सुजलॉन एनर्जी future कंपनी के बारे मे जरूरी बातें आपको जाननी चाहिए

suzlon energy future in hindi    suzlon energy share in hindi  Suzlon Energy एक बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं । जोकि पवन उर्जा के क्षेत्र मे काम करती है। और यह एक समय सबसे बड़ी पवन उर्जा कंपनी इस देश की हुआ करती थी। लेकिन आज यह बहुत नीचे जा चुकी है। Suzlon Energy आने वाले दिनों मे अच्छा पदर्शन करेगी या नहीं करेगी ? तो इसके बारे मे हम आपको यहां पर बताने का प्रयास करेंगे । Suzlon Energy का भविष्य क्या हो सकता है। और Suzlon Energy के क्या प्लस पाइंट हैं ? और क्या माइन्स पॉइंट हो सकते हैं। तो इसके बारे मे हम आपको बताने वाले हैं।1995 के अंदर इस कंपनी को स्थापित किया गया था । Renewable Energy के बारे मे यदि हम बात करें , तो इसके भविष्य उज्जवल हो सकता है। इसके लिए हम पवन उर्जा से जुड़ी मांग के उपर भी विचार करने के बारे मे प्रयास करेंगे । ताकि चीजें हमें ठीक से समझ आ जाए ।

Table of Contents

wind energy future in india

Suzlon Energy के बारे मे यदि हम बात करें , तो हम विंड एनर्जी के भविष्य के बारे मे बात करनी ही होगी । Suzlon Energy  विंड एनर्जी से जुड़ी कंपनी है। फिल्हाल सन 2023 के अंदर पवन उर्जा का कैसा भविष्य चल रहा है , कुछ हद तक Suzlon Energy  का भविष्य भी इसी के उपर निर्भर करता है।

यदि हम पवन उर्जा के बारे मे बात करें , तो आपको पता चलता है कि इसके अंदर बिजली पैदा करने के लिए काफी अधिक खर्च करना पड़ता है। और समय समय पर पवन टरबाइन को मैंटेनेस की भी जरूरत पड़ती है। लेकिन 2023 बोली प्रक्रिया को रद्द कर दिया, राज्यों के बीच पवन ऊर्जा की बिक्री पर शुल्क माफ कर दिया, और पवन-फार्म डेवलपर्स के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए नए नवीकरणीय ऊर्जा पार्कों की घोषणा की है। जिससे एक बात तो पता चल जाती है , कि आने वाले दिनों मे पवन उर्जा का भविष्य अच्छा हो सकता है। और यदि भविष्य अच्छा होता है , तो  Suzlon Energy  का शेर भी आपको दौड़ते हुए देखने को मिल सकता है। भारत का लक्ष्य 2030 तक 140 गीगावाट (जीडब्ल्यू) पवन क्षमता का निर्माण करना है, जो लगभग 100 मिलियन घरों को बिजली दे सकता है। कहने का मतलब यही है कि पवन उर्जा के विकास को बढ़ावा देने का काम चल रहा है , ताकि परम्परागत रूप से जो उर्जा कोयले आदि से पैदा की जा रही है , उसको कम किया जा सके ।

भारत स्थित थिंक-टैंक, काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (सीईईडब्ल्यू) का अनुमान है।की 2030 तक केवल पवन उर्जा के क्षेत्र के अंदर 150000  तक नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं। तो यदि हम यह कह सकते हैं , कि पवन उर्जा का क्षेत्र अभी भी उज्जवल है और आने वाले दिनों मे यह काफी उपर जा सकता है। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है।

यह एक तरह से हमारे लिए प्लस पाइंट है , कि आने वाले दिनों मे पवन उर्जा से जुड़ी जितनी भी कंपनियां हैं , उनके शेयर प्राइस के अंदर भारी बढ़ोतरी हो सकती है।

