बारिश मे नहाने से होते हैं यह दिमाग घूमा देने वाले 12 फायदे

बारिश में नहाने के फायदे barish mein nahane ke fayde के बारे मे जानेंगे।दोस्तों बारिश होना किस को अच्छा नहीं लगता है। बारिश  ही एक ऐसी चीज होती है , जोकि हम सभी की रोजी रोटी होती है। जब समय पर बारिश नहीं होती है , तो हम सभी काफी अधिक परेशान हो जाते हैं। क्योंकि हम सभी किसान होते हैं। और किसान के लिए बारिश का होना काफी अधिक महत्वपूर्ण होता है। यदि बारिश नहीं होगी , तो काफी बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी । अनाज संकट से लोग भूखे मर जाएं । वैसे तो बारिश के अनेक फायदे होते हैं। लेकिन आज हम आपको यहां पर यह बताने वाले हैं कि बारिश के अंदर नहाने के क्या क्या फायदे होते हैं। हालांकि बारिश मे नहाने की पम्परा हमारे यहां पर चली आ रही है। जब बहुत दिनों से बारिश होती है , तो बच्चे बूढ़े सब उसके अंदर नहाने के लिए दौड़े चले जाते हैं।

Table of Contents

बारिश मे नहाने के फायदे आपको ठंडक प्रदान करती है barish mein nahane ke fayde

बारिश में नहाने के फायदे

गर्मी के मौसम मे भारत के अंदर बहुत अधिक​ तेज गर्मी पड़ती है। जिसकी वजह से काफी अधिक जीना मुहाल हो जाता है। और इस गर्मी के अंदर जब बारिश होती है , तो यह काफी अधिक सकून देने वाली होती है। जब आप इस बारिश मे नहाते हैं , तो आपको काफी अधिक शांति मिलती है , और दिल को सकून भी मिलता है। यदि आपको ठंडक चाहिए , तो बारिश के अंदर ही आपको मिलेगी ।एक बार बारिश के अंदर जरूर ही नहाकर देखें ।

बारिश मे नहाना आपके तनाव को कम करता है

दोस्तों आजकल हर कोई तनाव के अंदर तो रहता ही है। तनाव काफी अधिक परेशान करने वाली चीज होती है। लेकिन यदि आपके यहां पर गर्मी का मौसम है , और बारिश हो रही है , तो आपको उसके अंदर एक बार नहाना चाहिए । ऐसा करने से आपको तनाव को कम करने मे काफी हद तक मदद मिलती है। आपको ऐसा करने से मानसिक शांति का अनुभव होता है। तो आप यह भी एक बार ट्राई कर सकती है। इससे आपको एक अलग ही तरह का अनुभव मिलेगा ।

आपका मूड अच्छा होता है

बारिश मे नहाने के अन्य फायदे के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि यह आपके मूड को बेहतर करने मे भी काफी हद तक मदद करने का काम करती है। क्योंकि बारिश मे नहाने से सेरोटोनिन और इंडॉरफिन हार्मोन रिलीज़  होते हैं , जिसकी वजह से आप पहले की तुलना मे काफी अधिक खुश नजर आते हैं। यदि आपका मूड काफी अधिक खराब रहता है , तो उठें और एक बार बारिश के अंदर नहाना शूरू करें । आप देखेंगे कि आपका मूड किस तरह से सही होता है। यकीन नहीं आता है , तो ट्राई करके देख सकते हैं।

आपके बालों के लिए फायदेमंद होता है बारिश का पानी

दोस्तों बारिश के पानी के अंदर एल्कलाइन पीएच  होता है , जोकि आपके बालों के लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसकी मदद से आप अपने बालों को बेहतर बना सकते हैं। यह बालों की समस्याओं को दूर करने का काम करता है। हालांकि बारिश मे नहाने के बाद आपको साफ पानी से बालों को धोना जरूरी होता है। आप चाहें तो शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं।

त्वचा की समस्या को दूर करता है

बारिश का पानी हल्का और क्षारीय होता है, जो त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने और उसे साफ करने में मदद करता है। इससे त्वचा की जलन और खुजली से भी राहत मिल सकती है।असल मे आपने देखा होगा कि जब गर्मियों के अंदर घमोरियां होती हैं , तो अक्सर बच्चों को यह कहा जाता है , कि बारिश के पानी के अंदर नहाना चाहिए । और जब वे बारिश के पानी मे नहाते हैं , तो उनकी सभी घमोरियां आसानी से ठीक हो जाती हैं।

