पंखा कितने प्रकार का होता है type of fan in hindi

‌‌‌ ‌‌‌आइए जानते हैं पंखा कितने प्रकार का होता है ? पंखे के बारे मे हम जानते ही हैं लेकिन हम मे से बहुत से लोग सिर्फ टेबल फैन और सिलिंग फैन के बारे मे ही जानते हैं।इसका कारण यह है कि दूसरे प्रकार के फैन हम बहुत ही कम यूज करते हैं। हमारे घर के अंदर सिलिंग फैन आसानी से मिल जाएगा और टेबल फैन भी आसानी से मिल जाएगा । लेकिन असल मे पंखे और भी ‌‌‌ प्रकार के होते हैं।  एयर कंडीशनर गर्मियों  के अंदर हर इंसान की पहली पसंद होते हैं लेकिन हर इंसान इसको खरीद तो सकता है लेकिन इसका भारी बिजली का बिल वहन नहीं कर सकता है । और भारत के अंदर तो यह संभव ही नहीं हो सकता है। क्योंकि यहां तो बहुत सारे लोग गरीब तबके से आते हैं।

पंखा कितने प्रकार का होता है

‌‌‌हम जैसे लौग हैं जिनको पंखा तक नशीब नहीं होता है।खैर आइए जानते हैं कि पंखा कितने प्रकार का होता है। और उनके क्या क्या फायदे होते हैं और क्या नुकसान होते हैं।

1.पंखा कितने प्रकार का होता है Attic Fan

‌‌‌यह सींलिंग फैन की तरह छत के उपर लगाया जाता है।अक्सर आपने बड़ी बड़ी कम्पनियों की छत के उपर एक घूमने वाला फैन देखा होगा ।और यह कई घरों मे भी लगा होता है।इसी को अटारी फैन कहा जाता है। इसको बंद घरों और फैक्ट्री के अंदर लगाया जाता है।अटारी फैन आपके घर के अंदर मौजूद गर्म हवा को बाहर निकालने का काम करता है। और जिसकी वजह से आपके घर के अंदर ठंडी हवा का प्रवेश होता है। इस फैन की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि यह अधकि बिजली का उपयोग नहीं करता है। वरन कम बिजली के अंदर भी काम कर सकता है।

Attic Fan

अटारी प्रशंसकों को आमतौर पर गर्म महीनों में उपयोग किया जाता है, जब अटारी में तापमान 120 ° F (49 ° C) से अधिक हो सकता है। एक पूरे घर को ठंडा करने के अलग-अलग उद्देश्य के यह पंखा लगाया जा सकता है।

‌‌‌अटारी पंखे के साथ यह समस्या है कि यह कमरे के अंदर की वातानुकूलित हवा को बाहर खींच सकता है। ऐसी स्थिति के अंदर यह काफी नुकसान कर सकता है। इसके अलावा अटारी पंखा उंचाई पर लगा होता है जिसकी वजह से इसको ग्राउंड करने की आवश्यकता है।‌‌‌इन सबके अलावा अटारी फैन की एक सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह आग लगने पर आग को भड़का सकता है।

2.fan kitne prakar ke hote hai Misting Fan

‌‌‌यह एयर कंडीशनिंग सिस्टम का एक अच्छा विकल्प बन सकता है।और इसका बिजली बिल भी अधिक नहीं आता है।और इसके उपर अधिक पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है। एयर कंडीशनर की तरह यह अधिक ठंडा नहीं कर सकता है लेकिन यह एक कमरे के तापमान को 15 डिग्री तक कम करने मे सक्षम होता है।

सबसे बड़ा लाभ यह है कि वे उस कमरे की नमी को कम कर सकते हैं जो एक एयर कंडीशनर नहीं कर सकता है। एयर कंडीशनर आमतौर पर हवा को सुखाते हैं जो त्वचा के लिए अच्छा नहीं है।इस फैन के आगे एक नोजल लगी होती है और नोजल एक ताकतवर पम्प से जुड़ी होती है। नोजल की मदद से पानी की बूंद हवा के द्धारा कमरे मे फैलती हैं।