suzlon energy making products list

suzlon energy या जब आप किसी भी कंपनी के अंदर पैसा इन्वेस्ट करते हैं , तो आपको कई बातें ध्यान मे रखनी होती हैं। सबसे पहली बात तो यही होती है , कि आप जिस भी कंपनी के अंदर पैसा लगा रहे हैं , उसका भविष्य कैसा होगा ? मतलब ऐसा तो नहीं , कि भविष्य के अंदर कंपनी डूब जाएगी । दूसरा आपको यह देखना होता है , कि वह कंपनी क्या बनाने का काम करती है। तो suzlon energy  के प्रोडेक्ट के बारे मे जब हम बात करते हैं , तो आपको बतादें कि यह कंपनी Wind Turbine  को बनाने का काम करती है। जैसे जैसे विंड उर्जा की मांग बढ़ती है , वैसे वैसे इस कंपनी का मार्केट कैप बढ़ सकता है। suzlon energy के प्रोडेक्ट के बारे मे आपको पता चल ही गया होगा ।

suzlon energy न्यू प्रोजेक्ट

दोस्तों suzlon energy हो या कोई दूसरी कंपनी । किसी भी कंपनी के शेर को उपर जाने के लिए उसको न्यू प्रोजेक्ट की जरूरत होती है। यदि कंपनी को कोई भी नया प्रोजेक्ट नहीं मिल रहा है , तो इसका मतलब यह है , कि​ कंपनी के शेयरों के अंदर गिरावट होना तय है। सुजलॉन एनर्जी को एवररेन्यू एनर्जी से 100.8-मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के लिए नया ऑर्डर मिला है। यह 14 जुलाई सन 2023 की बात है , तो आपको इस शेयर भागते हुए देखने को मिल जाएंगे ।  suzlon energy को यदि आगे भी इसी तरह से आर्डर मिलते रहेंगे । हो सकता है कि कंपनी अच्छे रिटर्न बनाकर दे । जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया कि भारत के अंदर पवन उर्जा पर अभी बहुत सारा काम होना बाकी है। , तो  suzlon energy  को भी इसके अंदर आने वाले दिनों मे कई सारे बड़े आर्डर मिल सकते हैं।

Suzlon’s falling रिजन क्या थे

suzlon energy future in hindi

 Suzlon Energy के शेयर को यदि हम देखते हैं , तो हमें यह पता चलता है , कि कंपनी सन 2007 के अंदर काफी अच्छी स्थिति के अंदर थी । और इसका शेयर प्राइस लगभग 358 रूपये का हाई लगाकर आ गया । और काफी अच्छा कर रहा था । लेकिन उसके बाद  Suzlon Energy  के शेयरों के अंदर काफी भयंकर गिरावट आई । और यह शेर लगभग 6 रूपये के आस पास आ गया । मतलब यही है , कि निवेश को का सारा पैसा इसके अंदर डूब चुका था ।उसके बाद प्रमोटर की हिस्से दारी इसके अंदर घटकर 19 फीसदी तक आ चुकी थी।5 फरवरी, 2019 को कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर 1,931 करोड़ रुपये हो गया, जो 9 जनवरी, 2008 को 67,110 करोड़ रुपये था।

आपको बतादें कि कंपनी की बिक्री भी सन 2008 से लेकर सन 2018 तक काफी भयंकर तरीके से गिरी थी ।कंपनी ने वित्त वर्ष 2008 के 13,679.40 करोड़ रुपये के मुकाबले 8,292.30 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की। वित्त वर्ष 2018 में शुद्ध बिक्री में सालाना आधार पर 35 फीसदी की गिरावट देखी गई थी।  जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों के अंदर भी काफी भयंकर गिरावट देखने को मिली और कई निवेशकों के पैसे डूब गए । आप इस बात को समझ सकते हैं।

इसके अलावा कंपनी पर बढ़ता हुआ कर्ज भी शेयर होल्डर को शेयर बेचने पर मजबूर करता रहा है।आपको बतादें कि सन 2014 तक कंपनी पर 17800 करोड़ रूपये का कर्ज था ।हालांकि यह कंपनी 8 देशों के अंदर रिन्यूबल एनर्जी के लिए काम करती है।

suzlon energy future in hindi

suzlon energy future के बारे मे कोई भी आपको सही सही नहीं बता सकता है। फिर भी हम आपको यहां पर इस कंपनी के कुछ प्लस पाइंट बताने वाले हैं। और कुछ नगेटिव पाइंट बताने वाले हैं। बस आपको खुद ही यह तय करना होगा कि आपको इसके अंदर निवेश करना चाहिए या फिर नहीं करना चाहिए । यह पूरी तरह से आपका निर्णय होगा । हमारा काम सिर्फ आपको जानकारी देना है। हम आपको यह नहीं बताएंगे कि यह यहां तक जा सकती है ? या नहीं जा सकती है ? क्योंकि यह तय करना इतना आसान नहीं है। लेकिन यदि कंपनी अच्छा कर रही है , तो वह और भी उपर जाएगी । इसके अंदर कोई शक नहीं है।

