300 अकेलापन पर मस्त शायरी दिल को छू लेंने वाली

akelapan shayari alone shayari अकेलापन शायरी अकेलापन शायरी 2 Line  यहां पर हम आपको अकेलापन से जुड़ी कुछ फेमस शायरी दे रहे हैं। और उम्मीद करते हैं , कि आपको यह पसंद आएगा । यदि आपको यह पसंद आती हैं , तो आप हमें कमेंट करके बताने का प्रयास करें । अकेलापन शायरी काफी अच्छी शायरी हैं।

छोड़ दिया उसने हमें हमारी गरबी देखकर ,

हमने भी अपना लिया इस अकेले पन को ,

अपनी बदनसीबी देखकर ।

————————-

आंखों मे तेरा इंतजार आज भी बाकी है ,

रहते हैं , अकेले हम तो यार ,

तेरा वो प्यार आज भी बाकी है।

————————-

प्यार किया तो बेवफाई मिली ,

अपना बनाया तो रूसवाई मिली ,

किसी को अपना बोला ,

तो अकेलापन और तन्हाई मिली।

————————-

जिदंगी मे आज भी तन्हाई है ,

अकेलेपन ने जिदंगी तड़पाई है।

————————-

यूं ही कट जाएगा अकेलेपन का सफर ,

मगर आना जरूर ,

जब तुझे लगे मेरी मौत की खबर ।

————————-

तेरे आंखों मे आसूं हम देख नहीं सकते ,

हम चले जा रहे हैं अकेलेपन की  दुनिया मे ,

तुझे किसी और का होते हम देख नहीं सकते ।

akelapan shayari shayari

————————-

रात भर तेरी याद आई ,

तो चैन से सो ना सका ,

खेद है मुझे ,

तूने गुजारी अकेलेपन मे रातें ,

और मैं तेरा हो ना  सका ।

————————-

पहले उसने प्यार किया ,

फिर उसने दिल पर वार किया ,

हम ही कमीने थे यार ,

जो अकेला पन सह सहकर उसका इंतजार किया ।

————————-

अकेलापन हमें भी पसंद नहीं था ,

फिर भी अकेला रहना पड़ा ,

तुझ से दूर होने का इरादा न था ,

फिर भी तुझ से दूर रहना पड़ा ।

————————-

पहचानते हैं हम तेरी खामोशियो को ,

भले ही हम अकेले पड़ गए हैं ,

मगर सजा जरूर देंगे दोषियों को ।

————————-

सूनी जमी है ,

सूना यह आसमान है ,

तू कभी नहीं चूका पाएगी ,

हमारा जो एहसान है।

akelapan shayari status

————————-

तेरे दर्द को किसी से बांटा नहीं जाता ,

अकेलापन यूं ही काटा नहीं जाता ।

————————-

पहले प्यार ,

फिर इंतजार ,

और फिर इंकार ,

यही लिखा है हमारी किस्मत मे यारो ।

————————-

इस अकेलेपन मे थोड़ा थोड़ा जी लेते हैं ,

पीतें नहीं यूं तो हम शराब ,

मगर गम अधिक हो तो पी लेते हैं।

akelapan shayari sad

————————-

तू नहीं तो तेरी यादों के संग जी लेते हैं ,

अकेलापन नहीं होता है अब बर्दाश्त ,

इसलिए पी लेते हैं।

————————-

जब से अकेलापन आया ,

हमने हंसना भी छोड़ दिया ,

जिदंगी मे फिर कुछ नहीं बचा ,

जबसे तुमने रिश्ता तोड़ दिया ।

————————-

मेरी तन्हाई अकेलापन देखकर ,

उदासियां भी रोने लगी ,

ऐसा लग रहा था ,

लहरों मे जिदंगियां खोने लगी ।

————————-

मुस्कुराने की वजह तुम थी ,

इस अकेलापन को हटाने की वजह तुम थी ।

————————-

हमारी मुहब्बत को अजमाया न कर ,

पता नहीं कब दुनिया से चले जाएंगे हम ,

यूं हमें अकेलापन महसूस करवाया न कर ।

————————-

तेरे सिवाय कोई इस अकेलेपन को दूर कर न सका ,

तेरे सिवाय फिर कभी किसी के गोद मे सर धर न सका ।

shayari akelapan ki

————————-

तुम्हारे और करीब हम आते गए ,

तुझे दिल से अपना बनाते गए ,

मगर जब पता चला तू किसी और की है ,

अकेलेपन मे खुद को मिटाते गए ।

————————-

कम नहीं है , यह इश्क भी जादू टोने से ,

करते नहीं किसी से इश्क हम भी ,

क्योंकि डर लगता है ,उसे खोन  से ।

————————-

कोई दया नहीं करता ,

बीच सड़क पर रोने से ,

इसलिए डर लगता है जनाब ,

हमें अकेले होने से ।

————————-

अकेले आए हो ,

अकेले जाओगे ,

कुछ नहीं रखा संसार मे ,

फिर क्या पाओगे ।

akelapan.shayari

————————-

प्यार मे तन्हाइंया शिकार करती हैं ,

पता नहीं कब वक्त बीत जाता है ,

जब दो जिदंगियां प्यार करती हैं।

————————-

बना.कर रख ले कैदी मुझे तू

अपनी चाहत का ,

बस मैं ही हूं एक मात्र

इलाज तेरे दिल की राहत का ।

————————-

जो पाया उसे खोना नहीं चाहते ,

इश्क तो हम भी करलेते तुझ से ,

पर अकेले होना नहीं चाहते ।

————————-

दीवानों के लिए अकेलापन एक सजा है ,

मगर अकेलेपन का अपना ही मजा है।

————————-

दिल्लगी मे दिल लगा बैठे ,

किसी कोयले को हीरा समझ अपना बना बैठे ,

फिर मिला अकेलापन ,

तो खुद को नुकसान पहुंचा बैठें ।

akelapan dard shayari

————————-

दिल मत लगाना कभी ,

रात की रानी से ,

वरना दिल टूट जाएगा ,

उस विरानी से ।

————————-

अब तन्हाइयों से मेरी पहचान लगती है ,

हिलता हूं तो शरीर मे जान लगती है ,

पहले तो छोड़ दिया उसने हमें ,

आज वह भी खूब परेशान लगती है।

————————-

एक दिन जरूर रोएगी वो मुझे पाने के लिए ,

सात समंदर पार करके भी उसे आना पड़ेगा ,

मुझे अपना बनाने के लिए ।

————————-

किसी को एहसास दिलाने के लिए

हम बिछड़ते नहीं ,

