कुत्ते को खतरनाक बनाएं 13 सबसे शानदार टिप्स की मदद से

कुत्ते को खतरनाक बनाने का तरीका इस लेख के अंदर हम सीखेंगे । कुछ लोगों को खतरनाक कुत्ते बहुत अधिक पसंद होते हैं। खासकर लड़कों को खतरनाख कुत्ते ही पसंद आते हैं। जब हम एक शहर के अंदर काम कर रहे थे तो वहां पर पास मे एक घर था। उस घर मे एक बहुत ही बड़ा कुत्ता रहता था।

 उसकी नस्ल का नाम तो याद नहीं है। और एक दिन वह पता नहीं किस तरह से घर से बाहर निकल गया ।‌‌‌और उसके बाद उसने हमको देखा और हमला करने के लिए पीछे दौड़ा हम यही कोई 12 लोग थे । सब इतने बड़े कुत्ते को देखकर डर गए और भाग कर अलग अलग घरों के अंदर घुस गए ।

‌‌‌वैसे देखा जाए तो यदि आप शहर मे रहते हैं तो एक डेजर कुत्ता पालना बहुत ही मुश्किल भरा हो सकता है क्योंकि यदि वह गलती से खुला रह जाएगा तो किसी को काट सकता है।

लेकिन यदि आप खेत मे या किसी दूर दराज इलाकों के अंदर रहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।‌‌‌इतने भारी कुत्ते को देखकर कोई चोर तो आपके घर के अंदर घुसने की हिम्मत ही नहीं करेगा ।और कई लोग जो खेत के अंदर रहते हैं काफी खतरनाख कुत्तों को पाल रखा है जो देखने मे काफी बड़ें हैं।

कुत्ते को खतरनाक बनाने का तरीका

‌‌‌यदि आप अपने कुत्ते को खतरनाख बनाना चाहते हैं तो आपको उसे ट्रेनिंग देनी होगी । विदेशों के अंदर तो कुत्ते को ट्रेंड करने के लिए अलग अलग टीचर होते हैं लेकिन हमारे यहां पर देशी ईलाके के अंदर ऐसा नहीं होता है।और यदि कुछ जगह हैं भी तो हमारे पास इतनी फीस नहीं होती है कि हम कुत्तों को सीखने के ‌‌‌लिए किसी टीचर के पास भेज सकें ।

Table of Contents

1.कुत्ते को खतरनाक कैसे बनाएं ?एक सही नस्ल का चयन

दोस्तों यदि आप अपने कुत्ते को खतरनाख बनाने की सोच रहे हैं तो आपको सही नस्ल का चयन करना चाहिए ।और इसमे केवल वही नस्ल होनी चाहिए जो इसके लिए उपयुक्त होती हैं। यदि आप किसी ऐसी नस्ल का चयन कर लेते हैं जो इसके लिए उपयुक्त नहीं है तो आपके ‌‌‌लिए उसको खतरनाख बनाना आसान नहीं होगा ।

जैसे बुलडॉग प्रजाति के कुत्ते खास तरह से आराम पसंद करते हैं। इसके अलावा Jack Russell Terrier कुत्ते काफी डेंजर होते हैं और यह भौकने के लिए जाने जाते हैं। दोस्तों कुत्ते की किसी भी नस्ल पालने से पहले एक बार उसके बारे मे नेट के उपर अवश्य ही सर्च कर ‌‌‌लेना चाहिए क्योंकि हर कुत्ता माहौल के अंदर सेट नहीं होता है। यदि आपके घर के अंदर बच्चे हैं तो अधिक डेंजर कुत्तों को कभी भी नहीं पालना चाहिए ।क्योंकि यह बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

  • पिट बुल

पिट बुल को कुत्ते की एक खतरनाख प्रजाति के तौर पर जाना जाता है। इसको पालने पर दुनिया के कई देशों के अंदर प्रतिबंध लगा हुआ है। इस तरह के कुत्ते पहले से ही खतरनाख होते हैं। इनको बनाने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।