suzlon energy शेयर ट्रेडिंग के लिए ठीक है

suzlon energy  के शेयर का सबसे बड़ा plus point यह है कि यह ट्रेडिंग के लिए अच्छा शेयर हो सकता है। जैसे कि आप शॉट टर्म के लिए होल्ड करना चाहते हैं , तो फिर आपको किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है। लेकिन आमतौर पर यह जो शेयर होता है , वह लॉंग टर्म के लिए उतना बेहतर नहीं कर पा रहा है। आप अपने विवेक के अनुसार निर्णय ले सकते हैं। इंटरा डे ट्रेडर के लिए suzlon energy शेयर काफी अधिक पसंद किया जा सकता है।

suzlon energy ट्रेडिंग के लिए इसलिए ठीक है।suzlon energy के क्वाटरली रिजेल्ट काफी अच्छे रहते हैं। लेकिन लॉगटर्म के अंदर इस कंपनी का कोई भरोशा नहीं होता है। कभी यह आमतौर पर साल मे मुनाफा दिखाती है। तो कभी लोस दिखाती है। इसका मतलब यही है कि कंपनी लॉग टर्म मे उतना बेहतर नहीं कर पाती है।

suzlon energy पर घटता कर्ज

दोस्तों यदि आप suzlon energy  के ग्राफ को देखते हैं , तो आपको पता चलेगा कि कंपनी पर 173 बिलिएयन का कर्ज था । यह बात है सन 2019 के अंदर की बात है।यही 2020 के अंदर 175 हो गया और 2023 के अंदर यही 100 बिलियन के आस पास हो गया । तो इससे देखकर यह पता चलता है , कि किंपनी अच्छा करने का प्रयास कर रही है। और हो सकता है , कि आगे यह और अधिक बेहतर कर सकती है।

suzlon energy  की कुल संपति का मूल्य बढ़ता हुआ

suzlon energy  की कुल संपति का मूल्य बढ़ता हुआ

suzlon energy की कुल संपति का मूल्य भी हर साल बढ़ता हुआ देखा जा सकता है। जिससे यह उम्मीद  बंध जाती है , कि कंपनी काफी अच्छा कर सकती है। जैसे कि कंपनी के पास कुल total assets सन 2019 के अंदर 88 बी थे । इसी तरह से 2020 के अंदर total assets 65 बी हो गए जोकि कम हुए । लेकिन 2021 के अंदर यह 66 बी हुए और उसके बाद total assets 55 बी हुए । तो एक तरह से देखा जाए तो कंपनी के total assets घट रहे हैं। लेकिन यह सब चीजें कंपनी के आर्डर पर निर्भर करती हैं।

क्वाटरली  2023 मे कंपनी अच्छा कर रही है

क्वाटरली  यदि हम सन 2023 के बारे मे बात करें , तो आपको पता चलेगा कि कंपनी के total assets  उसके कर्ज से अधिक हो गए हैं । जोकि एक तरह से हम अच्छा संकेत कह सकते हैं। हालांकि यह शोर्ट टर्म के लिए काफी अच्छा कर रही है। suzlon energy  के यदि आप क्वाटरली रिजेल्ट देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह क्वाटरली काफी अच्छा कर रही है। लेकिन इयरली यह अभी भी संघर्ष कर रही है। suzlon energy के शेयर के अंदर बढ़ोतरी आमतौर पर अच्छे क्वाटर के रिजेल्ट आने के बाद होती है। यदि रिजेल्ट खराब आ जाते हैं , तो उसके बाद इसके शेयर की प्राइस के गिरने का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।जैसे कि सन 2023 के अंदर जून मे कंपनी का नेट मुनाफा 1 बीलियन के आस पास था इसी तरह से सन 2023 मार्च के अंदर कंपनी का मुनाफा 2बी के आस पास था । इसी तरह से देखा जाए तो क्वाटरली रिजेल्ट कंपनी के काफी अच्छे रहते हैं , तो यह शेयर शार्ट टर्म वालों को काफी अधिक पसंद आता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

