नमक का जमीन पर गिरना शुभ या अशुभ ?

‌‌‌‌‌‌बहुत से लोगों के मन मे सवाल होता है कि नमक का गिरना शुभ होता है या अशुभ ? इस लेख के अंदर नमक के शकुन और अपशकुन पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे।भोजन के अंदर नमक का बहुत अधिक महत्व माना जाता है। और बिना नमक के भोजन अच्छा नहीं लगता है।नमक से जुड़े शकुन अपशकुन के बारे मे बहुत सी बातें आपको भी पता होगी । लेकिन नमक का गिरना अशुभ माना जाता है। और इस बात को हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं।

‌‌‌नमक को चंद्र और शुक्र ग्रह से जोड़कर भी देखा जाता है। यदि आपके हाथों से नमक गिर जाता है तो यह इस बात का संकेत भी देता है कि आपके दोनो ग्रह कमजोर हो गए हैं।इस प्रकार से एक तरह से नमक का गिरना अशुभ संकेत माना जाता है।

‌‌‌वैसे नमक दो प्रकार का होता है। एक सेंधा नमक और दूसरा साधारण नमक होता है। सेंधा नमक को साधारण नमक की तुलना मे बहुत अधिक पवित्र माना जाता है।पुरणों के अंदर तो यह कहा गया है कि इंसानों को सेंधा नमक का सेवन करना चाहिए ।

नमक का जमीन पर गिरना शुभ या अशुभ ?

‌‌‌समुद्र जल का नमक नमकीन होता है। धारणा के अनुसार कुम्भज नामक एक योगी ने समुद्र को पिकर जो मुत्र किया था ।उसी की वजह से समुद्र का जल खारा होता है।इसके अलावा नमक के बारे मे अनेक प्रकार के शकुन और तंत्र शास्त्रों मे मिलते हैं।

Table of Contents

‌‌‌नमक का गिरना शुभ या अशुभ namak ka girna shubh ya ashubh

‌‌‌नमक का गिरना अशुभ ही माना जाता है।यदि आपके हाथ से नमक गिर गया है तो यह एक अशुभ संकेत होता है।ऐसा माना जाता है कि नमक गिराने से अगले जन्म मे नमक को पलकों या जीभ से उठाना पड़ता है। इसी वजह से माताएं अपने बच्चों को नमक गिराने से मना कर देती हैं।‌‌‌इसके अलावा नमक का गिरना आपके चंद्र और शुक्र का कमजोर होने का संकेत देता है। यदि आपके हाथ से नमक गिरा है तो यह आपके मानसिक परेशानी का संकेत भी देता है।इसके अलावा अपमान होने का संकेत भी मिलता है।

‌‌‌पहले जब हम छोटे थे तो हमारे हाथों से भी नमक गिर जाया करता था । तब हमारी माता हम पर गुस्सा करती हुई कहती थी कि तुझे पता है नमक का हाथ से गिर जाना या पैर से गिर जाना बहुत ही अशुभ होता है। अगले जन्म मे इसी नमक को जीभ से उठाना होगा  । ऐसी स्थिति के अंदर हम बहुत डर जाया करते और तुरन्त उस नमक ‌‌‌को एकत्रित कर लेते थे ।

‌‌‌रात मे नमक ना लाएं यह अशुभ माना जाता है।

‌‌‌हालांकि अब तो लोग इस प्रकार की मान्यता के बारे मे ध्यान नहीं देते हैं।लेकिन पहले रात के अंदर नमक लाना अच्छा नहीं माना जाता था। हालांकि हमारे घर के अंदर आज भी रात होने के बाद दुकान से नमक लाना वर्जित है।

‌‌‌एक घटना तो मुझे आज भी याद है जब मैं छोटा था तो शाम को रात हो चुकी थी। और घर मे नमक खत्म हो गया था। उसके बाद मैं दुकान से नमक लाने के लिए गया लेकिन दुकानदार ने नमक देने से मना कर दिया और कहा बेटा अब नमक नहीं देंगे कल ले जाना और नमक को दिन दिन मे ही लेकर जाना चाहिए ।

