बकरी को सर्दी जुकाम कारण उपचार व दवा

‌‌‌आज हम बात कर रहें हैं बकरी को सर्दी जुकाम का इलाज और बकरी की सर्दी की दवा के बारे मे लेख को पढ़ें और अपने विचार रखें।बकरी के अंदर कभी कभी सर्दी जुकाम हो जाती है।और यदि समय पर आप नहीं सम्भालते हैं तो बकरी की मौत भी हो सकती है।कुछ साल पहले हमारी कई बकरियों के साथ भी यही हुआ था। सर्दी जुकाम किटाणु और प्रतीकूल वातावरण की वजह से हो सकता है। ‌‌‌इससे बकरी को बुखार आ जाता है इसके अलावा न्यूमोनिया हो सकता है और नाक भी बंद रहने लग जाता है।इससे सांस लेने मे भी समस्या होने लग जाती है। और यह सर्दी जुकाम की समस्या सबसे अधिक बच्चों के अंदर होती है। इसको दूर करने के लिए डॉक्टरों की सलाह पर ऑक्सी टेट्रासाइकलिन, डाइक्स्ट्रीसिन,पेनसिलीन,जेन्टामाइसिन,इनरोफ्लोक्सासीन, सल्फा ‌‌‌जैसी दवाएं दी जाती हैं।

‌‌‌जब बकरियों को जुकाम हो जाता है तो बाद मे यही जुकाम निमोनिया बन जाती है और निमोनिया तो बकरियों के लिए एक साइलेंट किलर की तरह काम करता है। हमारी एक बकरी को जब जुकाम हुई तो हमने उसका कोई खास उपाचर नहीं किया हमे लगा कि यह बस आम है जुकाम है अपने आप ही ठीक हो जाएगी ।

बकरी को सर्दी जुकाम कारण

लेकिन दो दिन बाद ही उस ‌‌‌बकरी की मौत हो गई।पहले हमारे पास 3 बकरी थी अब दो ही बची थी। और कुछ दिनों बाद एक और बकरी को भी इसी प्रकार की समस्या हुई ।तो हमने डॉक्टर को बुलाया डॉक्टर ने हमको बताया कि बकरी की सर्दी जुकाम को हल्के मे नहीं लेना चाहिए । वैसे भी आजकल गांव गांव के अंदर पशु चिकित्सक लगा दिया गया है। ‌‌‌यदि आपकी बकरी को कुछ भी समस्या होती है तो आप तुरन्त डॉक्टर को कॉल कर सकते हैं।

Table of Contents

बकरी को सर्दी जुकाम का इलाज निरिक्षण करें

‌‌‌यदि आप देखते हैं कि बकरी की नाक बह रही है तो उसका सही से निरिक्षण करें क्योंकि कई बार बकरी की नाम सर्दी की बजाय एलर्जी और पर्यावरणीय बदलाव से भी बह सकती है। हालांकि थोड़ी सी मात्रा मे नाक का बहना कोई चिंता के संकेत नहीं हैं।पीले रंग का नाक से बलगम आना ,भूख कम लगना और दर्द महसूस होना निमोनिया के संकेत हो सकते हैं।इसके अलावा बकरी का सुस्त होना भी बीमारी के ही संकेत हैं।

‌‌‌इसी प्रकार से एक बकरी की खांसी भी एक सामान्य रोग की तरह हो सकती है या फिर यदि आप ठीक से खांसी को देखते हैं तो सामान्य और असामान्य का पता आसानी से लगा सकते हैं।‌‌‌लेकिन यदि बकरी को बहुत अधिक खांसी हो रही है तो यह असामान्य संकेत है बकरी मे खांसी का कारण लंगवॉर्म जिनको फेफड़े के कीड़े भी कहा जाता है।

‌‌‌बकरी को सुखा घास खिलाएं

यदि आपकी बकरी को सर्दी और जुकाम की समस्या है तो उसे सुखा घास खिलाएं । सुखा घास के अंदर अनेक प्रकार के बैक्टिरिया वैगरह कम मात्रा मे होते हैं। और यदि आप हरा घास लेकर आते हैं तो उसको काफी समय तक घूप मे रखने के बाद ही खिलाएं । ऐसा करने से बेकार के जीवाणू उसके अंदर ‌‌‌नष्ट हो जाते हैं। यह आपकी बकरी की सेहत के लिए अधिक आवश्यक है। ‌‌‌भारत के अंदर तो खेजड़ी का लौंग सबसे अधिक बकरियों को खिलाया जाता है। सर्दी जुकाम के अंदर यह सबसे अच्छा घास साबित हो सकता है। हम लोग गई बार बकरी को यही खिलाते हैं । यह बकरी के पेट के अंदर गर्माहट पैदा करने का काम करता है।