जिन घरों की नींव मजबूत हो ,

वो छोटी मोटी आंधियों मे उजड़ते नहीं ।

————————-

अगर जीवन मे अकेलापन न हो ,

तो कोई प्यार का मतलब कैसे जानेगा ।

————————-

मेरे एहसास मे तुम हो ,

दिल के वास मे तुम हो ,

दिखते भले ही हम अकेले हैं ,

मगर हमारे हर एहसास मे तुम हो ।

shayari akelepan ka

————————-

तेरे इश्क ने उम्र भर रूलाया है ,

कब्रों पर जिंदा सुलाया है ,

और तू कहती है , मैं माफ करदूं ।

————————-

अगर जीना है , तो अकेले जी लिया कर ,

वह कहती है , जब मेरी याद आए तो खूब पीलिया कर ।

————————-

इस अकेलेपन  ने जिदंगी को तन्हा कर दिया ,

जब गए उसके पास प्यार का इजहार करने ,

तो उसने भी मना कर दिया ।

————————-

खुद को खो दिया मैंने उसके लिए ,

अकेलेपन और तन्हा जिदंगी देखकर ,

सब कुछ छोड़ दिया मैंने उसके लिए ।

————————-

क्या पाया था ,

क्या खोया था ,

बिछुड़के उससे मैं खूब रोया था ।

————————-

उसको भूलना भी चाहया ,

मगर भूला ना सके ,

अकेलेपन के सिवाय ,

प्यार मे पड़कर कुछ पा ना सके।

————————-

मेहंदी वो भी हाथों की सजा ना सके ,

अकेला छोड़कर हमें वो भी ,

खुद की दुनिया बसा ना सके ।

————————-

तन्हाई मे जीने का मन नहीं करता ,

जिस प्यार मे पसंद नहीं हो ,

वह प्यार भी हज्म नहीं करता ।

————————-

जीने की चाहत बहुत है ,

पर अकेलापन खाये जा रहा है ,

इश्क ना करना किसी से ,

यह छत पर कोई गाये जा रहा है।

akelapan shayari girl

————————-

तेरे लिए रात भर जागे हम ,

तेरे लिए सब कुछ छोड़ भागे हम ,

फिर भी निकले अकेलेपन के धागे हम ।

————————-

मौत का समंदर था ,

पास हमारे खंजर था ,

यह अकेलापन और  दर्द भरा मंजर था ।

————————-

मेल कभी नहीं होता है ,

बादलों और सितारों का ,

क्या भरोसा तेज बहाव मे

नदी के किनारों का ।

————————-

अपना कभी अकेला छोड़कर नहीं जाता ,

दुख और दर्द मे वह कभी दिल के बंधन तोड़कर नहीं जाता ।

————————-

मिट गई दिल की हस्ती ,

बह कई पानी संग बस्ती ,

अब वह हमारे अकेलेपन की यादों मे बसती ।

————————-

जो सच का साथ देतें ,

वो अकेले ही रहते हैं ,

सच का साथ देने के लिए ,

जुल्म और सितम सहते हैं।

————————-

दिल मे बसा कर ,

हम किसी को भूलते नहीं ,

एक बार अगर बेवफाई के दाग लग गए ,

तो उम्र भर कभी धुलते नहीं ।

————————-

दिल और जुबान हमेशा सच्ची रखना ,

फिर चाहे अकेलापन हो या तन्हाई ,

कभी मत झुकना ।

————————-

अंधकार कभी मिटा नहीं सकता प्रकाश को ,

यह अकेलापन चाहे जितना आ जाए ,

मगर मिटा नहीं सकता तेरे एहसास को ।

akelapan shayari hindi

————————-

हर किसी की किस्मत चमकती नहीं ,

अकेलेपन और तन्हाई के बिना ,

जिदंगी कभी दमकती नहीं ।

————————-

अब तो साये ने भी साथ देना छोड़ दिया ,

जब से तूने हमारे संग रिश्ता तोड़ दिया ।

————————-

मौत का मंजर है ,

दिल मे अकेलेपन का खंजर है।

————————-

दिल का हाल कोई पूछता नहीं ,

अब हमें अकेलेपन के सिवाय कुछ सूझता नहीं ।

————————-

मेरी बातें सुनने वाला कोई बचा न था ,

मैं शिकार हो गया उस खेल का ,

जिसको कभी मैंने रचा न था ।

————————-

अकेलापन और तन्हाई इंसान को मार देती हैं ,

और वो पैसों के लिए हर किसी के साथ रातें गुजार देती हैं।

————————-

जिसे समंदर की आश हो ,

उसे भला कैसे तालाब का पानी राश हो।

————————-

तेरे जाने का एक तो दिल मे सकून था ,

मगर अकेलापन भी कुछ जरूर था ।

shayari akelapan

————————-

कभी सोचा न था ,

वह कभी बीच राहों मे छोड़ जाएगी ,

अकेलापन और तन्हाई से ,

फिर से रिश्ता जोड़ जाएगी ।

————————-

हर शाम हर पहर तेरा ही ख्याल है ,

कुछ भी हो मगर यह अकेलापन ,

बड़ा बेमिशाल है।

————————-

रोये हम खूब तेरी तस्वीर के आगे ,

मगर क्या करते ,

सब कुछ बेबस हो जाता है , इस तकदीर के आगे ।

————————-

लोग कहते हैं तेरा कोई जवाब नहीं है ,

वह कहती थी , तेरे सिवाय और कोई ख्वाब नहीं है ,

आज पता चला , मेरे नाम की तो ,

उसकी दुनिया मे कोई किताब नहीं है।

————————-

धीरे धीरे बढ़ते चलो आगे ,

मगर अकेला पन कहां पीछा छोड़ने वाला था ,

हम तो इससे खूब भागे ।

————————-

महफ़िल मे नही तो तन्हाई मे फरियाद करोगे ,

मगर मिल गया तुम्हें हमारे जैसा ,

तो दुनिया वाले भी नाज करेंगे ।

————————-

तन्हाई जैसी बीमारी का ,

कभी कोई इलाज नहीं था ,

बेवफा निकलेगी तू ,

मुझे इसका अंदाज नहीं था ।

————————-

तन्हाइयों से वर्षों पुराना रिश्ता है मेरा ,

देखकर तुझे किसी और के संग ,

आज भी कलेजा पिसता है मेरा ।

————————-

महफिलें विरान हैं ,

जीवन सुनसान हैं ,

सब पर अकेलापन मेरहबान हैं।

————————-

हम तो मुहब्बत से खौफ खाते हैं ,

पता नहीं लोग तन्हाई लेकर क्यों दिल लगाते हैं।

