नजर लगने के 23 लक्षण najar lagne ke lakshan

najar lagne ke lakshan,नजर लगने के लक्षण , बच्चों को नजर लगने के लक्षण ,नजर लगने के लक्षण । यदि आपको नजर लग गई है तो नजर लगने के लक्षणों के बारे मे भी जान लेना चाहिए ।ताकि आप यह जान सकें कि आपको नजर ही है या कुछ और है ?नजर लगने के लक्षणों के अंदर कई सारे लक्षण आते हैं। नजर लगने का कोई एक लक्षण नहीं होता है। इस वजह से यह पता लगाना कठिन हो जाता है कि व्यक्ति  ‌‌‌को नजर ही लगी है या कुछ और हुआ है।लेकिन हम यहां पर कुछ लक्षणों का जिक्र करेंगे जिससे आप नजर लगने के बारे मे अच्छी तरह से जान जाएंगे ।

वैसे आपको बतादें कि नजर हर किसी की नहीं लगती है। वरन कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनकी नजर लग जाती है। यह मात्र अंधविश्वास नहीं है। और यह पूरी तरह से हकीकत होता है।‌‌‌यदि एक बार किसी को नजर लग जाती है तो फिर उसका परेशान होना निश्चित होता है। क्योंकि नजर लगने पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं । यदि एक बच्चे को नजर लग जाती है तो फिर बच्चा आमतौर पर रोने लग जाता है या फिर उसको उल्टी की समस्या हो सकती है। इसके अलावा यदि किसी बड़े को नजर लग जाती है ‌‌‌ तो उसे भी भूख कम लगना और दूसरी समस्याएं हो सकती हैं।

‌‌‌यदि आप किसी नजर लगने वाले इंसान से बात करेंगे तो आपको पता चलेगा कि नजर लगना कितना खतरनाक होता है। मैं ऐसे अनेक व्यक्तियों को जानता हूं जिनको नजर लगी थी। और इसकी वजह से वे आज भी परेशान हैं। दोस्तों नजर हमारे शरीर पर बहुत अधिक बुरा असर डालती है।

‌‌‌वहीं कुछ लोग तो ऐसे होते हैं कि उनको नजर लगने के बाद बुखार चढ़ जाता है।तो कुछ का पेट दर्द होने लग जाता है। मेरी पत्नी को नजर लग गई थी। तो ऐसी स्थिति के अंदर उसका पेट दर्द करने लगा । उसके लिए हम कई डॉक्टरों के पास गए लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ । उसके बाद नजर उतारने के लिए कुछ किया गया ।

नजर लगने के लक्षण

‌‌‌उसके बाद उसे काफी आराम मिला । तो जिस इंसान को एक बार नजर लग जाती है उसे यह पता चल जाता है कि नजर कितनी डेंजर होती है। वैसे आपके गांव या शहर के अंदर कुछ खास व्यक्ति होते हैं जिनकी नजर लगती है। और आप उनके बारे मे बहुत ही अच्छे तरीके से जानते ही होंगे ।

‌‌‌हमारे यहां पर एक महिला है जिसका नाम नहीं लिया जा सकता है लेकिन उसकी नजर लगती है और एक बार जब नजर लग जाती है तो इंसान ठीक होना बहुत ही कठिन हो जाता है। इसलिए वह जब भी धर के अंदर आती है। उसके सामने कोई भी चीज नहीं रखी जाती है।

यदि बात करें नजर लगने की तो आपको बतादें कि नजर बस एक तरंग का खेल होता है। आपको पता होना चाहिए कि यह संसार बस एक कम्पन ही है। यह बात विज्ञान मान चुका है। जो कुछ भी भौतिक या स्थूल और सूक्ष्म है वह बस उर्जा का ही एक रूप होता है।

‌‌‌जब आप किसी वस्तु या जानवर या इंसान की तरफ पूरी एकाग्रता से देखते हैं और आपको यह महसूस होता है कि वह अच्छा है। ऐसा उसके पास होना चाहिए । इस प्रकार से जब आप गलत भावना से अपने मन को एकाग्र करते हैं तो उस वस्तु को आपके दिमाग से निकलने वाली तरंगों से भयंकर नुकसान होता है।

‌‌‌ यही नजर लगना होता है।आप यदि किसी भी सुंदर से सुंदर चीज पर अपने मन को एकाग्र नहीं कर पाते हैं तो फिर आपकी नजर नहीं लगेगी । क्योंकि आप खराब या नुकसान पहुंचाने वाली तरंगों को पैदा नहीं कर पाएंगे। लेकिन ‌‌‌यदि आप जिन लोगों की नजर लगती है उनके मन का ठीक से विश्लेषण करेंगे तो पाएंगे कि नजर लगना असल मे उनके मन की एकाग्रता पर निर्भर करता है। जैसे कि कोई मिठाई खा रहा है। आपको मिठाई खाने की कोई दिलचस्पी नहीं है। आपकी नजर उस पर नहीं लगेगी ।