बारिश के पानी मे नहाने से गठिया मे होता है फायदा

barish mein nahane ke fayde

दोस्तों बारिश का पानी काफी अधिक ठंडा होता है। और ठंडा होने की वजह से यह गठिया जैसी समस्याओं के उपचार मे काफी हद तक मदद करने का काम करता है। इसलिए बारिश के पानी मे जरूर ही नहाना चाहिए । बारिश के पानी से गठिया का सूजन और दर्द दूर होता है। और इससे काफी अधिक फायदा मिलता है।बारिश के पानी मे नहाने के बाद गठिया प्रभावित लोगों को चलने मे आसानी होती है।

बारिश का पानी रक्त परिसंचरण में सुधार करने के लिए भी जाना जाता है। जिससे कि गठिया मे काफी अधिक आराम मिलता है। कुल मिलाकर बारिश मे नहाने के अनेक फायदे होते हैं।

बारिश के पानी मे नहाने से खुशहाली और समृद्धि आती है

देखिए मान्यताओं का कोई आधार नहीं होता है। फिर भी आपको बतादें कि अफ्रिका मे यह लोग मानते हैं ,कि बारिश के पानी से नहाने मे समृद्धि और खुशहाली आती है। कुल मिलाकर बारिश को खेती से जोड़कर देखा जाता है। बारिश आने से ही खेती काफी अच्छी हो सकती है।

बारिश मे नहाने से बुरी आत्माएं दूर होती हैं

अफ्रिका के अंदर यह भी माना जाता है कि यदि आप बारिश मे नहाते हैं , तो उसकी वजह से बुरी आत्माएं दूर होती हैं। इसलिए बारिश के अंदर खूब नहाना चाहिए । ऐसा करने से आपको काफी अधिक फायदा मिलेगा ।

मनोरंजन करने का मौका

दोस्तों बारिश मे नहाने का एक फायदा यह भी है कि इसकी वजह से आपको मनोरंजन करने का मौका मिलता है। मतलब आप मनोरंजन कर सकते हैं। कुछ समय अपने प्यार के साथ मजा कर सकते हैं या फिर खेल सकते हैं। बारिश मे कुछ लोग अलग अलग जगह पर तैरने के लिए भी जाते हैं , तो आप अपना टाइम कुछ अच्छे से बिता सकते हैं।

ब्लड प्रेसर को कम करता है

हमने आपको उपर भी बताया है कि बारिश का पानी काफी अधिक ठंडा होता है। और इसकी वजह से यदि किसी को ब्लडप्रेसर की समस्या है , तो बारिश के पानी के अंदर उसको नहाना चाहिए । ऐसा करने से ब्लड प्रेसर की समस्या काफी हद तक दूर हो जाती है। हालांकि यह कोई स्थाई इलाज नहीं है। आपको स्थाई इलाज के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करना होगा ।

शरीर को डिटॉक्स करता है।

दोस्तों बारिश का पानी आपके शरीर के लिए भी काफी अधिक फायदेमंद होता है। यह आपके शरीर के अंदर से डिटॉक्स  पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है। जब आपके शरीर से जहरीले पदार्थ बाहर निकलते हैं , फिर आपके बीमार होने का खतरा काफी कम हो जाता है।

मुँहासे को दूर करने मे मदद करता है

बारिश मे नहाना मुंहासे को दूर करने मे काफी हद तक मदद करने का काम करता है। यदि आपके चेहरे पर काफी अधिक मुंहासे हो चुके हैं , तो आपको बारिश के पानी मे नहाना चाहिए । ऐसा करने से मुंहासे दूर हो जाएंगे ।

बारिश मे नहाने के नुकसान

बारिश के पानी मे नहाने से सिर्फ फायदे ही नहीं होते हैं। इसकी वजह से कुछ नुकसान भी होते हैं। जिसके बारे मे आपको हम बता रहे हैं , तो आइए जानते हैं , इसके नुकसान के बारे मे ।

एलर्जी होने का खतरा

barish mein nahane ke fayde

बारिश के पानी के अंदर धूल मिट्टी या फिर कैमिकल हो सकते हैं। जिसकी वजह से आपको एलर्जी हो सकती है। यदि आपको बारिश के पानी से एलर्जी है , तो फिर आपको भूलकर भी बारिश के पानी से नहीं नहाना चाहिए । यह आपके लिए सही नहीं होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आप नहाने जा रहे हैं , तो आपको देख लेना चाहिए कि कहीं आपको बारिश के पानी से एलर्जी तो नहीं है । वरना आपकी त्वचा पर लालिमा सूजन या फिर खुजली होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाएंगे।

