Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    cool thoughtscool thoughts
    • Home
    • Privacy Policy
    • About us
    • Contact Us
    Facebook X (Twitter) Instagram
    SUBSCRIBE
    • Home
    • Tech
    • Real Estate
    • Law
    • Finance
    • Fashion
    • Education
    • Automotive
    • Beauty Tips
    • Travel
    • Food
    • News
    cool thoughtscool thoughts
    Home»entertainment»सरकारी नौकरी के यह 18 फायदे जानकार दंग रह जाएंगे आप
    entertainment

    सरकारी नौकरी के यह 18 फायदे जानकार दंग रह जाएंगे आप

    arif khanBy arif khanJune 21, 2023Updated:June 21, 2023No Comments17 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Reddit WhatsApp Email
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest WhatsApp Email

    sarkari naukri ke fayde सरकारी नौकरी के फायदे हम आपको बताने वाले हैं।दोस्तों सरकारी नौकरी का नाम आपने नहीं सुना ऐसा हो नहीं सकता है। असल मे आजकल सरकारी नौकरी के पीछे हर ​किसी को भागते हुए देखा जाता है। कई लोग तो ऐसे होते हैं , जोकि सरकारी नौकरी की तैयारी मे ही अपनी पूरी उम्र निकाल देते हैं। उनमे से कुछ तो सफल हो जाते हैं । और कुछ सफल नहीं भी होते हैं। लेकिन कुछ भी हो आजकल सरकारी नौकरी का चर्सा सबसे अधिक हो चुका है। खास कर गरीब राज्यों के अंदर यह चर्सा काफी अधिक देखने को मिलता है। तो ऐसी स्थिति के अंदर कई लोगों के मन मे यह सवाल उठता है , कि सरकारी नौकरी के पीछे लोग क्यों भागते हैं ? तो इस लेख के अंदर हम आपको सरकारी नौकरी के उन फायदों के बारे मे बता रहे हैं।

    यूपीएससी, बैंक, रक्षा, रेलवे, एसएससी, राज्य सेवा, पीएसयू, शिक्षक जैसे कई सारे पद होते हैं। जिसके अंदर सरकारी नौकरी पाई जा सकती है। दोस्तों सरकारी नौकरी यदि कोई लग जाता है। तो समझो उसके पास कुबरे का खजाना आ जाता है। और वह महान इंसान बन जाता है। आजकल गरीब की कोई वैल्यू नहीं है। यदि आप सरकारी नौकरी करते हैं , तो आपको सब कुछ मिल जाएगा । आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी । और तो और भारत के अंदर चपरासी की भर्ती भी होती है , तो करोड़ों लोग उस भर्ती के अंदर भाग लेते हैं। हम खुदने कई बार सरकारी नौकरी के पेपरों को दिया है। बाद मे मूड बदल गया और अब तो सरकारी नौकरी करना ही नहीं चाहते हैं।

    Table of Contents

    • sarkari naukri ke fayde शादी के लिए लड़की आसानी से मिल जाएगी
    • सरकारी नौकरी के फायदे मोटा देहज लेते हैं
    • sarkari naukri ke fayde अनलिमिटेड कमाई का मौका
    • सरकारी नौकरी के लाभ इज्जत बढ़ जाती है
    • सरकारी नौकरी मतलब आपको काम करने की जरूरत नहीं
    • सरकारी नौकरी के फायदे आपको आसानी से लोन मिल जाएगा
    • आपके चर्चे पूरे गांव मे होंगे
    • सरकारी नौकरी के फायदे लोग आपसे पैसा लेने आएंगे
    • आप मर गए तो आपकी पत्नी को तनख्वाह या नौकरी मिलेगी
    • सरकारी नौकरी का फायदा आप किसी पर रौब झाड़ सकते हैं
    • सरकारी नौकरी के फायदे जिदंगी के मजे ले सकते हैं
    • रिटाइरमेंट पर मोटा पैसा मिलता है
    • उम्र भर वेतन पाते रहो
    • सरकारी नौकरी के फायदे जॉब सिक्योरिटी
    • अच्छी सैलरी मिलती है
    • निर्धारित समय काम करना पड़ता है
    • भरपूर अवकाश मिलते हैं
    • प्रतिस्पर्धा जैसी कोई समस्या नहीं है

