कलयुग के यह 34 लक्षण जान कर हैरान रह जाएंगे

कलयुग के लक्षण kalyug ke lakshan के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। दोस्तों युग के बारे मे आपने सुना ही होगा । आपको बतादें कि युग आमतौर पर 4 प्रकार के होते हैं। यदि आपको नहीं पता तो हम बता देते हैं।सतयुग,त्रेतायुग, द्वापरयुग, कलयुग । और सबसे अंतिम जो युग बताया गया है उसको कलयुग के नाम से जाना जाता है। और वर्तमान मे ऐसा माना जाता है कि कलयुग ही चल रहा है। हालांकि अभी घोर कलयुग आना बाकि है। इसके अंदर शायद अभी समय लग सकता है। लेकिन यह तय है कि घोर कलयुग आएगा । और यह भी माना जाता है कि कलयुग के अंदर हो या फिर दूसरे किसी युग के अंदर हो भगवान अवतार लेते हैं। और बुरे लोगों का नाश करते हैं।अब यदि हम कलयुग के लक्षणों की बात करें तो आपको बतादें कि कलयुग के अंदर कई सारे लक्षण आते हैं। जिनकी मदद से आप पहचान सकते हैं कि कलयुग चल रहा है या फिर दूसरा कोई युग चल रहा है ।

श्रीमद्भागवत महापुराण के अंदर आपको कलयुग के लक्षणों के बारे मे वर्णन् मिलता है। और वहां पर आपको कलयुग के बहुत सारे लक्षण दिये गए हैं। जिनके बारे मे हम आपको यहां पर बताने वाले हैं। यदि आपने श्रीमद्भागवत महापुराण को पढ़ा है , तो फिर आपको चीजों के बारे मे पता चल ही गया होगा । यदि आपने नहीं पढ़ा तो हम आपको यहां पर बता रहे हैं।

Table of Contents

कलयुग का लक्षण धर्म नष्ट हो जाएगा kalyug ke lakshan

 kalyug ke lakshan

दोस्तों यदि हम कलयुग के लक्षणों के बारे मे बात करें तो आपको बतादेंकि कलयुग के अंदर सबका धर्म नष्ट हो जाएगा । और कोई भी इंसान धार्मिक नहीं बनेगा ।सबके सब सारे पथभ्रष्ट हो जाएंगे । यदि कलयुग के लक्षणों को आज के समय मे देखें तो आपको लगभग ना के बराबर धार्मिक इंसान मिलेंगे । सबका धर्म नष्ट हो चुका है। सारे अधर्म करने मे लगे हुए है।।

कलयुग के लक्षण लोग सत्य से दूर हो जाएंगे kalyug ke lakshan

दोस्तों कलयुग के अंदर सत्य का भी लोप हो जाएगा । यदि आज के संदर्भ मे देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि 1000 इंसानों मे से सत्य बोलने वाला सिर्फ एक ही इंसान मिलेगा । उसकी भी कोई गारंटी नहीं है। मतलब सारे के सारे लोग झूठ बोलते हैं। तो कलयुग का यह भी एक बड़ा लक्षण आप देख सकते हैं। हर कोई सत्य से दूर होता जा रहा है।

क्षमा करना भूल जाएंगे लोग

दोस्तों यह भी एक कलयुग का लक्षण है। असल मे ताकतवर लोगों का क्षमा सबसे बड़ा गुण होता है। और आपको बतादें कि क्षमा करना लोग भूल जाएंगे। उनको क्षमा जैसी चीजों की जगह पर काफी अधिक क्रोध आएगा । आजकल आप देख सकते हैं कि कई सारे ताकतवर लोग दूसरों पर अत्याचार करते हैं।

दया का लोप हो जाएगा कलयुग के लक्षण  kalyug ke lakshan

एक इंसान का सबसे बड़ा गुण होता है दया करना । यदि आप किसी कमजोर जीव और जंतु को सताते हैं। अपनी शक्ति का रोब दिखाते हैं तो यह सही नहीं है। पुराणों के अंदर यह बताया गया है। कि कलयुग के अंदर इंसान दया करना भूल जाएंगे।  और बेचारे प्राणियेां और कमजोर लोगों की अपने फायदे के लिए हत्या करने लग जाएंगे । तो समझ लेना कलयुग का आगमन हो चुका है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

