पानी ठंडा करने के 12 सबसे उपयोगी तरीके जानें

‌‌‌जब गर्मी होती है तो आपके दिमाग मे आता होगा पानी ठंडा करने के तरीक क्या है ?बिना फ्रिज के पानी ठंडा करने के तरीके क्या हैं ? दोस्तों इस लेख के अंदर हम पानी ठंडा करने के सभी उपाय के बारे मे चर्चा करेंगे ।गर्मी के मौसम मे गर्मी पानी पीना बहुत ही कठिन होता है।वैसे तो आजकल फ्रीज आ चुके हैं। बस बोतल रखो और ठंडा पानी प्राप्त करलो । लेकिन फ्रीज पानी को ठंडा करने का एक  प्राक्रतिक तरीका नहीं हैं। ‌‌‌

यदि आप फ्रीज का पानी पीते हो तो बीमार पड़ सकते हो खास कर उन लोगों को फ्रीज के पानी से दूर ही रहना चाहिए जो कभी कभी इसका पानी पीते हैं। फ्रीज वैसे पानी ठंडा करने का एक अच्छा तरीका है लेकिन सबसे बेस्ट नहीं है। यदि आप घर से कहीं बाहर जा रहे हो यह तरीका अनुपयुक्त हो जाता है।

‌‌‌इसके अलावा आज भी भारत के अंदर हम जैसे लोग हैं ,जिनके घर के अंदर फ्रीज नहीं होता है। और उनको किसी और तरीके से पानी को ठंडा करना पड़ता है। ‌‌‌ जिन लोगों के घर के अंदर फ्रीज नहीं होता है उनको पानी ठंडा करने के लिए मटके की आवश्यकता होती है। हम लोग आज भी मटके की मदद से ही ठंडा पानी करते हैं और उसी को पीते हैं। कई बार फ्रीज लाने की सोची लेकिन कोई बात बनी नहीं ।

पानी ठंडा करने के तरीक

‌‌‌वैसे तो दोस्तों यहां पर हम जो पानी ठंडा करने के तरीके बताने वाले हैं उनमे लगभग सारे ही देशी तरीके हैं। इनका प्रयेाग आप आसानी से घर के अंदर कर सकते हैं और पानी को ठंडा कर सकते हैं।

Table of Contents

‌‌‌1. पानी ठंडा करने के तरीके मटके पर बोरी लपेट कर पानी ठंडा करें

दोस्तों मटके के उपर बोरी लपेटकर पानी ठंडा करने का देसी तरीका है और यह बहुत से लोग आज भी प्रयोग करते हैं।दोस्तों आपको एक बड़ा सा मटका लेना है और उसके चारो ओर एक बोरी लपेट देना होगा । ‌‌‌आप बोरी की मटके के चारो ओर सिलाई कर सकते हैं। यही बेहतर होगा । उसके बाद उस मटके को पानी से भरदें और उस बोरी को भी पानी से गिला करदें । अब कम से कम 1 घंटे तक मटके के पानी को ना पिएं । उसके बाद देखेंगे कि मटके का पानी एकदम से ठंडा हो चुका है।

‌‌‌मटके के चारो ओर बोरी लपेटने का जो तरीका है ।उसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसमे जल्दी से पानी ठंडा नहीं होता है और इसको देखने पर यह अजीब लग सकता है। 

‌‌‌इसके अलावा इसकी एक समस्या यह है कि मटके के चारो ओर बोरी लगी होने की वजह से मटके के अंदर जीवाणू और किटाणू फंसने लग जाते हैं। जो कई बार पानी के अंदर गिर जाते हैं और पानी की साफ सफाई प्रभावित होती है।

‌‌‌2. पानी ठंडा करने के उपाय तांबे का मटका प्रयोग पानी ठंडा

पानी ठंडा करने के उपाय तांबे का मटका प्रयोग पानी ठंडा

दोस्तों पानी को ठंडा करने का यह एक नैचुरल तरीका है।इसके अंदर आपको करना कुछ नहीं है। बस कहीं से तांबे का मटका खरीद कर ले आएं और उसके ‌‌‌अंदर पानी डालकर रखें ।तांबे के मटके की खास बात यह होती है कि जैसे जैसे तांबे का तापमान बढ़ता जाता है वैसे वैसे यह पानी को अधिक ठंडा कर सकता है।