‌‌‌इसमे पानी अधिक नहीं फेंका जाता है।बस यह नहीं होती है और इसकी वजह से आपके कपड़े गिले नहीं होंगे लेकिन आप अधिक ठंडक महसूस करेंगे ।‌‌‌यदि आप किसी ठंडे जगहों पर रहते हैं तो यह काम नहीं करेगा ।लेकिन यदि आप अधिक गर्मी वाले इलाके के अंदर रहते हैं तो आपके लिए यह उपयोगी साबित हो सकता है। जब इसके नोजल से जल फेंका जाता है तो शुष्क हवा के संपर्क मे आने के बाद वह जल की बूंदे वाष्पीक्रत हो जाती हैं।‌‌‌और ऐसा होने की वजह से वातावरण ठंडा हो जाता है।

‌‌‌इस फैन की सबसे बड़ी खास बात तो यह है कि यह प्रदूषण को कम करने मे भी प्रभावी है।यदि आप किसी खराब हवा की क्वालिटी वाली जगह पर रहते हैं तो फिर आप इस फैन का उपयोग करके ताजा हवा का आनन्द ले सकते हैं। कॉम्पैक्ट पोर्टेबल एयर कंडीशनर 900 वाट से अधिक बिजली का उपयोग करता है, जबकि सबसे बड़ा धुंध प्रशंसक हम 300 वाट से कम खपत करते हैं।

3.वॉल माउंटेड फैन Wall Mounted Fan

‌‌‌दीवार से टांगने वाले पंखे के बारे मे आप जानते ही होंगे ।इस प्रकार का पंखा खास कर उन जगहों पर लगाया जाता है जहां पर टेबल फैन रखने की जगह नहीं होती है या फिर सिर्फ एक या कुछ व्यक्तियों को इसकी हवा की जरूरत होती है। यह पंखा कुछ बसों की सीट के पास लगा हुआ आप देख सकते हैं।

‌‌‌इसके अलावा आप इसको स्टोर रूम मे भी लगा हुआ देख सकते हैं।इस पंखे के पीछे दीवार पर लगाने के लिए आवश्यक हार्डवेयर होते हैं और कील वैगरह की मदद से इसको दीवार मे ठोक दिया जाता है।यह पंखा घूमता भी है ऐसी स्थिति मे यह 180 डिग्री तक हवा को फैंक सकता है।

Wall Mounted Fan

‌‌‌इस पंखे की सबसे बड़ी समस्या यह है कि आप इसको एक आम डेबल फैन की तरह हर जगह पर नहीं लेकर जा सकते हैं। जैसे यदि आपने इसको घर मे लगालिया है तो आप इसको हटा नहीं सकते हैं। इसलिए घर के अंदर टेबल फैन अधिक पसंद किये जाते हैं।

4.Exhaust Fan

अपने पंखे की स्पीड बढ़ाने के तरीके fan ki speed kaise badhaye

वायरिंग के प्रकार wiring kitne prakar ki hoti hai

पक्षियों को करंट क्यों नहीं लगता इसके पीछे के कारण जानिए

Exhaust Fan का मतलब होता है हवा को बाहर निकालने वाला पंखा।इस प्रकार के पंखे रशोई और बाथरूम के अंदर लगाये जाते हैं। आपने बाथरूम मे लगे पंखे देखे भी होंगे इन्हीं को एग्जोस्ट फैन के नाम से जाना जाता है। यह बहुत ही तेज गति से घूमते हैं और बाथरूम के अंदर जो गंध है उसको बाहर निकालने का काम करते हैं। ‌‌‌रसोई के अंदर हवा नम हो जाती है यह सब्जी पकाने वैगरह से होती है यह फैन नमी को कम करता है और गंध को बाहर निकाल देता है।इतना ही नहीं जो नमी रसाई मे होती है वह दीवार और छत को नुकसान पहुंचा सकती है इस वजह से उसको बाहर निकालना बहुत आवश्यक होता है।

Exhaust Fan

‌‌‌यह फैन बहुत ही तेज गति से घूमते हैं और जो गंध होती है उसको बाहर खींचते हैं। आमतौर पर हमारे यहां पर रसाई मे लकड़ी जलाते हैं तो इस प्रकार के फैन का उपयोग किया जा  सकता है यह धुंए को बाहर फेंक देता है। ‌‌‌जब अंदर की हवा बाहर फेंक दी जाती है तो उसके बाद ठंडी हवा खिड़की खोलने पर अंदर आ जाती है। हालांकि गर्म हवा को बाहर निकालने के लिए खिड़की खोलने की आवश्यकता नहीं है।