Table of Contents

‌‌‌1.नजर लगने के लक्षण सर भारी होना najar lagne ke lakshan

यदि लगने वाली नजर तेज है तो आपका सर भारी हो सकता है। एक आम सर की समस्या अपने आप ही एक से दो दिन के अंदर ठीक हो जाती है लेकिन नजर लगने पर सर भारी भारी हमेशा ही बना रहता है।‌‌‌यदि आपको लगातार अपने सिर के अंदर भारीपन महसूस हो रहा है तो यह नजर लगने के लक्षण हो सकते हैं।आप एक बार नजर दूर करने के लिए कोई टोटके अपना सकते हैं जिसके बारे मे हम पहले ही लेख के अंदर बताया जा चुका है। इसके अलावा देखें कि आपको आंखों की समस्या तो नहीं है। आंखों की समस्या होने की वजह से भी सर ‌‌‌ भारी होने लग जाता है।

‌‌‌सिर भारी होने पर आपको यह लगता है कि आपके सिर के उपर काफी वजन पड़ रहा है।और आप इस भार को हनीं संभाल पा रहे हैं। आपके अंदर बैचेनी सी हो सकती है। इसके अलावा सिर भारी होने का कारण तनाव भी हो सकता है। ‌‌‌यदि आप तनाव मे हैं तो आपका सिर भारी होगा ही ।आप अपना विश्लेषण खुद करें । यदि आप तनाव मे हैं तो कुछ विचार आपको परेशान कर सकते हैं। जो तनाव का संकेत देते हैं लेंकिन बिना कारण आपको सिर भारी सा महूसस होना यह दिखाता है कि ‌‌‌आपके उपर नजर लगी हो सकती है।

‌‌‌उपर दी गई बातों के आधार पर आप यह अंतर कर सकते हैं कि सिर का भारी होने का कारण नजर दोष है या फिर तनाव है। उसके बाद आप उसके हिसाब से उचित उपाय कर सकते हैं।

‌‌‌2.नजर लगने के लक्षण आँखों में जलन होना

दोस्तों आंखों के अंदर जलन नजर दोष की वजह से हो सकती है। यदि आपकी आंखों मे अचानक से बिना कारण के ही जलन होने लगी तो यह नजर दोष हो सकता है। इससे पहले आपने कुछ ऐसा महससू किया हो जिससे नजर लगने की संभावना हो । ‌‌‌या आप कही गए हों जिससे कि सभी लोग आपको ही घूर रहे थे ।यदि ऐसा है तो संभव है कि आपको नजर लग गया हो आपको नजर का उपचार करवाने की जरूरत है।

‌‌‌लेकिन आंखों मे जलन आंखों की कमजोरी की वजह से भी हो सकती है।जब आंखों की कमजोरी होती है तो पहले धीरे धीरे आंखेां के अंदर भारीपन लगने लग जाता है और उसके बाद आंखों मे जलन होने लगती है। दवा आदि के डालने पर काफी आराम मिलता है।

‌‌‌मेरी आंखे पहली बार जब कमजोर हुई तो मुझे इसका एहसास भी नहीं हुआ पहले आंखों के अंदर भारीपन रहता था । उसके बाद आंखों मे जलन होने लगी । बाद मे डॉक्टर को दिखाया तो चश्मा लग गया । लेकिन आमतौर पर यदि किसी को नजर लग जाती है तो फिर उसकी आंखों मे जलन होती है लेकिन किसी भी तरह की नजर कमजोर नहीं होती ‌‌‌ है।

‌‌‌इन सबके अलावा आंखों मे जलन होने का कारण प्रदूषण भी होता है।यदि आपके सारे दिन शहर के अंदर घूम रहे हैं तो आपके आंखों के लिए हवा मे मिले जहरीले तत्व काफी हानिकारक होंगे । ऐसी स्थिति मे आपकी आंखों मे जलन हो सकती है। ‌‌‌ लेकिन इससे आपको साफ साफ पता चल जाएगा कि नजर दोष नहीं है।

‌‌‌ 3.भूख कम लगना नजर के लक्षण buri nazar lagne ke lakshan

दोस्तों भूख कम लगना भी नजर के लक्षण होते हैं।जैसे आप खाना खा रहे हैं और अचानक से आपको खाना खाते हुए कोई देख लेता है जिसकी नजर लगती हो तो फिर आपको भूख कम लगने लगेगी । इतना ही नहीं कुछ लोगों को तो खाने से उबकाई आने लगेगी । ‌‌‌नजर शादी के अंदर खाना खाते हुए यदि कोई आपको देखले तो भी लग सकती है।सो आपको चाहिए कि आप इस स्थिति को अच्छी तरह से पहचान लें ।

