youtube reused content policy समझ लो 18 बातें

YouTube channel पर आजकल Reused Content की समस्या सबसे अधिक आ रही है। और भविष्य के अंदर इस तरह की चीजें कम नहीं होने वाली हैं। जिस तरह से आजकल ब्लॉग पर गूगल ने एडसीन देना बंद कर दिया है। आने वाले दिनों मे YouTube channel पर भी एडसीन अप्रूव देना बंद कर देगा । इसके अंदर कोई शक नहीं है। Reused Content यदि आपके चैनल पर आ रहा है , तो आप ट्राई कर सकते हैं। कि यह मान जाए । नहीं तो आप चैनल बंद ही कर सकते हैं। क्योंकि बेकार मे अपनी एनर्जी लगाने से कोई फायदा नहीं होता है। और बहुत से लोगों को यह लगता है , कि चैनल पैसा कमाने का एक अच्छा जरिया है। मगर हकीकत मे यह एक बहुत ही बेकार तरीका है। यह अपना अनुभव है। कभी भी पूरी तरह से आपको चैनल पर निर्भर नहीं रहना चाहिए । नहीं तो आपकी वाट लग सकती है।

Reused Content के मतलब की यदि हम बात करें , तो यहां पर गूगल ने कहा है । पुन: उपयोग की गई सामग्री उन चैनलों को संदर्भित करती है जो महत्वपूर्ण मूल टिप्पणी या शैक्षिक मूल्य जोड़े बिना किसी और की सामग्री का पुन: उपयोग करते हैं।  सीधे रूप मे कहेंगे तो आपको अपने विडियों के अंदर वैल्यू को एड करना होगा । यदि आप अपने विडियो के अंदर वैल्यू को एड नहीं करते हैं , तो फिर आपको Reused Content कंटेंट की समस्याएं आएगी ही आएगी ।

Reused Content को हटाने के कई तरीके होते हैं। Reused Content  के अंदर यहां पर खुद की वैल्यू का मतलब यह होता है , कि आपको उस विडियो के अंदर खुद के तरीके बताने होंगे । आप दूसरे का विडियो  यूज करते हैं , तो वहां पर आपको खुद की क्रियटिविटी दिखानी होगी । यही युटुब का मतलब होता है। बाकि यदि आपका मोनेटाइजेसन रिजेक्ट हो जाता है , तो आप फिर से अपील कर सकते हैं। यदि आपने अपने विडियो के अंदर खुद की वैल्यू एड की है , तो फिर युटुब आपके विडियो को ध्यान से देखेगा ।और हो सकता है कि अप्रूव देदे।

Table of Contents

Reused Content  किसे माना जाता है youtube reused content policy in hindi

youtube reused content policy in hindi

दोस्तों युटुब की पॉलिसी को मैंने पढ़ा तो वहां पर आपको कुछ पाइंट दिये गए हैं , कि कौनसी समाग्री को Reused Content  के रूप मे माना जाता है। सबसे पहले आपको उसको जानना होगा । तभी आप Reused Content  की समस्या को हल कर सकते हैं। यदि आपने किसी दूसरे की सामग्री को अनुमति से भी प्रयोग किया हो , तो उसको Reused Content  के रूप मे ही माना जाएगा ।हालांकि यदि आपने Reused Content का प्रयोग किया है , तो आपको कॉपी राइट नहीं आ सकता है। मगर आपका चैनल मोनेटाइज नहीं हो सकता है।

सोसल मिडिया से लिए गए विडियो youtube reused content policy in hindi

यदि आपने कोई विडियो को सोसल मिडिया से उठाया है , तो फिर उसके अंदर Reused content  की समस्या आ सकती है। अपने पूरे चैनल के अंदर देखें कि यदि आपने कोई ऐसा विडियो डालें हैं , जोकि सोसल मिडिया से उठाये हैं। भले ही उन विडियो के उपर आपको कॉपी राइट नहीं आएगा । मगर Reused content  का  समस्या तो आएगा ही । इसलिए इस तरह के कंटेंट का प्रयोग ना करें ।