आयु कम होती चली जाएगी kalyug ke lakshan

दोस्तों कलयुग के बारे मे यह कहा गया है , कि कलयुग के अंदर आयु कम होती चली जाएगी । कलयुग के अंदर लड़कियां कम उम्र मे ही मां बनने लग जाती हैं। पहले मां बनने की उम्र काफी अधिक होती थी।  इसके अलावा इंसान की आयु घटकर 30 साल तक हो जाएगी । और बच्चे जल्दी ही जवान हो जाएंगे । तो आज के संदर्भ मे आप देख सकते हैं , कि कम उम्र के अंदर ही लड़के सब कुछ सीख जाते हैं। तो यह भी कलयुग का एक बड़ा लक्षण है।

स्मरण शक्ति नष्ट हो जाएगी

दोस्तों आजकल यदि आप देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि हर कोई छोटी छोटी बातों को याद नहीं रख पाता है। छोटे मोटे हिसाब को करने के लिए भी उसे कैलकुलैटर की मदद लेनी पड़ती है। स्मरण शक्ति का विलोप हो रहा है। तो यह भी कलयुग के आने का संकेत देता है। आजकल इंसानों की यादाश्त पहले जैसी नहीं रही है। सब कुछ टैक्नॉलाजी पर निर्भर हो चुके है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

जिसके पास धन होगा वही सदाचारी और गुणी माना जाएगा

दोस्तों आजकल यह सब हो रहा है। यदि किसी के पास पैसा है , तो उसको ही गुणी और सदाचारी माना जाता है। उसकी ही संसार के अंदर कद्र होती है। उसकी ही सब जगह पर चलती है। इसका कारण यह है कि आजकल उसी मानसिकता वाले लोग हो चुके हैं। यहां पर अब सच बोलने वाले की कोई भी सुनवाई नहीं करता है। तो कलयुग के अंदर धन का महत्व काफी अधिक बढ़ जाएगा ।

शक्तिवाले लोग धर्म को तय करने लग जाएंगे

दोस्तों कलयुग के अंदर आपको यह भी देखने को मिलेगा , कि जिस इंसान के पास शक्ति होगी वह धर्म को बनाएगा और धर्म को तय करेगा । कुल मिलाकर भले ही उसे धर्म के बारे मे ज्ञान नहीं हो । आज आप देख सकते हैं कि यही सब हो रहा है। जिनको धर्म के बारे मे कुछ भी पता नहीं है वे ही धर्म के उपर सवाल करने लगे हुए हैं। तो यह कलयुग का ही संकेत है।

विवाह के लिए युवक युवती की रूचि जरूरी हो जाएगी

दोस्तों यदि हम कलयुग के लक्षणों के बारे मे बात करें तो आपको बतादें कि विवाह के लिए युवक युवती की रूचि वर्तमान मे सर्वोपरी हो चुकी है। शादी से पहले ही कुछ लड़के लड़कियां घर से भाग रहे हैं। तो इस तरह की जो चीजें हो रही हैं। वह कलयुग आने के संकेत के बारे मे ही है। कलयुग के अंदर यह सब होगा यह पहले ही बताया जा चुका है।आजकल शादी के बारे मे लड़की और लड़के खुद ही तय कर लेते हैं। और माता पिता को पूछा भी नहीं जाता है।

सच्चाई और ईमानदारी नहीं रहेगी

दोस्तों आपको बतादें कि कलयुग के अंदर सच्चाई और ईमानदारी जैसे कोई भी चीज नहीं रहेगी । और अधिकतर केस के अंदर आपको बेईमान इंसान ही मिलेंगे ।और यह सब होना कोई आम नहीं है। असल मे यह सब कलयुग के लक्षण होते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। आजकल बेईमान अफसरों के घर पर करोड़ों के नोट निकल रहे हैं , तो उसको देखकर भी आप समझ सकते हैं , कि कलयुग आ चुका है।