  • जर्मन शेफर्ड

जर्मन शेफर्ड इंडियन लौंगों के लिए सही है। यह खतरनाख तो होता है लेकिन यदि आप इसको अकेले मतलब छोटे बच्चे को पालते हो तो ठीक है। और छोटा पप्पी आसानी से 10000 के आस पास मिल जाता है।

  • डाबरमैन पिन्स्चर

डाबरमैन पिन्स्चर खेत के अंदर पालने के लिए सबसे उपयोगी और खतरनाख कुत्ता होता है। यदि यह किसी अजनबी को देखते हैं तो हिंसक हो जाते हैं। कई लोग इनको घरों के अंदर भी पालते हैं। वैसे पुलिस इस तरह के कुत्तों का सबसे अधिक उपयोग करती है।

  • बुलमास्टिफ डॉग

बुलमास्टिफ काफी महंगे होते हैं लेकिन काफी खतरनाख होते हैं। यह हर किसी के उपर आक्रमण कर देते हैं। कई लोग इनको घरों के अंदर पालते भी हैं। और इनकी कीमत 45000 के आस पास होती है। इससे महंगे भी होते हैं।

  • वोल्फ हाइब्रिड

वोल्फ हाइब्रिड कुत्तों की एक ऐसी प्रजाति है जो कि कुत्तों और भेडियों के संकरण की वजह से बनी है।अमेरिका के अंदर इस प्रकार के कुत्तों के पालने पर प्रतिबंध लगा रखा है।

  • ग्रेट डेन

ग्रेट डेन विश्व में कुत्तों की सबसे ऊंची नस्लों में से एक है ।इस नस्ल को सभी प्रजातियों का अपोलो कहा जाता है। यह काफी खतरनाख कुत्ते होते हैं।

  • हस्की

हस्की कुत्ते काफी खतरनाख होते हैं और तेज दौड़ने वाले भी होते हैं।हस्की कुत्तो की एक नसल की जगह उनकी एक श्रेणी है। यह नसल इसलिए नहीं मानी जाती क्यों की इस जाती के वंश के बारे में पता नहीं है वह यह इसके बजाये अपने काम के लिए जाना जाता है।

‌‌‌2. कुत्ते को खतरनाक बनाने के उपाय कुत्ते को एक नाम दें

दोस्तों किसी भी कुत्ते को कुछ सीखाने से पहले आपको उसका एक नाम देना होगा । यदि आप पहले से ही उसका एक नाम रख चुके हैं और वह नाम से खुद को जानता है। बुलाने पर आ जाता है तो इसका मतलब यह है कि वह नाम से आना सीख चुका है।

‌‌‌यदि नाम से बुलाने से वह नहीं आ पाता है तो संभव है कि उसने अभी भी इन चीजों को सही से सीखा नहीं है। आपको कुत्ते को इसको सही से सीखाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करना चाहिए ।

‌‌‌सबसे पहले कुत्ते के लिए गोश की व्यवस्था करें या उसके लिए सबसे बढ़िया खाने की व्यवस्था करें ।

  • उसके बाद सारा खाना एक साथ ही ना दें । सबसे पहले कुत्ते की तरफ देखकर उसका नाम लें और खाना लेकर पास आने का ईशारा करें । कुत्ता आपके पास आ जाएगा ।उसे थोड़ा सा खाना डालें और नाम से ही बोलें ।
  • ‌‌‌इस प्रक्रिया के एक घंटे बाद यही प्रक्रिया दुबारा दोहराएं । आप दिन के अंदर जितनी बार दोहराना चाहते हैं दौहरा सकते हैं। यह आपके उपर निर्भर करता है।
  • ‌‌‌उसके बाद जब कुत्ता एक बार नाम लेते ही आपके पास आने लगे तो वह सीख चुका है और उसके लिए पूरे दिन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • ‌‌‌अब जहां पर आपका कुत्ता रहता है उससे दूर जाएं और कुत्ते को उसके नाम से आवाज लगाएं । यदि वह आ जाता है तो उसे भोजन दें यदि नहीं आता है तो उसके थोड़े नजदिग जाएं और उसका नाम बोले । इस तरह से आप उसे कुछ दिन तक प्रशीक्षण दें ।
  • ‌‌‌उसके बाद पूरी तरह से कुत्ता अपने नाम को जानने लग जाए तो उसके बाद नाम प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। अब आप अपने कुत्ते को खतरनाख बना सकते हैं।