‌‌‌तांबे का मटका आजकल बहुत ही कम लोग उपयोग मे लेते हैं लेकिन यह केवल पानी को ही ठंडा नहीं करता है वरन इसमे भरे पानी को पीने से अनेक फायदे भी होते हैं।

‌‌‌अब तो तांबे की टैंक के वॉटर कुलर भी आ चुके हैं।इनक कूलर की सबसे बड़ी खास बात तो यह है कि इनको किसी भी तरह की बिजली की आवश्यकता नहीं होती है। यह बस नैचुरल सिद्वांत पर काम करते हैं। ‌‌‌इस तरह के नैचूरल वॉटर कूलर को कई स्थानों पर लगाया जा चुका है।

‌‌‌3. पानी ठंडा करने के लिए घरेलू उपाय मटके को गडढे मे रखकर करें पानी ठंडा

दोस्तों यह बहुत ही शानदार उपाय है पानी ठंडा करने का । इसके लिए आपको गढडा खोद लेना है और उसे दो दिन तक पानी से भरकर रखना होगा । जब वह पूरी तरह से गिला हो जाता है तो उसके बाद उसके अंदर आप पानी से भरा मटका रख सकते हैं। आपके मटके का पानी बहुत ही तेजी से ठंडा ‌‌‌हो जाएगा । हालांकि इस प्रकार का तरीका बहुत ही कम लोग उपयोग मे लेते हैं लेकिन यह काफी बेहतरीन तरीका है पानी ठंडा करने का ।

 4.‌‌‌कूलिंग फैन की मदद से पानी ठंडा करें

दोस्तों यदि आप तेजी से मटके का पानी ठंडा करना चाहते हो तो यह भी एक बेहतरीन उपाय है। इसके अंदर आपको करना यह है कि आपके घर के अंदर जितने भी मटके हों उनके उपर एक बोरी लगा देनी है और उस बोरी पर पानी डाल कर गिला कर देना है। ‌‌‌अब एक फेन उनके सामने चला देना है।आप कुछ ही समय के अंदर देखेंगे कि पानी ठंडा हो गया है। ‌‌‌ऐसा करने से पानी को ठंडा होने मे समय नहीं लगता है।

‌‌‌इस तरीके का प्रयोग हम लोग कई बार करते हैं।हम लोग पानी के मटके रखने की एक जाली रखते हैं और उस जाली के अंदर मटके रख देते हैं और फिर उस जाली के उपर एक फैन फिट कर रखा है। सारे मटकों के उपर एक बोरी लपेटी हुई है। और उस पर पहले पानी डाल देते हैं । और फैन को चला देते हैं। बस कुछ ही समय के अंदर मटकों का ‌‌‌पानी ठंडा हो जाता है।

5. पानी ठंडा करने के लिए उपाय Cool water cans का प्रयोग करना

Cool water cans

Cool water cans की मदद से आप पानी को ठंडा नहीं कर पाते हैं लेकिन इसके अंदर ठंडे पानी को बहुत ही लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं। जब आप  फिल्टर पानी खरीदते हैं तो वह काफी ठंडा होता है। और आप उस पानी को कई सारी Cool water cans  के अंदर डाल सकते हैं और उसके अंदर ‌‌‌दूसरा पानी भी डाल सकते हैं। क्योंकि उस समय पानी बहुत अधिक ठंडा होता है। इस वजह से आप दूसरा पानी मिलाकर उसे पीने योग्य बना लेते हैं और एक बार यदि आप पानी को कूलिंग कैन के अंदर डाल देते हैं तो वह गर्म नहीं हो पाता है।