रतिकौशल के आधार पर स्त्री पुरूषों को श्रेष्ठ माना जाएगा

दोस्तों यदि कोई महिला काफी अधिक हॉट है तो उसको काफी अधिक अच्छा माना जाता है। और यही कारण है कि अधिकतर महिलाएं हॉट बनने की कोशिश करती हैं। आज से हजारों साल पहले इसके बारे मे बता दिया गया था । और कलयुग के अंदर एक हॉट महिला को और पुरूष को काफी अच्छा माना जाएगा । उसके गुणों की कोई कद्र नहीं होगी ।

ब्राह्मण की पहचान गुणों से नहीं होगी

दोस्तों कलयुग के अंदर ब्राह्मण  की पहचान उसके गुणों से नहीं होगी । वरन कोई भी राक्षस ब्राह्मण  बनकर बैठ जाएगा । बस उसको तंत्र मंत्र आना चाहिए । और यह एक तरह से व्यवसाय हो जाएगा । वर्तमान मे आप यही देख सकते हैं कि हर कोई ब्राह्मण  बनके बैठ गया है। भले ही उसके अंदर किसी तरह से इसके गुण नहीं हो।

घूस के बिना नहीं मिलेगा न्याय

दोस्तों कलयुग के बारे मे यह कहा गया है कि बिना घूस के आपको कहीं पर भी न्याय नहीं मिलेगा । आप यह देख भी संकेत है। यदि आप देश के सबसे बड़े न्यायलय के अंदर जाते हैं , तो वहां पर आपको लाखों मे फीस देना पड़ता है। और आप यदि गरीब हैं , तो आप वहां पर जा ही नहीं सकते हैं। यह सब कलयुग आने का संकेत ही तो है। पहले की तरह अब नहीं होगा कि राजा बिना किसी फीस के न्याय कर देता था । आजकल न्याय के लिए आपको महंगी फीस देनी होगी । सच बात तो यह है कि हत्यारे के भी आजकल अधिकार बना दिये गए हैं।

वस्त्र, दण्ड-कमण्डलु आदि से ही ब्रह्मचारी की पहचान होगी

दोस्तों आपको बतादें कि वस्त्र, दण्ड-कमण्डलु आदि से ही ब्रह्मचारी की कलयुग के अंदर पहचान हो सकेगी ।क्योंकि कलयुग के अंदर किसी  ब्रह्मचारी को पहचान करने की जो क्षमता है , वह सब नष्ट हो जाएगी । और लोग बस बाहर से देखकर ही यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि अगला इंसान ब्रह्रमचारी है।

चालाक और अधिक बोलने वाले को बड़ा पंडित माना जाएगा

दोस्तों कलयुग के अंदर होगा यह कि जो चालाक है या जो अधिक बोलता है। उसको ज्ञानी मान लिया जाएगा । और ऐसी स्थिति के अंदर जो रियल ज्ञानी है। वह कहीं पर छुपा रह जाएगा । कुल मिलाकर लोगों की ज्ञानी इंसान को पहचान करने की क्षमता काफी कम हो जाएगी ।

दंभी और पाखंड़ियों को साधु समझा जाएगा

दोस्तों कलयुग की एक पहचान यह भी है कि यहां पर असली साधु की पहचान करना भी लोग भूल जाएंगे । जो बड़ बोला होगा दंभी होगा । राक्षस होगा और पाखंड़ी होगा । उसको साधु माना जाने लगेगा । आप वर्तमान मे यह देख सकते हैं ,कि जो दंभी है या जो पाखंडी है। उसको साधु की तरह पूजा जा रहा है , तो यह कलयुग नही है तो फिर क्या है ?

