बहुत बढ़िया ट्रिक jio phone me dusro ki call kaise sune

‌‌‌जियो फोन मे दूसरे की कॉल कैसे सुने ? दोस्तों कई बार हम लोगों को किसी के उपर कुछ शक होता है और उस शक को दूर करने या सबूत जुटाने के लिए हम ऐसा करते हैं। यदि आप किसी अनजान आदमी ‌‌‌जियो फोन मे दूसरे की कॉल सुनने की सोच रहें हैं तो यह गलत है।‌‌‌लेकिन यदि आप अपने किसी जानकार पर किसी बात को लेकर शक करते हैं और सच्चाई को सामने लाना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है।

jio phone me dusro ki call kaise sune

‌‌‌मेरा एक फ्रेंड है उसे कुछ दिनों से यह शक हो रहा था कि उसकी पत्नी किसी और के साथ बात करती है लेकिन उसके पास इसका कोई सबूत नहीं था। वह अपनी पत्नी को बिना सबूत कुछ बोल भी नहीं सकता था।‌‌‌एक दिन वह मुझसे मिला और बोला भाई कोई ऐसा तरीका बताओ जिसकी मदद से मैं अपनी पत्नी की चोरी को पकड़ सकूं । हालांकि मैंने उससे कुछ बातें पूछे और उसके बाद मैंने उसे यह समझाया की भाई मुझे नहीं लगता की तेरी पत्नी किसी और से बात करती है।

‌‌‌लेकिन उसके बाद भी उसे यकीन नहीं हुआ तो फिर मैंने उसे मोबाइल की बात सुनने का तरीका बता दिया । उस महिला के पास भी जीओ फोन था।‌‌‌कुछ दिन बाद मेरा दोस्त मेरे पास आया और बोला कि यार तू सही कह रहा था । वह किसी लड़के से नहीं वरन किसी लड़की से बात करती थी जो उसकी सहेली थी।

दोनों एक दूसरे को अपनी मन की बात शैयर करती हैं। और मेरे शामने वह इसलिए बात नहीं करती क्योंकि वह डरती है ।‌‌‌कहने का मतलब है कि दोस्तों यदि आपके मन मे भी किसी तरह का डाउट है आप क्लियर कर सकते हैं। और इसमे कोई बुराई भी नहीं है।

‌‌‌दोस्तों यदि आप किसी एंड्रोयड फोन की कॉल डिटेल अपने किसी दूसरे एंड्रोयड फोन पर सुनना चाहते हैं तो यह बहुत ही ईजी हो जाता है। लेकिन यदि आप किसी एक जियो फोन की कॉल को दूसरे जियो फोन पर सुनना चाहते हैं तो यह सबसे कठिन काम होता है। ‌‌‌फिर भी हम आपको बता रहे हैं कि जियो फोन में दूसरे की कॉल कैसे सुनें के बारे में

जियो फोन में दूसरे की कॉल कैसे सुने बताइए jio phone me dusro ki call kaise sune

‌‌‌जियो फोन मे दूसरों की कॉल को सुनने के लिए सबसे पहले आपको उस फोन को 5 सैकिंड के लिए लेना है। जिसकी कॉल रिकोर्डिंग आप सुनना चाहते हैं। उसके बाद उस फोन के डायल के अंदर जानकर टाइप करना है *401*mobile number डाल कर कॉल कर देना है। उसके बाद कॉल अपने आप ही कट जाएगा ।

यदि जियो फोन के अंदर दो सिम ‌‌‌तो आपको दोनों सिम से ऐसा करना होगा ।‌‌‌और यदि आप इस सर्विस को बंद करना चाहते हैं तो आपको अपने दोस्त का मोबाइल या वह मोबाइल नंबर जिसका कॉल रिकोर्ड आप सुन रहे हैं। वह लेना है उसके बाद उससे *402 डायल करना होगा ।उसके बाद यह सेवा बंद हो जाएगी । यह तरीका बहुत ही आसान है और इसको कोई भी कर सकता है।

