Bitcoins क्या है कैसे काम करती है Bitcoin की पूरी जानकारी

‌‌‌बिटकॉन के बारे मे जानकारी bitcoin information in hindi Bitcoin एक तरह की आभासी मु्रदा होती है। यानि इस म्रुद्रा को आप छू नहीं सकते केवल   स्टोर कर सकते हैं। वो भी अपने ईलेक्ट्रोनिक माध्यमों से । वैसे यह अन्य म्रुद्राओं की तरह ही होती है। इससे आप सामान खरीद सकते हैं। दूसरे लोगों को दे भी सकते हैं।  ‌‌‌और आप इसको online earn  भी कर सकते हैं। वर्तमान के अंदर कई ऐसी साईट भी हैं जो आपको काम करने के बदले मे Bitcoins देती हैं। हांलाकि इनके द्वारा दि जाने वाली Bitcoins काफी कम होती है।  Bitcoins के भाव निरंतर परिवर्तित होते रहते हैं।Bitcoins क्या है   ‌‌‌

इस म्रुद्रा का आविष्कार सतोशी नामक एक व्यक्ति ने किया था। सन 2008 के अंदर ।वर्तमान मे यह काफी लोक प्रिय हो गई है इसकी खास वजह है कि इसके भेजने और रिसिव करने मे किसी तरह का कोई रिस्क नहीं है। इसकी वजह है इसको भेजने वाला विशेष तरह के कूट संकेतों का प्रयोग करता है जोकि केवल receive  करने   ‌‌‌वाले को ही पता होता है। यह आपके क्रेडिट कार्ड से भुगतान की तरह नहीं होती है। इसके लेनदेन पर कोई चार्ज नहीं कटता है। इसके अलावा यह सुरक्षित और तेज तरीका है। और इसमे क्रेडिट की भी कोई limit  नहीं होती है।    

Table of Contents

‌‌‌ bitcoin information in hindi बिटकॉइन से हम क्या कर सकते हैं

वर्तमान के अंदर कई ऐसी वेबसाईट हैं जोकि बिटकॉइन को स्वीकार करती हैं। यहां तक की आप होटल बुक करने और किसी सामान का पेमेंट भी बिटकॉइन के अंदर कर सकते हैं।  ‌‌‌वर्तमान के अंदर zepay Bitcoins or Bitcoins India  जैसे wellat  हैं जिसके अंदर आप न केवल अपनी बिटकॉइन save  रख सकते हैं वरन आप इसके अंदर उसे बेच और खरीद भी सकते हैं।   आप ऐसा भी कर सकते हैं कि कम दामों के अंदर बिटकॉइन खरीद कर अधिक उंचे दामों मे बेच दे । इससे आप अच्छा प्रोफिट भी कमा सकते हैं। ‌‌‌साथ ही आप अपने पैसों को कभी भी अपने बैंक अकाउंट के अंदर ट्रंसफर कर सकते हैं।       ‌‌‌आज भी हम अपने भेजे हुए पैसों को निकालने के लिए बैंक जाते हैं। दूसरी कम्पनियों की मदद लेते हैं। हमे उनपर भरोसा करना पड़ता है। किंतु बिटकॉइन के मामले मे आपके पास केवल मोबाइल और नेट connection  होना चाहिए । साथ ही यह एक ऐसी डिजिटल करेंसी है। जिसपर किसी का कोई नियंत्रण नहीं होता है।  

‌‌‌ ‌‌‌बिटकॉन के बारे मे जानकारी एक बिटकॉइन की कीमत

  इसकी कीमत अल अलग देस के अंदर अलग अलग होती है। जैसे भारत के अंदर एक Bitcoins की कीमत अब 214333 रूपय 1 Bitcoins के बराबर होते हैं। हांलाकि Bitcoins के भावों के अंदर उतार चढ़ाव आते रहते हैं।  

‌‌‌कहां पर आप इसे सेव कर सकते हैं।

  आप इनको Bitcoins wallet   के अंदर सेव कर सकते हैं। zebpay wallet  को आप गुगल प्ले स्टोर से आप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आप इसमे अपना अकाउंट बना सकते हैं।  