————————-

परिंदे आकाश मे अच्छे लगते हैं ,

मुहब्बत के किस्से एहसास मे अच्छे लगते हैं ,

करके देखो अकेलेपन का एहसास ,

फिर वो हर सांसा मे अच्छे लगते हैं।

akelapan shayari pic

————————-

हम से नाराज होकर दूर जो होगए ,

लगा ऐसा जैसे सब कुछ खो गए ।

————————-

हर रात को तेरी याद जरूर आती है ,

अब तो अकेलापन ही हमारा साथी ।

————————-

दिल मेरा बीमार था ,

मुझे आज बुखार था ,

दिया उसने अकेला पन हमें ,

वह आशिक ही बेकार था ।

————————-

तुझे जिदंगी भर याद हम करते रहे ,

एक यह अकेलापन और ,

जिदंगी की हर सांस मे मरते रहे ।

————————-

अकेलापन ही तुम्हारा साथी ,

अकेलापन से ही जिदंगी जगमगाती है ,

क्या करें किसी से रिश्ता जोड़कर ,

हर रिश्ते मे वह दर्द दे जाती है।

————————-

दिल की तन्हाई मे फिर से आग लगादी उसने ,

सोई वर्षों पुरानी मुहब्बत आज जगादी उसने ।

akela shayari 2 lines

————————-

दूर से देखने पर हर रिश्ता हसीन लगता है ,

जब पास आकर देखते हैं , तो वही अकेलापन से

युक्त गमगीन लगता है।

————————-

मुहब्बत का नाम यूं ही बदनाम है ,

अकेलापन इसका अंजाम है।

————————-

जिदंगी की राहों मे मिले कई साथी ,

मगर अंत मे अकेला छोड़कर हो गए जज्बाती ।

————————-

हम नहीं बनना चाहते हैं सिकंदर ,

हम तो रहना चाहते हैं तेरे दिल के अंदर ।

————————-

वो पास हैं ,

फिर भी अकेलापन खाये जा रहा है ,

बीत गई बिना मजा लिये जवानी ,

और बुढ़ापा आये जा रहा है।

————————-

अकेलेपन के गीत तू गाये जा ,

रहना है तुझे सदा अकेला ,

खूब मुस्कुराए जा ।

————————-

अब तेरे संग खूब जी लिये ,

थोड़ा अकेलापन हमें भी मिल जाता तो अच्छा होता ।

————————-

जिदंगी बीत गई उनका का बोझा ढोने मे ,

मगर उनको एक पल भी नहीं लगा

हमसे अलग होने मे ।

akela shayari 2 lines

————————-

सीने मे आग तो आज भी है ,

होंठों पर तेरा सैलाब तो आज भी है ,

कोई फर्क नहीं पड़ा तेरे होने ना होने का ,

वर्षों पुराना अकेलापन तो आज भी है।

————————-

अंदाजा नहीं है तुझे मेरे दिल की हालत का ,

अब अकेलापन और जीवन बचा है जलालत का ।

————————-

अकेलापन धीरे धीरे मुझे भाने लगा ,

करडाला अकेलेपन ने कुछ ऐसा ,

कि जमाना मुझे चाहने लगा ।

————————-

जिदंगी के हर मोड़ पर ,

हम तुझे मिलेंगे ,

आज भी अकेले हैं ,

कल भी अकेले मिलेंगे ।

————————-

सुबह से रात ,

रात से सुबह हो गई ,

मगर यह जिदंगी ,

बस इस अकेलेपन के बीच खो गई ।

————————-

जो तेरा न हो सका ,

वो गैरों का क्या होगा ,

अगर प्रकाश ही मिट जाए दुनिया मे ,

तो अंधेरों का क्या होगा ।

————————-

दिल मे अकेलेपन का ,

एहसास लिये जीये जा रहे हैं ,

खत्म ही नहीं होता गम तेरी बेवफाई का ,

इसलिए खूब पीये जा रहे हैं।

akelapan shayari 2 line

————————-

मत करना शौक मेरे जाने का ,

दिल मे था अकेलापन ,

फिर भी काम करते थे ,

दुनिया को हंसाने का ।

————————-

अगर मरना है , तो शान से मरेंगे ,

अगर प्यार करना ही है ,

तो अपनी जान से करेंगे ।

————————-

सितारों के संग लिखेंगे एक कहानी ,

प्यार तो बहुत किया था ,

फिर भी अकेलेपन मे बीती जवानी ।

————————-

हर किसी के बस की बात नहीं होती है ,

अकेलेपन को झेलना ,

मगर उनको अच्छे से आता है ,

हर किसी के दिलों से खेलना ।

————————-

दिल भी लगा के देखलिया ,

उनको हंसाके देखलिया ,

मगर अकेलापन ने हमे ,

फिर भी देखलिया ।

————————-

मौत नाम है मेरा ,

चुपके से आती हूं ,

कोई ना चाहे ,

तो भी अकेले ही साथ ले जाती हूं ।

————————-

दिल मे अरमान तो बहुत थे ,

इस अकेलेपन से परेशान तो बहुत थे ,

फिर भी उसने हमे छोड़ दिया ,

उन पर हमारे एहसान तो बहुत थे ।

akelapan shayari urdu

————————-

अकेलापन अब हमें सताता है ,

मुहब्बत का असली मतलब ,

तो आपको यही बताता है।

————————-

यूं तो दिल के परींदे हैं हम ,

खाये जा रहा है अकेलापन ,

बस तेरी आस मे जिंदे हैं हम ।

————————-

सितारा हूं भोर का ,

कमाल है सब इश्क के शौर का ,

सबसे बुरा है जनाब ,

अकेलापन इश्क के दौर का ।

————————-

मौसम भी रंग बदलता है ,

फिर इंसान क्या चीज है।

————————-

कुछ लोग गेंद से खेलते हैं ,

तो कुछ दिलों से खेलते हैं ,

और हम और कुछ नहीं ,

बस अकेलापन झेलते हैं।

————————-

नादान थी मेरी जिदंगी ,

हो गई अकेलेपन से बंदगी ।

————————-

अकेलेपन मे हम शायरी लिखने लगे ,

सालों बाद पता नहीं क्या हुआ ,

फिर वो छत पर दिखने लगे ।

————————-

जमीं भी गर्म है ,

आसमां भी गर्म है ,

अकेलापन तो हर इंसान का धर्म है।

————————-

एक चाहत है , दिल मे तेरे साथ जीने की ,

वरना पी तो कब का हम लेते उम्र पड़ी है पीने की ।

————————-

