घर के सामने लगा सकते हैं यह 12 शुभ पौधे जानें पूरी सच्चाई फायदे

बहुत से लोगों के मन मे यह सवाल होता है , कि घर के सामने कौनसे पौधेां को लगाया जाना चाहिए ? तो आज हम आपको इस तरह के कुछ पौधों के बारे मे बताने वाले हैं , जिनको आप अपने घर के सामने लगा सकते हैं। इनको घर के सामने लगाना काफी अधिक शुभ होता है। इनकी वजह से घर के अंदर अच्छी उर्जा का संचार होता है , और सुख शांति बनी रहती है। तो आइए जानते हैं कि यह कौन कौनसे पौधे हो सकते हैं।

तुलसी का पौधे को लगाएं घर के सामने

दोस्तों तुलसी का पौधा काफी अधिक शुभ माना जाता है। इसको आप अपने घर के सामने भी लगा सकते हैं। इसके अलावा घर के आंगन मे भी लगा सकते हैं। तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है। यदि आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं , तो यह पौधा लगा सकते हैं। इसको घर के सामने लगाने से बुरी उर्जा आपके घर के अंदर प्रवेश नहीं करेगी ।इसके अलावा इसकी वजह से वास्तुदोष दूर होता है। और घर मे सुख शांति बनी रहती है। भारत के अंदर तुलसी के पौधे का पूजा पाठ करने का प्रचलन है , तो आप पूजा पाठ भी कर सकते हैं।

जैस्मिन प्‍लांट को घर के सामने लगाने के फायदे 

जैस्मिन प्‍लांट को भी घर के सामने लगाने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त पौधा माना जाता है। इस पौधे को लगाने से भी आपको कई सारे लाभ प्राप्त हो सकते हैं।यह आपके घर मे सकारात्मक उर्जा को आकर्षित करता है और सुख शांति लाने का काम करता है। ज्योतिष शास्त्र में, जैस्मिन प्‍लांट को चंद्रमा और शुक्र ग्रह से जुड़ा माना जाता है। इसे घर के सामने लगाने से इन ग्रहों की समस्या यदि किसी को है , तो वह भी दूर हो जाती है, जिससे मानसिक शांति, सुख-समृद्धि और प्रेम संबंधों में सुधार होता है।

जैस्मिन प्‍लांट को धन समृद्धि का प्रतीक माना जाता है , यदि आप इसको अपने घर मे लगाते हैं , तो इससे धन और समृद्धि के अंदर बढ़ोतरी होती है। आपको कुबरे का खजाना मिल सकता है।जैस्मिन प्‍लांट की सुगंध मन को शांत और तनाव मुक्त करती है । और आपको मन को शांत करने मे मदद करता है। आप इस पौधे को दक्षिण दिशा मे लगा सकते हैं।

मनी प्‍लांट को लगाएं अपने घर के अंदर

मनी प्लांट को भी बहुत सारे लोग अपने घर के बाहर लगा सकते हैं। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है। इस पौधे के बारे मे यह कहा जाता है , कि यह आपके घर मे धन को आकर्षित करने मे काफी मदद करता है। इसकी वजह से घर के अंदर सुख समृद्धि आती है। और घर मे खुशहाली का प्रवेश होता है।

पाम ट्री

पाम ट्री भी आप अपने घर के सामने लगा सकते हैं। यह आपके घर के अंदर अच्छी उर्जा को लेकर आता है। इसकी आपको अधिक देखभाल करने की जरूरत नहीं होती है। बस एक बार यदि आपने इसको लगा दिया है , तो फिर बस पानी देना होता है। वे उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय जलवायु में उगते हैं । और इसकी 2600 से अधिक प्रजातियां मौजूद हैं।और इस पौधे की लंबाई भी अलग अलग आती है , जैसे कि कुछ पौधे बहुत छोटे होते हैं , तो कुछ 100 फीट तक लंबे हो सकते हैं। वर्षावन, सवाना और रेगिस्तान  जैसे क्षेत्रों के अंदर आप इसको बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं।

