अपने खुद के jio phone me truecaller kaise chalaye सरल तरीका जानें

‌‌‌दोस्तों क्या आपको पता है कि jio phone me truecaller kaise chalaye यदि आपको नहीं पता तो हम आपको इस बारे मे पूरे विस्तार से बताने जा रहे हैं कि आप अपने  jio phone me truecaller kaise set कर सकते हैं। यह काफी आसान है।

बहुत से लोगों को यह ट्रिक बहुत ही पहले से पता है। लेकिन जिनको नहीं पता ‌‌‌उनको हम इस लेख के माध्यम से बता देते हैं। jio phone me truecaller ‌‌‌को आप इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं। लेकिन आप इसका यूज ऑनलाइन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि यह एक बड़ा एप्प है। और jio phone काफी छोटा है। इस वजह से यह डायरेक्टली इसके अंदर स्पोर्ट नहीं करता है।

jio phone me truecaller kaise set कर सकते हैं

‌‌‌आप ऑनलाइन truecaller का यूज करके किसी भी नंबर के बारे मे जानकारी सर्च कर कर सकते हैं। तो आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि truecaller होता क्या है?

jio phone me truecaller kaise chalaye ?

‌‌‌jio phone me truecaller के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल का बाउजर ऑपन कर लेना है। और उसके अंदर टाइप करना है truecaller और यदि आप जीओ फोन ही यूज कर रहे हैं तो आप इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं। ‌‌‌जब आप truecaller सर्च करेंगें तो उपर ही उपर आपको एक वेबसाइट दिखेगी ।उसके उपर आपको क्लिक करना होगा ।

google search

Step-2

truecaller की वेबसाइट के

‌‌‌अब आप  truecaller की वेबसाइट के अंदर आ चुके हैं यहां पर आपको एक सर्च बॉक्स दिख रहा है।उसके अंदर वह नंबर टाइप करना है। जिसके बारे मे आप जानना चाहते हैं और सर्च पर क्लिक कर देना है।

Step- 3

sing in

‌‌‌अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ।और आपको अपने ईमेल एड्रस के अंदर साइन इन करने को बोलेगा आप Sign in with Microsoft या Sign in with Google दोनों मे से किसी एक का चुन सकते हैं। जिसके अंदर आपका ईमेल है। मैं गूगल को चुनता हूं और इस पर क्लिक करता हूं । ‌‌‌अब आपको अपना ईमेल एड्रस और पास वर्ड इंटर करके अंकाउट को लॉगइन करना होगा ।

Step -4

‌‌‌अब आप नीचे चित्र के अंदर दिये गए तरीके से किसी भी मोबाइल नंबर को सर्च करेंगे तो यह बतादेगा कि मोबाइल नंबर किस का है ? और कहां पर यूज किया जा रहा है। ‌‌‌तो अब आप समझ चुके होंगे कि jio phone me truecaller kaise chalaye  ?

‌‌‌दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया था कि आप अपने jio फोन के अंदर इस एप्प का यूज सही तरीके से नहीं कर सकते हैं। यदि आप इन सब चीजों का मजा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप को कोई दूसरा फोन लेना होगा । आजकल मार्केट के अंदर बहुत सारे फोन आते हैं।

Truecaller kya hai ?

‌‌‌इस एप्प को True Software Scandinavia AB नामक कम्पनी ने बनाया है और गूगल प्ले स्टोर के उपर अब तक 11,046,379 लोग इसको डाउनलोड कर चुके हैं। यदि वैसे देखा जाए तो यह काफी पोपुलर एप्प है। ‌‌‌यह एप्प आपको कई प्रकार की सुविधाएं देता है। जैसे आप इसकी मदद से किसी भी पर्सन के नंबर को सर्च कर सकते हैं। और अन्वांटेड कॉल को भी ब्लॉक कर सकते हैं। Truecaller ‌‌‌एप्प की मदद से आप क्या क्या कर सकते हैं। इस बारे मे भी एक बार जान लेते हैं।

Block unwanted call and sms

‌‌‌जैसा कि हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने jio phone के अंदर इस सुविधा का उपयोग नहीं कर सकते हैं। इसका यूज करने के लिए आपके पास एप्प इंस्टॉल होना चाहिए । लेकिन यदि आपके पास कोई दूसरा एंड्रायड फोन है तो आप इसकी मदद से किसी भी प्रकार के बेकार के कॉल और sms को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं।

‌‌‌नंबर के बारे मे जान सकते हैं ?

दोस्तों आप अपने jio phone मे इस सुविधा का प्रयोग कर सकते हैं। आप truecaller app की मदद से किसी के नंबर के बारे मे जान सकते हैं।और यह पता लगा सकते हैं कि यह नंबर कहां का है? और किस नाम से इसको यूज किया जा रहा है। इसके अलावा यदि यूज कर्ता ने फोटो भी लगाई है तो ‌‌‌आप उस फोटो को भी देख सकते हैं। ‌‌‌लेकिन यदि की truecaller डायरेक्टरी के अंदर उस नंबर की सूचना उपलब्ध नहीं है तो आप उस नंबर के बारे मे कुछ भी नहीं जान सकते हैं। दोस्तों बहुत सारे मोबाइल नंबर ऐसे हैं। जिनकी सूचना truecaller  के पास भी नहीं है।

‌‌‌कई सारी भाषा को सपोर्ट करता है

‌‌‌यदि आपको अंग्रेजी नहीं आती है। तो कोई बात नहीं आप डच , जर्मन , हिंदी ,अरबी जैसी कई भाषाओं के अंदर इस एप्प का यूज कर सकते हैं।और यूज करने मे भी यह बहुत ही आसान है।

Callrecording

‌‌‌ truecaller की मदद से आप किसी भी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को रिकोर्ड कर सकते हैं। हालांकि आप इस सुविधा का प्रयोग अपने जीओ फोन के अंदर नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एप्प स्पोर्ट करने वाला कोई दूसरा फोन होना चाहिए।

Backup call history

इन सबके अलावा आप अपनी कॉल हिस्ट्री को गूगल ड्राइव के अंदर सेव कर सकते हैं। यह भी इस एप्प की सबसे बड़ी खूबी है। कई बार हमको अपनी कॉल हिस्ट्री को सुरक्षित करने की आवश्यकता होती है। ऐसी स्थिति मे आप इस एप्प का यूज कर सकते हैं।

Quick mobile recharge

दोस्तों Truecaller निरंतर अपने एप्प के अंदर कई प्रकार की चीजों को जोड़ता जा रहा है। अब इस एप्प की मदद से आप अपना मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं। जो लोग Truecaller का उपयोग करते हैं उनको पता होगा । हालांकि jio phone मे यह सुविधा आपको नहीं मिलेगी ।

‌‌‌ jio phone me truecaller kaise chalaye  के बारे मे आपने विस्तार से जान लेकिन हम आपको यह भी बता देते हैं। कि यदि आप अपने jio phone से किसी नंबर के बारे मे जानकारी चाहते हैं तो इस तरीके को प्रयोग मे ले सकते हैं। लेकिन यदि आपको truecaller  के सभी फैचर आपके फोन के अंदर चाहिए तो आपको फिर ‌‌‌दूसरा मोबाइल फोन ही खरीदना होगा । इसके अलावा आपके पास कोई और चारा नहीं है।

क्या होता है smart tv ? स्मार्ट टीवी के शानदार फायदे जो आपको नहीं पता

गूगल 1 सेकंड में इतने रूपये कमाता है कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे

smart card kya hai ? क्या हैं इसके फायदे और नुकसान ?

This Post Has One Comment

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।