नजर उतारने के 44 तरीके nazar utarne ka tarika

‌‌‌ नजर उतारने के उपाय टोटके , नजर उतारने के तरीके , nazar utarne ka tarika ,नजर लगने के बारे मे हम सभी अच्छी तरह से जानते ही हैं।और हर घर के अंदर किसी को कभी ना कभी तो नजर लगी ही होगी। वैसे आपको बतादें कि नजर हर किसी की नहीं लगती है। वरन कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनकी नजर लग जाती है। यह मात्र अंधविश्वास नहीं है। और यह पूरी तरह से हकीकत होता है।‌‌‌यदि एक बार किसी को नजर लग जाती है तो फिर उसका परेशान होना निश्चित होता है। क्योंकि नजर लगने पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं । यदि एक बच्चे को नजर लग जाती है तो फिर बच्चा आमतौर पर रोने लग जाता है या फिर उसको उल्टी की समस्या हो सकती है। इसके अलावा यदि किसी बड़े को नजर लग जाती है ‌‌‌ तो उसे भी भूख कम लगना और दूसरी समस्याएं हो सकती हैं।

‌‌‌यदि आप किसी नजर लगने वाले इंसान से बात करेंगे तो आपको पता चलेगा कि नजर लगना कितना खतरनाक होता है। मैं ऐसे अनेक व्यक्तियों को जानता हूं जिनको नजर लगी थी। और इसकी वजह से वे आज भी परेशान हैं। दोस्तों नजर हमारे शरीर पर बहुत अधिक बुरा असर डालती है।

‌‌‌वहीं कुछ लोग तो ऐसे होते हैं कि उनको नजर लगने के बाद बुखार चढ़ जाता है।तो कुछ का पेट दर्द होने लग जाता है। मेरी पत्नी को नजर लग गई थी। तो ऐसी स्थिति के अंदर उसका पेट दर्द करने लगा । उसके लिए हम कई डॉक्टरों के पास गए लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ । उसके बाद नजर उतारने के लिए कुछ किया गया ।

‌‌‌उसके बाद उसे काफी आराम मिला । तो जिस इंसान को एक बार नजर लग जाती है उसे यह पता चल जाता है कि नजर कितनी डेंजर होती है। वैसे आपके गांव या शहर के अंदर कुछ खास व्यक्ति होते हैं जिनकी नजर लगती है। और आप उनके बारे मे बहुत ही अच्छे तरीके से जानते ही होंगे ।

‌‌‌हमारे यहां पर एक महिला है जिसका नाम नहीं लिया जा सकता है लेकिन उसकी नजर लगती है और एक बार जब नजर लग जाती है तो इंसान ठीक होना बहुत ही कठिन हो जाता है। इसलिए वह जब भी धर के अंदर आती है। उसके सामने कोई भी चीज नहीं रखी जाती है।

‌‌‌वैसे आपको तो पता ही होगा कि सिर्फ औरतों की ही नजर नहीं लगती है । वरन पुरूष की भी नजर लगती है।‌‌‌क्या आपके घर के अंदर भी कई बार ऐसा हुआ है कि नजर लग गई हो ।यदि ऐसा है तो हमे कमेंट करके बताएं ।

नजर उतारने के तरीके

‌‌‌आपने देखा होगा कि लोग नजर उतारने के भी अनेक टोटके करते हैं।जैसे कि कोई नया घर बनाते हैं तो नजर लगने से घर की दीवार भी फट जाती है। तो इससे बचने के लिए घर के दरवाजे के उपर स्वास्तिक का चिन्ह बना दिया जाता है। कहा जाता है कि यह घर के अंदर आने वाली बुरी उर्जा को बचाता है।

Table of Contents

‌‌‌1. नजर उतारने के तरीके  नजर लगना किसे कहते हैं ?

दोस्तों नजर लगना किसी कहते हैं? बहुत से लोगों के मन मे यह सवाल होता है कि नजर क्या होती है ? क्या नजर कोई तंत्र होता है। कुछ महाज्ञानी तो यह मानते हैं कि नजर लगना अंधविश्वास है तो ऐसे लोगों को मैं यही कहना चाहूंगा कि इसको विज्ञान भी सिद्ध कर चुका है। अब वो ना ‌‌‌ पढ़ें तो इसमे किसी और की गलती नहीं है।

‌‌‌अब यदि बात करें नजर लगने की तो आपको बतादें कि नजर बस एक तरंग का खेल होता है। आपको पता होना चाहिए कि यह संसार बस एक कम्पन ही है। यह बात विज्ञान मान चुका है। जो कुछ भी भौतिक या स्थूल और सूक्ष्म है वह बस उर्जा का ही एक रूप होता है।

‌‌‌जब आप किसी वस्तु या जानवर या इंसान की तरफ पूरी एकाग्रता से देखते हैं और आपको यह महसूस होता है कि वह अच्छा है। ऐसा उसके पास होना चाहिए । इस प्रकार से जब आप गलत भावना से अपने मन को एकाग्र करते हैं तो उस वस्तु को आपके दिमाग से निकलने वाली तरंगों से भयंकर नुकसान होता है।

‌‌‌ यही नजर लगना होता है।आप यदि किसी भी सुंदर से सुंदर चीज पर अपने मन को एकाग्र नहीं कर पाते हैं तो फिर आपकी नजर नहीं लगेगी । क्योंकि आप खराब या नुकसान पहुंचाने वाली तरंगों को पैदा नहीं कर पाएंगे। लेकिन ‌‌‌यदि आप जिन लोगों की नजर लगती है उनके मन का ठीक से विश्लेषण करेंगे तो पाएंगे कि नजर लगना असल मे उनके मन की एकाग्रता पर निर्भर करता है। जैसे कि कोई मिठाई खा रहा है। आपको मिठाई खाने की कोई दिलचस्पी नहीं है। आपकी नजर उस पर नहीं लगेगी ।

‌‌‌लेकिन जैसे ही कोई ऐसा इंसान आएगा । जिसको मिठाई खाने का शौक हो और वह आपको मिठाई खाते हुए देख ले तो उसकी नजर लग जाएगी । क्योंकि

‌‌‌ऐसी दशा के अंदर वह एकाग्र होकर नगेटिव भावों के साथ आपको घूरेगा ।ऐसी स्थिति के अंदर नजर लग ही जाएगी । ‌‌‌यह सब एकाग्रता का ही कमाल होता है और कुछ नहीं लेकिन यदि आप अपने मन को इन चीजों पर एकाग्र करने की कोशिश करेंगे तो वह उस भाव के साथ नहीं हो पाएगा । इस प्रकार से यदि आप इसी एकाग्र शक्ति का किसी दूसरे तरीके से भी इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएगा ।

‌‌‌आपको यह पता होना चाहिए कि जब आप अपने मन को एकाग्र करके किसी एक ही इंसान के बारे मे सोचते हैं और लगातर उसे याद करते हैं तो इससे दूर बैठे इंसान के मन मे आपके प्रति भाव पैदा हो जाते हैं। इसी सिद्धांत पर नजर लगना कार्य करती है। ‌‌‌ जब किसी की उर्जा तरंग इतनी क्षमतावान हो जाती की सामने की दूसरी उर्जा के क्षेत्र को भेद देती है तो उसे नजर लगना के नाम से जाना जाता है। लेकिन जब मन की एकाग्रता नहीं होती है तो फिर नजर नहीं लग पाती है।

‌‌‌और नजर अधिकतर उन लोगों की ही लगती है जो तामसिक होते हैं।या जो बुरी चीजों के अंदर संलग्न रहते हैं।अच्छे लोगों की नजर नहीं लगती है।

‌‌‌और जब आप अपने घर पर कोई नजर उतारने का टोटका करते हैं तो उस बुरी उर्जा के प्रभाव को दूर करने के लिए सकारात्मक उर्जा का प्रयोग करते हैं। अक्सर दुकान पर बंधे नींबू मिर्च भी नजर लगने से बचाते हैं। ‌‌‌यह इंसान के मन की एकाग्रता को भंग करने का कार्य करते हैं जिससे कि नजर लगना अपने आप ही कम हो जाता है। जैसे मान लिजिए आपको एक सुंदर लड़की दिखी लेकिन उसके माथे पर काला टिका है। ऐसी स्थिति मे जैसे ही आपका ध्यान एकाग्र होगा काले रंग की वजह से ध्यान भंग हो जाएगा । ‌‌‌काला रंग मन की एकाग्रता को खंडित करने का कार्य करता है।

