अपने PF account के अंदर name और date of birth सही करने का सबसे आसान तरीका

दोस्तों इससे पहले हमने आपको अपने pf  अकाउंट के अंदर नेम और जन्म तिथि सही करने का एक अन्य तरीका बताया था । यह तरीका उससे काफी सरल है। और आप इसकी मदद से अपने pf account  के गलत नाम या जन्म तिथि सही को कर सकते हो ।‌‌‌दोस्तों अब पहले वाला सिस्टम नहीं रहा है। अब पिएफ का सारा सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया गया है। आप offline  pf  के लिए एप्लाई नहीं कर सकते ।

‌‌‌और आप ऑनलाइन भी पीएफ के लिए तभी एप्लाई कर सकते हैं जब आपका उसमे आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक पासबुक अपडेट हो ।

‌‌‌आप कब अपने नाम और डेट ऑफ बर्थ को बदल सकते हैं

दोस्तों आप अपने पीएफ अकाउंट के अंदर मनचाहा चेंज नहीं कर सकते । यदि आपके पीएफ अकाउंट के अंदर आपका नेम गलत है और आपके आधार कार्ड के अंदर सही है। तो आप इसको आसानी से बदल सकते हैं। ऐसा ही जन्म तिथि के संदर्भ मे होता है।

‌‌‌अपने पीएफ अकाउंट के अंदर नाम और जन्म तिथि कैसे बदलते हैं?

‌‌‌सबसे पहले आपको pf log in पेज

pf online

पर जाना होगा ।तो आपको ‌‌‌उपर दिया गया इंटरफेस दिख जाएगा ।यहां आपको UAN से अपना पीएफ अकाउंट लॉगइन करना होगा । यदि आपके पास पासवर्ड नहीं है तो नीचे Forgot Password का प्रयोग करेंगे तो आपके मोबाइल पर एक कोड आ ‌‌‌जाएगा । उस कोड को पीएफ की वेबसाइट पर टाइप करना है। उसके बाद आपको एक पासवर्ड री सेट का ऑपसन दिख जाएगा । आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है। उसके बाद आप अपने अकाउंट के अंदर लॉग इन करें ।

‌‌‌उसके बाद जब आप अपने पीएफ अकाउंट के अंदर लॉगइन करेंगे तो आपको सब कुछ देखने को मिलेगा । जैसे आपका आधार कार्ड वैरीफाई हुआ या नहीं और आपका फोन वैरिफाई है या नहीं ।

‌‌‌अब आप manage  पर क्लिक करें फिर modify basic detail  पर क्लिक करें

EPF-UAN-name-gender-and-date-of-birth-correction

‌‌‌उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा । उसके अंदर सबसे पहले आपको अपना आधार नम्बर लिखना होगा । फिर आपसे जो जो डिटेल मांगी गई । वह सब भरना है। ध्यान दें आपको अपना सही नाम और गलत नाम दोनो भरने हैं। इसके अलावा नीचे दिये गए बाक्स के अंदर आपको आप क्या बदलवाना चाहते हैं। उस बारे मे विस्तार से

EPF-UAN-name-gender-and-date-of-birth-correction

‌‌‌बताना होगा । सारी सूचना भरने के बाद आप अपडेट कर दें । जन्म तिथि भी इसी तरीके से चेंज होगी । केवल सही सही सूचना ही भरें । गलत सूचना भरने पर आपका काम नहीं होगा ।

‌‌‌इसमे कितना समय लगेगा ?

दोस्तों यदि आपने सारी सूचना सही सही भरी है तो आपको एक सप्ताह तक लग सकता है। उसके बाद आपका नेम या जन्म तिथि जो भी गलत वह सही हो जाएगी । लेकिन यदि आपके आधार कार्ड के अंदर आपका नेम और आप जो नेम करवाना चाहते हैं वह सेम नहीं हैं तो यह बदलाव नहीं होगा । ‌‌‌ऐसी स्थिति के अंदर आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड को सही करवाना होगा ।

‌‌‌नेम या जन्म तिथि सही नहीं होने पर क्या होगा ?

दोस्तों यदि आपका नेम अपने pf  अकाउंट के अंदर सही नहीं है तो आप जब अपने pf  को निकलवाने के लिए फोर्म भरेंगे तो आपको एक एरर दिखाएगा कि आपका नेम सही नहीं है। मतलब आपको समस्या तब तक रहेगी । जब तक आप अपना नाम सही नहीं करवा लेते ।

‌‌‌पैन कार्ड आधार कार्ड और बैंक अकाउंट के अंदर मिस मैच ना हो

आपको अपना pf  निकालने के लिए पैन आधार और बैंकअकाउंट तीनों की डिटेल वहां पर भरनी होती है। यदि इन तीनों मे से किसी एक मे कोई गड़बड़ है तो पहले सही करवाएं ।

‌‌‌दोस्तों एक बार इस तरीके का यूज करके देखें यह पहले वाले तरीके से काफी ईजी है। यदि आपको इसमे कोई समस्या आती है। तो आप नीचे कमेंट करें हम आपकी समस्या का यथा संभव हल करके देंगे ।

PF किस नाम से कट रहा है ध्यान देने की आवश्यकता

मैं नहीं चाहता कि मैंने जो गलती की वह आप भी करें । ज्यादातर जब हम लोग किसी कम्पनी के अंदर काम करते हैं तो पीएफ पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। यह भी पता करने की कोशिश नहीं करते हैं कि पीएफ किस नाम से कट रहा है?

‌‌‌यदि आप भी ऐसा कर रहे हैं तो अपनी गलती को सुधारें । आप अपने एचआर डिपार्टमेंट के अंदर बात करें । और अपना नेम और डेट ऑफबर्थ चैक करें और अपने सारे डाक्यूमेंट अप्रुव कर वालें ताकि बाद मे आपको अपना पीएफ निकालने मे आसानी हो ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।