‌‌‌नमक को आग में फेकना अशुभ होता है

‌‌‌कुछ जगह पर यह भी मान्यता है कि नमक को आग मे फेंक देना अशुभ माना जाता है। इस वजह से कभी भी गलती से नमक को आग के अंदर नहीं फेंकना चाहिए । कुछ लोग नमक की खाली थेली को जलाते हैं। यह भी अशुभ होता है।क्योंकि थेली के अंदर कुछ तो नमक होता ही है। ‌‌‌यदि नमकी की थेली खाली हो चुकी है तो उसे फेंकना नहीं चाहिए और जमीन के अंदर गाड़ देना चाहिए । वह भी किसी ऐसे स्थान पर जहां पर पैरों के अंदर वह ना आ सके ।

‌‌‌किसी व्यक्ति के प्लेट मे नमक रखना दुर्भाग्य का सूचक

‌‌‌इस मान्यता के बारे मे भारत मे तो पता नहीं है। लेकिन इंग्लेड मे इसे बखूबी माना जाता है।ऐसी मान्यता है कि किसी की भोजन की थाली मे नमक रखना दुर्भाग्य का संकेत होता है। हम भी बहुत बार ऐसा करते हैं। ‌‌‌हालांकि घर के अंदर तो किसी के नमक मांगते समय हम डिब्बा ले जाकर दे देते हैं।यह अशुभ नहीं होता है। लेकिन जब हम किसी बारात के अंदर गए होते हैं तो नमक को हाथ मे  लेकर किसी दुसरे की थाली के अंदर रखते हैं। यह एक बुरा शकुन होता है।

‌‌‌जब भी आप से नमक मांगे तो आप उसके पास पूरा नमक का डिब्बा ले जाकर रख सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके पास डिब्बा नहीं है।तो आप नमक को अपनी थाली के अंदर रखकर ले जा सकते हैं या उसी की थाली ला सकते हैं।

‌‌‌नमक के पात्र को उल्ट देना अशुभ होता है

यह गलती तो हम करते ही हैं। जिस पात्र के अंदर नमक होता है उसको कभी भी उल्टना नहीं चाहिए । यह अशुभ होता है। हमारे यहां पर थेली के अंदर नमक आता है। लेकिन थेली को उल्टना आम है। यहां पर नमक के उस पात्र की बात हो रही है जिसके अंदर नमक रखा जाता है जैसे ‌‌‌नमक का डिब्बा ।

 ‌‌‌नमक के पात्र के अंदर एक चमच रखना चाहिए और जब जरूरत पड़े तो उस नमक को चमच से बाहर निकाला जा सकता है। ‌‌‌और जब पात्र के अंदर नमक कम हो जाए तो दूसरे नमक की थेली लाकर उसके अंदर डाल लेना चाहिए ताकि उस पात्र को उल्टने की आवश्यकता ही ना पड़े ।

‌‌‌नमक का फेंकना अशुभ होता है

‌‌‌इस तरह की गलती बहुत से लोग करते हैं। खास कर वे लोग जो बड़ी कम्पनी के अंदर काम करते हैं।क्योंकि वहां पर बहुत सारे लोग एक साथ खाना खाते हैं। और नमक के पात्र कम होते हैं। बार बार नमक का पात्र ढूंढने की समस्या की वजह से वे थाली के अंदर आवश्यकता से अधिक नमक डाल लेते हैं।

‌‌‌और उसके बाद उतने नमक का प्रयोग नहीं कर पाते हैं। अंत मे उस नमक को पानी के साथ बहा देते हैं। यह अशुभ होता है।