5.Table Fan

‌‌‌टेबल फैन के बारे मे आप जानते ही होंगे । और आपके घर के अंदर भी यह मौजूद होगा । टेबल फैन छोटे और बड़े कई प्रकार के आते हैं। एक छोटा टेबल फेन आपको 500 रूपये के अंदर आसानी से मिल जाता है। जबकि हमारे पास एक छोटा टेबल फैन है जिसको हमने 400 रूपये के अंदर खरीदा था। यह पंखे काफी अच्छे होते हैं और चलते ‌‌‌ भी अच्छा हैं।

table fan

‌‌‌टेबल फैन की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि आप इनको कहीं पर भी रख सकते हैं।लेकिन इनकी हवा उतनी ठंडी नहीं आती है। और यह जगह भी घेरने का काम करते हैं। यदि आपके घर के अंदर बच्चे हैं तो टेबल फैन का उपयोग आपको नहीं करना चाहिए क्योंकि बच्चे उसके साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं।

‌‌‌टेबल फैन के फायदे व नुकसान

  • बहुत हल्का और आसान पोर्टेबल।
  • बहुत ऊंचा एयरफ्लो।
  • कीमत बहुत कम है
  • साफ करने के लिए आसान
  • उच्च स्तर का शोर बनाएं
  • बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है

6.Air multiplier

एक एयर मल्टीप्लायर , जिसे कभी-कभी ब्लैडलेस फैन कहा जाता है , एक ऐसा फैन है जो बिना किसी बाहरी ब्लेड के एक रिंग से हवा निकालता है।‌‌‌यह एक गोल घेरे की तरह दिखता है और जो छेद या ट्यूब की सतह पर एक निरंतर स्लॉट से एक पतली उच्च-वेग वाले चिकनी एयरफ्लो को उड़ाते हैं । पहली अवधारणा तोशिबा द्वारा 1981 में बनाई गई थी।

जापानी कंपनी तोशिबा ने पहले ब्लेडलेस फैन का कॉन्सेप्ट पेश किया था, लेकिन सर जेम्स डायसन ने ब्लेडलेस फैन को सबसे पहले लॉंच गिया था।

ब्लेडलेस प्रशंसकों की मोटर और ब्लेड को गुप्त रूप से पंखे के निचले हिस्से के अंदर रखा जाता है। और आस पास के हवा को सोख कर हवा देता है। यह काफी सुरक्षित है और खास कर जानवरों और बच्चों के लिए ।‌‌‌आप इस प्रकार के पंखे को बेडरूम के अंदर लगा सकते हैं।

Air multiplier
  • ब्लाॅडलेस फैन के बहुत सारे फायदे हैं
  • यह देखने मे काफी शानदार और अलग दिखता है।
  • यह आपके घर के अंदर हवा को फिल्टर करने और हवा को साफ करने मे मदद कर सकता है।
  • आप इसकी गति को कम या अधिक कर सकते हैं।
  • थर्मोस्टेट इसमे प्रयोग होता है।
  • ‌‌‌यह बच्चों और जानवरों के लिए सही है।
  • यह किसी भी प्रकार की आवाज भी नहीं करता है।
  • इसके नुकसान की बात करें तो यह काफी महंगा होता है और हवा कम प्रवाहित करता है।

7.विंडो फैन

‌‌‌यह फैन खिड़की के अंदर रखने के लिए डिजाइन किये गए हैं। आप इनको बाथरूम बेडरूम वैगरह की खिड़की के अंदर आसानी से लगा सकते हैं।आमतौर पर इसके अंदर दो प्रकार के फैन का यूज किया जाता है । एक कमरे के अंदर ठंडी हवा को डालने के लिए होता है तो दूसरा कमरे के अंदर की ठंडी हवा को निकालने के लिए प्रयोग ‌‌‌मे लाया जाता है।खिड़की के पंखे सिंगल, डुअल या यहां तक कि ट्रिपल स्वतंत्र रूप से कंट्रोल किए गए ब्लेड से जुड़े हुए हैं।