अपने जियो फोन में दूसरे की कॉल कैसे सुने call forwerding

‌‌‌दोस्तों जियो फोन में दूसरे की कॉल  का एक तरीका हम बता चुके हैं। यदि पहले वाला तरीका काम नहीं कर रहा है तो हम आपको दूसरा तरीका बताते हैं। दूसरा तरीका भी कुछ ऐसा ही है। सबसे पहले आपको जिओ फोन लेना है जिसकी आप कॉल अपने मोबाइल पर सुनना चाहते हैं।उसके बाद ‌‌‌आपको डायल करना है #6#apka mobile number # उसके बाद आपको ओके कर लेना है। उसके बाद आपका काम पूर हो चुका है। अब जो भी कॉल उस मोबाइल नंबर पर आएगी आप उसको बहुत ही आसानी से सुन पाएंगे ।

‌‌‌जियो फोन मे दूसरे की कॉल ‌‌‌को फारवर्ड करना

‌‌‌जियो फोन मे कॉल फोरवर्ड करने के दो तरीकों के बारे मे हम आपको उपर बता चुके हैं। यदि उन दोनों तरीकों मे कोई भी तरीका काम नहीं करता है तो आप इस तीसरे तरीके का प्रयेाग कर सकते हैं। अब आपको जिस भी जियो फोन की कॉल सुनना है उसका मोबाइल लेना है और उसके डायलर के अंदर जाकर *409*mobile number डायल कर देना है।

call detail

‌‌‌उसके बाद कॉल अपने आप ही कट जाएगा । अब यदि उसके मोबाइल पर किसी का कॉल आता है तो वह सीधा आपके पास आ जाएगा । ‌‌‌दोस्तों इस तरीके के अंदर भी आप मोबाइल नंबर की डायरेक्ट बाते नहीं सुन सकते हैं। जैसे कि कोई दो लोग आपस मे बात कर रहे हैं और यदि आप उनकी बातों को अपने मोबाइल पर सुनना चाहें तो यह संभव नहीं है। ‌‌‌हालांकि आप इन तरीकों से क्या चल रहा है ? इस बारे मे कुछ जानकारी हाशिल कर सकते हैं।

Jio phone me call forwording

‌‌‌दोस्तों उपर जो तीन तरीके दिये गए हैं। वे तीनो तरीके केवल कॉल फोरवर्ड के बारे मे जानकारी देते हैं। यदि आप यह सोच रहे हैं कि आप इन ट्रिक की मदद से आप किसी के कॉल को सुन लेंगे तो आप गलत सोच रहे हैं। इन ट्रिक की मदद से आप केवल इतना कर सकते हैं कि उस फोन के सभी कॉल को अपने मोबाइल पर ट्रांसफर कर ‌‌‌सकते हैं। लेकिन इन सभी तरीकों का यदि आप उपयोग करते हैं तो दूसरे को यह पता चल जाएगा कि उसके फोन के साथ कोई ना कोई छेड़छाड़ हुई है। और उसके बाद वह चैक भी कर सकता है। ‌‌‌इस वजह से Jio phone me call forwording  वाले तरीके अच्छे नहीं हैं।

‌‌‌यदि आप इन तरीकों का प्रयोग करना चाहें तो कर सकते हैं। लेकिन यदि यह तरीके आप प्रयेाग नहीं करना चाहते हैं तो आप नीचे दिये गए दूसरे तरीके यूज मे ले सकते हैं।

जियो फोन में दूसरे की कॉल कैसे सुन सकते हैं? कस्टमर केयर को कॉल करके

  • ‌‌‌तो इसके लिए सबसे पहले आपको कस्टमर केयर पर 198 कॉल करना होगा और उसके बाद आपको अपने जिओं नंबर को बताना होगा जिसकी आप कॉल डिटेल के बारे मे जानना चाहते हैं।
  • ‌‌‌उसके बाद कस्टमर केयर आपसे आपके पूरे एड्रस और आइडी के बारे मे पूछेगा । यदि आप उसे सही से सब कुछ बताते हैं तो आपकी कॉल डिटेल आपके मोबाइल पर भेज दी जाती है।
  • ‌‌‌इस तरीके मे आपको यह पता होना चाहिए कि सिम किसके नाम पर है ? और आपके पास वह मोबाइल भी होना चाहिए जिसकी जानकारी आप चाहते हैं।
  • ‌‌‌कई बार यदि कस्टमर केयर को कुछ भी गलत लगता है तो वह उसके लिए मना भी कर सकता है तो ऐसी स्थिति के अंदर आपको पुलिस के पास कम्पलेंट करना होता है।
  • ‌‌‌कस्टमर केयर केवल किसी खास समय का कॉल डिटेल आपको दे सकता है। सम्पूर्ण कॉल डिटेल हाशिल करने के लिए आपको पुलिस के पास जाना होगा ।