‌‌‌और रही बात तरंगों की तो यह विज्ञान भी सिद्ध कर चुका है कि इंसान के शरीर से तरंगे निकलती रहती हैं।

2.नजर उतारने के तरीके /नजर उतारने के उपाय nazar utarne ka tarika

‌‌‌दोस्तों अब तक तो हमने नजर क्या होती है ? और नजर लगना किस प्रकार से काम करती है ? के बारे मे विस्तार से जाना आइए अब हम जानेंगे कि यदि किसी को नजर लग जाती है ? तो किस प्रकार से हम नजर उतार सकते हैं ।नजर उतारने के कई सारे टोटके होते हैं। और हर चीज की नजर को उतारने का अलग टोटका होता है।‌‌‌जैसे कि किसी मकान की नजर को किसी और तरीके से उतारेंगे तो पशु की नजर को किसी और तरीके से उतारेंगे ।

‌‌‌3.नजर उतारने का उपाय बच्चा दूध पीना बंद करदे तो

दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि छोटे बच्चे के दूध पर नजर लग जाती है। ऐसी स्थिति के अंदर बच्चा दूध पीना बंद कर देता है। यदि आपका कोई छोटा बच्चा दूध नहीं पी रहा है। जबकि वह पूरी तरह से स्वस्थ है तो हो सकता है उसको नजर लग गई हो । इसके लिए ‌‌‌एक गेंहूं की बनी रोटी लें और अपने बच्चे से सात बार शाम को उतारें और फिर इसको घर से बाहर केंक कर आ जाएं । वापस मुड़कर नहीं आएं वरन घर मे बैक साइड से ही आएं ।‌‌‌ऐसा करने से बच्चे के उपर जो नकारात्मक उर्जा होगी वह अपने आप ही दूर हो जाएगी ।

‌‌‌और अबकि बार यदि आप बच्चे को दूध पिलाती हैं तो ऐसी जगह पर दूध नहीं पिलाना है जिस जगह पर बहुत सारे इंसान बैठे हो क्योंकि ऐसी जगहों पर नजर लगने की संभावना रहती है। आप बच्चे को एकांत मे ही दूध पिलाएं । इसके अलावा  ‌‌‌यदि एकांत नहीं है तो बच्चे को ढककर दूध पिलाएं ।

‌‌‌4.फिटकरी से नजर उतारना नजर उतारने के उपाय

दोस्तों आप फिटकरी की मदद से भी नजर उतार सकते हैं। फिटकरी के नजर उतारने के टोटके से आप पशु या मानव या फिर किसी बच्चे की नजर उतार सकते हैं। फिटकरी आपके घरों मे आसानी से मिल जाती होगी ।‌‌‌और यदि घर मे फिटकरी नहीं है तो आप किसी भी पंसारी की दुकान से खरीद कर लेकर आ सकते हैं। उसकी  एक डली लें और जिस किसी को नजर लग गई हो उसके उपर से 7 बार उतारें फिर

‌‌‌इस फिटकरी को आग के अंदर डाल देना चाहिए । ।इस प्रकार से जिस किसी को नजर लग गई हो उसकी नजर दूर हो जाएगी और उसको आराम मिल जाएगा ।‌‌‌हालांकि यदि आपकी नजर काफी गहरी बैठ चुकी है तो फिर आराम मिलना काफी कठिन हो सकता है।

‌‌‌5.नजर उतारने का मंत्र

‌‌‌दोस्तों नजर उतारने का नीचे दिया गया मंत्र है। इस मंत्र का प्रयोग करने से पहले आपको इसे सिद्ध करना होगा । इसको सिद्ध करने के लिए किसी जानकार से संपर्क करें । ‌‌‌जब मंत्र सिद्ध हो जाए तो मोर पंख  एकत्रित करलें और उसके बाद उन मोर पंख की मदद से उपर से नीचे की तरफ झाड़ा दें । इससे नजर दोष दूर हो जाएगा । आप नजर दोष को दूर करने के लिए यदि खुद मंत्र वैगरह सिद्ध नहीं कर सकते हैं तो फिर आपको चाहिए कि आप ‌‌‌ आस पास मौजूद किसी मंदिर के अंदर जा सकते हैं। असल मे नजर का झाड़ा देने वाले आपके आस पास मिल ही जाते हैं। वे इसके लिए किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लेते हैं आप उनसे झाड़ा लगा सकते हैं। इससे नजर दोष दूर हो जाएगा ।

ॐ नमो नजर जहाँ पद पीर न जानो |

बोले छल सों अमृत बानी |

कहो नजर कहाँ ते आई |

यहाँ की ठौर तोहि कौन बताई |

कौन जात तेरी , कहाँ ठाम |

किसकी बेटी क्या तेरो नाम |

कहाँ से उड़ी , कहाँ की जाया |

अब ही बस कर ले तेरी माया |

मेरी जात सुनो चितलाय |

जैसी होय सुनाऊँ आय |

तेलन ,तमोलन, चुहड़ी , चमारी |

कायथनी, खतरानी , कुम्हारी |

महतरानी, राजा की रानी |

जाको दोष ताहि सिर पड़े |

जाहर पीर नजर ते रक्षा करे |

मेरी भक्ति, गुरु की शक्ति |

फुरे मंत्र ईश्वरो वाचा ||

‌‌‌6.नजर दूर करने के उपाय गिरजाघर से जल लाकर पिलाना

नजर दूर करने के उपाय

गिरजाघर ईसाइयों का पवित्र स्थल होता है।यदि आपके यहां पर किसी को नजर लग गई है तो आप गिरजाघर जा सकते हैं। आपके आस पास पड़ता है तो वहां जाकर आपको जल मांगना है। कोई ना कोई पादरी आपको वहां मिलेंगे । फिर आप जल को किसी बोतल मे भरकर ला सकते हैं ।‌‌‌उसके बाद उस जल को दिन के अंदर 3 बार तीन तीन घूंट को पिलाएं ।सबसे पहले खाना खाने से पहले एक घूंट जल का पियें उसके बाद दोपहर और शाम को पियें । ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाता है।

‌‌‌7.एक अंडे से नजर उतारना

दोस्तों आप एक अंडे से भी नजर उतार सकते हैं। यह बहुत ही सरल उपाय है। और अंडा तो हर किसी के यहां पर आसानी से मिल जाता है।‌‌‌और यदि आप अंडा नहीं खाते हैं तो भी इस प्रयोग को कर सकते हैं।इसके लिए आप एक अंडा लेकर आएं और जिसको नजर लगी है उसके उपर अंडे को 7 बार उतारें फिर इस अंडे को किसी चौराहे पर फेंक आएं । इस प्रयोग को यदि आप दिन मे 12 बजे करते हैं तो आपको अधिक फायदा मिलेगा ।

‌‌‌8.बकरी की कलेजी से नजर उतारने के उपाय

यदि आप मांस के शौकीन हैं तो बकरी का मांस तो खाया ही होगा । और बकरी का मांस खाते होंगे तो बकरी की कलेजी को भी देखा ही होगा । वैसे कलेजी खाने मे काफी स्वादिष्ट लगता है।‌‌‌लेकिन क्या आपको पता है कि बकरी के कलेजी की मदद से भी नजर उतारी जा सकती है।लेकिन यह प्रयोग आपको तभी करना चाहिए जब नजर काफी गहरी हो । एक घटना के अंदर जब हमारे यहां पर किसी बच्चे को नजर लग गई थी तो उसकी समस्या को लेकर हम तांत्रिक के पास गए ।‌‌‌ तांत्रिक ने हमे कहा कि बकरी का कलेजा लेकर आओ । हम बकरी का कलेजा लेकर आए और उसके बाद उसने उसकी मदद से नजर उतारी ।

‌‌‌अब रही बात बकरी के कलेजे की मदद से नजर उतारने की तो आपको सबसे पहले किसी भी दिन चुने । बेहतर होगा शनिवार को चुने रात को 12 बजे या शाम को अंधेरा होने के बाद कलेजे को जिसको नजर लगी हो उसके उपर से 7 बार उतारें उसके बाद ‌‌‌ किसी चौराहे पर रख जाएं । चौराहे पर रखकर आते समय पीछे मुड़कर नहीं देखना है। बस आपका काम हो जाएगा । जो नजर लगी है वह दूर हो जाएगी ।

