चंदन की माला पहनने से मिलते हैं यह 20 शानदार फायदे

चंदन की माला पहनने के फायदे के बारे मे जानेंगे। दोस्तों चंदन की लकड़ी को बहुत अधिक पवित्र माना जाता है। और इस लकड़ी का प्रयोग धार्मिक कार्यों के अंदर बहुत ही अधिक किया जाता है।चंदन की लकड़ी एक सदाबहार पेड़ की लकड़ी है जो दक्षिणी भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी है । और इसका प्रयोग दूसरे घरेलू सजावट के सामानों के अंदर भी काफी अधिक किया जाता है। धूप, माला और मूर्तियों सहित कई तरह की चीजों को बनाने के लिए चंदन की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है। आज हम बात करने वाले हैं कि चंदन की माला पहनने से क्या क्या फायदे आपको मिल सकते हैं ?

रक्त एवं श्वेत चंदन दो प्रकार की मालाएं होती हैं। यह चंदन के प्रकार के आधार पर होती हैं। इन दोनों प्रकार की माला का प्रयोग अलग अलग उदेश्य के लिए किया जाता है। जैसे कि रक्त चंदन से माता दुर्गा की उपासना की जाती है।

दोस्तों चंदन की माला को धारण करने के फायदे भी इतने अधिक हैं , जिसके बारे मे शायद आप सोच नहीं सकते हैं।

देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है

दोस्तों जैसे कि आप लाल चंदन की माला को धारण करते हैं। तो इससे देवी देवता प्रसन्न होते हैं।लाल चंदन की माला भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, मां दुर्गा और भगवान हनुमान को प्रिय है। और इसको धारण करके आप इन देवी देवताओं के मंत्रों का जाप कर सकते हैं। जिससे कि आपको बहुत ही अच्छा फायदा देखने को मिल जाएगा । लाल चंदन की माला से ही , इनके मंत्रों का जाप किया जाता है। इसलिए धारण करना भी शुभ माना जाता है।महासरस्वती को यदि आपको  प्रसन्न करना हो तो सफेद माला का प्रयोग किया जाता है।

ग्रहों का बुरा प्रभाव दूर होता है

यदि आपकी कुंडली के अंदर मंगल कुछ अच्छा नहीं चल रहा है , तो आपको लाल चंदन की माला को धारण करना चाहिए । और इससे मंगल ग्रह के मंत्र का जाप करना चाहिए । ऐसा करने से धीरे धीरे आपकी कुंडली के अंदर मंगल ग्रह काफी अधिक मजबूत होने लग जाएगा ।

आध्यात्मिक उन्नति

चंदन की माला पहनने के फायदे

यदि कोई इंसान अपनी आध्यात्मिक उन्नति को चाहता है , तो उसे इस तरह की माला को जरूर ही धारण करना चाहिए । यह बहुत ही जरूरी होता है। माला का जाप करने से  ही आध्यात्मिक उन्नति होती है। और धीरे धीरे वह अपनी आत्मा को उपर की तरफ उठाता हुआ चला जाता है। आध्यात्मिक उन्नति को प्राप्त करने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। आपने भी देखा होगा कि अनेक साधु संगी इस तरह की माला को धारण किये रहते हैं।

मन को शांत करती है तनाव और डिप्रेशन को दूर करती है

लाल चंदन की माला धारण करने का एक फायदा यह भी है , कि यह मन को शांत करती है। और तनाव को दूर करती है। इसके अंदर एक खास प्रकार की उर्जा होती है , जोकि आपके मन की उथल पुथल को दूर कर देती है। यदि आप भी तनाव और डिप्रेशन की समस्या से परेशान हैं , तो आपको यह उपाय जरूर ही करना चाहिए । इससे आपको बहुत अधिक फायदा देखने को मिलेगा । और तनाव और डिप्रेशन से आजादी भी मिलेगी ।

आजकल समय ही इस प्रकार का हो चुका है , कि तनाव और डिप्रेशन काफी आम हो गया है। हर तीसरे इंसान को डिप्रेशन की समस्या है , और इसकी बड़ी वजह यही है कि हर इंसान अपनी रियल्टी से दूर भाग रहा है।

