पीपल का पेड़ काटने से होते हैं यह 9 नुकसान

‌‌‌पीपल का पेड़ कब काटना चाहिए इस लेख के अंदर हम बात करने वाले हैं पीपल के पेड़ को क्यों नहीं काटना चाहिए , पीपल का पेड़ काटने के नुकसान और पीपल का पेड़ काटने से क्या होता है।

दोस्तों भारतिए हिंदु धर्म के अंदर पीपल के पेड़ का बहुत अधिक महत्व बताया गया है। और धर्म ग्रंथों के अंदर यह कहा गया है कि पीपल का पेड़ नहीं काटना चाहिए । क्योंकि जो इंसान पीपल का पेड़ काटता है वह भाग का भागी बनता है।‌‌‌इसके अलावा वैसे भी पीपल का पेड़ पर्यावरण के लिए बहुत अधिक अच्छा है। यह 24 घंटे ऑक्सीजन देता है और  यह एक तरह से हम इंसानों की सेवा ही  तो करता है। इसके अलावा इस पेड़ की उम्र काफी लंबी होती है। इतनी लंबी उम्र मे इस पर अनेक जीव जंतुओं का निवास होता है। इसके अलावा इंसान भी इसके नीचे आराम करते है।

पीपल के वृक्ष काटने से क्या होता है

‌‌‌कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि पीपल का पेड़ काफी उपयोगी होता है और जहां तक हो सके पीपल का पेड़ काटना नहीं चाहिए । लेकिन कई बार  किसी कारण की वजह से पीपल का पेड़ काटना पड़ जाए तो इसके क्या नुकसान हो सकते हैं और इन नुकसानों से आप कैसे बच सकते हैं इस बारे मे हम बात करेंगे ।‌‌‌आइए जानते हैं पीपल का पेड़ काटने से क्या होता है? पीपल का पेड़ काटने के नुकसान ।

1.पीपल के वृक्ष काटने से क्या होता है आप पाप के भागीदार बनते हैं

दोस्तों आपको पता है कि आप जिस पीपल के पेड़ को काट रहे हैं तो आप एक बड़ा पाप कर रहे हैं। यदि आप किसी बड़े पीपल के पेड़ को काट रहे हैं तो आप जानते हैं कि उस पर कितने जीव रहते हैं और उसके नीचे कितने जीव आकर आराम करते हैं।‌‌‌उस पेड़ को काटने का मतलब यह है कि आप उन जीव जंतुओं के घर को उजाड़ रहे हैं। और भारतिय धर्म ग्रंथों के अंदर यह कहा गया है कि किसी भी जीव जंतु को सताना महापाप है। तो दोस्तों एक तरह से पीपल का पेड़ काटने पर आप पाप के भागीदार बनेंगे ।

‌‌‌2 पीपल के पेड़ को क्यों नहीं काटना चाहिए ग्रहदोष का सामना

दोस्तों जैसा कि हम आपको पूर्व के लेखों के अंदर बता चुके हैं कि पीपल के पेड़ के अंदर नवग्रहों का वास होता है। और यदि आप किसी पीपल के पेड़ को काटते हैं तो ग्रह रूष्ट हो जाते हैं और आपको ग्रह दोष लग सकता है। और आप जानते हैं कि शनि का दोष कितना खतरनाख होता है।‌‌‌इस वजह से कभी भी भूलकर पीपल का पेड़ नहीं काटना चाहिए । यदि आप नहीं चाहते हैं कि आप पर कोई ग्रहदोष लगे तो पीपल के पेड़ को काटने से परहेज करें ।‌‌‌इसके अलावा यहां तक कहा गया है कि यदि कोई पीपल के पेड़ को काटता हुआ भी देख लेता है तो उसे भी शनि के प्रकोप का सामना करना पड़ता है।

‌‌‌3.दुगर्ति होती है

दोस्तों जिस तरीके से पीपल का पेड़ लगाने से इंसान को स्वर्ग मिलता है।उसी तरीके से यदि कोई इंसान पीपल का पेड़ काटता है तो उसकी दुगर्ति होती है और उसे नरक के अंदर जाना पड़ता है। क्योंकि पीपल का पेड़ काटना महापाप बताया गया है।‌‌‌इतना ही नहीं यदि आप किसी दूसरे से भी पीपल का पेड़ कटवाते हैं तो भी आपको इसका पाप लगता है क्योंकि आप इस काम के अंदर संलग्न होते हो ।

