तोता पालने से होते हैं यह 26 फायदे और 9 नुकसान

‌‌‌हम आपको बताने वाले हैं तोता पालने के फायदे (parrot benefits in hindi) और तोता पालने के नुकसान के बारे मे आइए इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं।दोस्तों क्या आप भी तोते पालने के शौकिन हैं तो आप यह भी जरूर जानना चाहेंगे कि तोते पालने का फायदा या तोते पालने का लाभ क्या है ?मैं खुद भी कभी आपके जैसा ही था। हालांकि अब मैंने तोता पालना बंद कर दिया है। इसके पीछे की कहानी भी आपको बताउंगा ।‌‌‌

हमारे गांव के अंदर बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो तोता पालते हैं। जब थोड़ी गर्मी का मौसम होता है तो लड़के तोता को पकड़ कर अपने घर लाने लग जाते हैं और उसके बाद उनको पालते हैं।‌‌‌जब मै थोड़ा छोटा था तो मैंने अपने किसी जानकार से 50 रूपये के अंदर एक तोता लिया था। उस समय यह बहुत छोटा था तो मैं उसे खाने के लिए आटे का घोल दिया करता था। और उसको  सही से रखने के लिए एक डिब्बे का इस्तेमाल करता था।

‌‌‌इसी तरह से यह तोता कुछ ही दिनों के अंदर उड़ने वाला हो गया और फिर वह थोड़ा उड़ने लगा ।अब इतने दिने यदि हम किसी जीव को पालते हैं तो उससे लगाव हो जाना बेहद ही स्वाभाविक होता ही है। खैर एक रात गर्मी का मौसम था । वैसे मैं तोते को कमरे के अंदर रखकर सोता था लेकिन उस दिन सोचा ‌‌‌कि इस बेचारे को भी गर्मी लगती होगी तो कमरे से बाहर उसे रख दिया और सुबह 4 बजे एक बिल्ली आई और उस तोते को खा गई । मैं उस बिल्ली के पीछे भी भागा लेकिन कुछ नहीं हो सका ।

तोता पालने के फायदे

‌‌‌उस दिन के बाद हमने तोता पालना ही बंद कर दिया क्योंकि मैंने सोच लिया था कि जब हम किसी जीव की सही से देखभाल ही नहीं कर सकते हैं तो हमे कोई अधिकार नहीं है उसकी जिंदगी को खतरे मे डालने का ।

Table of Contents

‌‌‌1. तोता पालने के फायदे आप अपने तोते के साथ एन्जोय कर सकते हैं

यदि आपके घर के अंदर एक तोता है तो आप उसके साथ एंजोय कर सकते हैं। असल मे तोते के साथ समय बिताना आपके लिए काफी मजेदार होगा । जैसे उसको हाथ मे लेना या उसको खाना देना ।‌‌‌वैसे तो आज कल समय बिताने के बहुत से साधन मौजूद हैं।लेकिन तोता या किसी दूसरे जानवर के साथ समय बिताना काफी मजेदार साबित होता है।

‌‌‌2. तोता पालने से लाभ तनाव को कम करता है और मन को शांत रखता है

यदि आप बहुत काम करते हैं और शाम को थक जाते हैं। ऐसी स्थिति मे तोता आपके दिल के करीब हो सकता है। आप उसके साथ बात कर सकते हैं। और उसके व्यवहार का आनन्द उठा सकते हैं। ऐसा करने से आपका दिमाग शांत होगा और तनाव कम हो जाएगा ।‌‌‌

यदि आपको यकीन नहीं आता है तो आप खुद ट्राई करके देख सकते हैं।जिन लोगों को पक्षियों से प्रेम होता है वे पक्षियों के पास जाते हैं तो उनको आनन्द आता है और इसकी वजह से दिमाग हल्का हो जाता हैं। मैंने जब तोता पाला था तो जब भी शाम को स्कूल से आता था तो तोते के साथ कुछ समय बिताता था। जिससे मेरा  ‌‌‌दिमाग हल्क हो जाता था।

