‌‌‌क्या आप ‌‌‌भी जानना चाहेंगे 10 वीं मे पास होने का तरीका

‌‌‌10 वीं मे पास होने का तरीका- बहुत से स्टूडेंट आज भी ऐसे हैं। जिनको 10 वीं बहुत अधिक हार्ड लगती है। दोस्तों चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपका भाई आपके साथ है। यदि आपको 10 वीं हार्ड लगती है तो हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं। जिनको यदि आप अच्छे तरीके से फोलो करोगे तो मैं इस बात की गारंटी देता हूं कि आप 10‌‌‌वीं मे आसानी से पास हो जाएओगे । वैसे तो आपको नेट के उपर अनेक  10 वीं मे पास होने का तरीका  मिल जाएंगे । लेकिन ऐसे तरीके बहुत कम मिलेंगे जिनके अंदर आपको इस बात पर पूरी डिटेल से बताया गया हो ।

10 वीं मे पास होने का तरीका

‌‌‌दोस्तों आज भी हम वो दिन भूले नहीं हैं। जब हम 10वीं के अंदर थे । उस वक्त हमारे दिमाग के अंदर इस कदर भय था कि यार पता नहीं 10 वीं के अंदर पास होंगे या नहीं ? और इसी चक्र के अंदर हम रात दिन पढ़ाई करते थे । सबसे बड़ी बात तो यह थी कि हम हमेशा से ही रूटीन से पढ़ाई करते थे ।‌‌‌लेकिन टीचर ने तो हम को यहां तक कह दिया था कि शंकर तू तो पास नहीं होगा । और टीचर के कहने के बाद से ही हम और अधिक घबरा गए ।‌‌‌उसके बाद तो और ज्यादा पढ़ने लगे । और अंत मे जब परीक्षा देने के बाद रिजेल्ट आया तो आसानी से पास हो गए ।‌‌‌लेकिन अफसोस की बात तो यह थी कि हमारे बहुत से दोस्त फैल भी हो गए तो कुछ का एक दो पेपर डयू रह गया ।‌‌‌उस वक्त तो इतना दिमाग हमारा भी काम नहीं करता था। लेकिन आज जब विश्लेषण किया तो पता चला कि फैल होने वाले लोगों के अंदर अधिकतर लोग ऐसे थे जो रूटीन से पढ़ाई नहीं करते थे और उनका बेस भी काफी कमजोर था।

‌‌‌इसके अलावा अधिकतर स्टूडेंट पढ़ने के बाद भी फेल हो जाते हैं। तो इसका भी अपने कारण होते हैं। हमारे घर के पास एक लड़की है। जो 10 वीं के अंदर तीन बार फैल हो चुकी थी। और यदि आप देखोगे तो वह रोजाना पढ़ती थी। जब वह फैल हुई तो उसके मम्मी पापा को समझ नहीं आया कि इतना पढ़ने के बाद भी फैल कैसे हो गई ? ‌‌‌उन लोगों को यही लगता था कि कॉपी जांच करने वाले ने सही तरीके से कॉपी जांच नहीं कि है। लेकिन उनके घर वालों को यह पता नहीं था कि उनकी बेटी का बेस बहुत कमजोर है और उसे चीजें याद करने का सही तरीका तक पता नहीं है। और वह सीखती कम है और रटती अधिक है।

‌‌‌10 वीं मे पास होने का तरीका ‌‌‌एक अच्छी स्कूल के अंदर प्रवेश लें

दोस्तों यदि आप 10 वीं मे पास होने का तरीका खोज रहे हैं तो सबसे पहला उपाय तो यही है कि आप को एक अच्छी स्कूल के अंदर प्रवेश लेना चाहिए । अधिकतर सरकारी स्कूल के अंदर टीचर ढंग से पढ़ाते नहीं हैं। उन्हें सिर्फ अपने पैसा से मतलब होता है। इस वजह से हम आपको यही कहेंगे कि आप किसी भी पराइवेट स्कूल‌‌‌ के अंदर प्रवेश ले सकते हैं। यदि आप पहले से ही प्रवेश ले चुके हैं। तो कुछ नहीं किया जा सकता है। लेकिन यदि टिप्स सिर्फ उन लोगों के लिए है जो 9 वीं के अंदर हुए हैं या 9 वीं पास कर चुके हैं।‌‌‌यदि आपने पहले ही एडमिशन ले लिया है तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप को बस सावधानी से पढ़ने की आवश्यकता है।