‌‌‌वैसे आपको बतादें कि इस प्रकार के पंखे भारत मे कम ही यूज होते हैं क्योंकि भारत एक गरीब इलाका है और यहां पर इस प्रकार के पंखों के लिए आवश्कयक जगह नहीं होती है।

विंडो फैन
OLYMPUS DIGITAL CAMERA

‌‌‌इन पंखों के अंदर कई प्रकार के फैचर आते हैं जैसे

  • रिमोट से आप इनको कंट्रोल कर सकते हैं।
  • अपने आप बंद हो जाते हैं।
  • आसानी से विंडो मे फिट हो जाते हैं
  • आप इनकी गति को नियंत्रित भी कर सकते हैं।
  • ‌‌‌मोटर वॉटर प्रूफ आती हैं।

विंडो फैन के फायदे ‌‌‌व नुकसान

  • ‌‌‌यह आवाज नहीं करता है।
  • कमरे को ठंडा रखने मे सक्षम है।
  • उपयोग के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होता है।
  • रखने के लिए अधिक जगह की जरूरत नहीं है।
  • ‌‌‌इसकी सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह केवल सैकंडरी फैन के रूप मे उपयोग किया जाता है और यह इंस्टॉलेशन की समस्या हो सकती है।

8.पेडस्टल फैन

             पेडस्टल फैन के बारे मे आप जाते ही हैं। यह काफी लंबे होते हैं और लौहे के बने होते हैं। अक्सर इनका प्रयोग कमरे से बाहर हवा देने के लिए किया जाता है। यह एक लंबी दूर तक हवा फेंक सकते हैं। शादी विवाह के अंदर भी इनका प्रयोग किया जाता है।‌‌‌यह फैन एक लंबी रॉड के साथ जुड़ा होता है।

 जिसकी मदद से आप इसकी लंबाई को अधिक कम कर सकते हैं।अब आने वाले नए फैन के अंदर रिमोट कंट्रोल और एक डिजिटल डिस्प्ले आने लगे हैं। जिसका मतलब यह है कि आप अब इनको दूर से ही कम स्पीड या अधिक स्पीड मे चला सकते हैं।

‌‌‌हालांकि जो पुराने फैन आते थे उनके अंदर यह फैचर मौजूद नहीं थे ।हालांकि पैडस्टल फैन जिनकी स्पीड कम नहीं होती है उनको उपयोग आप रूम के अंदर नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह अधिक गर्म हवा देते हैं। ‌‌‌

हमारे पास 2 पैडस्टल फैन हैं। जिनका उपयोग मे कई बार कर चुका हूं लेकिन यह रात को सोने के लिए सबसे अच्छे हैं जब हम बाहर सोते हैं तो काफी उपयोगी हैं और कई लोगों को एक ही फैन हवा दे सकता है।

  • समायोज्य ऊंचाई की सुविधा
  • उच्च सीएफएम रेटिंग
  • 180 ° दोलन
  • चर गति सेटिंग
  • रिमोट कंट्रोल
  • डिजिटल प्रदर्शन
  • ऑटो बंद टाइमर

‌‌‌यदि हम पेडस्टल फैन के लाभों की बात करें तो यह इस प्रकार से हैं

  • यह बहुत शक्तिशाली है
  • ‌‌‌लंबे समय तक चलता है।
  • काफी लंबी दूरी तक हवा फेंक सकता है।
  • कम रखरखाव की आवश्यकता ।
  • हाईट को कम अधिक किया जा सकता है।
  • ‌‌‌इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह अधिक शौर करता है।इस वजह से काफी समस्या होती है।
  • बिजली भी अधिक खर्च करने मे आगे होता है।