‌‌‌भूख कम लगने वाले लोगों की समस्या यह होती है कि उनके सामने कितना भी स्वादिष्ट भोजन क्यों ना हो ।उनके मन मे उस भोजन को खाने की इच्छा ही नहीं होती है। यह सब नजर के लक्षण हो सकते हैं या फिर डॉक्टरी लक्षण । ‌‌‌यदि हम भूख नहीं लगने के डॉक्टरी कारणों पर बात करें तो यह कई सारे हो सकते हैं।जैसे की कूपोषण और मानसिक कारण भी इसके अंदर शामिल हो सकते हैं।यदि कारण डॉक्टरी हैं तो आपको जल्दी से जल्दी इसका ईलाज करवाना चाहिए ।

बैक्टीरिया इन्फेक्सन की वजह से भी भूख मे कमी आ सकती है। और संक्रमण का ईलाज होने पर भूख का लगना अपने आप ही बढ़ जाता है।इसके अलावा कुछ लोग अधिक दवाओं का सेवन करते हैं जिससे उनकी भूख मर जाती है। ‌‌‌हमसे बेहतर आप खुद यह निर्णय ले सकते हैं कि आपको नजर दोष की वजह से भूख नहीं लग रही है या फिर अन्य कोई कारण है।

‌‌‌4.मन लगने की समस्या होना नजर लगने के लक्षण

जैसा कि आपको पता ही होगा कि नजर दोष एक प्रकार की नगेटिव उर्जा होती है। तो यदि आपके उपर यह हावी हो जाती है तो आपके मन के अंदर बैचेनी सी पैदा करती है। जिसकी वजह से आपको शांति महसूस नहीं होती है। ‌‌‌आप किसी भी कार्य को करने की कोशिश करें आपका मन उस कार्य के अंदर नहीं लगेगा । आपके मन मे बैचेनी सी होगी । लेकिन यदि आप अपने पहले दिनों के बारे मे देखेंगे तो आपके साथ पहले ऐसा नहीं था। यदि आपके साथ इस प्रकार की स्थिति है तो संभव है कि यह नजर लगने का ही लक्षण हों और आपको नजर दोष का उपचार ‌‌‌ करने के बारे मे प्रयास करना होगा ।

5.शरीर में कंपन पैदा होना

शरीर के अंदर कंपन पैदा होना भी नजर दोष का लक्षण हो सकता है। यदि आप ठीक थे लेकिन अचानक से आपको कमजोरी महसूस हो रही है और शरीर के अंदर कंपन पैदा हो गया है तो यह नजर दोष के लक्षण के अंदर आता है।लेकिन शरीर के कंपन का होना एक दिमाग की बीमारी होती है। लेकिन इस बीमारी के अंदर ‌‌‌शरीर के हाथ और पैर कांपते हैं।अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ बूढ़े लोगों मे यही समस्या होती है उनके हाथ और पैर कांपते हैं। वे जब कुछ लिखने का प्रयास करते हैं तो सही से लिख नहीं पाते  हैं।

‌‌‌लेकिन उनके अंदर का जो कंपन होता है वह हमेशा से बना ही रहता है। ऐसा नहीं होता है कि अचानक से यह सब हो जाता है। इसके अलावा शरीर के अंदर कंपन होने का एक कारण यह भी है कि आप जब डर जाते हैं तो ऐसा हो सकता है जो बहुत ही कॉमन है।

6.घबराहट होना भयभीत होना

दोस्तों यह समस्या अक्सर छोटे बच्चों मे होती है। छोटे बच्चों मे नजर लगने के बाद काफी डर पैदा हो जाता है। यह तो पता नहीं कि उनको किस बात का डर लगता है लेकिन उनको डर लग सकता है। जिसकी वजह से वे ठीक ढंग से खाना भी नहीं खा पाते हैं। ‌‌‌यदि आपके बच्चे को डर लग रहा है तो आप उससे पूछ सकते हैं कि उसे किस बात का डर लग रहा है और क्या उसको चाहिए ? यदि वह आपको कुछ दिखने वैगरह का कहता है तो संभव है कि उसको नजर लग गई है। ब्लैक उर्जा उसे डरा रही है। उसका ईलाज उचित तरीके से करवाएं ।