‌‌‌9.नजर उतारने का उपाय दरगाह की धूप से

दोस्तों दरगाह से भी आप नजर उतार सकते हैं। यदि आप दरगाह जाते हैं तो आपको पता होगा कि वहां पर धूप रखी रहती है। अबकि बार यदि किसी को नजर लग जाती है तो दरगाह जाएं तो वहां पर किसी थेली के अंदर थोड़ी धूप ले आएं । उसके बाद उस धूप को रोगी के सिराहने रखदें ।‌‌‌ और दिन के अंदर 3 बार उस धूप को पानी के अंदर मिलाकर मिलाएं जो नजर लगी है वह अपने आप दूर हो जाएगी । यह नजर को उतारने का एक बहुत ही अच्छा टोटका है।‌‌‌यदि आपके घर के पास मे कोई दरगाह है तो आप यह उपाय आसानी से कर सकते हैं और दरगाह नहीं है तो आप किसी भी दूसरे उपाय को आजमा सकते हैं।

‌‌‌10.बच्चे की नजर उतारने का उपाय गाय को रोटी खिलाकर

नींबू

दोस्तों यदि किसी छोटे बच्चे को नजर लग गई है तो आप यह उपाय कर सकते हैं। मसल जो मां का दूध पी  रहा है उसके लिए यह उपाय करना ठीक रहता है। बच्चा नजर लगने पर यदि दूध नहीं पी रहा है तो आपको चाहिए कि आप एक रोटी लें । आप चाहें तो बाजरे की या फिर ‌‌‌ गेहूं की रोटी ले सकते हैं। उस रोटी को बच्चे के सर से 7 बार उतारे उसके बाद घर के बाहर मौजूद किसी भी गाय को खिलादें । ऐसा करने से बच्चे को जो नजर लगी है वह दूर हो जाएगी । यह एक आजमाया हुआ टोटका है।

‌‌‌11.काले कुत्ते को रोटी खिलाकर नजर उतारना

नजर उतारने का यह प्रयोग भी आप काले कुत्ते पर कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक गेंहूं की रोटी लेनी है। यह प्रयोग यदि आप शाम को करते हैं तो अच्छा होगा बच्चे के सर से रोटी को 7 बार उतारे और उसके बाद किसी भी काले कुत्ते को रोटी खिलादें । कुछ ही समय मे आप ‌‌‌देखेंगे कि बच्चे को आराम मिल जाएगा । नजर उतारने का यह बहुत ही सुंदर तरीका है।

‌‌‌12.गोमूत्र से नजर उतारना नजर उतारने के उपाय

दोस्तों यदि किसी को नजर लग गई है तो गोमूत्र से भी नजर को उतारा जा सकता है। जिस भी इंसान को नजर लगी हो । उसे चाहिए कि नहाते समय थोड़ा सा गोमूत्र पानी के अंदर डालकर नहाए। और यदि संभव हो तो गोमूत्र का सेवन कर सकता है। या फिर शरीर के उपर गोमूत्र के ‌‌‌ छींटे देने से भी नजर दोष दूर हो जाता है।वैसे आपको बतादें कि गोमूत्र का प्रयोग अनेक प्रकार के धार्मिक कार्य के अंदर पवित्रता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। घर के अंदर पवित्रता को बनाए रखने के लिए गोमूत्र का छिड़काव किया जाता है।

‌‌‌13.नींबू के प्रयोग से नजर उतारना

दोलोगोंमेंलड़ाईकरवानेकाटोटकाअचूकटोटकेऔरमंत्र

नींबू के प्रयोग से कई लोग नजर उतारते हैं।यह बहुत ही सरल प्रयोग है। इसके अंदर आपको करना यह है कि सबसे पहले एक ऐसे निंबू को चुनना है जो साफ सुथरा है और कहीं से भी कटा फटा नहीं है। उसके बाद उस नींबू को जिस इंसान को नजर लगी हो उसके उपर से 8 बार उतारें । फिर उस नींबू ‌‌‌ को रात को या फिर दो पहर 12 बजे लेकर जाना है।उसके बाद जब कोई ना देखे तो नींबू के चार टुकड़ें करें और फिर चारों को चार दिशा के अंदर फेंक कर आ जाएं । पीछे मुड़कर ना देखें। इस दौरान  ना तो जाते समय और ना ही आते समय किसी से कोई बात नहीं करनी है। यदि आपको कोई टोक देता है तो प्रयोग सफल नहीं होगा ।

‌‌‌14.चाकू से नजर उतारना

चाकू से नजर उतारना

यदि किसी को नजर लग गई है तो वह चाकू की मदद से भी उतारी जा सकती है।इसके लिए आपको एक चाकू लेना है और जमीन पर एक रेखा को खींच देना है। उसके बाद चाकू को व्यक्ति के सर से स्पर्श करता हूआ नीचे लेकर आएं और जमीन पर बनी आकृति को क्रास कर दें । इस प्रकार से आपको क्रास का चिन्ह ‌‌‌ लगातार 8 बार करना होगा ।‌‌‌उसके बाद आपका काम हो जाएगा ।और जो नजर लगी थी वह दूर हो जाएगी ।कई लोग इस तरीके से नजर उतारते हुए भी देखे गए हैं।

‌‌‌15.नजर लगने पर थुथकारा डलवाना

दोस्तों जिस प्रकार से गांव के अंदर कुछ ऐसे इंसान होते हैं जिनकी नजर लगती है तो कुछ ऐसे भी होते हैं जिसके थू थू से नजर लगी दूर हो जाती है। इसको सामान्य भाषा मे थुथकारा कहते हैं। इस प्रकार के व्यक्ति की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि इसकी दो अंगूली मिलती हैं।

‌‌‌यदि किसी को नजर लग गई है और आपकी निगाह के अंदर इस प्रकार का व्यक्ति है तो आप उसे लेकर अपने घर आ सकते हैं और नजर लगे व्यक्ति को थुथकारा डलवा सकते हैं। जिससे कि उसको काफी आराम मिलेगा ।

‌‌‌यह एक बहुत ही प्राचीन तरीका है।जिसका प्रयोग आज भी बहुत से लोग करते हैं। हम खुद इस तरीके को आजमा चुके हैं। और बहुत बार इससे फायदा भी हुआ है।

‌‌‌16.पुराने कपड़े से नजर उतारने का उपाय

घर के अंदर पुराना कपड़ा तो आसानी से मिल ही जाएगा । आपने देखा होगा कि कई पुराने कपड़े पर सितारे जैसे बने होते हैं आपको उन पुराने सितारों मे से 7 सितारों को लेना है और उसके बाद जिस को भी बुरी नजर लगी है उसके उपर से 7 बार उतारना है। फिर आप उन को घर के चुल्हे ‌‌‌ मे जला सकते हैं।ऐसा करने जो जो नजर लग गई है वह दूर हो जाएगी । यह बहुत ही आसान तरीका है और किसी भी व्यक्ति महिला व बच्चे पर किया जा सकता है।

‌‌‌17.नजर उतारने का तरीका नमक और कोयला

दोस्तों नमक की डली, काला कोयला और लाल मिर्च जो टूटी फूटी ना हो व राई के दाने और फिटकरी की डली इन सभी को मिक्स कर लेना है। आप चाहें तो इनको एक कपड़े के अंदर बांधें। अब जिस इंसान को नजर लग गई है उसके उपर से 7 बार उतारें।‌‌‌अब घर के अंदर जल्दी हुई आग मे डालदें । आप चाहें तो चुल्हे के अंदर डाल सकते हैं या फिर घर के अंदर कहीं दूसरी जगह पर डालें ।लेकिन चुल्हें मे डालना अधिक अच्छा है।