‌‌‌3. तोता पालने के फायदे आपके अकेलापन को दूर करता है

यदि आप अपने घर से दूर रहते हैं या घर मे अकेले रहते हैं तो यह आपके अकेलेपन को दूर करने का काम करता है।जैसे आप रूम के अंदर अकेले रहते हैं । आप कहीं पर नौकरी कर रहे हैं तो आप एक तोते को पाल सकते हैं।‌‌‌इसका फायदा यह होगा कि तोते के साथ आप कुछ समय बीता सकते हैं इससे आपको अकेलेपन का एहसास नहीं होगा । इसके अलावा घर मे या रूम मे तोता बोलता रहेगा जिससे आपको काफी अच्छा महसूस होगा । तो तोते पालने का फायदा यह अकेलेपन को दूर करता है।

‌‌‌4.आपके मूड को सही कर सकता है तोंता

‌‌‌कई बार आप किसी वजह से उदास और निराश होते हैं ,तो आपकी उदासी और निराशी को दूर करने मे तोता आपका सहायक हो सकता है।यह आपको एक गाना गाकर सुना सकता है। या अपनी मीठी मीठी आवाज के अंदर बात कर सकता है। जो आपके दिमाग को सकून देती है और आपका मूड सही हो जाता है।

‌‌‌आपको बतादें कि दुनिया के अधिकांश देशों मे कुत्तों और बिल्लियों के बाद तीसरे सबसे लोकप्रिय पालतू पक्षी के अंदर तोता ही आता है।ब्रिटेन में पालतू पक्षियों की संख्या लगभग एक मिलियन है। जर्मनी में, लगभग दो मिलियन लोगों के पास पालतू पक्षी हैं।

‌‌‌5.तोता पालना पति पत्नी का प्रेम बढ़ाता है

आपको यह जानकर हैरानी होगी तोता पति और पत्नी के बीच प्रेम को बढ़ा सकता है। लंदन मे रहने वाले पति पत्नी आपस मे झगड़ते थे और एक दूसरे को गंदी गंदी गालियां देते थे । परिणाम  यह हुआ की तोते ने वह गालियां सीखली और ‌‌‌अब यदि उनके घर के अंदर कोई दूसरा आता है तो तोता गालियां देने लगा ।जिसे देखकर दोनो पति पत्नी काफी शर्मिनदा हुए और दोनों ने झगड़ना ही बंद कर दिया । तो एक तोता पति और पत्नी के बीच प्रेम को बढ़ा सकता है।‌‌‌इसी तरह का एक ममला भारत मे भी आया था।जिसमे एक महिला ने तोते के उपर गाली देने का आरोप लगाया और उसके बाद पुलिस ने तोते को पकड़ लिया था। यदि आप तोते को सही चीजों को नहीं सिखाओगे तो वह ऐसे ही करेगा ।

‌‌‌ 6.तोता पालने के फायदे आप तोते को बोला सीखा सकते हैं

 आप तोते को बोला सीखा सकते हैं

दोस्तों तोते के अंदर यह खाशियत होती है कि आप इसको कुछ शब्द बोलना सीखा सकते हैं। जैसे कुछ लोग अपने तोते को इस प्रकार से बोलना सीखाते हैं कि जब उनके घर मे कोई आता है तो तोता बोलता है आइए हमारे घर मे आपका स्वागत है।

इसी प्रकार से कुछ तोते हैलो भी बोलते हैं।‌‌‌इसी प्रकार से कुछ तोते घर के अंदर रखना काफी मजेदार होता है। और आपको भी यह अच्छा फील करवाते हैं। और दूसरों को भी यह काफी अच्छा लगता है।

7.सहानुभूति का स्तर आपके अंदर बढ़ता है

यदि आप तोते पालते हैं तो आपके अंदर सहानुमूति का स्तर बढ़ जाता है। इसका फायदा आपको हर जगह पर मिलता है। आप अपने घर और परिवार के सदस्यों की अच्छी देखभाल कर पाते हैं।‌‌‌वैज्ञानिक रिसर्च के अंदर भी इस बात को प्रमाणित किया जा चुका है।2006 में, जर्नल एंथ्रोजो, ने एक अध्ययन किया था जिसमें पाया गया कि जो लोग पक्षियों या जानवरों को पालते हैं उनमे आम इंसानों की तुलना मे सहानुभूति का स्तर अधिक होता है।

