हनुमान जी का लॉकेट पहनने के 14 फायदे

hanuman ji ka locket pehne ke fayde – हनुमानजी के बारे मे हम सभी को अच्छी तरह से पता है। हनुमानजी का उल्लेख रामायण के अंदर मिलता है। माना जाता है , कि हनुमानजी भगवान शिव के एक अवतार हैं। और उनका जन्म भगवान राम की सहायता के लिए हुआ था । माता अंजनी के सबसे बड़े पुत्रों मे से यह एक हैं।हनुमानजी ने ही सुग्रीव औ राम की मैत्री करवाई थी । और उसके बाद वानरों की मदद से ही रावण को मारा था । हनुमान जी का जन्म 85 लाख 58 हजार 112 वर्ष पहले त्रेतायुग के अन्तिम चरण में चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र व मेष लग्न मे हुआ था ।

हनुमानजी के बारे मे एक अन्य कथा भी प्रचलित है। कहा जाता है कि जन्म के बाद उनकी माता उनको आश्रम मे कुछ समय के लिए छोड़कर चली गई । जब उनको भूख लगी , तो वे सूर्य को खाने के लिए दौड़े और सूर्य ने उनको अबोध बालक समझकर अपने ताप को कम कर दिया । उधर राहु सूर्य पर ग्रहण लगाना चाहता था , तो इस डर की वजह से वह भाग गया । इस तरह की बहुत सारी कथाएं । हनुमानजी के बारे मे आपको मिल जाएंगी ।

अब हम बात करने वाले हैं , कि हनुमानजी का लॉके पहनने के क्या क्या फायदे आपको मिल सकते हैं। वैसे आपको बतादें कि यदि आप सही विधि से हनुमानजी का लॉकेट को धारण करते हैं , तो इसकी मदद से आपको अनेक दुर्लभ फायदे भी मिल सकते हैं। जिसके बारे मे आपने कभी सोचा नहीं होगा ।

वर्तमान में गले में क्रॉस का चिन्ह लटकाना, गिटार लटकाना, बंदूकी की गोली जैसे कई तरह के लॉकेट होते हैं। हनुमानजी के गदा वाला लॉकेट काफी अधिक प्रचलित होता है। यदि लॉकेट अभिमंत्रित है , तो इसके अनेक फायदे आपको मिल सकते हैं। वहीं यदि लॉकेट अभिमंत्रित नहीं है , तो इससे कोई खास फायदे आपको ​नहीं मिलेंगे।

हनुमानजी का लॉकेट पहनने के फायदे मन को शांति मिलती है

hanuman ji ka locket pehne ke fayde

दोस्तों यदि आपके मन मे अक्सर उथल पुथल मची रहती है , तो आपको हनुमानजी का लॉकेट को धारण करना चाहिए । ऐसा करने से आपके मन को शांति मिलती है। मन के अशांत होने पर कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं। मगर हनुमानजी के लॉकेट को धारण करने से आपके मन मे बेकार के विचार नहीं आते हैं। और धीरे धीरे मन शांत हो जाता है। एक इंसान के लिए मन का शांत होना काफी अधिक जरूरी होता है।

बुरी नजर दूर होती है ji ka locket pehne ke fayde

दोस्तों ऐसा माना जाता है , कि यदि आप हनुमानजी के लॉकेट को धारण करते हैं , तो इसकी वजह से बुरी नजर दूरी होती है। मतलब यह है , कि आपके उपर किसी तरह की बुरी नजर नहीं लगती है। यदि आपके उपर कोई बुरी नजर डालने की भी कोशिश करता है , तो यह असफल हो जाता है। इसके अलावा यदि किसी को पहले से ही बुरी नजर की समस्या है , तो वह भी दूर हो जाती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

यदि किसी को बुरी नजर लगी हुई है , तो एक मंत्रित किया हुआ लॉकेट को अपने गले के अंदर धारण करलें । ऐसा करने से बुरी नजर दूर हो जाती है। आप खुद ट्राई करके देख सकते हैं। आपको पता चल जाएगा ।

तनाव और डिप्रेशन दूर हो जाता है

तनाव और डिप्रेशन एक बहुत ही आम समस्या हो चुकी है। यदि आपको भी तनाव और डिप्रेशन की समस्या है , तो हनुमानजी के लॉकेट को आपको धारण करना चाहिए । ऐसा करने से आपके अंदर अच्छी उर्जा आएगी । और इसकी वजह से आपका तनाव और डिप्रेशन दूर होने मे वक्त नहीं लगेगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। हालांकि यदि आपका तनाव फिर भी खत्म नहीं होता है , तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।  क्योंकि यदि लंबे समय तक तनाव बना रहना काफी अधिक घातक होता है। इसकी वजह से इंसान के मन मे सुसाइड के विचार भी आने लग जाते हैं।