‌‌‌18.झाडू से नजर उतारना

आप झाडू से भी नजर उतार सकते हैं।झाडू से नजर उतारने के दो तरीके होते हैं। एक तरीके का प्रयोग तांत्रिक करते हैं जिसके अंदर वे किसी मंत्र का प्रयोग करते हैं और उसके बाद झाडू की मदद से नजर की बेकार उर्जा को नीचे की तरफ लेकर आते हैं।‌‌‌लेकिन यदि किसी छोटे बच्चे को नजर लग गई है तो सबसे पहले बच्चे को गैस के पास लेकर जाए झाडू को जलाए उसके बाद बच्चे की पीठ पर झाडू को इस प्रकार से स्पर्श कराते हुए नीचे लेकर जाए कि बच्चा जले नहीं । यही प्रयोग 7 बार करना होगा । उसके बाद उस झाडू को घर से बाहर फेंक दे ।‌‌‌ऐसा करने से जो बच्चे को नजर लगी होगी व अपने आप ही दूर हो जाएगी ।नजर को दूर करने का यह एक बेहतरीन तरीका है।

‌‌‌19.तेल की बत्ती का प्रयोग

इस प्रयोग को भी आप नजर लगने की दशा मे कर सकते हैं।यह प्रयोग बच्चों और बड़ों दोनों पर ही किया जा सकता है। इस प्रयोग मे आपको करना यह होता है कि आपको एक रूई की बत्ती लेनी है और उसको अपने शरीर से अच्छी तरह से स्पर्श करवाना है। खास कर शरीर के ऐसे स्थान पर कुछ समय रखना

‌‌‌ होगा जिस स्थान पर अधिक पसीना आता है।उसके बाद इस रूई की बत्ती के उपर तेल डालना होगा फिर इसको एक माचिस की सहायता से जलाना होगा । जलाने के लिए एक ऐसे पात्र का इस्तेमाल करना होगा कि उसकी राख आपको मिले । जलने के बाद जो ‌‌‌राख आपके यहां पर बचेगी उस राख को आपको अपने घर के अंदर नहीं डालना है। आप उसे घर से बाहर निकाल कर डाल सकते हैं।

‌‌‌इस तरीके से हमने अपने यहां पर एक बच्ची की नजर उतारी थी। उस बच्ची का नाम लक्षिता था। उसको नजर लग गई थी। इस तरीके का प्रयोग करने के बाद वह ठीक हो गई । इसके अलावा बहुत सारे अन्य लोग भी इस तरीके का प्रयोग करते हैं।

‌‌‌20.हाथ फिरवाकर नजर उतारना

यह प्रयोग तभी काम करता है। जब आपको यह पता लग जाए कि अमुक व्यक्ति की नजर लगी है। या लग सकती है तो आप इस उपाय को आजमा सकते हैं। तो जिसकी नजर लगी है आप उसको अपने घर बुलाएं और फिर उसे उस व्यक्ति या बच्चे पर हाथ फेरने को कहें जिसके उपर नजर लगी थी।‌‌‌ऐसा करने से जो नजर लगी हुई थी वह अपने आप ही दूर हो जाएगी ।और लेकिन जिस व्यक्ति पर आपको संदेह था असल मे उसकी नजर नहीं लगी है तो आपके हाथ फिराने का कोई फायदा नहीं होगा ।

‌‌‌21.दूध की मदद से नजर उतारना

दूध की मदद से भी आप किसी की नजर उतार सकते हैं लेकिन इसके अंदर जिस दूध का इस्तेमाल ‌‌‌आप कर रहे हैं वह कच्चा दूध होना चाहिए ।और आप गाय या बकरी किसी का भी दूध इस्तेमाल कर सकते हैं जिसको नजर लग गई हो उसके सर से दूध को 3 बार उतारें फिर इस दूध को कुल्हड के अंदर भरें फिर किसी भी कुत्ते को पिलादें । ऐसा करने से नजर उतर जाएगी ।‌‌‌पर इस प्रयोग  को सिर्फ रविवार के दिन ही करें ।

‌‌‌इस उपाय को वैसे तो आप किसी भी समय कर सकते हैं।लेकिन जब आप उपाय कर रहे हैं तो आपको कोई रोके टोके नहीं अन्यथा आपका काम नहीं होगा ।

‌‌‌22.सिंदूर से नजर उतारना

यदि आपके आस पास कोई हनुमानमंदिर पड़ता है तो आप इस उपाय को कर सकते हैं।आप हनुमानजी के मंदिर के अंदर नहा धोकर जाएं और फिर हनुमानजी की पूजा करें । प्रसाद भी चढ़ाएं । उसके बाद हनुमानजी के कंधों पर लगे हुए सिंदूर को घर लेकर आएं ।‌‌‌आप चाहे तो चरणों के अंदर पड़े सिंदूर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अब जिस इंसान को नजर लग गई हो उसको इस सिंदूर का दिन के अंदर तीन बार तिलक करने को कहें ।और हनुमानजी की पूजा करें तो बुरी नजर दूर हो जाएगी ।

‌‌‌23.फिटकरी से नजर उतारना

दोस्तों फिटकरी तो आपके घर के अंदर आसानी से मिल ही जाएगी ।आपको पता ही होगा कि फिटकरी का प्रयोग पानी को शुद्ध करने के लिए किया जाता है।और यदि घर के अंदर फिटकरी नहीं है तो आप इसे खरीद सकते हैं । यह बहुत ही सस्ती मिलेगी । फिटकरी से नजर उतारें और फिर इसको ‌‌‌ अच्छी तरह से कूट लेना है। अब जब यह चूर्ण बन जाए तो किसी कपड़े या कागज के अंदर डालें और इस चूर्ण को किसी पास के कुए के अंदर डालकर आ जाएं । यह नजर उतारने का अदभुत उपाय है।‌‌‌लेकिन इस प्रयोग को करते वक्त कोई आपको देखना नहीं चाहिए । नहीं तो आपके लिए यह प्रयोग काम नहीं करेगा ।

‌‌‌24.आम की लकड़ी से नजर उतारना

दोस्तों यदि आपके यहां पर आम के पेड़ हैं तो आप यह टोटका भी नजर उतारने का प्रयोग कर सकते हैं। आम की लकड़ी की मदद से आप नजर उतार सकते  हैं। इसके लिए आपको 7 लाल मिर्च ,7 राई के दाने और 7 नमक की डली आप लें। इसमे आपको डली वाला नमक इस्तेमाल करना होगा ।‌‌‌वैसे डलीवाला नमक घर मे नहीं है तो बाजार से खरीद सकते हैं।पशुओं को देने वाला नमक भी ले सकते हैं। इन सभी को आम की लकड़ी से जलती हुई आग मे डालदें । ऐसा करने से नजर दोष खत्म हो जाएगा ।

‌‌‌25.सिर्फ मिर्च से नजर उतारना

दोस्तों मिर्च से नजर उतारने का तरीका बहुत ही पुराना है।आप और हम सभी लोग घर के अंदर इस तरीके का प्रयोग करते हैं । इसमे हम 7 काली मिर्च लेते हैं और उन मिर्च को रोगी के सर से 7 बार उतारकर चुल्हे में डाल देते हैं। अब जब मिर्च चुल्हे के अंदर डाला जाता है तो धांसी ‌‌‌ आएगी ही लेकिन यदि मिर्च के चुल्हे में डालने के बाद भी धांसी नहीं आती है तो यह प्रकट करता है कि नजर लगी हुई थी। और अब नजर उतर गई है। बहुत लोगों को यह लग सकता है कि मिर्च चुल्हे में डालने पर धांसी कैसे ना आए ? लेकिन मेरे दोस्तों यह होता है । इसको मैंने खुद अपनी आंखों से देखा है।‌‌‌यदि आपके घर मे किसी को नजर लग गई हो तो आप यह उपाय ट्राई कर सकते हैं।इसके बारे मे आपको पता चल जाएगा ।

‌‌‌26.लहसुन से नजर उतारना

लहसुन, बाक, राई, नमक, प्याज़ के छिलके और सूखी लाल मिर्च इन सभी को आपको लेना है। आप एक कली लहसुन की मामूली राई और दो सूखी मिर्च ले सकते हैं।अब इन सभी को अपने हाथ मे लेकर जिसको नजर लगी हो उसके उपर से 7 बार उतारें । फिर इनको आग के अंदर डाल देना है।‌‌‌यदि आग मे डालने के बाद भी आपको धांसी नहीं आ रही थी तो इसका मतलब यह है कि नजर लगी हुई थी।

