ख्वाब में मुर्दे से बातें करना dream of dead person talking to you

‌‌‌दोस्तों ख्वाब के अंदर मुर्दे से बात करना आपको अजीब लग सकता है। ख्वाब मे मुर्दा दिखने की वजह से कई लोग इसको देखकर डर सकते हैं। आमतौर पर इस प्रकार से मुर्दे का दिखना कई अर्थों को व्यक्त कर सकता है। कुछ लोग ख्वाब के अंदर मुर्दा देखना बहुत ही बुरा मानते हैं लेकिन वास्तव मे यह बुरा नहीं ‌‌‌होता है। इस प्रकार के सपने कई चीजों को व्यक्त करते हैं।सन 2019 के अंदर जब मेरी बहन की मौत हुई तो मेरी मॉम ने कई मुर्दों को देखा जो हमारे घर आए थे । हालांकि उनके वे सारे मुर्दे थे जो कभी हमारे घर के सदस्य रह चुके थे । वे अब इस दुनिया के अंदर नहीं थे ।

‌‌‌मॉम ने इस प्रकार के ख्वाब को बहुत ही बुरा माना था।लेकिन असल मे यह सपना इस बात को व्यक्त करता था कि अब कुछ नहीं हो सकता है और मुर्दे अपना शौक व्यक्त करने के लिए आए थे । खैर इसी तरीके से आपके साथ भी हो सकता है।

‌‌‌जब आप ख्वाब के अंदर किसी मुर्दे से बात करते हो तो इस बात की संभावना है कि वह आपसे कुछ कहना चाहता हो और आपको बताना चाहता हो आपके भविष्य के बारे मे इसलिए इस प्रकार के सपनों को अच्छे से याद कर लेना चाहिए । यह भी संभव है कि मुर्दा आपसे कुछ मांगना भी चाहता हो ।

ख्वाब में मुर्दे से बातें करना

‌‌‌इतना ही नहीं एक मुर्दे से ख्वाब मे बात करना यह भी संकेत दे सकता है कि आप उस व्यक्ति को याद कर रहे हैं। जब आप किसी व्यक्ति से गहराई से जुड़ जाते हैं और जब वह मर जाता है तो कुछ दिनों तक उसके बारे मे पूरे दिन सोचने पर ख्वाब आने लग जाते हैं। ‌‌‌यह बहुत ही आम बात है।यदि आपके घर के अंदर पहले किसी सदस्य की मौत हुई होगी तो आपको पता होगा कि मरने के बाद उस सदस्य के ख्वाब आते हैं लेकिन जैसे जैसे उसकी मौत को काफी दिन बीत जाते हैं ख्वाब आने धीरे धीरे कम हो जाते हैं।

Table of Contents

ख्वाब में मुर्दे से बातें करना जिसको आप नहीं जानते हैं khwab mein murde se baat karna

यदि आप ख्वाब के अंदर किसी ऐसे मुर्दे से बात करते हैं जिसको आप नहीं जानते हैं तो इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत देता है कि आपका दोस्त या आपके परिवार का कोई सदस्य आपसे सलाह मांगेगा और वह काफी महत्वपूर्ण समस्याओं के अंदर फंसा हुआ है। ‌‌‌आपको उसको कुछ उपयोगी सलाह देनी चाहिए।यह एक बहुत ही अच्छा विचार हो सकता है।

‌‌‌ ख्वाब में मुर्दे से बातें करने की ताबीर ख्वाब मे किसी मुर्दे से मिलना और बातचीत करना

यदि आप ख्वाब के अंदर देखते हैं कि आप किसी मुर्दे से मिलते हैं और उसके बाद उससे बातचीत शूरू कर देते हैं तो यह सपना एक सकारात्मक संकेत देता है। भले ही आप किसी अनजान मुर्दे से मिलते हैं या जानकार मुर्दे से मिलते हैं। यह एक अच्छा सपना ही होता ‌‌‌है।

‌‌‌इस ख्वाब का अर्थ यह है कि बहुत सारे लोग आपको पसंद करते हैं और आपका सम्मान भी करते हैं।इसके अलावा यह ख्वाब आपकी सफलता का प्रतीक हो सकता है। और आने वाले समय के अंदर आपकी योजनाएं कामयाब होगी और आप सफल होंगे ।