‌‌‌3. कुत्ते को खतरनाक बनाने की विधि पुरस्कार और दंड का नियम काम करता है

कुत्ते इंसानों की भाषा नहीं बोल सकते हैं।लेकिन उनको सीखाने के लिए पुरस्कार और दंड का नियम काम करता है। यदि आपका कुछ ट्रेनिंग के अंदर दिये गए कार्यों को नहीं कर पाता है तो उसे खाना नहीं मिलना चाहिए । या पुरस्कार नहीं ‌‌‌मिलना चाहिए। और यदि वह आपके बताए कार्य को कर देता है तो उसे पुरस्कार मिलना चाहिए ।‌‌‌ऐसा करने से वह धीरे धीरे चीजों को सीख जाता है।

‌‌‌लेकिन आपको बतादें कि पुरस्कार भी सही समय पर दिया जाना चाहिए । यदि आप गलत कार्य पर पुरस्कार देंगे तो आपका कुत्ता कुछ और सीख सकता है। जैसे आप अपने कुत्ते को भौंकना सीखा रहे हैं तो उसके भौंकने के तुरन्त बाद दें ।उसके कुछ समय बाद देंगे तो कुत्ता सोचेगा कि उसे भौंकना नहीं है।

‌‌‌4.कुत्ते को भौकना सीखाएं

कुत्ते को भौकना सीखाएं

दोस्तों यदि आप अपने कुत्ते को डेंजर बनाना चाहते हैं तो उसको भौंकने की भी अच्छे तरीके से ट्रेनिंग दी जानी चाहिए । इसके लिए आप सबसे पहले कुत्ते को किसी एकांत स्थान पर रखें । जहां पर बस घर के सीमित सदस्य हों । ‌‌‌अब कुछ ऐसी आवाजों को चुनें जिनसे आपका कुत्ता भौंक सकता है।यह हर कुत्ते के लिए अलग अलग हो सकती है। आपको खुद ही देखना होगा कि कौनसी आवाज पर कुत्ता भौंकता है। एक बार यदि आपको आवाज का पता चल जाता है तो उसके बाद वह जैसे ही उस आवाज पर दो तीन बार भौंके उसे खानादें ।

और दोबारा भौंकने पर दुबारा खाना ‌‌‌दें । इस प्रकार से आपका कुत्ता भौंकना सीख जाएगा ।ध्यानदें आपको इस तरह से कई बार करना होगा । इसमे समय लगेगा । लेकिन धीरे धीरे हो जाएगा । एक बार जब कुत्ते को यह पता लग जाएगा कि भौंकने पर खाना दिया जाता है तो वह इसको बहुत ही जल्दी सीखलेगा ।

‌‌‌5.कुत्ते को दूसरी चीजों को देखकर भौकना सीखना

आमतौर पर आप देखते होंगे जब भी कुत्ता किसी अजनबी को देखता है तो भौंकने लग जाता है। वैसे तो कुत्तों का यह स्वाभाव ही होता है वे अपने एरिया को सुरक्षित रखना चाहते हैं। इस वजह से दूसरों का प्रवेश उनको पसंद नहीं होता है।