‌‌‌दोस्तों वैसे मैं सरकारी स्कूल के अंदर पढ़ा हुआ हूं। सरकारी स्कूल उन लोगों के लिए अच्छी है जिनका बेस अच्छा है। मतलब उनको बेसिक चीजों का नॉलेज है। यदि आपको बेसिक चीजों का नॉलेज नहीं है तो आपको आगे कि चीजें समझ मे नहीं आएगी और इतने अच्छे तरीके से सरकारी स्कूल के टीचर पढ़ाएंगे नहीं ।‌‌‌ऐसी स्थिति के अंदर आप और होशियार होने की बजाय और अधिक कमजोर होते चले जाएंगे ।‌‌‌आपको मैं ऐसा इसलिए बता रहा हूं क्योंकि मेरे साथ यह सब हो चुका है। दोस्तों जब मैं 10 वीं के अंदर था ।तब काफी कमजोर था अग्रेजी के अंदर तो बहुत अधिक कमजोर था और टीचर मिला ऐसा जो ढंग से पढ़ा भी नहीं सकता था। चीजे समझ मे नहीं आई और इस वजह से और कमजोर हो गया ।

‌‌‌टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें

‌‌‌टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें

दोस्तों 10 वीं के अंदर फैल होने का एक बड़ा कारण यह भी है कि अधिकतर स्टूडेंट टाइम टेबल बनाते ही नहीं हैं। पढ़ाई करना तो दूर की बात है। इसके अलावा कुछ तो ऐसे भी होते हैं। जो किताब को स्कूल से आकर ज्यों का त्यों रख देते हैं। उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं होता कि ‌‌‌ स्कूल की चीजें याद करनी हैं।10 वीं मे पास होने का तरीका  यह भी काफी मायने रखता है।‌‌‌जब हम टाइम टेबल बनाकर पढ़ते हैं तो हर विषय को हम अच्छे से कवर कर पाते हैं। और एक बात आपको बतादें की टाइम टेबल आप जैसे ही स्कूल खुले उसी वक्त बना लें । कब आपको क्या करना है ? यह सब अपने टाइम टेबल के अंदर लिखें और कभी भी यह कोशिश ना करें कि आप 1 महिने के अंदर पढ़कर पास हो जाएंगे ।

‌‌‌क्योंकि इसके अंदर रिस्क ज्यादा होता है और कई बार 1 महिने वाली पढ़ाई  आपको फैल भी करवा देती है।‌‌‌जब आप एक बार फैल होने वाले लड़कों से पूछेंगे कि क्या आपने टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई  की तो उनमे से 99 प्रतिशत स्टूडेंट मना कर देंगे । कहने का अर्थ है अधिकतर वे स्टूडेंट फैल होते हैं जो टाइम टेबल नहीं बनाते हैं और समय पर पढ़ाई नहीं करते हैं।‌‌‌यदि आप 10 वीं के अंदर सच मे पास होना ही नहीं चाहते हैं वरन अच्छे मार्क्स भी लाना चाहते हैं तो आपको टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करनी होगी । और यदि आप ऐसा करेंगे तो यह बात तय है कि आप सच मुच पास हो जाएंगे ।

‌‌‌ओवर कॉन्फिडेंश से दूर रहें

‌‌‌यदि आप 10 वीं मे पास होने का तरीका के अंदर रूचि रखते हैं तो ओवर कॉन्फिडेंश से दूर रहें । कुछ लोगों को यह गलतफेहमी हो जाती है कि वे पीछली बार ही पास हो गए थे । इसके अलावा कुछ को यह गलतफेहमी भी हो जाती है कि वे तो एग्जाम के 15 दिन बचेंगे तब पढ़कर पास हो जाएंगे ।‌‌‌इस प्रकार की स्थिति के अंदर कई बार मुंह की खानी पड़ती है। यदि आपको भी यही लग रहा है कि आप बिना पढ़े पास हो जाएंगे तो आप गलती कर रहे हैं अपने दिमाग को ठिकाने पर लाएं और यह दिमाग मे बैठाएं कि बिना मेहनत के फल मिलना मुश्किल है । और यदि मिल भी गया तो आगे आपको समस्याएं आएंगी ।

