एक दिन मे कितनी रोटी खाएं अच्छी सेहत के लिए जाने

1 दिन में कितनी रोटी खाना चाहिए 1 din me kitni roti khana chahiye इस सवाल का जवाब हम इस लेख मे देने वाले हैं । रियल्टी आपको बताने वाले हैं।

इसके अलावा आपको कितनी रोटी खानी चाहिए ? इस सवाल का जवाब देना आसान नहीं है। हम यहां पर कई स्थितियों के बारे मे बात करने वाले हैं। और उसके हिसाब से हम आपके बताएंगे कि आपके लिए कितनी रोटी बेस्ट हो सकती हैं। और रोटी का साइज भी इसके अंदर काफी अधिक मेटर करता है। यदि बड़ी रोटी है , तो फिर कम रोटी खानी चाहिए । और यदि छोटी रोटी है , तो फिर आप अधिक खा सकते हैं।

गेंहू के आटे से बनी एक रोटी के अंदर लगभग 104 कैलोरी पाई जाती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि 1 रोटी के अंदर 20 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 70 ग्राम कार्ब्स पाया जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आपको बतादें कि एक पुरूष को दिन मे 3 रोटी सुबह और 3 रोटी शाम को खानी चाहिए ।

और वहीं यदि हम एक महिला की बात करें तो उसको दिन मे 2 रोटी सुबह और 2 रोटी शाम को खानी चाहिए ।जिससे उन्हें 1400 कैलोरी मिलती है

यदि आप खेत मे काम करते हैं तो 2 रोटी से कुछ नहीं होने वाला

1 din me kitni roti khana chahiye

दोस्तों यदि आप खेत मे काम करते हैं तो गेंहू की दो रोटी से कुछ नहीं होने वाला है। और कम से कम छोटी रोटी होने पर 4 से 5 ही खाएं । और तभी आपको कुछ काम करने का बेहतर अनुभव होगा । वरना फिर आपको जल्दी ही भूख का सामना करना पड़ेगा ।

आफिस के काम करने वालों के लिए दो रोटी बेस्ट हैं

दोस्तों यदि आप बैठे बैठे काम करते हैं , तो फिर 2 रोटी आपके लिए बेस्ट हैं। इसके अंदर कोई शक नहीं है। क्योंकि यदि आप बैठे बैठे रहेंगे तो फिर आपका वजन अधिक बढ़ जाएगा । इसलिए आपको सिर्फ 2 ही रोटी खानी होगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

बाजरे की दो रोटी काफी होती हैं

दोस्तों आपको बतादें कि यदि आप बाजरे की 2 रोटी खा रहे हैं , तो यह काफी होती हैं। इसका कारण यह है कि यह भारी होती हैं और आसानी से आपका पेट भर जाता है। तो यदि आप बाजरे की दो रोटी खा रहे हैं , तो फिर कोई समस्या नहीं है ।

वजन कम करने का देशी और आजमाया हुआ इलाज है खिचड़ी

दोस्तों यदि आपका वजन कंट्रोल नहीं हो रहा है तो आप रोजाना खिचड़ी खाना शूरू करदें । आपका वजन अपने आप ही कम हो जाएगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और जब वजन कम हो जाएगा तो फिर आपके लिए सब कुछ सही होगा । हमारे यहां पर एक लड़का है। उसका वजन काफी बढ़ गया था । वह अपने वजन को कम करने का काफी प्रयास कर रहा था लेकिन उसके अंदर उसको सफलता नहीं मिल रही थी।

तो उसके बाद उसने खिचड़ी खाना शूरू कर दिया जैसे ही खिचड़ी खाना शूरू किया । कुछ ही दिनों बाद उसका वजन काफी कम हो गया ।सारी तोंद गायब हो चुकी थी। और आप आज यदि उसको देखोगे तो आपको पता चलेगा कि उसका पूरा वजन घट चुका है।

बाकि आप वजन कम करने के दूसरे तरीके चाहें कितने भी आजमा लें । आपको उसके अंदर सफलता नहीं मिलेगी । दवाएं तो जरा भी काम नहीं करेंगी । बस आपको अपने खान पान को कंट्रोल करना होगा । आपकी सारी समस्याएं अपने आप ही हल हो जाएंगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।

ज्यादा रोटी खाने के नुकसान

दोस्तों जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि कम रोटी खाना काफी अच्छा हो सकता है। लेकिन यदि आप अधिक रोटी खाते हैं , तो इसके नुकसान ही नुकसान हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं । ज्यादा रोटी खाने से क्या क्या नुकसानों का आपको सामना करना पड़ सकता है।