कुछ खेल खिलाड़ी खेलते हैं ,

जिनको नहीं पता प्यार का मतलब भी ,

ऐसे खेल कुछ अनाड़ी खेलते हैं।

————————-

अकेले आए थे ,

अकेले जाना है ,

यहां जो कुछ है ,

वो सब फसाना है।

————————-

तुझ से मिलने की तमन्ना आज भी है ,

तेरी चाहत से दूर होगा यह अकेलापन ,

तुझे अपना बनाने का सपना आज भी है।

akelapan love shayari

————————-

तेरे लिए बदल जाएंगे हम ,

तेरे लिए फिसल जाएंगे हम ,

इस अकेलेपन से निकाल ले हमें ,

वरना जल जाएंगे हम ।

————————-

अकेलापन भर लिया हमने अपने दामन मे ,

पता नहीं क्या प्यार करने की सूझी इस मन मे ।

————————-

अकेलापन कोई फूल नहीं है चमन का ,

प्यार वार कुछ नहीं होता यारो ,

बस यह वहम है अपने मन का ।

————————-

प्यार से डर नहीं लगता जनाब ,

हमें तो अकेलेपन से लगता है।

————————-

तुझ से आशिकी की शूरूआत हम करेंगे ,

और कुछ नहीं , तो कम से कम ,

अकेलेपन की बरसात हम करेंगे ।

————————-

अकेलापन अंजाम है दिल लगाने का ,

सिला तो तुझे चुकाना पड़ेगा ऐ इंसान ,

इस प्यार को फिर से जागाने का ।

————————-

हर वक्त हमें आजमाया मतकर ,

यूं ही अकेले हैं , सतया मत कर ,

चुपके चुपके से करते हैं मुहब्बत ,

ऐ दिल किसी को बताया मत कर ।

————————-

मुहबत कुछ नहीं बस नजरों का कमाल है ,

जिसने करली मुहबत उसके जीवन मे ,

अकेलेपन का धमाल है।

————————-

जब वक्त बुरा हो ,

तो दिल भी धड़कना बंद कर देता है ,

अगर अकेलेपन को जी लिया है ,

तो आशिक भी तड़पना बंद कर देता है।

shayari akelapan

————————-

तेरे उपर सारी खुशियां वारदी ,

तेरे इंतजार मे अकेले उम्र गुजारदी ,

कहकर भइया हमे ,

तूने प्यार की बुखार सारी उतारदी ।

————————-

कुछ प्यार ख्वाब मे होते हैं ,

कुछ प्यार किताबों मे होते हैं ,

और कुछ प्यार हिजाबों मे होते हैं ।

————————-

तेरी मेरी दोस्ती का कोई जवाब नहीं ,

दोस्त पूछते हैं , हंसाना कैसे बंद कर दिया तूने ,

रियल जिदंगी है बेटा , यह कोई ख्वाब नहीं ।

————————-

आज तेरी मेरी कहानी का अंत हो गया ,

जब से छोड़कर गई है तू अकेला रहकर संत हो गया।

————————-

यह जमाना अपने प्यार को दूर करता है ,

यह जमाना अकेला रहने को मजबूर करता है।

————————-

देखने मे कली बड़ी , वो कचनार है ,

दिलों मे उसके मुहबत की सरकार है ,

इश्क मत करना किसी से यारो ,

वरना अकेलापन फिर से तैयार है।

————————-

पास आकर भी वो दूर हैं हमसे ,

अकेलापन मे जी लेने को ,

पता नहीं क्यों मजबूर हैं वो हमसे ।

————————-

अरबों तारों मे एक सितारा है तू ,

और कुछ नहीं इश्क और अकेलापन का मारा है तू ।

————————-

देर नहीं लगती तकदीर बदलते ,

इंसान अच्छे लगते हैं अकेले राहों पर चलते ।

————————-

साथ किसी का उम्र भर रह नहीं सकता ,

आज मैं अकेला हूं ,

कल तू भी अकेला न होगा ,

यह मैं कह नहीं सकता ।

————————-

छोटो मोटे तूफानों से कभी घर ढह नहीं सकता ,

तू इश्क मत करना यार ,

अगर अकेलापन सह नहीं सकता ।

————————-

मत सुनना कभी दिल की आवाज ,

वरना अकेलापन करेगा तुझ पर राज ।

————————-

तेरे इश्क ने बस अकेलापन और बस जख्म दिया है ,

मेरे इश्क को तूने ही तो बदनाम किया है।

————————-

खून की स्याही से कभी ,

दिल पर लिखते थे नाम तेरा ,

आज खून ही नहीं बचा ,

यही हुआ अंजाम मेरा ।

akelapan dard shayari

————————-

दिल का दर्द दिखाया नहीं जाता ,

अकेलापन मे रहना सिखाया नहीं जाता ,

वक्त आने पर इंसान खुद सिखता है।

————————-

लत बुरी है इश्क की शराब से ज्यादा ,

देखो मेरा हाल अकेलापन मे रह रहकर

हो गया हूं आधा ।

————————-

लोग कहते हैं ,

अगर इश्क करो तो निभाया करो ,

मैं कहता हूं सुख मे हर कोई आता है ,

दिल मे दर्द हो तो मिलने आया करो ।

————————-

सागर से गहरी हैं तेरी आंखे ,

जी चाहता है अकेला डूब कर मर जाउं।

————————-

ख्वाब मे तू आती है ,

इस दिल को बहुत भाती है ,

मगर इश्क की गली से जान कतराती है।

————————-

तू जान है मेरी ,

तू पहचान है मेरी ,

मगर इस अकेलेपन से दिल लगा लिया अब ,

यह तो शान है मेरी ।

————————-

होंठों पर दिल की बात आने न दी ,

हम तो अकेले ही कब्र मे दफन हो गए ,

मगर उसने वो रात आने न दी ।

————————-

जनाजा उठाये फिर रहे हैं ,

नहीं मिला कोई कब्रिस्तान ,

अकेले मुस्कुराए फिर रहे हैं।

akelapan dard shayari

————————-

मुर्दे कभी लौट कर नहीं आते ,

जिसने किया है तुम से सच्चा इश्क ,

वो तुम्हें कभी राहों मे छोड़कर नहीं जाते ।

————————-

कुछ  बिक जाते हैं नोटों से ,

कुछ बिक जाते हैं होंठों से ,

हम तो अकेले रहते हैं जनाब ,

क्या फर्क पड़ेगा हमारे वोटों से ।

————————-

रात मे मुहब्बत

दिन मे लड़ाई ,

यही है मेरे

अकेलेपन की सच्चाई ।

————————-

