shudh plus company क्या बनाती है ? जाने

shudh plus company kya banati hai ? क्या आपको पता है ?

shudh plus company के बारे मे यदि हम बात करें , तो आपको बतादें कि यह कंपनी पान मसाला बनने का काम करती है। इस कंपनी को 2007 ई के अंदर स्थापित किया गया था । और यह  कंपनी उच्च गुणवकता वाले पान मसाले का निर्माण करती है ,इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । shudh plus company के पान मसाले का यदि आप प्रयोग करते होंगे , तो इसके बारे मे आपको पता ही होगा ।

और यदि हम कंपनी के जगह के बारे मे बात करें तो आपको बतादें कि यह उत्तर प्रदेश के गोरखपूर के अंदर कंपनी स्थिति है। और यहीं से पान मसाले का निर्माण करने का काम करती है। शुद्ध प्लस पान मसाला सुपारी, कत्था जैसी गुणवत्तापूर्ण सामग्री और इलायची और केसर के साथ प्राकृतिक सुगंध का प्रीमियम संयोजन है। यह दोनों पैकिंग, कैन और पाउच में उपलब्ध है।

shudh plus company kya banati hai

रौनक पान मसाला सामग्री की गुणवत्ता श्रेणी का उपयोग करके निर्मित किया जाता है। पंच मुखी और रीमिक्स निचले तबके के लोगों के लिए बेहतरीन स्वाद के साथ गुणवत्तापूर्ण अर्क का सुगंधित और विदेशी मिश्रण है।

Shudh Plus

Shudh Plus इस कंपनी का पहला प्रोडेक्ट है । जोकि इस कंपनी के नाम पर ही रखा गया है। यह देखा जाए तो सोने के रंग के पाउच के अंदर आता है। और 122.00g वजन के साथ यह आता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यह आमतौर पर उन लोगों के लिए होता है , जिनकी उम्र 21 साल से अधिक की होती है। यदि आपकी उम्र 21 साल से कम है , तो फिर आपको Shudh Plus का सेवन नहीं करना चाहिए । आपको बतादें कि Shudh Plus की यदि हम आनलाइन कीमत की बात करें तो यह 150 रूपये के आस पास आपको काफी आसानी से मिल जाता है।

Jumbo Pack

Jumbo Pack भी एक प्रकार का मसाला होता है , जोकि यह कंपनी बनाने का काम करती है। हालांकि इसकी कीमत के बारे मे हमें कोई जानकारी नहीं है। Jumbo Pack एक प्रकार का मसाला आपको कई जगहों पर देखने को मिल जाता है। इसकी अपनी खास बात होती है।

raunak

दोस्तों raunak pan को भी यह कंपनी बनाने का काम करती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यह भी 21 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रोडेक्ट होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आप इस प्रोडेक्ट के बारे मे और अधिक जानना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको गूगल पर सर्च करना होगा । हालांकि इसके बारे मे अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Remix

Remix भी अन्य मसालों की तरह ही इस कंपनी का एक प्रोडेक्ट है। इसके बारे मे यदि आप अधिक जानना चाहते हैं तो आपको कंपनी के वेब पर जाना होगा । और उसके बाद इसके बारे मे आप जान सकते हैं।

Punch Mukhi

Punch Mukhi भी यह बनाने का काम करती है। यह भी इसी कंपनी का एक प्रोडेक्ट होता है ,जिसके बारे मे आप जान सकते हैं।

क्या कंपनी के प्रोडेक्ट को हम ट्राई कर सकते हैं ?

हां आप इस कंपनी के प्रोडेक्ट को आप ट्राई कर सकते हैं। लेकिन यदि आप ट्राई करना चाहते हैं , तो आपकी उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए । यह हम नहीं कह रहे हैं सरकार कह रही है। यह एक अलग बात है , कि आजकल 21 साल से कम उम्र के लोग भी इस तरह के प्रोडेक्ट बिना रोक टोक के यूज करते हैं। लेकिन कानून यह कहता है।

क्या कंपनी के प्रोडेक्ट अच्छे हैं ?

देखिए कंपनी के प्रोडेक्ट काफी अच्छे हो सकते हैं ,लेकिन इसके बारे मे हमें कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि हमने इन प्रोडेक्ट का यूज नहीं किया है। फिर भी यदि आप इस कंपनी के  प्रोडेक्ट को यूज करना चाहते हैं , तो कर सकते हैं ।यदि आप एक बार यूज करेंगे तभी तो आपको पता चलेगा कि कंपनी के प्रोडेक्ट किस तरह के हो सकते हैं। बिना यूज करे आपको किसी भी तरह का पता नहीं चलने वाला है।

क्या पान मसाला सेफ होता है ?

नहीं पान मसाला सेफ नहीं होता है। यदि आप कम मात्रा के अंदर खाते हैं , तो ठीक हो सकता है। लेकिन यदि आप इसका प्रयोग अ​धिक मात्रा के अंदर करते हैं , तो यह सब कैंसर जैसी बीमारी का कारण बन सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसलिए इन सब चीजों का आपको सीमित मात्रा के अंदर ही यूज करना चाहिए । तभी आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

इस कंपनी के प्रोडेक्ट कहां पर मिलता है ?

जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि कंपनी उत्तर प्रदेश के अंदर काम करती है , तो इस कंपनी के प्रोडेक्ट आपको उत्तर प्रदेश के अंदर ही देखने को मिल जाएंगे । यदि आप वहां के निवासी हैं , तो आपको वहां पर यह सब आसानी से मिल ही जाएंगे ।

shudh plus company kya banati hai यह लेख आपको पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे किसी भी तरह का कोई सवाल है ,तो आप हमें बता सकते हैं , हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे । और उम्मीद करेंगे कि आपको यह पसंद आएगा ।

इसके अलावा पान मसाला हर किसी के लिए हानिकारक होता है। हालांकि जो खाने वाले लोग होते हैं उनको खाना ही होता वे रूकने वाले नहीं होते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।