छिपकली का सिर पर गिरने के अच्छे और बुरे शकुन

आइए जानते हैं कि छिपकली का सिर पर गिरना शुभ या अशुभ (sir par chipkali girne se kya hota hai) छिपकली से जुड़े कई प्रकार के शुभ और अशुभ संकेत होते हैं। खैर हमारे सभी के घरों के अंदर छिपकली तो होती ही है और कई बार गलती से या ऐसे ही वह हमारे सिर पर भी गिर जाती है। एक बार मेरे सर के उपर भी छिपकली गिर चुकी है। ‌‌‌हालांकि मुझे अब यह बात याद नहीं है कि छिपकली के गिरनें की वजह से मुझे क्या फायदा हुआ या नुकसान हुआ । क्योंकि यह काफी पुरानी बात हो चुकी है।

‌‌‌छिपकली का सर पर गिरना शुभ ही माना जाता है। और इसके कई सारे फल हो सकते हैं। जिनके बारे मे हम नीचे चर्चा कर ही रहे हैं।

‌‌‌इस संबंध मे शलमा नामक महिला ने लिखा कि एक दिन जब मैं अपने रूम के अंदर प्रवेश कर रही थी तो मेरे सर के उपर छिपकली गिरी और बाद मे अचानक से जमीन पर गिर गई।

छिपकली का सिर पर गिरना शुभ या अशुभ

‌‌‌कमरे मे अंधरा तो तो मैं घबरा गई।उसके बाद जैसे ही लाइट जलाई तो देखा कि एक छिपकली है जो बाद मे भाग गई थी।फिर मुझे यह टेंशन होने लगी कि छिपकली का सर पर गिरना कैसा शगुन होता है ? फिर ‌‌‌मेरी ननन्द ने यह बताया कि छिपकली का सर पर गिरना असल मे अच्छा शगुन होता है। हालांकि इस बात को एक दो दिन बाद मैं भूल गई और फिर ‌‌‌अपने काम मे बीजी हो गई।हालांकि अब मैं यह नहीं बता सकती हूं कि इसमे क्या मेरे साथ अच्छा हुआ था?

 छिपकली का सिर पर गिरना शुभ या अशुभ ‌‌‌आपका मान सम्मान बढ़ेगा

यदि आपके सिर के उपर छिपकली गिरती है तो यह अच्छा शकुन माना गया है।आपका मान सम्मान बढ़ेगा । इसका अर्थ यह है कि आपकी ख्याति होगी । यदि आप कुछ ऐसा काम कर रहे हैं जो आपको मान सम्मान दिला सकता है तों वह काम सक्सेस हो सकता है। या आपको कोई ऐसी सफलता मिल सकती है ‌‌‌जिसकी वजह से आपको मान सम्मान मिल सकता है। दोस्तों आपको बतादें कि नरेंद्र नामक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि जब उसके सर पर छिपकली गिरी तो उसे यह तो पता था कि यह शुभ होती है।

‌‌‌लेकिन उसे यह नहीं पता था कि इसके अंदर क्या शुभ होने वाला है। लगभग 1 महिने के बाद उनकी सरकारी नौकरी लग गई। वे बताते हैं कि यह छिपकली गिरने से हुआ या किसी और तरीके से इसका तो पता नहीं लेकिन यह अच्छा काम था और पहले लोग मुझे बेवकूफ समझते थे ।‌‌‌वही लोग अब मेरा पूरा सम्मान करते हैं।

‌‌‌छिपकली का सर पर गिरना नौकरी में पदोन्नति का संकेत

दोस्तों छिपकली का सर पर गिरना नौकरी के अंदर तरक्की का संकेत देता है। यदि आपके सर के उपर छिपकली गिरी है तो यह आपके लिए एक सकारात्मक संकेत माना जाता है। आप कोई नौकरी कर रहे हैं तो आने वाले दिनों के अंदर आपकी इसमे पदोन्नति  हो सकती है।

‌‌‌जो लोग बहुत दिनों से परमोशन के सपने देख रहे थे ।उनका यह सपना पूरा हो सकता है। हालांकि यह भी सौ फीसदी सच नहीं होता है। लेकिन सच हो सकता है यह आपके लिए खुश होने का तो कम से कम अच्छा अवसर है।