‌‌‌  10 वीं मे पास होने का तरीका खुद पर भरोसा रखें

बहुत से लोगों को यह समझ में नहीं आता है कि वे 10 वीं के अंदर पास होंगे या फैल ? मतलब उनको यह भरोसा नहीं होता है कि वे पास हो जाएंगे । यह कंडिशन बहुत अधिक खतरनाक होती है। यदि आपने अब 10 वीं के अंदर प्रवेश लिया है और इसी तरीके का विचार अब से ‌‌‌ही आ रहा है , तो यह विचार आपकी पढ़ने की गति के अंदर बहुत बुरा असर डालता है। यदि आप इस प्रकार के नगेटिव विचारों से ग्रसित रहेंगे तो आपका पढ़ा हुआ भी अच्छे तरीके से याद नहीं रहेगा ।

‌‌‌  10 वीं मे पास होने का तरीका खुद पर भरोसा रखें

‌‌‌क्योंकि जब भी आप पढ़ने के लिए बैठोगे तो आपके दिमाग के अंदर यही विचार आएगा कि पढ़ तो रहा हूं ।लेकिन पता नहीं है। पास हो उंगा या नहीं ? ‌‌‌यदि आपके दिमाग के अंदर भी इस प्रकार का विचार आ रहे हैं तो आप नीचे कमेंट करें हम आपकी समस्या का हल निकालेंगे ।‌‌‌यह रिसर्च से साफ हो चुका है कि जब हम किसी चीज को पॉजिटिव विचारों के साथ याद करते हैं तो वह जल्दी ही याद हो जाती है। चूहों पर किये गए प्रयोग से भी वैज्ञानिकों ने सिद्व किया कि स्टूडेंटों को पढ़ते समय अपने दिमाग को पॉजिटिव रखने की आवश्यकता है। ताकि चीजों को अच्छे से याद किया जा सके।

‌‌‌जब हम 10 वीं को पॉजिटिव नहीं लेंगे तो हमे पढ़ना भी अच्छा नहीं लगेगा और होगा यह है कि हम चीजों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे तो हम याद नहीं कर पाएंगे । ऐसी स्थिति के अंदर फैल होने के चांस बढ़ जाते हैं। खुद पर भरोशा रखने के लिए नीचे दिए शब्द बोलें

” हां मैं 10 वीं मे पास होकर दिखाउंगा ‌‌‌इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े करूंगा , चाहे इसके लिए मुझे 12 घंटे लगातार पढ़ना पड़े तो पढूंगा । मैं कोई बुज दिल इंसान नहीं हूं । फौलाद हूं  फौलाद जिसके सामने बड़ी बड़ी बाधाएं भी सर झुका लेती हैं। यह 10 वीं क्या चीज है।”

‌‌‌टयुशन लेने से ना हिचकें

अक्सर यह देखा गया है कि अधिकतर स्टूडेंट एक या दो विषय ऐसे होते हैं। जिनके अंदर वे फैल हो जाते हैं। यदि आप एक या दो विषय के अंदर पहले से ही कमजोर हैं तो आपको टयुशन ज्योइन कर लेना चाहिए । क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो इस बात के चांस बढ़ जाएंगे कि आप इनके‌‌‌अंदर फैल हो सकते हैं। सो मेरी पहली राय यही है कि जिन विषयों के अंदर आपको यह लगता है कि आप खुद पढ़कर पास नहीं हो सकते हैं। तो एक टयुशन क्लाश के अंदर जाना शुरू कर देते और एक अच्छे टीचर से टयुशन लें ताकि चीजें आपको आसानी से समझ मे आ जाएं ।‌‌‌ध्यान दें आपको टयुशन भी ढंग से करना चाहिए । यदि आपको कुछ भी समझ मे नहीं आ रहा है तो आपको टीचर से बार बार पूछलेना चाहिए । पूछने मे कोई शर्म नहीं है आपके पैसे भी लग रहे हैं। अक्सर कमजोर लड़के शर्म के बारे चीजों को पूछते नहीं हैं और कमजोर होते चले जाते हैं।

