40 खास प्रकार के infinity tattoo और उनका अर्थ और मतलब

infinity tattoo meaning in hindi के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। infinity वर्ड जब हम सुनते हैं , तो इसका मतलब यह होता है , कि कभी नहीं खत्म होने वाली चीजें । इसके अंदर कई सारी चीजें आ सकती हैं। जैसे कि कभी नहीं खत्म होने वाला प्यार विश्वास आदि । तो दोस्तों बहुत से लोग infinity  टैटू को बनाते हैं , तो यह टैटू आमतौर पर इसी तरह की चीजों को इंगित करता है। infinity  भी कई तरह का हो सकता है। इस टैटू के हिसाब से इसका मतलब काफी अलग अलग हो जाता है। , तो यहां पर हम आपको infinity  के अलग अलग प्रकार के बारे मे जानकारी देने का प्रयास करेंगे ।

infinity tattoo जीवन के अंदर असीमित संभावनाओं को प्रकट करता है , जैसे कि आपके पास असीमित प्यार है। , आपके पास असीमित सब कुछ है , जोकि कभी खत्म नहीं हो सकता है। एक तरह से देखा जाए तो infinity tattoo  काफी अधिक शुभ टैटू माना जाता है। हालांकि यह एक अलग बात है , कि रियल लाइफ के अंदर infinityजैसा कुछ भी नहीं होता है।

infinity tattoo अलग अलग तरह का बनाया जाता है , और हर डिजाइन का अलग अलग मतलब होता है। यहां पर हम आपको अलग अलग तरह के infinity tattoo  के बारे मे कुछ बताने का प्रयास करते हैं , ताकि चीजें आपको अच्छी तरह से समझ आ सकें ।

Table of Contents

हर्ट के साथ infinity tattoo

दोस्तों कुछ लोग हर्ट के साथ एक infinity tattoo  को बनाते हैं। इस तरह के टैटू यदि आप बनाएं हैं , तो यह अनन्त प्यार का प्रतीक होता है। मतलब आप अपने रिलेशन के अंदर काफी खुशी का प्रतीक है। आप चाहते हैं , कि आप दोनों के बीच कभी भी दूरियां ना आए । और दोनों का रिश्ता काफी अच्छा बना रहे । इस टैटू के साथ आप सोने और चांदी को जोड़ सकते हैं। सोने और चांदी को जोड़ने के साथ ही यह टैटू और अधिक हसीन बन जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

एक ताज के साथ infinity tattoo 

यदि आप एक infinity tattoo   बनाते हैं , तो इसके साथ एक ताज को जोड़ सकते हैं। ताज बने टैटू को एक तरह से राजसी वाला टैटू के तौर पर देखा जाता है। यह इस बात का प्रतीक होता है , कि आप राजसी हैं।

एक ताज के साथ टैटू राजा के समान सूख भोगने के बारे मे संकेत देता है।

infinity tattoo  पंखों के साथ

दोस्तों कुछ लोग infinity tattoo   पंखों के साथ बनाते हैं , इसका एक अलग ही मतलब होता है। इसका मतलब यह होता है , कि आपके जीवन के अंदर असीमित उड़ान होगी । मतलब आप अपने जीवन के अंदर असीमित तरक्की करेंगे । यह टैटू असल मे एक तरह से शुभ संकेत देने वाला होता है। पंख उड़ने के लिए होता है , तो यह टैटू जीवन के अंदर  प्रगति का प्रतीक होता है।

छोटा सा नाम के साथ infinity tattoo 

infinity tattoo  मे यदि दो नाम दिये हुए हैं। तो असल मे यह नाम प्यार और दोनों के बीज अनन्त जुड़ाव के प्रतीक होते हैं। जैसे कि कोई किसी से प्रेम करता है , तो फिर वह अपने और उस साथी के नाम से टैटू बनाता है , तो कुल मिलाकर infinity tattoo  प्यार और रिश्ते के अंदर लगाव और रिश्ते की आयु मे अनन्त बढ़ोतरी का प्रतीक माना जाता है।

इस तरह के टैटू पर गई लोग दिल वैगरह भी बनाते हैं , जोकि दो लोगों के ​बीच रिश्ते की गहराई को प्रकट करने का काम करता है। अक्सर लड़के और लड़कियां दोनों ही इस तरह के टैटू को बनाती हैं।