6.Cool water cans  मे बर्फ डालकर

दोस्तों Cool water cans को आप मार्केट के अंदर से 700 रूपये के आस पास खरीद सकते हैं। यह काफी तेजी से पानी को ठंडा रखती है। यदि आप पानी को बहुत लंबे समय तक ठंडा बनाए रखते हैं तो Cool water cans के अंदर पानी भरें और उसके अंदर कुछ बर्फ के टुकड़े डालदें । ‌‌‌बस उसके बाद कैन के मुंह को बंद करदें । कुछ समय बाद जब बर्फ के टुकड़े पिघल जाएंगे तो आप पानी को पी सकते हैं। यह बहुत ही अच्छी तरीके से ठंडा हो चुका होता है।

‌‌‌7.सफर के दौरान तांबे की बोतल का प्रयोग करें

सफर के दौरान तांबे की बोतल का प्रयोग करें

दोस्तों अक्सर जब हम सफर करते हैं तो हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि पानी को किस तरह से लंबे समय तक ठंडा रखा जाए ? आमतौर पर जो प्लास्टिक की बोतल हम ठंडे पानी की खरीदते हैं ‌‌‌उसमे अधिक देर तक पानी ठंडा नहीं रह पाता है। कुछ ही समय बाद गर्म हो जाता है। और यदि सफर लंबा है तो गर्मी के दिनों मे यह बहुत ही बड़ी समस्या हो जाती है।

‌‌‌ऐसा मेरे साथ एक बार हुआ था। जब गर्मिंयों का मौसम था जो मुझे पहले प्यास लगी तो पानी की ठंडी बोतल मैंने खरीद ली लेकिन उसके कुछ समय बाद गर्मी की वजह से वह पानी पीने योग्य था नहीं और मुझे प्यास लग रही थी। उस समय ट्रेन चल रही थी आस पास कोई स्टेशन था नहीं । खैर उसके बाद गर्म पानी ही पीना पड़ा ।

‌‌‌लेकिन यदि आपके पास एक तांबे की बोतल है तो आप उस  प्लास्टिक की बोतल के पानी को तांबे की बोतल के अंदर डाल सकते हो और उसके बाद आप देखोंगे कि पानी गर्म नहीं होगा और सफर के दौरान आप लंबी दूरी तक उसका उपयोग कर सकोगे ।

‌‌‌8.नैचुरल वॉटर कूलर पानी की टंकी

दोस्तों कुछ पानी की टंकी इसी प्रकार से बनाई जाती हैं कि उनके अंदर भयंकर गर्मी मे भी पानी ठंडा रहता है। आप भी अपने घर के अंदर यह विशेष प्रकार की पानी की टंकी बना सकते हैं। इस प्रकार की टंकी बनाने के लिए उसमे कंकरीट और सीमेंट का ही प्रयोग किया जाता है।

‌‌‌इस प्रकार की टंकी मैंने पहली बार तब देखी थी ।जब हम किसी काम से बाहर गए हुए थे । गर्मी का मौसम था और बहूत ही तेज प्यास लग रही थी तो एक मंदिर के पास इस प्रकार की टंकी थी । उसके अंदर से  पानी का रिसाव बहुत अधिक था। यही वजह थी कि उसका पानी फ्रीज से ही बहुत अधिक ठंडा था। ‌‌‌भयंकर गर्मी होने के बाद भी उस टंकी का पानी काफी लाजवाब था।

‌‌‌9. पानी ठंडा करने के तरीके बोतल के उपर कपड़ा लपेट कर करें पानी ठंडा

दोस्तों पानी ठंडा करने का यह एक बहुत ही कारगर तरीका है।और बहुत से किसान लोग इस तरीके का प्रयोग करते हैं। वे एक प्लास्टिक की बोतल लेते हैं और उसके उपर एक कपड़ा लपेट लेते हैं और बोतल के अंदर पानी भर देते हैं। और उस कपड़े के उपर ‌‌‌भी पानी डाल देते हैं।दोस्तों यह पानी ठंडा करने का देसी तरीका है । यदि आपके पास कोई तांबे की बोतल है और यदि नहीं है तो आप बाजार से खरीद सकते हैं। और उसके चारो ओर कपड़ा लपेट लें और उसके बाद देखें ।उसके अंदर कितना ठंडा पानी रहता है।