हम जमीं हैं , तो वो दूर का सितारा हैं ,

हम अकेले हैं , मगर हर कोई उसका सहारा है।

————————-

कोई नहीं पूछता है ,अब दिल का हाल ,

अकेलेपन ने कर दिया सारा कमाल ।

————————-

तेरी यादें लिए , जीये जा रहे हैं ,

अकेलेपन मे कुछ नहीं है करने को ,

तो शराब भी पीये जा रहे हैं।

————————-

दिल का दर्द सुनाया नहीं जाता है ,

अकेलेपन मे क्या होता है ,

हर किसी को बताया नहीं जाता ।

————————-

दी जिसने आशिकी की तालिम ,

अकेलेपन ने उसको बना दिया जालिम ।

————————-

मर्द हैं , तो मर्दानगी दिखाएंगे ,

आएगा अकेलापन ,

तो जानगी दिखाएंगे।

————————-

हद से ज्यादा किसी को सताया न करो ,

अकेलेपन को सहकर मुहब्बत के गुण गाया न करो ।

————————-

ख्वाबों मे भी अकेलापन सताता है ,

मत करना इश्क किसी से ,

यह यार तुमको बताता है।

akelapan.shayari

————————-

अकेलेपन का दर्द हमने काटा है ,

इश्क मे तो बस घाटा ही घाटा है।

————————-

झूठी मुस्कान है ,

हल्क मे जान है ,

और कुछ ना सही ,

तो अपना अकेलापन महान है।

————————-

सच्चाई छुप जाती है , झूठ की आड़ मे ,

अकेलापन फिर से नहीं सहना ,

इश्क जाए भाड़ मे ।

————————-

छुप छुप कर मिला करते थे ,

बिना सूरज खिला करते थे ,

जब से आया है अकेलापन ,

हर दिन खुदा से गिला करते थे ।

————————-

कुछ अकेलेपन की बस्तियां हैं ,

अकेलेपन से मरे हुए हैं हम ,

यह हमारी अस्थियां हैं।

————————-

अगर अकेले मर गए ,

तो अपनी अस्थि गंगा मे बहा देना ,

कुछ अधिक नहीं करना ,

बस उस तक एक खबर पहुंचा देना ।

————————-

हमें आज भी इंतजार है , उस सहनाई का ,

मगर अब क्या करें इस तन्हाई का ।

————————-

लोग हंस रहे हैं , मेरे अकेलेपन पर ,

क्योंकि बेवफाई के दाग जो लगे हैं इस तन पर ।

————————-

जिसकी सोच पवित्र होती है ,

उसी की जिदंगी इत्र होती है।

————————-

तू हो तो वक्त पता नहीं कब गुजर जाता है ,

मगर हो जब अकेलापन , तो यह वक्त

भी सर पर चढ़ जाता है।

————————-

दुनिया दिल की लुट गई ,

छोड़कर हमको अकेला ,

वह भी किसी और से दिल लगाने मे जुट गई।

————————-

सहकर तन्हाई को कभी आराम नहीं मिला ,

निभाकर मुहब्बत उसकी अंजाम यही मिला ।

shayari akelapan ki

————————-

मजबूरी मे हमसे जुदा हुई थी वह ,

आज अकेलापन बस रह गया ,

कभी खुद से ज्यादा हम पर फिदा हुई थी वह ।

————————-

हर कोई बेवफा नहीं होता ,

हर कोई छोटी सी बात पर खफा नहीं होता ,

जिदंगी मे अकेलापन हर दफा नहीं होता ।

————————-

दिल मे जो दो पल के सकून थे ,

वो इस अकेलेपन ने छीन लिए ।

————————-

हमसे जुदा होकर भी तू रोएगी ,

फिर नहीं मिलेगा हम जैसा ,

फिर अकेलेपन मे फिर से हमारी यादों मे खाऐगी ।

————————-

दोस्ती करो तो खुदा के संग करो ,

यूं झूंठी प्यार मुहब्बत के लिए न जंग करो ।

————————-

गम और अकेलापन ही मिला है तेरी राहों मे ,

जो कभी मिला करता था ,

अब वो सकून नहीं रहा तेरी बांहों मे ।

————————-

चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात ,

मत करना प्यार किसी से ,

वरना अकेलेपन मे बीतेगी जिदंगी ,

तू समझ जा मेरी बात ।

————————-

हम मौत का इंतजार करते रह गए ,

वह आई ही नहीं ,

और वो विलाप बेकार करते रह गए ।

————————-

कभी अकेलापन है ,

तो कभी जिदंगी मे जंग है ,

यही जिदंगी की उमंग है।

————————-

दिल से पूछा न था कभी हाल उसने ,

इतने दिल कहां थे ,

आते ही दाग दिया सवाल उसने ।

————————-

अकेले ही तय करना होगा जिदंगी का सफर ,

कोई साथी नहीं मिलेगा , यही है असली खबर ।

akelapan shayari sad

————————-

वह आंसू बहाती है रोज कब्र पर मेरी ,

बोलती है , कैसे छोड़कर अकेला चला गया बेरी ।

————————-

आपके आने से बहार आ जाए ,

आपके आने से संसार आ जाए ,

अब तो अकेले जी रहे हैं ,

आपके आने से फिर से संचार आ जाए ।

————————-

किस्मत के भरोसे हम बैठे नहीं रहते ,

अकेलापन है जिदंगी मे ,

वरना यूं कब्र मे लेटे नहीं रहते ।

————————-

समय नहीं है प्यार करने का ,

और वो कह रही है इंतजार करने का ।

————————-

इश्क और शराब दोनों नशीले हैं ,

जिसने किया है यह नशा ,

आज अकेले जंगलों मे उनके कबीले हैं।

————————-

उदासियों का यह मौसम बदल सकता है ,

टूट पहिया भी चल सकता है ,

तू अगर आ जाए ,

तो यह यार फिर से संभल सकता है।

————————-

कुछ कहने को बाकी न था ,

अकेले जिदंगी जी गए ,

संग कोई साथी न था ।

————————-

सब कुछ बदल जाता है ,

जब वक्त बुरा आता है ,

जान से ज्यादा चाहने वाला भी ,

छोड़कर चला जाता है।

akelapan shayari dp

————————-

कामयाब का हर कोई होना चाहता है ,

मगर इंसान वो है ,

जो नाकामयाब का बोझ ढोना चाहता है।

————————-

हमें मारा तन्हाई ने ,