नजर लगने के लक्षण

‌‌‌7.सर बंधा हुआ सा महसूस होना

दोस्तों जिनको नजर लग जाती है उनके अंदर यह लक्षण नजर आता है। उनको यह लग सकता है कि उनका सर बंध गया है। जैसे किसी ने उनके सर को बांध लिया है। अक्सर ऐसा महसूस होता है जैसे सर को जकड़ लिया गया है। लेकिन रियल मे ऐसा कुछ नहीं होता है। ‌‌‌जरूरी नहीं है कि इस प्रकार का लक्षण सभी के अंदर प्रकट हो यह लक्षण कुछ लोगों मे प्रकट हो सकता है तो कुछ के अंदर प्रकट नहीं होगा । ‌‌‌यदि आपको सर बंधन महसूस हो रहा है तो यह पूरी तरह से संभव है कि आपको नजर लग चुकी है। अब आपको इसका उपचार करवाने की आवश्यकता है।

8.उमंग उल्लास खत्म हो जाना

जिस व्यक्ति को नजर लग जाती है वह बिना कारण ही सुस्त सा नजर आने लग जाता है। उसके मन मे वो पहले वाला आनन्द नहीं होता है। उसके अंदर वह पहले वाला उत्साह विलुप्त हो जाता है। इस प्रकार के व्यक्ति के व्यवहार के अंदर काफी बदलाव आ जाता है। वह हंसी मजाक को कम पसंद करने ‌‌‌ लग जाता है। ‌‌‌यदि उसके सामने कोई हंसी मजाक करता भी है तो उसे बुरा लगता है।यदि आपका भी व्यवहार कुछ इसी प्रकार का हो गया है तो आपको नजर लग चुकी है। और आपको अपनी नजर को उतारने के लिए कुछ करने की जरूरत है।

‌‌‌हालांकि इस प्रकार का व्यवहार कोई व्यक्ति नाराजगी को लेकर भी कर सकता है। जैसे किसी बात के चलते उसकी नाराजगी हो तो इस प्रकार का व्यवहार को सकता है।

‌‌‌9.दवाई का कोई भी असर नहीं होना

जिन लोगों को नजर लगी होती है उनके उपर दवाई का कोई भी असर नहीं होता है।आप उनको कितनी भी दवाई दिलादों उनके उपर कोई असर नहीं होगा। हमारे घर के एक सदस्य को जब नजर लग गई थी तो उसके बदन मे दर्द होता था। डॉक्टर वैगरह से सब कुछ चैक करवाया लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ । ‌‌‌उसके बाद हम लोगों ने एक मंदिर पर जाकर मंदिर के पंडित जी से नजर का एक डोरा बनाया जिससे कि काफी फायदा हुआ और अब समस्या दूर हो गयी । ‌‌‌असल मे जो नजर की चीज होती है।वह अपने ही तरीके से ठीक होती है। ऐसी स्थिति मे हम डॉक्टर के पास जाते भी हैं तो कोई खास फायदा नहीं मिल पाता है।

‌‌‌10.किसी तरह की कोई रूचि नहीं रहना

दोस्तों हर इंसान की कुछ अपनी रूचि होती हैं। यदि आपकी कोई रूचि है तो आप उस कार्य को करने मे काफी अच्छा महसूस करते हैं लेकिन जिस इंसान को भारी नजर लग जाती है। उसकी रूचि समाप्त हो जाती है। उसके बाद उसकी किसी भी कार्य के अंदर कोई भी रूचि नहीं रह पाती है। ‌‌‌ऐसी स्थिति के अंदर वह मजबूरी वश काम तो कर सकता है लेकिन उसके काम करने मे वो आनन्द नहीं होता है जोकि होना चाहिए ।

‌‌‌तो यदि आपको लग रहा है कि रूचि समाप्त होरही है  जबकि कोई भी कारण नहीं है तो वास्तव मे नजर लग गई है। और आपको नजर दूर करने की आवश्यकता है।

‌‌‌11.पढ़ने मे मन नहीं लगना

यदि पढ़ने वाले बच्चे को नजर लग गई है तो उसका पढ़ाई के अंदर मन नहीं लगेगा और वह जब भी पढ़ने के लिए बैठेगा उसके अंदर बैचेनी होगी और बार बार किताबों को छोड़कर भागने लगेगा । यदि यह कुछ दिन से अधिक हो रहा है तो संभव है कि आपको नजर लग गई है। ‌‌‌यदि आप बच्चे के माता पिता है तो आपको अपने बच्चे पर अब ध्यान देने की आवश्यकता है। हालांकि पढ़ाई मे मन नहीं लगना एक आम समस्या हो सकती है लेकिन नजर लगने की स्थिति मे कुछ भी याद नहीं रहता है। ‌‌‌और जब कुछ भी याद नहीं रहता है तो फिर बच्चे का पढ़ने का मन भी नहीं करता है।