    sarkari naukri ke fayde शादी के लिए लड़की आसानी से मिल जाएगी

    sarkari naukri ke fayde

    दोस्तों सरकारी नौकरी का सबसे बड़ा फायदा यही है , कि यदि आपकी शादी नहीं हो रही है , तो आपको सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करनी चाहिए । एक बार यदि आप सरकारी नौकरी लग जाते हैं। तो उसके बाद आपको लड़की काफी आसानी से मिल जाएगी । यहां तक कि आपके पास लड़कियों की लाइन लग जाएगी । जो पड़ोसी आपसे पूछते भी नहीं थे । वे अपनी बेटियां लेकर आपको देने के लिए आ जाएंगे । तो सरकारी नौकरी करने पर आपको शादी के लिए लड़की तो कम से कम ढूंढने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी ।

    एक रियल बात आपको बताता हूं । यदि आप सरकारी नौकरी नहीं करते हैं , तो आप कितने भी अच्छे इंसान क्योंना हो , आपको लड़की मिलना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन यदि आप सरकारी नौकरी करते हैं , तो आपके लिए लड़कियां लाइन लगा देंगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। अब भला ऐसी स्थिति के अंदर कौन सरकारी नौकरी नहीं करना चाहेगा ।

    सरकारी नौकरी के फायदे मोटा देहज लेते हैं

    दोस्तों भले ही भारत के अंदर देहज बैन है। लेकिन उसके बाद भी कई सारे लोग जो सरकारी नौकरी करते हैं वे मोटा देहज लेना पसंद करती हैं। यह सब वे अपने स्टेटस को दिखाने के लिए करते हैं। और अब लड़की के बाप के पास भी कोई चारा नहीं होता है। वह अपने दामाद को सरकारी नौकरी वाला ही चुनता है। भले ही उसे कितना भी मोटा देहज क्योंना देना पड़े।

    जैसे कि एक घर मे तीन भाई हैं , और तीनों सरकारी नौकर हैं , तो दो की पहले शादी हो चुकी है। शादी के अंदर दोनों को कार मिली है , तो तीसरे को भी शादी मे कार ही चाहिए होगी । और वह ऐसी लड़की से शादी ही नहीं करेगा , जो कार अपने साथ लेकर नहीं आती हो । तो एक तरह से यह भी फायदा ही हुआ ना ।

    sarkari naukri ke fayde अनलिमिटेड कमाई का मौका

    दोस्तों रिश्वत के बारे मे आप जानते ही होंगे। सरकारी नौकरी का एक बड़ा फायदा यह भी देखा जाता है , कि इसके अंदर अनलिमिटेड कमाई का मौका होता है। या फिर कहें कि इसके अंदर कमाई की कोई ​सीमा नहीं होती है। एक तो सरकार महिने का पैसा देती है। दूसरी उपर की कमाई होती है। कुछ दिनों पहले ही एक सरकारी बाबू पकड़ा गया था , जिसके यहां से 33 करोड़ रूपये मिले थे । कूबेर का खजाना सिर्फ सरकारी नौकरी के अंदर ही मिल सकता है। आज भी ऐसे लोग हैं , जोकि अपनी सरकारी तनख्वाह से अधिक तो उपर की कमाई कर लेते हैं।

    तो वैसे देखा जाए तो सरकारी नौकरी मे यह सब होता है। और आम जनता इसकी वजह से काफी परेशान होती है। सरकारी नौकरी मतलब उपर की कमाई । ऐसा नहीं है कि सभी लोग बुरे ही हैं। लेकिन अधिकांश का यही हाल है कि बिना रिश्वत लिए काम करना पसंद नहीं करते हैं। यह लचर व्यवस्था को सुधारने के लिए ही तो सरकार प्राइवेट सब चीजों को कर रही है।

