सिलाई सीखने से पहले जान लें यह 17 उपयोगी टिप्स

‌‌‌लेख मे सिलाई सीखने के तरीके और सिलाई सीखने की विधि के बारे मे हम बात करेंगे । सिलाई सीखना हर महिला की इच्छा होती है। हालांकि पुरूष भी सिलाई करते हैं लेकिन  वे उतना सिलाई नहीं करते हैं।यहां पर हम आपको सिलाई नहीं सीखाने वाले हैं। वरन हम आपको सिलाई सीखने के बारे मे कुछ टिप्स बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप जल्दी ही सिलाई सीख जाएंगे ।‌‌‌

जब मैं पहली बार सिलाई सीखने के लिए एक शहर के अंदर गया था तो एक टैलर ने मुझे पहले ही दिन के अंदर कह दिया कि भाई सिलाई सीखना कोई बच्चों का काम नहीं है और तू यह नहीं कर पाएगा । और उसके बाद तो वह लगातार वह मेरी हिम्मत तोड़ता रहा ।

‌‌‌उसके बाद मैंने उस काम को छोड़ दिया । हालांकि उस समय मैं हर जगह पर काम के लिए भटक रहा था। मुझे यह पता नहीं था कि आखिर मेरी सही मंजिल क्या है ? खैर मेरी एक बड़ी सिस्टर भी सिलाई सीखने के लिए गई थी। और उसने लगभग एक महिने के अंदर प्रशिक्षण लिया और उसके बाद सिलाई सीख गई थी।

‌‌‌इसके अलावा जो छोटी बहन थी ,उसने सिलाई सीखने के लिए कहीं से कोई भी प्रशिक्षण नहीं लिया था और उसने बिना किसी तरह की सहायता के इधर उधर से देखा और सिलाई सीख गई ।‌‌‌इसके विपरित कुछ महिलाएं ऐसी थी कि जो सीखने की कोशिश कर रही थी लेकिन नहीं सीख पाई। असल मे सिलाई सीखना भी हमारे बाकी कामों की तरह होता है। यह हमारे दिमाग के उपर निर्भर करता है।

Table of Contents

सिलाई सीखने के तरीके बारे ,सिलाई मे आप मन क्या कहता है ?

यदि आप सिलाई सीखने के बारे मे विचार कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने मन को खंगाले और देखें कि वह इसके बारे मे क्या कहता है। यदि आप किसी के दबाव मे आकर सिलाई सीख रहे हैं तो आप इसको जल्दी से नहीं सीख पाएं ।

सिलाई सीखने के तरीके

यह भी संभव है कि आप बीच मे ही छोड़ दें ‌‌‌क्योंकि किसी के दबाव मे आकर किया गया कोई भी काम सक्सेस नहीं होता है।लेकिन यदि आपके अंदर कुछ रूचि है तो आपको सिलाई सीखने मे अधिक देर नहीं लगेगी । और यह भी संभव है कि आप बहुत ही जल्दी सीख जाएं ।  

‌‌‌ सिलाई सीखने की विधि अपने मन के अंदर सीखने की ललक पैदा करना

मन के अंदर जो सीखने की इच्छा होता है वही तो आपको बैचेन करती है। आप अपने मन के अंदर यह अच्छी तरह से बैठाएं कि आप सीखना चाहते हैं। आप सिलाई सीखना चाहते हैं।  ‌‌‌आप इस बारे मे विस्तार से सोचे की आप क्यों सिलाई सीखना चाहते हैं।और इस प्रकार से जब बार बार आप इस तरह से चीजों को दोहराते हैं तो यह आपके अवचेतन के अंदर चली जाती है और आप तेजी से चीजों को सीखने लग जाते हैं।

‌‌‌घर के अंदर एक सिलाई मशीन की व्यवस्था करें

दोस्तों सिलाई सीखने के लिए आपको घर के अंदर एक सिलाई मशीन की व्यवस्था करनी होगी ।यदि आपके घर के अंदर सिलाई मशीन नहीं है तो यह समस्या हो सकती है। क्योंकि इसके बिना आप सिलाई नहीं सीख पाएंगे । ‌‌‌क्योंकि आपको सिलाई सीखने के लिए घर पर भी प्रयास करना होगा । आप सिलाई मशीन 5000 रूपये के आस पास खरीद सकते हैं। यदि आप इसस महंगी सिलाई मशीन ,खरीदना चाहते हैं तो भी खरीद सकते हैं। उसके अंदर लगभग सारे फंक्सन आते हैं।

