flight मे यह 100 चीजें कभी ना लेकर जाएं वरना पड़ जाएंगे लेने के देेेने

flight me kya nahi le ja sakte hai फ्लाइट में क्या नहीं ले जा सकते हैं? इसके बारे मे हम आपको बताएगे दोस्तो यदि आप कभी FLIGHT के अंदर गए होंगे , तो आपको पता होगा कि FLIGHT के कुछ रूल्स होते हैं उसके अनुसार आप कुछ चीजों को वहां पर लेकर नहीं जा सकते हैं। और यदि आपको इसके बारे मे जानकारी नहीं है ,तो आपको इसके बारे मे जानकारी करनी चाहिए । यदि आप गलत चीजों को FLIGHT के अंदर लेकर जाते हैं , तो इसकी वजह से आपको जेल तक हो सकती है।

और बहुत सारे यात्रियों को इसके बारे मे पता नहीं होता है , तो इसकी वजह से कई बार क्या होता है , कि वे गलती से गलत चीजों को लेकर FLIGHT के अदंर चले जाते हैं , जिसकी वजह से उनके सामान को बाहर फेंक दिया जाता है। तो यदि आप भी FLIGHT के अंदर जा रहे हैं , तो सबसे पहले आपको अपने सामान को अच्छे से चैक कर लेना चाहिए । कि आपके सामान के अदंर कोई इस तरह की वस्तु तो नहीं है , जोकि नियमों का उल्लघंन करती है। यदि इस तरह की कोई वस्तु आपके सामान के अंदर मौजूद है , तो आपको उसको हटा देना चाहिए । क्योंकि FLIGHT के अंदर इंटर होने से पहले सब कुछ अच्छी तरह से चैक होता है।

Table of Contents

flight me kya nahi le ja sakte hai नशे की चीजों को FLIGHT के अदंर नहीं ले जा सकते हैं

flight me kya nahi le ja sakte hai

दोस्तों यदि आप नशा करते हैं , तो आप नशे की चीजों को FLIGHT के अंदर लेकर नहीं जा सकते हैं। इसका कारण यह है कि इसको अपराध माना जाता है। और यदि आपको नशे की चीजों के साथ पकड़ लेती है , तो उसके बाद आपको जुर्माना हो हो सकता है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप नशे की चीजें जैसे कि दारू ,सिगरेट ,तंबाकू ,गांजा ,हीरोइन  आदि को आप FLIGHT के अंदर ना लेकर जाएं । नहीं ,तो फिर आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।

यदि आपको नशा करना ही है , तो फिर आप अपने घर पर घर सकते हैं। या फिर बाहर जाने के बाद वहां पर कर सकते हैं।

flight me kya nahi le ja sakte hai हथियार को लेकर नहीं जा सकते हैं

इसके अलावा दोस्तों आपको बतादें कि यदि आप FLIGHT के अदंर गन गोला बारूद और किसी भी तरह का हथियार लेकर जाते हैं , तो उसक बाद आपको पकड़ा जा सकता है। इसलिए प्लेन के अंदर किसी भी तरह की गन चाकू वैगरह आपको नहीं लेकर जाना होता है। यदि आप गोला बारूद और गन के साथ यदि पकड़े जाते हैं , तो उसके बाद आपके उपर पुलिस केस हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।

सीगरेट और बीड़ी जैसी चीजों पर प्रतिबंध है

दोस्तों यदि आप प्लेन के अंदर सगिरेट और बीड़ी जैसी चीजों को लेकर जाते हैं , तो यह भी अच्छा नहीं माना जाता है। क्योंकि इन चीजों के उपर प्रतिबंध होता है। तो आपको FLIGHT के अंदर इस तरह की चीजों को लेकर नहीं जाना होता है। नहीं तो आपको पुलिस पकड़ सकती है। और आप FLIGHT के अंदर सिगरेट आदि को पी भी नहीं सकते हैं। क्योंकि इससे दूसरे यात्री प्रभावित होते हैं।