‌‌‌अब आप ट्रेनिंग के लिए घर के अंदर किसी दूसरे जानवर को लाएं और उसकी तरफ कुत्ते को करके वही आवाज निकालें जिसको सुनकर कुत्ता भौंकता है। और जैसे ही वह भौंके उसे कुछ मिलना चाहिए । ‌‌‌और इस तरह से आपको दूसरे जानवर को घर के अंदर लाने पर कुत्ते को भौंकना सीखाना है। आमतौर पर जो लोग खेत के अंदर रहते हैं वे खेत मे किसी आवारा पशु के आने पर आवाज करते हैं और उसके बाद कुत्ता जाकर उस आवारा पशु को खेत से बाहर निकाल देता है।

‌‌‌आप भी इसी तरह की कोई क्रिया कुत्ते को सीखा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी ताकि कुत्ता जल्दी से सीख सके ।

कुत्ते को खतरनाक बनाने के लिए क्या खिलाना चाहिए

दोस्तों कुत्ते को खतरनाक बनाने के लिए उसके पास  उचित मात्रा के अंदर एनर्जी होना जरूरी होता है। कुत्ते के लिए कैल्शियम, लोहा और मैग्नीशियम जैसे विटामिन और खनिज आवश्यक पोषक तत्व हैं उपयोगी होते हैं।

  • रोटी।
  • दुग्ध उत्पाद।
  • मछली।
  • फल और सबजीया।
  • अनाज।

दूध

‌‌‌6.कुत्ते को उछलने की ट्रेनिंग देना

दोस्तों एक कुत्ता जो खतरनाख होता है वह काफी लंबू कूद कर सकता है। आप अपने कुत्ते को उछलने की ट्रेनिंग दे सकते हैं। इसके लिए आप कुत्ते को शाम तक भूखा रखें और किसी पेड़ के से नीचे की तरफ खाना इस प्रकार से लटकाएं कि कुत्ता उस तक पहुंचे लेकिन आसानी से नहीं।

 ‌‌‌कुत्ते को उस खाने के बारे मे पता होना चाहिए ।अब जैसे जैसे कुत्ते को भूख लगेगी वह उस खाने को प्राप्त करने का प्रयास करेगा । और इसके लिए वह उछलेगा । इस तरह से आप उसे अंत मे खाना दे सकते हैं लेकिन अपने हाथ से खाना नादें । कुत्ता खुद खाने को उछल कर लेगा ।उसके बाद ‌‌‌यह  क्रिया कुत्ते को कई दिनों तक सीखानी होगी ।और इस प्रकार से कुत्ता इस तरह की चीजों को करने मे काफी अभियस्त हो जाएगा ।

‌‌‌7.कुत्ते को दौड़ना सीखाएं

दोस्तों यदि आप अपने कुत्ते को बाकी सब चीजें सीखा चुके हैं तो अब आप अपने कुत्ते को दौड़ना सीखा सकते हैं। आप कुत्ते के सामने खाना लें और उसके आगे बुलाते हुए तेज गति से दौड़ें और जब आप एक लंबी दूरी तक दौड़ें तो कुत्ते को खाना दें । इस प्रकार से आप बीच बीच मे कुत्ते ‌‌‌को भौंकने के लिए भी बोलते रहें ।

‌‌‌इस प्रकार की क्रिया आपको लंबे समय तक करनी होगी और उसके बाद आपका कुत्ता तेज गति से दौड़ना सीख जाएगा । एक तरह से यह देखने वालों को बहुत अधिक खतरनाख लग सकता है।

‌‌‌8.अपने कुत्ते को हमला करना सीखाएं

अपने कुत्ते को हमला करना सीखाएं

दोस्तों वैसे तो यह सीखना सही नहीं होता है क्योंकि इस तरह के कुत्ते किसी के उपर भी हमला कर सकते हैं। और यह बहुत ही खतरनाख साबित हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक नकली बिल्ली लेकर आनी है और उसके अंदर चिकन भर देना है।