‌‌‌हमारे घर से 9 किलोमिटर दूर एक कम्पनी है। जिसके अंदर लकड़ी का काम होता है।कभी मैं वहां पर काम करने जाता था। वहां पर एक कैंटीन होता था।उसके अंदर हम लोग बैठ कर खाना खाते थे ।

‌‌‌और वहां पर रोज न जाने कितना किलो नमक गिरा दिया जाता था।इन नमक गिराने वालों के अंदर मैं खुद भी शामिल था। क्योंकि  मैंने कभी इस बात को नहीं माना कि नमक गिराना अशुभ होता है। लेकिन अब पता चलता है कि नमक गिराने से दरिद्रता भी आती है। नमक गिराने वाला इंसान कभी पनप नहीं सकता ।

‌‌‌नमक को जूठे हाथों से छूना अशुभ होता है

दोस्तों नमक को जूठे हाथों से छूना भी अशुभ माना जाता है।बहुत बार हम ऐसा ही करते हैं। जब खाना खाने लगते हैं और उसके बाद हमे पता चलता है कि नमक कम है तो बहुत से लोग नमक के पात्र को उस हाथ से छूते हैं जिससे वे खाना खा रहे होते हैं।

‌‌‌इसके अलावा नमक के पात्र को भी जूठे हाथों से नहीं छूना चाहिए ।क्योंकि यह अशुभ होता है। सबसे अच्छा तरीका यह है कि सबसे पहले भोजन को चख कर देखें । यदि उसके अंदर नमक कम है तो उसके बाद दूसरे हाथ से नमक को भोजन के अंदर डाल सकते हैं। ‌‌‌यदि आपके पास कोई और है तो उससे नमक थाली के अंदर गिरा सकते हैं।

‌‌‌नमक को कभी भी पैर नहीं लगाना चाहिए

‌‌‌कई बार हम गलती से नमक के पात्र के पैर लगा देते हैं। यह अशुभ होता है। हिंदु धर्म के अंदर खाने पीने की वस्तुओं को पैर लगाना अशुभ मना जाता है। यदि नमक के पैर लग गया है तो पात्र को उठाकर मस्तक पर लगाएं ।

‌‌‌नमक को कभी भी पैर नहीं लगाना चाहिए

इसके अलावा कहीं पर नमक बिखरा पड़ा है तो उसके उपर पैर नहीं रखना चाहिए । ‌‌‌हालांकि जहां पर नमक बनाने का काम चलता है। वहां पर यह सबसे आम है। क्योंकि उनके पास इसके अलावा कोई और चारा नहीं होता है। लेकिन आप घर के अंदर ऐसा ना करें । ‌‌‌नमक को पैर लगाना आपको अनेक प्रकार की समस्याओं का शिकार बना सकती है।

‌‌‌नमक को खुला नहीं छोड़ना चाहिए

नमक के पात्र को खुला छोड़ने के संबंध मे भी एक मान्यता है कि ऐसा करने से घर के अंदर लक्ष्मी जा सकती है। यदि आप घर के अंदर नमक थेली के अंदर रखते हैं तो उस थेली का मुंह बंद करके रखें । इसके अलावा यदि आप उसे किसी पात्र के अंदर रखते हैं तो पात्र को ढक कर रखें । ‌‌‌नमक का पात्र खुला होना आपके धन हानि के लिए जिम्मेदार होता है। इस लिए सदैव नमक को ढक कर रखना चाहिए ।

‌‌‌नमक पड़ोसी को देना अशुभ होता है

पड़ोसी अलग अलग प्रकार के होते हैं।कुछ पड़ोसी ऐसे भी होते हैं जो नमक जैसी चीजों को मांगने मे भी परहेज नहीं करते हैं। अक्सर जब आपके पड़ोसी के यहां पर नमक खत्म हो जाए और उनके यहां पर कोई भी नमक लाने वाला नहीं हो ऐसी स्थिति मे आपके पड़ोसी आपके पास नमक मांगने के ‌‌‌लिए तो आएंगे ही ।

