कुत्ते से बचने के बेहतरीन उपाय आपके काम आएंगे

कुत्ते से बचने का उपाय -दोस्तों आज आप भारत के अंदर कहीं पर भी चले जाएं आवारा कुत्तों की बहुत ही बड़ी समस्या है। कुत्तें गांव और शहर हर जगह पर रहते हैं लेकिन शहरी कुत्ते काटने के कम ही चांस होते हैं। क्योंकि उनके पास इंसानों की चहल पहल हमेशा बनी रहती है। ‌‌‌मे कई शहरों के अंदर गया हूं लेकिन आज तक मुझे यह समस्या नहीं आयी की कोई आवारा कुत्ता हमारे पीछे हो गया या उसने हमारे उपर आक्रमण कर दिया हो ।

‌‌‌लेकिन गांव के अंदर कुत्ते ने मुझ पर कई बार आक्रमण किया है। इसमे दो के बारे मे हम आपको यहां पर बताना चाहेंगे कि यह रियल घटनाएं हैं। एक बार जब मैं 13 साल का था तो हमारे यहां पर खेत जोता हुआ था। उस वक्त मे खेत मे जा रहा था ,मेरे पास एक ‌‌‌डंडा भी था।

एक कुत्ता मेरे सामने आया ,मैंने उसके उपर डंडा फेंक दिया जिसकी वजह से वह बहुत गुस्सा हो गया ।और मुझ पर झपट पड़ा ।उसके बाद मैं जोर से चिल्लाया लेकिन उसके नस मेरे हाथों पर लग गए थे और वह वहां से भाग गया ।

कुत्ते से बचने के लिए उपाय

‌‌‌इसी तरीके की दूसरी घटना है। जब मैं एक दिन खेत के अंदर जा रहा था तो मैरे पास एक डंडा था और रस्ते के अंदर बहुत सारे कुत्ते मुझे काटने को दौड़े मैं डरा नहीं और एक दो कुत्तों को मारा पीटा उसके बाद सारे दूर भाग गए । यदि मैं उनके आगे भागता तो वे मुझे काट भी सकते थे ।

‌‌‌आपके गांव और शहर के अंदर कुछ ऐसी जगह होती हैं ,जहां पर कुत्ते के काटने का भय हमेशा बना रहता है। ऐसी जगहों पर हमको संभल कर चलना चाहिए । वरना आप जानते ही हैं कि बाद मे कितनी परेशानी हो सकती है।

Table of Contents

‌‌‌ कुत्ते से बचने के लिए उपाय कभी भी कुत्ते के आगे ना भागे

यदि कोई कुत्ता आपकी तरफ भौंकता हुआ आ रहा है तो आमतौर पर हम डर जाते हैं और आगे भाग जाते हैं लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि आपके ऐसी हरकत से कुत्ते का मनोबल बढ़ता है और वह आपके पीछे हो सकता है। इसके अलावा आपके उपर हमला भी कर सकता है।

‌‌‌इस लिए किसी भी कुत्ते को देखकर भागने की गलती नहीं करें । वैसे भी आप किसी भी कुत्ते से तेज नहीं दौड़ सकते हैं तो आप कहां भाग कर जाएंगे ।

‌‌‌ कुत्ते से बचने के तरीके खुद को मजबूत बनाए रखें

यदि हम एक जंगली कुत्ते को छोड़ दें तो कोई भी कुत्ता इंसान के उपर इतनी आसानी से आक्रमण नहीं कर पाता है। आप जब खुद को एक ही स्थान पर रोक लेते हैं तो अधिकतर केसों के अंदर कुत्ता आपके पास नहीं आता और वह भी दूर रूक जाता है। ‌‌‌सब आपको यह विश्वास बनाए रखना होता है कि कुत्ता आपके उपर आक्रमण करेगा तो आप इसका जवाब बहुत ही अच्छे से दे सकते हैं।

‌‌‌ पागल कुत्ते से बचने के उपाय वहीं पर डटे रहें और जोर से चिल्लाएं

यदि कोई कुत्ता आपके उपर हमला करता है तो आपको वहीं पर डटे रहना है और जोर जोर से चिल्लाना शूरू कर सकते हैं।ऐसा करने से कुत्ते को यह समझ मे आ जाएगा कि आप उसका मुकाबला कर सकते हैं और वह आपके पास नहीं आएगा । ‌‌‌चिल्लाने वाला तरीका काफी पुराना है और इसका प्रयोग बहुत से लोग करते हैं। जब भी कुत्ता लोगों के पीछे लगता है तो वे उसे चिल्लाकर दूर भगा देते हैं। वास्तव मे यह तरीका अच्छा काम करता है।