‌‌‌बकरी के आवास को अच्छी तरह से साफ करें

बारिश के मौसम मे बकरी का आवास बहुत अधिक गंदा हो जाता है और वहां पर ठंड भी बढ़ जाती है तो आपको चाहिए उस आवास को अच्छे से साफ करें । रेत के अंदर दवा कर छिड़काव कर सकते हैं। और वहां पर थोड़ी सुखी रेत को बिछाएं ।‌‌‌ऐसा करने से बकरी के शरीर को गर्मी मिलेगी और जुकाम का असर कुछ कम होगा ।

‌‌‌बकरी के तापमान की जांच करें

101.5 – 103.5  एफ के आस पास बकरी का तापमान होना चाहिए । यदि तापमान अधिक जाता है तो यह संक्रमण के संकेत हैं । तो आपको चाहिए कि अपने पशुचिकित्सक से संपर्क करें ताकि वह कुछ  एंटीबायोटिक दवाओं कों दे सकता है जिससे आपकी बकरी की हालत मे सुधार हो जाएगा । इसके अलावा ‌‌‌यदि बकरी का तापमान कम है तो आपको डरने की जरूरत नहीं है। आप बस उसका निरिक्षण करते रह सकते हैं।

‌‌‌बकरी को धूप मे रखें

यदि आपकी बकरी को सर्दी जुकाम है और बुकार नहीं है तो उसे आप धूप मे रख सकते हैं।ऐसा करने से उसे आराम मिलेगा । आप कुछ समय के लिए उसे धूप मे बांध सकते हैं। हालांकि यदि अधिक तेज धूप है तो उसमे बांधना सही नहीं होगा ।

‌‌‌बहती नाक को साफ करें

यदि आपकी बकरी की नाक बह रही है तो उसे एक कपड़े की मदद से साफ कर सकते हैं। ऐसा करने बकरी को आराम मिलेगा । नाक साफ करने के बाद गर्म पानी से नाक को धो सकते हैं।

‌‌‌अन्य बकरियों की स्थिति को चैक करना

यदि आपकी बकरियां झुंड के अंदर हैं या अपने बहुत सी बकरियों को एक साथ रखा हुआ है तो आपको सभी बकरियेां का गहराई से निरिक्षण भी करना चाहिए ताकि समस्या अधिक गम्भीर ना हो ।आप बकरियों के अंदर ,खांसी ,सुस्ती और नाक बहना और कम खाना जैसी चीजें देख सकते हैं ‌‌‌ और जो जो बकरी आपको बीमार लगती है उसको अन्य बकरियों से अलग कर देना चाहिए । ताकि आप सही से उनकी देखभाल कर सकें । और इससे आपको लक्षणों की गम्भीरता को समझने मे भी आराम मिलता है।

‌‌‌बकरी को सर्दी का ध्यान रखें

आमतौर पर बकरी को सर्दी लगने से जुकाम हो जाता है। तो आपको सावधानी बरतनी होगी ।आप जहां पर बकरियों को बांधते हैं उसको अच्छे से ढककर रखें जिससे सर्दी अंदर ना आ पाए । इसके अलावा बकरी को सर्दी के मौसम मे खास कर रात के अंदर बाहर ना बांधे ।

‌‌‌गर्म अनाज दें

‌‌‌यदि आपकी बकरी को सर्दी लग गई है तो आप उसे गर्म अनाज का सेवन करवा सकते हैं।आप उसे बाजरे का आटा पानी के अंदर डालकर दे सकते हैं। हालांकि आजरा केवल कम मात्रा के अंदर ही दें अधिक अनाज उनके लिए नुकसान दायी होता है।

‌‌‌संक्रामक सर्दी जुकाम

यदि आपकी बकरियों के अंदर संक्रामक सर्दी जुकाम है जो तेजी से दूसरी बकरियेां के अंदर फैल रही है तो आपको अधिक सवधान हो जाने की आवश्यकता है क्योंकि यह आपका बड़ा नुकसान कर सकती है। इसके लिए जल्दी से जल्दी डॉक्टर से संपर्क करें ।

चमगादड़ को भगाने के 12 तरीके ghar se chamgadar bhagane ka tarika

खरगोश के बच्चे को क्या खिलाना चाहिए पूरी जानकारी

अपने तोते को अब बोलना सीखाएं आसान तरीकों से

मछली पालने के 24 फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे

‌‌‌बकरियों के लिए सर्दी जुकाम का इलाज

बकरियों के सर्दी जुकाम की समस्या होनें पर हम कई तरह के देसी इलाज और दवाओं का उपयोग कर सकते हैं। देसी इलाज से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है। इस वजह से आप इनको उपयोग बिना किसी डाक्टर की सहायता के कर सकते हैं।‌‌‌यहां पर हम आपको दोनेां ही प्रकार के इलाज के बारे मे बताना चाह रहे हैं।