1990 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के अनुसंधान ने संकेत दिया कि पक्षी के मालिक अन्य प्रकार के पालतू जानवरों की तुलना में अधिक विनम्र, अभिव्यक्त और देखभाल करने वाले  होते हैं। इसका कारण यह होता है कि वे धीरे धीरे पक्षियों की देखभाल करने वाले हो जाते हैं और उसके बाद इसका असर उनके रिश्तों पर भी ‌‌‌सकारात्मक रूप से पड़ता है।

‌‌‌8.तोता आपका एक अच्छा दोस्त बन सकता है।

दोस्तों आज बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका कोई अच्छा दोस्त नहीं है।इस तरह के लोगों का तोता एक अच्छा दोस्त बन सकता है। क्योंकि ऐसे लोग काफी अकेलापन महसूस करते हैं तो एक तोता होने पर वे उसके साथ समय बीता सकते हैं।

‌‌‌9.जानवरों के प्रति प्रेम को बढ़ता है

दोस्तों असल मे जो लोग तोता पालते हैं उनके अंदर जानवरों के प्रति प्रेम बढ़ता है। और इसका फायदा यह होता है कि इस प्रकार के इंसान किसी भी जानवर की मदद करने को एकदम से तैयार रहते हैं।‌‌‌

मैंने देखा है कि कई तोता पालक जब कई दूसरे जानवर किसी कारण से बीमार हो जाते हैं तो उनकी भी मदद करते हैं। एक दिन जब हमारी कम्पनी मे किसी कबूतर को चोट लग गई तो एक तोतापालक ने उसको पकड़ा और उसको दवा लगाई ।‌‌‌कहने का मतलब यही है कि तोता पालने से आपके अंदर पशु प्रेम की भावना का विकास होता है।

‌‌‌10.दयालू स्वाभाव का विकास

यदि आपको पता हो तो अक्सर जो लोग अपने स्वार्थ के लिए तोता पालते हैं उनके स्वाभाव मे भी बदलाव लाने मे तोता काफी मददगार होता है। यदि एक इंसान काफी हिंसक है और उसे तोता पालने को कहा जाए और यदि वह तोता पाल  लेता है तो ‌‌‌आप कुछ ही दिनों के अंदर देखेंगे कि वह अहिंसक हो जाएगा और उसके बाद वह पुश पक्षियों पर दया करने लग जाएगा ।‌‌‌तो इस प्रकार से तोता हमारे स्वाभाव के अंदर भी बदलाव ला सकता है।

‌‌‌11.तोते की उम्र ज्यादा होती है मतलब लंबा जीवन

दोस्तों तोते की उम्र बकरी और बिल्ली की तुलना मे काफी अधिक होती है। एक घरेलू तोता 50 से 60 साल तक जिता है। और एक बार यदि आप उसे पाल लेते हैं तो आप उसके साथ अपनी आधी जिंदगी को गुजार  सकते हैं। बार बार आपको दूसरा तोता लाने की आवश्यकता नहीं होगी ।‌‌‌तो तोता पालने का फायदा यह भी है कि आप लंबे समय तक एक ही तोते के साथ रह सकते हैं और तोते को बार बार पशिक्षण देने की आपकी मेहनत बच जाती है।

‌‌‌12. तोता पालने के फायदे कम रखरखाव खर्च

‌‌‌12. तोता पालने के फायदे कम रखरखाव खर्च

दोस्तों तोता पालने का यह सबसे जबरदस्त फायदों मे से एक है। तोता पालने मे आपको किसी प्रकार का कोई खास खर्च नहीं आता है। एक तोता आपको 200 रूपये के आस पास मिल जाता है।और यह बहुत ही कम खाना खाता है। इतना खाना तो आप ऐसे ही झूठा छोड़ देते हो ।‌‌‌और रही बात बीमारी की तो यह लगभग नहीं के बराबर बीमार होता है। आपको इसको किसी डॉक्टर के पास ले जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह आपके कुत्ते से काफी बेहतर है। ‌‌‌कुत्ते के पालने से आपको कई समस्याएं होती हैं लेकिन तोता किसी गंदगी के अंदर नहीं रहता है। इस वजह से उसके बीमार होने की संभावना बहुत ही कम होती है।