‌‌‌वैसे आप यह आसानी से पहचान सकते हैं कि बच्चे का पढ़ने मे मन क्यों नहीं कर रहा है ?क्योंकि नजर लगने का एक अलग ही लक्षण दिखता है।

‌‌‌12.आंखों के सामने अंधेरा सा आना

कुछ लोगों को काफी भारी नजर लग जाती है। यदि आपको भी काफी भरी नजर लग गई है तो आपके साथ भी यह हो सकता है। आंखों के सामने बार बार अंधेरा सा आना नजर लगने का संकेत हो सकता है। ‌‌‌आमतौर पर नगेटिव उर्जा सीधा दिमाग पर असर डालती है और यह आपके दिमाग को काफी अधिक प्रभावित करती है जिसकी वजह से ऐसा हो सकता है।

‌‌‌13.नजर लगने के लक्षण दस्त लगना

दोस्तों दस्त भी नजर लगने की वजह से हो सकता है। आमतौर पर जब नजर लग जाती है तो बच्चों के अंदर ही नहीं वरन बड़ों के अंदर भी दस्त लगना शूरू हो जाती हैं। एक महिला ने बताया कि उसको जब नजर लगी जब वह शादी मे आई थी तो वह काफी बीमार हो गई। ‌‌‌ और उसको दस्त लगना शूरू हो गया ।

शूरू मे तो यही लगा कि शादी के अंदर कुछ उल्टा सुल्टा खाने की वजह से दस्त लग गई होगी लेकिन बाद मे जब कई जगहों से दवाई ली गई तो कोई भी फायदा नहीं हुआ । ऐसी स्थिति के अंदर किसी ने यह कहा कि नजर का ताबीज करवाओं । ‌‌‌ ताबीज करवाने वाले के पास गई तो उसने ताबीज बनाकर दिया फिर आराम आया ।तो नजर दोष की वजह से बच्चों के अंदर तो दस्त लगने की समस्या आती रहती है।

‌‌‌14.नजर लगने के लक्षण उल्टी होना

दोस्तों नजर लगने की वजह से उल्टी होने की शिकायत भी हो सकती है।हालांकि उल्टी होने की शिकायत हर किसी के अंदर नहीं होती है। अक्सर जब छोटे बच्चों को नजर लग जाती है तो उनको उल्टी होने की समस्या अधिक होती है।उसके पेट मे कुछ भी पचता नहीं है। हमारे यहां पर जब एक ‌‌‌ बच्चे पर नजर लग गई थी तो उसको यह समस्या हुई थी। उसके बाद हमने उस बच्चे के कई सारे उपचार करवाए लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ । उसके बाद  नजर उतारने का झाड़ा लगाया तो उसे आराम मिला । अक्सर बच्चों मे नजर लगने पर वे उल्टी करने लग जाते हैं।

‌‌‌15.बुखार आना नजर लगने के लक्षण

दोस्तों नजर लगने के लक्षणों के अंदर बुखार आना भी होता है।जब लगने वाली नजर काफी गहरी होती है तो व्यक्ति उसे झेल नहीं पाता है और बुखार आ जाता है। हालांकि नजर की वजह से बुखार आने की समस्याएं कम ही होती हैं।‌‌‌लेकिन यदि छोटे बच्चे को नजर लग गई है तो उसको बुखार आ सकती है।बुखार आने के बाद बच्चा खुद को सुस्त महसूस कर सकता है। हालांकि बाद मे यह बुखार अपने आप ही उतर जाती है लेकिन प्रभाव बना रहता है।

‌‌‌वैसे तो आपको बतादें कि बुखार आने के अनेक कारण हो सकते हैं।जैसे कि आपको जुकाम हुआ है तो बुखार हो सकती है। क्योंकि जुकाम की वजह से बुखार का होना बहुत ही सामान्य बात होती है।

‌‌‌इसके अलावा एक दूसरे प्रकार की नजर जिसको आम भाषा मे फिटड़ा कहते हैं उसकी वजह से भी बुखार आ सकता है। यह एक ऐसा प्रभाव होता है जो नगेटिव ताकतों का होता है। और आपको बुखार आ सकता है और बार बार अंगड़ाई आती रहती हैं।‌‌‌इसमे इंसान क्या होता है कि सब कुछ सही चल रहा होता है लेकिन अचानक से उसे महसूस होता है कि उसे बुखार हो रहा है और हिम्मत टूटने लग जाती है।

फिटड़ा एक नगेटिव उर्जा का असर होता है। और इसको दूर करने के कई सारे तरीके होते हैं। यह समस्या तब होती है जब आप मीठा वैगरह खाकर घर से बाहर निकलते हैं। यदि यह समस्या आपको दिखाई दे रही है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह अपने आप ही सही हो जाएगी । ‌‌‌इसको सही होने मे लगभग 24 घंटा लगता है।