suzlon energy शेयर ने 10 साल मे 148 फीसदी रिटर्न दिया है

suzlon energy शेयर ने 10 साल मे 148 फीसदी रिटर्न दिया है

suzlon energy  के रिर्टन की बात करें तो आपको बातदें कि 2023 तक यदि हम पीछले 5 साल के रिर्टन की बात करें तो यह आमतौर पर आपको 148 फीसदी रिर्टन दिया है। तो यह एक तरह से छोटी कंपनी के लिए काफी अच्छा रिटर्न हो सकता है। यह suzlon energy  के शेयर के प्राइस के हिसाब से बुरा नहीं है। तो आप बाकि इसके ग्राफ को देखकर अच्छी तरह से चीजों को समझ सकते है।

वहीं यदि एक साल के रिटर्न की बात करें , तो फिर यह आपको 180 फीसदी तक रिटर्न दे चुकी है। यह 2023 की बात है। तो बाकि आप इसके ग्राफ को अच्छी तरह से देख सकते हैं। आपको चीजों का ठीक तरह से पता चल जाएगा ।

suzlon energy शेयर के कुछ नगेटिव पाइंट क्या हैं ?

तो दोस्तों suzlon energy  के कुछ नगेटिव पाइंट की बात करें , तो आपको किसी भी शेयर को खरीदने से पहले उसके नगेटिव पाइंट के बारे मे जान लेना चाहिए । अच्छी तरह से आपको मार्केट रिसर्च करने के बाद ही किसी तरह के शेयर को खरीदना चाहिए । नहीं तो आपको घाटा होने के चांस काफी अधिक होते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं।

suzlon energy का प्रोफिट कंसिटेंट नहीं है

suzlon energy का प्रोफिट कंसिटेंट नहीं है

suzlon energy  के नगेटिव पाइंट की बात करें तो आप देखेंगे कि कंपनी का प्रोफिट कंसिटेंट नहीं है। यह आपको कभी प्रोफिट प्लस के अंदर जाएगा । और कभी माइनस के अंदर जाएगा । जिसका असर इसके शेयर की कीमतों पर भी देखने को मिलता है। इस तरह की कंपनी अधिक उपर तक नहीं जा सकती है। और लोग टर्म के अंदर अच्छे रिटर्न बनने के चांस को कम कर सकता है। जैसे कि जैसे कि सन 2019 के अंदर कंपनी की नेट इनकम 15 बी माइनस के अंदर थी। उसके बाद सन 2020 के अंदर यह 26 बी माइनस के अंदर हो गई । मतलब कंपनी का प्रोफिट और कम हो गया । और कंपनी लोस मे चल रही थी ।उसके बाद सन 2021 के अंदर 1 बी कंपनी ने प्रोफिट दिखाया ।उसके बाद 2022 के अंदर कंपनी ने अपना प्रोफिट 2 बी माइनस के अंदर दिखाया । इसी तरह से सन 2023 के अंदर कंपनी ने 28 बी प्रोफिट दिखाया । इसका मतलब यह है कि अभी कंपनी आगे यदि लगातार अच्छा प्रोफिट मे चलती है , तो फिर हो सकता है कि कंपनी के शेयर उपर की तरफ आपको जाने को देखने को मिल सकते हैं।

suzlon energy के operating expenses बढ़ रहे हैं।

यदि हम operating expenses  के बारे मे बात करें तो आपको पीछले दो सालों का डेटा देखने पर यह पता चलता है कि कंपनी के operating expenses के अंदर बढ़ोतरी हो रही है। सन 2022 के अंदर operating expenses के अंदर 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह से सन 2023 के अंदर operating expenses केे अंदर कुछ प्ररसेंटेज की बढ़ोतरी हुई है। मतलब कंपनी अपने खर्चों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है।

suzlon energy अभी भी अपने उच्च लेवल से नीचे है

suzlon energy के शेयर प्राइस को आपको देखने पर यह पता चलता है , कि कंपनी अभी भी अपने हाई को ब्रेक करने मे सक्षम नहीं हो पाई है। कंपनी थोड़ी रिकवरी दिखा रही है। लेकिन कंपनी का हाई 341 के आस पास भी नहीं दिखाई देती है। तो कुल मिलाकर कंपनी अच्छा कर रही है। लेकिन इसको उतना अच्छा भी नहीं कहा जा सकता है। जिस किसी ने 342 के आस पास शेयर खरीदा होगा वहां पर उनको 94 फीसदी तक लोस हो चुका है। जोकि एक बहुत ही बड़े झटके के तौर पर आप ले सकते हैं।