विटामिन सी

विटामिन सी ठंड को दूर करने मे काफी उपयोगी माना जाता है।बकरी स्वयं विटामिन सी का उत्पादन करती हैं। और यह अवशोषण के अंदर काफी मदद करता है।भले ही बकरियां विटामिन सी का उत्पादन करती हैं लेकिन आप अलग से भी विटामिन सी दे सकते हैं ताकि यह बकरियों मे ठंड की समस्या को दूर कर सके ।‌‌‌

मार्केट के अंदर जानवरों के लिए विटामिन सी की गोलियां भी मिलती हैं आप उनको दे सकते हैं।  गुलाब कूल्हों एक महान प्राकृतिक विकल्प हैं! एक कप गुलाब कूल्हों में लगभग 550 मिलीग्राम विटामिन सी होता है और आम तौर पर बकरियों के लिए स्वादिष्ट होता है ‌‌‌ठंड लगने पर आप दिन मे दो चम्मच गुलाब कुल्हो दे सकते हैं।

विटामिन सी की गोलियां आमतौर पर बकरी खाती नहीं हैं । ऐसी स्थिति के अंदर आप बकरी के लिए विटामिन सी की गोलियों को किसी खाने पीने की वस्तु के अंदर मिलाकर दे सकते हैं। इसे  वे आसानी से खालेंगी ।

Nutri-Drench Goat & Sheep Nutrition Supplement

‌‌‌यह बकरी को जुकाम की दवा है। न्यूट्रीचार्ज मूल रूप से विटामिन, ट्रेस खनिज और इलेक्ट्रोलाइट्स का एक संयोजन है। यह चोटों और अन्य तनावपूर्ण घटनाओं के लिए उपयोगी होता है।इसको देने के लिए आपको सींरिज का प्रयोग करना होगा और आप इसको 10 सीसी दे सकते हैं।

‌‌‌बकरी को अनाज देना बंद करें

यदि आपकी बकरी को सर्दी लग चुकी है और आप बकरी को अनाज दे रहे हैं तो सबसे पहले आपको उसे बंद करना होगा । क्योंकि सर्दी की स्थिति मे यदि आप बकरी को अनाज देते हैं तो यह आपकी बकरी के पेट मे समस्या पैदा कर सकता है।

‌‌‌बकरी की सर्दी और जुकाम का देसी उपाय

पीछले दिनों एक पशुपालक ने बताया कि जब उसकी बकरी को सर्दी लग गई थी तो उसने 20 ग्राम हल्दी ,10 काली मिर्च और लहसुन की 6 गांठ और 10 ग्राम अदरक को लिया और उसके बाद उनको अच्छी तरह से कुटा इसके अंदर थोड़ा गुड़ भी मिलाया । ‌‌‌इसकी छोटी छोटी गोलियां बनाई । और इनको बकरी को खिलाया गया । दोस्तों कुछ ही समय के अंदर बकरी को आराम मिल गया । यह काफी प्रभावी उपचार है और यह बकरी को नुकसान भी नहीं करेगा । ‌‌‌इस तरीके को आजमाने से बकरी को जो सर्दी है और बुखार है वह भी बहुत ही आसानी से दूर हो जाएगी ।

‌‌‌धुंआ से बकरी की जुकाम का इलाज

दोस्तों बकरी की जुकाम का इलाज करने के लिए एक गर्म तवे पर या उपले पर अजवाइल डालें और उसपर थोड़ा जर्दा डालें उसके बाद शक्कर के दाने भी डालदें । इनका धुंआ बकरी को दें । वह सांस के साथ अंदर जाना चाहिए । और ऐसा करने से फेफड़ों के अंदर इन्फेक्सन दूर हो जाएगा ।

‌‌‌बकरी की नाक को खोलें

यदि आपकी बकरी का नाक बंद हो गया है तो इसके लिए भी आप एक बहुत ही सरल उपाय कर सकते हैं। इसमे आपको करना यह है कि सरसों के तेल को गर्म करें और फिर उसके अंदर सौंठ पाउडर मिलादें । बस फिर इसे बकरी के नाक पर लगादें । इससे बकरी को आराम मिलेगा ।

‌‌‌लहसुन की कलियां देना

बकरी को ठंड से बचाने के लिए सप्ताह के अंदर लहसुन की 5 कलियां आप उसे दे सकते हैं। यह बकरी के शरीर के अंदर गर्मी को बनाए रखने मे काफी मददगार होती है।

