16 प्रकार की होती है मुस्कान क्या आप जानते हैं

जब हम किसी के सामने स्माईल करते हैं तो उसे बहुत अच्छा लगता है। पर हर व्यक्ति की स्माईल का प्रभाव समान नहीं होता है। कुछ व्यक्तियों के चेहरे पर स्माईल बहुत अच्छी बैठती है तो कुछ पर उतनी अच्छी नहीं लगती है। स्माईल का प्रभाव अधिकतर चेहरे की ‌‌‌सुंदरता से जुड़ा होता है जब किसी का चेहरा अधिक सुंदर होता है तो उसकी स्माईल का प्रभाव भी अधिक हो सकता है। यदि हम बदसूरत चेहरे की बात करें तो उस पर स्माईल सही नहीं बैठती है।

Smile kitne type ki hoti hai

Smile kitne type ki hoti hai

स्माईल के भी अपने प्रकार होते हैं । हम यहां पर कुछ प्रकारों के बारे मे बात कर रहे हैं । आपको इनके बारे मे जरूर ही जानना चाहिये ।

Shy Smile

इस प्रकार की स्माईल तब होती है जब कोई व्यक्ति ‌‌‌शर्म के अंदर स्माईल करता है। यानि जिस वजह से उसे ‌‌‌शर्म महसूस होती है। वह बात उसे आंतरिक रूप से अच्छी लगती है। इस प्रकार की स्माईल का प्रयोग ज्यादातर लड़किया करती हैं।

मान लिजिये आप किसी लड़की से ऐसा वैसा कुछ कहते हैं तो वह ‌‌‌शर्माकर अपना मुंह नीचा कर लेती है। या अपना होठ काट कर हंसती है। तो यह इस प्रकार की स्माईल का ही उदाहरण है। इस प्रकार की स्माईल का प्रयोग हर जगह नहीं होता है । इस का प्रयोग किसी खास व्यक्तियों के बीच अधिक होता है।

इस प्रकार की स्माईल का प्रयोग लड़कियों को हर जगह पर नहीं करना चाहिये । क्योंकि यदि कोई लड़का ऐसा करता उनको देखता है या वे किसी लड़के के सामने ऐसे ही करती हैं तो वह सोच सकता है कि यह उससे प्यार करती है।

General Smile

Smile kitne type ki hoti haiइस प्रकार की स्माईल का प्रयोग हर जगह किया जा सकता है । जैसे किसी से मुस्कुराकर बातें करना । इसके भी कुछ अपने तरीके होते हैं । यह भी कुछ चेहरों पर ही अच्छी लगती है।

यह स्माईल हर जगह वैध होने के कारण इसका फायदा उठाने की ‌‌‌कोशिश कीजाती है। जैसे होटल मे लड़की इस लिये रखी जाती है ‌‌‌ताकि वह कस्टमर को लुभा सके ।

इस स्माईल का प्रभाव भी स्माईल कर्ता के चेहरे और उसके व्यवहार पर निर्भर करता है। अधिक प्रभाव जमाने के लिये स्माईल कर्ता समस्त ढंग से अच्छा होना चाहिये।

वैसे तो यह स्माईल कई तरीकों से होती है पर यदि हम सामने वाले की आंखों मे आखें डालकर स्माईल दे तो इसका प्रभाव अधिक होता है।

Sexual Smile

यह स्माईल लड़की पर बहुत ही खुबसूरत लगती है। इसका प्रयोग हर जगह नहीं किया जा सकता । वरन इसका प्रयोग खास व्यक्तियों के मध्य ही होता है। जैसे पत्नी आपने पति को लुभाने के लिये इसका सहारा लेती है। एक ‌‌‌व्यश्या आपने कस्टमर को लुभाने के लिये ऐसा कर सकती है। ताकि उसका कस्टमर उसके पास बार बार आये ।

‌‌‌इसका प्रभाव तब अधिक होता है जब स्माईल कर्ता काफी खूबसूरत हो । सैक्सुअल स्माईल का सबसे अधिक प्रयोग फिल्मों मे भी होता है। कोई हिरोईन अपने ‌‌‌दर्शकों को लुभाने के लिये इस का सहारा लेती है। इससे लोग बहुत ही जल्दी प्रभावित हो जाते हैं।

Comedy Smile

‌‌‌कॉमेडी मे इसका प्रयोग करते हैं।पर इसका प्रयोग सामान्य दसा मे भी कर सकते हैं।इसका प्रयोग कहीं भी किया जा सकता है। इसके अंदर अन्य स्माईल के तरीके भी आते हैं । ‌‌‌चूंकि उनतरीको का प्रयोग ‌‌‌कॉमेडी करने के लिये किया जाता है । इसलिये वे इसी का हिस्सा भी होते हैं।

जब इसका प्रयोग पति पत्नी के बीच होता है तो ‌‌‌रिश्ते मे मधुरता आती है। यह स्माईल भी कुछ व्यक्ति बहुत ही बढ़िया तरीके से कर सकते हैं। वैसे इसका प्रयोग घर पर भी करना चाहिये ताकि सभी को एक बार हंसने का मौका मिले । और अन्य जगहों पर भी कर सकते हैं। जैसे आप जब जोक पढ़कर मुस्कुराते हैं । कॉमेडी देखकर मुस्कुराते हैं। 