Operating expense बढ़ रहे हैं

Operating expense के बारे मे बात करें तो क्वाटरी Operating expense कंपनी के बढ़ रहे हैं। सन 2023 जून के अंदर Operating expense के अंदर 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि दिंसम्बर 2022 के अंदर यह 3 फीसदी तक कम भी हुए थे । हालांकि Operating expense बढ़ना कोई बड़ी बात नहीं है। कमाने के लिए खर्चो तो करना ही पड़ता है।

Free cash flow का कोई सिस्टम नहीं है

Free cash flow का मतलब होता है , कि कंपनी के पास पड़े हुए केस जोकि उसने कमाने के बाद बचे हुए है। जिसकी मदद से वह अपने बिजनेस का विस्तार कर सकती है। तो suzlon energy  के फ्री केस फलो के बारे मे बात करे तो यह सन 2023 के अंदर -258.54M

 देखने को मिल रहा है। इसी तरह से सन 2022 के अंदर कंपनी के पास 5.00B के आस पास केस मौजूद था । इसी तरह से अन्य वर्ष सन 2021 के अंदर -14.32B केस मौजूद था । तो इससे एक बात पता चलती है , कि इस कंपनी के पास कोई कंसिसटेंट केस नहीं है। जोकि एक तरह से देखा जाए तो कंपनी को कमजोर बनाने मे मदद करता है।

suzlon energy की शेयर की कीमत क्वाटरली रिजेल्ट पर निर्भर कर रही है

suzlon energy  को यदि आप क्वाटरली रिजेल्ट देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि कंपनी ने क्वाटरली हर बार आपको प्रोफिट ही दिखाया है। अधिकतर केस के अंदर लेकिन इयरली कंपनी कभी लोस तो कभी प्रोफिट दिखाती है। तो इसके चलते शार्ट टर्म ट्रेडर कंपनी के अंदर अधिक इंटरेस्टेड होते हैं। इसका परिणाम यह होता है , कि कंपनी का शेयर कुछ समय के लिए बढ़ता है। और उसके बाद फिर से गिरने लग जाता है। तो इस तरह की एक्टीविटी होने की वजह से कई लोग इस तरह की कंपनियों के अंदर लोस करते हैं। क्योंकि लंबे समय यह उच्च स्तर पर टिक नहीं पाती हैं।

Suzlon Energy Ltd. Latest Shareholding Pattern

Suzlon Energy Ltd. Latest Shareholding Pattern के बारे मे यदि बात करें , तो इसका भी एक नगेटिव पाइंट है। यहां पर आपको प्रमोटर शेयर होल्डिंग सिर्फ 16 से 15 फीसदी देखने को मिलती है। जोकि एक तरह से अच्छा संकेत नहीं है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । आमतौर पर एक अच्छी कंपनी के अंदर प्रमोटर शेयर होल्डिंग काफी अच्छी होती है। और यह शेयर का 64 फीसदी हिस्सा जनता के पास ही है , तो यह भी एक तरह से माइनस पाइंट हम इसको कह सकते हैं। आमतौर पर यह देखा गया है , कि जब कोई स्टॉक नीचे गिरता है , तो उसके अंदर अधिकतर जनता ही खरीद लेती है। और जो जानकार लोग होते हैं , वे उसे बेच कर निकल जाते हैं। तो यह सब चीजों का भी आपको ध्यान रखना चाहिए ।