    सरकारी नौकरी के लाभ इज्जत बढ़ जाती है

    दोस्तों यदि आप प्राइवेट नौकरी करते हैं , तो आपकी कोई इज्जत नहीं होती है। यही सच है। लेकिन यदि आप सरकारी नौकरी करते हैं। फिर आप भले ही भ्रष्ट और गलत आचरण करने वाले हैं। आप अपने आप ही महान हो जाते हैं। लोग आपके पैरों मे गिरने के लिए तैयार हो जाते हैं। हालांकि सतयुग के अंदर इंसानों के वचनों की वैल्यू हुआ करती थी। लेकिन अब सिर्फ पैसों की वैल्यू होती है। यदि आपके पास सरकारी नौकरी है , तो आप भगवान हो जाते हैं।

    तो यदि आप भी अपनी इज्जत को बढ़ाना चाहते हैं , तो फिर आपको सरकारी नौकरी करनी चाहिए । वहीं से आपको इज्जत मिलेगी । फिर चाहे आप शराब पीयें या मारपीट करें । आपकी महानता मे कोई कमी नहीं आती है। दूसरी तरफ यदि आप गरीब हैं , सच को मानने वाले हैं। सत्य के पथ पर चलने वाले हैं , तो कोई आपकी वैल्यू नहीं करेगा । अब आप पूछेंगे कि ऐसा क्यों ? तो इसका कारण कलयुग है। अब धरती पर बहुत कम दिव्य पुरूष जन्म ले रहे हैं। अधिकतर नर्क से आए हुए हैं। तो उनको वैसा ही सब कुछ पसंद आता है।

    सरकारी नौकरी मतलब आपको काम करने की जरूरत नहीं

    दोस्तों सरकारी नौकरी का एक बड़ा फायदा यह भी है कि आपको काम करने की कोई भी जरूरत नहीं है। हालांकि सभी पदों पर ऐसा नहीं होता है। किंतु बहुत सारे पदों पर ऐसा ही होताहै। यदि आप एक बार जाकर बैठ गए तो आपकी तनख्वाह पक्की हो चुकी है। अब आप आराम से घूम सकते हैं। चाहे आपके पास बहुत सारा काम हो । आपको करने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार अपने आप आपको पैसा देगी ।उदाहरण के लिए मैं एक बार हमारे यहां  की सरकारी कॉलेज के अंदर गया और अपनी मार्कसीट मांग तो उसने मुझे 3 बजे का समय दिया हालांकि वह मार्कसीट दे सकता था । लेकिन सरकारी नौकर था , तो मन मर्जी चलती है। लेकिन 3 बजे तक रूकने के बाद​ फिर उसने मना कर दिया । और इस तरह से 3 चक्कर काटने के बाद ऐसा हुआ ।

    इसी तरह से कई सरकारी टीचर कक्षा मे आते तक नहीं हैं। और सरकार से मोटी तनख्वाह वसूलते हैं यह सब लोकतंत्र के अंदर ही होता है। यही हाल सरकारी डॉक्टरों का है। अपनी कुर्सी पर बहुत कम बैठते हैं। अधिकतर समय अस्पताल मे घूमते हुए निकाल देते हैं। और यदि बच्चे का जन्म हो तो नर्सें आपसे 1000 रूपये तक वसूलती हैं। कहने को यह रिश्वत नहीं होती है। उनकी नजर मे उपहार होता है। पर आम जनता पीस रही है। इस चक्कर मे । तो यह लाभ सरकारी नौकरी मे ही मिल सकता है।

    सरकारी नौकरी के फायदे आपको आसानी से लोन मिल जाएगा

    सरकारी नौकरी के फायदे

    यदि आप एक गरीब हैं , तो आप बैंक के पास लोन मांगने के लिए जाएंगे तो बैंक आपको दुत्कार कर भगा देगा । मैनेजर आपके उपर चिल्ला सकता है। वहीं यदि सरकारी नौकर यदि आप हैं , तो फिर बैंक मैनेजर आपको अपने पास बुलाएगा और फिर चायपानी पिलाएगा । और आराम से लोन भी देदेगा । तो यह सब सरकारी नौकरी से ही संभव हो सकता है। छोटी मोटी प्राइवेट नौकरी से यह संभव ही नहीं हो सकता है।