‌‌‌16.सारे बदन मे दर्द होना

दोस्तों यह भी नजर लगने का लक्षण होता है। सारे बदन मे दर्द होता है। बदन मे दर्द होने लगता है। जैसे की सारा बदन टूट रहा है। आपको काफी बुरा एहसास होता है। और आपका अंग अंग दर्द करने लगता है। उदाहरण के तौर पर जब आप किसी कमरतोड़ काम को करते हैं तो उसके बाद   ‌‌‌आपका अंग अंग दर्द करने लग जाता है। यही स्थिति नजर लगने पर बन जाती है। आप खुद को काफी थका हुआ महसूस करते हैं और उसके बाद आपको यह लगता है कि आपने बहुत अधिक काम कर लिया है आपको अब आराम करने की आवश्यकता है।

‌‌‌17.बहुत थका हुआ महसूस करना नींद आना

दोस्तों यह भी एक नजर लगने का लक्षण होता है। कुछ लोगों को नजर लगने पर वे काफी थका हुआ महसूस करते हैं। उनको यह लगता है कि वे काफी थक चुके हैं और उनको आराम करने की आवश्यकता है। ‌‌‌यदि आप भी खुद को बिना काम किये हुए ही थका हुआ सा महससू करते हैं और आपको यह लगता है कि आपको अधिक से अधिक समय तक सोना चाहिए और आप सोते ही रहते हैं तो संभव है कि आपको नजर लग गई है।

‌‌‌वैसे शरीर के अंदर बहुत अधिक थकान होने का सिर्फ एक कारण नहीं है। यदि शरीर के अंदर रक्त कोशिकाओं की कमी हो जाती है तो उसके बाद शरीर बहुत अधिक थकान महसूस करता है। यह एक तरह से एनिमिया होने के बारे मे एक संकेत है।

लाल रक्त कोशिकाओं में आक्सीजन ले जाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देता है। इसकी कमी से हड्डियां काफी कमजोर हो  जाती हैं और आयरन की कमी की वजह से थकान हो जाती है। एनिमिया होने के संकेत तो आपको पहले ही मिलने लगते हैं। यदि आपने पहले ही चैक करवाया है और सब कुछ सामान्य है तो आपकी थकान नोर्मल है। और आपको अब कुछ करने की आवश्यकता नहीं है।

‌‌‌18.आंखों मे आंसू आना

दोस्तों आंखों मे आंसू आना भी नजर लगने के लक्षण हो सकते हैं। क्योंकि यदि भयंकर नजर लग गई है तो आंखों के अंदर जलन होने लग जाती है। ऐसी स्थिति के अंदर आंखों मे आंसू गिरने लग जाते हैं। हालांकि यह नजर के पहले दिन उसका प्रभाव होता है। उसके बाद संभव है कि ऐसा होना धीरे धीरे ‌‌‌ कम हो जाए।

‌‌‌लेकिन आंखों के अंदर आंसू आने के और भी कई कारण हो सकते हैं जैसे कि कई बार आंख के अंदर इन्फेक्सन हो जाता है जिससे कि आंख लाल होने लग जाती है। और फिर आंख मे आंसू आ जाते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आंख मे दवा डालना बहुत ही जरूरी होता है।

‌‌‌इसके अलावा आप गर्मी के अंदर काम करते हैं तो आपको पसीना आ सकता है और पसीना आपकी आंखों के अंदर यदि पूरे दिन जाता रहेगा तो फिर आपकी आंखे लाल हो जाएगी । और इससे कई बार पानी भी गिरने लग सकता है।‌‌‌इस प्रकार से यदि आपको नजर की बीमारी लगती है तो उसका भी उपचार कर सकते हैं। और डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं।‌‌‌आंखे लाल होना और आंखों का चढ़ा चढ़ा होना भी इसमे प्रमुख लक्षण हो सकते हैं।

‌‌‌19.मोटापे मे कमी

दोस्तों यह भी देखा गया है कि जो महिलाएं काफी मोटी होती हैं और उनको यदि नजर लग जाती है तो उसके बाद उनका मोटापा तेजी से घटने लग जाता है। जिसकी वजह से बाद मे वे बहुत ही पतली हो जाती हैं। क्योंकि नजर लगने से भूख कम लगती है और उसके बाद धीरे धीरे मोटापा कम हो जाता है। कई बार हम ‌‌‌ जब इसको नजर अंदाज कर देते हैं तो यह समस्या हो सकती है।‌‌‌यदि आपके मोटापे मे भी तेजी से गिरावट आ रही है तो संभव है कि आपको नजर लग गई हो आपको जल्दी से जल्दी अपना उपचार करवाना चाहिए ।