‌‌‌27.दुकान की नजर उतारने का उपाय

अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोग दुकान के आगे निंबू और मिर्च को लटकाकर रखते हैं। क्या आप जानते हैं कि इससे क्या होता है ? तो आपकी जानकरी के लिए बतादें कि निंबू मिर्च दुकान को नजर लगने से बचाती है।‌‌‌यदि आपको लगता है कि आपकी दुकान पर नजर लग गई है तो आप एक धागे के अंदर नींबू और मिर्च को दुकान पर लटका सकते हैं।अब यदि आपको बताएं कि नींबू मिर्च असल मे इंसान की एकाग्रता को भंग करने का कार्य करते हैं।

जैसे कि किसी नींबू मिर्च ‌‌‌ लगी दुकान के पास से कोई गुजरा वह जैसे ही उस दुकान को देंखेगा वह अपनी एकाग्रता को खो देगा और नजर लगने के लिए जिस मानसिक तरंग की या सूक्ष्म तरंगों की जरूरत होती है या एक खास प्रकार की उर्जा की जरूरत होती है वह संभव नहीं हो जाएगी ।‌‌‌इस प्रकार से नींबू और मिर्च दुकान के आगे लटकाना काफी फायदेमंद होता है।असल मे बुरी उर्जा उस नींबू और मिर्च से टकराकर ही वापस आ जाती है। मैंने खुद इसका परिक्षण  किया है।‌‌‌मैंने जैसे ही किसी दुकान की तरफ देखने की कोशिश की और मुझे नींबू मिर्च नजर आए तो मैंने वहां से अपना ध्यान हटा लिया ।

‌‌‌28.पेड़ की जड़ मे दूध डालकर नजर उतारना

दोस्तों यह बहुत ही सरल तरीका है। और यदि आपके घर के अंदर किसी भी तरह का पेड़ है तो आप यह प्रयोग कर सकते हैं। बहुत ही आसान है इसके लिए जिस इंसान को नजर लगी है। वही पेड़ के अंदर थोड़ा सा कच्चा दूध शाम को डाले और फिर उसी दिन गुलाबी की अगरबत्ती उस पेड़ के ‌‌‌नीचे जला दे । ऐसा करने से नजर लगी दूर हो जाएगी ।यदि एक बार मे कम आराम पड़ता है तो दिन के अंदर 3 बार ऐसा करे । सब ठीक हो जाएगा ।

‌‌‌29.नजर उतारने का उपाय धूप बनाकर

दोस्तों यदि किसी बच्चे को या फिर बड़े को नजर लग गई है तो आप यह उपाय कर सकते हैं। यह एक आजमाया हुआ उपाय है। इसमे आपको करना यह है कि लाल मिर्च, अजवाइन और पीली सरसों  इन तीनों को लें और फिर किसी उपले पर डालें । उपले के बारे मे आप जानते ही हैं। इससे काफी मात्रा मे ‌‌‌धुंआ निकलेगा और आप उस धुंआ को अपने शरीर पर लगाएं । ऐसा करने से लगी नजर अपने आप ही दूर हो जाएगी । यह बहुत ही सरल तरीका है नजर को दूर करने का ।

‌‌‌30.इमली से नजर दोष दूर करना

दोस्तों कई बार क्या होता है कि हम खाना खा रहे होते हैं। और खाना खाते समय नजर लग जाती है। उसके बाद खाना पीना सब छूट जाता है। यदि आपके साथ भी यही समस्या हो रही है तो आप इस उपाय को आजमा सकते हैं।

‌‌‌इसमे आप कर यह सकते हैं कि ईमली का पेड़ यदि आपके यहां पर है तो आप इस प्रयोग को कर सकते हैं । इमली की तीन डाली को तोड़ कर ले आएं । अब इसको आग के अंदर जलाएं । फिर जब यह थोड़ी जल जाएं तो इसको रोगी के सर से उतारें और फिर किसी गिलास के अंदर डाले हुए पानी मे   ‌‌‌इन लकड़ी को आप बुझा दें ।अब उस पानी को जिसको नजर लगी है। उसको पिला देना है। ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाएगा । यह बहुत ही सुंदर उपाय है नजर दोष को दूर करने का ।

‌‌‌31.नजर उतारने के उपाय नींबू से

दोस्तों हर घर के अंदर नींबू तो आसानी से मिल ही जाएंगे । और नींबू  हम घर के अंदर कई बार प्रयोग मे लेते हैं। खास कर गर्मी के दिनों मे शिकंजी वैगरह बनाने के लिए तो ‌‌‌सबसे पहले एक पीले और अच्छे नींबू का चुनाव करें उसके बाद उस नींबू पर एक काले पैन से 307 लिखें फिर इसको किसी चौराहे पर लेकर जाएं । और इसको चार भाग मे काटे फिर चारों दिशाओं के अंदर फेंककर वापस आ जाएं ।‌‌‌लेकिन आपको इस दौरान यह सावधानी रखनी होगी कि आपको कोई भी टोके नहीं और यह प्रयोग करते समय आपको कोई देखे भी नहीं । वरना आपका प्रयोग सफल नहीं होगा ।

‌‌‌32.रोटी की मदद से नजर दूर करना

रोटी की मदद से भी आप नजर दूर कर सकते हैं।यह संभव है और आपके घर मे भी इस बारे मे बड़े लोगों को पता है कि रोटी से आप नजर उतार सकते हैं तो इसके लिए आपको एक ‌‌‌ज्वार की रोटी बनानी होगी । समय आप सुबह या शाम चुन सकते हैं।‌‌‌वैसे घर के अंदर ज्वार का मिलना काफी कठिन होता है।लेकिन आप बाजार से 1 किलो ज्वार खरीद कर उसको पीस सकते हैं। और यदि पहले से ही घर के अंदर ज्वार है तो अच्छा है।

‌‌‌अब उस रोटी को आपको एक तरफ से ही सेकना होगा ।उसके बाद उस रोटी पर घी लगाएं फिर उसके उपर पीले धागे से बांधें । घी नीचे नहीं गिरना चाहिए इसलिए कम लगाएं । अब जिस इंसान को नजर लगी हो उसके उपर से 7 बार उतारें फिर ‌‌‌उस रोटी को घर के बाहर मौजूद किसी कुत्ते को खिलादें ।यदि आपने घर के अंदर कुत्ता पाल रखना है तो उसको भूलकर भी ना खिलाएं । वरना बुरी शक्ति  घर मे ही रह जाएगी ।

‌‌‌33.गोबर से नजर उतारना

पीली सरसों से नजर उतारना

दोस्तों गोबर वैसे तो हर किसी के घर के अंदर मिल ही जाएगा । लेकिन यदि गोबर नहीं मिलता है तो आप बाहर से ला सकते हैं। गोबर का चौमुखी दीपक आपको बनाना होगा उसके बाद इस दीपक को सूखा लें थोड़ा ताकि तेल आसानी से जल जाए । अब ‌‌‌इसके अंदर तिल का तेल डालें और एक बत्ती डालदें। फिर मामूली सा गुड़ डाल कर घर के दरवाजे पर रख दिया जाता है। जिससे यदि नजर लगी होगी तो वह दूर हो जाएगी ।‌‌‌नजर लगी को दूर करने का यह एक बहुत ही अच्छा उपाय है।

‌‌‌34.गेंहूं के आटे से नजर उतारना

गेंहूं के आटे की मदद से भी आप नजर उतार सकते हैं। मामूली से गेंहूं के आटे को गूंथे ।उसके बाद उसका एक दीपक बनाएं । फिर उसके अंदर तेल डालें और काली बत्ती जलाएं दो मिर्च रखकर रोगी के सर पर से 7 बार उतारें फिर इन सभी को कछ समय जलने दें फिर इनको घर से बाहर डाल कर आ जाए।

‌‌‌35.गर्भवती महिला की नजर उतारने के उपाय

दोस्तों कई बार गर्भवती महिला को नजर लग जाती है। यदि किसी गर्भवती महिला को नजर लग गई है तो इसके लिए यह सरल उपाय कर सकते हैं।

‌‌‌गर्भवती महिला पर नजर लगने पर कई तरह के लक्षण प्रकट हो सकते हैं।जैसे की उसके शरीर की सुंदरता पर नजर लगती है तो वह बदसूरत होने लगती है। और खाने पीने पर लग जाती है तो अचानक से खाना कम हो जाता है। अचानक से हुए व्यवहार के अंदर बदलाव को देखकर आप पहचान सकते हैं।