    आपके चर्चे पूरे गांव मे होंगे

    दोस्तों यदि आपकी सरकारी नौकरी लग चुकी है। और अभी अभी लगी है , तो आपके चर्चे पूरे गांव मे शूरू हो जाएंगे । आप महान हो चुके हैं। जैसे कि आपने दुनिया को फतेह कर लिया है और आप  राजा हो चुके हैं। जैसे आपने समाज के लिए कोई महान काम कर लिया है। और आप भगवान हो चुके हैं। तो आप इंसान से भगवान होना चाहते हैं , तो मैं आपको सरकारी नौकरी की सलाह दूंगा ।

    वहीं लेकिन यदि आप कोई प्राइवेट नौकरी करते हैं। एक दिन का एक करोड़ कमाते हैं , तो भी आपकी कोई वैल्यू नहीं होगी । आपको कोई पूछेगा भी नहीं । लेकिन यदि आप सरकारी नौकरी करते हैं , और एक दिन का 500 रूपये भी कमाते हैं , तो आपको हर तरफ पूछा जाएगा ।

    सरकारी नौकरी के फायदे लोग आपसे पैसा लेने आएंगे

    दोस्तों यदि किसी की सरकारी नौकरी लग जाती है , तो इसका मतलब यह है कि उनके पास पैसा ही पैसा आ जाता है। जैसे कि उस बाबू के पास 33 करोड़ का खजाना मिला था । उसी तरह से लोग अब आपके पास पैसा मांगने के लिए आने लग जाएंगे । और आपको बार बार पैसा देने के लिए कहेंगे । यह सिर्फ सरकारी नौकरी के अंदर ही हो सकता है। प्राइवेट नौकरी मे नहीं ।

    आप मर गए तो आपकी पत्नी को तनख्वाह या नौकरी मिलेगी

    दोस्तों यह भी सरकारी नौकरी का फायदा होता है। लोग एक सरकारी नौकर को अपनी बेटी इसलिए देना चाहते हैं , ताकि उम्र भर उनकी बेटी को पैसों की कोई समस्या नहीं हो । वे एक बार सरकारी नौकरी वाले दमाद को अपनी बेटी देदेते हैं , तो उसके बाद किसी वजह से दामाद की मौत हो जाती है , तो बेटी को नौकरी मिल जाता है। यह सब कई जगहों पर होता है। मतलब कितनी सिक्योरिटी होती है सरकारी नौकरी मे आप समझ सकते हैं । वहीं यदि प्राइवेट नौकरी होती और मौत हो जाती , तो पत्नी को कुछ भी नहीं मिलता ।

    तो ऐसी स्थिति के अंदर हर कोई चाहेगा कि सरकारी नौकरी करने वाले दामाद को ही चुना जाना चाहिए ताकि पति के मरने के बाद भी बेटी अच्छा पैसा कमाती रहे ।

    सरकारी नौकरी का फायदा आप किसी पर रौब झाड़ सकते हैं

    दोस्तों सरकारी नौकरी का यह एक बड़ा फायदा है। आप किसी अपने से नीचे वाले इंसान पर रौब झाड़ सकते हैं। जैसे मुझपर भी कई सारे लोगों ने रौब झाड़ा है ,जोकि सरकारी नौकरी के अंदर थे । यदि आप सरकारी नौकरी करते हैं , तो यह एक फायदा आपको अच्छी तरह से मिल जाता है। जैसे अक्सर आपने पुलिस वालों को आम इंसानों पर रौब झाड़ते हुए देखा होगा । जिनकी कोई गलती ही नहीं होती है। हालांकि भगवान रौब नहीं झाड़ सकते हैं , क्योंकि उनके लिए यह सब संभव नहीं है। पर सरकारी नौकरी करने वालों के लिए कुछ भी संभव है। आप कहेंगे यह कैसा फायदा ? भाई फायदा तो फायदा होती है। फिर चाहे वह रौब झाड़ने का हो या कोई और हम तो रियल फायदे की बात कर रहे हैं।