‌‌‌ख्वाब मे अपने मरे हुए माता पिता से बात करना

यदि आप ख्वाब देखते हैं कि आपके मरे हुए माता पिता आप से बातें कर रहे हैं और इसके अंदर आप डर गए तो यह ख्वाब एक सकारात्मक माना जाता है। ‌‌‌इसमे आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।

‌‌‌इस प्रकार के ख्वाब का अर्थ यह भी हो सकता है कि आप अपने माता पिता को याद कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि वे आपकी मदद करने के लिए आएं । इसके अलावा इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि आपको जल्दी ही धन लाभ हो सकता है और नौकरी भी मिल सकती है।

‌‌‌यदि आप ख्वाब के अंदर अपनी मर चुकी मां का सपना देखते हैं तो इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत देता है कि आपके सामने बहुत सारी कठिनाइयां आने वाली हैं लेकिन आपको उनका मुकाबला करने के लिए धेर्य रखना होगा और लड़ना होगा । ‌‌‌अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें और आत्मविश्वास रखें ।

‌‌‌ख्वाब मे मर चुके भाई को मदद के लिए पूछना

दोस्तों यदि आप ख्वाब के अंदर मर चुके भाई से किसी मदद के बारे मे पूछ रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप खुद को दोषी महसूस कर रहे हैं।वह कुछ ऐसा था जो आपको उसके जिंदा रहते वक्त ही कर देना चाहिए था।

death

‌‌‌इसके अलावा इस प्रकार का ख्वाब आपके लिए नकारात्मक संकेत देने वाला भी हो सकता है, जो यह बताता है कि आप जल्दी ही किसी के साथ संघर्ष मे पड़ सकते हैं और आपके परिवार के साथ समस्या हो सकती है।

‌‌‌ख्वाब मे मर चुके दादा दादी के द्वारा बात करना और मदद करना

यदि आप ख्वाब मे यह देखते हैं कि आपके दादा दादी या दोनों मे से कोई एक आप से बात कर रहा है और आपको कोई मदद दे रहा है तो यह सपना बहुत ही अच्छा माना जाता है। आप कोई आश्चर्यजनक समाचार सुन सकते हैं।

khawab ki tabeer murde se baat karna अपने मृत परिजनों से

ख्वाब मे मृत परिजनों से बात करना सबसे पहला संकेत तो यह हो सकता है कि आप उनके बारे मे कुछ गम्भीर हो सकते हैं।जीवन के अंदर वे आपको काफी पसंद थे और आप उनके साथ एक और जीवन बिताना चाहेंगे । यह आपके दिमाग की आंतरिक सोच हो सकती है।

‌‌‌इस ख्वाब का अर्थ तब नकारात्मक हो जाता है जब आप उस व्यक्ति से जुड़ाव नहीं रखते हैं। इसका अर्थ होगा भविष्य के अंदर आपका कोई मान सम्मान नहीं करेगा और आपका आत्मविश्वास कमजोर होगा ।

मृत मित्र से बात करने का ख्वाब देखना

यदि आपका कोई मित्र है जो मर चुका है और आप मृत मित्र से बात करने का ख्वाब देखते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप अपने मित्र को याद कर रहे हैं आप उसके साथ समय बिताना चाहते हैं।इसके अलावा यह सपना इस बात को भी बताता है कि कोई व्यक्ति आपका ‌‌‌सम्मान नहीं करेगा ‌‌‌और आपको उससे दूरी बना लेनी चाहिए ।

‌‌‌ख्वाब मे मुर्दा आपको बुलाता हो

यदि आप देखते हैं कि कोई भी मुर्दा जो आपका जानकार हो या नहीं हो आपको बुला रहा है और आपने स्वीकार कर लिया है तो यह एक नकारात्मक संकेत वाला सपना है। इंगित करता है कि बहुत जल्द आप एक खतरनाक स्थिति में हो सकते हैं। यह सपना आपकी मौत का संकेत देता है। आप भविष्य के अंदर गम्भीर कठिनाइयों के अंदर पड़ सकते हैं। आपको स्वास्थ्य से संबंधित बड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