‌‌‌ध्यानदें कि बिल्ली इस प्रकार की होनी चाहिए कि चिकन कुत्ते के सामने पहले दिन अपने आप ही आ जाए और कुत्ता बिल्ली से निकलता हुआ चिकन देखे । इस प्रकार की ट्रेनिंग आपको 3 दिन तक देनी है।

  • ‌‌‌उसके बाद अगले दिन बिल्ली के अंदर उसी प्रकार से चिकन भरें और कुत्ते को थोड़ा भूखा रखें ।उसे खुला छोड़ देना चाहिए । फिर बिल्ली को रस्सी से बांध कर उसके आगे तेजी से खींचे आप देखेंगे कि कुत्ता बिल्ली को मारने के लिए दौड़ेगा और उसको मार कर खा जाएगा ।
  • ‌‌‌इन सब क्रियाओं को सीखाने के बाद उसी बिल्ली को एक रस्सी से किसी पेड़ के उच्चें बांध दे जहां पर कुत्ता पकड़ तो उसे सके लेकिन आप उस रस्सी को कुत्ते से दूर करते रहे । ऐसी स्थिति के अंदर कुत्ता उस बिल्ली को पकड़ने की कोशिश करेगा लेकिन आप धागे से उसे वहां से हटादेंगे । इस तरह से बड़ी ‌‌‌मेहनत के बाद कुत्ता उस बिल्ली को पकड़लेगा ।
  • ‌‌‌इस तरह का प्रशीक्षण देने का फायदा यह होता है कि वह अपने अंदर जंगली पन का विकास करता है।जो कुत्ते को बहुत अधिक खूंखार बनादेता है।

‌‌‌9.कुत्ते को डरना भूलादें

कुत्ते के खतरनाख नहीं होने का सबसे बड़ा कारण होता है कुत्ते के अंदर मौजूद डर यदि आप कुत्ते के डर को कुछ हद तक निकालने मे सक्षम हो गए तो आपका कुत्ता सबसे अधिक खतरनाख हो जाएगा । आमतौर पर कुत्ते मालिक कुत्ते  को पीटते भी हैं। आपको कुत्ते को जो कुछ भी सीखाना है । ‌‌‌उसे प्यार से ही सीखाना चाहिए ।यदि आप कुत्ते को डर शब्द का मतलब बतादेंगे तो वह डर जाएगा और वह कभी भी खतरनाख नहीं बन पाएगा ।

‌‌‌कुत्ते के मन के अंदर मौजूद डर को दूर करने के लिए आपको करना यह है कि आप सबसे पहले उन चीजों की पहचान करें जिनसे आपका कुत्ता डर रहा है।

‌‌‌जैसे कि आपका कुत्ता किसी लकड़ी लिए इंसान से डरता है।उसका सामना नहीं कर सकता है तो आपको सबसे पहले एक ऐसे इंसान को बुलाएं जिनको आपका कुत्ता जानता नहीं है तो कुत्ते को उसके उपर भौंकना सीखाएं और ध्यानदें इस दौरान कुत्ता उस इंसान को काट ना ले ।

‌‌‌इस तरह की क्रिया आपको कुछ दिन तक दौहरानी होगी ।ऐसा करने के  बाद कुत्ते का यह डर दूर हो जाएगा । और यदि एक बार कुत्ते का डर दूर हो जाता है तो वह बहुत अधिक खतरनाक हो जाता है।

‌‌‌इसी तरीके से बाकी चीजों के उपर भी आप कुत्ते के डर को आसानी से दूर कर सकते हैं।

‌‌‌10.कुत्ते को एक दीवार के उपर चढ़ना सीखाएं

दोस्तों आपने कुछ कुत्तों को देखा होगा कि वे एक ही झटके के अंदर दीवार के उपर चढ़ जाते हैं। आमतौर पर आप कोई ऐसी दीवार को चुन सकते हैं जिसके उपर कुत्ता चढ़ सके । इसके लिए कुत्ते को थोड़ा भूखा रखें और उस दीवार के उपर कुत्ते के लिए भोजन रखदें । ‌‌‌अब कुत्ते को यह पता होना चाहिए कि उसके उपर भोजन रखा हुआ है।उसके बाद कुत्ता अपने आप ही दीवार के उपर चढ़ जाएगा । हालांकि उसके लिए ऐसा सीखने मे समय लग सकता है। लेकिन एक बार वह चढ़ना सीख जाएगा तो वह काफी खतरनाख लगेगा।