फेक मुस्कुराहट

दोस्तों जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो जाता है , कि फेक मुस्कुराहट असल मे कोई मुस्कुराहट नहीं होती है। जब हम किसी सामने वाले को नकली मे यह दिखाने की कोशिश करते हैं , कि हम काफी अधिक खुश हैं , तो इसको फेक मुस्कुराहट के नाम से जाना जाता है। रियल मे ऐसा कुछ नहीं होता है।

गुस्से वाला स्माइल

Smile kitne type ki hoti hai

गुस्से मे यदि हम होते हैं। और गुस्से से स्माइल करते हैं , तो इसको गुस्से वाली स्माइल के नाम से जाना जाता है। गुस्से वाली स्माइल अक्सर कई लोग करते हैं। जैसे कि हम किसी को मारना चाहते हैं , तो गुस्से मे उस इंसान के सामने स्माइल करते हैं। और एक तरह से यह उसको चिढ़ाने के लिए होती है।

चुलबुली मुस्कान

चुलबुली मुस्कान एक बहुत ही अच्छी मुस्कान होती है। इसको असली मुस्कान के नाम से जाना जाता है। इस तरह की मुस्कान अक्सर हम तब करते हैं। जब हम किसी बात को लेकर बहुत अधिक खुश होते हैं।

फोबिया मुस्कान

जब हम किसी बात को लेकर डर रहे होते हैं। तो उसके बाद भी हम मुस्कुराते हैं। इस तरह की मुस्कान को फोबिया मुस्कान के नाम से जाना जाता है। यह मुस्कान तब हम करते हैं , जब अंदर हमें किसी ना किसी बात का डर बना हुआ रहता है। आपने भी कई बार इसको किया होगा ।

कष्ट वाली मुस्कान

यह भी अपने आप मे एक अलग ही तरह की मुस्कान होती है। जब हम काफी कष्ट मे होते हैं। लेकिन उसके बाद भी खुद को सही दिखाने के लिए मुस्कुराते हैं , तो इसको कष्ट वाली मुस्कान के नाम से जाना जाता है।

खीझी हुई मुस्कुराहट

खीझी हुई मुस्कुराहट वह मुस्कान होती है। जैसे कि आप अपनी पत्नी से नाराज होते हैं। लेकिन उसके बाद भी वह आपको मनाने का प्रयास करती है। लेकिन आप मानना नहीं चाहते हैं। तो उसके बाद आप इसी तरह की एक मुस्कान करते हैं।

मुस्कुराहट के प्रकार संरचना के अनुसार

दोस्तों संरचना के अनुसार मुस्कुराहट अलग अलग प्रकार की होती है। जिसके बारे मे भी हम आपको यहां पर बता रहे हैं।

1. ड्यूचेन स्माइल (Duchenne Smile)

इसके अंदर होंठों और आंखों दोनों का प्रयोग किया जाता है। इस तरह की मुस्कान के अंदर

आंखों के आसपास की मांसपेशियों के सिकुड़ने से “क्रो’ज़ फीट” नामक झुर्रियाँ बनती हैं।

यह खुशी, प्रसन्नता और आनंद के अंदर जब आप होते हैं। तो इस तरह की मुस्कान आप कर सकते हैं।

2. गैर-ड्यूचेन स्माइल (Non-Duchenne Smile)

इस मुस्कान के अंदर होंठों का प्रयोग किया जाता है। आंखों का कोई रोल नहीं होता है। जैसे

यह सामाजिक मुस्कुराहट या औपचारिक मुस्कुराहट के तौर पर आप इसको देख सकते हैं। यह खुशी या आनंद की स्थिति के अंदर प्रयोग मे नहीं ली जाती है।

3. असममित मुस्कुराहट (Asymmetrical Smile)

इस प्रकार की मुस्कुराहट के अंदर होठों को एक तरफ सिकोड़ा जाता है।

यह तनाव, चिंता, या झूठ बोलने जैसी स्थिति के अंदर प्रयोग की जा सकती है ।

4. दबा हुआ मुस्कुराहट (Suppressed Smile)

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है। यह आमतौर पर खुशी का संकेत हो सकता है। मगर रियल मे इसको दबाया जाता है।

यह शर्मिंदगी या असहजता की स्थिति के अंदर इस तरह की मुस्कान का प्रयोग हो सकता है।

5. मजबूर मुस्कुराहट (Forced Smile)

इसको अनैचुरल मुस्कुराहट के तौर पर देख सकते हैं ।जब हम किसी बात को लेकर डरे हुए होते हैं। तो इस तरह की मुस्कान को करने का प्रयास करते हैं। इसके अंदर किसी तरह की कोई रियल खुशी नहीं होती है ।

6. मोनो लिसा स्माइल (Mona Lisa Smile)

इस मुस्कुराहट में होंठों का एक छोटा सा सिकुड़ना होता है।

जब कोई इंसान रहस्यमय मुस्कुराहट का प्रयोग करता है , तो इस तरह की मुस्कान ही होती है। आप समझ सकते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।