शास्त्रीय विधि-विधान की-संस्कार की जरूरत नहीं होगी

दोस्तों कलयुग के अंदर शास्त्रीय विधि-विधान की-संस्कार  की जरूरत नहीं होगी । और यह आप वर्तमान मे देख सकते हैं। कई जगह पर अपनी मन मर्जी से संस्कारों और शास्त्र नियमों को लोग बदल चुके हैं। और यही सब हो रहा है। तो आप समझ सकते हैं कि यह सब कलयुग के लक्षण ही होते है। जैसे कि किसी की मौत पर 12 दिन ना करना भी शास्त्र विधान के विरूद्ध ही है।

अच्छे कपड़े पहनना और बाल संवारना शान समझा जाएगा

दोस्तों कलयुग के अंदर उस इंसान को काफी अधिक पसंद किया जाएगा जोकि काफी अच्छे कपड़े पहनता है । अपने बालों को ठीक तरह से संवार कर रखता है। और आज आप यह देख सकते हैं कि काफी अधिक हो रहा है। बालों को संवारने वाले और महंगे कपड़े पहनने वालों को अच्छा समझा जा रहा है।

लोग तीर्थ की उपेक्षा करने लग जाएंगे

दोस्तों कलयुग के अंदर होगा ​यह है कि लोग गंगा आदि नदियों के तीर्थ की उपेक्षा करने लग जाएंगे। और निकट के तालाब को ही तीर्थ मानने लग जाएंगे । और वर्तमान मे यदि आप यह देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह सब हो रहा है। आप इस बात को समझ सकते हैं। तो यह एक तरह से कलयुग का ही एक तरह से संकेत देता है।

जीवन का सबसे बड़ा पुरुषार्थ होगा-अपना पेट भर लेना

दोस्तों कलयुग के अंदर जो इंसान काफी अच्छा कमाएगा । जिसके पास पैसा होगा । और भरपेट खाना खाएगा । वही सबसे बड़ा माना जाएगा । और समाज के अंदर हर कोई उसको वैल्यू देगा । अच्छे इंसान की कोई भी वैल्यू नहीं हर जाएगी ।

वर्तमान मे आप देख सकते हैं , कि जो सरकारी नौकरी कर रहा है , उसको महान माना जाने लगा है। और लोग उसके चरण धोकर पी रहे हैं। भले ही वह अच्छा इंसान हो या बुरा उससे किसी को कोई मतलब नहीं है।

ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य अथवा शूद्रों में जो बली होगा, वही राजा बन बैठेगा

दोस्तों कलयुग के अंदर  यह भी कहा गया है कि राजा होने का कोई भी नियम नहीं होगा । और जो ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य अथवा शूद्रों में जो बली होगा, वही राजा बन बैठेगा । वर्तमान मे यही सब हो रहा है। चोर और डकैत राजा बन रहे हैं। इस तरह के लोगों को जनता के भले से कोई मतलब नहीं है। वे बस अपने पेट का भला करना चाहते हैं। और इसके लिए वे सब कुछ करने के लिए तैयार रहते हैं। और फिर जनता त्राहि त्राहि करती है।

राजा और लुटैरों मे कोई फर्क नहीं रहेगा 

kalyug ke lakshan

दोस्तों कलयुग के अंदर राजा और लुटैरों के अंदर किसी भी तरह का फर्क नहीं रह जाएगा । राजा ही जनता को लुटने का काम उसी तरह से करेगा । जिस तरह से लुटैरे जनता हो लुटते हैं। और सबसे बड़ी बात यह है , कि प्रजा को भी कुछ समझ नहीं आएगा कि क्या हो रहा है। इस तरह से सब तरफ दुख और दर्द को बोलबाला हो जाएगा ।

राजा ही प्रजा की सुंदर स्त्री को बल पूर्वक छीन लेंगे

दोस्तों कलयुग के बारे मे यह बताया गया है। कि जो राजा होगा वह इतना अधिक पतीत हो जाएगा कि वह प्रजा की सुंदर स्त्री को बल पूर्वक छीन लेगा । और उसके सहवास करने लग जाएगा । इस तरह की स्थिति वर्तमान मे आप देख सकते हैं। कुछ दिनों पहले एक कोर्ट के बड़े जज साहब भी यही करते नजर आ रहे थे । इसके अलावा भी यह बहुत बड़ा खेल चल रहा है।