‌‌‌इसके लिए सबसे पहले गोबर का एक दीया बनाएं ।फिर इस दीये को आप धूप के अंदर सुखा दें। अब इसके अंदर रूई और गुड़ का टुकड़ा डालें फिर तेल डालकर जलादें ।और इसे घर के दरवाजे के बीच मे रखने से नजर देाष दूर हो जाता है।‌‌‌ लेकिन इस दौरान जिसको नजर लगी है वह इसके पास मे होना चाहिए ।यदि वह खुद इस उपाय को कर सकता है तो और भी अच्छा है।

‌‌‌36.पीली सरसों से नजर उतारना

दोस्तों यदि किसी को नजर लग गई हो तो आप इस उपाय को भी कर सकते हैं।इसके लिए आपको करना यह है कि पीली सरसों ,अजवाइन और मिर्च एक उपले पर डालकर जलाना होगा ।उसके बाद इससे जो धूनी निकलेगी आप उस धूनी को जिस इंसान को नजर लग गई है उसको दें। ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाएगा ।

‌‌‌37.गुलाब से नजर उतारना

इस तरीके को प्रयोग करने के लिए आपको पान की आवश्यकता होगी ।इसके लिए आपको सबसे पहले नहा धोकर अपने ईष्ट को प्रणाम करना है और कार्य सिद्ध करने की प्रार्थना करनी होगी । इसके बाद किसी पानी की दुकान पर जाना होगा वहां से एक पानी खरीदें ।‌‌‌लेकिन इसमे आपको यह भी ध्यान रखना होगा की पान मीठा होना चाहिए आपको यह प्रयोग दूसरे किसी भी प्रकार के पान के उपर नहीं करना है। उसके बाद आपको

‌‌‌गुलाब की 7 पंखुड़ियों को ले सकते हैं।यदि आपके यहां पर गुलाब के फुल हैं तो आप पखुड़ियों को तोड़ सकते हैं नहीं तो आप बाजार से भी खरीद सकते हैं।‌‌‌इन सभी पंखुड़ियों को पान के अंदर रखें और फिर इसको जिसको नजर लगी है उसको खिला देना है। बस उसके बाद रोगी ठीक हो जाएगा। यह तरीका उन लोगों के लिए अधिक कारगर होता है जिनको नजर लगने से उल्टी हो रही है। ऐसे मे उल्टी होना बंद हो जाएगी ।

‌‌‌वैसे तो गुलाब अधिकतर लोगों के घरों मे मिल जाता है। फिर भी आपके लिए गुलाब की पंखुडी की व्यवस्था आप नहीं कर पा रहे हैं तो आप दूसरे तरीके का प्रयोग  कर सकते हैं।

‌‌‌38.सेंधा नमक से नजर उतारने का उपाय

सेंधा नमक के स्वाद के बारे मे तो आप जानते ही हैं।इस नमक का प्रयोग दाल वैगरह के अंदर स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। और यह घर के अंदर आसानी से मिल जाता है। आमतौर पर घर के अंदर पीसा हुआ सेंधा नमक है तो यह नहीं चलेगा ।‌‌‌आपको इसके अंदर डली वाला सेंधा नमक लाना होगा । और आप इस नमक की डली को 7 बार उस व्यक्ति के सर से उतारें जिसको नजर लगी है। अब उसे एक पानी के अंदर डालें । जैसे जैसे नमक पानी के अंदर घुलेगा नजर दोष दूर हो जाएगा । बाद मे आप इस पानी को घर के बारह फेंक सकते हैं।

‌‌‌39.बुरी नजर उतारने का तरीका हनुमान चालिसा

दोस्तों यदि किसी को बुरी नजर लग गई है तो आप यह बहुत ही सरल उपाय कर सकते हैं। आपके घर मे हनुमानजी की पूजा होती है तो आप पूजा के अंदर बैठें और जिसको नजर लगी है उसको भी पूजा मैं बैठाएं उसके बाद बजरंगबाण का पाठ और हनुमान चालिसा का पाठ उसे सुनाएं ।ऐसा करने ‌‌‌ से चाहे किसी भी प्रकार की बुरी नजर क्यों ना हो दूर हो जाती है।‌‌‌यदि जिसको नजर लगी है और वह सक्षम है तो खुद भी कर सकता है।जिससे कि बुरी नजर बहुत ही जल्दी उतर जाती है।

‌‌‌40.नजर दूर करने का टोना

कई बार क्या होता है कि जब हम भोजन कर रहे होते हैं तो कुछ ऐसे लोग आ जाते हैं जिनकी नजर लगती हो और उसके बाद भोजन करने वाले पर भयंकर नजर लग जाती है। जिससे कई समस्याएं हो सकती हैं। जैसे उसके बाद खाना पचना बंद हो जाता है।‌‌‌ या फिर उल्टी भी होने लग जाती हैं।इसके अलावा कई बार जब हम बाहर खाना खाने के लिए जाते हैं तो भी नजर लग जाती है।

‌‌‌इसके लिए आपको करना यह है कि शाम को आप जब घर के सभी सदस्य खाना खाने के लिए बैठें तो फिर हर सदस्य की थाली से थोड़ा भोजन पहले ही निकाल कर अलग रखलें ।‌‌‌उसके बाद इस भोजन को किसी कागज पर रखें और गुलाल बिखेर कर किसी चौराहे पर रख आएं ।ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाता है लेकिन आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपको यह सब करते हुए कोई दूसरा ना देखे ।‌‌‌ इसलिए इस प्रयोग को अंधेरा होने के बाद ही करना चाहिए ।

‌‌‌41.कील से व्यापार की नजर उतारना

दोस्तों कई लोगों की यह समस्या रहती है कि पहले तो उनका बिजनेस ठीक चल रहा था लेकिन बादमे अचानक से क्या हुआ पता नहीं । इस प्रकार की समस्याएं आती रहती हैं। आमतौर पर बिजनेस के ना चलने के कारण सबसे पहले अपने स्तर पर सर्च करें । यदि अपने स्तर पर कुछ नहीं मिलता ‌‌‌ है तो फिर आप चार कील लेकर आएं और उन कील को व्यापार के चार कोनों के अंदर ठोक दें । जैसे कि एक दुकान है उसके चार कोने हैं तो आप चारों कोनों के अंदर ठोक सकते हैं। जिससे कि नजर दूर हो जाएगी ।

‌‌‌42.काले घोड़े की नाल से नजर दोष दूर करना

काले घोड़े की नाल के वैसे तो कई सारे उपयोग होते हैं।जैसे कि कुछ लोग इसकी रिंग बनाकर पहनते हैं। तो आपको चाहिए कि कहीं से काले घोड़े की नाल ले आएं । अपने आस पास देखें कि किसके पास काला घोड़ा है।‌‌‌उसी से आप लेकर आ सकते हैं।

यदि आपका जानकार है तो आपको फ्री के अंदर ही देदेगा नहीं तो आपके इसके लिए पैसा लगेगा । उस काले घोड़े की नाल ‌‌‌ को सरसों के तेल मे भिगायों उसके बाद उसकी पूजा करें ।यदि आप खुद उसकी पूजा नहीं कर सकते हैं तो किसी और से करवाएं । अब इसको अपने घर के मुख्य द्धार पर टांग देना है। इससे नजर नहीं लगेगी और जो नजर दोष घर पर लगा होगा वह भी दूर हो जाएगा ।

‌‌यह प्रयोग सिर्फ घर के लिए ही करें । इंसानों के लिए आपको यह प्रयोग नहीं करना है।

‌‌‌43.नजर उतारने का सरल उपाय अशोक के पत्ते

दोस्तों अशोक को बंगला में अस्पाल, मराठी में अशोक, गुजराती में आसोपालव तथा देशी पीला फूलनों, सिंहली में होगाश तथा लैटिन में जोनेशिया अशोका के नाम से जानते हैं। आपके घर के अंदर यह पेड़ है तो आप कर सकते हैं और यदि नहीं है तो आप किसी के यहां से पत्ते लेकर ‌‌‌ भी आ सकते हैं।‌‌‌इन पत्तों की बंधरवाल बनाएं ।बंधर वाल मतलब मकानों के आगे जो सजावट के तौर पर हम लगाते हैं। उसी को कहते हैं। इसको घर के मुख्या द्धारा पर टांग देना है। ऐसा करने से समस्त प्रकार के नजर दोष दूर हो जाएंगे ।‌‌‌लेकिन हम जानते हैं कि बहुत से हमारे भाई बहनों के पास आशोक का पेड़ नहीं है तो वे किसी दूसरे तरीके को प्रयोग मे ले सकते हैं।

