inverter battery चार्ज नहीं हो रही है तो अपनाए यह टिप्स

inverter battery charge nahi ho raha hai तो क्या करना चाहिए । आइए जानते हैं। inverter आजकल हर किसी के घर के अंदर हो चुका है। क्योंकि हर किसी को 24 घंटे बिजली चाहिए । होती है ऐसी स्थिति के अंदर घर के अंदर inverter  को लगाना काफी अधिक जरूरी होता है। हमने खुद अपने घर मे inverter  लगा रखा है , हालांकि inverter  के अंदर कई बार छोटी मोटी समस्याएं आ जाती हैं। और अधिकतर समस्याएं बैटरी से जी जुड़ी होती हैं। inverter की बैट्ररी यदि चार्ज नहीं ले रही है , तो इसके पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं। तो हम आपको यहां पर कुछ सुझाव देने का प्रयास करेंगे । जिसकी मदद से आप यह पता लगा सकते हैं , कि आपके inverter  के अंदर क्या समस्या हो सकती है। अधिकतर केस के अंदर कोई बड़ी समस्या नहीं होती है। inverter  यदि खराब हो जाता है , तो फिर आपको उसको ठीक करवाने के लिए लेकर जाना होता है। लेकिन अधिकतर केस के अंदर ऐसा नहीं हो पाता है।

inverter  बैट्री यदि चार्ज नहीं हो रहा है , तो आप कुछ उपाय कर सकते हैं। जिसके बारे मे हम आपको यहां पर बताने वाले हैं। उसकी मदद से आप पता कर सकते हैं कि inverter चार्ज क्यों नहीं हो रहा है।

inverter बैट्री के ट्रमिनल पर कनेक्सन लूज होना

inverter बैट्री यदि चार्ज नहीं हो रहा है , तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि inverter बैट्री दोनो सही तरह से कनेक्ट तो हैं ना । कनेक्सन को अच्छे से चैक करलें । यदि सही तरह से कनेक्ट नहीं हैं , तो फिर inverter  बैट्री को चार्ज नहीं कर पाएगा । इसलिए आपको यह देखना होगा । असल मे यह समस्या बहुत कम देखने को मिलती है। यदि inverter  और बैट्री सही तरह से कनेक्ट नहीं हैं , तो inverter के अंदर देखने पर भी आपको पता चल जाएगा ।

inverter  की बैट्री का वोल्टेज लो होना

दोस्तों inverter की बैट्री यदि चार्ज नहीं हो रही है , तो आपको एक बार यह चैक करना होगा कि बैट्री का वोल्टेज तो लो नहीं हो गया है ? यदि बैट्री का वोल्टेज लो हो चुका है , तो उसके बाद inverter   की बैट्री चार्ज नहीं होगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। इसका कारण यह है कि बार बार यदि आपके inverter   से बीप का साउंड आ रहा है। और चार्ज ले नहीं रहा है , तो इसका मतलब यह है कि inverter   बैट्री का वोल्टेज अच्छा नहीं है। ऐसी स्थिति के अंदर आपको inverter  के आउटपुट को हटा देना चाहिए । और ऐसे ही चार्ज करने का प्रयास करना चाहिए । कम से कम 30 मीनट तक यदि बैट्री चार्ज हो जाती है , तो ठीक है। लेकिन उसके बाद भी बैट्री चार्ज नहीं हो रही है , तो बैट्री को आपको हटाना होगा और उसे बूस्ट देना होगा । इसके लिए आपको किसी बैट्री हाउस के अंदर जाना होगा ।ध्यान रखें । जब भी बैट्री लो हो जाती है , तो आपको inverter   को बंद कर देना चाहिए । ताकि बैट्री का वोल्टेज एक सीमा तक बना रहे । अधिक डिसजार्च होने की वजह से ऐसा हो सकताहै।

inverter battery charge nahi ho raha hai  बैट्री के टर्मिनल पर कार्बन का जमना

जब हम किसी बैट्री को लंबे समय तक यूज करते हैं , तो इसका नुकसान यह होता है , कि बैट्री के टर्मिनल पर कार्बन् जम जाता है , जिसकी वजह से बैट्री सही तरह से चार्ज नहीं हो पाती है।  आप इस चीज को चैक करें । सबसे पहले बैट्री को inverter से अलग करना होगा । उसके बाद पैट्रोलियम जेली से उसके ट्रमिनल को अच्छी तरह से साफ करना होगा । यदि आप ऐसा करते हैं , तो हो सकता है कि बैट्री फिर से चार्ज होने लग जाए । तो यह तरीका भी आप ट्राई कर सकते हैं।