एकाग्रता को बढ़ाने मे लाल चंदन की माला के फायदे

यदि आप एक स्टूडेंट हैं , तो आपको एकाग्रता की जरूरत हमेशा रहेगी । क्योंकि आपको चीजों को याद करने के लिए यह सब चाहिए होगा । तो अपने गले के अंदर एक अभिमंत्रित चंदन की माला को धारण करें । और उसके बाद पढ़ाई करें । ऐसा करने से माना जाता है , कि यह आपके मन को भटकने से रोकने का काम करती है। आप समझ सकते हैं। और जब मन भटकेगा नहीं तो फिर आप बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पाएंगे।

नौकरी पेशा के अंदर होती है उन्नति

दोस्तों ऐसा माना जाता है , कि यदि आप लाल चंदन की माला को धारण करते हैं , तो इससे आपकी नौकरी पेशा के अंदर काफी अधिक उन्नति हो जाती है। यदि आपके यहां पर नौकरी पेशा की समस्याएं काफी अधिक हो रही हैं , तो फिर आपको यह प्रयोग करके देखना चाहिए । इससे आपको नौकरी मिल जाएगी । और यदि आपके घर के अंदर धन की समस्या है , मतलब धन आता नहीं है , तो भी यह उपाय आपके लिए उपयोगी होता है।

दुश्मनी को नष्ट करती है

लाल चंदन की माला की एक खास बात यह है कि यह दुश्मनी को नष्ट करती है। यदि आपको लगता है , कि आपके बहुत सारे दुश्मन हो चुके हैं। और वे आपको जीने नहीं दे रहे हैं , तो फिर आपको लाल चंदन की माला को धारण करना चाहिए । जिससे कि आपकी दुश्मनी दूर हो जाएगी । और आपके सारे दुश्मन भी दोस्त बन जाएंगे।

जल्दी मंत्रों को सिद्ध करने के लिए

दोस्तों लाल चंदन की माला कुछ मंत्रों को जल्दी ही सिद्ध करने मे काफी हद तक मदद करने का काम करती है। जैसे कि ॐ दुर्ग दुर्गाय नम: और गायत्री उपासना का लिए ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम् भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ||

यदि आप भी इन मंत्रों को सिद्ध करना चाहते हैं , तो इसी तरह से लाल चंदन की माला का प्रयोग आपको करना चाहिए ।

थकान को दूर करता है लाल चंदन की माला

यदि आपको अक्सर थकान रहती है। तो लाल चंदन की माला को धारण करना चाहिए । ऐसा करने से आपकी अक्सर थकान को दूर करने मे यह काफी मदद करने का काम करती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।हालांकि कई बार शरीर के अंदर थकान किसी सामान्य कारणों की वजह से नहीं होती है। इसके पीछे कोई ना कोई गहरा कारण या बीमारी होती है। तो इस स्थिति से बचने के लिए आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए ।

और ऐसी चीजों को खाने से आपको बचना होगा , जोकि ब्लड प्रेसर को बढ़ाने का काम करते हैं , जैसे कि अधिक नमक का सेवन करना आदि ।

रक्तविकार को दूर करता है

दोस्तों चंदन की माला को धारण करने से रक्त विकार के अंदर बहुत अधिक फायदा देखने को मिलता है।

रक्त विकार ऐसे विकार होते हैं जो रक्त को प्रभावित करते हैं। वे रक्त कोशिकाओं, रक्त प्लाज्मा या रक्त के थक्के बनने की क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं।एनीमिया  भी एक प्रकार का रक्त विकार होता है , इसके अंदर होता यह है , कि शरीर के अंदर उचित मात्रा मे लाल रक्त कोशिकाएं नहीं होती हैं। जिससे कि मरीज को सांस लेने मे काफी समस्याएं होती है।

ल्यूकेमिया  भी एक प्रकार का रक्त विकार होता है। वैसे देखा जाए तो यह एक प्रकार का कैंसर होता है। ल्यूकेमिया  के अंदर शरीर की सफेद रक्त कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं। और उसके बाद यह कैंसर का भयंकर रूप लेलेती हैं।

