुआ धन वापिस लाने के उपाय

यदि आपने किसी को धन दिया है। और वह धन वापस नहीं आ रहा है  , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। इसके लिए सूर्य देवता को गुड़हल का फूल चढ़ाएं और जल दें । ऐसा करने से आपका दिया हुआ धन फिर से वापस आ जाएगा । यह एक अच्छा उपाय है , जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं।

देवी लक्ष्मी को अर्पित करें यह फूल

यदि आपके घर के अंदर काफी अधिक धन की समस्या देखने को मिल रही है , तो यह उपाय आप कर सकते हैं। इसके लिए शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाएं  ।ऐसा करने से आपके घर के अंदर धन की समस्या अपने आप ही दूर हो जाती है।

इस तरह से कुछ उपाय आप कर सकते हैं , जोकि आपका पैसा बचाने का काम करेंगे । और यह उपाय आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो सकते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।