Abstract infinity dragon tattoo

Abstract infinity dragon tattoo के अंदर कई तरह की पतियों के साथ बसंत और पतछड़ को दिखाया जाता है। यह​ एक तरह से जीवन के अंदर आने वाले बदलाव के बारे मे संकेत देता है।यह ऋतुओं और जीवन के अंतहीन चक्र को दर्शाता है।

एक शब्द का  infinity  टैटू

दोस्तों यदि आप एक शब्द का  infinity  टैटू बनाना चाहते हैं , तो वह भी बना सकते हैं। यहां पर आप एक शब्द वह चुन सकते हैं। जिससे कि आप सबसे अधिक प्यार करते हैं। जैसे कि आप अपने पति या फिर पत्नी को चुन सकते हैं। और उसके नाम से एक  infinity  टैटू बना सकते हैं। जोकि हर समय आपके दिल के पास रहेगा । और उनके नाम को अच्छे से इसके अंदर लिखवा सकते हैं।

infinity tattoo प्राचीन सजावटी

दोस्तों यदि आप infinity tattoo  प्राचीन सजावटी बनाते हैं , तो यह टैटू आपके हाथ पर काफी अधिक सुंदर लगता है , और आपके हाथ को अलग तरह का लुक देता है। infinity tattoo  जोकि सजावटी होता है इसका मतलब यह है , कि जीवन के अंदर सब कुछ बेहतरीन है और चमकदमक वाला है। वैसे भी आजकल का इंसान चमक दमक काफी अधिक पसंद करता है।

Candy के साथ एक अनन्त टैटू

दोस्तों Candy के साथ एक अनन्त टैटू आमतौर पर बच्चों को काफी अधिक पसंद होता है। Candy को मिठास से जोड़कर देखा जाता है , तो इस तरह के टैटू का यह मतलब होता है , कि आपके जीवन के अंदर मिठास अनन्त समय तक रहने वाला है। वैसे भी हम यही तो चाहते हैं कि हमारे जीवन से मिठास कभी भी खत्म ना हो मिठास हमेशा बना रहे ।

एक पंख के साथ और दिल के साथ अन्नत टैटू

दोस्तों अनन्त टैटू के अंदर एक यह भी आता है कि टैटू के पूछ पर एक पंख बना होता है। जोकि जीवन के उड़ान का प्रतीक होता है। इसके साथ यदि एक दिल को बनाया जाता है , तो यह जीवन मे प्यार की उड़ान का प्रतीक है। बेहतर रिश्तों का प्रतीक माना जाता है।

बोल्ड इन्फिनिटी कलाई टैटू

बोल्ड इन्फिनिटी कलाई टैटू काफी अच्छा होता है। और इसको हाथ पर बनाया जाता है। यह सम्पूर्ण जीवन के अंदर अनन्त ता को प्रकट करता है। कुल मिलाकर यह टैटू भी काफी अच्छा होता है। बोल्ड इन्फिनिटी कलाई टैटू देखने मे उतना अच्छा नहीं लगता है , इसका कारण यह है कि इसकी डिजाइन काफी अधिक साधारण होती है। और साधारण डिजाइन होने की वजह से हर कोई इसको उतना अधिक पसंद नहीं करता है।

समुद्री लहर टाइप infinity tattoo

समुद्री लहर टाइप infinity tattoo  एक अलग प्रकार का टैटू होता है। इसके अंदर लहरों को आपस मे टकराया हुआ दिखाया जाता है। हालांकि इस तरह का टैटू अच्छा नहीं माना जाता है। क्योंकि यह जीवन के अंदर विरोधाभास गति को लेकर आता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।इस तरह का टैटू कई लोग बनाते भी हैं।

infinity tattoo गर्दन पर बोल्ड टाइप

infinity tattoo  यह गर्दन पर बना होता है। और यह टैटू आमतौर पर एक नाम के साथ अलग तरह के फोंट के अंदर बना होता है। देखने मे यह काफी अधिक सुंदर दिखाई देता है। कुल मिलाकर यह एक अच्छा टैटू होता है। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं , तो बोल्ड टैटू के अंदर उस इंसान का नाम भी लिखवा सकते हैं।