‌‌‌10.पानी ठंडा करने के लिए सही मटके का चुनाव

दोस्तों पानी ठंडा करने के लिए आपको सही मटके का चुनाव ही करना चाहिए । आमतौर पर जब हम एक मटका खरीदते हैं तो आपको देखना चाहिए कि वह सही से पका हुआ  है या नहीं ? इसके अलावा वह कहीं से टूटा हुआ नहीं होना चाहिए ।

‌‌‌इसके अलावा सबसे बड़ी बात कि मटका भूर भूरा होना चाहिए । मतलब उसके अंदर पानी का रिसाव अच्छी तरह से होना चाहिए । यह बात मटके का पानी ठंडा करके के मामले मे सबसे महत्वपूर्ण है।

‌‌‌कई बार हम बाजार से मटका तो खरीद कर ले आते हैं लेकिन वह किसी भी काम का नहीं होता है क्योंकि उसके अंदर पानी का रिसाव सही से नहीं होता है। जिसकी वजह से पानी ठंडा नहीं रह पाता है।

‌‌‌11.रात के पानी का उपयोग करें

दोस्तों पानी को ठंडा रखने का यह भी एक बहुत ही शानदार तरीका है। इसके अंदर आपको करना यह है कि रात के अंदर ताजा पानी लेकर किसी बड़े से मटके के अंदर भरदें और उसके बाद उस ताजा पानी को दिन के अंदर उपयोग कर सकते हैं। आपको इसके लिए एक बहुत बड़े मटके की आवश्यकता होगी ।

‌‌‌इस तरीके की मदद से बहुत अधिक ठंडा पानी प्राप्त किया जा सकता है।एक बार जब हम किसी दुकान पर पानी पी रहे थे तो मटके के अंदर बहुत अधिक ठंडा पानी था। जब हमने पूछा कि इतना ठंडा पानी कैसे हुआ तो दुकानदार ने जवाब दिया कि ‌‌‌वह रात मे मटकों के अंदर पानी भरकर रखता है।

‌‌‌12.mini freezer

दोस्तों mini freezer पानी ठंडा करने का सबसे बेहतरीन तरीका है। इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह आपको कम कीमत जैसे 6000 रूपये के अंदर मिल जाता है और इसमे आप आसानी से पानी ठंडा कर सकते हो । ‌‌‌इतना ही नहीं आप इसके अंदर दूसरी खाने पीने की चीजें जैसे दूध और सब्जी वैगरह को लंबे समय तक स्टोर करके रख सकते हो ।

‌‌‌पानी ठंडा करने के टिप्स

दोस्तों उपर हमने कई सारे पानी ठंडा करने के तरीकों के बारे मे बताया है। नीचे हम आपको जल्दी से पानी ठंडा करने के कुछ खास टिप्स के बारे मे बता रहे हैं। जिससे कि आप जल्दी से ठंडा पानी प्राप्त कर सकते हैं।

‌‌‌मटके को हमेशा छाया मे रखें

दोस्तों गर्मी के दिनों मे जिस मटके के अंदर आप पानी रखते हैं उसको छाया के अंदर ही रखें । यदि आप उसको गलती से ही धूप के अंदर भूल गए हैं तो पानी गर्म हो जाएगा । और उसके बाद वह गर्म पानी पीने योग्य नहीं होगा ।

‌‌‌खराब मटकों को बदलदें

दोस्तों मटके का भी एक जीवन काल होता है। एक मटके का लंबे समय तक उपयोग करने के बाद उसके अंदर पानी ठंडा करने की क्षमता खत्म हो जाती है। और ऐसा होने के बाद आपको वह मटका बदल देना चाहिए । ‌‌‌यदि आप उसी मटके का प्रयोग कर रहे हैं तो अधिक पानी ठंडा नहीं हो पाएगा ।

‌‌‌मटके को हवादार स्थान पर रखें

दोस्तों मटके को हवादार स्थान पर रखना चाहिए ।जब मटके के उपर हवा लगती है तो उसके बाहर लगी पानी की बूंद हवा के संपर्क मे आकर ठंडी हो जाती हैं और यही ठंड मटके के अंदर मौजूद पानी को  ट्रांसफर करदी जाती है। ‌‌‌यदि आप मटके को किसी हवादार स्थान पर नहीं रखते हैं तो फिर इसमे पानी ठंडा होने मे समय लग सकता है।