    सरकारी नौकरी के फायदे जिदंगी के मजे ले सकते हैं

    दोस्तों यदि आपको जिदंगी के मजे लेने हैं , तो मैं आपको सरकारी नौकरी का सुझाव दूंगा । हालांकि मुझे नौकरी करना पसंद नहीं है। बट आप कर सकते हैं। अब आप पूछेंगे कि सरकारी नौकरी मे जिदंगी के मजे कैसे हैं ? तो आपको बतादूं कि यदि आप किसी बड़े पद पर हैं , तो आपको खुशामद करने के लिए कई सारे लोग आएंगे । और वे आपको कभी दारू पार्टी देंगे यहां तक कि और भी बहुत कुछ भेज सकते हैं। जैसा कि उस  बेचारी विधवा के साथ हुआ । सरकारी नौकरों ने उस विधवा को सरकारी यौजनाओं का फायदा देने के नाम पर यौन शोषण किया । तो यह एक तरह से उनके लिए फायदा ही हुआ ना । यह एक अलग बात है कि अपने कर्मों का फल तो सबको भुगतना ही पड़ता है। इन सरकारी लौंगों को एचआईवी उस महिला से मिल गया , तो जिदंगी के मजे तो लिये होंगे पर अब तिल तिल कर मरेंगे । ​ याद रखें कर्म किसी को माफ नहीं करते , उनकी नजर मे आप सरकारी नौकर नहीं हैं। आप कोई आईएस आईपीएस नहीं है। आप बस एक जानवर हैं। मैंने कई जगहों पर उल्लेख किया है , और विदेशी परामनौवैज्ञानिकों ने इस बात को माना है कि कर्म का फल भुगतना पड़ता । अब्राह्रम लिंकन का प्रेत के रूप मे दिखाई देना उसके कर्मों का ही फल है।

    रिटाइरमेंट पर मोटा पैसा मिलता है

    सरकारी नौकरी के फायदे

    दोस्तों यदि हम एक अन्य सरकारी नौकरी के फायदे के बारे मे बता करें , तो आपको बतादें कि इसके अंदर जब आप रिटाइरमेंट होते हैं , तो आपको मोटा पैसा भी मिलता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । एक छोटी मोटी सरकारी नौकरी के अंदर भी आपको आसानी से 20 लाख तक मिल जाते हैं। और बड़ी सरकारी नौकरी के अंदर का तो कहना ही क्या है ? तो रिटाइटरमेंट के लिए मोटा पैसा आपको मिलता है। जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद होता है। आपके बुढ़ापे का सहारा आपको मिल जाता है। जबकि यदि आप किसी तरह की प्रइवेट नौकरी करते हैं , तो ऐसा नहीं हो पाता है। क्योंकि आपको रिटाइरमेंट के बाद उसके अंदर मोटा पैसा नहीं मिल पाता है। जोकि उसकी एक कम हम कह सकते हैं।

    उम्र भर वेतन पाते रहो

    दोस्तों दूसरा सरकारी नौकरी का यह भी एक बड़ा फायदा होता है , कि एक बार आप जब अपनी नौकरी को पूरा कर लेते हैं। घर आते हैं , तो उसके बाद आप तब तक बूढ़ हो चुके होते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आपको उम्र पर सरकारी वेतन मिलता रहता है। जब तक आप जिंदा रहते हैं , तब तक आपको पैसा मिलता है। और जब आप मर जाते हैं , तो आपकी पत्नी को भी उम्र भर पैसा मिलता है। महिने वाले दिन बस आपको जाना है। और पैसा बनाकर लौट आना है। एक तरह से देखा जाए तो यह एक बहुत ही बड़ा फायदा होता है।