घर के सामने लगाएं फर्न का प्‍लांट

फर्न का प्‍लांट काफी सुंदर पौधा होता है। और यह आपको दुनिया भर के अंदर देखने को मिल जाएगा । यह छोटे से लेकर बड़े तक हो सकते हैं।फर्न लाखों वर्षों से मौजूद हैं। वे जीवाश्म रिकॉर्ड में पाए जाने वाले सबसे पुराने पौधों के समूहों में से एक हैं। इसको घर मे लगाने से आपके घर मे पॉजिटिव एनर्जी का फलो बढ़ता है। और इसको बहुत ही अधिक शुभ पौधे के तौर पर देखा जाता है।

नींबू का पेड़

ghar ke samne konsa ped lagana chahiye

नींबू का पेड़ मूल रूप से दक्षिण पूर्व एशिया का है, लेकिन अब इसे दुनिया भर के उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों के अंदर आपको आसानी से देखने को मिल जाता है।नींबू का पौधा यदि आप अपने घर के अंदर लगाते हैं , तो यह आपके घर के अंदर गुड लक को लेकर आता है , और आपके सौभाग्य के अंदर बढ़ोतरी करता है। इसके अलावा आपको इसकी मदद से अच्छे खासे नींबू भी प्राप्त हो जाएंगे । जिनका उपयोग आप गर्मियों के अंदर कर सकते हैं। आपको बाजार से नींबू खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

नींबू के पेड़ 3 से 6 मीटर (10 से 20 फीट) तक लंबे हो सकते हैं।इनके पास चमकदार हरी पतियां होती हैं , जोकि काफी अच्छी लगती हैं । फूल सफेद होते हैं और गुच्छों में पैदा होते हैं। फल अंडाकार होते हैं और पीले रंग के होते हैं हालांकि जब यह पके हुए नहीं होते हैं , तो हरे रंग के दिखाई देते हैं। नींबू के पौधे को उगाना काफी आसान होता है , बस आपको इसकी अधिक देखभाल करने की जरूरत नहीं होती है। पानी ही देना होता है।

अशोक का पेड़

दोस्तों अशोक के पेड़ को बहुत अधिक शुभ माना जाता है। और यदि आप इसको घर के सामने लगाते हैं , तो इससे कई सारे फायदे आपको मिलते हैं।यह पौधा वास्तुदोष को दूर करता है , और घर के अंदर बुरी उर्जा का प्रवेश नहीं होने देता है। इसके अलावा घर मे खुशहाली लाने का काम करता है।

अशोक वृक्ष एक फूल वाला पौधा है जो भारतीय उपमहाद्वीप का मूल निवासी है। यह​ दिखने मे भी काफी सुंदर दिखाई देता है। इसके चमकीले और नारंगी रंग के फूल के गुच्छे होते हैं। इस पेड़ को मंदिरों और बगीचों के अंदर लगाया जाता है। इसके फूलों का प्रयोग सजावट के लिए किया जाता है।इसके अलावा इस पौधे के अंदर कई सारे औषधिय गुण भी मौजूद होते हैं।

शमी का पौधा

शमी का पौधा भी घर के अंदर लगाना काफी अधिक पवित्र माना जाता है।इसको शनि देव का पौधा माना जाता है। और यह माना जाता है , कि यदि कोई इस पौधे की उपासना करता है , तो उसके यहां पर शनिदोष दूर होता है। इसको आप अपने घर के सामने भी लगा सकते हैं ।

शमी का पौधा एक छोटा, कांटेदार पेड़ या झाड़ी है जो भारत और श्रीलंका का मूल निवासी है। , और इसकी पत्तियां छोटी, हरी और द्विपदी देखने को मिल जाती हैं । शमी के फूल पीले होते हैं और गुच्छों के अंदर दिखाई देते हैं । फल एक लंबी, पतली फली होती है जिसके अंदर कई सारे बीज निकलते हैं ।

शमी का पौधा सदियों से आयुर्वेदिक चिकित्सा मे काफी अधिक इस्तेमाल किया जाता  रहा है । इसकी पत्तियों, फूलों और फल को अलग अलग तरह के रोगों के उपचार मे प्रयोग किया जाता है।