सिलाई सीखने का कोर्स Youtube ‌‌‌से सीखे सिलाई

Youtube से आप सिलाई सीख सकते हैं। यदि आपके पास सिलाई सीखने के लिए एक भी पैसा नहीं है तो अब कोई समस्या नहीं है। आप Youtube  की मदद से भी सिलाई सीख सकते हैं। यहां पर आपको हर प्रकार की सिलाई सीखाई जाती है। दोस्तों इसमे आपको घर से बाहार भी नहीं जाना होगा ,अधिकतर महिलाएं घर से बाहर जाने की ‌‌‌इच्छा नहीं करती हैं।

ऐसी स्थिति के अंदर यूटुब उनके लिए सिलाई सीखने का अच्छा साधन साबित हो सकता है।इसके लिए आपको अपने मोबाइल से Youtube सर्च करें और उसके उपर आप को जिस भी प्रकार की सिलाई सीखनी है उसका नाम लिखकर सर्च करें और यहां पर आपको अनेक प्रकार के विड़ियो मिल जाएंगे ।

‌‌‌इसके अलावा भी यदि आपको यहां पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो नीचे कमेंट करके आप पूछ सकते हैं।आपको बतादें कि यहां पर सिलाई सीखाने वाले लोग पूरी तरह से इस क्षेत्र के अंदर ट्रेंड होते हैं। सिलाई सीखने का यह सबसे सस्ता तरीका है।

‌‌‌इसमे सबसे बड़ी बात तो यह है कि आप यहां पर अलग अलग टैलर के विडियो देख सकते हैं। जैसे आपको पैंट शर्ट सिलना है तो आप पैंट शर्ट सिलने के 10 तरीके देख सकते हैं। यदि आप किसी टैलर के पास सीखने के लिए जाते हैं तो वह आपको इतने तरीके नहीं बता पाएगा ।

‌‌‌इसके अलावा दूसरा इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके अंदर आपको कुछ भी पैसा नहीं देना होगा ।सब कुछ फ्री के अंदर ही हो जाएगा ।

‌‌‌ silai sikhne ke tarike अपने परिवार के सदस्य से सिलाई सीखें

 सिलाई सीखने की विधि

आजकल एक परिवार के अंदर कोई ना कोई ऐसा सदस्य अवश्य ही मिल जाता है ,जिसको सिलाई आती हो ऐसी स्थिति के अंदर आप उसकी मदद से सिलाई सीख सकते हैं। यह एक टैलर की तरह ही होता है। यदि आपका परिवार बड़ा है तो आप पता कर सकते हैं कि किसको सिलाई आती है ?

उसके ‌‌‌बाद आप उसे सीखाने के लिए बोल सकते हैं।घर पर सिलाई सीखने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमे आपको फ्रेंडली वातावरण मिल जाता है। और आपको किसी भी प्रकार का पैसा भी नहीं देना होता है।

‌‌‌सिलाई सीखने के लिए सैंटर पर जाएं

सिलाई सीखने का एक तरीका यह है कि आप किसी सिलाई सैंटर के उपर सिलाई सीखने के लिए जा सकते हैं।इस आप्सन का प्रयोग आप तभी कर करें जब आपके पास बाकी के दो तरीके काम नहीं करते हों । सिलाई का कोर्स होता है वहां से आपको कोर्स करना चाहिए । लेकिन आपको हमेशा एक बात ‌‌‌का ध्यान रखना है कि सिलाई सीखने के लिए केवल उसी सैंटर को ज्योइन करें जिसके अंदर असल मे सिलाई सीखाई जाती है। जहां पर कुछ सीखाया नहीं जाता है। बस खाना पूर्ति होती है। उसके अंदर जा जाएं । यह आपके समय को खराब करने जैसा होगा ।