राजा के डर से प्रजा छिप जाएगी

दोस्तों कलयुग मे राजा भी इतना अत्याचारी हो जाएगा कि उसे बस अपने फायदे की चिंता होगी । वह अपने फायदे के लिए सब कुछ करेगा । और उसे प्रजा से कोई मतलब नहीं होगा । जिस काम मे उसका फायदा होगा । बस वह वही काम करेगा । और जिसके अंदर उसका फायदा नहीं होगा , तो वह काम नहीं करेगा । कुल मिलाकर पूरी धरती पर दुष्टों का बोल बाला हो जाएगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और इस तरह से धरती पर हाहाकर मच जाएगा ।

वर्षा होना बंद हो जाएगी

दोस्तों कलयुग के अंत मे वर्षा होना भी बंद हो जाएगी ।राजस्थान जैसे रेतिले इलाकों के अंदर भयंकर सूखा पड़ने लग जाएगा । यह तय है कि नदी के किनारे बसे मोसोमो​टामिया की सभ्यता नष्ट हो चुकी थी। उसकी प्रकार से वर्षा नहीं होने की वजह से राजस्थान और दूसरे देशों के रेतिले इलाकों के अंदर भयंकर सूखा पड़ जाएगा । और लोग खाने पीने के लिए तरसने लग जाएंगे । और पलायन काफी तेजी से होगा ।

राजा कर पर कर लगाने लग जाएंगे

दोस्तों कलयुग के अंदर राजा भी काफी अयाशी किस्म के हो जाएंगे । जब प्रजा के पास पैसा भी नहीं होगा , तो उसके बाद भी कर पर कर वसूलने का प्रयास किया जाएगा । जिसकी वजह से प्रजा काफी अधिक परेशान हो जाएगी । और लोगों का जीना काफी अधिक कठिन हो जाएगा ।

मौसम का कोई पता नहीं चल पाएगा

दोस्तों कलयुग के अंदर मौसम का पूरा मिजाज ही बदल जाएगा । कभी गर्मी पड़ेगी तो कभी सर्दी पड़ेगी । और इस तरह से कभी वर्षा तेज होगी तो ओले पड़ेंगे । मौसम का मिजाज बदल जाने की वजह से धरती पर रहने वाले जीव जंतु काफी अधिक परेशान हो जाएंगे । आप वर्तमान मे यह सब चीजें धीरे धीरे होती देख रहे हैं। और आने वाले दिनों मे यह सब और अधिक भयंकर होने वाली हैं।

भूख प्यास और लूटपाट मच जाएगी

दोस्तों कलयुग के अंदर लोग तरह से तरह से पिडित हो जाएंगे। और भूख प्यास से लूटपाट पैदा हो जाएगी । वर्तमान मे पाकिस्तान के अंदर आपने इस हालत को देखा । यह बात सिर्फ पाकिस्तान की ही नहीं है। आने वाले दिनों मे दुनिया के कई देशों के अंदर इसी तरह का हाल होने वाला है। इसके अंदर कोई शक नहीं है। और भूख प्यास की वजह से लोगों का जीना काफी अधिक कठिन होता चला जाएगा ।

प्राणियों के शरीर छोटे और रोगग्रस्त हो जाएंगे

दोस्तों यह बात भी आज के संदर्भ मे आपको देखने को मिलती है। आजकल प्राणियों के शरीर काफी छोटे हो चुके हैं। और रोगग्रस्त होते जा रहे हैं। न जाने कितनी तरह की बीमारी एक इंसान को छोटी सी उम्र के अंदर ही लग जाती है। और यही बीमारी बड़े होते होते उस इंसान को मौत की नींद सुला देती है। कुल मिलाकर आप आज रोगों के दौर को अच्छी तरह से देख सकते हैं। यदि हम कुछ साल पहले की बात करें तो पहले यह सब नहीं होता था ।