यदि आप उनको नमक देंगे तो यह अशुभ होगा और यदि नहीं देंगे तो आपके पड़ोसी नाराज हो सकते हैं। लेकिन सबसे अच्छा तरीका है कि आप उनको दुकान से नमक मंगवा कर दे सकते हैं।

‌‌‌नमक को कांच के पात्र मे रखना शुभ होता है।

आज भी भारत के लोग नमक को अधिकतर या तो थैली के अंदर रखते हैं या प्लास्टिक के पात्र मे रखते हैं।लेकिन ज्योतिषी का कहना है कि नमक को एक कांच के पात्र मे रखना चाहिए । आप कांच का एक पात्र बाजार से खरीद कर ला सकते हैं। हालांकि यह बहुत कम दिन चलेगा ‌‌‌क्योंकि यह फूट जाएगा । और यदि आपके घर के अंदर बच्चे हैं तो फिर आप एक कांच का नमक पात्र रखने पर विचार ही नहीं कर सकते हैं।

‌‌‌बुरे  ‌‌‌का व्यक्ति नमक नहीं खाना चाहिए

‌‌‌नमक स्वामी भक्ति को बताता है। इसी वजह से किसी भी बुरे व्यक्ति के घर का नमक नहीं खाना चाहिए ।यदि आप किसी भी बुरे व्यक्ति के घर का नमक खाते हैं तो आपके संस्कार के उपर उस व्यक्ति का बुरा प्रभाव पड़ता  है। और यदि कोई बुरा व्यक्ति आपके घर का नमक खाता है तो आपके अच्छें संस्कार से ‌‌‌उसके बुरे संस्कार कट जाते हैं।

‌‌‌बार बार नमक का गिरना बुरा शकुन है

यदि आपके हाथों से बार बार नमक गिर रहा है तो यह एक बुरा शकुन है।नमक को चंद्र और शुक्र से जोड़कर देखा जाता है। यदि बार बार नमक गिर रहा है तो चंद्र और शुक्र कमजोर हो सकता है। आप एक बार अपने पास के किसी पंड़ित के पास जाकर अपनी जन्म कुंडली को चैक करवाएं । यदि ‌‌‌यह  ग्रह कमजोर हैं तो इनको मजबूत करने का उपाय किया जाना चाहिए ।

‌‌‌नमक को आग में फेकने से पति वशीकरण

‌‌‌ऐसा माना जाता है कि यदि कोई महिला अपने पति के दिल को जितना चाहती है तो उसे लगातार नो दिन तक नमक को आग के अंदर डाल देना चाहिए । ऐसा करने से वह अपने पति को आसानी से वश मे कर सकती है। हालांकि यह भी एक लोक मान्यता है।

‌‌‌नमक जमीन पर गिए जाए तो क्या करें ?

‌‌‌यदि आपके घर के किसी सदस्य के हाथों नमक जमीन पर गिर गया है तो आपको बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है।सबसे पहले उस नमक को अपने माथे से लगाएं और उसके बाद उसको अच्छे से साफ करके  किसी पात्र के अंदर एकत्रित करलेंवें ।‌‌‌फिर उस नमक को आप किसी जानवर को खाने के अंदर दे सकते हैं। यदि आपके घर के अंदर गाय है तो आप उसके बांटे के अंदर नमक मिला सकते हैं।

‌‌‌नमक से नकारात्मक उर्जा को दूर करना

आपके घर के मैन दरवाजे पर नमक की एक पुड़िया बांध सकते हैं। और उसको इस प्रकार से बांधा जाना चाहिए कि किसी की नजर उस पर नहीं पड़े । रात के अंदर या दिन के अंदर सूक्ष्म जगत की जो बुरी ताकते होती हैं वे आपके घर के उपर बुरा असर नहीं डाल पाएंगी ।‌‌‌और घर के अंदर केवल सकारात्मक उर्जा का ही वास होगा ।

