itr fill करने से होते हैं यह 17 बेमिशाल फायदे आप भी जानें

itr fill karne ke fayde के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। itr के बारे मे आप जानते ही हैं। यदि आप itr  भर रहे हैं , तो आप यह पता करने की कोशिश जरूर करेंगे कि इससे आपको क्या फायदा होगा ? तो जनाब itr  भरने के बारे मे कई सारे फायदे होते हैं। जिनके बारे मे हम बताने वाले हैं। और यदि आपकी इनकम 250000 लाख से अ​धिक है , तो आपको itr  जरूर ही फाइल करना चाहिए । हालांकि आपको इतने मे कोई टेक्स नहीं देना होगा । आप यदि बिना टेक्स वाली इनकम का itr  फाइल कर रहे हैं , तो आपका काम 1000 रूपये के अंदर हो जाएगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। तो यदि आप टेक्स वाली इनकम के अंदर आते हैं , तो itr  जरूर फाइल करें । क्योंकि यदि आप फाइल नहीं करते हैं , तो बाद मे आपको कानूनी लफड़े के अंदर पड़ना पड़ सकता है। और आपको पता ही है कि अदालतों का हाल क्या है ? वहां आपके ​लिए कैसी स्थिति होगी , तो सावधान रहें ।

itr fill karne ke fayde

वैसे तो आपको itr  के बहुत सारे फायदे बताये जाते हैं , लेकिन अधिकतर फायदे किसी काम के नहीं होते हैं। और अधिकतर लोगों को वो काम नहीं आते हैं। खास कर मेरे जैसे लोगों को जिनकी इनकम काफी कम होती है। फिर भी हम आपको यहां पर itr भरने के कुछ फायदे के बारे मे बता रहे हैं। तो आपको इन सभी को अच्छी तरह से जानना चाहिए ।

Table of Contents

itr fill karne ke fayde चिंता से मुक्त हो जाओ

दोस्तों itr भरने का सबसे बड़ा फायदा आम इंसान का यह होता है ​, कि आप चिंता से मुक्त हो जाते हैं। itr भरने से आयकर विभाग को आपकी आय के बारे मे पता चल जाता है। और ऐसा करने से जल्दी ही आपके उपर किसी तरह की कार्यवाही होने का डर नहीं होता है। आप यदि itr  नहीं भरते हैं , और आपकी इनकम बैंक मे आती है , तो कभी भी आपके उपर कार्यवाही हो सकती है। यह चिंता आपको परेशान कर सकती है। जब हम itr  फाइल नहीं करते थे , तो यह हमेशा हमें परेशान करती थी। लेकिन जब itr  फाइल करने लगे , तो अब यह परेशान नहीं करता है।

itr fill karne ke fayde  भविष्य मे कानूनी लफड़े मे पड़ने की संभावना कम होती है

यदि आप itr fill करते हैं। और आपने अपनी इनकम को ठीक तरह से दर्शया है , तो फिर आपको भविष्य के अंदर किसी भी तरह के कानूनी लफड़े के अंदर पड़ने की संभावना काफी कम हो जाती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आपको पता ही है कि कानूनी लफड़े के अंदर जो इंसान फंस जाता है , उसका केस सालों साल चलता है , और कई बार तो उस इंसान के मर जाने के बाद फैसला आता है , तो इस तरह के सिस्टम से आपको दूर लेकर जाता है।

itr भरने के लिए आपको अधिक पैसा नहीं देना पड़ता है

itr  भरने के लिए आपको अधिक पैसा देने की जरूरत नहीं है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । आजकल काफी कम पैसा के अंदर ही आप itr  भर सकते हैं। तो आपको itr  भरना चाहिए । itr  भरने का मतलब यह नहीं है , कि आपको सरकार को टेक्स देना होगा । बस आप सरकार को अपनी आय के बारे मे बता रहे हैं , कि आप कितना कमाते हैं। भारत के अंदर जो लो आफलाइन कमाते हैं अधिकतर लोग वे itr   नहीं भरते हैं। क्योंकि आयकर विभाग के पास इस बात  का कोई सबूत नहीं होता है , कि उन लोगों ने कितना कमाया । यदि पैसा बैंक के पास जाता है , तभी इसके बारे मे पता चलता है।

itr भरने से आपको बैंक लोन मिलने मे आसानी हो जाती है

वैसे तो बैंक आम इंसान को आसानी से लोन नहीं देता है। उसके लिए तरह तरह के प्रूफ मांगे जाते हैं। लेकिन विजय माल्या जैसे लोग बैंक को चूना लगा देते हैं। और बैंक कुछ भी नहीं कर पाता है। तो यह स्मार्ट लोग होते हैं। जबकि आप बैंक से लोन लेकर देखें , पहली बात तो आपको बैंक लोन देगा ही नहीं । तो कहने का मतलब यही है कि itr  यदि आप फाइल करते हैं , तो बैंक आपको लोन देदेता है। बैंक को यह पता चल जाता है कि आपको कितना लोन देना चाहिए ? ताकि आप उसको भरने मे किसी तरह की परेशानी  नहीं हो । कुल मिलाकर यदि आप लोन लेकर अपने बिजनेस वैगरह को शूरू कर रहे हैं या कोई और काम कर रहे हैं , तो आपको itr  जरूर ही भरना चाहिए ।