लिम्फोमा एक प्रकार का कैंसर है जो लिम्फ नोड्स को शुरू करता है। लिम्फ नोड्स प्रतिरक्षा प्रणाली का हिस्सा हैं, और इसके अंदर समस्याएं हो जाती हैं। यह सभी रक्त विकारों के अंदर आते हैं। माना जाता है , कि लाल चंदन की माला को धारण करने से बहुत अधिक लाभ मिलता है।

दस्त मे भी फायदेमंद होती है लाल चंदन की माला

दस्त, जिसे डायरिया भी कहा जाता है,इसके अंदर मल पतला हो जाता है। और बार बार मल का त्याग करना पड़ता है । यह आमतौर पर पेट और आंतों के संक्रमण के कारण होता है, इसकी कई सारी वजहे हो सकती है। , जैसे कि खाद्य एलर्जी, लैक्टोज असहिष्णुता, और चिड़चिड़ा आंत्र सिंड्रोम (IBS)।इसके अंदर भी चंदन की माला धारण करने से लाभ मिलता है। हालांकि समस्या गम्भीर होने पर अपने डॉक्टर से परामर्श करें ।

सिरदर्द

सिरदर्द सर्दी और जुकाम की वजह से हो सकता है। यह लगातार हो सकता है या फिर रूक रूककर भी हो सकता है। सिरदर्द यदि आपको हो रहा है , तो भी आप चंदन की माला को धारण कर सकते हैं। जिससे कि सिरदर्द की समस्याएं धीरे धीरे दूर होने लग जाती हैं। हालांकि कई बार किसी तरह की गम्भीर चोट की वजह से भी सिरदर्द हो सकता है। उस दशा के अंदर आपको जल्दी से जल्दी अपने डॉक्टर को दिखाया जाना चाहिए । ताकि समस्याएं हल हो जाए ।

लाल चंदन की माला को धारण करने के नुकसान

ऐसा नहीं है कि लाल चंदन की माला को धारण करने से आपको सिर्फ लाभ ही लाभ होते हैं। इसके कुछ नुकसान भी आपको देखने को मिल सकते हैं। और नुकसान को आपको फायदे से पहले ही जान लेना चाहिए । जिससे कि बाद मे किसी तरह की कोई समस्या ना हो ।

सर्दी और कफ की समस्या का होना

दोस्तों यदि आपको सर्दी और कफ की समस्या है , तो फिर लाल चंदन की माला आपको नहीं धारण करनी चाहिए । क्योंकि यह शीतलन प्रकृति की होती है। ऐसी दशा के अंदर आपकी समस्या इसकी वजह से और अधिक बढ़ सकती है।

एलर्जी होने की समस्या

कुछ लोगों को चंदन से एलर्जी होती है। तो उनको लाल चंदन की माला को धारण नहीं करना चाहिए । नहीं तो एलर्जी की समस्याएं और अधिक बढ़ सकती है। इससे सुजन लालिमा आदि की समस्याएं भी आपको देखने को मिल सकती है।

 

अशुद्धता की समस्याएं होना

यदि आप लाल चंदन की माला को धारण करते हैं , तो इसकी शुद्धता को ध्यान मे रखना काफी अधिक जरूरी होता है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं , तो माला की पवित्रता भंग हो जाती है। और इससे बड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। आप समझ सकते हैं।

 

टूट फूट का होना

लाल चंदन की माला काफी अधिक नाजुक होती है। और यदि आप इसको सही तरह से संभाल नहीं पाते हैं , तो इसके अंदर टूट फूट होने का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है। यह भी आपको अच्छी तरह से सोच लेना चाहिए।  और टूटी हुई माला का यूज नहीं किया जा सकता है।

रियल लाल चंदन की माला महंगी होती है

जैसा कि आपको पता ही होगा कि चंदन काफी महंगा आता है। और इतने पैसे हर किसी के पास तो होते नहीं हैं। इसलिए हर कोई इसको खरीद नहीं सकता है। तो फिर भले ही फिर यह कितनी भी फायदेमंद हो।

लाल चंदन की माला पहनने के फायदे के बारे मे हमने विस्तार से जाना । उम्मीद करते हैं , कि आपको यह पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे इससे जुड़ा कोई सवाल है , तो आप नीचे कमेंट बाक्स के अंदर पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।