4.पीपल का पेड़ काटने से क्या होता है सुख सम्रद्वि नष्ट हो जाती है

peepal ke ped katne se kya hota hai

दोस्तों ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ के अंदर माता लक्ष्मी का भी वास होता है। और यदि कोई व्यक्ति पीपल का पेड़ काटता है तो माता लक्ष्मी रूष्ट हो जाती है जिससे वह व्यक्ति कंगाल हो जाता है। और आपको तो पता ही है बिना धन के ‌‌‌इंसान की हालत भिखारी से भी बदतर हो जाती है। ‌‌‌यदि आप पीपल का पेड़ काट लेते हैं तो आपके जीवन के अंदर इस प्रकार के परिर्वतन अपने आप ही आने लगेंगे जिनको आप खुद महसूस कर सकेंगे ।

‌‌‌5.कष्टों के अंदर बढ़ोतरी

दोस्तों हमारी जिंदगी के अंदर अनेक प्रकार के कष्ट आते हैं और कुछ लोग इस वजह से पीपल की पूजा करते हैं ताकि उनकी जिंदगी के अंदर कष्ट ना आएं । देवी देवताओं की पूजा भी कष्टों को दूर करने के लिए की जाती है। ‌‌‌लेकिन जब आप पीपल को काटते हैं तो देवी देवता नाराज हो जाते हैं। जिसकी वजह से आपकी जिंदगी के अंदर कष्टों की संख्या मे बढ़ोतरी हो जाती है। देवी देवता जिनकी हम पूजा करते हैं। वे हमारी जिंदगी को और आसान बनाने का काम करते हैं।

‌‌‌6.पितर दोष लगता है

पीपल के पेड़ को काटने से ऐसा माना जाता है कि पितरों को कष्ट होता है। इसी वजह से जब आप पीपल को काटते हैं तो पितर भी आपसे नाराज हो सकते हैं। जिससे आपको वे कष्ट देना शूरू कर देते हैं। पितर आपके कुल देवता की तरह होते हैं जो आपको कई प्रकार की परेशानियों से बचाते हैं। ‌‌‌लेकिन वे जब रूष्ट हो जाते हैं तो आपकी जिंदगी के अंदर और अधिक पेरशानियां आने लगती हैं।

7.पीपल का पेड़ काटने से क्या नुकसान होता है आयु घटती है

‌‌‌पीपल का पेड़ काटने की विधि

दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा पीपल के पेड़ को पूजने से इंसान की आयु बढ़ती है। ऐसा इस वजह से होता है क्योंकि देवता इंसान के कष्टों को समाप्त कर देते हैं और अनेक तरह के रोगों को दूर करते हैं। लेकिन पीपल का पेड़ काटने से देवता रूष्ट हो जाते हैं ‌‌‌और जिससे इंसान के शरीर पर छोटे छोटे रोगा पैदा हो जाते हैं और वे धीरे धीर उस शरीर को खत्म कर देते हैं।

‌‌‌8.वायु की शुद्वता मे कमी

यदि आप एक पीपल का पेड़ काट लेते हैं तो उसके आस पास के क्षेत्र की वायु के अंदर रोगाणूओं की संख्या बढ़ जाती है जो आपको और अधिक बिमार बनाने के लिए काफी है। रिसर्च के अंदर यह सामने आ चुका है कि पीपल के पत्ते हवा के अंदर मौजूद बैक्टिरिया को मारते हैं। ‌‌‌आपने जिस किसी के घर के पास का पीपल काटा है वे लोग इससे प्रभावित हो सकते हैं।

‌‌‌9.ऑक्सीजन की कमी

क्या आपको पता है एक इंसान को जिंदा रहने के लिए 550 liters  प्रतिदिन शुद्व ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।जबकि वातावरण के अंदर मात्र 23 प्रतिशत ही ऑक्सीजन होती है।जबकि एक 100 फिट का पेड़ 260 पाउंड ऑक्सीजन पर साल देता है। ‌‌‌और यदि आप एक पीपल का पेड़ काट देते हैं तो आप वातावरण से 260 पांउड आक्सीजन को कम कर देते हैं । जिसका बहुत बड़ा प्रभाव वातावरण पर पड़ता है।

पीपल का पेड़ काटने की विधि

‌‌‌दोस्तों कई बार क्या होता है कि घर के अंदर पीपल का पेड़ अपने आप ही उग आता है। ऐसी स्थिति के अंदर आपको उसे काटना नहीं चाहिए । क्योंकि पीपल का पेड़ काटने से अनेक नुकसान हो सकते हैं।लेकिन यदि पीपल का पेड़ घर के अंदर है तो इससे अनेक नकारात्मक ताकते प्रभावी होती हैं।‌‌‌जैसे विवाह मे समस्याएं आती हैं , घर मे क्लेश रहता है और निर्जन स्थान बन जाता है। तो दोस्तों ऐसी स्थिति के अंदर घर मे उगे पीपल के पेड़ को सर्वप्रथम विधि पूर्ववक पूजन करना  चाहिए ।उसके बाद उसे किसी गमले के अंदर लगाकर किसी दूसरे स्थान पर लगा दें ।‌‌‌