अधिक रोटी खाने से पेट फूलने की समस्या

दोस्तों यदि आप काफी अधिक रोटी खाते हैं। जैसे कि आपको दो रोटी की भूख है और आप 4 रोटी खाते हैं , तो ऐसा करने से आपका पेट फूलने लग जाएगा । अक्सर आप देखेंगे कि लोगों का पेट काफी बाहर आ जाता है। जोकि काफी बेकार लगता है। यदि आप भी अधिक रोटी खाते हैं , तो आपको अपनी रोटी को खाना कम करना होगा ।

इसके अलावा अधिक रोटी को खाने से पाचन से जुड़ी समस्याएं होने लग जाती हैं। और पेट के अंदर गैस बनने के चांस काफी कम हो जाते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

दिल की बीमारी होने का खतरा

दोस्तों यदि आप अधिक रोटी खाते हैं , तो इसकी वजह से दिल की बीमारी होने का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं क्योंकि ऐसा करने से शरीर के अंदर कार्बोहाइड्रेट  की मात्रा बढ़ती है। जिससे कि दिल की बीमारी होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते  हैं।

शरीर मे थकान होती है

आपको पता ही है कि गेहूं के अंदर कार्बोहाइड्रेट  की मात्रा काफी अधिक होती है। ऐसी स्थिति के अंदर यदि आप गेहूं की रोटी खाते हैं , तो ऐसा करने से थकान काफी अधिक हो जाती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

इसलिए आपको हमेशा कम रोटी का सेवन करना चाहिए आप इस बात को समझ सकते हैं।

खाने की लत लगना

दोस्तों यदि आप अधिक रोटी खाते हैं। तो धीरे धीरे आपको खाना खाने की लत लगने लग जाती है। मतलब आप दिन मे बिना जरूरत के ही खाना खाने लग जाते हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह गलत चीज है। अधिक खाना हमारे लिए काफी हानिकारक होता है। इसलिए आपको हमेशा कम रोटी खानी चाहिए । कुछ लोगों को तो खाने की इतनी अधिक लत होती है , कि उनको जरूरत नहीं होती है। उसके बाद भी कुछ ना कुछ खाते रहते हैं।

पेट मे अधिक गैस का बनना

दोस्तों यदि आप अधिक रोटी खाते हैं , तो इसका नुकसान यह भी होता है , कि आपके पेट के अंदर काफी अधिक गैस बनने लग जाती है। जब पेट मे गेस बनने ल जाती है , तो पेट तो फूलता ही है। वरन तरह तरह की और भी समस्याएं होने लग जाती हैं।

पेट फूलना एक  शारीरिक क्रिया है जो तब होती है जब गैस पाचन तंत्र में बनती है और मलाशय के माध्यम कई बार बाहर भी निकलती है जिसको हम पाद के नाम से भी जानते हैं । हालांकि पाद शर्मनाक माना जा सकता है, वैसे यह अधिक रोटी खाने की वजह से हो सकता है। औसत व्यक्ति प्रति दिन लगभग 13 से 21 बार गैस पास करता है।

इसके अलावा आपको बतादें कि ऐसे कई कारक हैं जो अत्यधिक पेट फूलने में योगदान कर सकते हैं, जिनमें कुछ खाद्य पदार्थ जैसे बीन्स, ब्रोकोली, प्याज और डेयरी आदि । तो यदि आपको पहले से ही पेट गैस की समस्या है तो इनक सेवन करना आपको कम करना चाहिए । कार्बोनेटेड पेय और च्युइंग गम आदि यदि आप खाते हैं तो इसकी वजह से भी पेट फूल सकता है ।

 अत्यधिक पेट फूलने की संभावना को कम करने के तरीके हैं। जैसे कि आप कम भोजन करें । और भोजन को अच्छी तरह से चबा कर ही खायें । इसके अलावा अधिक गैस बनने वाले भोजन से दूर रहें।

अधिक रोटी से नींद आने की समस्या

इसके अलावा यदि आप अधिक रोटी खाते हैं , तो उसकी वजह से आपको नींद आने की समस्याएं भी काफी अधिक होती हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।यदि आप अधिक खाना खाते हैं , तो फिर आपको अधिक नींद आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आप अधिक नींद आने की समस्या से बचना चाहते हैं , तो फिर आपको रोटी का सेवन कम करना होगा ।

