homework karne ka asan tarika जल्दी होमवर्क कैसे करें

जिनकी मदद से यदि आप homework करेंगे तो आप बिल्कुल बोर नहीं होगे । अक्सर जब homework karne ka asan tarika[ गृह कार्य जल्दी कैसे करें ] पता नहीं होता है तो homework हम सही तरीके से कर नहीं पाते हैं। homework  करने मे ‌‌‌उतना मजा नहीं आ पाता है जितना की आपको आना चाहिए। कोई भी काम सही तभी होता है। जब आपको उसे करने मे मजा आए और जब मजा आएगा तो आप उसे और बेहतर ढंग से करेंगे । मानलिजिए आप खाने बैठते हैं और आपकी पसंद की मिठाई हो तो आप जैसे जैसे खाएंगे वैसे वैसे आपको मजा और ज्यादा आएगा ।

‌‌‌आपका पेट भर जाएगा । लेकिन मन नहीं भरेगा । लेकिन मेरे भाइयों homework के मामले मे ऐसा नहीं होता है। homework  करना तो हम सबको बहुत ही बोरिंग लगता है। और कई बार तो यह मन करता है कि इस homework की कॉपी को बाहर फेंक दें । कई बार टीचर पर ही गुस्सा आ जाता है और सोचते हैं कि पता नहीं यह टीचर इतना homework देते ही क्यों हैं।

‌‌‌जल्दी ग्रह कार्य करना

‌‌‌जबकि कुछ स्टूडेंट तो ऐसे होते हैं जोकि बस तेजी से गलत सलत home work करते हैं। मतलब वो केवल खाना पूर्ति करते हैं। और जब टीचर उनकी खराब हेंडराइटिंग देखता है तो उनको बोलता भी है लेकिन कुछ फायदा नहीं होता है उनको मार पड़े तो उनको इसकी परवाह नहीं है बस उन्हें काम सही करना ही नहीं होता है। home work  के कई सारे फायदे भी हैं। सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इससे हेंडराइटिंग सुधरती है। लेकिन आज के समय मे हेंडराइटिंग का कोई मूल्य नहीं है क्योंकि हर जगह पर केवल कम्प्यूटर की हेंडराइटिंग ही चलती है।

homework karne ka asan tarika

‌‌‌दोस्तों मैं आपको बतादूं कि  homework karne ka asan tarika  तो कई सारे हैं। लेकिन ऐसा कोई तरीका नहीं है। जिससे आप होमवर्क करने से बच सकें । यदि आप पढ़ते हैं तो आपको होमवर्क करना ही पड़ेगा । लेकिन नीचे हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं। जिनकी मदद से आप homework  करने मे आसानी महसूस करेंगे , आप ‌‌‌बोर नहीं होगे ।

‌‌‌अपने होमवर्क करने की स्पीड को बढ़ाएं

कुछ लोगों के लिखने की स्पीड काफी स्लो होती है। यदि आपके साथ भी ऐसा है तो कुछ समय के लिए आपको अतिरिक्त प्रयास करने होंगे । उसके बाद जब आपके लिखने की स्पीड बढ़ जाएगी तो फिर आप अपने homework को तेजी से सम्पन्न कर सकेंगे । बस आपको स्पीड एक बार बढ़ानी हैं। ‌‌‌अपने लिखने की स्पीड को बढ़ाने के लिए आप के पास एक अच्छा तरीका है आप अपने फ्रेंड को लें और उसे कुछ वाक्य बोलने को कहें । और आप उन वाक्य को लिखने का प्रयास करें ।पहले आपकी स्पीड धीरे  होगी । लेकिन कुछ दिन बाद आपकी स्पीड बढ़ जाएगी । तो उसके बाद अपने फ्रेंड के बोलने की स्पीड को और बढ़ा दे। ‌‌‌और फिर उस स्पीड मे लिखने का प्रयास करें ।

आप कुछ दिनों के अंदर अपनी लिखने की स्पीड के अंदर काफी फर्क महसूस करेंगे । यह ईजी है और इसमे आपकी स्मरण ताकत मे भी बढ़ोतरी होती है। ‌‌‌आम गलती हम यह कर देते हैं कि कम लिखने की स्पीड होने की वजह से होम वर्क करने मे अधिक टाइम कन्ज्यूम होता है और इससे हमे होम वर्क करना काफी हार्ड लगने लगता है। आप नीचे चित्र के अंदर देख सकते हैं। स्पीड , होमवर्क टाइम और बोरियत का एक संबंध ।