‌‌‌13.कम देखभाल

तोता पालने का फायदा एक यह भी है कि आपको तोते की कोई अधिक देखभाल करने की आवश्यकता  नहीं है। बस आपको रोजाना उसका पिंजरा साफ करना होता है। और उसको दाना डालना होता है। यदि आप अकेले रहते हैं तो भी आसानी से एक तोता पाल सकते हैं।

 ‌‌‌यदि आप कभी रूम पर आ भी नहीं सके तो भी कोई समस्या नहीं होगी और  यदि आप एक कुत्ता पालते हैं तो उसके साथ कई समस्याएं हैं  । आपको रोजाना कुत्ते के लिए खाना वैगरह बनाना होगा ।यदि आप कहीं पर अकेले रहते हैं तो कुत्ता नहीं पाल सकते हैं। ‌‌‌क्योंकि आप समय पर उसकी देखभाल नहीं कर पाएंगे

‌‌‌14.कम खाना पान खर्च

तोता पालने का यह भी बहुत अधिक फायदा है।आपको तोते के लिए अलग से कोई खाना खरीदने की आवश्यकता नहीं है। आपके पास जो है उसे दे सकते हैं। और घर मे टमाटर और दूसरी सब्जी हर कोई लेकर आता है आप वह तोते को खाने के लिए दे सकते हैं। ‌‌‌एक तोते के खाना पान का खर्च बहुत ही कम आता है जबकि एक कुत्ते की बात करें तो कुत्ता एक इंसान के जितना आसानी से खा जाता है मतलब उसको पालने का खर्च अधिक आता है।

‌‌‌15.किसी प्रकार का डर नहीं

‌‌‌तोता पालने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं फैलाता है। क्योंकि यह घर के अंदर ही रहता है और गंदगी मे नहीं जाता है। इससे आपका पूरा परिवार बीमारियों से बच जाता है।

जबकि यदि आप एक कुत्ते या बिल्ली को लें तो यह एक प्रकार की बीमारियों का वाहक हो सकती है।‌‌‌कुत्ते को समय समय पर रेबीज का इंजेक्सन लगाना पड़ता है। यदि आप ऐसा नहीं करते हो तो रेबीज आपको हो सकता है। इसके अलावा यह भी देखा गया है कि घर के कुत्ते कई बार घर के सदस्यों को ही काट लेते हैं।‌‌‌लेकिन तोते के साथ यह समस्या नहीं है।

‌‌‌16.तोता काफी आकर्षक है और सुंदरता को बढ़ाता है।

दोस्तों तोता काफी खूबसूरत होता है। और यह कई रंगों के अंदर आते हैं। यदि आप घर के अंदर एक तोता रखते हैं तो यह आपकी घर की सुंदरता को काफी बढ़ा देता है। इसके अलावा यदि कोई घर के अंदर आता है तो यह उसके लिए एक आकर्षण का केंद्र हो सकता है।‌‌‌तो आप अपने घर मे तोता पालें और उसको कहीं पर पिंजरे के अंदर रखें जो काफी शानदार होगा ।

‌‌‌17.सेवाभाव का विकास

दोस्तों ताते को पालने से सेवाभाव का विकास भी होता है। आप किसी भी जीव को पालते हो तो आपको उसकी देखरेख करनी होती है। ऐसी स्थिति के अंदर आपमे धीरे धीरे सेवाभाव का विकास होता है। और यह सिर्फ तोते तक ही सीमित नहीं रहती है।‌‌‌वरन यह सेवाभावना आप जाने अनजाने के अंदर घर के दूसरे सदस्यों के प्रति भी आप दिखाने लग जाते हैं। कुल मिलाकर यह काफी अच्छी बात है।