‌‌‌ख्वाब मे मुर्दे के साथ जाने का निश्चय करना

यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि कोई मरा हुआ इंसान है ,जो रियल के अंदर मर चुका है । वह आपका परिचित हो सकता है। आप उसके साथ जाने का निश्चय करते हो तो यह सपना बहुत अधिक नकारात्मक संकेत देने वाला होता है। ‌‌‌इसका अर्थ यह है कि आप भविष्य के अंदर गम्भीर कठिनाइयों के अंदर पड़ सकते हैं। और आपको बहुत अधिक दुखद परिस्थितियां झेलनी पड़ सकती हैं।

‌‌‌किसी मुर्दे के साथ ख्वाब मे जाने से इनकार कर देना

दोस्तों यदि आप ख्वाब के अंदर देखते हैं कि एक मुर्दा है और आप को वो अपने साथ जाने को कह रहा है लेकिन आप उसके साथ जाने से इनकार कर देते हो तो इसका मतलब यह है कि आपने अपने आप को बचा लिया है।  ‌‌‌आप भविष्य के अंदर बहुत बुरी स्थितियों से बच सकते हैं।

‌‌‌ख्वाब मे अपने मुर्दा प्रेमी से बात करना

एक ख्वाब के अंदर आप यह भी देख सकते हैं कि आप अपने प्रेमी से बात कर रहे हैं।इस प्रकार का ख्वाब यह दिखाता है कि आप अपने प्रेमी से बहुत अधिक प्यार करते थे । यह सपना आपके भविष्य का संकेत भी दे सकता है लेकिन यदि आपको पता है कि ‌‌‌आपके प्रेमी ने आपसे क्या बात की थी तो यह बहुत अधिक महत्वपूर्ण हो सकता है। ‌‌‌मरे हुए बॉयफ्रेंड के साथ ख्वाब मे बात करने का मतलब यह भी हो सकता है कि आपके जीवन के अंदर कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं।

‌‌‌ख्वाब के अंदर किसी मर चुके अजनबी से बात करना

‌‌‌ख्वाब के अंदर किसी मर चुके अजनबी से बात करना

दोस्तों यदि ख्वाब के अंदर आप किसी मर चुके अजनबी से बात कर रहे हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपको भविष्य मे सावधान रहने की आवश्यकता है और भविष्य मे आपको कोई सलाह देगा तो यह आपके लिए सही नहीं होगी । ‌‌‌यदि आप उस मर चुके अजनबी के संदेश को याद रख पाते हैं तो यह भविष्य से संबंधित एक संकेत भी हो सकता है । जो आपको काफी आगे तक ले जा सकता है।

‌‌‌ख्वाब मे पितर से बात करते देखना

दोस्तों पितर देवता वे होते हैं जो मरने के बाद देवयोनी के अंदर चले जाते हैं और वहां पर रहकर अपने प्रियजनों की सहायता करते हैं। हालांकि पितर कई प्रकार के होते हैं और यह यदि आपको ख्वाब के अंदर दिखाई देते हैं और आपसे बात कर रहे हैं तो यह संकेत देता है कि  ‌‌‌यह आपको भविष्य के अंदर किसी बात को लेकर आगाह करने के लिए आए है।

‌‌‌मेरी सिस्टर की जब मौत होने वाली थी तो हमारे पितर देवता सपने के अंदर आए और कुछ बोला और संकेत दिया कि घर के आगे आग लगी हुई थी । उस वक्त हमारी सिस्टर बीमार चल रही थी। उसके बाद  भी हम नहीं समझ पाए और 2 दिन बाद वह चल बसी । इस तरह का सपना यह संकेत देते हैं कि गुछ गड़ बड़ होगा वे इसको नहीं रोक ‌‌‌सकते हैं।

ख्वाब में मुर्दे से बातें करने का सपना यदि आप देखते हैं तो यह अधिकतर केस के अंदर नकारात्मक संकेत ही होता है । और इसका दूसरा मतलब यह होता है कि यह आपको भविष्य के बारे मे ज्ञान करवाने के लिए आया है। इन दो अर्थों के अलावा तीसरा अर्थ सिर्फ यह बताता है कि आप मरे हुए व्यक्ति की मौत को दुखदाई मान ‌‌‌रहे हैं।

सपने में खुद को पॉटी करते हुए देखने का मतलब

सपने में अपने पति की दूसरी शादी देखने का अर्थ ,मलतब

सपने मे मरा हुआ बच्चा देखना कैसा होता है ? अर्थ और मतलब

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।