‌‌‌चित्र के अंदर आप देख सकते हैं कि जब वर्क टाइम बढ़ता है तो बोरियत बढ़ जाती है और हमे होमवर्क करना हार्ड लगता है। लेकिन जब हम स्पीड को बढ़ाते हैं तो बोरियत कम हो जाती है।

home work load को कम करें

सबसे बड़ी बात जो home work  करने को प्रभावित करती है, वह है होमवर्क का लोड कुछ बच्चों के साथ यह समस्या बहुत अधिक आती है। इसकी वजह है कि उनका होमवर्क सिस्टम सही नहीं होता है वे टाइमली होमवर्क नहीं कर पाते हैं। इस वजह से उन पर होमवर्क का लोड बढ़ जाता है। और यह बढ़ा हुआ  ‌‌‌होमवर्क लोड आपको परेशान कर सकता है।

 homework karne ka asan tarika  तो यह है कि आप होमवर्क का लोड बैलेंस मे रखें । इसके लिए आपक कई उपाय कर सकते हैं। सबसे पहला उपाय तो यह है कि आप टाइम टू टाइम होमवर्क करते रहें । और दूसरा उपाय थोड़ा एडवांस है आप पहले से ही होमवर्क एडवांस कर सकते हैं। जब आपको टाइम ‌‌‌मिले । दूसरा तरीका सबसे बेस्ट है। क्योंकि इसमे आपको वर्क लोड एकदम से कम हो जाता है क्योंकि यह समय का सही एडजस्टमेंट करता है और आपके लिए आसानी पैदा करता है।

‌‌‌आप नीचे चित्र के अंदर देख सकते हैं । जब हम होमवर्क लोड को बढ़ाते हैं तो व्यक्ति के लिए उसकी हार्डनेस बढ़ जाती है। मतलब जैसे जैसे होमवर्क लोड़ बढ़ता जाता है। वैसे वैसे यह कठिन लगता जाता है। ‌‌‌इसकी वजह यह है कि ज्यादा होमवर्क होने से हमे बार बार दिमाग मे यह विचार आते हैं कि कितना काम बाकी पड़ा है। जबकि कम होता है तो सोचते हैं इतना ही तो है हो जाएगा ।

‌‌‌अकेले मे बैठकर  homework  ना करें

‌‌‌बहुत से लोग आपको यह गाइड देते हुए मिल जाएंगे कि अकेले मे बैठ कर पढ़ाई करनी चाहिए । जो कि सही है लेकिन होमवर्क के मामले मे यह बात सही नहीं है यदि आप काफी ज्यादा बोर होते हैं तो आपको अकेले बैठकर होमवर्क नहीं करना चाहिए। ‌‌‌इसकी बड़ी वजह यह है कि आप अधिक बोर हो जाएंगे लेकिन यदि आपका दोस्त या कोई और आपके साथ है तो आप बोर नहीं होंगे क्योंकि आप बात करते जाएंगे और काम करते जाएंगे । यदि आपके साथ आपका दोस्त भी नहीं है तो आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठ सकते हैं। लेकिन इस तरीके मे समय अधिक खर्च होता है। ‌‌‌यदि आपके पास समय है तो आप यह तरीका भी अपना सकते हैं।

homework karne ka asan tarika song सुने

‌‌‌दोस्तों कुछ स्टूडेंट होमवर्क को सॉंग सुनते हुए भी करते हैं। हालांकि यदि आप इयर फोन का यूज करके सोंग सुन रहे हैं तो आप होमवर्क को ढंग से नहीं कर सकते हैं। लेकिन यदि आप स्पीकर से संगीत सुन रहे हैं तो आप होमवर्क कर सकते हैं। ऐसा करने से आप बोर भी नहीं होंगे और अधिक समय लगने के बाद आसानी से ‌‌‌होमवर्क को पूर कर पाएंगे ।

संभव है यदि आपने सोंग के अंदर होमवर्क नहीं किया है तो पहली बार डिस्टर्बनेस हो सकता है। लेकिन जब आप कुछ दिन ऐसा करेंगे तो आपको इसकी आदत हो जाएगी और ‌‌‌आपके दिमाग के डिस्टर्ब होने की जो समस्या है वह भी दूर हो जाएगी । सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप केवल कम आवाज के अंदर सोंग सुनें । यदि आप अधिक आवाज के अंदर सोंग सुनकर होमवर्क करने की कोशिश करेंगे तो यह आपको डिस्टर्ब करेगा ।

‌‌‌किसी और से होमवर्क करवाना

यदि आप होमवर्क करने से बचना चाहते हैं तो आप किसी और से होमवर्क करवा सकते हैं। यदि आप इसके लिए पे कर सकते हैं तो बहुत से लोग ऐसे हैं जो आपका होमवर्क करके दे सकते हैं। यह homework karne ka asan tarika  है। ‌‌‌यदि आपकी कोई गर्लफ्रेंड वैगरह है तो आप उससे भी होमवर्क करवा सकते हैं। लेकिन इस तरीके के अंदर नुकसान यह है कि आपकी लिखने की क्षमता पर बहुत अधिक असर पड़ेगा ।