‌‌‌क्लाश के अंदर खुद को कमजोर साबित करने की कोशिश करें

दोस्तों अक्सर बहुत से लड़के क्लाश के अंदर खुद को यह साबित करने की कोशिश करते हैं कि वे बहुत अधिक होशियार हैं और सब कुछ उनको समझ मे आता है। हो सकता है कुछ स्टूडेंट ऐसे हो सकते हैं। लेकि।न बहुत से स्टूडेंट इस चीज का दिखावा भी करते है‌‌‌भले ही उनको कुछ भी समझ मे ना आए लेकिन हां जरूर भर देते हैं कि उनको समझ मे आ गया है। बस यही गलती उनको आगे जाकर काफी पेरशान कर देती है। हम भी कभी क्लाश के अंदर काफी कमजोर हुआ करते थे । और हमारी आगे वाली सीट पर हमेशा होशियार लड़के और लड़कियां बैठा करते थे । यह बात 10 वीं कक्षा की ही है।

‌‌‌क्लाश के अंदर खुद को कमजोर साबित करने की कोशिश करें

‌‌‌जब टीचर कुछ भी बताते तो होशियार लड़के बोल देते कि हमे सब कुछ समझ मे आ गया है। और हम लोग शर्म के बारे हां भर देते और कई बार टीचर हम को खड़ा कर के पूछ लेते कि बोर्ड पर आओ और बताओ की क्या समझ मे आया ? बोर्ड पर तो आ जाते लेकिन जब कुछ समझ मे ही नहीं आया तो क्या बताते । बस उसके बाद टीचर बोलता ‌‌‌मैं समझ गया हूं कि तुम लोगों ने झूठ बोला इसलिए मूर्गा बन जाओ और उसके बाद मूर्गा बन जाते । लेकिन दोस्तों इसी गलती के बार बार करने की वजह से हमारा बेस कमजोर होता चला गया । इसलिए हम आपको यह हिदायत देते हैं कि आप यह गलती बार बार ना करें ।‌‌‌यदि आप ऐसा करेंगे तो 10 वीं मे पास होने का तरीका कहीं से भी ले आएं । पास हो भी गए तो जिंदगी के अंदर आगे तक नहीं जा पाएंगे ।

‌‌‌ऐसा करने से होता यह है कि हम खुद को झूंठी दिलासा देते हैं और अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। जब भी क्लाश के अंदर आपको चीजे समझ मे नहीं आएं तो झूंठी हां कभी भी ना भरें वरन आपको बार बार टीचर से चीजों के बारे मे पूछना चाहिए । और आप तब तक ऐसा कर सकते हैं। जबतक की आप उसे समझ ना गए हों ।

10 वीं मे पास होने का तरीका एग्जाम के डर से नहीं लाइफ मे सक्सेस होने के लिए पढ़ें

‌‌‌बहुत से स्टूडेंट ऐसे होते हैं कि वह यह सोच कर पढ़ते हैं कि यार यदि पढ़े नहीं तो 10 वीं के अंदर फैल हो जाएंगे । लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। यदि आप केवल 10 वीं के अंदर पास होने के लिए पढ़ रहे हैं तो आप अपने ज्ञान को लंबे समय तक यूज नहीं कर पाएंगे । लेकिन आपको केवल पास होने के लिए नहीं वरन‌‌‌जिंदगी के अंदर सक्सेस होने के लिए पढ़ना है। यदि आप यह सोच कर पढ़ाई करेंगे तो आप अपने ज्ञान को लंबे समय तक बनाए रखेंगे । और यदि आप लंबे समय तक इसे बनाए रखेंगे तो आप जिंदगी के अंदर कहीं पर भी वापस मुड़कर नहीं देंगे ।‌‌‌आप खुद ही सोचिए कि क्या एग्जाम के अंदर पास होना ही इंसान का मकसद होता है या उसके पढ़ने का मकसद होता है? नहीं पढ़ने का मकसद एग्जाम के अंदर पास होना नहीं होता है। वरन कुछ सीखना होता है। और जब आप आज कुछ सीखोगे तो ही आगे जाकर कुछ बन पाओगे ।