काई भी धार वाला हथियार नहीं ले जा सकते हैं

दोस्तों कोई भी धार वाले हथियार को आप प्लेन के अंदर नहीं ले जा सकते हैं। जिसके अंदर कि  चाकू या फिर ब्लेड वैगरह को आप नहीं लेकर जा सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।यदि आप यह सब लेकर जाते हैं , तो आपको चैकिंग के दौरान पकड़ लिया जाएगा । और आपके उपर केस फाइल किया जा सकता है।जैसे कि आप कैंची वैगरह लेकर जा रहे हैं , तो यह सही नहीं होगा । आप कैंची को विदेश से ही खरीद सकते हैं , और उसके बाद आप वहीं पर उसका प्रयोग कर सकते हैं।

क्या पॉवर बैंक ले जा सकते हैं

flight me kya nahi le ja sakte hai

हां आप पॉवर बैंक को FLIGHT के अंदर लेकर जा सकते हैं। लेकिन आपको अपने समान के अंदर उसको डालकर नहीं ले जाना है। आप उसको अपने हाथ के अंदर ले जा सकते हैं। या जो आप हैंड बैग रखते हैं उसके अंदर डालकर ले जा सकते हैं। बहुत सारे लोग पॉवर बैंक को FLIGHT के अंदर लेकर जाते हैं , ताकि आगे वे अपने मोबाइल को चार्ज कर सकें ।

स्टैलाइट फोन नहीं ले सकते हैं

दोस्तों यदि आपके पास कोई स्टैलाइट फोन है , तो आप उसके नहीं ले जा सकते हैं। FLIGHT के अंदर स्टैलाइट फोन पूरी तरह से बैन है। यदि आप उसको लेजाने की सोच रहे हैं , तो पकड़े जाने पर आपके उपर कार्य वाही हो सकती है। इसलिए स्टैलाइट फोन को FLIGHT के अंदर ना लेकर जाएं ।

व्यक्तिगत आइटम

  • लाइटर
  • नुकीली नोक वाली कैंची-धातु
  • खिलौना हथियार की यथार्थवादी प्रतिकृति
  • तेज वस्तुओं
  • बॉक्स कटर
  • बर्फ की कुल्हाड़ियाँ/बर्फ चुनियाँ
  • चाकू (गोल-ब्लेड, मक्खन और प्लास्टिक कटलरी को छोड़कर किसी भी लंबाई और प्रकार)
  • मांस क्लीवर
  • रेजर-प्रकार के ब्लेड जैसे बॉक्स कटर, उपयोगिता चाकू, रेजर ब्लेड कारतूस में नहीं हैं, लेकिन सुरक्षा रेजर को छोड़कर
  • घुड़सवार फ़ौज
  • कैंची – नुकीली नोक वाली धातु
  • तलवार

खेल के सामान

  • बेसबॉल का बल्ला
  • धनुष और तीर
  • क्रिकेट के बल्ले
  • गोल्फ क्लब
  • हॉकी खेलने की छड़ी
  • लैक्रोस स्टिक
  • पूल संकेत
  • स्की पोल्स
  • भाला बंदूकें
  • बंदूकें और आग्नेयास्त्र
  • गोलाबारूद
  • बीबी बंदूकें
  • संपीड़ित वायु बंदूकें
  • आग्नेयास्त्रों
  • चमकती बंदूकें
  • गन लाइटर
  • गन पाउडर
  • बंदूकों और आग्नेयास्त्रों के हिस्से
  • पेलेट गन
  • आग्नेयास्त्रों की यथार्थवादी प्रतिकृतियाँ
  • स्टार्टर पिस्तौल
  • औजार
  • कुल्हाड़ियाँ और कुल्हाड़ियाँ
  • मवेशी उत्पाद
  • क्रोबार्स
  • हथौड़ा
  • ड्रिल (कॉर्डलेस पोर्टेबल पावर ड्रिल सहित)
  • आरी (कॉर्डलेस पोर्टेबल पावर आरी सहित)
  • स्क्रूड्राइवर (चश्मा मरम्मत किट में मौजूद स्क्रूड्राइवर को छोड़कर)
  • उपकरण (रिंच और प्लायर सहित, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं)
  • रिंच और सरौता