‌‌‌18.तरक्की को बढ़ाता है तोता

दोस्तों ऐसा कहा जाता है कि तोता नौकरी और बिजनेस के अंदर तरक्की को बढ़ाने का काम करता है। और यदि आप घर मे एक तोता पालते हैं और उनका नाम भगवान के नाम पर रखते हैं तो यह फायदेमंद होता है।

‌‌‌19.रोग और अकाल मौत को दूर करता है

तोते का नाम भगवान के नाम पर रखने से आपके घर के अंदर जो रोग लगे हुए हैं वे अपने आप ही दूर हो जाएंगे और आपको राहत और शांति प्राप्त हो सकेगी । तोता पालने का यह काफी उपयोगी फायदा है। हालांकि यह वैज्ञानिक पक्ष नहीं है।

‌‌‌20.राहु केतु और शनि का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है

यदि आपकी कुंडली के अंदर राहु और केतु व शनि सही स्थिति के अंदर नहीं हैं तो यह आपके जीवन को बुरी तरीके से प्रभावित कर सकते हैं और इनके प्रभाव को कम करने के लिए आप एक तोता पाल सकते हैं।

‌‌‌21.प्रेम संबंध को बढ़ाती है तोते की तस्वीर

दोस्तों फेंगशुई के अनुसार यदि बेड़रूम के अंदर तोंते के जोड़े की तस्वीर लगाई जाती है तो पति और पत्नी के बीच अच्छे प्रेम संबंध पनपते हैं और ‌‌‌दोनो के बीच जो मनमुटाव होता है उसके अंदर कमी आती है।इस काम को आप ट्राई करके देख सकते हैं। यदि इस प्रकार की समस्या आपको या आपके परिवार को है तो ।

‌‌‌22.व्यापार को सही करता है तोता

दोस्तों यदि आपका बिजनेस सही से नहीं चल रहा है तो एक तोते को पिंजरे के साथ खरीद लाना है और उसके बाद उसको वहीं पर पिंजरा खोल कर उड़ा देना है। ऐसा करने से आपके बिजनेस के अंदर प्रगति देखने को मिलेगी ।

‌‌‌23.सौभाग्य और लंबी आयु का प्रतीक है तोता

दोस्तों घर मे तोते का पालना इस वजह से भी अच्छा माना जाता है क्योंकि यह सौभाग्य और लंबी आयु का प्रतीक माना जाता है। ‌‌‌इसको पालने से दरिद्रता बीमारी और निराशा अपने आप ही दूर हो जाती है। उसके स्थान पर सुख और शांति आती है। इस वजह से तोता पालना काफी उपयोगी होता है।

‌‌‌24.बच्चों की पढ़ाई मे रूचि पढ़ना

यदि आपके बच्चों की पढ़ाई के अंदर रूचि नहीं है या उनका पढ़ने मे मन नहीं करता है तो यह काफी अच्छा तरीका है कि कमरे की उत्तर दिशा मे एक तोते की तस्वीर लगाएं और फिर ‌‌‌कुछ ही दिनों के अंदर आप देखेंगे कि आपका बच्चा सही तरीके से पढ़ाई करने लग जाएगा ।

‌‌‌25.बच्चे का दिमाग तेज करता है तोते की तस्वीर लगाना

यदि आपको बच्चे पढ़ने मे कमजोर हैं तो आप एक तोते की तस्वीर को स्टडी रूम के उत्तर मे लगा सकते हैं। ऐसा करने से बच्चे का दिमाग तेज होगा और उसका पढ़ाई के अंदर भी मन लगने लग जाएगा ।