‌‌‌ छिपकली का सिर पर गिरना धन आने की संभावना

‌‌‌ छिपकली का सिर पर गिरना धन आने की संभावना

दोस्तों छिपकली का सर पर गिरना इस बात को बताता है कि आपको ऐश्वर्य और धन मिल सकता है। यदि आपका कहीं पर धन अटका हुआ है तो आपको वह धन मिल सकता है। जैसे आपने किसी को उधार दिया हो तो वह पैसा वापस आ सकता है। आपके बिजनेस के अंदर फयदा हो सकता है।‌‌‌यदि अब तक आपका बिजनेस कुछ अच्छा नहीं चल रहा था तो उसके सफल होने का समय आ गया है।तो कुल मिलाकर छिपकली का सर पर गिरने का अर्थ यह भी होता है।

‌‌‌भावी विपति का सूचक

दोस्तों आपको बतादें कि कुछ जगह पर छिपकली का सर पर गिरना अच्छा माना जाता है तो कई जगहों पर यह मान्यता है कि छिपकली का सर पर गिरना अच्छा नहीं होता है। यह आने वाले समय के परेशानी आने का संकेत देती है। तो आपके इस बारे मे भी सावधान रहना चाहिए । ‌‌‌आपके उपर यह संकेत लागू होता है या नहीं ? इस बारे मे आपको विचार करने की आवश्यकता है जो संकेत आपको सीटक लगे उसी को आप शकुन फल मान सकते हैं।

‌‌‌सर के बालों पर छिपकली का गिरना

कई बार क्या होता है कि छिपकली आपके सर के उपर तो गिरती नहीं है। वरन आपको बालों को छू कर निकल जाती है। ऐसी स्थिति के अंदर यह अपशकुन हो जाता है। छिपकली का बालों को छूकर निकलना यह बाता ता है कि आपको कष्ट आने वाला है।‌‌‌वह कष्ट कई प्रकार का हो सकता है।जैसे कि आपका कोई नुकसान हो सकता है या फिर आपका बिजनेस के अंदर घाटा लग सकता है।

यदि छिपकली का ऐसा शकुन आपको मिला है तो सबसे पहले आपको तुरन्त नहा लेना चाहिए और उसके बाद ‌‌‌अपने ईष्ट देव के सामने आपको बैठकर उनकी आरती करते हुए । प्रार्थना करनी चाहिए । इसस आपका संकट टल जाएगा ।

‌‌‌सर पर गिरने के बाद छिपकली का आंख पर गिर जाना

यदि कोई छिपकली आपके सर पर गिरती है और उसके बाद यदि आपकी आंखों पर गिर जाती है तो यह बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपको धन मिलने वाला है। यह आपको कहीं से भी धन मिल सकता है।‌‌‌जैसे व्यापार के आपको मुनाफा हो सकता है। इसके अलावा आपका रूका हुआ धन आपके पास आ सकता है।

‌‌‌छिपकली का सिर पर गिरकर माथे को छू लेना

दोस्तों यदि यदि छिपकली आपके सर पर गिरती है और उसके बाद माथे को छू लेती है तो यह दो प्रकार के अर्थों को व्यक्त करता है।‌‌‌इसका सबसे पहला अर्थ यह है कि आपकी किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है।यानी आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने के लिए जा सकते हैं। जिसके साथ आपने बहुत दिनों तक मुलाकात नहीं की है।‌‌‌इसके अलावा यदि आपका किसी शत्रू से कोई झगड़ा चल रहा है तो आपको इसके अंदर जीत मिलने वाली है। मतलब आपके दुश्मन आप से पस्त होने के बारे मे  यह संकेत देती है।

‌‌‌छिपकली का सर और कान पर गिरना

यदि छिपकली आपके कान और सर पर गिरती है तो इसका भी शुभ फल माना गया है।यदि अचानक से कोई छिपकली आपके सर को स्पर्श करती हुई दाहिने कान से टच करते हुए जमीन पर गिर जाती है तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है। ‌‌‌यह आपकी उम्र बढ़ने के बारे मे संकेत करती हैं। इसी प्रकार से छिपकली का सर को स्पर्श करते हुए दाएं कान के उपर गिरे तो यह संकेत देता है कि आपके पास धन आने वाला है। इस प्रकार से यह भी एक बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है।