मार्शल आर्ट/आत्मरक्षा वस्तुएं

  • बिली क्लब
  • ब्लैक जैक
  • पीतल पोर
  • कुबाटन
  • जावित्री/काली मिर्च स्प्रे
  • मार्शल आर्ट हथियार
  • रात की छड़ें
  • ननचाकुस
  • मार्शल आर्ट/आत्मरक्षा वस्तुएं
  • अचेत करने वाली बंदूकें/चौंकाने वाले उपकरण
  • तारे फेंकना

विस्फोटक सामग्री

  • ब्लास्टिंग कैप्स
  • बारूद
  • आतिशबाजी
  • फ्लेयर्स (किसी भी रूप में)
  • हथगोले
  • प्लास्टिक विस्फोटक
  • विस्फोटकों की यथार्थवादी प्रतिकृतियाँ
  • ज्वलनशील वस्तुएं
  • तरल/एयरोसोल/जेल/पेस्ट या समान स्थिरता की वस्तुएं (यात्रा की अवधि के लिए आवश्यक छोटी मात्रा में, एक स्पष्ट पारदर्शी पुन: सील करने योग्य एक लीटर आकार के प्लास्टिक बैग में अलग से अनुमति दी जाती है। हालांकि, प्रत्येक वस्तु 100 मिलीलीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए) मात्रा)। अपवाद: दवा/इनहेलर नुस्खे और शिशु आहार के साथ।

ईंधन (खाना पकाने के ईंधन और किसी भी ज्वलनशील तरल ईंधन सहित)

  • पेट्रोल
  • गैस मशालें
  • हल्का द्रव
  • स्ट्राइक-कहीं भी मिलान
  • तारपीन और पेंट पतला
  • आग लगाने वाली वस्तुओं की यथार्थवादी प्रतिकृतियाँ
  • रसायन और अन्य खतरनाक वस्तुओं को निष्क्रिय करना

पूल और स्पा के लिए क्लोरीन

  • संपीड़ित गैस सिलेंडर (अग्निशामक यंत्र सहित)
  • तरल ब्लीच
  • स्पिलेबल बैटरियां (व्हीलचेयर को छोड़कर)
  • स्प्रे पेंट
  • आनंसू गैस

flight मे क्या ले जा सकते हैं नाम लिस्ट

  • पासपोर्ट और यात्रा दस्तावेज़
  • यात्रा बुकिंग की पुष्टि
  • विमान टिकट
  • मोबाइल फोन और चार्जर
  • पैसे, डेबिट/क्रेडिट कार्ड
  • चश्मा/सनग्लासेस (आवश्यक होने पर)
  • विशेष मेडिकल आवश्यकताओं की दवाएं (डॉक्टर के साथ परामर्श करें)
  • छोटे साइज का सहारा बैग (कैरी-ऑन बैग)
  • बुक्स/मैगजीन
  • हेडफोन/इयरफोन (विमान में ऑडियो या वीडियो सुनने के लिए)
  • कैश और मुद्राएँ (यात्रा के लिए)

विमान मे तस्करी युक्त चीजे नहीं ले जा सकते हैं

दोस्तों अक्सर क्या होता है कि कई लोग विमान के अंदर तस्करी की चीजों को लेकर जाते हैं। लेकिन ऐसा करना काफी अधिक डेंजर होता है। क्योंकि तस्करी की चीजों को चैकिंग के दौरान पकड़ लिया जाता है , और उसके बाद बड़ी समस्या हो जाती है , इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यही कारण है , कि तस्कर एक  सामान को दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए कई तरह के दूसरे तरीके का प्रयोग करते हैं।

विदेशों से सोना भारत नहीं लेकर आ सकते हैं।

दोस्तों आपको बतादें कि यदि आप FLIGHT के अंदर विदेशों से सोने को लेकर आते हैं , तो उसकी भी एक लिमिट होती है। यदि आप अधिक मात्रा के अंदर सोना लेकर आते हैं , तो वह जप्त किया जा सकता है। जैसे कि यदि आप एक पुरूष हैं ,तो आप बस 20 ग्राम ही सोना लेकर आ सकते हैं। वह भी कोई आभूषण वैगरह आप लेकर आ सकते हैं। इसके अलावा यदि आप एक महिला हैं , तो फिर आप 40  ग्राम सोना लेकर आ सकते हैं।यदि आप इस नियम का पालन नहीं करती हैं , तो फिर समस्या के अंदर फंस सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि इस नियम का पालन करें । और जितना नियम सरकार ने बनाया है उसके उपर ना जाएं ।