‌‌‌26.अप्रिय घटना की चेतावनी

तोते के अंदर भी एक खास बात होती है।कोई भी अप्रिय घटना होने पर तोता इसकी पहले से ही चेतावनी देदेता है। यदि आप तोते के व्यवहार को नोट करेंगे तो वह अजीब किस्म का होगा । ‌‌‌जब सुनामी आने वाली थी तो एक महिला ने बताया कि उसका तोता अजीब अजीब हरकते करने लगा था और आज तक उसने ऐसा कभी भी नहीं किया था। उसके बाद हमने तोते को बार निकाला तो वह घर से भाग कर पता नहीं कहां उड़ गया और वापस नहीं आया ।

‌‌‌इसी तरीके से एक अन्य महिला ने लिखा कि उसके पिता की मौत से पहले तोता काफी अजीब अजीब आवाजे निकालने लगा था। और यह काफी डरा हुआ भी था । बस कुछ ही घंटों के बाद पिताजी की मौत हो गई थी । सच मे तोते को पता चल जाता है कि अनहोनी होने वाली है।

‌‌‌तोते पालने के नुकसान

दोस्तों तोते पालने के कई नुकसान होते हैं। यदि आप तोता पालना चाहते हैं तो आपको इसके नुकसान के बारे मे भी जान लेना चाहिए । हालांकि तोते को पालने के कोई खास नुकसान नहीं  होते हैं।

‌‌‌1.तोते को बंधक बनाना पाप है

दोस्तों हिंदु धर्म मे यह कहा गया है कि पक्षियों को बंधी बनाना पाप है। यदि आप एक तोते को पालते हैं और उसे पिंजरे के अंदर बंधी बनाकर रखते हैं तो यह पाप कर्म माना जाता है।हां यदि आप तोते को घर के अंदर खुला छोड़ देते हैं। जब वो उड़ने योग्य हो जाता है तो सही है।

‌‌‌2.दूसरे जानवरों के द्वारा नुकसान पहुंचाने का डर

जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि तोते की यदि आप सही से देखभाल नहीं कर पाते हैं तो दूसरे जानवर उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। जैसा मेरे केस मे हुआ । इसके अलावा मैं बहुत से ऐसे लोगों को जानता हूं जिनके पाले गए तोंतों को बिल्ली खा गई। यदि ‌‌‌आप सही तरीके से तोते की देखभाल नहीं कर सकते हैं तो फिर आपको तोता नहीं पालना चाहिए ।एक दिन मैं मेरे दोस्त के यहां गया था तो देखा कि उसके पाले 3 तोतों के पंख बिल्ली ने निकाल लिये थे । तो इस प्रकार का काम ना करें ।यदि आप तोते पाल ही रहे हैं तो अच्छे पिंजरे की व्यवस्था करें ।

‌‌‌3.तोता आपको बद्दुआ देगा

यदि आपने तोते को पिंजरे मे बंधक बना लिया है और वह खुश नहीं है तो वह आपको बद दुआ देगा और इसका आपके कार्य और घर के अंदर बुरा असर पड़ेगा। आपको चाहिए कि तोता पालने के बाद आप इसका अच्छे से ध्यान रखें ।

4.नकारात्मक ऊर्जा का बढ़ना

यदि आपके घर के अंदर गाली गलौच होता है और आपने तोता पाल लिया है तो तोता यही सब सीख लेगा और आसानी से यह सब करेगा । जिससे आपके घर के अंदर नकारात्मक उर्जा का निर्माण हो जाएगा । घर के अंदर नगेटिव उर्जा का बढ़ना घातक होता है।

‌‌‌5.धन की समस्या हो सकती है

दोस्तों यदि आप तोता पालते हैं और उसे कोई दूसरा जानवर खा जाता है तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है। तोता भगवान कुबेर का होता है। ऐसा होने से कुबेर नाराज हो सकते हैं धन की समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

‌‌‌6.अकेले रहने वाले लोगों के लिए तोता अच्छा नहीं है

दोस्तों यदि आप कहीं पर अकेले रूम लेकर रहते हैं तो तोता आपके लिए अच्छा साबित नहीं हो सकता है। इसका कारण यह है कि आप उसकी समय पर देखभाल नहीं कर पाएंगे । हां यदि आप अपनी फैमेली के साथ रहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट है।