‌‌‌पीने के पानी के लिए तांबे के बर्तन का प्रयोग करना बेहतर

दोस्तों तांबे के मटके का प्रयोग आप पानी को पीने के लिए कर सकते हैं।‌‌‌इसका सबसे बड़ा फायदा तो  यह है कि आप को एकदम से सुरक्षित पानी प्राप्त होता है। तांबे के अंदर यह क्षमता होती है कि यह पानी के अंदर मौजूद सभी प्रकार के जीवाणूओं का नास कर देता है। दूसरा यह आपके लिए पानी को ठंडा करने का काम भी करता है।

घड़े के कपड़े को गिला रखना जरूरी होता है

‌‌‌पानी ठंडा करने के टिप्स

दोस्तों मटके के अंदर आपने पानी तो डाल रखा है लेकिन उसके चारो ओर लपेटे हुए कपड़े को गिला रखना बहुत अधिक जरूरी होता है। इसका कारण यह है कि यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो मटके की बाहरी परत गर्म हो जाएगी और मटके के अंदर का पानी भी गर्म हो जाएगा ।

‌‌‌एक फ्रीज का उपयोग करना

दोस्तों यदि आपके घर के अंदर फ्रीज है तो आप पानी को आसानी से ठंडा कर सकते हैं।वैसे मार्केट के अंदर अनेक प्रकार के फ्रीज उपलब्ध हैं और आप चाहे जिस प्रकार का फ्रीज अपने घर के लिए चुन सकते हैं।‌‌‌हालांकि हर जगह पर फ्रीज सूटेबल नहीं होता है।जैसे यदि आप किसी किराये के मकान के अंदर रह रहे हैं तो फ्रीज आपके लिए लगाना मुश्किल होगा । ऐसी स्थिति के अंदर आप एक मटका प्रयोग मे ले सकते हैं। लेकिन यदि आप घर के अंदर रहते हैं तो एक फ्रीज का उपयोग कर सकते हैं।

‌‌‌मैं धूप के अंदर मजदूरी करता हूं पानी ठंडा रखने का मेरे पास क्या विकल्प है ?

यदि आप धूप के अंदर मजदूरी करते हैं तो आपके लिए पानी ठंडा करने का सबसे अच्छा विकल्प है कि आप बाजार से वॉटर कूलर कैन खरीदें । एक कैन लगभग 600 रूपये के आस पास पड़ेगी और आप उतनी कैन खरीद सकते हैं जितना आप दिन मे ‌‌‌पानी पीते हैं। एक कैन 20 लीटर की आती है। यदि वहां पर फिल्टर ठंडा पानी आता है तो उन कैन के अंदर डालकर रख सकते हैं। और यदि नहीं आता तो सुबह सुबह की कैन को ताजे पानी से भरदें और उसमे थोड़ी सी बर्फ डालदें ।

‌‌‌मैं एक दुकान चलाता हूं और मैंने मटके भी रखें हैं लेकिन उनके अंदर पानी ठंडा नहीं रहता है क्या उपाय कर सकता हूं ?

‌‌‌सबसे पहली बात तो यह है कि मटके पूराने हो जाने के बाद वे पानी ठंडा करने को काबिल नहीं रह जाते हैं तो आपको सबसे पहले बड़े मटके नए खरीदने चाहिए और उसके बाद उनके उपर एक बोरी लपेट कर रखनी चाहिए । बोरी पर पानी डालदें और मटकों के अंदर रात को पानी भरकर छोड़ें ‌‌‌, वे सुबह आपको एकदम अच्छी स्थिति के अंदर ही मिलेंगे ।

‌‌‌हम एक छोटे कारखाने के अंदर काम करते हैं यहां पर ठंडे पानी की व्यवस्था नहीं है इस समस्या का हल हम कैसे कर सकते हैं ?