पीपल का पेड़ कब काटना चाहिए

इसके अलावा आपको पीपल का पेड़ रविवार के दिन ही काटना चाहिए । यदि आप सही तरीके से पीपल के पेड़ को काटते हैं तो आपको किसी प्रकार का दोष नहीं लगेगा । लेकिन यदि आप किसी बड़े पीपल का पेड़ काटना चाहते हैं। जिसको की दूसरी जगह पर नहीं लगाया जा सकता है तो‌‌‌ ऐसा आपको नहीं करना चाहिए । यदि वह पेड़ आपके किसी निर्माण कार्य के बीच मे आ रहा है तो उसको एक तरफ छोड़देना ही बेहतर होता है। क्योंकि पीपल के पेड़ को काटना महापाप है। ‌‌‌इसके अलावा यदि आप पीपल के पेड़ की लकड़ी को जलाने के लिए प्रयोग करते हैं तो आपको यह भी नहीं करना चाहिए । क्योंकि शास्त्रों के अनुसार पीपल की लकड़ी को जलाना पाप है।

‌‌‌दोस्तों यदि आप पीपल का पेड़ को काटते हैं तो आपको उसको सही तरह से काटना जरूरी होता है। पीपल का पेड़ इस प्रकार का होता है कि कई बार यह घर की दीवारों पर उग जाता है जिसकी वजह से इसको हटाना काफी अधिक जरूरी हो जाता है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌इसलिए यदि आपको पीपल का पेड़ कोई दिक्कत नहीं कर रहा है तो फिर आपको उसे कभी भी भूलकर भी नहीं काटना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं। और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌घर से कैसे हटाएं पीपल का पेड़ पीपल का पेड़ कब काटना चाहिए

दोस्तों यदि घर के अंदर पीपल का पेड़ उग गया है तो उसको सही तरह से हटाना काफी अधिक जरूरी हो जाता है। इसको आपको सही तरीके से हटाना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आप इसको सही तरह से नहीं हटाते हैं तो इससे नुकसान हो सकता है। इसके ‌‌‌ बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌सबसे पहले आपको किसी पीपल के पेड़ को काटने से पहले 45 दिन तक रोजाना सुबह नहा धोकर पूजा करनी होगी । उसके बाद 45 दिन हो जाते हैं तो फिर आप पीपल के पेड़ को काट सकते हैं। और काटने के लिए बेहतर होगा कि आप इसको जड़ सहित उखाड़ लें । यदि यह बड़ा है तो आप इसको कहीं पर लगा सकते हैं। यदि छोटा पेड़ है। ‌‌‌ तो आप इसको अपने कहीं और पर गमले के अंदर लगा सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

पीपल प्रदक्षिणा व्रत करें

पीपल प्रदाषिणा व्रत के बारे मे भी उल्लेख मिलता है। यदि आप पीपल के पेड़ को कटवा रहे हैं तो आपको यह व्रत भी करना चाहिए । यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इस व्रत को करने की विधि को आप इंटरनेट पर देख सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा ।

‌‌‌पीपल के पौधे को किस दिन हटाना चाहिए

दोस्तों यदि आप पीपल के पौधे को हटाते हैं तो आपको रविवार के दिन हटना चाहिए । माना जाता है कि यह दिन दरिद्रता का होता है। यदि इस दिन आप पीपल के पेड़ को हटाते हैं तो कोई भी परेशानी नहीं होगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌घर मे पीपल का पेड़ होना शुभ अशुभ

पीपल का पेड़ काटने के नुकसान

‌‌‌दोस्तों आपको बातदें कि घर के अंदर पीपल का पेड़ होना अशुभ होता है। इस प्रकार की मान्यताएं हैं। लेकिन आपके दिमाग के अंदर यह भी आता होगा कि घर मे पीपल का पेड़ होना अशुभ क्यों होता है तो इसके कई सारे कारण होते हैं। इसके बारे मे भी हम आपको बतादेते हैं।

  • ‌‌‌यदि पीपल के पेड़ की छाया घर के उपर पड़ती है तो इसका नुकसान यह होता है कि परिवार के सदस्यों की तरक्की रूक जाती है। यदि आपके साथ ऐसा हो रहा है तो उसके बाद आपको उस पीपल के पेड़ को काट देना चाहिए ।
  • ‌‌‌यदि आपके घर के उपर पीपल का पेड़ है तो इसका मतलब यह होगा कि आपके उपर आर्थिक संकट मंडरा सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इस तरह से भी पीपल का पेड़ काफी अशुभ होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
  • घर की पूर्व दिशा में पीपल का पेड़ यदि मौजूद है तो इसका मतलब यह है कि यह आपके घर के अंदर भय का माहौल पैदा करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।
  • ‌‌‌यदि आपके घर के उपर पीपल का पेड़ की छाया पड़ती है तो इसकी वजह से आपका वंश आगे नहीं बढ़ता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌ पीपल के पेड़ को क्यों नहीं काटना चाहिए , पीपल का पेड़ काटने के नुकसान और पीपल का पेड़ काटने से क्या होता है।