अलग अलग कलाकारों के गीतों का संग्रह

यदि आप विडियो के अंदर अलग अलग कलाकारों के गीतों के संग्रह का प्रयोग करते हैं , तो उसको भी Reused content के अंदर दिखाएगा ही दिखाएगा । इसके अंदर कोई शक नहीं है। तो अलग अलग कलाकारों के गीतों का संग्रह आपको प्रयोग मे नहीं लेना है।

पहले से कई बार अपलोड की गई सामग्री

Reused content  के अंदर वह समाग्री भी आती है , जोकि पहले से ही कई बार अपलोड की जा चुकी है। आप दुबारा उसको अपलोड नहीं कर सकते हैं। आपको युटुब के लिए इस तरह की सामग्री को बनाना होगा , जोकि पहले से ही अपलोड नहीं की गई है। ऐसी कोई सामग्री को आप नहीं अपलोड कर सकते हैं। जो पहले से ही मौजूद है। और आप उसी तरह से अपलोड कर रहे हैं। मतलब यही है कि आपको यूनिक सामग्री को अपलोड करना होगा । तभी यह काम करेगा । नहीं तो आपको Reused content  की समस्याएं आएगी ।

अन्य लोगों की सामग्री का प्रचार करना

दोस्तों Reused content  के अंदर अन्य लोगों की सामग्री का  प्रचार भी आता है। जैसे कि आप किसी भी वेबसाइट से सामग्री को नहीं ले सकते हैं। जिसको आपने खुद नहीं बनाया है। यदि आप की कोई वेबसाइट है , और उसपर आपने खुद सामग्री को लिखा है , और उसके बाद आपने विडियो के अंदर उसको एड किया है , तो आप उसका प्रयोग कर सकते हैं। कुछ लोग गलती करते हैं , वे सामग्री को दूसरे वेब से चुराते हैं। इस तरह के चैनल युटुब मोनेटाइज नहीं करता है। आप इस बात को जान लें ।

Reused content  के बारे मे गूगल ने अपने कुछ रूल आपको उपर बताए हैं। अब हम बात करते हैं कि Reused content   को हल करने के लिए आप क्या क्या उपाय कर सकते हैं ? इसके बारे मे हम आपको विस्तार से बताने का प्रयास करते हैं।

अपना फेस विडियो के अंदर दिखाएं

दोस्तों Reused content   की समस्या सबसे अधिक उन चैनलों के अंदर आती है। जंहा पर आप अपने फेस को नहीं दिखाते हैं। अक्सर इस तरह के चैनलों मे यह समस्या आम है। यदि आप Reused content   की समस्या से बचना चाहते हैं , तो आपको अपने फेस को दिखाना होगा । ऐसा करने से आपके विडियो पर एक अलग ही प्रकार का इम्प्रेसन पड़ेगा । जोकि बहुत अधिक जरूरी है ।

खुद की वॉइस का यूज करें

यदि आप किसी एआई वॉइस का प्रयोग करते हैं , तो उसकी वजह से भी आपके चैनल पर रियूज कंटेंट की समस्या आ सकती है। इसलिए बेहतर यही होगा ,कि आप एआई वॉइस की जगह पर खुद की वाइस का प्रयोग करें । ताकि आपकी वाइस एक अलग ही प्रकार की लगेगी और ऐसा करने से आपके चैनल पर रियूज कंटेंट की समस्या आने के चांस काफी कम हो जाएंगे । हालांकि बहुत सारे लोगों के साथ यह समस्याएं भी होती है ,कि उनकी खुद की वाइस अच्छी नहीं होती है , तो वे एआई वॉइस का प्रयोग करते हैं , और बाद मे चैनल पर उसको डालते हैं। हालांकि एआई वॉइस से भी चैनल मोनेटाइज हो जाता है।

