कैसे लिखें बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन

दोस्तों कई बार ऐसा हो जाता है कि जो मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है। वह या तो बंद हो जाता है या फिर वह कहीं पर खो जाता है। दोस्तों यदि आपका मोबाइल नंबर जो बंद हो गया है और आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है तो यह आपके लिए समस्या कर सकता है। यदि मोबाइल नंबर गुम हो गया है तो भी यह आपके लिए मुश्बित बन सकता है।

कैसे लिखें बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन

आपको बतादें कि यदि आपका मोबाइल नंबर किसी गलत इंसान के हाथ लगने पर आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। सो मोबाइल नंबर गुम होने पर तुरन्त ही आपको वह नंबर बंद करवा देना चाहिए और उसके बाद बैंक के अंदर भी अपना नया नंबर अपडेट कर देना चाहिए ।


पीछले दिनों एक न्यूज के अंदर आया था कि एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर गुम हो गया और उस फोन के अंदर एटिएम कार्ड की डिटेल भी थी तो फिर क्या था। जिस किसी को वह मोबाइल मिला उसने एटिएम से 10 हजार चोरी कर लिया । हालांकि उस व्यक्ति के खाते के अंदर अधिक रकम नहीं थी । वरना वह भी जाती और वह व्यक्ति पुलिस के पास भी गया लेकिन बाद मे उसने मामला दर्ज नहीं करवाया उसका मानना था कि अब कुछ नहीं होगा । उल्टा उसके और पैसे खर्च हो जाएंगे पुलिस के चक्कर लगाते हुए ।


बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन in hindi


दोस्तों बैंक मे मोबाइल नंबर चैंज करने के कई सारे तरीके हैं। और आपको जो तरीका सरल लगे आप उस तरीके का यूज कर सकते हैं। हम यहां पर आपको अलग अलग बैंक के तरीके के बारे मे नहीं बताने वाले हैं। यदि हम ऐसा करेंगे तो लेख बहुत अधिक लंबा हो जाएगा । सो हम आपको एक डिफॉल्ट तरीके के बारे मे बताएंगे जो लगभग हर बैंक मे यूज किये जाते हैं।


सेवा मे
श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
बैंक ब्रांच बिसाउ राजस्थान 331021


विषय – मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए प्रार्थना पत्र


मेरा नाम पूजा है और मेरा अकाउंट नंबर xxxxx है। और मैं एसबिआई ब्रांच xxxx का खाताधारक हूं । वर्तमान मे मेरे अकाउंट नंबर से जो मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है। वह 99999999 है। यह मोबाइल नंबर अब बंद हो गया है। इस वजह से मैं अपने खाते के साथ मेरा नया मोबाइल नंबर जोड़ना चाहता हूं । मेरा नया मोबाइल नंबर है 979797977 । क्रपा करके मेरे खाते के साथ मेरे नए मोबाइल नंबर को अपडेट करें ।
मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने की वजह से मैं बैंक की सभी सेवाओं का लाभ नहीं उठा पा रहा हूं । इस लिए अतिशीघ्र मेरा मोबाइल नंबर अपडेट करने की कोशिश करें आपकी अति क्रपा होगी ।


नाम . पूजा
खाता संख्या … 78876877
दिनांक . xxxxx हस्ताक्षर

• आप उपर दिये गए प्रारूप के आधार पर किसी भी बैंक के लिए बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन लिख सकते हैं। इसके लिए आपको एप्लीकेशन के अंदर कुछ बदलाव करने होंगे । सबसे पहले आपको उपर ही उपर अपने बैंक का नाम लिखना होगा ।जहां पर आपका खाता है और आप बैंक का पूरा पता लिख सकते हैं।
• उसके बाद आपको विषय लिखना होता है। आप कोई भी प्रार्थना पत्र लिखें उसके अंदर विषय लिखना ही होता है। यहां पर मोबाइल नंबर चैंज के लिए है तो आपको यही लिख देना है।
• उसके बाद आपको कॉमान बातें लिखनी हैं। जैसे आपका नाम और आपका पुराना मोबाइल नंबर क्या है। और आप अपना मोबाइल नंबर क्यों बदलना चाहते हैं। और आपका खाता नंबर वैगरह आप फोरर्मेट उपर देख सकते हैं। बैंक के नाम की जगह आपको अपनी बैंक का नाम लिखना होगा ।
• अंत मे आपको अपना नाम खाता संख्या और दिनांक व हस्ताक्षर कर देने हैं और बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन को वहीं पर देकर आ जाना है। बस आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा ।

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने का तरीका 2

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने का तरीका 2


यदि आप एटिएम का यूज करते हैं तो आप इसकी मदद से भी अपने मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं। दोस्तों इसके लिए अपने ही किसी बैंक के एटिएम के अंदर जाना होगा और वहां पर अपना एटिएम कार्ड लगा कर आप अपने मोबाइल नंबर को चेंज कर सकते हैं।

इसके लिए वैसे तो हर बैंक के एटिएम का सिस्टम अलग अलग होता है। लेकिन मोस्ट कॉमन तरीका यही है कि जब आप अपना कार्ड ATM मशीन के अंदर लगाएंगे तो सबसे पहले आपको अपना पिन लगाना होगा उसके बाद आपके सामने अलग अलग आप्सन आ जाएंगे ।


यह अलग अलग बैंक के ATM मे अलग हो सकते हैं। वहां पर आपको एक मोबाइल नंबर चेंज का आप्सन दिखेगा और उस पर क्लि्क करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं। हालांकि इसके लिए शायद ऑटिपी भी आएगा ।


यह तरीका सबसे अच्छा है आपको बैंक वालों से माथाफोड़ी नहीं करनी पडेगी । यदि आपको यह सरल लगता है तो आप इसी तरीके का यूज करें । लेकिन यदि आपको यह सरल नहीं लगता है तो आप किसी और तरीके का यूज कर सकते हैं।


इंटरनेट बैंकिग से

 इंटरनेट बैंकिग से


दोस्तों यह तरीका केवल उनलोगों के लिए काम करेगा जो इंटरनेट बैंकिग का यूज करते हैं। यदि आप इंटरनेट बैंकिग के यूजर हैं तो सबसे पहले आपको इंटरनेट बैंकिग के अंदर लॉगइन करना होगा और उसके बाद आपको वहां पर मोबाइल नंबर चेंज का नाम दिखेगा आप उस पर जाकर अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।


यह तरीका काफी कठिन है। मैं एसबिआई का इंटरनेट बैंकिग यू करता हूं ।जिसके अंदर प्रोसेस यह है कि आपके पास दोनो मोबाइल नंबर चालू हालत के अंदर होने चाहिए । यदि पुराना नंबर बंद है तो यह नहीं हो सकता है। इसके लिए आपको पुराने मोबाइल से मैसेज भी भेजना होता है। हालांकि यह दूसरे बैंको के मामले मे अलग तरीका हो सकता है।


वैसे हम आपको इस तरीके का प्रयोग करने की सलाह नहीं देंगे । क्योंकि इसके अंदर आपको बहुत कुछ इंटर करना पड़ता है और यदि आपको इंटरनेट बैंकिग की जानकारी नहीं है तो आप इसको कर नहीं सकते हैं।


बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन in hindi लेख के अंदर हमने आपको 3 तरीकों के बारे मे बताया है। आपको जो तरीका अच्छा लगे आप यूज कर सकते हैं।

Speed post क्या होती है ,स्पीड पोस्ट की पूरी जानकारी

कैसा होगा 20 का नया नोट ?और ‌‌‌इसका पूरा इतिहास

sbi atm pin generate करने के 4 सबसे आसान तरीके

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।