‌‌‌11.कुत्ते को पेड़ पर चढ़ना सीखाएं

कुत्ते को पेड़ पर चढ़ना सीखाएं

दोस्तों कुत्ता हर प्रकार के पेड़ के उपर नहीं चढ़ सकता है।लेकिन कुछ पेड़ों पर चढ़ सकता है जैसे खेजड़ी आदि के उपर । इसके लिए आपको कुत्ते को सब कुछ सीखाने के बाद पेड़ के तने के ऐसे स्थान पर भोजन रखना होगा ,जहां से कुत्ता आसानी से ले सके ।उसके बाद ‌‌‌आपका कुत्ता भोजन को लेने के लिए उछल कूद करेगा । और भोजन को हाशिल करलेगा अपनी सुविधा के अनुसार और कुत्ते के सीखने की दर के अनुसार आप भोजन की कुत्ते से दूरी बढ़ा सकते हैं। ‌‌‌इस तरह से धीरे धीरे आपका कुत्ता यह चीजें भी सीख जाएगा ।

‌12.कुत्ते को अधिक से अधिक भौकना सीखाएं

दोस्तों कुत्ते को खतरनाक बनाने के लिए आपको उसे अधिक से अधिक चीजों के उपर भौंकना सीखाना होगा ।आपको सबसे उसे खाना भी सिर्फ भौकने के बाद ही देना चाहिए । आप जितनी चीजों को कुत्ते के भौकने से जोड़ेंगे आपका कुत्ता उतना ही अधिक खतरनाक होता चला जाएगा ।

13.‌‌‌कुत्ते को खतरनाक बनाने से जुड़े कुछ खास टिप्स

दोस्तों कुत्ते को आप खतरनाक तो बना रहे हैं लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातों का अच्छी तरह से ध्यान रखना चाहिए । ताकि आप अपने कुत्ते को काफी डेंजर कुत्ता बना सकते हैं।

‌‌‌अपने कुत्ते को बाहर के कुत्तों से दूर रखें

यदि आप अपने कुत्तों को बाहर के कुत्तों के साथ मिलने जुलने की छूट देदेते हैं तो उसके बाद वह अपने डेंजरपन को खो सकता है। बाहर के कुत्ते काफी बुरी आदतों से लेस होते हैं खास करके आवारा कुत्ते । इस वजह से आप अपने कुत्ते को दूसरे कुत्तों से मिलने ‌‌‌ना दें तो अच्छा है।क्योंकि यदि आपका कुत्ता उन कुत्तों से मिलेगा तो उनकी आदतों को वह बहुत जल्दी सीख लेगा ।

‌‌‌अपने कुत्ते को बाहर घूमने के लिए ना लेकर जाएं

दोस्तों यदि आप अपने कुत्ते को एक डेंजर कुत्ता बनाना चाहते हैं तो उसे घर से बाहर ना निकालें । क्योंकि कुत्ते बस एक विशेष ऐरिया जिसके अंदर वे रहते हैं को ही अपना समझते हैं और उसके अंदर कोई इंसान या जानवर प्रवेश करता है तो वे उसके उपर हमला ‌‌‌कर देते हैं।यदि आप उसको बाहर घूमनें के लिए लेकर जाते हैं तो वह इसको लेकर असहज होते हैं और उनको पता नहीं चल पाता है कि वे कहां आ गए। दूसरों के ऐरिया मे आने से कुत्ते भी डर जाते हैं।