सर्दी-जुकाम होने का खतरा

यदि आप बारिश के ठंडे पानी के अंदर नहा रहे हैं , तो फिर आपको सर्दी जुकाम लग सकती है। और इसकी वजह से आप बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए आपको अधिक ठंडे बारिश के पानी मे नहीं नहाना चाहिए।  खास कर जो बारिश ठंडे मौसम मे होती है , उसके अंदर आपको नहाना नहीं चाहिए । यह आपके लिए सही नहीं होगा । यदि आप पहले से ही सर्दी और जुकाम के अंदर फंसे हुए हैं , तो फिर बारिश के अंदर भूलकर भी नहीं नहाना चाहिए ।

त्वचा पर समस्याएं होना

बारिश मे नहाने से त्वचा रूखी हो जाती है। और बारिश की वजह से यह शुष्क हो जाती है। तो बारिश मे नहाने के बाद त्वचा पर मालिस अच्छे से करें । जिससे कि वह रूखी नहीं हो । बारिश का पानी त्वचा पर मौजूद प्राकृतिक तेलों को भी हटा सकता है।

संक्रमण होने का खतरा

बारिश का पानी अक्सर दूषित होता है। इसकी वजह से संक्रमण हो सकता है। बैक्टीरिया, वायरस और अन्य रोगजनक हो सकते हैं।  जोकि आपके शरीर के अंगों जैसे आंख कान और नाक के अंदर संक्रमण पैदा कर सकते हैं। जोकि आपके लिए सही नहीं होगा । तो यदि आप किसी अधिक प्रदूषित इलाके मे रहते हैं , तो वहां पर बारिश के अंदर नहाने की गलती नहीं करनी चाहिए । आजकल बारिश के साथ भी जहर ही बरस रहा है।

आपके कपड़े और शरीर से बदबू आना

दोस्तों यदि आप बारिश के पानी से नहाए हैं , तो आपको इन सब चीजों के बारे मे पता चल ही गया होगा । असल मे बारिश के पानी मे जब आप नहाते हैं , तो कुछ भी पता नहीं चलता है। लेकिन जब आपका शरीर सूख जाता है ,तो उसके अंदर से बदबू आने लगती है। यह भी एक समस्या है। इसलिए बारिश के पानी से नहाने के बाद ना सही मगर कपड़ों को एक बार साफ पानी से धोना चाहिए । ताकि बदबू मिट जाए ।

कान मे संक्रमण होने का खतरा

​यदि आप बारिश के पानी को एक​त्रित करते हैं या फिर गंदे बारिश के पानी मे नहाते हैं , तो इसकी वजह से आपके कान मे संक्रमण हो सकता है। इसलिए आपको सावधानी बरतने की जरूरत हो सकती है।

बारिश के ठहरे पानी से दाद होने की समस्या

दाद आमतौर पर एक प्रकार के फंगस की वजह से होता है। और यह फंगस नम वातावरण के अंदर रहना पसंद करते हैं। तो बारिश का पानी आपके लिए दाद का कारण बन सकता है।

बारिश के पानी मे नहाने से पेट की समस्याएं

वैसे तो बारिश के पानी मे नहाने से पेट की समस्याएं नहीं होती है। मगर कई बार क्या होता है कि हम नहाने के साथ ही बारिश के पानी को पीने लग जाते हैं। और जब बारिश के पानी को पीते हैं , तो उसकी वजह से कई सारे बैक्टिरिया और वायरस हमारे शरीर के अंदर जा सकते हैं। इसकी वजह से पेट दर्द की समस्याएं और उल्टी हो सकती है। इसलिए बारिश के पानी को नहाने तक ही ठीक है। पीना आपकी सेहत के लिए सही नहीं होता है।

गंभीर बीमारियां होने का खतरा

यदि आप लंबे समय से ठहरे हुए बारिश के पानी के अंदर नहाते हैं , तो इसका एक नुकसान यह होता है कि आपको गंभीर बीमारियां होने का खतरा काफी अधिक होता है। इसकी वजह से डेंगू और हैजा होने का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है। और मलेरिया का खतरा तो इससे भी काफी अधिक होता है।

हालांकि बहुत सारे लोग आज भी बारिश के पानी को एक कुंड के अंदर एकत्रित करते हैं , और जब बरसात नहीं होती है , तो उस पानी का प्रयोग करते हैं। आप भी यह कर सकते हैं। यह काफी अधिक फायदेमंद होता है। और बारिश के पानी का बेहतर उपयोग होता है। इसकी मदद से आप पेड़ पौधे भी उगा सकते हैं। क्योंकि बारिश के पानी से उनके अंदर काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलती है।

बारिश में नहाने के फायदे barish mein nahane ke fayde लेख आपको कैसा लगा ? यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बताएं ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।