वैल्यू का एड करना

दोस्तों वैसे तो गूगल पर मुझे विश्वास नहीं है। क्योंकि वह आपको मुहावरे पर भी एडल्ट कंटेंट दे सकता है। फिर भी एक जगह पर उसने यह लिखा है कि आप खुद की वैल्यू विडियो के अंदर एड करें । यदि आप खुद की वैल्यू को विडियो के अंदर एड नहीं करेंगे । तो इससे आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होगा । म​तलब आपका खुद का टैलेंट कुछ ना कुछ विडियो के अंदर होना चाहिए । यदि आपका खुद का टैलेंट विडियो के अंदर नहीं होगा , तो फिर आपका चैनल मोनेटाइज नहीं हो सकता है। अब आप खुद का क्या एड करेंगे ? इसके बारे मे तो आपको विचार करना होगा । बिना खुद का कुछ एड किये बाद मे भी चैनल डिमोनेटाइज हो सकता है।

Reused content को हटाना

youtube reused content policy in hindi

यदि आपको सचमुच यह लगता है कि आपने Reused content का प्रयोग किया है , तो फिर आप उस कंटेंट को हटा सकते हैं। संभव है कि इसकी वजह से आपका वॉच टाइम उड़ जाए । लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। आप बेकार मे मेहनत करने के लिए बनें हैं , तो आपको मेहनत करनी होगी । और फिर से वॉच टाइम आपको बनाना होगा । उसके बाद फिर से आपको एप्लाई करना होगा । संभव है , कि आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा । इसके लिए आपको अपने पूरे चैनल का रिव्यू करना होगा । यदि उसके अंदर किसी तरह का Reused content  आपको दिखता है , तो उसकी आप पहचान कर सकते हैं । और बाद मे उसको हटा सकते हैं।

Reused content के अंदर युटुब किन चीजों की अनुमति प्रदान करता है

दोस्तों Reused content  के अंदर युटुब कई सारी चीजों की अनुमति प्रदान करने का कार्य करता है। यहां पर हम आपको युटुब की कुछ पॉलिसी के बारे मे बता रहे हैं , हालांकि यह निश्चित नहीं है। वरन बदलती रहती है ,

आपके द्वारा मूल रूप से नहीं बनाई गई सामग्री का एक मज़ेदार या विचारशील पुनरीक्षण

जैसे कि आपने कोई सामग्री नहीं बनाई । मगर आप उस सामग्री के उपर अपने विचार रख रहे हैं , जोकि लोगों को काफी पसंद आ रहा है। तो यह सामग्री का उपयोग आप कर सकते हैं। इसमे कोई समस्या नहीं है। जैसे कि आप किसी मूवी की फनी बातें बता रहे हैं , तो वह रियूज कंटेंट के अंदर नहीं आएगा और मोनेटाइज हो जाएगा । जैसा कि आपने अन्य विडियो के अंदर देखा होगा ।

आलोचनात्मक समीक्षा के भाग के रूप में अन्य लोगों की सामग्री के क्लिप

 जैसे कि आप किसी की आलोचनात्मक समीक्षा कर रहे हैं। किसी विडियो को दिखाकर उसके अंदर खुद की वैल्यू को एड कर रहे हैं , तो उसको आलोचनात्मक समीक्षा बोलेंगे । इस तरह के किसी विडियो को आप दिखा सकते हैं। मगर आपको उसके अंदर खुद आलोचना करनी होगी । मतलब कमियों को बताना होगा । अक्सर आपने देखा होगा , कि कुछ लोग दूसरे के विडियो की ​क्लिप को दिखाते और उसके बाद समीक्षा करते हैं।