लोग काफी लंबे समय तक काफी अच्छा जीवन जीते थे ।

मनुष्य चोरी, झूठ तथा निरपराध हिंसा से जीविका चलाएगा

kalyug ke lakshan

दोस्तों कलयुग के अंदर यह सब हो चुका है। आजकल इंसान झूठ की मदद से ​और हिंसा करके या फिर किसी को बेवजह मारकर अपने जीविका को चला रहे हैं। और यह सब हो रहा है। चोरी लूटपाट की मदद से लोग अपनी ​जीविका को चलाने मे लगे हुए हैं। कल ही एक अफसर पकड़ा गया था जिसके घर पर करोड़ों पुलिस को मिले तो लोग इसी तरह से जनता को लुटने वाले हो जाएंगे । और जो सबसे बड़ा लुटैरा होगा । दूसरे उसको सम्मान से देखेंगे । कितना भी धन कमा लो उसके बाद भी संतोष नहीं होगा ।

गाय छोटी और कम दूध देने वाली हो जाएंगी

दोस्तों आगे कलयुग के लक्षणों के अंदर कहा गया है कि गायें कम दूध देने वाली और छोटी छोटी बकरियों के समान हो जाएंगी । आज आप देख सकते हैं। धीरे धीरे गायों की नस्ल काफी तेजी से बदल रही हैं। और आने वाले दिनों मे यह और तेजी से बदलने वाली है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

चारों वर्णों के लोग शूद्रों के समान हो जायेंगे

इसका मतलब यही है कि उच्च गुण पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगे। झूठ बुराई और हत्या यह सब शूद्रों के गुण होते हैं। और सारे इंसानों के अंदर यही गुण आ जाएंगे । और जब सारे लोग एक जैसे हो जाएंगे। तो वे आपस मे मार काट मचाना शूरू कर देंगे । इसकी वजह से धरती पर हाहाकार मचना शूरू हो जाएगा ।

यदि हम इस बात को वर्तमान मे देखें तो आपको पता चलेगा कि उपर से लेकर नीचे तक बेईमानों का सम्राज्य स्थापित हो चुका है। इसके अंदर कोई शक नहीं है।

धान, जौ, गेंहूँ के पौधे छोटे छोटे हो जाएंगे

कलयुग के अंदर धान, जौ, गेंहूँ  आदि के पौधे बहुत ही छोटे रह जाएंगे । क्योंकि जमीन की जो शक्ति है वह समाप्त हो चुकी होगी । और जमीन के अंदर उपजाउपन नहीं रहेगा । जिसकी वजह से पौधा बड़ा नहीं हो पाएगा । और आप वर्तमान मे यही हाल कई जगहों पर देख रहें । और आने वाले दिनों मे जमीन बंजर हो जाएगी । और उसके बाद कुछ भी नहीं बचेगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। जब पौधे के अंदर जान ही नहीं रहेगी । तो फिर क्या हो सकता है।

मनुष्य का स्वाभाव हो जाएगा गधों जैसा

दोस्तों कलयुग के बारे मे अंत मे कहा गया है कि मनुष्यों का स्वाभाव गधों जैसा हो जाएगा । और वे बस ग्रहस्थी के भार को ढोने वाले बन जाएंगे । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । बस खाना और खाना ही उनका काम हो जाएगा । उनको दया और धर्म से कोई मतलब नहीं होगा ।

घटजाएगी जनसंख्या नहीं आएगा मेहमान

दोस्तों कलयुग के अंत मे जनसंख्या आज की जितनी नहीं रहेगी । यदि आप दुनिया के कई सारे देशों के उपर नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा कि जनसंख्या काफी तेजी से घट रही है। और दुनिया की जनसंख्या एक पीक वैल्यू तक पहुंच चुकी है। और उसके बाद वह वहां से काफी तेजी से कम होना शूरू हो जाएगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।

इस तरह से इस लेख के अंदर हमने कलयुग के बारे मे विस्तार से जाना और उम्मीद करते हैं , कि आपको यह लेख पसंद आएगा । यदि आपका कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।