जादु टोना से रक्षा होती है ji ka locket pehne ke fayde

हनुमानजी का लॉकेट पहनने से जादू टोना से रक्षा होती है। आपको पता ही है , कि आजकल यह सिस्टम चलता रहता है। यदि कोई उपर चढ़ता है , तो पड़ोसी ही उससे जलने लग जाते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर वे उसके उपर किसी ना किसी तरह का जादू टोना करवाने लग जाते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर इंसान को परेशानी होती है। यदि आपने यह लॉकेट को सही तरह से धारण किया है , तो आपके उपर यदि कोई जादू टोना करेगा , तो फिर आपको इससे किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा । मतलब जो भी यह काम कर रहा है , उसका काम असफल हो जाएगा । यदि आपके यहां पर अक्सर कोई कुछ ना कुछ जादू टोना करवाता रहता है , तो आप इस लॉकेट को धारण कर सकते हैं।

भूत प्रेत निकट ना आवै

​दोस्तों हनुमानजी के नाम के बारे मे यह कहा जाता है कि जो जपे निरंतर हनुमंत विरा उनके पास भूत प्रेत नहीं आते हैं। यदि आप अक्सर रात को सफर करते हैं , और आपको भूत प्रेत का डर बना रहता है , तो आपको हनुमानजी के लॉकेट को धारण करना चाहिए । यदि आप अभिमंत्रित लॉकेट को धारण करते हैं , तो कोई भी भूत प्रेत आपके पास नहीं आएंगे । और कह सकते हैं , कि कोई भी बुरी उर्जा आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकती है।

बुरी उर्जा आपको तभी नुकसान पहुंचा सकती है , जब आपके पास उसको रोकने का कोई साधन नहीं हो । बहुत से लोग अक्सर दुर्गम सफर पर होते हैं , उनको इस तरह के लॉकेट को धारण करना चाहिए  फायदा जरूर ही मिलता है।

मन की बुराइयां दूर होती हैं

दोस्तों जब हम धार्मिकता की तरफ बढ़ने लग जाते हैं , तो धीरे धीरे हमारे मन के अंदर जो बुराइयां होती हैं , वे दूर होने  लग जाती हैं। और उसके स्थान पर अच्छाइयां आ जाती हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। हालांकि जो लोग धार्मिक नहीं होते हैं , उनके अंदर काफी अधिक बुराइयां होती हैं। मगर जो लोग धार्मिक होते हैं , उनके मन मे उतनी अधिक बुराइयां आपको देखने को  नहीं मिलती हैं। बाकि धार्मिकता भी धीरे धीरे आती हैं। जैसे कि आपने हनुमानजी का लॉकेट पहना उसके बाद आपको इससे फायदा हुआ , तो फिर धीरे धीरे आपको लगा की धार्मिकता के अंदर दम है।

पढ़ाई मे मन लगता है

यदि आप एक स्टूडेंट हैं , तो फिर भी आपको हनुमानजी के लॉकेट को धारण करना चाहिए ।ऐसा करने से आपका मन काफी एकाग्र हो जाता है और एकाग्र होने की वजह से ही आप अच्छी पढ़ाई करने मे सक्षम होते हैं। तो ​यदि आपका पढ़ाई के अंदर मन नहीं लगता है , बार बार मन इधर उधर भाग रहा है , तो फिर आपको सावधान हो जाना चाहिए । यह किसी ना किसी समस्या का संकेत हो सकता है।

बाकि हनुमानजी के लॉकेट को कुछ समय गले के अंदर धारण करके देखें । यदि आपका अनुभव अच्छा रहता है , तो पास के स्टूडेंट को भी बताएं  , ताकि वे इसे करें । ऐसा करने से हो सकता है , कि उनको भी इससे फायदा मिल जाएगा ।

शत्रु भय का नाश हो जाता है

दोस्तों यदि आपके पीछे आपके शत्रु पड़े हुए हैं। और यदि आपको इनका भय हमेशा बना रहता है , तो आप हनुमानजी के लॉकेट को धारण कर सकते हैं। एक अभिमंत्रित किया हुआ लॉकेट आपके समस्त प्रकार के भय का नाश कर देता है। और उसके बाद यदि आप कहीं पर भी जाते हैं , तो किसी भी तरह के शत्रु से आपको भय होता नहीं है।

इसके अलावा जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि यदि आपको भूत प्रेत आदि से भी भय बना रहता है , तो वह भय भी इसकी वजह से दूर हो जाता है।