‌‌‌ कुत्ते के काटने से बचने के उपाय छड़ी या कंकड़ उठाना

यदि आपको यह लगता है कि आप कुत्ते का मुकाबला ऐसे नहीं कर पाएंगे तो आपको कोई छड़ी उठा लेनी हैं। यदि कोई कुत्ता आपकी तरफ भौकता हुआ आ रहा है तो आपको वहीं पर रूक जाना है और उसके बाद उस छड़ी को लहराते हुए ‌‌‌कुत्ते को चुनौती देनी है। जब कुत्ता आपके हाथों के अंदर छड़ी देखेगा तो अपने आप ही दूर खड़ा हो जाएगा । इसके अलावा आप कंकड़ उठा सकते हैं लेकिन यह उतना सूरक्षित तरीका नहीं है। एक जिदी कुत्ते पर कंकड़ से हमला नहीं करना चाहिए । वरना वह आपको नुकसान पहुंचा सकता है।

‌‌‌हालांकि जो कुत्ते डरपोक होते हैं उनके लिए कंकड़ एक बहुत अच्छा तरीका होता है। बहुत बार मैंने इस तरीके का प्रयोग किया है। कुत्ते कंकड़ मारने पर भाग जाते हैं।

‌‌‌घर से निकलते समय एक डंडा लेकर जाएं

दोस्तों यदि आप किसी कुत्तों वाले इलाके से होकर गुजरते हैं तो आपको घर से निकलते समय एक डंडा लेकर जाना होता है। कुछ लोग होंगे जो इसमे मेरी तरह शर्म महसूस कर सकते हैं। लेकिन शर्म से अधिक सुरक्षा जरूरी है। ‌‌‌यदि आपके बच्चे भी किसी ऐसे ऐरिया से गुजरते हैं जहां पर कुत्ते रहते हैं तो आपको उनके हाथों मे एक डंडा दे देना चाहिए ताकि कुत्ते उनको नुकसान ना पहुंचा सकें ।

‌‌‌जब कुत्ता हाथ के अंदर डंडा देखेंगे तो वे आसानी से किसी के उपर हमला नहीं करेंगे और बस भौक कर ही रह जाएंगे ।

‌‌‌रात मे एक टॉर्च कुत्तों से बचा सकती है

Strauss Bicycle Zoom LED Torch
Strauss Zoom LED Torch

यदि आप रात मे जा रहे हैं और कुत्ते आपके पीछे हो गए तो एक टॉर्च आपकी मदद कर सकते हैं। यदि एक दो कुत्ते हैं तो आपको अपनी टॉर्च को जलाना है और उसको कुत्ते की आंखों मे डालते हुए चलना होता है। ‌‌‌ऐसा करने की वजह से कुत्ते को सही से दिखाई नहीं देगा और उसे खुद को असुरक्षा महसूस होगी । लेकिन आपको एक बात हमेशा ध्यान मे रखनी है कि भागना नहीं है।

‌‌‌एक पेड़ पर चढ़ें

यदि कोई कुत्ता आपको लग रहा है कि वह आपके उपर आक्रमण करेगा और आप बच नहीं सकते हैं तो आप आराम से आस्तिा आस्तिा पेड़ के पास जाकर उसके उपर चढ़ सकते हैं। ‌‌‌कभी भी तेजी से भाग कर पेड़ के उपर नहीं चढ़ना चाहिए ,वरना कुत्ता आपको पकड़ सकता है। यह तरीका उस स्थिति मे उपयोगी होता है ,जब कुत्ता काफी बड़ा हो या आपके सामने काई चिता आ जाए ।

‌‌‌यदि आप जहां पर खड़ें हैं वहां पर पास मे काई पेड़ नहीं है तो आपको दूर के पेड़ के पास जाना होता है इसके लिए पूरी बुद्विमानी से काम मे लेना होता है।

‌‌‌मदद के लिए दूसरे लोगों को बुलाएं

यदि कोई कुत्ता आपके उपर हमला कर देता है और आप नहीं जानते हैं कि आपको क्या करना है ? लेकिन यदि आपके आस पास दूसरे लोग हैं तो आपको तुरन्त ही दूसरे लोगों को पुकारना चाहिए । जब  वे आपकी चीख को सुनेंगे तो अपने आप ही आपको बचाने के लिए आ जाएंगे । ‌‌‌लेकिन यदि आपके पास कोई भी नहीं है तो फिर आपको बिना भागे कुत्ते का मुकाबला करना ही होगा ।

‌‌‌एयर गन का प्रयोग करना

gun

आजकल मार्केट के अंदर बहुत सारी एयर गन हैं जो खुद की सुरक्षा करने के लिए आती हैं ,हालांकि यह किसी को मार नहीं सकती हैं लेकिन उसको डरा सकती हैं और चोट भी पहुंचा सकती हैं। ‌‌‌आप मार्केट से ऐसी कोई गन खरीद सकते हैं जिसके अंदर 6 से 7 प्लेट डलते हो और वह धमाके के साथ आवाज करती हो ।आप जब कहीं पर जाएं तो यह गन साथ ले जा सकते हैं।