‌‌‌44.शक्कर से नजर उतारना

दोस्तों आप शक्कर की मदद से भी नजर उतार सकते हैं। वही शक्कर जिसका आप घरों के अंदर प्रयोग करते हैं खाने के लिए ।इसके लिए आप एक मूठी भर शक्कर लें और फिर इस शक्कर को बच्चे के सर से 11 बार उतारें उसके बाद इसको किसी बहते पानी के अंदर डालदें । ऐसा करने से नजर दोष दूर हो ‌‌‌ जाता है। नजर दोष को दूर करने का यह अदभुत उपाय है।

नजर लगने से बचने के उपाय

‌‌‌दोस्तों अब तक हमने अब तक यह जाना कि हम किस प्रकार से अपने घर की और अपने परिवार के सदस्यों की नजर दोष को दूर कर सकते हैं। लेकिन अब हम जानेंगे कि हम किस प्रकार से नजर दोष से बच सकते हैं। और इसके लिए हमे कौन कौनसे उपाय करने होंगे ।

‌‌‌हर किसी के सामने भोजन ना करें

भोजन के उपर भी नजर लग सकती है। इसके बारे मे आपको भी पता होगा। अक्सर लोग यह गलती करते हैं कि हर किसी के सामने ही खाना खाने के लिए बैठ जाते हैं जिससे कि नजर लग जाती है और उसके बाद वह इंसान कभी भी ढंग से खा नहीं पाता है।

‌‌‌असल मे कुछ लोग ऐसे होते हैं जोकि आपको खाना खाते हुए देखते हैं तो उसके बाद उनकी नजर आपके उपर लग जाती है। तो आपको चाहिए कि आप कभी भी किसी के सामने बैठकर खाना खा खाएं । हालांकि शादी विवाह के अंदर नजर लगभग ना के बराबर लगती है लेकिन  ‌‌‌ यदि कोई बहुत अधिक खाना खा रहा है तो उसको नजर लग सकती है या फिर कोई अजीब तरीके से खाना खा रहा है तो उसको भी नजर लग सकती है।

‌‌‌बच्चे को किसी के सामने दूध ना पिलाएं

अक्सर माताएं यह गलती करती हैं। जैसा कि हमने आपको उपर बताया । यदि आप बच्चे को किसी के सामने दूध पिलाते हैं तो उसके उपर नजर लगना बेहद ही स्वाभाविक होता है। इसलिए यदि आप घर मे भी रहती हैं तो ‌‌‌भी बच्चे को सबके सामने दूध नहीं पिलाएं क्योंकि ऐसा करेंगे तो बच्चे को नजर लग जाएगी और जिसकी वजह से बच्चा दूध नहीं पिएगा ।

‌‌‌हालांकि घर के सदस्यों के सामने आप बच्चे को दूध पिला सकती हैं।लेकिन खास कर उस इंसान का ध्यान रखें जिसकी नजर लगती हो ।

‌‌‌घर मे शाम को गूगल धूप जलाएं

दोस्तों गूगल धूप के अंदर ऐसी शक्ति होती है कि इससे नगेटिव ताकते दूर होती हैं। घर मे गूगल धूप आपको रोजाना जलानी चाहिए । इसके लिए आप यह कर सकते हैं कि गूगल धूप को शाम को एक उपले पर डालें उसके बाद उस उपले को अलग अलग रूम के घूमाएं । जिससे कि धूप का धुंआ पूरी तरह ‌‌‌मकानों के अंदर फैल जाएगी ।और उसके बाद जो भी नगेटिव ताकते होंगी वह अपने आप ही दूर भाग जाएंगी ।

‌‌‌शाम को हनुमान चालिसा का पाठ करें

दोस्तों शाम को सभी लोग धूप करते हैं तो आपको चाहिए कि शाम को हनुमान चालिसा का पाठ करें । ऐसा करने से घर के अंदर की जो नगेटिविटी होती है वह अपने आप ही दूर हो  जाएगी ।‌‌‌ आपको चाहिए कि हनुमान चालिसा को पढ़ते समय घर के सारे सदस्य पूजा के अंदर बैठे जिससे बहुत अधिक फायदा मिलेगा ।

‌‌‌घर मे कचरा ना बिखरा रहने दें

दोस्तों अक्सर आपने भी देखा होगा कि कुछ घरों मे बहुत अधिक कचरा बिखरा रहता है। और आप तो जानते ही हैं कि घरों के अंदर कचरे का बिखरा रहना अच्छा नहीं होता है। ऐसा माना जाता है कि घर मे इससे नगेटिव उर्जा का वास होता है।‌‌‌तो यदि आपके घर मे कचरा बिखरा पड़ा है तो आपको चाहिए कि आप उस कचरे को अच्छी तरह से साफ करें । ऐसा करने से घर मे अच्छी उर्जा का प्रवेश होगा और देवताओं का वास होगा ।

‌‌‌दुकान को नजर दोष से बचाने के लिए नींबू मिर्च लटकाएं

small house  uk

दोस्तों यदि आप अपनी दुकान को नजर दोष से बचाना चाहते हैं तो उसके उपर नींबू मिर्च लट़का सकते हैं आप यह सामने की तरफ कर सकते हैं जिससे कि ‌‌‌यदि इसके उपर किसी की नजर पड़ेगी तो वह अपने आप ही नजर को दूर हटा लेगा जिससे कि नजर दुकान पर नहीं लग पाएगी ।इसी लिए तो आपने देखा होगा कि अनेक दुकानदार अपनी दुकान के आगे नींबू मिर्च लगाए हुए रहते हैं।

‌‌‌अपनी दुकान को नजर से बचाने का यह बहुत ही प्रभावी तरीका है। जिसके अंदर आपको कुछ भी अलग से खर्च नहीं करना पड़ता है। इनको आप एक काले डारे मे बांध कर लटका सकते हैं।

‌‌‌घर मे स्वस्तिक  का चिन्ह लगाएं

दोस्तों यदि आपने नया घर बनाया है और उसको नजर लगने का खतरा है तो घर के बाहरी दरवाजे के उपर एक काले रंग के स्वास्तिक चिन्ह को लगा देना चाहिए । जिससे कि घर के उपर नजर लगने से बच जाती है। अक्सर आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोग यही करते हैं। ‌‌‌काले रंग का स्वस्तिक  बाहर से आने वाल खराब उर्जा को रोकने का कार्य करता है। वरना यह उर्जा आपके घर को नुकसान पहुंचा सकती है। कई घरों की हालत मैंने देखी है जिनको की नजर लग गई थी। उनमे बड़ी बड़ी दरारें आ गई थी।

‌‌‌लौहे की रिंग को धारण करना

दोस्तों यदि आप नजर लगने से बचना चाहते हैं तो लौहे की रिंग को भी धारण कर सकते हैं।बाएं हाथ की मध्यम उंगली के अंदर आप लौहे की रिंग धारण करें । यदि आप रिंग धारण करने से पहले किसी जानकार से इसकी विधि पूछें और उसके बाद इसे धारण करेंगे तो यह बहुत अधिक फलदायी होगी ।

‌‌‌सुबह घर से गुड़ खाकर निकले

कुछ लोगों का यह कहना है कि जब आप घर से बाहर आएं तो गुड़ खाकर घर से बाहर निकलें जिससे कि आपको नजर नहीं लगेगी । लेकिन इससे एक बड़ा नुकसान यह हो सकता है कि आपको मीठे की वजह से अन्य प्रकार की नगेटिव उर्जा चिपक सकती है इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

‌‌‌अपने घर मे शंख का जल छिड़काव करें

यदि आपके पास शंख है तो आप इसका प्रयेाग कर सकते हैं नहीं तो आप बाजार से भी शंख को मंगवा सकते हैं शंख के अंदर सुबह उठकर जल डालें और उसके बाद उसका छिड़काव अपने घर के अंदर रोजाना करें । ऐसा करने से घर के अंदर मौजूद नजर दोष अपने आप ही दूर हो जाएगा । लेकिन आपको यह ‌‌‌ उपाय रोजाना करना होगा । जिससे कि घर के अंदर पवित्रता बनी रहेगी ।