‌‌‌बकरी को गुड़ अदरक का काढ़ा

यदि आपकी बकरी को जुकाम हो गया है और खांसी आती है तो इसका देसी इलाज आप कर सकते हैं।गुड़ अदरक और अजवाइन व गुड़ को उबाल लेना है। उसके बाद इसको छान लेना है।‌‌‌उसके बाद इसको पूरे दिन पिलाते रहें । ऐसा करने से बकरी की जुकाम दूर हो जाएगी ।

‌‌‌चाय से बकरी की जुकाम का इलाज

आमतौर पर हम जो चाय पीते हैं।तो चाय को छानने के बाद जो पति बचती है उसको गर्मा गर्म ही बकरी को लेजाकर खिला सकते हैं। यदि ऐसे ही खाती है तो ठीक है नहीं तो आप आटे मे डालकर खिला सकते हैं।

Terramycin

प्रत्येक 12 घंटे (शरीर के वजन के 10 मिलीग्राम / प्रतिदिन), या लगातार 4 दिनों से अधिक समय के लिए इसको दिया जाता है।शरीर के वजन के प्रति 100 पाउंड प्रति 2 टैबलेट के अनुशंसित खुराक दी जाती है। और यदि कोई सुधार नहीं दिखता है तो उसके बाद अपने डॉक्टर से परामर्श करें । इस दवा की वजह से बकरी के अंदर ‌‌‌ एलर्जी की समस्या विकसित हो सकती है।

बैक्टीरियल आंत्रशोथ और बैक्टीरियल निमोनिया के नियंत्रण के लिए मौखिक रूप से 100 टैबलेट प्रति 100 ग्राम शरीर के वजन को हर 12 घंटे (विभाजित खुराक में शरीर के वजन का 5 मिलीग्राम प्रतिदिन) लगातार 4 दिनों तक दें।और पशु के सामान्य होने पर नादें । 4 दिन से अधिक दिन इसका प्रयोग ना करें । आप इस दवा को ‌‌‌ मार्केट से खरीद सकते हैं।

‌‌‌मेरी बकरी की नाक बह रही है क्या उपचार करना चाहिए ?

यदि आपकी बकरी की सिर्फ नाक ही बह रही है तो आपको हमने उपर कई उपाय बताएं हैं जिनको आप यूज कर सकते हैं । देसी उपचार सबसे अच्छा विकल्प है।

‌‌‌बकरी को जुकाम होने के क्या कारण हो सकते हैं ?

देखिए बकरी को जुकाम होने का सबसे पहला कारण सर्दी ही होता है।और कई बार संक्रमण की वजह से भी बकरी को जुकाम और इन्फेक्सन फैल सकता है। ‌‌‌इसका सबसे अच्छा उपाय यह है कि आप बकरी को ठंड से दूर रखें और सर्दी के अंदर गर्म अनाज का सेवन करवाएं । इससे बकरी को सर्दी नहीं लगेगी ।

‌‌‌यदि बकरी को सुखी खांसी आती है तो इसका इलाज कैसे करें

यदि बकरी को सुखी खांसी आती है तो इसका अर्थ यह है कि बकरी के फेफड़ों के अंदर इन्फेक्सन हो सकता है। आप बकरी को एक गर्म तवे पर या उपले पर अजवाइल डालें और उसपर थोड़ा जर्दा डालें उसके बाद शक्कर के दाने भी डालदें । इनका धुंआ बकरी को दें । इसके ‌‌‌अलावा आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं। किसी मेडिकल स्टोर से दवा खरीद सकते हैं । 

‌‌‌बकरी को सर्दी जुकाम का इलाज लेख के अंदर हमने यह जाना कि बकरी की खांसी को दूर करने के घरेलू उपचार क्या हैं ? हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं।

यदि आपकी बकरी को सर्दी जुकाम हो चुकी है। तो आप अपने पास के मेडिकल स्टोर पर जा सकते हैं। और वहां पर आपको कई तरह की दवाएं मिल जाएंगी । आप उनको बोल सकते हैं , कि आपकी बकरी को सर्दी जुकाम हो चुकी है। इसलिए कोई दवा दें । वे आपको दवा देंगे । इसके अलावा आपको वह तरीका भी बताएंगे , जिसकी मदद से आप बकरी की सर्दी जुकाम को दूर कर सकते हैं। किस तरह से दवा को देना है ? वह सभी जानकारी आपको वहां पर मिल जाएगी । , तो आप उस जानकारी का प्रयोग कर सकते हैं और फायदा उठा सकते हैं।

This Post Has 6 Comments

  1. Prashant sony

    १०६ के ऊपर बुखार है तो बेलामैसिन दे सकते क्या

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।