‌‌‌20.सुंदरता गायब हो जाना

यदि आप एक महिला है और आपकी सुंदरता को किसी की नजर लग जाती है तो आपकी सुंदरता गायब होने लग जाती है।आप जो बहुत सुंदर होती थी वह धीरे धीरे कम होने लग जाती हैं और आपकी सुंदरता विलुप्त हो जाती है। और उसके बाद धीरे धीरे आपकी शक्ल भी बदसूरत हो जाती है। यदि आपकी  स्थिति कुछ ‌‌‌इस प्रकार से हो रही है तो आपको चिंता करने की जरूरत है।और आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।

‌‌‌21.मकान को नजर लगने के लक्षण

‌‌‌जैसा कि आपको पता ही होगा कि नजर सिर्फ इंसानों को ही नहीं लगती है वरन मकान या घर आदि को भी नजर लग जाती है। यदि आप कोई नई कोठी बना रहे हैं और उसके उपर यदि किसी की नजर लग जाती है तो कोठी मे दरारें आ सकती हैं और कोठी या मकान का स्वरूप बिगड़ सकता है।‌‌‌वैसे आपको बतादें कि मकान बनना शूरू करते ही उसके उपर नजर नहीं लगती है वरन जब आपका मकान पूरा होने की कगार पर आता है तो उसके बाद उसको नजर लग सकती है। और फिर मकान की सुंदरता खो सकती है। इसलिए अक्सर अपने देखा होगा की मकान के उपर काले स्वास्तिक के चिन्ह बनाएं जाते हैं ताकि नजर ना लगे ।

‌‌‌इस प्रकार से हो रही है तो आपको चिंता करने की जरूरत है।और आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।

‌‌‌22.दुकान को नजर लगने के लक्षण

नजर लगने के लक्षण

‌‌‌अक्सर आपने सुना होगा कि दुकान को बुरी नजर लग जाती है। वैसे आपको बतादें कि दुकान को बुरी नजर लगने के कई लक्षण प्रकट होते हैं। जैसे कि दुकान की कमाई के अंदर धीरे धीरे कमी आने लग जाती है। और उसके बाद एक समय ऐसा आता है कि दुकान की बिक्री एकदम से कम हो लग जाती है।

‌‌‌दुकान के अंदर या किसी और चीज के अंदर आपने किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया होता है उसके बाद भी दुकान की बिक्री अचानक से घट जाती है और कस्टमर दूर से ही वापस जाने लग जाते हैं। यदि आपको भी यह लगता है कि ‌‌‌ आपकी दुकान पहले अच्छी चल रही थी उसके बाद अब कम चलने लगी है तो हो सकता है कि दुकान को नजर लग गई हो आपको दुकान की नजर उतारने के उचित उपाय करने की जरूरत है।

‌‌‌दुकान पर नजर लगने का लक्षण यही होता है कि आपके दुकान की बिक्री कम हो जाती है और कस्टमर दुकान पर आने ही बंद हो जाते हैं। एक कस्टमर ‌‌‌दुकान पर आता है वह दुबारा उस दुकान पर लौट कर नहीं आता है। दुकान को बुरी नजर लगने के यही लक्षण होते हैं।‌‌‌इसके अलावा दुकान के अंदर नुकसान होना शूरू हो जाता है। जैसे कि दुकान मे बार बार कोई चीजों का टूटना और पैसे की कमी तेजी से होना । सामान के अंदर और फालतू चीजों के अंदर अतिरिक्त खर्चा बढ़ जाना इसके लक्षणों के अंदर गिने जाते हैं।

‌‌‌अब आप यह सोच सकते हैं कि भला दुकान के अंदर नजर किस प्रकार से लगती है ? तो आपको बतादें कि दुकान मे नजर लगने का पहला कारण तो यह है कि आपकी दुकान अच्छी चल रही होती है और दूसरा कुछ लोग दुकान के उपर भी जादू टोना करवा देते हैं जिसकी वजह से दुकान नहीं चल पाती है।

‌‌‌यदि आपकी दुकान के साथ भी यही समस्या हो रही है तो आपको जल्दी से जल्दी अपनी दुकान की नजर उतारने का प्रयास और उपाय करने चाहिए ताकि सब कुछ ठीक हो जाए ।