‌‌‌नमक को स्टील के या लौहे के बर्तन मे ना रखें

दोस्तों ज्योतिष का मानना है कि नमक को स्टील या लौहे के बर्तन के अंदर रखना अशुभ होता है। नमक को लौहे के बर्तन मे रखने से चंद्र और शनि का मिलन हो जाता है जो अनेक प्रकार की बीमारी को पैदा करता है।‌‌‌इसी वजह से यह कहा गया है कि नमक को सदैव  कांच के बर्तन मे ही रखना चाहिए । इससे कोई बुरा प्रभाव पैदा नहीं होता है।

‌‌‌मन की बैचेनी मिटाता है नमक

दोस्तों बहुत से लोग आज चिंता के अंदर जी रहे हैं । कुछ लोगों को तो व्यर्थ की ही चिंता लगी होती है। यदि आपके साथ या आपके परिवार के साथ ऐसा हो रहा है तो आप नमक का एक छोटा सा टोटका कर सकते हैं।यह बहुत ही असर कारी है। जिसका भी मन अशांत हो उसे थोड़ा सा नमक नहाने के ‌‌‌पानी के अंदर मिला लेना चाहिए और उसके बाद उस पानी से नहाने से मन अपने आप शांत हो जाएगा । ऐसा कई दिनों तक करना चाहिए ।

‌‌‌पति पत्नी मे प्यार बढ़ाने के लिए नमक प्रयोग

बहुत से जोड़ों कि यह समस्या रहती है कि उनके रिश्ते मे अब प्यार नहीं रहा है। पहले पहले सब ठीक था अब तो झगड़े भी होते हैं।‌‌‌यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप नमक का एक छोटा सा टोटका कर सकते हैं। इसके लिए आप एक सेंधा नमक का टुकड़ा लें और उसको आप उस कक्ष के अंदर रखें  जहां आप पति पत्नी सोते हैं। आपको इसको एक कौने के अंदर रख देना है।‌‌‌जब 15 दिन हो जाएं तो पुराने टुकड़े को बाहर फेंक दें या किसी जमीन के अंदर डाल आयें और वहां पर नया सेंधा नमक का टुकड़ा रखदें । यह बहुत ही चमत्कारी  टोटका है।

‌‌‌नजर उतारने के लिए नमक का प्रयोग

नजर लगना बहुत ही आम बात होती है।यदि घर के अंदर बच्चे के उपर या किसी और के उपर नजर लग गई है तो आप नमक का प्रयेाग करके नजर उतार सकते हैं। यह बहुत ही सिंपल प्रयोग है।‌‌‌यदि किसी बच्चे को नजर लग गई है तो नमक लें और सात बार बच्चें के सर से नजर उतार कर उसे किसी बहते पानी के अंदर बहादें । और यदि किसी बड़े को नजर लग गई है तो नमक को 3 दिन तक उसके सर से 3 बार उतार कर दरवाजे के बाहर फेंक देना चाहिए । ऐसा करने से‌‌‌ नजर दोष दूर हो जाता है।

‌‌‌धन की बरकत करता है नमक

दोस्तों यदि आपके घर के अंदर धन तो बहुत आता है लेकिन बरकत नहीं होती है तो भी आप एक छोटा सा उपाय कर सकते हैं। किसी कांच के छोटे पात्र को लें और उसके बाद उसके अंदर थोड़ा नमक डालदें ।और फिर उसका मुंह बंद करके उसको ऐसे स्थान पर रखें जहां पर आप पैसा वैगरह रखते हैं। ‌‌‌ऐसा करने से आपके घर के अंदर धन की अच्छी बरकत बनी रहेगी ।

घर की नकारात्मक ऊर्जा को नमक की मदद से नष्ट करना

घर के अंदर माताएं और बहने पोछा लगाती हैं जो घर को साफ रखने के लिए होता है।लेकिन यदि उसके अंदर थोड़ा सा नमक मिलाकर लगाया जाए तो यह सोने पर सुहागे का काम करेगा । ऐसा करने से घर के अंदर मौजूद नकारात्मक उर्जा समाप्त हो जाएगी ।