अनोखा दिखने वाला अन्नत टैटू

अनोखा दिखने वाला अन्नत टैटू के उपर कुछ फूल की तरह से दिखाई देता है।यह मां बैटे की तरह दिखाई देते हैं।कुल मिलाकर यह टैटू काफी कच्ची पेंसिल की तरह दिखाई देता है। कुल मिलाकर यह एक अच्छा टैटू है।

infinity tattoo अं​तरिक्ष टाइप का

दोस्तों infinity tattoo  के अंदर अं​तरिक्ष के ग्रह वैगरह को दिखाया जाता है। इसके अंदर सूरज और चांद को भी दिखाया जाता है। यह डिजाइन के अंदर काफी शानदार होता है। और यदि कोई लड़की है , तो वह इसको बना सकती है। infinity tattoo जोकि अंतरिक्ष टाइप का है , वह जीवन के फैलाव को दर्शाता है। आत्मा एक उर्जा है , और वह हर जगह पर फैली हुई है। यह आमतौर पर अनन्त विस्तार को बताता है।

infinity tattoo फूलों के साथ

infinity tattoo  जिसके उपर फूल बने हुए हैं। यह एक तरह से काफी सुंदर टैटू होता है। और यह लड़कियों को खासतौर पर पसंद आता है। infinity tattoo  जोकि फूलों के साथ होता है , वहां पर आप लाल पीले फूल बना सकते हैं। यह टैटू जीवन की सुंदरता और खुशहाली को प्रकट करता है , जीवन तभी सुंदर होता है , जब वह नैचुरल चीजों के साथ जुड़ा होता है। infinity tattoo यदि आप फूलों के साथ बनवाना चाहते हैं , तो आप बना सकते हैं। यदि आपको फूल पसंद आते हैं , तो यह आपके लिए यह सही होगा ।

सरल अनंत पक्षी टैटू

infinity tattoo इस टैटू के अंदर पक्षी बने होते हैं। और पक्षी कई तरह के हो सकते हैं। पक्षी आमतौर पर प्यार और समर्पण का संकेत देते हैं। यह एक प्रकार का परिवारिक टैटू होता है। यह संकेत देता है , कि आपको अपने परिवार के साथ चलने की जरूरत है , और अपने परिवार की देखभाल करने की जरूरत हो सकती है।

पुष्प अनंत कॉलरबोन टैटू

पुष्प अनंत कॉलरबोन टैटू को कंधे के आस पास बनाया जाता है। और यह टैटू आमतौर पर काफी अधिक सुंदर दिखाई देता है। पुष्प अनंत कॉलरबोन टैटू जीवन के अंदर  प्रेम और विश्वास का प्रतीक होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

अनंत ऑरोबोरोस टैटू

अनंत ऑरोबोरोस टैटू ऑरिन 1979 के उपन्यास द नेवर एंडिंग स्टोरी का एक प्रतीक है, और इस टैटू का मतलब अंतहीन विकास का प्रतीक माना जाता है। मतलब यही है , कि आपके जीवन के अंदर विकास काफी तेज गति से होगा । और आपके जीवन के अंदर सब कुछ सही सही होने वाला है।

अनंत ऑरोबोरोस टैटू यदि आपको पसंद आता है , तो आप इस टैटू को बना सकते हैं। यह आपके हाथ पर काफी अच्छा दिखाई देगा ।

infinity ankle tattoo with names

इस infinity टैटू के अंदर दोनों तरफ दो नाम होते हैं। यदि आप किसी से प्यार करते हैं , तो उनका नाम इस टैटू के अंदर लिखवा सकते हैं। इसका मतलब यह होगा कि आपके प्यार की कोई सीमा नहीं है। आपका प्यार अनन्त है। और आप दोनों को कोई अलग नहीं कर सकता है। बहुत से लोग infinity ankle tattoo with names के साथ रखते हैं , इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

Infinity snake tattoo

Infinity snake tattoo के साथ भी आप बनवा सकते हैं। वैसे तो कुछ लोग सांप को अच्छा नहीं मानते हैं , लेकिन यदि आप सांप को पसंद करते हैं। तो आप इस तरह का टैटू बना सकते हैं। सांप का टैटू जीवन के अंदर बदलावों को अपनाने के बारे मे संकेत देता है। क्योंकि सांप समय समय पर त्वचा को छोड़ता है , जोकि जीवन के नए चरण मे प्रवेश का संकेत होता है।