‌‌‌सैंटर के अंदर प्रवेश लेने से पहले आपको उसके बारे मे अच्छी तरह से पूछताछ कर लेनी चाहिए । ताकि आपको सही सही जानकारी मिल सके ।

‌‌‌केवल सैंटर के उपर ही आपको निर्भर नहीं रहना चाहिए ।वरन घर आने के बाद आपको उसके अंदर बताई गई चीजों का अभियास करना चाहिए । यदि आप अभियास नहीं करेंगे तो कोई फायदा नहीं है। ‌‌‌यदि आपका सिलाई सीखने के अंदर मन होगा तो आपको कहने की आवश्यकता नहीं होगी आप खुद ब खुद अभियास करना शूरू कर देंगे ।

‌‌‌सिलाई की दुकान के अंदर सिलाई सीखना

दोस्तों आप सिलाई की दुकान के अंदर भी सिलाई सीख सकते हैं।इसके लिए आप किसी भी ऐसी दुकान का पता लगाएं जो आपको सिलाई सीखा सकती हो । लेकिन दुकान के अंदर सिलाई सीखने के साथ एक समस्या यह है कि इसमे अधिक समय लगेगा। ‌‌‌यदि आप जल्दी ही सिलाई सीखने की इच्छा रखते हैं तो फिर आपको सिलाई सैंटर ही ज्योइन करना होगा । क्योंकि वहां पर सिर्फ सिलाई सीखने पर ही फोक्स किया जाता है लेकिन दुकान के अंदर बिजनेस पर अधिक फोक्स होता है और सीखाने पर फोक्स कम होता है।

‌‌‌इसके अलावा एक सही दुकान का चुनना भी बहुत अधिक आवश्यक होता है।एक बार जब मैं किसी काम को सीखने के लिए दुकान पर गया था तो वहां पर मुझे बहुत ही कम काम सीखाया जाता था। इसके अलावा चाय लाना और दूसरे फालतू के कामों को ज्यादा करवाया जाता था।

‌‌‌कुछ दिन तक तो मैं ऐसे ही कामों को करता रहा लेकिन बाद मे मुझे  यह एहसास हो गया कि यहां तो मेरा समय ही खराब किया जा रहा है। और उसके बाद मैंने उस काम को छोड़ दिया । कई लोगों के साथ ऐसा होता है ,तो सिलाई सीखने से पहले एक सही दुकान का चयन करना आवश्यक होता है।

‌‌‌सिलाई सीखने के बारे मे कुछ अन्य टिप्स

दोस्तों उपर हमने आपको कुछ तरीके बताएं हैं। जिनका यूज कर आप सिलाई सीख सकते हैं।वैसे सिलाई सीखना कोई कठिन काम नहीं है यदि 6 महिने मन से मेहनत की जाए तो यह आसानी से सीखी जा सकती है।

‌‌‌सीखने के लिए खराब कपड़े की व्यवस्था करना

यदि आप सिलाई सीख रहे हैं तो आपको खराब कपड़े की व्यवस्था करनी होगी ।यदि आपके घर के अंदर इस प्रकार के कपड़े नहीं हैं तो आप मार्केट से इस प्रकार के कपड़े खरीद सकते हैं जिनको आमतौर पर सीखने और कुछ आम चीजें बनाने के लिए प्रयोग मे लिया जाता है।

‌‌‌जब आप सिलाई सीखते हैं तो भूलकर भी अच्छे कपड़ों का प्रयोग नहीं करना चाहिए नहीं तो आप फालतू के अंदर कपड़ों को खराब कर बैठेंगी ।

‌‌‌मानसिक चिंतन जरूर करें

बहुत से लोग सिलाई तो सीखते हैं लेकिन वे इसके बारे मे मानसिक चिंतन नहीं करते हैं। आपने यदि सिलाई मे जैसे कब्जा बनाना सीखा है तो कब्जे भी कई प्रकार के होते हैं। आपको उनके बारे मे मानसिक चिंतन करना बेहद ही जरूरी होता है।‌‌‌मानसिक चिंतन की मदद से आप यह आसानी से भेद कर सकते हैं कि किस कब्जे के अंदर किसी प्रकार की डिजाइन आती है। मानसिक चिंतन आपको जल्दी सीखने मे बहुत अधिक मददगार होता है।