matka pani ka

‌‌‌यदि आप किसी भी कारखाने के अंदर काम करते हैं तो यहां पर आप मटके जैसी सुविधा काम मे नहीं ले सकते हैं। यहां पर आपको एक बड़ा वॉटर कूलर लगाना होगा जो अक्सर कारखानों के अंदर लगा होता है।

‌‌‌यह कई कीमत के अंदर उपलब्ध है एक 80 लीटर का वॉटर कूलर 50 हजार के अंदर आता है। इससे कम का भी आता है। एक बार आप अपने उपर एचआर मे बात करें यदि वे इस समस्या को कोई हल निकालते हैं तो ठीक है नहीं तो फिर ‌‌‌यदि आप कारखाने के अंदर 50 व्यक्ति हैं तो 1000 रूपये एकत्रित करें और आपका काम हो जाएगा ।

 ‌‌‌सफर के दौरान प्लास्टिक की बोतल मे पानी गर्म हो जाता है क्या करें ?

सफर के दौरान आप Copper Water Bottle का प्रयोग कर सकते हैं। यह प्लास्टिक की बोतल की तुलना मे काफी अच्छी होती है और एक बार यदि आप इसके अंदर पानी डाल कर छाया मे रखदेते हैं तो वह जल्दी से गर्म नहीं होगा । जबकि प्लास्टिक ‌‌‌की बोतल मे पानी बहुत ही जल्दी गर्म हो जाता है।

‌‌‌ऑफिस के अंदर पानी ठंडा रखने का कोई बेस्ट तरीका

ऑफिस के अंदर पानी ठंडा रखने के दो तरीके हैं । सबसे पहला तरीका तो यह है कि आप कोई भी कूल वॉटर कैन खरीद सकते हैं और उसके अंदर फिल्टर प्लांट से आने वाला ठंडा पानी डाल कर रख सकते हैं। यह तरीका सबसे बेस्ट है और दूसरा तरीका यह है कि ‌‌‌आप किसी भी मटके के अंदर पानी डालकर रख सकते हैं।

‌‌‌हम लोग खेत के अंदर काम करते हैं वहां पर पानी ठंडा रखने का तरीका क्या है ?

यदि आप किसी खेत के अंदर काम करते हैं तो वहां पर पानी ठंडा रखने का एक मात्र तरीका मटका ही है। आप बाजार से कोई भी बड़ा सा मटका खरीद लाएं और उसके अंदर रात को साफ पानी डालदें । और सुबह जब आप काम करेंगे तो उसे किसी छाया के ‌‌‌अंदर रखदें ।‌‌‌यदि एक मटका कम पड़ रहा है तो आप दो मटके का प्रयोग ले सकते हैं।

‌‌‌जब एक मटके का पानी उपयोग मे ले रहे हों तो दूसरे मटके को भरकर छांया मे रखदें और जब पहला मटका खाली हो जाए तो दूसरे मटके का प्रयोग कर सकते हैं। और पहले मटके को वापस भरकर रख सकते हैं।

‌‌‌पानी ठंडा करने के तरीके लेख के अंदर हमने पानी ठंडा करने के तरीकों के बारे मे जाना । मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं। हम आपकी पूरी मदद करेंगे । ‌‌‌दोस्तों निष्कर्ष रूप से बात करें तो पानी ठंडा करने के मामले मे तांबे के बर्तन और मटका सबसे बेस्ट है। इसकी वजह यह है कि इनके अंदर रखा पानी शुद्व हो जाता है। यह बात वैज्ञानिक भी सिद्व कर चुके हैं। और यही कारण है कि तांबे और मटके अंदर रखा पानी स्वादिष्ट लगता है और फ्रीज का पानी बे स्वाद ‌‌‌हो जाता है। ‌‌‌ –  मटके का पानी ठंडा करने के उपाय

‌‌‌यह हैं जमीन के अंदर पानी देखने की 24 ‌‌‌विधियां

जेबकतरा से सावधान कैसे रहें ? जेबकतरी खूबसूरत हसिनाएं

क्रिकेट बॉल कैसे बनता है ? क्रिकेट गेंद के प्रकार

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।