ख्वाब मे मुर्दे को कफन मे देखने का फल क्या होता है ?

‌‌‌इस लेख मे khwab mein murde ko kafan mein dekhna के फलों के बारे मे विस्तार से विचार करेंगें ।दोस्तों ख्वाब के अंदर मुर्दे को कफन के अंदर देखने का फल लगभग अच्छा ही होता है। यदि आप ख्वाब के अंदर किसी इंसान को कफन मे देखते हैं तो आपको इसको लेकर डरने की आवश्यकता नहीं है। यह काफी अच्छा संकेत माना जाता है। ‌‌‌हालांकि यह सपना यदि भविष्य दिखाने का आया है तो शायद आपको डरने की आवश्यकता है लेकिन ऐसा बहुत ही कम बार होता है।

khwab mein murde ko kafan mein dekhna के बारे मे हम नीचे कुछ स्पष्टिकरण दे रहे हैं। जिससे आप इसके अर्थ को समझने मे काफी आसनी होगी । ‌‌‌वैसे कफन का अर्थ हिंदु और मुस्लिम लोगों के लिए ख्वाब मे अलग अलग हो सकता है लेकिन हम यहां पर कुछ खास मनोवैज्ञानिक अर्थों का प्रयोग करते हुए । सामांजस्य बैठाने का प्रयास करेंगे ।

khwab mein murde ko kafan mein dekhna

Table of Contents

khwab mein murde ko kafan mein dekhna  ‌‌‌उम्र बढ़ने का संकेत

यदि आप अपने ख्वाब के अंदर किसी ऐसे इंसान को देखते हैं जिसको आप पहले से जानते हैं तो इसका एक मतलब यह हो सकता है कि उस इंसान की उम्र बढ़ने वाली है। ‌‌‌इसमे आपको डरने की जरूरत नहीं है आपने जिस इंसान को देखा है वह इंसान और अधिक लंबे समय तक जिंदा रहेगा । ‌‌‌इसी संबंध मे एक महिला ने लिखा कि उसने अपने दादा को दो बार ख्वाब के अंदर कफन मे लिपटा हुआ देखा था। लेकिन आज तक उसके दादा अभी मरे नहीं हैं। उनकी उम्र अभी तक 70 साल हो चुकी है।

‌‌‌ khwab mein kafan mein murda dekhna मौत का संकेत

दोस्तों जिन लोगों के ख्वाब सच होते हैं उन्होंने यदि किसी इंसान को ख्वाब के अंदर कफन मे देखा है तो इसका अर्थ है कि उस इंसान की मौत बहुत अधिक नजदिग है और यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपको उस इंसान को बचाने का प्रयास करना चाहिए ।‌‌‌यह ख्वाब एक संकेत के रूप मे है आप यदि कुछ कर सकते हैं तो जरूर करें । दोस्तों ख्वाब सच होने वाले इंसान केवल एक या दो या कुछ ही होते हैं। यदि आपके परिवार के अंदर ऐसा कोई इंसान है तो आपको पता ही होगा ।

‌‌‌ख्वाब मे जानकार सख्स को कफन देना या कफन मे देखना

दोस्तों यदि आपने ख्वाब के अंदर किसी जानकार सख्स को कफन दिया है या उसको कफन के अंदर देखा है और रियल के अंदर भी वह सख्स मर चुका है तो आप उस सख्स के काम को पकड़ेंगे ।‌‌‌मतलब कि यदि वह सख्स सब्जी बेचने का काम करता था तो आप भी वही करेंगे और यदि वह बिजनेस करता था तो आप भी बिजनेस करेंगे ।

‌‌‌मुर्दे का कफन उतारना

यदि ख्वाब के अंदर किसी मुर्दे का कफन उतारा है तो इसका मतलब यह है कि उस मुर्दे का हाल नेक है और वह एक नेक मुर्दा है।

‌‌‌ किसी मुर्दे को कफन देना

यदि आपने किसी जानकार मुर्दे को कफन दिया है तो इसका मतलब यह है कि आप उस मुर्दे के परिवार का ख्याल रखेंगे आप उनको खाना पीना दे सकते हैं या आप उसके परिवार की किसी भी तरीके से मदद करेंगे ।

‌‌‌किसी का जनाजा देखना और नमाज बढ़ना

दोस्तों यदि आप सपने के अंदर आप किसी के जनाजे को देखते हैं और उसकी नमाज पढ़ते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप किसी के साथ भाई चारे का रिश्ता कायम करेंगे । आपका रिश्ता संभव है पहले से ही चल रहा हो तो यह अधिक प्रगाढ हो सकता है।कुल मिलाकर यह एक अच्छा ख्वाब है।