‌‌‌हर डिजाइन आपको आनी चाहिए

दोस्तों आजकल कपड़ों की सिलाई की डिजाइन भी अलग अलग आती हैं। यदि आप एक सक्सेस टैलर बनना चाहते हैं तो किसी एक डिजाइन को सीखकर ही संतुष्ट मत होइए आपको कई सारी डिजाइन आनी चाहिए । तभी आप इस दिसा के अंदर कामयाब हो सकते हैं।‌‌‌यदि आप सिलाई को अपने बिजनेस के तौर पर नहीं ले रहे हैं तो फिर आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। अक्सर महिलाएं अपने घर परिवार के कपड़ों को सिलने के लिए सिलाई सीखती हैं उनको ज्यादा झंझट मे पड़ने की आवश्यकता नहीं है।

‌‌‌अलग अलग डिजाइन को देखें youtube पर

‌‌‌अलग अलग डिजाइन को देखें youtube पर

भले की आपका टैलर इन डिजाइनों के बारे मे नहीं जानता हो क्योंकि इस प्रकार के टैलर बहुत ही कम मिलते हैं लेकिन इसमे कोई भी समस्या नहीं है। आप बस बेसिक चीजें टैलर से सीख सकती हैं। इसके अलावा डिजाइन आप youtube  से सीख सकते हैं। यहां पर आपकी हर प्रकार की समस्या ‌‌‌का हल मिल जाएगा ।

‌‌‌पहले खुद के लिए कपड़े सिले

यदि आपको यह लगता है कि आप कपड़ों को सीख चुके हैं और आसानी से सिल सकते हैं तो सबसे पहले खुद के लिए ही कपड़े सिलें । यदि आप सही से सिल पाते हैं तो दुबारा ट्राई करें यदि यह सही बैठता है तो दूसरों के लिए सिलना शूरू कर सकते हैं। नहीं तो आपको थोड़ा और सीखने की

‌‌‌अपनी गलतियों से निराश ना हों

बहुत से सिलाई सीखने वालों के साथ इस प्रकार की समस्या होती है।इस संबंध मे एक महिला ने अपना अनुभव शैयर करते हुए लिखा कि उसने एक सिलाई सैंटर को ज्योइन किया था और वहां पर उसकी सहेली भी सिलाई सीखती थी।‌‌‌जब टीचर सिलाई सीखाते थे तो मुझे बहुत ही कम समझ आती थी।मेरी सहेली कब्जा ,ब्लाउज वैगरह सिलना जहां 3 महिने के अंदर ही सीख गई  । वहीं मुझे इन सारी चीजों को सीखने मे 6 महिने लगे ।

‌‌‌टीचर 3 महिने तक तो मेरे साथ सही व्यवहार किया लेकिन बाद मे उन्होंने मेरा मजाक उड़ाना शूरू कर दिया। हालांकि मुझे बहुत अधिक बुरा लगता था और साथ ही खुद के दिमाग पर गुस्सा भी आता था।

‌‌‌6 महिने के बाद मैंने सिलाई सीख ली और अब सारी चीजे मुझे आती हैं।सबसे मजेदार बात यह रही कि मैंने 6 महिने बाद भी सीखने की प्रक्रिया बंद नहीं कि और youtube से चीजों को सीखती रही । जिसका परिणाम यह हुआ कि मुझे आज उन मेरी सहेलियों से बहुत अधिक आता है ,जो 3 महिने तक सिलाई सीख चुकी थी।‌‌‌दोस्तों इस प्रकार कई लोगों के साथ हो सकता है लेकिन निराश होकर मैदान छोड़कर नहीं भागना चाहिए ।

‌‌‌अपने आत्मविश्वास को देखें

यदि आप एक टैलर बन चुके हैं तो आपके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए । आपके सामने चाहे कितना भी बड़ा टेलर आ जाए जो चीज आपको आती है उसके उपर आपको पूरा आत्म विश्वास रखना बहुत ही जरूरी होता है। यदि आपके अंदर आत्मविश्वास नहीं है तो आपको अभी और अधिक सीखने की ‌‌‌आवश्यकता होगी । कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जोकि अधिक आत्मविश्वास की समस्या से ग्रस्ति होते हैं ऐसी स्थिति से आपको बचना होगा ।