उसको मारा अपनी सहनाई नें ,

उसके दिल की दुनिया भी

उजाड़ दी आज तेरे भाई ने ।

————————-

अकेलेपन का दर्द मिला तो सहलेंगे ,

मगर तू साथ नहीं रही तो क्या हुआ ,

तेरी यादों के संग रह लेंगे ।

————————-

अकेला छोड़ जो तू चली गई,

बुरा तो हमको भी बहुत लगा था ,

फिर सोचा चलो अच्छा हुआ ।

————————-

धोखा तुनमे किया ,

और बेवफा हम हुए ,

नहीं चाहिए तुमसा कोई ,

इसलिए तुम्हारी जिदंगी से दफा हम हुए ।

————————-

अकेलापन किसी को भाता नहीं ,

खुदा ने बनादिया इस रिश्ते को ,

वरना दिल कोई किसी से लगाता नहीं ।

————————-

अकेलेपन मे खुद से बातें किया करते हैं ,

तू नहीं है हमारी जिदंगी मे ,

फिर भी तेरा नाम लेकर जिया करते हैं।

————————-

यूं तो हर मर्ज की दवा प्यार है ,

मगर अकेलापन इसमे सबसे बेकार है।

————————-

मेरी तन्हाई को कोई मिटा ना सका ,

प्यार तो बहुतों से किया ,

मगर कोई निभा ना सका ।

————————-

अक्सर वक्त गुजर जाता है ,

तेरे संग बातों मे ,

मगर तारे गिनते रह जाते हैं हम ,

अक्सर तन्हा रातों मे ।

————————-

जान हो जिसके इरादों मे ,

वो नहीं आता आशिक की बातो मे ।

————————-

मन तो इश्क का गुलाम है ,

चाहता है वह हर रोज रंगीन शाम है ,

मगर इश्क साला तन्हा नाम से बदनाम है।

————————-

ख्वाबों की दुनिया मे खो गए थे ,

तन से नहीं तो मन से तेरे हो गए थे ,

जब मिला अकेला पन ,

तो कब्र मे जाकर सो गए थे ।

————————-

अकेलेपन मे तो खूब रोया करेंगे ,

जब तक तू साथ है , तेरे संग

हसीन वादियों मे खोया करेंगे ।

akelapan.shayari

————————-

विरान जिदंगी मे कभी तेरा सहारा न मिला ,

तलास करते रहे ,

मगर तेरे प्यार का कभी किनारा न मिला ।

————————-

तेरे संग है दोस्ती ,

तेरे संग है प्यार ,

वर्षों से कर रहे हैं , तेरा इंतजार ।

————————-

कुछ इश्क कमीने होते हैं,

कुछ इश्क नगीने होते हैं ,

मगर तन्हाई मे दर्द भरे महिने होते हैं।

————————-

हर शाम को शराब की बोतल लेकर बैठते हैं ,

मिटाने इस अकेलेपन को ,

खुले आसमां के नीचे लेटते हैं।

————————-

तेरी बातें अकेले मे खूब चोट करती हैं ,

तू मेरे लायक नहीं ,

यह बड़ी कचोट करती हैं।

————————-

मुश्किल होता है , दिवानों को संभाल पाना ,

मगर उनको अच्छे से आता है ,

बेगुनाह की इज्जत को उछालपाना ।

————————-

दिन की शूरूआत आंसुओं से होती है ,

और रात की शुरूआत दासुओं से होती है।

————————-

इश्क मे तन्हाई के सिवाय कोई

आज तक कुछ पा ना सका ,

उसका मना कर दिया ,

और मैं अपनी मुहब्बत छुपा ना सका ।

————————-

इस अकेलेपन ने मुझे जीना सीखाया है ,

मगर तेरी मुहब्बत ने सिर्फ मुझे पीना सीखाया है।

————————-

खुशी मे तो हर कोई मुस्कुराता है ,

मगर जो गम मे मुस्कुराए ,

भला उसको कौन ठुकराता है।

————————-

तेरी मुहब्बत है ,

तेरा फंसाना है ,

इश्क कुछ नहीं ,

यह तन्हाई है ,

यह सबको बताना है।

————————-

मत कर इजहार अपने प्यार का ,

वरना दर्शन करेगा तन्हाई के संसार का ।

————————-

दिल मे आग है ,

मुंह मे प्यार का राग है ,

यह और कुछ नहीं ,

तन्हाई का पैगाम है।

————————-

मौत से कोई जीत नहीं पाया ,

और अकेलेपन से कोई  प्रीत नहीं पाया ।

————————-

अगर दम है तेरे अंदर ,

तो झुकेगा तेरे आगे समंदर ,

फिर अकेलापन क्या बिगाड़ सकेगा तेरा धुरधंर ।

————————-

खुद पर भरोशा रखो ,

सब कुछ मिल जाएगा ,

अकेलेपन से ना हो परेशान ,

एक दिन प्यार का फूल खिल जाएगा ।

————————-

सात संमदर पार करके ,

तेरे लिए मैं आई हूं ,

तू कहता है फिर भी दूर हूं मैं ,

देख तेरी सांस सांस मे समाई हूं ।

————————-

दिल के अरमां आंसुओं मे बह गए ,

अकेले आए थे , अकेले ही रह गए ।

————————-

प्यार है , तो बेवफाई भी होगी ,

अकेलापन है , तो मलाई भी होगी ,

अभी तो इश्क किया है ,

चिंता मत कर जग हंसाई भी होगी ।

————————-

जब तक जान है हमारी रगों मे ,

तब तक अकेलापन नहीं सता सकता है ,

मेरी जान दुनिया जंहा की जगहों मे ।

————————-

वह बोली जान बोल कर मत पुकारा करो ,

कल मैं मर गई तो क्या करोगे ,

कुछ पल अकेले भी गुजारा करो ।

————————-

वह फिर से रात वाला प्यार करो ना ,

अकेली हूं मैं , फिर से एतबार करो ना ।

————————-

हम जमीं हैं ,

तो सितारा तुम हो ,

हम इंसान भले ही हैं ,

मगर गुजारा तुम हो ।

————————-

अकेलेपन के सिवाय कुछ नहीं दिया तुमने ,

मेरी जिदंगी को नर्क से बदतर किया तुमने ।

————————-

पहली बार टकराई जब गर्म से गर्म सांसे ,

मगर फिर हम रह गए उम्र भर के प्यासे ।

————————-

कुछ चीजें इतिहास बन जाती हैं ,

कुछ चीजें खास बन जाती हैं ,

मगर तेरे जैसी परी मिलें ,

तो वों हमारी सांस बन जाती हैं।

————————-