‌‌‌7.लाने ले जाने का झंझट नहीं

‌‌‌तोते पालने के नुकसान

तोते पालने का फायदा यह भी है कि आप कहीं पर भी इसको आसानी से ले जा सकते हैं और ला सकते हैं। क्योंकि यह अधिक स्थान नहीं घैरता है। यदि आपके पास एक कुत्ता है तो आप उसको सिर्फ अपनी पर्सनल कार मे सफर पर लेकर जा सकते हैं।

‌‌‌8.आपके घर के सदस्यों को परेशानी हो सकती है

वैसे तोता तो किसी को परेशान नहीं करता है।लेकिन हर घर के अंदर अलग अलग मानसिकता के लोग होते हैं। यदि आपके घर के सदस्य पक्षियों को पकड़ने के विरूद्व है तो तोता पालना आपके लिए सही नहीं होगा । क्योंकि आपके और आपके परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव ‌‌‌हो सकता है।

‌‌‌9.तोता आपके घर को गंदा करता है

यदि आपका तोता बड़ा हो चुका है तो वह पूरे घर के अंदर इधर उधर उड़ता हुआ घूमेगा और जगह जगह पर बीट वैगरह करेगा । इस तरह से तोता आपके घर को गंदा करेगा ।

‌‌‌सीताराम तोते की कहानी

‌‌‌प्राचीनकाल मे तोते के उपर एक कहानी आती है।इस कहानी के अनुसार एक बार एक ब्रहा्रमण ने शौक से एक तोते को घर ले आया । और जब उसकी पत्नी ने उस तोते को देखा तो उसका नाम सीता राम रख दिया ।‌‌‌यह पहले तो बहुत छोटा था तो इसकी सुरक्षा के लिए इसको पिंजरे के अंदर रख दिया गया और कुछ ही दिनों के अंदर वह तोता बड़ा हो गया ।

‌‌‌दस दिनों तक वह तोता बहुत अधिक खुश रहा और अगले दिन से वह बहुत अधिक सुस्त रहने लगा । और जब घर के दूसरे सदस्यों ने उस तोते को देखा तो उसको सम्भहाला तोते ने अपने मुंह से एक अजीब आवाज निकाली । उसके बाद तोते को पिंजरे से बाहर निकाला गया और उसे भगवान के चरणों मे बिठाया गया कुछ ही देर मे तोते ‌‌‌दम तोड़ दिया ।‌‌‌ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि परिवार के उपर राहू और केतू की वक्र द्रष्टी थी। जिसको तोते ने अपने उपर लेलिया था। उसके बाद ब्रहा्रमण ने एक और तोते को खरीदा और उसका नाम भी सीता राम रख दिया  । वह ब्रहा्रमण के साथ चीर काल तक रहा ।

‌‌‌तोते की कहानी  पाला हुआ तोता

दोस्तों यह एक प्राचीन कहानी है।प्राचीन काल मे एक राजा रहता था। वह एक दिन के सुंदर तोते को पकड़ कर लाया और बोला की इस तोते को पिंजरे मे बंद कर मेरे शयन कक्ष मे पिंजरे को रख दिया जाए । राजा के अनुचारों ने वैसा ही किया ।‌‌‌तोता एक दिन तो चुप रहा लेकिन दूसरे दिन चिल्लाने लगा ।

राजा ने सोचा कि तोते को खाना पसंद नहीं आया तो उसे और अधिक अच्छा खाना दिया लेकिन तोता फिर चिलाने लगा । अब राजा ने उसको सोने की कटोरी के अंदर खाना परोशा लेकिन तोते को यह भी पसंद नहीं आया ।

‌‌‌उसने चिल्लाना नहीं छोड़ा ।उसके बाद राजा ने तोते का पिंजरा सोने का करवा दिया और तोता कुछ दिन चुप रहा लेकिन फिर चिल्लाने लगा । राज हैरान रह गया और उसे यह समझ नहीं आ रहा था कि यह तोता क्यों चिल्ला रहा है।