    यह चीजें सिर्फ और सिर्फ सरकारी नौकरी के अंदर हो सकती हैं। प्राइवेट नौकरी के अंदर ऐसा कुछ भी नहीं होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

    सरकारी नौकरी के फायदे जॉब सिक्योरिटी

    दोस्तों सरकारी नौकरी का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि किसी भी सरकारी नौकर को नौकरी से आसानी से निकाला नहीं जा सकता है। और यह एक तरह से उम्र भर का सुख होता है। लेकिन वहीं यदि हम प्राइवेट नौकरी की बात करें तो वहां पर ऐसा नहीं हो सकता है। यदि कंपनी के अंदर मंदी आ चुकी है। तो कंपनी आपको अधिक समय तक नहीं रखेगी । वरन आपको नौकरी से निकाल देगी । और यही वजह है कि लोग प्राइवेट नौकरी की बजाय सरकारी नौकरी को करना पसंद करते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।

    अच्छी सैलरी मिलती है

    दोस्तों यह बात सच है कि प्राइवेट नौकरी के अंदर यदि आपके अंदर टैलेंट है , तो आप बहुत ही बढ़िया पैसा कमा सकते हैं। उसका मुकाबला कोई इंसान नहीं कर सकता है। जैसे कि हम विलेजवाला ट्रेडर की बात कर सकते हैं। यह बंदा आमतौर पर 15 सैकिंड के अंदर 15000 कमा लेता है। यह कोई भी नौकरी नहीं दे सकती है। लेकिन प्राइवेट नौकरी के अंदर आपको तभी पैसा मिलता है , जब आपके पास टैलेंट होता है। पर सरकारी नौकरी मे टैलेंट से कोई खास मतलब नहीं होता है। आपको एक फिस सैलरी मिलती है। और सरकार समय समय पर उसको भी बढ़ाती रहती है।

    और आपको इस तरह से महंगाई भत्ते वैगरह सब कुछ काफी आसानी से मिल जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

    निर्धारित समय काम करना पड़ता है

    दोस्तों सरकारी नौकरी के यदि हम अन्य फायदे के बारे मे बात करें तो आपको बतादें कि आपको इसके अंदर निर्धारित समय काम करना पड़ता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । जैसे कि एक सरकारी नौकर को 8 घंटे काम करना होता है। तो उसके अंदर वह बस 6 घंटे ही काम करता है। बाकी यूं ही बीत जाता है। अब आप सोच सकते हैं , कि सरकारी नौकरी के अंदर कितना कम काम करना पड़ता है। लेकिन यदि वहीं हम प्राइवेट नौकरी के बारे मे बात करें तो वहां पर ऐसा नहीं है। वहां पर आपको काम करने के लिए काफी मेहनत करनी होती है।

    और कई बार तो आपको काफी अधिक काम करना पड़ता है। और 8 घंटे ही नहीं 12 घंटे तक काम करना पड़ता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

    भरपूर अवकाश मिलते हैं

    दोस्तों सरकारी नौकरी के फायदे के बारे मे बात करें तो सरकारी नौकरी का यह भी एक बहुत ही बड़ा फायदा होता है। यहां पर आपके पास पहले से ही फिक्स अवकाश होते हैं। तो आप अवकाश का मजा ले सकते हैं। लेकिन प्राइवेट नौकरी के अंदर ऐसा कुछ भी नहीं होता है। आपको बस अपने बॉस को खुश रखना होता है। यदि आप अपने बॉस को खुश करने मे सफल नहीं हो पाएं तो आपको कोई अवकाश नहीं मिलेगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

    इसके अलावा कुछ सरकारी नौकरी तो इस तरह की होती हैं। जिसके अंदर अवकाशों की कोई भी कमी नहीं होती है। जैसे कि आप टीचर की सरकारी नौकरी को ले सकते हैं। जंहा पर अवकाश की कोई कमी नहीं है।