 ‌‌‌छिपकली का सर से कंधे पर गिरना

यदि कोई छिपकली कंधें से टकरा जाती है सिर को स्पर्श करते हुए तो उसके दो प्रकार के फल हो सकते हैं। सबसे पहला फल तो यह है कि दाहिने कंधे पर यह होता है तो शत्रू  आपके सामने पस्त हो जाते हैं। और आप सक्सेस होने मे कामयाब होते हैं। लेकिन यदि वही छिपकली सर को ‌‌‌स्पर्श करते हुए दाहिने कंधे पर गिरे तो शूत्र आपको परेशान कर सकते हैं।धन आदि को लेकर आप किसी से शत्रुता मौल ले सकते हैं। यह आपको सावधान रहने के बारे मे संकेत देती है।

‌‌‌छिपकली का सिर पर गिरना शुभ या अशुभ कहानी

‌‌‌छिपकली का सिर पर गिरना शुभ या अशुभ कहानी

‌‌‌प्राचीन काल की बात है।एक राज्य के अंदर राजा सुदर्शन निवास करते थे । राजा बहुत अधिक बुर्दि्वमान थे । लेकिन उनका मंत्री बहुत ही बड़ा मूर्ख था। राजा एक ऐसे मंत्री को ढो रहे थे जोकि उनके लिए काफी खतरा था लेकिन वह मंत्री राजा की पत्नी का रिश्तेदार था और पत्नी की कसम के आगे राजा मजबूर थे ।

‌‌‌राजा उस मंत्री से किसी भी तरह से छूटकारा पाना चाहते थे ।लेकिन कोई काम नहीं बन रहा था। एक दिन राजा अपनी रानी के पास बैठे हुए थे कि अचानक से रानी के सर पर छिपकली गिर गई। रानी ने राजा से कहा …….. देखो राजन आज मेरे सर के उपर छिपकली गिर गई है। लगता है कहीं से धन आने वाला है ?

‌‌‌राजा ने कहा ………. ऐसा कुछ नहीं है। यह सब फर्जी बाते होती हैं।लेकिन रानी नहीं मानी । उसके बाद राजा ने चुपके से रानी के लिए एक सुंदर हार किसी के हाथों भिजवादिया और कहा की रानी के मायके वालों ने दिया है। ‌‌‌इस तरह की घटना की वजह से रानी बहुत अधिक खुश हुई और उसे इस बात पर यकीन हो गया कि सच मुच छिपकली के सिर पर गिरने से धन आता है। इसी प्रकार से राजा ने रानी के साथ ऐसा कई बार किया ।

‌‌‌उसके बाद यह बात रानी ने मंत्री को बताई ।मंत्री भी उसके जैसा ही था। एक दिन जब वह राजदरबार के अंदर बैठा था तो उसके सर के उपर भी छिपकली गिर गई तो वह खुश हो गया और बोला कि उसके पास भी धन आने वाला है।

‌‌‌कुछ समय बाद एक एक व्यक्ति दरबार के अंदर रोता हुआ आया और बोला ………महाराज राज्य के अंदर एक गुफा मे मेरा बैठा फंस गया है तो कोई उसे बाहर निकालने मे मदद करें। राजा सुदर्शन ने मंत्री को आदेश दिया ।

‌‌‌मंत्री ने अपने कुछ सैनिको को लिया और राज्य के बाहर स्थिति गुफा के पास गया । मंत्र ने गुफा के अंदर झांक कर देखा तो उसे कई सोने के भंडार नजर आए ।

‌‌‌सुदर्शन राजा इतना मूर्ख है कि इतने सोने को ‌‌‌गुफा मे से निकाल क्यों नहीं लेता ? दूसरे सैनिकों ने कहा … आपको इस ‌‌‌गुफा मे नहीं जाना चाहिए क्योंकि इसमे कई भयंकर सांप रहते हैं और वे अंदर जाते ही काट लेंगे । ‌‌‌इस व्यक्ति के बेटे को भी अब तक मारा जा चुका होगा ।हमको वापस चलना चाहिए ।

लेकिन मंत्री कहां मानने वाला था। उसने तलवार उठाई और ‌‌‌गुफा मे प्रवेश कर गया ।

‌‌‌मंत्री ने सैनिकों को अपने पीछे आने को बोला लेकिन कोई भी सैकिन पीछे नहीं आया कुछ दूर अंदर वह चलता रहा ।और जैसे ही उसने सोने के पत्थर को उठाना चाहा एक सांप ने उसके पैर को काट लिया । मंत्री जानबचाकर भागा ।वह गुफा के दरवाजे के उपर ही गिर पड़ा । ‌‌‌इतने मे दूसरे सैनिक उसके पास आए और उसे पकड़ कर राज महल ले आए । इतनी देर ते उसका पूरा शरीर काम करना बंद कर चुका था। और अब वह मरने ही वाला था।