अंदर तक अकेलेपन को महसूस किया है ,

हर बार प्यार ने दर्द भरा जूस दिया है ।

shayari akelapan ki

————————-

तबाही तो तेरी भी होगी ,

मुझे तबाह कर खुश हो रहा है ,

एक दिन तन्हाई तो तेरी भी होगी ।

————————-

दिल का दर्द बहुत गहरा है ,

सर पर अकेलेपन का सहरा है ,

प्यार मत करना किसी से यार ,

यह कुआ बहुत गहरा है।

————————-

होठों को होठों से लगालो तुम ,

प्यार किया है तो निभा लो तुम ,

एक दिन आएगी तन्हाई ,

तो तन्हाई मे जीना सीखा दो तुम ।

————————-

जिदंगी मे अगर सकून से जीना है ,

तो प्यार नाम की शराब कभी नहीं पीना है।

————————-

मेरी खुशी तो खो गई इन तन्हाइयों मे ,

अब हर वक्त याद आती है तू सहनाइयों मे ।

————————-

वैसे तो वो दूर का सितारा थी ,

फिर भी वो हमारा गुजारा थी ,

सोच रहे थे बहुत कुछ पाने को ,

मगर जिदंगी अकेलेपन मे अब दुबारा थी ।

————————-

कुछ शरीर का बुखार होता है ,

कुछ प्यार का बुखार होता है ,

मगर हमारा तो अकेलेपन का संसार होता है ।

————————-

अब तो दीवार से भी बातें करने लगे हैं हम ,

अब तो प्यार हो गया है अंधेरे से ,

रोशनी से डरने लगे हैं हम ।

————————-

खुद के अकेलेपन को छिपाते जा रहे हैं ,

हम खुश हैं यह दुनिया को बताते जा रहे हैं।

akelapan shayari status

————————-

एक एक आंसू गिराते जा रहे हैं ,

जब तू नहीं आई लौट कर ,

तो हम पल पल घबराते जा रहे हैं।

————————-

अकेला तो चांद भी है ,

फिर हमने साथ रहने का सपना क्यों पाला ।

————————-

दिल का दर्द आंखें बयां करती हैं ,

कहां मिलेगी ऐसी दुनिया ,

जो अकेलेपन पर दया करती हैं।

————————-

तू मेरी नहीं हुई ,

तो किसी और की क्या होगी ,

एक दिन देख लेना ,

हमें छोड़कर तुम बहुत पछताओगी ।

————————-

रूठने के लिए मनाने वाला चाहिए ,

जिदंगी के इस अकेलेपन मे इक

हंसाने वाला चाहिए ।

akelapan shayari status

————————-

अब इंतजार करना सीख गए हम ,

और किसी से तो नहीं ,

मगर तन्हाइयों से प्यार करना सीख गए हम।

————————-

जो प्यार बिक जाए कागजों के नोट मे ,

वो अकेले छोड़ कर जाएगा तुझे ,

इस दुनिया की वोट मे ।

————————-

खामोशी से काट रहे हैं , जिदंगी ,

अकेलेपन से हो गई है हमारी बंदगी ।

————————-

लिखने का शौक नहीं फिर भी लिखते हैं ,

अकेले जो ठहरे ।

कुछ तो करना पड़ता है।

————————-

अकेलेपन मे खूब ख्याल तेरे आते हैं ,

कटती नहीं है रात ,

तारे गिन गिन रात बिताते हैं।

————————-

जिदंगी को कभी प्यार मे उलझाना मत ,

खुद से ज्यादा कभी किसी को चहाना मत ,

अगर अकेलापन ही रहना सदा जिदंगी मे ,

तो दोस्त किसी को बनाना मत ।

————————-

कल भी हम तेरे थे ,

आज भी हम तेरे हैं ,

मगर तूने ठुकरा दिया हमको ,

अब अकेलेपन के सहारे हैं।

————————-

दिल लगाने का अंजाम सोच लिया करो ,

अकेले आए हो तुम अकेले जाओगे ,

यह हर शाम सोच लिया करो ।

————————-

यूं तो रहते हैं हम इंसानों की भीड़ मे ,

मगर लग रहा है ऐसा ,

जैसे पड़ें हैं अकेले सुनसान बीड़ मे ।

————————-

अपने से कोई बात नहीं करता ,

फ्री मे कोई साथ नहीं करता ,

यही जिदंगी का उसूल है ,

बिना वजह कोई बरसात नहीं करता ।

————————-

दिल मे नाम तेरा था ,

खून खून मे तेरा बसेरा था ,

जिस दिन दिया अकेलापन तुमने ,

आंखों के आगे अंधेरा था ।

————————-

मौसम भी बेईमान लगा हमे ,

वह भी तन्हाई की पहचान लगा हमे ,

जब दुनिया ने बताया प्यार का सच,

तो खुदा का एहसान लगा हमे ।

————————-

आशिक मर जाता है ,

मगर आशिकी नहीं मरती ,

इंसान डर जाता है ,मगर

दिल की आवारगी नहीं मरती ।

————————-

काली आंखों वाली ,

काले कपड़े पहनती है ,

प्यार मे तो हर कोई मुस्कुराता है ,

जिदंगी तो अकेलेपन मे सहमती है।

————————-

अब डर नहीं लगता है अंधेरी रातों से ,

अगर यह अकेलापन नहीं होता ,

तो हम भी दोस्ती कर लेते अपने जज्बातों से।

————————-

जिदंगी जीनी है तो मस्त रहो ,

मुहब्बत तो आती जाती रहती है यारो ,

यूं अकेलेपन मे ना त्रस्त रहो ।

————————-

जिस दिन उतर जाएगा प्यार का बुखार ,

उस दिन हो जाएगा अपनों से प्यार ।

————————-

दिल से मिटा ना सका ,

अकेलापन भी तेरे ख्याल को ,

दिल आज भी याद करता है ,

तेरी अदाओं के कमाल को ।

————————-

आपके आने से मौसम बदल जाता है ,

देखकर आपकी अदाओं को ,

हर कोई  फिसल जाता है।

————————-

जब हम तेरी मुहब्बत मे डूब गए ,

तो पता चला प्यार नाम की कोई चीज नहीं होती ।

————————-

मुहब्बत दरिया का ठंडा पानी है ,

जो दिल को एक पल सकून जरूर देता है ,

मगर फिर वही सकून छीन लेता है।

————————-

कभी महान आशिकों मे हमारा नाम था ,

जब से तू गई है हमे अकेला छोड़कर ,

दिल लगाने से रोकना हमारा काम बन गया ।

————————-