यदि आप बैट्री को लंबे समय तक यूज कर रहे हैं , तो फिर बैट्री के टर्मिनल पर कार्बन जम सकता है। तो समय समय पर आपको उसको हटाते रहना चाहिए । ताकि किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो । आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।

inverter का फयूज का पिघला

inverter  के पीछे यदि आपने ध्यान से देखा होगा , तो वहां पर आपको एक फयूज नजर आता होगा । वह फयूज inverter  को ओवरलोड से बचाने का काम करता है। कई बार अधिक लोड़ की वजह से फयूज पिघल जाता है। तो इसकी वजह से भी inverter  बैट्री को चार्ज नहीं करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । inverter  बैट्री को चार्ज करने के लिए आपको उस फयूज को बदलना होगा । यदि आप फयूज को नहीं बदलते हैं , तो आपकी समस्या हल नहीं होगी । मार्केट के अंदर आपको वैसा ही फयूज लेकर आना है और उसके बाद  inverter  के अंदर लगा कर देखना है , कि वह चार्ज नहीं कर रहा है ? फिर कर रहा है ?

inverter के रेक्टीफायर का जलना

दोस्तों inverter   के अंदर रेक्टीफायर होते हैं। , जोकि ऐसी को डीसी मे बदलने का काम करते हैं। आमतौर पर क्या होता है , कि अधिक गर्मी की वजह से inverter   के रेक्टीफायर पिघल जाते हैं ऐसी स्थिति के अंदर inverter   बैट्री को चार्ज नहीं करता है। यदि आपके inverter   के रेक्टीफायर जल गए हैं , तो आप इनको खुद चेंज नहीं कर सकते हैं। वरन आपको अपने inverter   को किसी जानकार के पास लेकर जाना होगा । और उसके बाद वही इन सब को सही करने का काम करेगा । inverter   के रेक्टीफायर जलने के बाद जब आप एक बार इनको बदल देते हैं , तो उसके बाद वह फिर से काम करना शूरू कर देता है।

inverter  पर ओवर लोड की वजह से

inverter battery charge nahi ho raha hai

यदि आपने अपने inverter को सिर्फ सोलर से कनेक्ट कर रखा है। और जितनी बिजली आ रही है , उससे अधिक बिजली आप ले रहे हैं , तो इसका मतलब यह है कि आप अधिक बिजली बैट्री से ले रहे हैं। तो ऐसी स्थिति के अंदर आपकी बैट्री चार्ज नहीं होगी । वरन धीरे धीरे बैट्री खाली हो जाएगी । यदि आपको बैट्री को चार्ज करना है , तो inverter    पर लोड कम करना होगा । उसके बाद बैट्री अपने आप ही चार्ज हो जाएगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। और इस तरह से चीजों को कर सकते हैं।

कूलिंग फेन के खराब होने की वजह से

दोस्तों यदि आपने देखा होगा तो आपको पता चलेगा कि inverter   के अंदर एक कूलिंग फेन होता है। और कूलिंग फेन inverter को कूल करने का काम करता है। यदि वह कूलिंग फेन किसी वजह से अटक गया है , तो इसकी वजह से inverter ठीक तरह से काम नहीं करेगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। तो आप यह चैक करें कि आपके inverter     का कूलिंग फेन अटक तो नहीं गया होगा । कूलिंग फेन को सही करने के लिए आप उसको चैक कर सकते हैं। यदि inverter     का कूलिंग फेन नहीं चल रहा है , तो inverter     काफी अधिक गर्म हो जाएगा । और फिर बंद हो जाएगा ।

inverter battery charge nahi ho raha hai तो इसके लिए हमने आपको उपर कुछ टिप्स बताएं हैं। आप उनको चैक कर सकते हैं और इससे आपको यह पता लगाने मे काफी मदद मिलेगी कि आपका inverter बैट्री को चार्ज क्यों नहीं कर रहा है ? क्या उसको समस्या हो रही है ?

इन्वर्टर बैट्री के रख रखाव

दोस्तों यदि आप अपने इन्वर्टर बैट्री की लाइफ को बढ़ाना चाहते हैं , तो यहां पर हम आपको कुछ टिप्स के बारे मे बता रहे हैं। जिसकी मदद से आप इन्वर्टर बैट्री की लाइफ को बढ़ा सकते हैं , तो आइए जानते हैं। उस टिप्स के बारे मे ताकि आप चीजों को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