‌‌‌मंदिर के कलश के पानी का छिड़काव करें

दोस्तों यदि आपके घर के पास उस देवता का मंदिर है जिसको आप मानते हैं तो सुबह नहा धोकर उस मंदिर मे जाएं और फिर उस मंदिर के अंदर से जल और भभूत लेकर आएं ।उसके बाद उन दोनों को मिलाकर शाम को अपने घर के अंदर छिड़काव करें ।ऐसा करने से घर के अंदर मौजूद ‌‌‌नगेटिव ताकतों का नाश होता है और इससे पॉजिटिव ताकतों को बढ़ावा मिलता है। इससे केवल नजर दोष ही दूर नहीं होता है वरन घर के अंदर पवित्रता भी आती है।

‌‌‌चंदन की सुगंध का प्रयोग करना

दोस्तों चंदन की सुगंध वाले सेंट का आप प्रयोग कर सकते हैं यह आपकी नजर दोष से बचाने मे मदद करता है। यदि आप घर से बाहर जा रहे हैं और आपको नजर दोष का खतरा है तो आप चंदन की सुगंध वाला सेंट लगाकर जा सकते हैं जोकि आपको नजर दोष से बचाने का कार्य करता है।

‌‌‌नजर दोष से बचने के लिए केवड़ा जल से स्नान करें

शर्बत, रस मलाई, रसगुल्ला आदि को बनाने के लिए केवड़ा जल का प्रयोग किया जाता है। यह स्वाद बढ़ाने के लिए होता है। केवड़ा जल का प्रयोग से स्नान करने से नजर नहीं लगती है और लगा हुआ नजर दोष दूर हो जाता है। ‌‌‌केवड़ा जल को आप मार्केट से खरीद सकते हैं और नहाने के पानी के अंदर इसकी कुछ बूंदे डालकर स्नान कर सकते हैं।

‌‌‌तुलसी के पत्ते का सेवन करना

हिंदु धर्म के अंदर तुलसी को पुज्य माना गया है। यदि आपके घर के अंदर तुलसी है तो आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। तुलसी के पत्तों को आप कम से कम एक बार दिन मे दो पत्ते चबाएं । यह आपको नजर दोष से बचाने के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे । ‌‌‌वैसे भी तुलसी के पत्ते इंसान की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए बहुत ही उपयोगी माने गए हैं।

‌‌‌रोज भगवान की पूजा करें

यदि आप नजर लगने से बचना चाहते हैं तो आपको रोज ही भगवान की पूजा करनी चाहिए । आप शाम को भगवान के सामने एक दीपक जला सकते हैं और भगवान की आरती कर सकते हैं। यह आपको सभी प्रकार की बुरी नजर से बचाने का कार्य करता है। ‌‌‌और जीवन के अंदर आने वाले अनेक प्रकार के कष्टों को दूर करने का कार्य करता है। आप किसी भी देवता को पूजा के लिए चुन सकते हैं जिसके प्रति आपका भाव हो ।

‌‌‌नारियल का प्रयोग

दोस्तों घर के अंदर बुरी शक्तियों से बचने के लिए और नजर लगने से बचाने के लिए यह उपाय किया जाता है। एक नारियल लें और उसके चारो और काला कपड़ा लपेटें और उसके बाद उसको अपने घर के मैन दरवाजे के उपर टांग देना चाहिए । जिससे ‌‌‌घर के अंदर आने वाली सभी तरह की नगेटिव ताकते अपने आप ही दूर हो जाएंगी ।

‌‌‌बच्चे को काला टीका लगाएं

दोस्तों यदि आपके बच्चे को बार बार नजर लगने की समस्या है तो इसके लिए आप उसके मुख पर एक बड़ा सा काला टीका लगा देते हैं। काला टीका देखने वाले का ध्यान भंग कर देता है जिससे कि आपके बच्चे को नजर नहीं लगती है।

‌‌‌काले धागे को बांधे

नजर लगने से बचने के लिए काले धागे को भी आप बांध सकते हैं। काला धागे को आप हाथ मैं बांध सकते हैं। यह नजर दोष को लगने से बचाने का कार्य करता है।

‌‌‌ताबीज का प्रयोग करें

कुछ तांत्रिक ऐसे भी हैं जो नजर दोष को दूर करने या नजर दोष से बचाने के लिए ताबीज बना देते हैं। आप भी ऐसे तांत्रिकों को जानते ही होंगे । आप उनकी मदद से ताबीज करवा सकते हैं। ‌‌‌और उस ताबीज को अपने गले के अंदर धारण कर सकते हैं। यह आपकी बेकार के नजर दोष से रक्षा करने का कार्य करेगा ।

चप्पल से नजर कैसे उतारे?

‌‌‌दोस्तों क्या आपको पता है कि आप चप्पल से भी नजर उतार सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसके लिए जिस इंसान को नजर लग गई है। उसकी चप्पल आप ले सकते हैं या फिर किसी और की चप्पल को ले सकते हैं। उस चप्पल को सिर से पांव तक कुल 7 बार आपको उतारना है। बस ऐसा करने से आपके बच्चे की ‌‌‌ नजर उतर जाएगी । यह एक अच्छा तरीका है। जिसकी मदद से आप नजर उतार सकते हैं। और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

स्वयं की नजर कैसे उतारे 

दोस्तों  यदि आप स्वयं की नजर को उतारना चाहते हैं तो इसके लिए हमने आपको कई सारे तरीके दिये हैं आप उन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं। और उसके बाद खुद की नजर उतार सकते हैं। यदि आप खुद यह सब नहीं कर सकते हैं तो आप किसी दूसरे की मदद ले सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना ‌‌‌ चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌क्या किसी और इंसान से भी हम नजर उतरवा सकते हैं

हां आप किसी और इंसान से भी नजर उतरवा सकते हैं। इसके लिए आपको करना कुछ भी नहीं है। आपको किसी पंडित या जो तंत्र मंत्र का जानकार होता है उसके बाद जाना है। उन लोगों को नजर उतारने के टोटके आते हैं तो आप उनकी मदद से ‌‌‌ नजर को उतरवा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी तरह के कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है। आपको यह काम वे फ्री के अंदर भी कर देते हैं। इसके अलावा यदि आपके बच्चे को बार बार नजर लगती है तो उसके लिए वे आपको ताबीज भी बनाकर दे सकते हैं जिससे कि बच्चे को बार बार नजर लगने की जो समस्या है वह दूर हो ‌‌‌ जाएगी । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और अधिकतर लोग वैसे भी खुद नजर उतारने के टोटकों के बारे मे जानते ही नहीं है। वे किसी जानकार की मदद लेते हैं नजर को उतारने के लिए ।

‌‌‌नजर क्यों लगती है ?

दोस्तों यदि हम नजर लगने के कारण की बात करें तो यह मन की एकाग्रता से लगती है। यदि आप एकाग्र होकर गलत द्रष्टि किसी के उपर डालते हैं तो उसके बाद उसको नजर लग जाती है। लेकिन हर किसी इंसान की नजर नहीं लग सकती है। इसका कारण यह है कि हर कोई इंसान इतना अधिक एकाग्र नहीं हो सकता ‌‌‌ मतलब हर कोई इंसान अपने मन को इतना आसानी से एकाग्र नहीं कर सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं तो फिर नजर लगने के चांस नहीं होते हैं। बस कुछ ही लोग इस प्रकार के होते हैं जिनकी नजर लग जाती है।

‌‌‌तो जिस किसी इंसान की नजर लगती है तो उसे बचाने के लिए आपको कुछ उपाय करने चाहिए । सुंदर महिलाओं को भी काफी नजर लग सकती है। ऐसी स्थति के अंदर उनको माथे पर काला टिका करना चाहिए जोकि व्यक्ति  का ध्यान भटका देता है। जिससे कि नजर लगने के चांस कम हो जाते हैं।

‌‌‌नजर उतारने के उपाय या नजर उतारने का तरीका लेख आपको कैसा लगा अपने विचारों से हमे अवगत करवाएं ।

5 मुखी रुद्राक्ष पहनने के 16 फायदे 5 mukhi rudraksha benefits in hindi

लाठी बांधने का 9 मंत्र lathi bandhne ka mantra

बंगाल का काला जादू कैसे सीखें bangal ka kala jadu kise shikhe

लड़कियों के दूध बढ़ाने की दवा ब्रेस्ट मिल्क कैसे बढ़ाएं

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।