Promoter 14.5%14.5%14.5%14.5%14.5%14.5%14.9%14.9%15.9%16.0%16.0%16.4%
Holding14.5%14.5%14.5%14.5%14.5%14.5%14.9%14.9%15.9%16.0%16.0%16.4%
Pledged80.77%80.77%80.77%80.77%100.00%100.00%88.54%88.54%88.54%88.54%88.54%88.54%
Locked0.0%0.0%0.0%0.0%0.0%0.0%0.0%0.0%0.0%0.0%0.0%0.0%
FII7.8%7.6%7.7%6.9%7.8%6.8%6.3%5.6%5.5%4.9%4.9%4.1%
DII5.9%5.6%5.8%5.8%8.3%13.4%15.5%18.1%13.6%14.6%14.7%17.1%
Public71.8%72.3%72.0%72.7%69.4%65.3%63.3%72.7%65.1%64.5%64.4%62.4%
Others0.0%0.0%0.0%0.0%0.0%0%0%0%0%0.0%0%0.0%

Suzlon Energy न्यूज बेसड स्टॉक

दोस्तों Suzlon Energy के शेयर के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि यह एक न्यूज बेसड स्टॉक है। इस पर न्यूज का काफी अच्छा प्रभाव होता है।जैसे कि कंपनी को आर्डर मिल गया , तो यह बहुत भागेगा । लेकिन जैसे ही कुछ समय बीता कंपनी फिर से गिरना शूरू हो जाएगी । हालांकि पीछले 1 साल से कंपनी अच्छा कर रही है।हालांकि कंपनी के जब क्वाटर 4 के रिजेल्ट आए थे , तो उसके बाद कंपनी काफी अच्छी ग्रो हुई और यह 11 रूपये से सीधे 18 रूपये हो चुकी थी।

Suzlon Energy  छोटी मार्केट वाली कंपनी है

दोस्तों Suzlon Energy का मार्केट केप  22,264.46 Crore का है। इसका मतलब यह है कि यह एक छोटी मार्केट केप वाली कंपनी है। और छोटी मार्केट वाली कंपनी की सबसे बड़ी खास बात यह होती है , कि जब यह भागती हैं , तो काफी अधिक तेजी से भागती हैं। लेकिन जब गिरती हैं तो फिर यह 50 फीसदी से भी अधिक गिर जाती हैं। , तो आपको इसके बारे मे भी पता होना चाहिए । जब कि Suzlon Energy अभी भी  2023 के अंदर यह 94 फीसदी डाउन ही आपको देखने को मिल रही है।

Suzlon Energy  क्या भविष्य के अंदर अच्छा करेगी ?

Suzlon Energy   के यदि हम पीछले 5 साल के ग्राफ को देखते हैं , तो इससे एक बात पता चल जाती है , कि कंपनी का शेयर कीमत काफी बढ़ रहा है। हालांकि उतना तेजी से नहीं बढ़ रहा है। लेकिन बढ़ जरूर रहा है। पीछले पांच सालों मे यह काफी धीरे धीरे बढ़ रहा है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो हो सकता है कि कंपनी आगे जाए।  कंपनी के शेयर की कीमत 1 अगस्त 2022 को 6 रूपये थी। और वर्तमान मे 7 जुलाई 2023 को इसकी कीमत 18 हो चुकी है। मतलब कंपनी ने आपके पैसा को 1 साल के अंदर ही दुगना से अधिक कर दिया है। जोकि एक तरह से अच्छी बात है। 5 साल के कंपनी के ग्राफ पेटर्न को देखें तो यह उपर की तरफ ही जा रही है। तो यह संभव हो सकता है , कि आने वाले दिनों के अंदर भी अच्छा करें । लेकिन  एक बड़ा अमाउंट यहां पर लगाना खतरे से खाली नहीं है।

Suzlon Energy  का भविष्य कैसा है ?

देखिए मुझे लगता है कि Suzlon Energy   का भविष्य अच्छा होने की उम्मीद की जा सकती है। कारण यह है कि वर्तमान मे सरकार सोलर उर्जा और पवन उर्जा के उपर काफी काम कर रही है। यदि सरकार अभी लगातार इन क्षेत्रों के उपर ध्यान देती है , तो यह संभव हो सकता है ,कि कंपनी का शेयर आपको भागता हुआ देखने को मिले । लेकिन फिल्हाल बस उम्मीदें हैं। और कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

Suzlon Energy  के शेयर के बारे मे यहां पर जो भी बताया गया है। वह मात्र ज्ञान के लिए है। किसी भी तरह के इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं दी जाती है। इसलिए कहीं पर भी शेयर को खरीदने बेचने से पहले किसी जानकार से सलाह लेना जरूरी होगा । वरना आपको नुकसान हो सकता है।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।