पहला बिटकॉइन भुगतान पिज्जा के लिए किया गया था।

bitcoin के रूप मे पहला लेनदेन पिज्जा के रूप मे किया गया था। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है। 22 मई को बिटकॉइन पिज्जा दिवस के नाम से मनाया जाता है। ‌‌‌उस समय बिटकॉइन की कीमत 0.2 डॉलर थी। और जिस व्यक्ति ने बिटकॉइन की मदद से पिज्जा खरीदा था । उस समय  10,000  bitcoin को उसने भुकतान किया था।Laszlo Hanyecz ने पापा जॉन के पिज्जा के लिए 10,000 BTC खर्च किए, जिसकी कीमत उस समय लगभग $41 थी। ‌‌‌उसके बाद ही इस समय को bitcoin दिवस के नाम से जाना जाता है।

20% बिटकॉइन खो चुका है

दोस्तों Bitcoin वॉलेट वह जगह होती है। जिसके अंदर कि आप अपनी बिटकॉइन को रखते हैं।इसके लिए आपके पास एक पासवर्ड होता है। जिसको कि आपको सुरक्षित रखना होता है। लेकिन यदि आप किसी तरह से उस पासवर्ड को सुरक्षित नहीं रख पाते हैं तो आप उन Bitcoin  तक अपनी पहुंच को खो देते  ‌‌‌ हैं। Bitcoin वॉलेट तक पहुंचने के लिए आपके पास पासवर्ड होना जरूरी है। और ऐसा माना जाता है कि 20 फीसदी Bitcoin का हिस्सा खो चुका है।

बिटकॉइन की सीमित आपूर्ति है

दोस्तों बिटकॉइन एक कागज के नोट की तरह नहीं होती है कि उसको आसानी से बनाया जा सकता है। वर्तमान मे केवल 21 मिलियन बिटकॉइन मौजूद हैं। जिसके अंदर 18 मिलियिन बिटकॉइन प्रयलन मे आ चुके हैं। बस अब कुछ ही बचे हैं। साल 2140 में आखिरी बिटकॉइन का उपयोग किया जाएगा ।कुल संभावित बिटकॉइन का लगभग 90% पहले से ही प्रचलन में है, शेष 2.2 मिलियन बिटकॉइन के निर्माण के अंदर 120 साल से भी अधिक का समय लगेगा ।

बिटकॉइन किसने बनाया इसकी पहचान अभी भी अज्ञात है

दोस्तों बिटकॉइन किसने बनाया इसके बारे मे अभी भी सही सही जानकारी मौजूद नहीं है।सातोशी नाकामोतो नामक एक संगठन या व्यक्ति ने इसको बनाया था। लेकिन 2008 में, सॉफ्टवेयर पंजीकृत किया गया था, और 2009 में, बिटकॉइन को ओपन-सोर्स बनाया गया था। और इसको बनाने ‌‌‌ वाला सन 2010 से ही गायब हो चुका है। उसके बारे मे कोई भी जानकारी नहीं है। ‌‌‌इसके अलावा कुछ लोगों का यह भी मानना है कि इसके पीछे कुछ कंपनियों का हाथ है।

बिटकॉइन एटीएम की मदद से आप बिटकॉइन के अंदर व्यापार कर सकते हैं

दोस्तों बिटकॉइन एटीएम एक ऐसी मशीन है जिसकी मदद से आप बिटकॉइन को खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं। इसके अलावा नगदी भी निकाल सकते हैं। दुनिया भर में पहले से ही 5,000 से अधिक बिटकॉइन एटीएम हैं। और आपको यह बतादें कि अमेरिका के अंदर ही अकेले बिटकॉइन एटीएम मौजूद हैं।2013 में, पहली बिटकॉइन एटीएम मशीन, रोबोकॉइन को कनाडा के अंदर भी स्थापित किया गया था।

100,000 बिटकॉइन रखने वाले लोग करोड़पति हैं

दोस्तों यह पता लगाना काफी कठिन है कि कितने लोग करोड़पति हैं जोकि बिटकॉइन  को रखते हैं।क्योंकि वॉलेट गुमनाम होते हैं लेकिन एक वेब के अनुसार 98,180 पत्ते ऐसे हैं जिनके अंदर मौजूद बिटकॉइन की कीमत 1 मिलियन से भी अधिक होती है। फोर्ब्स ने अपनी 2021 अरबपतियों की सूची में 12 क्रिप्टोकुरेंसी अरबपतियों को शामिल किया, जिसमें विंकलेवोस जुड़वां और एफटीएक्स के सैम बैंकमैन-फ्राइड शामिल हैं।