‌‌‌खुद के सिलाई सीखने के फायदे

दोस्तों अब तक हमने सिलाई सीखने के बारे मे कुछ टिप्स को जाना था।लेकिन अब हम यहां पर यह जानने का प्रयास करते हैं कि खुद के सिलाई सीखने के क्या फायदे होते हैं। खास कर महिलाओं के लिए ।

‌‌‌पैसे की बचत

यदि आप एक महिला हैं और खुद ही सिलाई सीख लेती हैं तो सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि पैसे की बचत होती है। आप को कपड़े सिलने के लिए किसी और को पैसा देने की आवश्यकता नहीं होती है। गरीब लोगों के लिए पैसे की बचत बहुत अधिक महत्वपूर्ण होती है। क्योंकि आमदनी के साधन कम होते हैं।

‌‌‌अपने मन पंसद कपड़े और डिजाइन को सिलना

यदि आप खुद टैलर हैं तो आप अपने पसंद के कपड़े को सिल सकते हैं और अपनी पसंद की कोई भी डिजाइन लगा सकते हैं। आपको इसकी पूरी आजादी रहती है। आपको किसी टैलर के पास जाकर इस प्रकार की कोई भी माथाफोड़ी करने की आवश्यकता नहीं होती है। ‌‌‌कुछ महिलाओं को कई  प्रकार के डिजाइनों के सूट चाहिए होते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर उनको बार बार नए सूट को पहनना होता है। यदि वे खुद ही टैलर हैं तो उनके लिए यह काफी सहूलियत का काम हो जाता है।

‌‌‌समय की बचत होती है

खुद के टैलर होने का एक बड़ा फायदा यह है कि इसके अंदर समय की भी बचत होती है। यदि आप किसी टैलर के पास जाएंगे तो वह आपको एक लंबा समय देगा और बोलेगा कि उसके पास समय नहीं है। ऐसी स्थिति मे आपको उसके पास बार बार चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

‌‌‌आप एक कौशल विकसित कर लेते हैं

यदि आप के पास आज के समय एक अतिरिक्त कौशल है तो बहुत ही अच्छा है। यह आपके रोजगार का साधन बन सकता है। हमारे घर के पास मे एक मोहर नामक व्यक्ति रहता है ।उसने पहले सिलाई सीखी थी और बाद मे किसी दूसरे काम को करने लगा लेकिन किसी कारण से वह काम बंद हो गया तो ‌‌‌उसने एक सिलाई की दुकान खोलली ।उसके बाद उसका बिजनेस चल निकला । यदि आप सिलाई सीख लेते हैं तो संभव है यह कौशल आपकी ‌‌‌मुश्बित के अंदर मदद कर सकता है।

‌‌‌आप आत्मनिर्भर बन सकते हैं

एक महिला का आत्मनिर्भर होना बहुत ही अच्छी बात होती है। यदि आप एक महिला हैं और आपको सिलाई आती है तो आप इसकी मदद से आत्मनिर्भर बन सकती हैं। आमतौर पर महिलाओं को अपने पति के सामने हाथ फैलाना पड़ता है। ‌‌‌और यदि आप चाहते हैं कि आप खुद भी पैसे कमाएं तो इससे अच्छा तरीका मिलना कठिन है। इसमे आपको कोई ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी ।

chasma kaise banaya jata hai चश्मे के बिजनेस की जानकारी

नीम का साबुन बनाना और बेचने का सही तरीका business tip

चाय की पत्ती कैसे बनती है ? और चाय के अनेक प्रकार

चाय की दुकान करने का तरीका ,चाय का बिजनेस कैसे करें ?