फिल्म के जिसके अंदर आप दोबार संवाद लिख रहें

Reused content की समस्या उस विडियो के अंदर भी आपके नहीं आएगी । जिसके अंदर आप किसी फिल्म के बारे मे विडियो बना रहे हैं , लेकिन आप खुद उसका संवाद लिख रहे हैं। जैसे कि अक्सर आपने कई सारे ऐसे चैनल भी देखें होगे । जिसके अंदर किसी मूवी की समीक्षा ​की जाती है। या फिर उस मूवी के बारे मे आपको एक्सप्लेन किया जाता है। इस तरह के कंटेंट का आप प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन आपको इसके अंदर खुद की वैल्यू को एड करना होगा । नहीं तो यह काम नहीं करेगा ।

एक खेल टूर्नामेंट का रिप्ले

एक खेल टूर्नामेंट का रिप्ले  भी आप प्रयोग मे ले सकते हैं कि आप वहां पर यह बता रहे हैं कि इस कार्य के अंदर सफल या असफल होने के कारण क्या थे ? इसके बारे मे आप विस्तार से विश्लेषण करते हैं , तो इस तरह की सामग्री का आप प्रयोग कर सकते हैं। कोई समस्या नहीं होगी । आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा । बहुत से लोग इस तरह के विडियो को बनाते भी हैं , और उनका चैनल मोनेटाइज हो भी जाता है।

अन्य रचनाकारों के संपादित फ़ुटेज

अन्य रचनाकारों के संपादित फ़ुटेज का भी आप प्रयोग कर सकते हैं। बस आपको इसके लिए कुछ एड करना होगा । आप कुछ ऐसा एड कर सकते हैं , जोकि किसी ने बताया नहीं है। आप उसके उपर कुछ कहानी या फिर अपना विवरण बनाकर पेश कर सकते हैं। इस तरह की सामग्री के उपर भी रियूज कंटेंट की समस्याएं नहीं आएंगी ।

वीडियो भेजकर अपील करें

Reused content की समस्या आ जाने के बाद आपके पास एक आॅसन यह आता है कि यदि आपको लगता है , कि आपने कोई भी Reused content  का प्रयोग नहीं किया है। आप सामग्री को खुद बनाते हैं , और अलग अलग सोर्स से सर्च करते हैं । और उसके बाद उसको अपने हिसाब से लिखते हैं , तो आप Reused content  के लिए विडियो को भेज कर अपील कर सकते हैं। आपको इसके लिए 5 मिनट का विडियो बनाना दिया जाता है। आप उसके अंदर यह बता सकते हैं , कि आप किस तरह से अपनी सामग्री को बनाते हैं। और किस तरह से आप कंटेंट को तैयार करते हैं। और पूरी प्रोसेस को आप बता सकते हैं। अपने समर्थन के अंदर आप तर्क दे सकते हैं। और आपको किस तरह से विडियो को अपलोड करना है ? इसके बारे मे आपको युटुब पर ही जानकारी मिल जाएगी।  आप उस जानकारी का प्रयोग कर सकते हैं।

Reused content की अपील को  युटुब टीम देखेगी । यदि उनको लगता है , कि आप सही कह रहे हैं , तो फिर आपका चैनल मोनेटाइज कर दिया जाएगा । मगर यदि आप गलत होते हैं , तो उसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज नहीं किया जाएगा । उसके बाद आपके पास एक ही आॅसन बचता है , कि आप अपने चैनल की समस्याओं को दूर करें । और विडियो के अंदर सुधार करें। Reused content  की समस्या को आप इस तरह से सुधार सकते हैं। ताकि आपकी समस्याएं हल हो जाएगी ।

Youtube विडियो को देखें

​Reused content को किस तरह से चैनल से हटाना है ? इसके बारे मे आपको कई सारे विडियो मिल जाएंगे । आपको उनको देखना होगा । और उनके अंदर आपको कई सारे हल भी मिल जाएंगे । आप उन हल को अपना सकते हैं। और अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं। Reused content के बारे मे आपने विस्तार से जाना उम्मीद करते हैं कि आपको लेख पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने वाले हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।