वैसे आपको बतादें कि बात चाहे पीपल के पेड़ की हो या फिर किसी और पेड़ की आपको उसको काटने से हमेशा बचना चाहिए । आपकी पहली कोशिश तो यही होनी चाहिए , कि आप उसको ना ही काटें । फिर भी यदि आपके काम के बीच मे यह पेड़ आ रहा है , तो आप इसको काट सकते हैं। और पीपल के पेड़ को काटने के तरीके के बारे मे हम आपको पहले ही बता चुके हैं। ताकि आपके पाप कम हो जाएं । नहीं तो फिर आपके जीवन के अंदर कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। इसलिए बेहतर यही है , कि आपको पीपल के पेड़ को काटने से बचना चाहिए।  और काट देते हैं , तो आपको दूसरे पेड़ को लगाना चाहिए ।

pipal ki datun ke fayde पीपल के दातुन के 8 बेहतरीन लाभ

पीपल का पेड़ 24 घंटे ऑक्सीजन क्यों देता है? वैज्ञानिक कारण

peepal ka pad lagane ke 12 fayde peepal tree benefit

pipal par jal chadane ke 20 fayde धार्मिक व वैज्ञानिक लाभ

‌‌‌top नींद की गोली का नाम ‌‌‌और इनके फायदे और नुकसान के बारे मे जानकारी  

रोहू मछली खाने के 16  फायदे नुकसान   rohu fish khane ke fayde in hindi

‌‌‌बैंगन खाने के 18 फायदे ‌‌‌और नुकसान bengan khane ke fayde

ब्रह्मचर्य पालन के 24 रियल फायदे के बारे मे जाने brahmacharya ke fayde

सिसोदिया वंश की कुलदेवी का नाम और इतिहास के बारे मे जानकारी

atibala के 18 जबरदस्त फायदे के बारे मे जानें atibala beej ke fayde

‌‌‌विज्ञापन के 14 फायदे और नुकसान के बारे मे जानकारी

अग्रवाल गोत्र सूची के बारे मे जानकारी विस्तार से  agarwal ka gotra kya hai

‌‌‌विटामिन बी के बारे मे जानकारी  vitamin b kisme paya jata hai ?

विटामिन बी के बारे मे जानकारी  vitamin b kisme paya jata hai ?

Madalsa Sharma Chakraborty Age, Boyfriend, Family, Caste, Biography

संतरे खाने के 20 जबरदस्त फायदे ‌‌‌और नुकसान के बारे मे जानकारी

‌‌‌दुनिया के 10 सबसे सक्रिय ज्वालामुखी के बारे मे जानकारी

लैवेंडर का तेल के  18 फायदे और नुकसान के बारे मे जाने  lavender oil ke fayde

 कछुआ पालने के 13 फायदे ‌‌‌ और धातु कछुआ के बारे मे जानकारी

पारले जी बिस्कुट खाने के 18 फायदे parle g biscuit khane ke fayde aur nuksan

‌‌‌पेट दर्द की दुआ और पेट दर्द के लक्षण के बारे मे जानकारी

मां काली को खुश करने के 7 उपाय ‌‌‌काली पूजा के फायदे

मां काली को खुश करने के 7 उपाय ‌‌‌काली पूजा के फायदे

This Post Has 8 Comments

  1. arif khan

    ‌‌‌आप किसी दूसरी जगह पर पीपल के पेड़ को लगा सकते हैं। और उसकी सेवा करें । या फिर आप पीपल के किसी पेड़ के अंदर रोजाना पानी डाल सकते हैं। इसकी विधि के बारे मे आप नेट पर पढ़ सकते हैं। यदि संभव है तो आप दूसरी जगह पर पीपल के पेड़ को लगादें और उसके पूरी तरह से बड़ा करें । वैसे आपकी तरक्की के पीछे ‌‌‌कोई और कारण भी हो सकता है। एक बार अपने पास के किसी ज्योतिषी से भी संपर्क करें ।

  2. Asha

    Mere boundry ke diwar pe pipal ka ped ho gya hai. Jisase home banane me problem ho raha hai. Pipal ke ped ko katne ka kya upay hai

  3. arif khan

    ‌‌‌आप लेख को पूरा पढ़ें।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।