‌‌‌कुत्ते को हमेशा खुला ना रखें

दोस्तों यदि आप अपने कुत्ते को खतरनाक बना चुके हैं तो उसको भूलकर भी खुला नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन इसके विपरित यदि आप उसे दिन रात खुला रखते हैं तो वह आलसी हो जाता है।‌‌‌और धीरे धीरे भौकना भी कम कर देता है। कई देसी कुत्तों के साथ यह होता है।आप कुत्ते को दिन के अंदर बांधकर रख सकते हैं और रात मे खोलदें क्योंकि यह बहुत जरूरी होता है।

‌‌‌कुत्ते के साथ कुछ नियमों से ही व्यवहार करें

दोस्तों एक कुत्ते के साथ नियमों से ही व्यवहार करना चाहिए । कुत्ते डिसिप्लीन पंसद करते हैं वे एक बार कुछ सीख लेते हैं तो उसके बाद वे उसे तब तक नहीं तोड़ते हैं जब तक की आप उनको ना सीखाएं ।

 इस वजह से ऐसा कोई काम नहीं करें जिसकी वजह से कुत्ते ‌‌‌के व्यवहार मे कोई बुरा बदलाव आये ।कुत्ते को निरंतर उन ट्रेनिंग के नियमों का कुछ समय अंतराल पर अभियास करवाते रहें ऐसा करने का फायदा यह होगा कि कुत्ता उन चीजों को भूलेगा नहीं ।

‌‌‌एक बड़ा कुत्ता पालें

दोस्तों भले ही आप कोई भी देसी कुत्ता पालते हों लेकिन आपको एक बड़ा कुत्ता पालना चाहिए क्योंकि छोटा कुत्ता देखकर हर कोई कहेगा कि यह डेंजर नहीं है। कुत्ता बड़ा होना चाहिए ताकि देखने से ही पता चल सके की वह काफी खतरनाक है।

‌‌‌कुत्ते के उछलने पर ध्यान दें

यदि आप अपने कुत्ते को खतरनाक बनाना चाहते हैं तो उसे रोजाना जब भी रोटी या बिस्कुट वैगरह खिलाएं तो उसे जमीन पर ना डालें वरन हवा के अंदर उछालकर खिलाएं । या इस प्रकार से उपर भोजन को लटकाएं कि उसे लेने के लिए कुत्ते को मेहनत करनी पड़े । एक डेंजर कुत्ते की यह ‌‌‌पहचान होती है कि वह बहुत ही तेजी से उछल सकता है।इस संबंध मे हमारे खेत के पास एक कुत्ता मालिक हैं उनके कुत्ते को बहुत ही अच्छी तरह से trand किया गया है। एक दिन ‌‌‌किसी इंसान के पीछे वह कुत्ता दौड़ा और वह इंसान डर के मारे एक पेड़ के उपर चढ़ गया ।वह कुत्ता काफी खतरनाक था तो पेड़ के उपर चढ़े इंसान को देखकर जोर जोर से उछलने लगा और बहुत अधिक गुस्सा हो गया । ‌‌‌उस कुत्ते को देखकर यही लगता था कि यह काफी खतरनाक कुत्ता है।

‌‌‌खतरनाक ही नहीं समझदार भी बनाएं अपने कुत्ते को

दोस्तों कुत्ते को खतरनाक बनाना अच्छा है लेकिन केवल खतरनाक बनाना घातक सिद्व हो सकता है। आपका कुत्ता पुरी तरह से समझदार होना चाहिए । और आपकी हर कमॉंड को मानने वाला भी होना चाहिए । ‌‌‌यदि आपका कुत्ता पूरी तरह से समझदार नहीं होगा तो फिर समस्या हो सकती है।क्योंकि कई बार जो कुत्ते आक्रमक होते हैं वे अपने मालिक को ही काट लेते हैं।