My jio app ‌‌‌की मदद से किसी की कॉल हिस्ट्री देखें

‌‌‌दोस्तों आप किसी भी जियो फोन की कॉल हिस्ट्री को My jio app  की मदद से भी देख सकते हैं। यदि आपके पास एक एंड्रायड फोन है तो सबसे पहले उस फोन के अंदर माई जियो एप को डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद ‌‌‌उसके अंदर उस मोबाइल नंबर का यूज करते हुए अकाउंट बनाना है जिसकी आप कॉल हिस्ट्री चैक करना चाहते हैं। उसके बाद उस मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा । आपको वह ओटिपी माइ जियो एप्प के अंदर इंटर करना होगा । ‌‌‌बस आपको यह एक बार ही करना  है। अब उस मोबाइन की कॉल हिस्ट्री को आप अपने मोबाइल पर जान सकते हैं और उसको पता भी नहीं चलेगा ।

My jio app  ‌‌‌के अंदर जाकर आपको माई स्टेटमेंट पर क्लिक करना है ।

‌‌‌उसके बाद आपको महिने दिखाई देंगे आपको कुछ भी दिनांक सलेक्ट कर लेनी है। यह सिर्फ 1 महिने की कॉल डिटेल दिखाता है।

‌‌‌उसके बाद आपको यूज चार्ज पर क्लिक करना होगा ।

‌‌‌उसके बाद आपको वाइस पर क्लिक करना है।

अब आपको यहां पर यह दिखा देगा कि किस नंबर पर कितने समय बात हुइ है।

my jio app method number 2

दोस्तों इससे पहले वाले तरीके की मदद से भी आप अपने जियो फोन की कॉल हिस्ट्री को देख सकते हैं। लेकिन इसके अलावा एक तरीका यह भी है।

‌‌‌इसके लिए आपको सबसे पहले माई जियो एप्प के अंदर उस नंबर से अकाउंट बनाना होगा जिस नंबर की आप कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं।उसके बाद यूज पर क्लिक करना होगा ।

‌‌‌उसके बाद कॉल हिस्ट्री आपको सलेक्ट करना होगा । जब आप कॉल हिस्ट्री सलेक्ट करलेंगे तो आपको उस मोबाइल नंबर के सारे कॉल के बारे मे जानकारी मिल जाएगी । लेकिन इस तरीके की मदद से भी आप दोनों के बीच क्या बात हुई ? इस बारे मे कुछ भी नहीं जान सकते हैं।

‌‌‌उपर हमने जियोफोन मे दूसरों की कॉल सुनने के कई तरीकों के बारे मे बताया है।आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी तरीका यूज कर सकते हैं। यदि कोई एक तरीका काम नहीं कर रहा है तो आप कोई दूसरा तरीका यूज कर सकते हैं। ‌‌‌अभी तक उपर हमने जितने भी तरीके बताएं हैं। उन सभी के अंदर एक भी ऐसा तरीका नहीं है। जिसकी मदद से आप किसी के कॉल को डायरेक्ट अपने फोन पर सुन सकें । हमने यह लेख लिखने से पहले काफी कुछ रिसर्च किया लेकिन हमे ऐसा कोई भी तरीका नहीं मिला ।

‌‌‌यह लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमे बताएं ।

यह 10 ट्रिक से जियो फोन का तापमान कम करें

यह हैं जिओ फोन बिना बिजली के चार्ज करने के 6 स्मार्ट तरीके

mobile ki screen tut jaye to kya kare tip for your mobile

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।