‌‌‌तो उसने सबको बुलाया और कहा कि मेरा अंतिम संदेश आपको याद रखना चाहिए कभी भी मूर्खता पूर्ण चीजों के उपर विश्वास नहीं करना चाहिए । और यदि आप विश्वास करते भी हो तो बस विश्वास पूरी तरीके से मत करो ।

‌‌‌क्या छिपकली गिरना सच मुच अच्छा होता है ?

दोस्तों यह तय करना बहुत ही मुश्किल होता है कि छिपकली गिरने का शुकन अच्छा ही होगा। लेकिन हम यह मानकर चलते हैं कि छिपकली गिरना अच्छा ही होता है। इस वजह से इस चीज को हम बहुत अधिक महत्व देते हैं। और बहुत से लोगों के सर पर जब छिपकली गिर जाती ‌‌‌है तो वे जल्दी से नेट खोलते हैं और इसके बारे मे यह पता करते हैं कि यह अच्छा है या बुरा ? यदि यह अच्छा है तो वे इसको जानकर खुश होते हैं। और उसके अगले ही दिन ‌‌‌इस बात को भूल जाते हैं। ‌‌‌इस वजह से आज तक कोई यह तय नहीं कर पाया कि यह लोक विश्वास कितना काम करता है।

घर में छिपकली का बोलना कैसा होता है ? शुभ या अशुभ जानें

खाने में बाल निकलने का मतलब क्या है?

‌‌‌हमारे घर मे चमगादड़ आना शुभ या अशुभ ?

‌‌‌मकड़ी शरीर पर गिरना ,मकड़ी शुभ या अशुभ संकेत

छिपकली का सिर पर गिरना शुभ या अशुभ लेख के अंदर हमने छिपकली के गिरने के शुभ और अशुभ फल के बारे मे विस्तार से जाना । नीचे अपने कमेंट बॉक्स के अंदर अपनी राय रखें ।

छिपकली का सिर पर गिरना चीन मे

यदि हम बात करें चीन की तो आपको बतादें कि चीन के अंदर छिपकली का सिर पर गिरना काफी अच्छा माना जाता है।छिपकली को धन, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।और ​यदि वहां पर किसी के सिर के उपर छिपकली गिरती है , तो माना जाता है , कि उसके अच्छे दिन आने वाले हैं। जिस तरह से अपने यहां पर यह माना जाता है , कि सिर पर छिपकली का गिरना अच्छा होता है , उसी तरह से वहां पर भी माना जाता है।

  • धन और समृद्धि में वृद्धि
  • नौकरी में पदोन्नति या वेतन वृद्धि
  • नई नौकरी का प्रस्ताव
  • विवाह या प्रेम संबंध में सफलता
  • स्वास्थ्य में सुधार

हालांकि यह व्यक्तिगत मान्यताओं से जुड़ी चीजें होती हैं। और यदि आप इनको मानते हैं , तो ठीक है। और यदि आप इनको नहीं मानते हैं , तो भी कोई समस्या नहीं है। क्योंकि यहां पर मानने वाले लोग भी हैं , तो कुछ नहीं ​मानने वाले लोग भी मौजूद हैं।

This Post Has 5 Comments

  1. Bharat Gupta

    सिर पर बाल हे ओर छिपकली गिरी तो सिर पर गिरी या बाल पर गिरी

  2. Kanchan

    Mere sir k upar balo me ulajh hui thi chhipakali to isko kya manenge? Sir par ya balo par ? Please btaye

  3. arif khan

    ‌‌‌आप देख सकते हैं लेख के अंदर इसके संकेत को

  4. आशुतोष

    पिछले 7 दिनों में चार बार छिपकली सर पर गिरी है और आज तो दो छिपकलियां एक साथ गिरी पर अभी तक कोई शुभ या अशुभ इंकित न कर सका।

  5. Pallav Chatterjee

    Raat ko sote waqt baar baar chhipkali balo ko chhukar chali jati hai.

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।