अल साल्वाडोर में बिटकॉइन कानूनी निविदा है

साल्वाडोर में बिटकॉइन को कानूनी निविदा के रूप मे स्वीकार किया जा चुका है।इसके अलावा वहां की सरकार ने कहा कि बिटकॉइन खाता खोलने पर हर नागरिक को 30$ तक दिया जाएगा । हालांकि वहीं के कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया था।

668 मिलियन बिटकॉइन लेनदेन हुए हैं

दोस्तों बिटकॉइन सन 2009 के अंदर लांच हुई थी उसके बाद यदि हम बिटकॉइन के लेनदेन की बात करें तो यह लगभग 668 मिलियन  तक जाते हैं और इनकी संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। हाल के वर्षों में यह संख्या और अधिक तेजी से बढ़ी है। इस लेखन के समय, प्रत्येक दिन औसतन 265,714 लेनदेन हुए।

‌‌‌बिटकॉइन की सबसे छोटी इकाई

दोस्तों यदि हम बात करें बिटकॉइन की इसके सबसे छोटी इकाई की तो  बिटकॉइन की सबसे छोटी इकाई को संतोषी के नाम से जाना जाता है। एक सतोशी का मूल्य लगभग 0.00005 अमेरिकी डॉलर है।एक डॉलर बनाने के लिए आपको करीब 15,800 सतोषियों की आवश्यकता होती है।

बिटकॉइन खोने पर आप सब कुछ खो सकते हैं

दोस्तों बिटकॉइन वालेट वह जगह होती है जहां पर आपकी बिटकॉइन रखी होती हैं। लेकिन यदि गलती से आप उसके पासवर्ड को भूल जाते हैं तो आप अपनी सभी बिटकॉइन को खो सकते हैं। और एक बार आपकी पहुंच उससे हट जाती है तो फिर उनको प्राप्त करना कठिन होता है।

बिटकॉइन प्रोसेसिंग के अंदर बहुत  बिजली की खपत होती है

दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि बिटकॉइन माइनिंग के अंदर बहुत अधिक बिजली खर्च होती है। सभी बिटकॉइन माइनिंग फ़ार्म एक साथ लगभग 60 टेरावाट-घंटे बिजली की खपत करते हैं, जो लगभग 6 x 1010 किलोवाट-घंटे-एक बड़ी मात्रा में बिजली है खपत करते हैं। आयरलैंड  पूरा देश इसकी तुलना मे कम बिजली को खर्च करता है तो आप समझ सकते हैं कि बिटकॉइन कितनी बिजली खर्च करता है।

बिटकॉइन पर कई देशो ने लगा रखा है प्रतिबंध

दोस्तों बिटकॉइन  के उपर कई देशों ने प्रतिबंध लगा रखा है।बोलीविया, आइसलैंड, बांग्लादेश और इक्वाडोर जैसे कई देश हैं जोकि इसके उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा चुके हैं। इसके अलावा  भारत, थाईलैंड और ईरान जैसे देशों ने इसके उपयोग करते समय नागरिकों ‌‌‌ को सावधान रहने के बारे मे कहा है । और सरकार ने कहा है कि किसी भी तरह के नुकसान होने पर सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।

बिटकॉइन पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है

दोस्तों भले ही कुछ देशों ने बिटकॉइन  पर प्रतिबंध लगा दिया लेकिन इसको पूरी तरह से रोका नहीं जा सकता है। जब तक आपके पास इंटरनेट कनेक्सन मौजूद है आप अपने बिटकॉइन वॉलेट तक पहुंच बना सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया, रूस, जापान और वेनेजुएला जैसे कुछ देश हैं जिन्होंने बिटकॉइन को कानूनी मान्यता प्रदान की है। जबकि कुछ ऐसे भी देश हैं जिन्होंने बिटकॉइन को लेकर किसी भी तरह की नीति नहीं है।

बिटकॉइन से आप क्या खरीद सकते हैं

दोस्तों यदि हम बात करें भारत की तो भारत के अंदर बिटकॉइन लिगल नहीं है। उसके बाद भी आप यहां पर बहुत कुछ खरीद सकते हैं। आप बिटकॉइन को ऑनलाइन सैल कर सकते हैं और इंडिया करेंसी के अंदर इसके बाद कन्वर्ट कर सकते हैं। ‌‌‌इसके अलावा जिन देशों के अंदर बिटकॉइन चलती है वहां पर आप इसकी मदद से सब कुछ खरीद सकते हैं।