Water infinity tattoo

Water infinity tattoo जीवन की शाश्वतता  का प्रतीक होता है। कुछ लोग Water infinity tattoo को बनाना पसंद करते हैं। असल मे जल आपके जीवन के सत्य से अवगत करवाता है। जल जीवन के लिए काफी अधिक जरूरी है। यह सच है , तो आपको सच से हमेशा अवगत रहना चाहिए । इसलिए ही तो कहा जाता है , कि जल ही जीवन है , जल के बिना कुछ नहीं हो सकता है।

infinity heart symbol

infinity heart symbol या टैटू के बारे मे यदि हम बात करें , तो आपको बतादें कि यह टैटू प्यार या प्रेम की अनन्त गहराई का प्रतीक होता है। आप किसी से गहराई से प्यार करते हैं तो infinity heart symbol को बनवा सकते हैं। infinity heart symbol टैटू के अंदर आप उस इंसान का नाम भी लिखवा सकते हैं। यह दिलों के जुड़ाव और गहरे प्रेम के बारे मे संकेत देता है।

Infinity feather tattoo on the chest

यदि आप छाती पर पंखों वाला टैटू जोकि अनन्त है बनवाते हैं , तो यह आपकी बहादूरी का प्रतीक होता है। यह बताता है , कि आप काफी बहादुर इंसान हैं , और इस टैटू के अंदर बैंगनी रंग के पंख होते हैं , जोकि काफी अधिक सुंदर दिखाई देते हैं। कुल मिलाकर यह एक अच्छा टैटू है , जोकि आपको जरूर पसंद आता है।

अनंत कमल कलाई टैटू

आपको बताते हैं , कि कमल का टैटू यदि आपने बनाया है , तो यह शांति का प्रतीक होता है। अनंत शांति के प्रतीक के तौर पर कमल के टैटू को बनाया जाता है। यह काफी अच्छा टैटू होता है , और कुछ लोग इसको बहुत अधिक पसंद करते हैं।

infinity name tattoo with butterfly

यदि आपको ति​तलियां काफी अधिक पसंद हैं , तो फिर आप infinity name tattoo जोकि तितलियों के साथ बनता है , आप उसको बना सकते हैं , और यह आमतौर पर काफी अधिक सुंदर भी दिखाई देता है।यह टैटू बच्चे भी बनवा सकते हैं। और इसके अंदर अपना नाम लिख सकते हैं , जोकि काफी अधिक सुंदर दिखाई देगा ।

infinity number tattoo

infinity number tattoo एक अलग प्रकार का टैटू होता है , जिसके अंदर खास प्रकार के नंबर होते हैं। नंबर के अंदर कई सारे नंबर हो सकते हैं , जैसे कि आपका जन्म दिन हो सकता है या आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण तारिख हो सकती है। इस तरह से कुछ चीजें हो सकती हैं , जिनका प्रयोग आप नंबर के रूप मे कर सकते हैं।

Infinity tattoo for travelers

यदि आपको यात्रा करना पसंद है। जैसा कि कुछ लोगों को अलग अलग जगहों पर यात्रा करना पसंद होता है , तो आपके लिए Infinity tattoo भी है। आप इस टैटू के साथ प्रथ्वी और हवाई जहाज जैसी चीजों को बना सकते हैं। जोकि इस बात का प्रतीक होती है , कि आप दुनिया भर के अंदर ट्रेवल करना काफी अधिक पसंद करते हैं। यदि आप एक travelers हैं , तो फिर इस तरह का टैटू आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । और आपके शौक को दर्शाने मे यह काफी उपयोगी भी होगा ।

Lunar infinity tattoo

Lunar infinity tattoo एक रहस्यमय एहसास देने वाला टैटू होता है , जोकि आपके जीवन को अलग ही तरह से प्रकट करता है। इस टैटू का मतलब होता है , कि जीवन के अंदर बहुत सारी रहस्यमय चीजें होती हैं , जिन सभी को जाना नहीं जा सकता है।

Infinity waves

Infinity waves एक तरह से पानी की लहर की तरह दिखाई देने वाला टैटू होता है , जोकि जीवन के अंदर होने वाले बदलाव के बारे मे भी संकेत देता है।यह टैटू अक्सर नई शूरूआत और फिर से जन्म के बारे मे संकेत देता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।इस तरह से यह टैटू आमतौर पर नैचर की शक्ति का प्रतीक होता है।