अधिक रोटी का सेवन करने से आप आलसी हो सकते हैं

1 दिन में कितनी रोटी खाना चाहिए

इसके अलावा आपको बतादें कि यदि आप अधिक रोटी का सेवन करते हैं , तो इसकी वजह से आप काफी अधिक आलसी हो सकते हैं। यदि आप खुद को आलसी बनते हुए नहीं देखना चाहते हैं , तो फिर आपको कम रोटी का सेवन करना चाहिए । जिससे कि आपका काम मे मन भी लगा रहेगा ।

शुगर बढ़ती है अधिक रोटी खाने से

क्या आप जानते हैं कि अधिक रोटी खाने से आपके चीनी सेवन में योगदान हो सकता है? आपको बतादें कि बाजार के अंदर मिलने वाले आटे की रोटी बनाकर जब हम खाते हैं तो यह हमारे शरीर के अंदर पहुंचने के बाद हमारा शरीर उसको चीनी के अंदर तोड़ देता है।  जो हमारे रक्त शर्करा के स्तर को बढ़ा देता है।

 शर्करा की उच्च मात्रा को मोटापे, हृदय रोग और मधुमेह जैसे विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों से जोड़ा गया है। इसलिए यदि आप मैदे से बनी रोटी खाते हैं या फिर शक्कर आदि का सेवन करते हैं तो  यह आपकी शुगर को बढ़ा सकती है। यदि आप मधुमेह के मरीज है , तो फिर आपको अधिक रोटी नहीं खानी चाहिए ।

शरीर मे अलग अलग जगह पर दर्द का आना

दोस्तों अक्सर आप कुछ लोगों के साथ इस तरह की समस्याएं देखते हैं। आप देखते हैं कि उनके अंग अंग दर्द कर रहे होते हैं। इसका कारण उनके पेट मे काफी अधिक गैस बनता है। और अधिक गैस बनने की वजह से यह समस्या होती है। बाद मे यही गैस् शरीर के अंदर फैल जाती है।

और दर्द पैदा करने लग जाती है। इसलिए यदि आप अधिक रोटी का सेवन करते हैं , तो फिर आपको रोटी का सेवन कम करना होगा । तभी आपके लिए काफी अधिक फायदा हो सकता है। नहीं तो फायदे की बजाय नुकसान होने के चांस काफी अधिक हो जाएंगे ।

अधिक रोटी खाने के नुकसान खट्टी डकार का आना

दोस्तों यदि आप अधिक भोजन करते हैं तो आपको खट्टी डकार की समस्या काफी अधिक हो सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसलिए आपको भोजन को कम करना चाहिए ।

सांस लेने मे समस्या अधिक रोटी खाने के नुकसान

दोस्तों यदि आप काफी अधिक रोटी का सेवन कर लेते हैं , तो यह भी एक तरह से आपका नुकसान होता है। आपको सांस लेने मे समस्या हो सकती है। मतलब आपका पेट पूरी तरह से फूल जाएगा । और फिर आप सही तरह से सांस नहीं ले पाएंगे । एक बार हम जब शादी के अंदर गए थे , तो बहुत सारी रोटी खाली । जिसके बाद खड़ा रहना भी काफी कठिन हो गया तो आपको बहुत सारी रोटी नहीं खानी चाहिए । वरन आपको कम रोटी खानी चाहिए । जिससे कि आपको सांस लेने मे तो कम से कम परेशानी नहीं होगी ।

इस तरह से इस लेख के अंदर हमने जाना कि बहुत सारी रोटी खाने से क्या क्या नुकसान हो सकता है ? और उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा प्रयास पसंद आएगा । यदि आपको हमारा प्रयास पसंद आया तो हमें कमेंट करके बताना ना भूले ।

‌‌‌गोधन अर्क के फायदे के बारे मे जाने  godhan ark ke fayde ‌‌‌गोधन अर्क के फायदे

काम करने में मन नहीं लगता है क्या करें kaam me man nahi lagna

dinosaur ka ant kaise hua ‌‌‌डायनासोर का अंत कैसे हुआ ?

how to increase women’s breast size in hindi लेडीज की छाती बढ़ाने की दवा 

गर्भ मे लड़का होने के लक्षण के बारे मे जाने ladka hone ke lakshan kya hai

‌‌‌टैटू को हटाने का जबरदस्त तरीके के बारे मे जाने tattoo hatane ka tarika  

घर से सांप भगाने की दवा और सावधानियां

सिंगर बनने के लिए कुछ आसान टिप्स जानें singer kaise bane

दुनिया का सबसे ऊंचा बिल्डिंग कौन सा है duniya ki sabse unchi building list

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।