‌‌‌23.घर को नजर लगने के लक्षण

‌‌‌दोस्तों घर को नजर लगने के लक्षणों का मतलब आपके सम्पूर्ण घर से है। जिसके अंदर आपके घर के रहने वाले सभी सदस्य आते हैं।‌‌‌यदि आपके घर पर नजर लग गई है तो इसका मतलब यह है कि आपके घर के अंदर कलह होना शूरू हो जाएगी । घर के सदस्य बात बात पर झगड़ा करेंगे और घर मे शांति का माहौल कभी भी नहीं बन पाएगा । आप समझ सकते हैं।‌‌‌इसके अलावा घर के किसी भी सदस्य के अंदर बीमारी देखी जा सकती है या आप कह सकते हैं कि घर के सदस्य बीमार हो लगते हैं।‌‌‌आमतौर पर इसके अंदर होता ऐसा है कि घर का एक सदस्य बीमार होता है तो दूसरा सही हो जाता है । उसके बाद लगातार घर के अंदर बीमारी होती रहती हैं।जिसकी वजह से घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो जाती है।

‌‌‌और यदि घर के अंदर शिशु है और उसको नजर लग गई है तो वह बिना बात के ही रोने लग जाता है। घर के अंदर चीजों का टूटना या नुकसान होना भी नजर लगने का संकेत हो सकता है।

‌‌‌यदि आपके घर के अंदर कुछ इसी प्रकार के लक्षण नजर आ रहे हैं तो आपको चाहिए कि आप अपने घर का ईलाज करवाएं और यदि कोई समस्या है तो उसे दूर करने का प्रयास करें ।

‌‌‌नजर दोष कितने प्रकार का होता है ?

‌‌‌दोस्तों आपको यहां पर हम बतादें कि उस नजर दोष की बात नहीं कर रहे हैं जो आंखों के अंदर दिखने की समस्या को पैदा करता है।हम बात कर रहे हैं नजर लगने की तो नजर लगना दो प्रकार का होता है। और दोनों का ईलाज अपने अपने तरीके से किया जाता है।

‌‌‌सामान्य नजर दोष

दोस्तों सामान्य नजर दोष का मतलब होता है जिसके अंदर बस इंसान के मन की एकाग्रता की वजह से नजर लग जाती है। या मन की एकाग्रता से जो उर्जा निकलती है वह दूसरे को नुकसान पहुंचाती है। यह अधिक भयंकर नजर दोष नहीं होता है और इसको आसानी से ठीक किया जा सकता है।‌‌‌

गम्भीर नजर लगना

दोस्तों यह बहुत ही डेजर होता है।इसमे क्या होता है कि किसी दूसरे को आपकी खुशियां पसंद नहीं आती हैं। वह नहीं चाहता है कि आप खुश हो इसके लिए वह कुछ उपाय करता है। जैसे कि तंत्र का सहारा ले सकता है या फिर कुछ और काला जादू आपके या आपके घर पर कर देता है।‌‌‌इस प्रकार का नजर लगना सबसे अधिक घातक होता है।इसके अंदर सब कुछ गलत कार्य किया जाता है और गलत कार्य करने के लिए काली ताकतों की मदद ली जाती है। यही काली ताकते बहुत अधिक भयंकर होती हैं। जिसमे कई बार तो इंसान की जान तक चली जाती है।

‌‌‌तो दोस्तों यदि आपके यहां पर किसी को नजर लग गई है तो उसको हल्के मे नहीं लेना है और उसका जल्दी से जल्दी उपचार करवा देना है ताकि बाद मे समस्या गम्भीर ना हो ।

‌‌‌अधिक दिनों के बाद नजर लगने का असर क्या होता है ?

कई दोस्तों का यह सवाल था कि यदि हम समय पर नजर लगने को नहीं पहचान करवा पाते हैं और नजर लगे को काफी समय बीत जाता है उसके बाद उसका पता चलता है तो फिर आपको उस नजर दोष को दूर करना बहुत अधिक कठिन हो जाता है।

‌‌‌मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जिनको नजर लग गई थी । और उनको पहले तो इसके बारे मे पता नहीं चला लेकिन बाद मे जब पता चला तो बहुत देर हो गई । वह नजर उनको आज भी परेशान करती है। नगेटिविटी उनके अंदर बैठ चुकी है। इसके लिए वे ताबीज धारण करते हैं।‌‌‌और यदि वे उस ताबीज को निकाल देते हैं तो फिर उनको वह नजर दोष समस्या देने लग जाता है।

नजर लगने के लक्षण लेख आपको पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे कोई विचार है तो आप हमें बता सकते हैं।

नजर उतारने के 44 तरीके nazar utarne ka tarika

5 मुखी रुद्राक्ष पहनने के 16 फायदे 5 mukhi rudraksha benefits in hindi

लाठी बांधने का 9 मंत्र lathi bandhne ka mantra

बंगाल का काला जादू कैसे सीखें bangal ka kala jadu kise shikhe

लड़कियों के दूध बढ़ाने की दवा ब्रेस्ट मिल्क कैसे बढ़ाएं

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।