Sword and infinity tattoo

Sword and infinity tattoo को आप अपने हाथ पर बनवा सकते हैं , या फिर आप अपने कान के आस पास भी बनवा सकते हैं। इसके अंदर तलवार के साथ बनाया जाता है। एक तलवार का टैटू के अंदर होना अनंत शक्ति के बारे मे बताता है , या फिर यह अनंत शक्ति का प्रतीक होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यह टैटू आपके अंदर की शक्ति के बारे मे आपको बताने का काम करता है।

Tribal infinity tattoo

Tribal infinity tattoo एक प्रकार का वह अनन्त टैटू होता है , जोकि आपकी परम्पराओं से जुड़ा हो सकता है। यह आमतौर पर आपकी परम्पराओं की याद दिलाने के लिए खास तौर पर बनाया जाता है। यदि आप अपनी समाजिक पम्पराओं से प्रेम करते हैं , तो इस तरह का टैटू बनाना आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है।

Cute finger infinity symbol

Cute finger infinity symbol के अंदर दोनो हाथों की उंगली को दिखाया जाता है। देखने मे यह पूरी तरह से अनंत टैटू की तरह दिखाई देता है। और यह टैटू प्रेम और विश्वास का प्रतीक होता है। अक्सर हम जब किसी को दोस्त बनाते हैं , तो यह सब करते हैं।

Infinity symbol ouroboros tattoo

यह एक इस प्रकार का टैटू होता है , जिसके अंदर एक सांप अपनी ही पूंछ हो खा रहा होता है। और इस तरह से यह संकेत होता है कि जीवन एक अनंत हीन चक्र होता है । यहां पर कुछ लोग पैदा होते हैं , तो कुछ लोग मर जाते हैं। एक जीवन कई बार खुद को ही नष्ट कर देता है।

Rainbow infinity symbol

Rainbow infinity symbol के बारे मे यदि हम बात करें , तो आपको बतादें कि यह टैटू इस बात का संकेत देता है , कि जीवन मे रंग अंतहीन है। और जीवन के अंदर कई सारे रंग आते हैं। और कुछ रंग हमें अच्छे लगते हैं , और कुछ रंग हमें काफी अधिक बुरे लगते हैं। लेकिन यह जो रंगों का संसार होता है , वह यूंही चलता रहता है।

Mom dad forearm tattoo

Mom dad forearm tattoo काफी अच्छा है। यदि आप अपने माता पिता से प्रेम करते हैं , तो यह टैटू आपके लिए ही है। इसके अंदर आप अपने मॉम डेड का नाम लिख सकते हैं।

खास कर बच्चों के लिए इस तरह का टैटू काफी अधिक अच्छा और मस्त होता है।

Stethoscope and infinity symbol tattoo

Stethoscope and infinity symbol tattoo की यदि हम बात करें , तो यह इस बात का प्रतीक होता है कि किसी भी पैसे के प्रति प्रतिबद्धता हमेशा से ही रहती है।

small infinity arrow tattoo

small infinity arrow tattoo आपके अंतर ज्ञान और द्रढ संकल्प का प्रतीक होता है। इसके अलावा  यह संकेत देता है कि जीवन के अंदर कुछ दर्द और दुख तो हमेशा ही आते ही रहेंगे । आप जीवन ​की किसी भी दिशा के अंदर चले जाएं । आपको दर्द और दुख का सामना तो करना ही पड़ेगा ।

बिना दुख और दर्द के कुछ भी संभव नहीं हो सकता है।

दुख और सुख तो जीवन के दो पहलू होते हैं , जोकि हमेशा आते रहते हैं , आज नहीं तो कुल यह चक्र आपके सामने आता रहेगा ।

floral infinity tattoo

floral infinity tattoo स्त्रीत्व के बारे मे होता है। यह स्त्रीत्व का संकेत देता है। और आपको जीवन के अंदर सकारात्मक होना चाहिए ।क्योंकि यदि आप जीवन के प्रति नकारात्मक द्रष्टिकोण अपनाते हैं , तो आप कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं। यदि आप एक लड़की हैं , तो आपके लिए यह टैटू काफी अधिक फायदेमंद और अलग तरह का हो सकता है।

 मां बैटी हर्ट टैटू

मां बेटी हर्ट टैटू एक अलग ही किस्म का टैटू होता है। यह माता और बेटी के प्रेम संबंध के बारे मे बताता है। रिश्ता के अटूट होने का प्रतीक होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।