‌‌‌कुछ महिलाओं के साथ स्थिति और भी बुरी होती है। उनके पति की मौत हो जाने की वजह से सारे घर का बोझ उनके उपर आ जाता है। ऐसी ही एक महिला के बारे मे न्यूज मे दिया गया था कि उसने सिलाई करके अपने बच्चों को पाला था।

सिलाई एक समय लगने वाला काम है

दोस्तों आपको बतादें ​कि सिलाई एक समय लगने वाला काम होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसके अंदर काफी समय लगता है। यदि आपके अंदर सिलाई को सीखने की कोई रूचि नहीं है। तो फिर आप सिलाई नहीं सीख सकते हैं। इसके अंदर रू​चि का होना काफी अधिक जरूरी होता है। यदि आपकी सलाई के अंदर कोई भी रूचि नहीं है। तो फिर आप सिलाई को हो सकता है , ​कुछ दिन सीखने की कोशिश करें । उसके बाद आप असफल हो जाएंगे।

इसलिए आपको सिलाई को लेकर पहले यह सोचना होगा , कि आप क्या काम करने को तैयार हैं। यदि आप काम करने को तैयार हैं , तो फिर आपके लिए काफी बेहतर भविष्य हो सकता है।

आपके घर पर एक सिलाई मशीन का होना जरूरी है

दोस्तों यदि आप सिलाई मशीन को सीख रहे हैं , या आप कपड़े सिलना सीख रहे हैं , तो फिर आपके घर पर एक सिलाई मशीन का होना काफी अधिक जरूरी हो जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । कारण यह है , कि आप इस मशीन की मदद से ही अभियास कर सकते है। यदि सिलाई मशीन नहीं है , तो फिर आप अभियास नहीं कर सकते हैं।

सिलाई सीखने के लिए बेसिक काम काज करना

दोस्तों सिलाई सीखने का बेसिक काम काज करना होता है। आप जब सबसे पहले किसी जगह पर सिलाई सीखने के लिए जाते हैं , तो आपको काज करना सीखाया जाता है। और उसके बाद ही आगे की प्रोसेस जैसे कि मशीन चलाना वैगरह ​सीखाया जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। वैसे आपको पता ही होगा कि काज करने मे कितना अधिक समय लगता है।

रफू करना भी सिलाई का एक बेसिक काम है

दोस्तों सिलाई के लिए यदि हम बेसिक काम की बात करें , तो आपको बतादें कि रफू करना भी सिलाई का एक बेसिक काम होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । जब कोई कपड़ा फट जाता है , तो उसके उपर रफू किया जाता है। इसके बारे मे आप जानते ही हैं। और आपने देखा ही होगा ।

कपड़े को काटना सीखना

दोस्तों उसके बाद आता है कपड़े को काटना । जैसे कि आपने किसी का नाप लिया , तो उस नाप के आधार पर आपको उस कपड़े को काटना होगा । और काटने के बाद सिलना होगा । असल मे किसी भी कपड़े को सिलने से पहले उसको काटना आपको आना चाहिए । तभी आपका काम बनेगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।

अपने लिए कपड़े सिलाना सीखें

पहले आमतौर पर कपड़ा आप सिलने के लिए बैठेंगे तो आप कपड़ा ही खराब करेंगे यह तो यह है ही । तो आपको सबसे पहले कपड़े को सिलना सीखना होगा । और आप अपने लिए कपड़े सिलने का प्रयास कर सकते हैं। एक बार यदि आपको सिलाई करना आ जाता है , तो आप दूसरो के लिए भी कपड़े सिल सकते हैं।

‌‌‌मुरादाबाद मे टैलर की सक्सेस स्टोरी

लेख मे सिलाई सीखने के तरीके और सिला

 मुरादाबाद स्थित मुल्लानो मोहल्ले की एक स्टोरी है। बताया गया है कि पहले यहां पर लोग काफी गरीब थे और कोई रोजगार का साधन नहीं था लेकिन कहा जाता है कि जब किसी इंसान के अंदर जज्बा होता है तो कुछ भी किया जा सकता है। ‌‌‌यहां पर 10 साल पहले काफी गरीबी थी लेकिन अब दिल्ली से जींस सिलने के लिए कपड़े आते हैं और उन कपड़ों को घर घर के अंदर कारिगर पहुंचाते हैं। एक पैंट के सीने पर यहां पर 30 रूपये तक मिलते हैं और एक कारिगर दिन के अंदर 40 पैंट तक आसानी से सिल देता है।मतलब की एक दिन की 1200 रूपये की कमाई हो जाती ‌‌‌है।