यदि आप होमवर्क लंबे समय तक नहीं करेंगे तो आपके दिमाग की जो शब्दों को जोड़ने और तोड़ने की क्षमता है उसको गहरा नुकसान होगा और परीक्षा के ‌‌‌अंदर भी आपका गहरा लोस होगा । क्योंकि परीक्षा के अंदर आप किसी दूसरे को नहीं ले जा सकते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आपकी हेडराइटिंग भी अच्छी नहीं रहेगी । ‌‌‌इस वजह से यह तरीका आप यूज कर सकते हैं लेकिन हमेशा से ऐसा ना करें ।

‌‌‌अपनी रूचि को ध्यान मे रखें

सबसे बड़ी बात यह है कि बहुत से स्टूडेंट इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि उनका कोई दूसरा इंटरेस्ट होमवर्क को प्रभावित कर रहा है। जिससे होमवर्क मे अधिक बोरियत महसूस हो रही है। दोस्तों जैसे कि आपको ‌‌‌अब खेलने जाना है। लेकिन होमवर्क करना बेहद जरूरी है वरना टीचर मारेगा । ऐसी स्थिति के अंदर आप खेलने भी नहीं जा सकते हैं और मजबूरी मे होमवर्क भी करते हैं। और आपका मन तो खेलने मे पड़ा रहता है । आपके दिमाग के अंदर बार बार इसी तरीके के विचार आते हैं कि इस होमवर्क को जल्दी से कैसे निपटाया जाए?

‌‌‌यह कडिशन आपको काफी बोर कर सकती है। इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय है कि आप ऐसे समय को चुने जब आपके पास कोई काम नहीं हो । ऐसी स्थिति के अंदर आपके मन को भागने की जगह नहीं मिलेगी और आप अच्छे तरीके से होमवर्क को पूरा करपाएंगे । ‌‌‌कोई भी रूचि यदि आपके होमवर्क करने के बीच मे आती है तो यह आपके लिए नुकसान दायक है और इस वजह से रूचि का एडजस्टमेंट सही तरीके से करना जरूरी होती है।

Homework ‌‌‌को शोर्ट रखें

writing

‌‌‌जब हम लोग स्कूल के अंदर पढ़ते थे तो कुछ हमारे ही साथी ऐसे थे जिनको होमवर्क ज्यादा से ज्यादा करने का शौक था हालांकि वे पढ़ाई करने मे कोई होशियार नहीं थे । यदि आप भी उनकी तरह से करते हैं तो यह सही नहीं है।homework karne ka asan tarika  भी यह नहीं है। ‌‌‌क्योंकि इसमे कोई फायदा नहीं है और समय भी अधिक लगता है। इस वजह से हमारा तो सुझाव यही है कि आपको होमवर्क शोर्ट करना चाहिए। हालांकि इतना शोर्ट भी नहीं होना चाहिए की टिचर आपको टोकने लगे । होमवर्क के अंदर बस आप काम की बाते ही लिखें फालतू चीजें लिखने का कोई फायदा नहीं होगा । ‌‌‌जब होमवर्क शोर्ट होता है तो इसके कई फायदे भी होते हैं। सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसको जल्दी से पूरा कर सकते हैं और उसके बाद अपना समय चीजों को याद करने मे खर्च कर सकते हैं।

‌‌‌होमवर्क के फायदे जानें

‌‌‌बहुत से स्टूडेंटस को यह लगता है कि होमवर्क एक बेकार चीज है। और इसे नहीं करने से भी काम चल सकता है। परीक्षा मे तो केवल याद करके ही तो लिखना होता है। इस तरह के स्टूडेंट को हम यह कहना चाहेंगे कि होमवर्क एक बेकार चीज नहीं है। यदि आप होमवर्क नहीं करते हो तो आप परीक्षा के अंदर अच्छे मार्क्स‌‌‌ भी नहीं ला सकोगे । दोस्तों जब हम होमवर्क करते हैं तो बहुत सी चीजों को हम सीखते हैं। जैसे कि कौनसा व्याक्य कैसे लिखा जाता है ? और किस तरह से लिखते हैं ? शब्दों का जोड़ तोड़ करना , और दिमाग की सोचने की क्षमता भी बढ़ती है। होमवर्क करने से लिखने की स्पीड के अंदर सुधार होता है।

 यह सब चीजें‌‌‌ परीक्षा के अंदर काफी महत्वपूर्ण हो जाती हैं। जब आपने होम वर्क नहीं किया है तो किस चीज को कैसे लिखना है ? यह आपको समझ मे नहीं आएगा और इसी वजह से आपको सब कुछ याद होते हुए भी कुछ नहीं समझ आएगा और आप फैल भी हो सकते हो ।