आंवला का पौधा

दोस्तों आंवले का पौधा भी आप अपने घर के मुख्य द्धार पर लगा सकते हैं। यह एक बहुत ही शुभ पौधा माना जाता है। माना जाता है , कि इस पौधे पर देवताओं का वास होता है।उत्तर या पूर्व दिशा के अंदर आप इसको लगा सकते हैं। इसकी यदि आप नियमित रूप से पूजा करते हैं , तो देवताओं का आशीर्वाद आपको मिलता है। और आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। आंवला का पौधा एक छोटा, झाड़ीदार पेड़ होता है यह आपको भारत के अंदर आसानी से देखने को मिल जाएगा । यह एलाएसी परिवार का सदस्य है, और इसका वैज्ञानिक नाम एम्ब्लिका ऑफिसिनलिस है। आंवला के पौधे छोटे होते हैं। और फूल सफेद होते हैं । फल गोल होते हैं , हरा बेरी होता है । जिसके अंदर काफी मात्रा मे विटामिन होता है।

आंवला का पौधा कई सारी मिट्टी के अंदर उग सकता है। इसको अधिक पानी देने की जरूरत नहीं होती है। कम पानी से भी इसका काम चल जाता है।

गुलर का पेड़

दोस्तों आप गुलर के पेड़ को भी अपने घर के सामने लगा सकते हैं। यह भी काफी फायदेमंद होता है। इसकी वजह से आपके घर मे सुख शांति बनी रहती है। और घर के अंदर की कलह इसकी वजह से दूर हो जाती है।

हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म में प्रतीक। हिंदू धर्म में, गूलर के पेड़ को भगवान शिव के साथ जोड़ कर देखा जाता है । इस तरह की मान्यता प्रचलित है कि गुलर के पेड़ के नीचे भगवान शिव ध्यान करते थे । । बौद्ध धर्म में, गूलर के पेड़ को बुद्ध के ज्ञानोदय से जोड़ा जाता है। ऐसा माना जाता है कि बुद्ध को गुलर के पेड़ के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था ।

गूलर का पेड़ (फिकस रेसमोसा) भारत, श्रीलंका और दक्षिण पूर्व एशिया का मूल निवासी एक बड़ा, सदाबहार वृक्ष है। यह मोरसिया परिवार का सदस्य है, यह एक धीमी गति से बढ़ने वाला पेड़ होता है , जोकि 100 फीट तक की उंचाई तक पहुंच सकता है।

नारियल का पेड़

नारियल का पेड़ भी आप अपने घर के सामने लगा सकते हैं। हालांकि यह पौधा सभी प्रकार के वातावरण के अंदर नहीं उगता है। और काफी उंचा होता है। ऐसा माना जाता है , कि इस पौधे को घर के सामने लगाने से मान और सम्मान के अंदर बढ़ोतरी मिलती है। नारियल का पेड़ (कोकोस न्यूसीफेरा) ताड़ परिवार का एक सदस्य है। इस पेड़ के शीर्ष पर ही पतियों का गुच्छा होता है । पत्तियां लंबी और पंखदार होती हैं, । फल एक बड़ा, गोल नट होता है , पका नहीं होने पर हरा रंग का दिखाई देता है , और पक जाने के बाद यह भूरा रंग लिये हो जाता है। इसके अंदर एक सफेद पदार्थ निकलता है। नारियल का प्रयोग पूजा पाठ मे किया जाता है। और कुछ लोग नारियल का पानी भी पीते हैं। नारियल का पेड़ उष्णकटिबंधीय जलवायु में उगता है

श्वेतार्क का पौधा

दोस्तों श्वेतार्क का पौधा हालांकि इसको आप घर मे नहीं लगा सकते हैं।। इसको भगवान गणेश का पौधा माना जाता है।हल्दी, अक्षत और जल आदि को यदि आप इस पौधे के उपर चढ़ाते हैं , तो इससे घर के अंदर बरकत आती है। और घर मे सुख शांति बनी रहती है।इसके अलावा इस पौधे की पूजा करने से सूर्यदेव भी प्रसन्न होते हैं।

श्वेतार्क, जिसे अक्सर मदार के नाम से जाना जाता है, एक फूल वाला पौधा है जो भारत के अंदर काफी अधिक देखने को मिलता है ।  यह छोटा पेड़ होता है , जोकि आपको हर समय देखने को मिल जाता है ,जो 3 मीटर (10 फीट) तक बढ़ सकता है। इसमें सफेद या पीले रंग के फूल होते हैं इसके अंदर एक फल लगता है , जिसके अंदर बीज होते हैं।

श्वेतार्क पारंपरिक चिकित्सा में सदियों से उपयोग किया जाता रहा है। पत्तियों, फूलों और छाल का उपयोग विभिन्न तरह की समस्याओं का इलाज करने के लिए किया जाता है।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।