spider-man suit kaise banaya और स्पाइडर मैन सूट खरीदने का तरीका

‌‌‌‌‌‌दोस्तों इस लेख मे हम बात करने वाले हैं कि spider-man suit kaise banaye ? के बारे मे ।दोस्तों आपने spider-man  मूवी तो देखी ही होगी । जिसके अंदर spider-man किस तरह से बनता है और किस तरह से काम करता है। यह भी आपको पता होगा । मूवी के अंदर पहले यह दिखाया जाता है कि एक आम और भोला भाला स्टूडेंट साइंस लैब के अंदर जाता है। उसके बाद वहां पर एक विशेष मकड़ी उसे ‌‌‌काट लेती है।

उसके बाद उसके अंदर मकड़ी के जैसी ताकते आ जाती हैं। हालांकि उसे इस बात का एहसास नहीं होता है कि उसके अंदर एक स्पाइडर के जैसी ताकते आ गई हैं। लेकिन किसी मौके पर उसे अपने अंदर मौजूद सुपर पॉवर का पता चलता है। ‌‌‌उसके बाद वह spider-man  के कपड़े बनवाता है। और उनको पहनकर कमाल करता है।

spider-man suit kaise banaya jata hai

‌‌‌यह तो मात्र एक स्पाइडर मैन की फिल्मी स्टोरी थी। लेकिन यदि आप इस प्रकार का अभियास ना करें । क्योंकि ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है।

spider-man suit kaise banaya jata hai

‌‌‌दोस्तों स्पाइडर मैन की मूवी के बाद उसका सूट काफी लोकप्रिय हो गया है। और अधिकतर बच्चे स्पाइडर मैन का सूट पहनना पसंद करते हैं। वैसे यदि आप स्पाइडर मैन का सूट बनाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए महंगा पड़ सकता है। और दूसरी बात एक आम आदमी के लिए इस प्रकार का कपड़ा ‌‌‌तलास करना काफी कठिन काम हो सकता है। सो आपको स्पाइडर मैन का सूट बनाने के बारे मे सोचना नहीं चाहिए । वैसे आप स्पाइडर मैन का सूट खरीदते हैं तो ज्यादा अच्छा रहेगा ।

spider-man suit kaise खरीदें

‌‌‌यदि आप अपने छोटे बच्चे के लिए स्पाइडर मैन का सूट बनाने की सोच रहे हैं तो अच्छा होगा आप ऑनलाइन स्पाइडर मैन का सूट खरीद सकते हैं। जो आपके लिए काफी सस्ता पड़ेगा । तो आइए जानते हैं ऑनलाइन स्पाइडर मैन का सूट आप कैसे खरीद सकते हैं।

Step – 1

spider man suit

‌‌‌सबसे पहले आपको पर amazon जाना है। और सर्च बार के अंदर टाइप करना है स्पाइडर मैन का सूट उसके बाद सर्च कर देना है।

Step – 2

‌‌‌उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसके अंदर आपको कई प्रकार के स्पाइडर मैन के सूट दिखेंगे । आपको दाएं साइड के अंदर एज को सलेक्ट करना है।आपकी उम्र कितनी है ।उसे आप सलेक्ट करें । उसके बाद आप किसी  प्रोडेक्ट को चुन ले जो आपको अच्छा लगता है।

Step- 3

‌‌‌उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा । इस पेज के अंदर आपको  स्पाइडर मैन के सूट के बारे मे पूरी जानकारी दी हुई होगी । जैसेकि उसकी कीमत कितनी है ?और यूजर रिव्यू पढ़ना तो आपको बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए। उसके बाद आपको यह तय करना है कि आपको यह पसंद आया या नहीं ।

‌‌‌step-4 

spider man suit kise banaye

    यदि आपको पसंद  आ गया है  और आप इसके अलावा कुछ नहीं खरीदना चाहते हैं तो bay now पर क्लिक करना है।

‌‌‌step -5 

अगली स्टेप्स के अंदर आपको अमेजन के अंदर साइन इन करना है। यदि आपका इसके अंदर पहले से अकाउंट बना हुआ है तो आप लॉग इन कर सकते हैं नहीं तो आप को साइन अप करना होगा ।

Step 6

‌‌‌अगली स्टेप्स के अंदर आपको वह एड्रस सलेक्ट करना है। जहां पर आप सामान मंगवाना चाहते हैं।यदि आपने एड्रस पहले से डाल दिया है तो उसे सलेक्ट कर लें नहीं तो आप नीचे नया एड्रस भर सकते हैं।

Step -7

‌‌‌और बस अंत के अंदर आपको पेंमेंट करने के बारे मे कहा जाएगा । आप अपने किसी भी एटिएम कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। वैसे यहां पर आपको लगभग हर प्रकार का पेमेंट आप्सन मिल जाएगा । आपको जो अच्छा लगे आप उसे सलेक्ट कर सकते हैं।

‌‌‌दोस्तों बस अब आपका स्पाइडर मैन का सूट आपके घर 6 से 7 दिन के अंदर आ जाएगा । ध्यान दें आपको खरीद दारी करने से पहले एक बार प्रोडेक्ट की रिप्लेसमेंट पॉलिसी को भी पढ़ लेना चाहिए । ताकि यदि आपको यह पसंद नहीं आता है तो आप इसको आसानी से वापस कर सकते हैं।

spider-man suit kaise banaye घर पर ?

‌‌‌दोस्तों यदि आप घर पर स्पाइडर मैन का सूट बनाने का प्लान बना चुके हैं तो हम आपको बतादें कि इसमे आपको का ज्यादा खर्चा लगता है। हां यदि आप एक छोटे बच्चे हैं तो आपको ऑनलाइन ही सूट खरीदने के बारे मे हम कहेंगे । लेकिन यदि आपकी उम्र 12 साल से अधिक है तो आपको ऑनलाइन सूट के ‌‌‌2000 रूपये तक देने हो सकते हैं जो काफी महंगा है। लेकिन इतने पैसों के अंदर आप एक अच्छी क्वालिटी का सूट पा सकते हैं।

‌‌‌इसके अलावा यदि आप स्पाइडर मैन सूट को घर पर बनाएंगे तो आपको सबसे पहले कपड़ा खरीद कर लाना होगा ।उसके बाद उस कपड़े को सिलवाना होगा और फिर प्रिंट करवाना होगा । मतलब काफी अधिक खर्चा पड़ेगा ।

यह है दुनिया का सबसे गंदा इंसान पुरी स्टोरी जानकर चौंक जाएंगे आप

kya tv dekhne se aankhen kharab hoti hai ज्यादा टीवी देखने वाले जरूर पढ़े

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।