समय समय पर बैट्री मे डाले पानी

दोस्तों समय के साथ बैट्री के अंदर पानी कम हो जाता है। इसके लिए मार्केट के अंदर बैट्री वॉटर आता है और उसको समय समय पर बैट्री के अंदर डालते रहना चाहिए । कुछ बैट्री के उपर इंडिकेटर आता है। यदि पानी उसके अंदर कम हो जाता है , तो पता चल जाता है। यदि आप बैट्री के अंदर पानी नहीं डालते हैं , तो उसकी वजह से बैट्री जल्दी खराब हो सकती है। और फट भी सकती है। याद रखें बैट्री के अंदर कभी भी घरेलू पानी आपको नहीं डालना चाहिए । आपको बस उसके लिए बने स्पेसल वॉटर को ही डालना चाहिए ।

इन्वर्टर को हवादार जगहों पर रखें

दोस्तों आपको पता ही है कि इन्वर्टर जब बैट्री को चार्ज करता है , तो बैट्री काफी अधिक गर्म हो जाती है। ऐसी स्थिति के अंदर उसका ठंडा रहना भी काफी अधिक जरूरी होता है। तो आपको चाहिए कि आप बैट्री और इन्वर्टर को हमेशा हवादार जगहों पर ही रखें ।यही सबसे अधिक सही होगा । नहीं तो नुकसान हो सकता है।

बैट्री को डीप डिसजार्च ना करें

दोस्तों वैसे तो बैट्री यदि डिस हो जाती है , तो उसके बाद इन्वर्टर इसकी सूचना देदेता है। लेकिन उसके बाद भी यदि आप इन्वर्टर को बंद नहीं करते हैं , तो उसकी वजह से बैट्री डीप डिसचार्ज हो जाती है। और ऐसी स्थिति के अंदर समस्या यह होती है कि बाद मे यदि आप बैट्री को फिर से चार्ज करने का प्रयास करते हैं , तो फिर यह फिर से चार्ज नहीं हो पाती है , तो आपको चाहिए कि आप बैट्री को डीप डिसचार्ज करने से बचे । यह सही नहीं होगा ।

एक अच्छी गुणवकता वाली बैट्री को सलेक्ट करें

दोस्तों यदि आप एक इन्वर्टर की बैट्री को ले रहे हैं , तो आपको हमेशा एक अच्छी गुणवकता वाली बैट्री को सलेक्ट करना होगा । यह सबसे अधिक जरूरी होता है। यदि आप एक बेकार बैट्री को सलेक्ट करते हैं , तो हो सकता है कि यह आपको कुछ समय के लिए बैकअप देदे । लेकिन लंबे समय तक यह काम नहीं आएगी । और बाद मे यह डेहड हो जाएगी ।

बैट्री को ओवर चार्ज करने से बचे

वैसे तो आजकल के इन्वर्टर के अंदर ओवर चार्ज होने की समस्या नहीं होती है। इसका कारण यह है कि यदि एक बार बैट्री चार्ज हो जाती है , तो उसके बाद इन्वर्टर अपने आप ही उस बैट्री के चार्ज को कट कर देता है। इसलिए ओवर चार्ज नहीं होता है। औवर चार्ज की वजह से बैट्री खराब हो सकती है। और उसकी लाइफ भी इसकी वजह से प्रभावित हो सकती है।

बैट्री को हमेशा सूखे स्थान पर रखें

दोस्तों बैट्री को आपको हमेशा सूखे स्थान पर रखना काफी अधिक जरूरी होता है। गीले स्थान पर बैट्री को नहीं रखना चाहिए । इन्वर्टर और बैट्री को ऐसे स्थानों पर रखें जंहा पर पानी आने की संभावना काफी कम हो खास कर बारिश वैगरह ।

एक खराब बैट्री को बदलना बेहतर होता है

यदि आपके पास एक बैट्री है , जोकि खराब हो चुकी है। जरा भी बैकअप नहीं दे रही है , तो आपको चाहिए कि आप उस खराब बैट्री को बदल दें । यही आपके लिए अच्छा और सही होगा ।क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते हैं , तो फिर आपके लिए काफी बड़ी समस्या हो सकती है।

बैट्री को समय समय पर उपयोग करते रहें

दोस्तों लेड ऐसिड बैट्री की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि यदि आप समय समय पर इसका उपयोग नहीं करते हैं। या कहें कि चार्ज या डिसचार्ज नहीं करते हैं , तो ऐसे ही पड़ी बैट्री खराब हो सकती है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप इस बैट्री को समय समय पर उपयोग करते रहें ताकि बैट्री के खराब होने के चांस काफी कम हो जाएं।

inverter battery charge nahi ho raha hai इसके बारे मे हमने विस्तार से जाना और उम्मीद करते हैं , कि आपको हमारा प्रयास पसंद आएगा । यदि आपका कोई सवाल है ,तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।