itr वीजा  के लिए भी जरूरी हो सकता है

दोस्तों itr  यदि आप फाइल कर रहे हैं , तो आपको वीजा बनाने मे काफी आसानी हो सकती है। और कुछ देश तो इस तरह के होते हैं , कि वे यह देखना चाहते हैं , कि जो इंसान उनके देश मे आना चाहता है , उनकी फाइनेशियल कंडिशन किस तरह की है ? हालांकि सभी तरह के वीजा के लिए itr  का फाइल करना जरूरी नहीं होता है। मगर यदि आप itr  फाइल करते हैं , तो यह एक तरह से आपके लिए काफी फायदे का सौदा होता है।

ITR की रसीद का एड्रस प्रूफ मे उपयोग

दोस्तों ITR  की रसीद के बारे मे यदि हम बात करें , तो आपको बतादे कि ITR  भरने के बाद आपको जो रसीद मिलती है , आप उसका प्रयोग एड्रस प्रूफ के अंदर प्रयोग कर सकते हैं। कुल मिलाकर यह आपके लिए एक और एड्रस प्रूफ आ जाता है , तो ITR  फाइल करने का यह भी एक फायदा हो सकता है।

ITR आपके इनकम का प्रूफ है

दोस्तों यदि आप जैसे डिमैट अकाउंट वैगरह खोलते हैं , तो वहां पर आपको अपने इनकम प्रूफ को देना होता है। एक तरह से ITR  भरने पर आपको अपने इनकम का प्रूफ मिलता है। यदि आपको अपनी इनकम का प्रूफ दिखाना हो , तो आपको ITR  को  दिखा सकते हैं। जिससे यह पता चलता है कि आपको कितनी इनकम हो रही है।

ITR भरकर आप पेनल्टी से बच सकते हैं

itr fill karne ke fayde

दोस्तों यदि आप काफी पैसा कमा रहे हैं  । और सरकार को टेक्स भी दे रहे हैं , और उसके बाद भी ITR  नहीं भरते हैं । मतलब पहले से ही नहीं भर रहे हैं , तो फिर आपको पेनल्टी पड़ सकती है। टेक्स चोरी का केस आपके उपर लग सकता है। इसलिए यदि आप टेक्सेबल इनकम के अंदर आते हैं , तो फिर आपको ITR  जरूर फाइल करना चाहिए । भले ही आप अपनी इनकम को छुपा रहे हैं , लेकिन जिस दिन आयकर विभाग को इसके बारे मे पता चल जाएगा । सारे टेक्स को आपको चुकाना पड़ेगा । और उसके बाद यह सब चुकाना काफी कठिन हो जाएगा । यदि आपकी भी टेक्सेबल इनकम है , तो फिर आपको ITR   भरने मे देरी नहीं करनी चाहिए । नहीं तो फिर बड़ा नुकसान हो सकता है।

टैक्स रिफंड का दावा करें

दोस्तों यदि आपकी आय से जो टीडीएस कटा है , उसको रिफंड करने का दावा आप आईटिआर भरकर कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।टीडीएस  के रिफंड का दावा करने के लिए आपको टेक्स रिटर्न को धाखिल करना होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।

ITR दाखिल करने से खुद का बिजनेस करने मे आसानी

दोस्तों यदि आप ITR फाइल करते हैं , तो इसकी वजह से आपको खुद का बिजनेस करने मे काफी अधिक आसानी होती है।जैसे कि आप किसी सरकारी विभाग से किसी तरह का कान्ट्रेक्ट लेना चाहते हैं , तो फिर आपको ITR दिखाना पड़ता है। तभी आपको कान्ट्रेक्ट मिलता है। इसलिए यदि आप बिजनेस करना चाहते हैं , तो ITR दाखिल करना काफी अधिक जरूरी हो जाता है।

ITR भरने से इनकम टेक्स के नोटिस आने का खतरा नहीं

दोस्तों यदि आपके खातों के अंदर भारी मात्रा मे लेनदेन होता है , तो फिर आपको इस बात का खतरा बना रहता है , कि कभी भी आपको इनकम टेक्स का नोटिस आ सकता है। अब यदि आप इनकम टेक्स के नोटिस के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि यदि आप ITR  फाइल कर देते हैं , तो इस तरह की कोई समस्या नहीं होती है। और आपके दिमाग से चिंता भी पूरी तरह से खत्म हो जाती है।