बिटकॉइन पेड़ों पर नहीं उगते हैं

 दोस्तों बिटकॉइन mining काफी खर्चीला होता है। और इसके अंदर बहुत अधिक उर्जा खर्च होती है।बिटकॉइन के नेटवर्क की खनन शक्ति दुनिया के शीर्ष 5 सुपर कंप्यूटरों की तुलना में 300 गुना अधिक शक्तिशाली है। बिटकॉइन को बनाने मे काफी अधिक खर्च आता है। जोकि काफी महंगा होता हैं।

बिटकॉइन माइनिंग एक जटिल प्रक्रिया होती है

बिटकॉइन माइनिंग एक जटिल प्रक्रिया होती है

दोस्तों बिटकॉइन माइनिंग का नाम तो आपने उपर पढ़ ही लिया होगा ।जिस तरीके से सोना और चांदी जमीन से निकाला जाता है। उसी तरीके से बिटकॉइन माइनिंग की जाती है। बिटकॉइन कोई भौतिक इकाई नहीं है। वरन इसको कम्प्यूटर की मदद से बनाया जाता है।

‌‌‌बिटकॉइन बनाने के तरीके को बिटकॉइन माइनिंग  के नाम से जाना जाता है।यह एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसकी मदद से कम्प्यूटर प्रोग्राम का उपयोग करके ट्रांजेक्सन को प्रोसेस किया जाता है।इसके अंदर वे सब आते हैं जोकि माइनिंग को कंट्रोल करते हैं। माइनिंग के अंदर वे सारे लोग आते हैं जोकि बिटकॉइन ‌‌‌ को बनाने का काम करते हैं।

‌‌‌बिटकॉइन को बनाने के लिए एक शक्तिशाली कम्प्यूटर की आवश्यकता होती है। इसके अलावा इसके लिए एक कम्प्यूटर साफटवेयर की भी आवश्यकता होती है।

माइनरस अगर ट्रांजैक्शन को कंप्लीट कर लेते हैं तो उन्हें ट्रांजैक्शन फीस मिलती है। वह बिटकॉइन के रूप मे होती है। और ट्रॉजेक्सन को पूरा करने के लिए उनको ब्लॉक मे शामिल होना पड़ता है।

‌‌‌इसके अलावा एक गणितिय प्रणाली को हल करना होता है। इसके अंदर लाखों कैलकुलेशन प्रतिसैकिंड करनी होती हैं। इसको हल करने के बाद इसको प्रुफ भी करना होता है।माइनिंग का काम सिर्फ वेही लोग करते हैं जिनके पास विशेष गणना वाले कम्प्यूटर होते हैं। यदि यह काम सफल नहीं होता है तो इसके बदले काफी नुकसान ‌‌‌ भी उठाना पड़ता है। बिटकॉइन के माइनिंग का प्रमुख उद्देश है बिटकॉइन नोड को सुरक्षित बनाना और नेटवर्क को छेड़छाड़ से दूर रखना।

chhoti ee ki matra wale 300 shabd और उनके अर्थ और मतलब

landmark ka matlab लैंडमार्क का हिंदी अर्थ landmark type or use

कस्तूरी की गोली किस काम में आती है kasturi tablet uses in hindi

औरतों को शनि देव की पूजा नहीं करनी चाहिए 7 कारण

मोर के पंख के 23 फायदे mor pankh ke fayde in hindi

उल्लू को मारने के 8 नुकसान ullu ko marne se kya hota hai

भूत कैसे दिखते हैं दिखाइए bhoot kaise dekhte hain

चीन में लोग क्या क्या खाते हैं china food list

सपने मे मूली देखने के 15 मतलब sapne mein muli dekhna

साइबर अपराध से बचाव के उपाय type of cyber crime in hindi

Refurbished Meaning in Hindi Refurbished प्रोडेक्ट कैसे खरीदे

गाना कैसे लिखना है ,गाना लिखने का तरीका song writing tips

बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे

गन्ने की खेती कैसे करें ? गन्ने की खेती का वैज्ञानिक तरीका

सूर्य की उत्पति कैसे हुई ? सुरज के बारे मे रोचक तथ्य

पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु बेहतरीन उपाय

सरपंच की सैलरी कितनी होती है सरपंच के रोचक तथ्य

कोयले से बिजली कैसे बनती है coal power plant

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।