‌‌‌तो अब आप समझ ही चुके हैं कि होमवर्क क्यों इतना महत्वपूर्ण होता है ? जब भी आपके दिमाग के अंदर यह विचार आए कि होमवर्क फालतू है तो आप इसके फायदे के बारे मे सोच सकते हैं।

Homework ‌‌‌मे अपनी रूचि बढ़ाएं

‌‌‌होमवर्क को करने मे आपकी रूचि होनी चाहिए । मेरा मतलब आपको होमवर्क करना अच्छा लगना चाहिए । ताकि आप बेहतर तरीके से होमवर्क कर सकें । दोस्तों किसी भी वर्क के अंदर रूचि पैदा करना कोई आसान काम नहीं है।फिर भी आपको प्रयास करना चाहिए । इसके लिए आप कई काम कर सकते हैं।‌‌‌इसके लिए आप हमेशा कुछ ना कुछ लिखते रहने की कोशिश करते रहें । और समझ समझ कर चीजों को याद करते हुए होमवर्क कर सकते हैं।

जो कि इसमे रूचि बढ़ाने का एक अच्छा उपाय है। यदि आप चाहते हैं कि चीजें आपको होमवर्क के समय ही याद हो जाएं और आपको इनमे अगल से टाइम खर्च ना करना पड़े तो आप यह तरीका अपना ‌‌‌सकते हैं। इसमे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपके समय की बचत होगी । जैसे आप गणित का होमवर्क कर रहे हैं तो खुद सारे सवालों को हल करें और उसके बाद उनको कॉपी के अंदर उतार लें ।

‌‌‌खाली पिरियड मे होमवर्क करना

अक्सर जो बच्चे सरकारी स्कूलों के अंदर पढ़ते हैं। वहां पर सारे पिरियड नहीं आते हैं। बहुत बार ऐसे पिरियड आते हैं जिनमे कक्षा मे कोई भी टीचर नहीं आता है। इसका फायदा आप ले सकते हैं। इस दौरान आप अपना पेंडिंग पड़ा हुआ होमवर्क कर सकते हैं।‌‌‌ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आपका समय बचेगा और घर पर आपको पढ़ने के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा । यदि आप उस समय को ऐसे ही खर्च कर देते हैं तो आपको अपना होमवर्क घर आकर करना पड़ेगा ।और हो सकता है बाद मे आपको यह सब बोरिंग लगे ।

‌‌‌एक अच्छे स्कूल मे एडमिशन लें

दोस्तों अलग अलग स्कूल का अलग अलग सिस्टम होता है । कुछ स्कूल के टीचर बहुत अधिक होमवर्क देते हैं तो कुछ स्कूलों के टीचर बस जायज होमवर्क ही देते हैं। दोस्तों यदि आप किसी ऐसे स्कूल के अंदर एडमिशन ले चुके हैं जिसके अंदर अनावश्यक होमवर्क दिया जाता है तो‌‌‌आप उस स्कूल को छोड़कर किसी ऐसे स्कूल के अंदर एडमिशन ले सकते हैं। जिसके अंदर कम होमवर्क दिया जाता हो । आप अपने आस पास की स्कूलों के अंदर छानबीन कर सकते हैं।

homework karne ka asan tarika  time table

‌‌‌दोस्तों आप पढ़ने के लिए एक टाइम टेबल बनाते हैं। उसी के अंदर आप एक होमवर्क का टाइम टेबल बना सकते हैं। इसका फायदा यह रहता है कि आप रोज अपने होमवर्क को पूरा कर सकते हैं। टाइम टेबल बनाने के दो तरीके हैं । एक तो आप स्टडी टाइम टेबल के अंदर ही होमवर्क को रख सकते हैं। और दूसरा आप होमवर्क के लिए अलग ‌‌‌टाइम टेबल का चुनाव कर सकते हैं। हमारी तो यही राय है कि आप अलग टाइम टेबल बनाएं और उसका समय आपको दिये जाने वाले प्रतिदिन के होमवर्क के हिसाब से रखें ।जिसमे की वह आसानी से पूरा हो जाए । ‌‌‌टाइम टेबल के अनुसार जल्दी होमवर्क करने के लिए प्रयास करें और जल्दी खत्म करें ताकि आप अपने समय का दूसरे वर्क के अंदर यूज कर सकें ।

homework karne ka asan tarika ‌‌‌ लेख के अंदर हमने आपको हर वो संभव तरीका बताने की कोशिश की है। जिसकी मदद से आप अपने ग्रहकार्य को जल्दी खत्म कर सकते हैं। यदि इसके बाद भी आपकी कोई समस्या है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

kagaz khane se kya hota hai ? कागज खाने के 8 नुकसान

laser light ke nuksan laser kya hoti hai and working of laser system

train me kitna gear hota hai ? ट्रेन की गति कैसे नियंत्रित होती है

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।