‌‌‌और जब कुत्ता आपकी तरफ आए तो उसके उपर फायर कर सकते हैं। फायर की आवाज से बड़े बड़े कुत्ते डर जाते हैं। कुत्तों से सुरक्षा के लिए यह अचूक उपाय है। ‌‌‌आप इस तरह की गन को अमेजन से 3000 रूपये के अंदर आसानी से खरीद सकते हैं।

‌‌‌अपने बैल्ट की मदद से कुत्ते का मुकाबला करना

यदि आपकी तरफ कोई कुत्ता भौकता हुआ आ रहा है लेकिन आपके पास कोई भी साधन उसे रोकने का नहीं है तो आप अपने बैल्ट को तेजी से निकाल सकते हैं और उसके बाद उसके सामने खड़े हो कर लहरा सकते हैं। ‌‌‌ज्यादातर केस के अंदर कुत्ता यह देखकर आपके पास नहीं आएगा क्योंकि उसे भी मरने का डर लगता है। यह बहुत अच्छा तरीका है कुत्ते से बचने का । लेकिन यदि कुत्ते बहुत सारे हैं तो यह तरीका काम नहीं करेगा ।

big folding knife

big folding knife

big folding knife कुत्ते से बचने का बहुत ही शानदार उपाय है। आप एक फोल्डिंग चाकू खरीद सकते हैं । आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह काफी बड़ा होना चाहिए । ‌‌‌यदि छोटा होगा तो इसका कोई फायदा नहीं होगा ।एक बड़े चाकू की मदद से आप एक कुत्ते पर हमला कर सकते हैं। तो आप उससे उस कुत्ते को घायल कर सकते हैं । और वह कुत्ता अपने आप ही दूर भाग जाएगा ।

‌‌‌एक शांत कुत्ते से नजर ना मिलाएं और ना ही छेड़ें

यदि कोई कुत्ता कहीं पर शांति से खड़ा है तो कुछ लोग उसे छेड़ देते हैं और उसके बाद कुत्ता उन लोगों के पीछे पड़ जाता है। आपको ऐसा नहीं करना है। यदि आप कुत्ते से बचना चाहते हैं तो उससे नजर नहीं मिलांए ‌‌‌। ऐसा करने से कुत्ता यह समझता है कि आप उनको ललकार रहे हो । ‌‌‌यदि आपने कुत्ते को छेड़ दिया है तो उसे गु    स्सा आ सकता है और वह आपको काट भी सकता है।

‌‌‌काली मिर्च स्प्रे का प्रयोग करना

Pepper spray या काली मिर्च स्प्रे का नाम तो आपने सुना ही होगा । लेकिन आपको बतादें कि यह केवल दुष्ट लोगों से ही बचाने का काम नहीं करता है। वहीं इसका काम कुत्तों से रक्षा करने का भी है। आप इसे एक बेहतरीन रक्षा उपकरण के तौर पर देख सकते हैं।

‌‌‌जब आप कहीं पर जा रहे हों और आपको लगता है कि वहां पर कुत्ते आपको काट सकते हैं तो बस Pepper spray को अपने साथ लेकर जाएं । यह छोटा होने की वजह से आप इसको किसी भी बैग के अंदर आसानी से डाल कर ले जा सकते हैं। ‌‌‌महिलाओं को तो इसका प्रयेाग अवश्य ही करना चाहिए ।

‌‌‌जब कुत्ता आपके पास आक्रमण करने के लिए आता है तो आप स्प्रे को उसकी आंखों पर छिड़क सकते हैं और यदि स्प्रे एक बार आंखों के अंदर लग गया तो उसके बाद कुत्ते की हालत बहुत खराब हो जाएगी । यहां तक उसको कुछ समय के लिए ‌‌‌दिखना ही बंद हो जाएगा ।

‌‌‌एक कुत्ते को बांधने के लिए बोलें

‌‌‌एक कुत्ते को बांधने के लिए बोलें

यदि आप किसी ऐसे कुत्ते से परेशान हैं ,जिसका कोई मालिक है तो आप उस कुत्ते के मालिक को अपना कुत्ता बांधने के लिए बोल सकते हैं। ताकि वह किसी इंसान को परेशान ना कर सके । या फिर आप उसे बोल सकते हैं कि वह अपना कुत्ता घर के अंदर ही रखे ।