‌‌‌कुत्ते को सीखाएं stop कमांड

‌‌‌दोस्तों सारी कमांड के उपर एक कमांड आपको सीखना बहुत अधिक जरूरी है और वो है स्टॉप कमांड आप इसको किस प्रकार से सीखा सकते हैं। मेरे हिसाब से यहां पर आपको कुत्ते के लिए हल्का दंड प्रयोग करना होगा वेा भी इस प्रकार से ताकि कुत्ते के अंदर प्रतिबंध पैदा ना हो । ‌‌‌आप उसे सजा देने के लिए कोई विशेष रंग की चीज का प्रयोग कर सकते हैं ।लेकिन इसका प्रयोग कम से कम करने का प्रयास करें ।आपका कुत्ता जब यह कमांड सीख जाएगा तो आप जैसे ही उसे बोलेंगे स्टॉप तो वह कुछ भी हरकत करना बंद कर देना चाहिए । ‌‌‌कुत्ते को इस प्रकार से सीखाने मे समय लग सकता है लेकिन सीखना बहुत अधिक जरूरी है।

‌‌‌सिर्फ एक मालिक

दोस्तों आपका कुत्ता सिर्फ आपके घर के एक या 2 सदस्यों के द्वारा ही निर्देशित किया जाना चाहिए ।आमतौर पर जो खतरनाक कुत्ते होते हैं उनको एक सदस्य ही निर्देशित करता है। ऐसी स्थिति मे कुत्ते को किसी भी प्रकार का कन्फयूजन नहीं रहता है । ‌‌‌यदि दो या उससे अधिक सदस्य कुत्ते को निर्देशित करेंगे तो वे गलती से आपस मे ही विरोधी व्यवहार कुत्ते को सीखा सकते हैं जो उसके लिए समस्या का कारण बन सकता है।

‌‌‌पिल्ले को सीखाना आसान है

यदि आप किसी बड़े कुत्ते को खतरनाक बनाने की सोच रहे हैं तो यह बहुत कम संभव है। आप बड़े कुत्ते के व्यवहार मे आसानी से बदलाव नहीं कर सकते हैं क्योंकि वह कम ही सीखना चाहते हैं। ‌‌‌लेकिन यदि आपके पास एक छोटा कुत्ता है तो यह सबस सही है और आप उसे आसानी से खतरनाक बना सकते हैं।

खतरनाक कुत्ता घर मे रखना समस्या पैदा करता है

वैसे तो हर कोई यही चाहता है , कि कुत्ता आपके घर के अंदर हो । क्योंकि कुत्ता यदि घर के अंदर होता है , तो कोई भी चोर वैगरह आपके घर के अंदर नहीं आ सकता है। और वह कोई भी वस्तु चुरा नहीं सकता है। लेकिन हम यह बात भूल जाते हैं , कि एक डेंजर कुत्ता किसी को भी काट सकता है , और उसके बाद समस्या पैदा हो सकती है। दिल्ली की घटना के अंदर पड़ोसी के कुत्ते से एक इंसान बहुत अधिक परेशान हो गया । उस इंसान ने पड़ोसी को कई बार कहा कि वह अपने कुत्ते को काबू मे रखे लेकिन ऐसा नहीं किया गया । एक दिन उस इंसान को गुस्सा आया और कुत्ते को एक लठ से मार दिया । फिर एक लठ पड़ोसी को मार दिया । इस तरह से दोनों को अधमरा कर दिया । यदि खतरनाक कुत्ता घर मे रहता है , तो सावधानी बरते ।

कुत्ते को खतरनाक कैसे बनाये ? लेख के अंदर हमने एक कुत्ते को अधिक खतरनाक बनाने के बारे मे जाना मुझे यकीन है कि आपको लेख पसंद आया होगा । यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो आप नीचे कमेंट करें । इसके अलावा यदि आपका सवाल है तो पूछ सकते हैं।

कुत्ते को बिस्किट खिलाने के 18 शानदार फायदे

कुत्ते के घर बनाने के बारे मे कुछ उपयोगी टिप्स

कुत्ते के बाल बढ़ाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।