मय्यत को चारपाई पर देखना

मय्यत को चारपाई पर देखना

यदि आप ख्वाब के अंदर देखते हैं कि मय्यत को चारपाई पर रख दिया गया है। और कोई उसे उठाकर नहीं ले जा रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपको बेहिसाब माल मिलेगा । आपका धन लाभ होगा ।‌‌‌यह धन लाभ आपको किसी भी तरीके से हो सकता है जैसे कि आप यदि कोई बिजनेस कर रहे हैं तो आपको इसके अंदर फायदा देखने को मिल सकता है। या फिर आपका रूका हुआ पैसा कहीं से आ सकता है।

‌‌‌ khwab me khud ko kafan mein dekhna ख्वाब मे कफन पहनने का मतलब

यदि आप सपने मे किसी को या अपने को कफन पहनते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आप आने वाले समय के अंदर व्यभिचार  से धन कमाएंगे । मतलब की धन कमाने के लिए आप कोई गलत कामों की मदद लेंगे ।

‌‌‌ख्वाब मे कफन देखना और उसे नहीं पहनना

यदि आप ख्वाब के अंदर कफन देखते हैं लेकिन उसे पहनते नहीं हैं तो इसका अर्थ यह होगा कि आपको व्यभिचार के अंदर आने का लालच दिया जाएगा । लेकिन आप इसके अंदर लिप्त नहीं होगे । मतलब आपको गलत रस्तों पर धकेलने का प्रयास किया जाएगा लेकिन आप इससे बच जाएंगे ।

‌‌‌कफन मे किसी के सिर और पैर खुले देखना

यदि आप ख्वाब मे देखते हैं कि कफन के अंदर किसी के पैर और सिर खुले हुए हैं और यदि आप उस पर्सन को जानते हैं तो यह उसकी धार्मिक विफलता की और संकेत देता है। मतलब उसने सही से अपने धर्म का पालन नहीं किया है।‌‌‌इसके अलावा यह ख्वाब भ्रष्टाचार की ओर संकेत देता है।

‌‌‌ khwab mein khud ko kafan mein dekhna निजी अंगों को कफन से ढका देखना

यदि आप सपने के अंदर अपने निजी अंगों को कफन के अंदर देखते हैं तो इसका मतलब एक भ्रामक उपस्थिति को प्रकट करता है या फिर यदि यह सपना एक महिला देखती है तो इसका मतलब यह है कि उसकी शादी किसी असंगत पति के साथ हो सकती है।

‌‌‌जनाजे को हवा के अंदर उड़ता देखना

यदि ख्वाब के अंदर कोई देखे कि जनाजा हवा के अंदर उड़ रहा है तो इसका अर्थ यह है कि शहर के रईस का इंतकाल होने वाला है और इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि सफर के दौरान किसी का इंतकाल हो जाएगा । जैसे कोई हज यात्रा पर गया है तो उसका इंतकाल हो सकता है।

‌‌‌ख्वाब मे जनाजे को उठाकर ले जाना

यदि बिना शादी सुदा औरत यह देखती है कि ख्वाब मे जनाजा उठाकर ले जाया जा रहा है तो इसका मतलब यह है कि उसकी शादी होने वाली है। इसके अलावा यदि एक पुरूष या शादी सुदा इंसान जनाजे को इस प्रकार से देखता है तो यह उसके सफर करने का संकेत भी देता है।

‌‌‌ख्वाब मे एक खूनी कफन देखना

यदि आप सपने के अंदर एक खूनी कफन देखते हैं तो यह सपना सकारात्मक होता है। इस्लाम के अनुसार इसका अर्थ होता है कि आपको एक नौकरी से भी दो गुना ज्यादा लाभ मिलेगा और आपकी स्थिति बहुत जल्दी ही ठीक हो जाएगी ।

‌‌‌ख्वाब मे एक सामन्य कफन को देखना

यदि आप ख्वाब के अंदर ऐसे ही कफन देखते हैं जो कहीं पर रखा हुआ है या दुकान पर बेचा जा रहा है तो इसका अर्थ है कि आप अपना काम सही समय पर समाप्त करेंगे ।यदि आपने कोई ऋण ले रखा है तो जल्दी ही आप उसे पुरा करलेंगे ।

‌‌‌ख्वाब के अंदर कफन खरीदना

यदि आप ख्वाब के अंदर अपने आप को कफन खरीदता हुआ देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप कुछ समय के लिए अपने परिवार से दूर रहेंगे ।

‌‌‌ख्वाब मे खुद के हाथ कफन से बाहर देखना

यदि आप ख्वाब के अंदर खुद के हाथ कफन से बाहर देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप यह प्रतीक है कि आप अचानक प्यार में पड़ जाएंगे, और आप अचानक शादी कर लेंगे या एकल लोगों के लिए दूसरे घर में चले जाएंगे।

ख्वाब में जिंदा को मुर्दा देखने का अर्थ और मतलब

ख्वाब में मुर्दे को जिंदा देखना seeing the dead alive

ख्वाब में मुर्दे से बातें करना dream of dead person talking to you

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।