हनुमानजी का लॉकेट पहनने के फायदे कार्यों मे रूकावट नहीं आती

hanuman ji ka locket pehne ke fayde

दोस्तों यदि आप कोई काम करते हैं , और उसके अंदर अक्सर रूकावट आ जाती है , तो आपको हनुमानजी के लॉकेट को धारण करना चाहिए । माना जाता है , कि ऐसा करने से आपके कार्यों के अंदर किसी भी तरह की रूकावट नहीं आती है। और जिन कार्यों के अंदर रूकावट आ चुकी है , वे कार्य भी सही दिशा के अंदर आगे बढ़ने लग जाते हैं। छोटी मोटी रूकावट आम होती है। मगर कई बार क्या होता है , कि आप जब भी कोई काम करते हैं , वह काम ही रूक जाता है। मतलब सारे काम आपकी विपरित दिशा की तरफ जाने लग जाते हैं। तो इस स्थिति से बचने के लिए लॉकेट फायदेमंद होता है।

आपकी मनोकामना पूर्ण होती है

यदि आप हनुमानजी के लॉकेट को गले के अंदर धारण करते हैं। इसके अलावा हनुमानजी का पूजा पाठ मन से करते हैं , तो इसकी वजह से आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। आप जो भी हनुमानजी से याचना करते हैं , हनुमानजी पूरा करते हैं। ​यदि आपकी भी कोई मनोकामना है , तो आप यह कर सकते हैं। आपको इससे फायदा जरूर होगा । कहा जाता है , कि यदि कोई मन से भगवान की भक्ति को करता है , तो भगवान उसकी मनोकामना को जरूर ही पूर्ण करते हैं।

कष्टों से मुक्ति मिलती है हनुमानजी का लॉकेट धारण करने के फायदे

जीवन एक कष्टों का संग्रह है , ​यदि आप किसी भी इंसान से पूछेंगे , तो अधिकतर इंसान आपको यही बताएंगे कि जीवन के अंदर सुख कम है , और दुख अधिक से अधिक है। और हर इंसान अपने दुखों को कम करने के लिए ही तो भाग रहा है। यदि कोई बीमार हो जाता है , तो यह भी एक प्रकार का दुख है। यदि किसी के पास पैसा नहीं है , तो यह भी एक प्रकार का दुख ही होता है। इसी तरह से बहुत सारे दुख होते हैं। यदि आप दुखों से पार पाना चाहते हैं , तो आप हनुमानजी के पूजा पाठ के साथ साथ लॉकेट को धारण करें । ऐसा करने से आपके दुख दूर हो जाएंगे।

आत्मिक बल और शक्ति

आपको बतादें कि हनुमानजी को भगवान शिव का अवतार मना जाता है और वे शक्ति व साहस के प्रतीक है। इसलिए यह भी माना जाता है , कि हनुमानजी का लॉकेट धारण करने से आपके अंदर शक्ति और साहस का संचार होता है। आपके बल के अंदर बढ़ोतरी होती है।

घर मे कलह नहीं होती है

यदि आपके घर मे कलह होती है , तोभी आपको हनुमानजी के लॉकेट को धारण करना चाहिए । क्योंकि इसकी वजह से आपका दिमाग शांत रहेगा , तो इससे आपके यहां पर कलह नहीं होगी । घर के सभी सदस्य यदि इसको धारण करते हैं , तो और भी फायदा होगा ।

किस धातु के लॉकेट को धारण करें ?

 पीतल, चांदी और तांबा आदि के लॉकेट को आप धारण कर सकते हैं। यदि आप किसी अन्य धातु के लॉकेट को धारण करते हैं ,तो इससे आपको फायदा नहीं होगा । वरन नुकसान हो सकता है। बाकि आप अपने ज्योतिषी से परामर्श करें । उसके बाद ही यह लॉकेट धारण करें , जिससे कि आपको और अधिक फायदा होगा ।

लॉकेट को धार करने के बाद क्या ना करें

यदि आप लॉकेट को धारण कर रहे हैं , तो सही तरह से आपको धारण करना चाहिए । और यदि आप शराब पीते हैं या फिर मांस का सेवन करते हैं , तो आपको लॉकेट को धारण नहीं करना चाहिए । ऐसा करते हुए यदि आप धारण करते हैं , तो इससे लॉकेट का प्रभाव खत्म हो जाता है। जितनी अधिक पवित्रता आप बनाए रखेंगे , उतना ही अधिक आपको फायदा मिलेगा । जो लोग यह कर सकते हैं , उनको ही बस लॉकेट को धारण करना चाहिए ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।