‌‌‌कुत्ते की पीटाई करना

यदि कोई आवारा कुत्ता है और वह आपको परेशान करता है तो उसको सुधारने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप उस कुत्ते के एरिया के अंदर 4 से 5 लोगों को लेकर जाएं और उसके बाद उस कुत्ते की अच्छी तरह से पीटाई कर सकते हैं।‌‌‌यदि आप उसकी एक बार अच्छी तरह से पीटाई करदेंगे तो उसके बाद वह आपके जाने पर भौक सकता है लेकिन आपसे दूर ही रहेगा ।उसके मन मे डर पैदा हो जाएगा ।

‌‌‌ कुत्ते से बचने की जानकारी एक कुत्ते को दोस्त बनाना

कुत्ते से बचने का एक यह भी अच्छा तरीका है।मेरे पिताजी इसी तरीके का प्रयोग करते थे । वे रात को 4 बजे घर से पैदल जाते थे और उनको दूसरे गांव जाना होता था। इस दौरान बीच मे कुछ खेत पड़ते थे वहां पर कुत्ते रहते थे ।‌‌‌

dog

बहुत बार वे कुत्ते उनको देखकर भौकते हुए उनके पास आ जाते थे ।फिर मेरे पिताजी ने घर से रोटी ले जाना शूरू कर दिया और उन कुत्तों को डालने लगे । एक दो दिन तक तो वे कुत्ते रोटी की तरफ आकर्षित नहीं हुए लेकिन बाद मे ‌‌‌,वे मेरे पिताजी को अच्छी तरह से जानने लगे और उसके बाद तो कभी भौकते ही नहीं थे । यदि आप किसी ऐसे रस्ते से गुजरते हैं ,जहां पर कोई कुत्ता है तो आप उसे दोस्त बना सकते हैं उसके बाद वह आपको कभी नहीं काटेगा और आपकी आवाज सुनकर पहचान जाएगा।

‌‌‌कुत्ता हम लोगों पर आक्रमण कैसे करता है?

‌‌‌बहुत से लोगों के मन मे यह सवाल हो सकता है कि कुत्ता आक्रमण क्यों करता है ? वह क्यों भौकता है ? ‌‌‌आपको पता होना चाहिए कि कुत्ते का एक क्षेत्र होता है और उसके अंदर यदि कोई आ जाता है तो वह उसको भगाने की कोशिश करता है। हालांकि यह उस इंसान को भगाने की कोशिश करता है जिससे वह असहज हो सकता है।

‌‌‌हमारे गांव के अंदर वैसे तो बहुत सारे आदमी आते जाते हैं लेकिन पहले जब नट जाति के लोग आते थे और काफी गंदे कपड़े पहन कर रखते थे तो कुत्ते उसको देखकर असहज हो जाते थे और भौकने लग जाते थे ।

‌‌‌इसके अलावा एक कुत्ता यदि अपने घर के मालिकों के बजाए किसी दूसरे इंसान को देखता है तो असहज हो सकता है। क्योंकि उसे इसी तरह के माहौल के अंदर रहना सीखाया गया है। ‌‌‌जो लोग खेतों के अंदर रहते हैं वे कुत्ते पालते हैं ताकि किसी के रात मे आने पर पता चल सके और चोरी और घर की सुरक्षा हो सके ।

‌‌‌इन सबके अलावा कई कुत्ते भागते हुए इंसानों का पीछा करते हैं । इस तरह के कुत्तों मे एक पैटर्न विकसित हो जाता है। हमारे खेत के पास मे एक कुत्ता है। उसके अंदर इसी प्रकार की आदत है। ‌‌‌जब भी कोई उसके सामने से तेज गति से जाता है तो वह भौकता हुआ उसके पीछे दोड़ने लगता है। ऐसी स्थिति के अंदर कुत्ते को आनन्द आता है और वह सोचता है कि जल्दी दुश्मन से छूटकारा मिल जाएगा ।

‌‌‌इसके अलावा कुछ कुत्ते आनन्द के लिए भी इस प्रकार की क्रिया करते हैं क्योंकि वे अपने मालिकों के पीछे ही दौड़ने लग जाते हैं। ‌‌‌यदि आप बाइक के उपर हैं और आपके पीछे कोई कुत्ता दौड़ रहा है तो आपको बाइक को अधिक तेज नहीं करना चाहिए । क्योंकि कई मामलों मे कुत्ता बाइक के उपर छलांग लगा सकता है ऐसी स्थिति मे आपको चोट भी लग सकती है।

‌‌‌आपको करना यह चाहिए कि अपनी बाइक को रोके और उसके बाद कुत्ते को भगादें फिर आप आराम से बाइक लेकर जा सकते हैं।

कुत्ते के बाल झड़ने का कारण ,लक्षण और उपचार

घर से मेंढक भगाने के ‌‌‌सबसे प्रभावशाली उपाय

कुत्ते के पेट के कीड़े का इलाज ‌‌‌और दवाएं व सावधानियां

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।