विदेश से लेकर आने वाली वस्तुओं पर देना होता है टेक्स

दोस्तों बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं। जिनको आप विदेश से खरीद कर FLIGHT की मदद से यहां पर लेकर आ सकते हैं। लेकिन क्या है कि उन वस्तुओं पर आपको बहुत अधिक टेक्स देना पड़ता है। जिसकी वजह से वे यहां पर काफी अधिक महंगी हो जाती है।इसकी वजह से बेहतर यही होता है कि आप विदेश से कुछ लाने की बजाय आप यहां से ही लेकर आएं तो अधिक सही होगा ।

क्या प्लेन मे कुत्ता लेकर जा सकते हैं

देखिए कुत्ते को लेकर जाने का जो नियम है वह अलग अलग कंपनी का अलग अलग हो सकता है। कुछ कंपनियां इस तरह की होती हैं , जोकि आपको प्लेन के अंदर कुत्ते को ले जाने की अनुमति प्रदान करती है। हालांकि इसके लिए आपको अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसके अलावा आपको कुत्ते के स्वास्थ्य रिपोर्ट को भी मांगा जा सकता है। यदि आप एक प्लेन के अंदर कुत्ते को लेकर जाना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपको कंपनी के नंबर पर संपर्क करना होगा । और उसके बाद पुष्टि करनी होगी कि क्या कंपनी इसको अलाउ करती है ? यदि कंपनी अनु​मति देती है , तो आप कुत्ते को प्लेन मे लेकर जा सकते हैं।

क्या प्लेन मे सुपारी खा सकते हैं ?

हां आप प्लेन के अंदर सुपारी खा सकते हैं। यह कोई समस्या पैदा नहीं करता है। लेकिन आप जिस भी प्लेन के अंदर जा रहे हैं , आपको उस प्लेन की निति के बारे मे आपको पता करना चाहिए । और यदि उसकी निति के अंदर यदि कोई समस्या नहीं है , तो फिर आप सुपारी खा सकते हैं। यह आपके लिए अच्छा टाइमपास होगा । मगर इसकी वजह से दूसरे लोग प्रभावित नहीं होने चाहिए ।

क्या प्लेन मे शराब पी सकते हैं

दोस्तों शराब के बारे मे अलग अलग विमान कंपनियों की अलग नितियां होती हैं। और अधिकतर केस के अंदर यदि कोई विआईपी विमान होता है , तो उसके अंदर आपको शराब वैगरह पीने की अनुमति प्रदान की जाती है। लेकिन यदि विआईपी विमान नहीं होता है , तो फिर आपको अधिकतर केस के अंदर शराब वैगरह पीने की अनुमति प्रदान नहीं की जाती है। और वैसे भी विमान बंद होता है , तो उसके अंदर शराब वैगरह पीना अच्छा नहीं होता है।

यदि आपको शराब पीना है , तो आप विमान से उतरने के बाद अपने स्थान पर जाकर पी सकते हैं , और इसकी वजह से दूसरे लोग भी प्रभावित नहीं होंगे । और आपके लिए यह अच्छा भी रहेगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।

क्या विमान के अंदर खाना ले जा सकते हैं ?

हां आप विमान के अंदर खाना लेकर जा सकते हैं। इसके अलावा विमानों के अंदर भी खाने की व्यवस्था होती है। वहां पर आपसे कुछ पैसा लिया जा सकता है , और खाने को आपको सर्व किया जा सकता है। तो यदि आप अपने घर से खाना ले जाना चाहते हैं , तो जा सकते हैं। नहीं तो आप विमान के अंदर मौजूद खाने का प्रयोग कर सकते हैं।

FLIGHT के अंदर क्या क्या ले जा सकते हैं ? और क्या क्या नहीं ले जा सकते हैं। इस लेख के अंदर हमने विस्तार से जाना और उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आयेगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।