अकेलेपन मे खुद से बात करते हैं ,

वो तो बिन बादल बरसात करते हैं ,

चलो बहुत कर लिया अब प्यार ,

फिर से जिदंगी की शूरूआत करते हैं।

————————-

इस मतलबी दुनिया मे ,

कुछ नहीं है सिवाय अकेलेपन के ,

इसलिए गुलाम ना बनो यार अपने मन के ।

————————-

आज अकेले बैठे हैं दरिया के पास ,

याद कर रहें हैं , उन पलों को जो थे खास ।

————————-

तू तो अकेला छोड़कर चली गई ,

मगर नशा आज भी है तेरे प्यार का ,

आज हम भी जान गए हैं ,

मिलना बुछुड़ना दस्तूर है संसार का ।

————————-

अगर लगाना ही है दिल , तो खुदा से लगाओ ,

इंसानों के पीछे ना अपना वक्त गवाओ ।

————————-

जो जिंदगी गुजर जाती है ,

फिर वो कभी नहीं लौट कर आती है।

————————-

अकेलापन खत्म होने का नाम नहीं लेता ,

आज मेरा भी अच्छा भविष्य होता ,

अगर मैं तेरा नाम नहीं लेता ।

————————-

तन की भूख तो मिट जाती है ,

मगर मन की भूख कभी नहीं मिटती ,

इस मन की भूख के मारे फिर रहे हैं अकेले ।

————————-

जब अकेलापन हद से ज्यादा सताने लगा ,

तो मैं मौत को गले लगाने लगा ।

————————-

धीरे धीरे वो भी हमें चाहने लगी थी ,

ख्वाबों मे हमारे दिन रात आने लगी थी ,

अब उसकी याद अकेलेपन मे खूब सताने लगी थी ।

————————-

कुछ रिश्ते दिखाई देते हैं ,

कुछ रिश्ते सुनाई देते हैं ,

मगर इस अकेलेपन संग रिश्ते ,

ना दिखाई देते हैं , ना सुनाई देते हैं।

————————-

आओ अकेले ही दुनिया की सैर करते हैं ,

साथी नहीं है अपना कोई तो ,

क्यों मन मे किसी से वैर करते हैं।

————————-

चांद तू बन जा ,

सितारा मैं बन जाता हूं ,

शराब तू बन जा ,

तेरा प्यारा मैं बन जाता हूं।

————————-

जिसकी किस्मत फूट जाती है ,

उससे सिवाये अकेलेपन के ,

सारी खुशियां रूठ जाती हैं।

————————-

तू तोड़ना मत इश्क के धागे को ,

वरना अकेलापन बहुत सताएगा इस अभागे को ।

————————-

इश्क का तिरंगा पहली दफा शान से लहराता है ,

पर औकता तब पता चलती है ,

जब दिल मे अकेलापन गहराता है।

————————-

लोग कहते हैं , खूबसूरत लड़की नशीब से मिलती है ,

मगर ऐसी खूबसूरती का क्या काम जो बेवफा हो ।

————————-

मेरे खून मे है अकेलापन ,

मेरी फितरत मे है अकेलापन ,

फिर क्योंना झेलूं यह कसैलापन ।

————————-

डर नहीं लगता है प्यार से जनाब ,

मगर अकेलेपन से लगता है।

————————-

वर्षों से हम हंसे नहीं थे ,

किसी के प्यार मे आज तक फंसे नहीं थे ,

मगर इस अकेलेपन ने हंसना तो दूर ,

रोना जरूर सीखा दिया ।

————————-

जब से तू गई है ,

हमने हंसना भी छोड़ दिया ,

कभी अकेलापन था साथ हमारे ,

आज उसने भी हमसे रिश्ता तोड़ दिया ।

————————-

जैसा बोवोगे वैसा पाओगे ,

अगर किसी से दिल लगाओगे ,

तो अकेलेपन के सिवाय कुछ नहीं पाओगे ।

————————-

मेरे दिल का सकून छीन लिया ,

मेरे दिल का जनून छीन लिया ,

इस अकेलेपन ने मेरी जिदंगी

को तबाह कर दिया ।

————————-

बार बार किस्मत ने आजमाया हमको ,

अपनों ने खूब सताया हमको ,

आज इस अकेलेपन ने ,

जिदंगी का असली मकसद बताया हमको ।

————————-

यह अकेलापन तुझ से दिल लगाने की सजा है ,

पता नहीं लोग क्यों कहते हैं ,कि इश्क मे मजा है।

————————-

बाहर अकेलापन ,

अंदर गम का सैलाब था ,

जिसमे डूब कर मरे हम ,

वो आशिकों का तालाब था ।

————————-

तेरा धीरे धीरे मुस्कुराना ,

तेरा यह आंखों का मटकाना ,

तेरा हद से ज्यादा सताना ,

आज भी याद आता है।

————————-

खड़े हैं अकेले मौत के मुहाने पर ,

कोई नहीं आया हमें बचाने यारो ,

इस ठिकाने पर ।

————————-

थोड़ा अकेलेपन के गम मे भी मुस्कुरा लिया करो ,

खुशी के गीत नहीं गा सकते ,

तो गम भरे गीत भी गा लिया करो ।

————————-

अकेलेपन को कभी अपना बनाकर देखो ,

प्यार का मतलब समझ आ जाएगा ,

कभी किसी की जिंदगी मे आकर देखो ।

————————-

वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है ,

वक्त के साथ हर रिश्ता जल जाता है ,

मगर अकेलापन हमेंशा साथा जाता है।

————————-

पीने का शौक नहीं ,

गम भुलाने के लिए पीते हैं ,

यह नादान दिल है अकेला ,

इसे सुलाने के लिए पीते हैं।

————————-

नहीं चाहिए हमें बनावटी रिश्ते ,

देखा है कइयों को अकेले ,

इन झूंठे रिश्तों मे पिसते ।

————————-

मुहब्बत दो धारी तलवार है ,

करोगे तो भी मरोगे ,

नहीं करोगे तो भी मरोगे ।

————————-

जंगलो मे खोजता फिरा ,

दिमाग मे सोचता फिरा ,

कहां मिलेगा यह अकेलापन ,

हर किसी से पूछता फिरा ।

————————-

जो कभी चांद तारे तोड़ लाने की बात करते थे ,

वो आपके नीचे की जमीन तक छीन लेंगे।

————————-

तकलीफ तो बहुत है इस दिल मे ,

मगर सुनाया नहीं जाता ,

अकेलापन तो बहुत है जिदंगी मे ,

मगर बताया नहीं जाता ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।