ज्यादा बीमा कवर के लिए कंपनियां मांगती हैं ITR

यदि आप अधिक बीमा कवर लेते हैं , तो उसके बाद बीमा कंपनियां आपसे ITR मांग सकती हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और यदि आप ITR पहले से ही फाइल कर रहे हैं , तो कोई समस्या नहीं होगी । लेकिन यदि आप पहले से ही ITR को फाइल नहीं कर रहे हैं , तो उसके बाद आपको ITR फाइल करना पड़ सकता है।

वित्तिय स्थिति के अंदर स्पष्टता

दोस्तों धन के लेन देन के अंदर स्पष्टता होना काफी अधिक जरूरी है। हालांकि यह छोटे मोटे कमाने वालों को प्रभावित नहीं करता है। लेकिन यदि आप एक बिजनेस करते हैं , और आयकर नहीं दाखिल करते हैं , तो यह आपके लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर सकता है। क्योंकि यदि आयकर विभाग को किसी भी तरह से यह पता लगता है , कि आप आय को छुपा रहे हैं  , या फिर चोरी कर रहे हैं , तो फिर आपके पास एक नोटिस आ सकता है , और आपके उपर कार्यवाही हो सकती है।

इसलिए आपको अपना आयकर रिटर्न को फाइल करना चाहिए । और धन के लेनदेन के अंदर स्पष्टता लानी चाहिए । ताकि बाद मे आपको किसी भी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े आप इस बात को समझ सकते हैं।

itr fill करना काफी आसान हो गया है

दोस्तों itr fill  करना पहले की तरह अब कठिन नहीं रहा है , आप इस बात को समझ सकते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आपको बस किसी सिए को पकड़ना है , और उसकी मदद से itr fill  कर देना है। यदि आप सिए के पास नहीं जा सकते हैं। तो आजकल कई सारी आनलाइन वेब होती हैं , आप उन वेब की मदद से भी itr  को फाइल कर सकते हैं। आपको कुछ नहीं करना होता है , बस आपको उस वेब पर जाना होगा और फिर अपना itr  को फाइल कर देना होगा । इसके लिए यह वेब कुछ पैसा चार्ज करती हैं। itr  के हिसाब से इनके द्धारा पैसा चार्ज किया जाता है।

fill karne ke fayde खुद को सेफ जोन मे रखें

आपको यह समझना चाहिए , कि जब आप बहुत सारे पैसे काले धन से कमाते हैं , तो कानून सिर्फ आम लोगों के लिए होता है। और आप और हम आम इंसान हैं। और हमें ही सजा होती है। किसी बड़े इंसान को आज तक सजा होते हुए आपने देखा है , तो आम लोगों के लिए नियम कानून होते हैं। बड़े लोग तो कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए आपको itr fill करना चाहिए । नहीं तो फिर आप जानते ही हैं कि आप सेफ जोन मे नहीं होंगे । और यदि छोटी मोटी टेक्स चोरी करते हैं , तो फिर सालों जेल मे रहना पड़ेगा कोई जमानत दिलाने वाला तक नहीं होगा ।

itr fill करना काफी आसान हो गया है

दोस्तों itr fill  करना पहले की तरह अब कठिन नहीं रहा है , आप इस बात को समझ सकते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आपको बस किसी सिए को पकड़ना है , और उसकी मदद से itr fill  कर देना है। यदि आप सिए के पास नहीं जा सकते हैं। तो आजकल कई सारी आनलाइन वेब होती हैं , आप उन वेब की मदद से भी itr  को फाइल कर सकते हैं। आपको कुछ नहीं करना होता है , बस आपको उस वेब पर जाना होगा और फिर अपना itr  को फाइल कर देना होगा । इसके लिए यह वेब कुछ पैसा चार्ज करती हैं। itr  के हिसाब से इनके द्धारा पैसा चार्ज किया जाता है।

itr भरने के फायदे काले धन को सफेद करना

दोस्तों itr  भरने का एक फायदा यह है कि सरकार कई तरह की स्कीम चलाती है , जैसे कि आप बीमा करवा सकते हैं। तो इस तरह की चीजों के अंदर यदि आप पैसा इन्वेस्ट कर देते हैं , तो आपको काफी सारी छूट मिलती है। और आपने कहां कहां पर पैसा लगाया यह सब छूट आपको मिल जाती है , तो कुल मिलाकर आपको इनकम टेक्स् भी नहीं देना पड़ता है। और itr  भी आप भर देते हैं। एक तरह से काले धन को सफेद करना काफी आसान हो जाता है।

वहीं यदि आप itr  नहीं भरते हैं , तो फिर आयकर विभाग यही समझेगा कि आपकी इनकम काफी अधिक है और आप itr  नहीं भर रहे हैं। टेक्स चोरी कर रहे हैं। यदि आपको काले धन को सफेद करना ही है ,तो लिगल तरीके से करो कोई समस्या नहीं होगी ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।