‌‌‌फिर एक दिन राजा के पास संदेश आया कि पड़ोसी देश ने आक्रमण कर दिया है और अब राजा को एक ही रूम के अंदर रहना होगा । राजा को काफी दुख हुआ । एक ही कमरे के अंदर राजा को रहना पड़ रहा था। वहीं पर उसके लिए खाना पिना दिया जाता था। और मूत्र वैगरह तो करने के लिए खिड़की का इस्तेमाल करना होता था।

‌‌‌कुछ दिन तो राजा ने बड़ी मुश्किल से बिताए लेकिन उसके बाद राजा की हालत बेकार हो गई वह उस जिंदगी से उब गया और चिल्लाने लगा । राजा के पास सोने के बर्तन भी थे लेकिन वह किसी काम के नहीं थे । वे आज राजा को अच्छे नहीं लग रहे थे ।

‌‌‌उधर जब राजा ने देखा कि तोता भी उसी की तरह चिल्ला रहा है तो उसे बंधन का दर्द समझ आया और उसने तोते के पिंजरे को पकड़ा और फिर तोते को आजाद कर दिया । तोता आज बहुत खुश हो रहा था। आज राजा को समझ मे आ चुका था कि पिंजरा चाहे सोने का हो या लौहे का दोनो बंधन ही पैदा करते हैं।

‌‌‌एक तोता कहां से खरीदें

दोस्तों यदि आप एक तोता अपने लिए खरीदने के बारे मे सोच रहे हैं तो आपके सामने पहला सवाल यही आता है कि आप एक तोता को कहां से खरीदें तो तोते को खरीदने के लिए आपके पास कई आप्सन हैं।‌‌‌सबसे पहला आप्सन है।आपके घर के आस पास कोई तोता पालता है तो आप उससे बात करें और पूछे की तोता कहां पर मिल सकता है। क्योंकि जो लोग तोता पालते हैं वे तोते के बारे मे बहुत ही अच्छी तरीके से जानते हैं।

‌‌‌यह तोता खरीदने का एकदम से बेस्ट तरीका है।इसके अलावा एक तरीका यह भी है कि आप ऑनलाइन तोता सैलर को सर्च कर सकते हैं जो आपके सबसे अधिक नजदिक पड़ता है। और वहां पर जाकर आप तोते को खरीद कर ला सकते हैं। यह तरीका अच्छा है क्योंकि यहां पर आपको कई किस्म के तोते मिल जाएंगे । और आप चुन सकते हैं।

कुछ लोगों को तोता पालना सूट नहीं करता है

वैसे आपको बतादें कि कुछ लोगों को तोता पालना सूट नहीं करता है। यदि आपकी राशि के अंदर किसी भी जानवर को पालने से मना किया गया है , तो फिर आपको उस जानवर को नहीं ​पालना चाहिए । यदि जबरदस्ती आप उस जानवर को पालते हैं  , तो इससे आपको नुकसान होगा । और उस जानवर की मौत हो जाएगी । जैसे कि हम हैं , हमको कोई भी जानवर को पालने से मना किया गया है। यदि हम तोता आदि को पालते हैं , तो उसकी मौत होना तय है। यह पता चलने के बाद से ही हमने उसको पालना छोड़ दिया ।

बंदरों को भगाने के 20 मस्त और उपयोगी तरीके

4 प्रकार के होते हैं मनुष्य क्या आप जानते हो type of mans

कुत्ते को दूध पिलाने से होने वाले फायदे व नुकसान

कुत्ते को खतरनाक बनाएं 13 सबसे शानदार टिप्स की मदद से

‌‌‌तो इस लेख के अंदर आप तोते को पालने के फायदे के बारे मे जान ही चुके हैं। दोस्तों यदि आप एक पशु प्रेमी हैं तो आपके लिए तोते को पालना बहुत ही अच्छा हो सकता है। और आप अपने तोते के साथ कुछ अच्छा समय बीता सकते हैं।

This Post Has One Comment

  1. ROHIT KUMAR

    bahut hi badhiya jankari aapne hum sabhi ke sath share kiya hai. aise hi useful informations ke bare me likhte rahiye. thanks share krne ke liye

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।