    प्रतिस्पर्धा जैसी कोई समस्या नहीं है

    दोस्तों यदि हम सरकारी नौकरी के फायदे के बारे मे बात करें तो आपको बतादें कि यहां पर आपको किसी से कोई प्रतिस्पर्धा  करने की जरूरत नहीं है। आपको बेहतर रिजेल्ट देने की कोई जरूरत नहीं है। आप बस एक बार सरकारी नौकरी लग गए तो समझो लग गए । अब आपको कोई चिंता की जरूरत नहीं है। आप इस बात को समझ सकते हैं।निजी कंपनियों की तरह आपको प्रतिस्पर्धा से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आपको बस  जैसा होता है वैसा काम करना है। इसके अलावा यह प्राइवेट कंपनियों की तरह नहीं है कि आपका डिमोशन कर दिया जाएगा ।

    तो दोस्तों  एक सरकारी नौकरी के अंदर इस तरह की खूबियां होती हैं। और यही कारण है कि हर कोई सरकारी नौकरी ही करना चाहता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आप भी सरकारी नौकरी के बारे मे सोच रहे हैं , तो आपको इसके लिए भरपूर तैयारी करनी होगी । तभी आप इसके अंदर सफल हो सकते हैं। नहीं तो आप इसके अंदर सफल नहीं हो सकते हैं। तो हम आप से सिर्फ इतना सा कहना चाहते हैं कि आजकल सरकारी नौकरी की तैयारी काफी आसान नहीं रही है।

    • आपने होठों को गुलाबी करने के 21 घरेलू तरीके
    • गोल गप्पे बेचकर कैसे बन सकते हैं आप लखपति
    • फ्रिज का पानी पीने के 19 मस्त जबरदस्त फायदे
    • दुनिया भर के लोग हथेली मे खुजली होने को शुभ मानते हैं या अशुभ जाने ?
    • मनुष्य जन्म का उद्देश्य क्या है शर्त लगालों आप नहीं जानते
    • डीमैट अकांउट के 23 भयंकर नुकसान खोलने से पहले देखलें
    • सपने मे बंदूक चलाते देखना कैसा होगा
    • जूली नाम की लड़कियां कैसी होती हैं आज ही जानलें वरना फंस जाएंगे
    • बिजनेस मे सफलता पाने के लिए 21 फाडू टिप्स
    • एक दिन मे कितनी रोटी खाएं अच्छी सेहत के लिए जाने
    • ‌‌‌गोधन अर्क के फायदे के बारे मे जाने  godhan ark ke fayde ‌‌‌गोधन अर्क के फायदे
    • काम करने में मन नहीं लगता है क्या करें kaam me man nahi lagna
    • dinosaur ka ant kaise hua ‌‌‌डायनासोर का अंत कैसे हुआ ?
    • how to increase women’s breast size in hindi लेडीज की छाती बढ़ाने की दवा 
    • गर्भ मे लड़का होने के लक्षण के बारे मे जाने ladka hone ke lakshan kya hai
    • ‌‌‌टैटू को हटाने का जबरदस्त तरीके के बारे मे जाने tattoo hatane ka tarika  
    • घर से सांप भगाने की दवा और सावधानियां

    arif khan
    • Website
    • Facebook
    • Instagram

    यदि आपको गेस्ट पोस्ट करनी है। तो हमें ईमेल पर संपर्क करें । आपकी गेस्ट पोस्ट पेड होगी और कंटेंट भी हम खुदी ही लिखकर देंगे ।arif.khan338@yahoo.com

    Related Posts

    How AI is Changing the Face of the Entertainment Industry

    May 24, 2025

    How TikTok is Shaping Music Trends in 2025

    May 24, 2025

    Top 10 Must-Watch Netflix Originals of 2025

    May 24, 2025
    Leave A Reply

    Categories
    • Home
    • Tech
    • Real Estate
    • Law
    • Finance
    • Fashion
    • Education
    • Automotive
    • Beauty Tips
    • Travel
    • Food
    • News

    Subscribe to Updates

    Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    • Home
    • Privacy Policy
    • About us
    • Contact Us
    © 2025 Coolthoughts.in

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.