‌‌‌यदि आप आज आगे जाने के लिए पढ़ रहे हो तो अच्छा है। क्या आपको पता है आज का हमारा पढ़ा हुआ जिंदगी के अंदर काम आता है। यदि आज आप अच्छी तरीके से अंग्रेजी पढ़ लेते हैं तो कल किसी भी काम के अंदर आपको अंग्रेजी को समझने मे समस्या नहीं होगी ।‌‌‌इसी तरीके से यदि आज आप गणित को अच्छे से पढ़ लेंगे तो आप हर कम्पीटिशन एग्जाम को आसानी से फाइट कर पाएंगे ।

‌‌‌और सिर्फ यदि आप 10 वीं के अंदर पास होने के लिए पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब होगा आप केवल खाना पूर्ति कर रहे हैं। आपको सिर्फ पास होने से मतलब है। भाई मेरे पास होना आज के समय कोई बड़ी बात नहीं है।‌‌‌पास होकर सक्सेस होकर दिखाना बहुत बड़ी बात है।‌‌‌और यदि आप सक्सेस होकर दिखाना चाहते हैं तो आपको ढंग से पढ़ना होगा । यह सोच कर पढ़ना होगा कि मैं जो आज पढ़ रहा हूं कल वो मेरे काम आएगा ।

‌‌‌नगेटिव विचारों से दूर रहें

10 वीं मे पास होने का तरीका बहुत ही आसान है। कुछ लोग पास होने की क्षमता रखने के बाद भी फैल हो जाते हैं। ऐसे कई लोगों को तो मैं भी जानता हूं । अक्सर बहुत से स्टूडेंट यह सोचने लगते हैं। कि यार उनका क्या होगा ? उनको कुछ भी नहीं आता है।‌‌‌सच मुच ऐसे मे वे फैल हो जाएंगे । दोस्तों हम आपको बतादें कि जब आप नगेटिव रूप से सोचने लगते हैं तो आपके अंदर जो उर्जा होती है। वह बरबाद हो जाती है। आप चाहकर भी उस उर्जा का उपयोग नहीं कर पाते हैं। एक नगेटिव रूप से सोचने वाला इंसान कभी भी ढंग से नहीं पढ़ पाता है।

‌‌‌आप खुद ही सोचिए जब आप बार बार इस तरीके से सोचेंगे तो क्या आप पास हो जाएंगे ? नहीं आप पास नहीं हो पाएंगे । वरन आप उलटा फैल हो सकते हैं। अक्सर कमजोर स्टूडेंट के साथ यह समस्या होती है।‌‌‌जब वे पढ़ने बैठते हैं तो उनके मन मे नगेटिव विचार आने लग जाते हैं तो फिर होना क्या है वे ढंग से पढ़ नहीं पाते हैं। एग्जाम के अंदर भी ऐसा होता है। कुछ लोग बहुत अधिक घबरा जाते हैं। और पास होने की बजाय इस घबराहट के अंदर अपना ही नुकसान कर लेते हैं।

‌‌‌लेकिन यदि आपके मन मे अभी से घबराहट है तो आपको इस बारे मे सोचना चाहिए । और आपको इसका उपचार भी करना चाहिए । आप इसके लिए यह पॉजिटिव सोच सकते हैं और अपने दिमाग के अंदर नगेटिव विचारों को विराम देने की कोशिश करें । जब भी आपके दिमाग के अंदर यह विचार आए कि आप 10 वीं मे पास नहीं होंगे तो आपको ‌‌‌इसके उल्टा सोचना है कि नहीं आप पास हो जाएंगे ।

‌‌‌हार्ड विषय की तैयारी अच्छे से करें

10 वीं मे पास होने का तरीका लगभग आप समझ ही चुके हैं। लेकिन आपको बतादें कि आपको जो विषय सरल लगता है। उसके अंदर तो आप आसानी से पास हो ही जाते हैं। लेकिन जो विषय आपको हार्ड लगता है। तो ऐसी स्थिति के अंदर आपकी यह पहली आवश्यकता बन जाती है कि आप उस विषय को ‌‌‌अधिक टाइम देने की कोशिश करें । दोस्तो क्योंकि यदि आप उसे अधिक समय नहीं दे पाएंगे तो आप चीजों को समझ नहीं पाएंगे और जब चीजों को आप अच्छे से समझ नहीं पाएंगे तो पास होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।‌‌‌