‌‌‌कुल मिलाकर यह काफी शानदार है। यदि आप किसी कम्पनी के अंदर मजूदरी का काम करते हो तो इतना पैसा नहीं मिलेगा ।यदि आप यहां पर देखेंगे तो आपको हर घर के अंदर सिलाई की मशीन लगी हुई मिल जाती है। इस काम को ‌‌‌स्थापित करने के लिए ‌‌‌सरकार ने किसी भी प्रकार की मदद नहीं की थी। वरन यहां के लोग ही अपने प्रयासों से यह सब किया था। दोस्तों अब इस मौहल्ले के युवाओं को काम की तलास करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है। और महिलाएं भी घर के अंदर बैठी बैठी इस प्रकार का काम आसानी से कर लेती हैं। ‌‌‌अब यहां पर छोटे से लेकर बड़े तक इस काम के अंदर लगे हुए हैं। यहां पर एक महिने के अंदर लगभग 1 लाख तक कपड़ तैयार हो जाते हैं। सब लोग अच्छा जीवन जी रहे हैं। कुल मिलकार यह काफी शानदार है।

‌‌‌दो सिलाई मशीनों से पहुंची करोड़ो तक

दोस्तों यह सक्सेस स्टोरी है  मुंबई में जन्मी फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे की । कभी उन्होंने सिलाई का बिजनेस कभी दो मशीनों की मदद से किया था लेकिन आज उनके नाम को पूरी दुनिया के अंदर लिया जाता है। ‌‌‌उनके ब्रांड एंड, ग्लोबल देसी, अनीता डोंगरे तथा अनीता डोंगरे ग्रासरूट पूरी दुनिया के अंदर फेमस हो चुके हैं।आपको बतादें कि अनिता 2017 की सबसे ताकतवर बिजनेस हूमेन के अंदर गिनी जाती है। और आज को दुनिया की सबसे अधिक सक्सेस महिलाओं की लिस्ट मे आती हैं।

‌‌‌उन्होंने मिडिया को दिए गए इंटरव्यू के अंदर बताया कि मुंबई के एसएनडीटी बुमन्स यूनिवर्सिटी से डिजाइनिंग की पढ़ाई पूरी की थी और यह आज से लगभग 25 साल पहले की बात है। उसके बाद अपनी छोटी बहन के साथ मिलकर घर की बालकानी के अंदर ही खुद का बिजनेस शूरू कर दिया था।

‌‌‌अनिता बताती है कि मुझे अपनी डिजाइनों से बहुत अधिक प्यार था पहले मेरे साथ कम लोग काम करते थे और आज 2000 से अधिक लोग मेरे साथ काम करते हैं। मैं नई डिजाइनों पर विचार करती हूं और बाकी लोग दूसरे कामों को सम्भालते हैं।

1999 के अंदर उन्होंने अपना पहला ब्रांड लॉंच किया था और उसका नाम मास था। हालांकि उस वक्त वह ज्यादा नहीं चल पाया था।अनिता ने बताया कि पहली बार जब वह कॉलेज के अंदर पढ़ रही थी तो उसने नई डिजाइन तैयार की और उसके बाद उनको बेचने की कोशिश की तो सब महिलाओं ने उनको हाथों हाथ लिया था।

‌‌‌सिलाई कैसे सीखे लेख के अंदर हमने सिलाई सीखने के बारे मे आपको कई सारे टिप्स बताएं हैं ,जो आपकी सिलाई सीखने मे काफी मदद करेंगे । यदि आप टिप्स को सही से फोलो करते हैं तो यह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

This Post Has 3 Comments

  1. Ramprasad

    Aapne bahut hi achchi jankari di hai… Aapke bat ko mai mankar karta hu try…
    Agar kuch nahi bana to fir puch luga aapse…

  2. Aasma

    Silayi sikhna h

  3. arif khan

    ‌‌‌आप किसी सिलाई सेंटर मे सिलाई सीखें

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।