9.पंखा कितने प्रकार का होता है  टॉवर फैन

‌‌‌कहा जाता है कि यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय फैन मे से एक है। इसके अंदर कई सारे सुविधाएं आपको मिल जाती है।यह बहुत पतले और हल्के होते हैं आप इनको एक जगह से दूसरी जगह पर बहुत ही आसानी से लेकर जा सकते हैं। टॉवर फैन आपको अमेजन के उपर मिल जाएंगे । वैसे देखा जाए तो यह एक कूलर की तरह ही होते हैं लेकिन इनके अंदर पानी नहीं डाला जाता है। इसके अलावा मोटर को इनके अंदर छुपाया जाता है। इसके नीचे एक फैन लगा होता है जो बाहर की हवा को अंदर लेता है और उसके बाद उस हवा को उपर की तरफ छोड़ देता है। यह काफी शानदार है ‌‌‌इसकी कीमत भी अधिक नहीं होती है।यह आपको 1500 से लेकर 3000 के आस पास मिल जाता है।

  • प्रोग्रामयोग्य थर्मोस्टैट
  • अलग अलग गति आप दे सकते हैं।
  • रिमोट कंट्रोल सिस्टम ।
  • दिखने मे काफी सुंदर
  • बच्चों के लिए सुरक्षित
  • कम शौर करता है।
  • चलाने मे आसान
  • साफ सफाई करना सरल ।
  • ‌‌‌फिल्टर हवा प्रदान करता है
  • बिजली की खपत कम करता है।

‌‌‌इसके नुकसान की बात करें तो इसकी बॉडी प्लास्टिक की आती है। इसके अलावा अधिक शक्तिशाली नहीं होता है।

10.सीलिंग फैन

सीलिंग फैन के बारे मे तो आप बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं क्योंकि हर घर के अंदर आपको यह फैन मिल जाएगा ।सीलिंग फैन छत के उपर लगता है। सीलिंग फैन को आपको 8 फीट की उंचाई पर लगाना होता है। और उसके लिए सीलिंग के अंदर एक हूक से कनेक्ट करना होता है। उसके बाद वायर को आउटलेट से कनेक्ट करते ‌‌‌ हैं।

सीलिंग फैन के स्विच को “ऑन” करते हैं, तो यह क्लॉकवाइज दिशा या एंटिक्लॉकवाइज दिशा में घूमने लगता है । सीलिंग फैन का हब 3, 4, 5, और कभी-कभी और भी ब्लेड के साथ भी जुड़ा होता है।डीसी मोटर सीलिंग फैन  क्लॉकवाइज और एंटीक्लॉकवाइज ‌‌‌ दोनो ही दिशाओं के अंदर घूम सकते हैं ।एंटिक्लॉकवाइज पंखा जब घूमता है तो हवा नीचे की ओर आती है और कमरा ठंडा कर देती है।यह गर्मी के अंदर हमारे शरीर को ठंडा करने के लिए अधिक उपयुक्त होता है। इसके अलावा जब घड़ी की दिशा मे पंखा घूमता है तो गर्म हवा नीचे आती है।

 सर्दी के मौसम मे आप इसका उपयोग कर ‌‌‌ सकते हैं। इस प्रकार ठंडी हवा सामान्य समय से बहुत जल्दी गर्म हो जाती है। यह रोटेशन सर्दियों के मौसम के लिए एकदम सही है जब हमें  गर्म हवा की अधिक आवश्यकता होती है। तो, आप गर्मियों और सर्दियों दोनों मौसमों में डीसी मोटर सीलिंग फैन का उपयोग कर सकते हैं। ‌‌‌सीलिंग फैन का प्रयोग ,स्कूल कॉलेज और अस्पताल और धरों के अंदर किया जाता है।

  • आधुनिक सीलिंग फैन में रिमोट कंट्रोल है
    • सीलिंग फैन की मोटर दोनो दिशाओं मे चल सकती है।
    • यह लंबे समय तक चलते हैं।
    • इनको लगाना बहुत ही आसान है।
    • साफ करने मे केवल कुछ ही समय लगता है।।
    • ‌‌‌फर्श पर अधिक स्थान की आवश्यकता नहीं है।
    • यह काफी अधिक शक्तिशाली होते हैं जिसकी वजह से एक बड़े कमरे के अंदर भी हवा फेंक सकते हैं।
    • इनकी समस्या यह है कि कुछ समय बाद संधारित्र बदलने की आवश्यकता होती है।
    • यह शौर पैदा करते हैं।

पंखा कितने प्रकार का होता है लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करें ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।