तो जिस विषय के अंदर आपको लगता है कि आपको कुछ ढंग से पढ़ना चाहिए तो फिर उसके अंदर आपको लापरवाही कभी नहीं बरतनी चाहिए।‌‌‌लेकिन हार्ड विषय पर एक सीमा तक ही टाइम खर्च करें । यदि आप केवल उसी को लेकर बैठ जाएंगे तो भी गड़बड हो सकती है। क्योंकि ऐसा करने से आप दूसरे विषयों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे जिससे आप अच्छे मार्क्स लाने से वंचित हो जाएंगे ।

‌‌‌चीजों को समझें रटें नहीं

‌‌‌चीजों को समझें रटें नहीं

बहुत से लोगों की यह समस्या होती है। हमारी क्लाश के अंदर एक लड़की थी । जिसका नाम पूजा था। उसका दिमाग काफी तेज था। इतना तेज की वह किसी भी पाठ को ज्यों का त्यों रठ लेती थी। लेकिन उसने कभी भी चीजों को समझने की कोशिश नहीं कि । हालांकि वह पास हो गई। लेकिन यदि आपने ‌‌‌3 इडियट मूवी देखी होगी तो आपको पता ही होगा कि जिंदगी के अंदर जो सीखा जाता है। सिर्फ वही काम आता है। यदि आप चीजों को रट लोगे तो आप एग्जाम के अंदर तो भले ही पास हो जाएओगे । लेकिन लाइफ के एग्जाम के अंदर आप फैल हो जाओगे । एग्जाम के अंदर पास होना कोई बड़ी बात नहीं है। उससे भी बड़ी बात है ‌‌‌जिंदगी के अंदर पास हो जाना ।‌‌‌सझकर याद करने की सबसे बड़ा फायदा तो यह होता है कि हम लंबे समय तक चीजों को याद रख पाते हैं। और यदि आप केवल रटा मार लेंगे तो आप चीजों को जल्दी ही भूल जाएंगे ।

‌‌‌एग्जाम मे उत्तर सही तरीके से लिखें

बहुत से स्टूडेंट को उत्तर लिखने का तरीका भी पता नहीं होता है। कुछ लो परीक्षा के अंदर गाने भी लिखकर आ जाते हैं। और नीचे यह लिख देते हैं कि यदि उनको पास नहीं किया गया तो यह हो जाएगा वो हो जाएगा । यदि आप ऐसा लिखकर आओगे तो आपको कोई भी पास नहीं करेगा ।‌‌‌10 वीं के अंदर पास होने के लिए आपको उत्तर भी एकदम से सही तरीके से लिखने होंगे तभी आप पास हो पाएंगे । एग्जाम के अंदर उत्तर कैसे लिखे जाते हैं। इस पर हम एक लेख पहले से ही लिख चुके हैं। उसकी लिंक को नीचे दिया गया है। आप उस लेख को पढ़ सकते हैं। उसके अंदर पूरी डिटेल से दिया हुआ है।

10 वीं मे पास होने का तरीका आप जान ही चुके हैं। यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या है। जैसे कि आपको घबराहट हो रही है। या आप और कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।‌‌‌वैसे हम आपको बता चुके हैं। कि यदि आप उपर दिये गए टिप्स को अच्छे से फोलो करोगे तो हम आपको यकीन दिलाते हैं कि आप 10 वीं के अंदर आसानी से पास हो ही जाओगे ।‌‌‌उपर दिये गए टिप्स वो टिप्स हैं जिनको हम सभी फोलो कर चुके हैं। और यदि आप एक होशियार स्टूडेंट के बारे मे जानोगे तो वह भी यही सब टिप्स को फोलो करता है।‌‌‌दोस्तों यह लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमे बताएं।

एग्जाम मे उत्तर कैसे लिखें एग्जाम से जुड़े जरूरी टिप्स who write answer in exam

रक्षा गोपाल के 7 टिप्स 12वीं टॉपर 96.6% कैसे हाशिल किए

आदर्श विद्यार्थी के 9 गुण हर good student के अंदर होते हैं यह 9 गुण

English सीखनी है तो अपनाएं संदीप महेश्वरी के 5 tips who learn English bay Sandeep maheshwari

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।