‌‌‌वास्तुदोष दूर करता है नमक

दोस्तों नमक राहु से जुड़ा हुआ माना जाता है। और यदि नमक को शीशे की एक बोतल के अंदर डालकर शौचालय के अंदर रख दें तो सभी प्रकार के वास्तुदोष दूर करने मे मदद मिलती है।

‌‌‌नमक के अशुभ संकेतों से कैसे बचें ?

‌‌‌नमक के अशुभ संकेतों से कैसे बचें ?

दोस्तों नमक से जुड़े कई प्रकार के अशुभ संकेत होते हैं। जिनके बारे मे हमने आपको उपर विस्तार से बताया है।यदि आप कुछ सावधानियां बरतते हैं तो आप नमक के अशुभ प्रभावों से बच सकते हैं। नीचे कुछ टिप्स दिये गए हैं आप उनको फोलो कर सकते हैं।

‌‌‌नमक को गिरने से बचाने के लिए करें उपाय

‌‌‌जैसा कि आपको पता ही है कि नमक का गिरना अशुभ होता है। इस वजह से नमक को हमेशा सही स्थान पर रखें । और बच्चों को नमक का पूरा बर्तन ही नहीं देना चाहिए नहीं तो वे उसे गिरा सकते हैं। इसके अलावा नमक को एक तरफ रखना चाहिए ताकि गलती से इसके किसी का पैर ना लग पाए ।

‌‌‌नमक को थेली की बजाय कांच बोतल मे रखें

यदि आप नमक को थेली के अंदर रखते हैं तो उसके गिर कर बिखरने के चांस अधिक रहते हैं। इसलिए जब भी आप दुकान से नमक की थेली लाएं । थेली को फाड़कर सारे नमक को कांच की बोतल के अंदर भरदें ।‌‌‌कांच की बोतल को भी सही स्थान पर रखना चाहिए क्योंकि यदि यह गिर जाएगी तो नमक बिखर सकता है।

‌‌‌नमक का गिरना बुरा शकुन क्यों माना जाता है?

‌‌‌दोस्तों नमक का गिरना इसलिए बुरा माना जाता है क्योंकि यह एक खाने की वस्तु है। और खाने की वस्तु का सम्मान करना चाहिए  । यही हिंदु धर्म कहता है। हालांकि तांत्रिक द्रष्टि से नमक को गिरना बुरा नहीं माना जाता है। तांत्रिक क्षेत्र मे नमक के अनेक प्रकार के प्रयोग किये जाते हैं। जो वस्तु ‌‌‌हमारे जीवन के लिए उपयोगी होती है। उसका सम्मान करना चाहिए यह मनुष्य धर्म है। इसी वजह से हमारे हिंदु धर्म के अंदर नमक को भी पवित्र माना गया है।

‌‌‌नमक का गिरना शुभ या अशुभ लेख के अंदर हमने यह जाना कि नमक को किस प्रकार से रखना चाहिए और नमक गिराने से क्या होता है? दोस्तों नमक गिराने के मतलब के बारे मे भी हमने इस लेख के अंदर बात की ।‌‌‌नमक का गिरना और शकुन अपशकुन एक तरह की लोक मान्यताएं हैं जो हर देश और शहर के अंदर हजारों सालों से चली आ रही हैं। इस तरह की मान्यताओं का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। लेकिन लोग इनको आज भी मानते हैं।

तेल गिरना ‌‌‌कैसा होता है इसके शुभ और अशुभ संकेत

हल्दी गिरना कैसा होता है ?‌‌‌और हल्दी का धार्मिक महत्व

दही गिरना शुभ या अशुभ ? ‌‌‌दही के शकुन और अपशकुन

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।