शरीर में भूत होने के 16 लक्षण  sarir me bhoot hone ke 16 lakshan

‌‌‌ sarir me bhoot hone ke lakshan शरीर में भूत होने के लक्षण , शरीर में भूत प्रेत होने के लक्षण भूत प्रेत का नाम सभी ने सुना होगा । यह एक अलग बात है कि कुछ ही लोगों ने उनका अनुभव किया है। लेकिन भूत और प्रेत होते जरूर हैं। हालांकि कुछ लोग इस चीज को नहीं मानते हैं। और वो किसी प्रमाण को नहीं मानते हैं। वैज्ञानिक भी आज इस चीज को मानते हैं कि भूत प्रेत होते हैं। अनेक देशों के अंदर भूत ‌‌‌विधा पढ़ाई जाती है। खैर भूत प्रेत पर जो लोग सबसे अधिक विश्वास करते हैं जोकि इससे पिड़ित रहते हैं वेही इसके उपर सबसे अधिक विश्वास करते हैं। आपको अच्छे से समझ आ जाना चाहिए । खैर भूत प्रेत को हम काफी कमजोर समझते हैं लेकिन यह बहुत अधिक भयंकर हो सकते हैं।

भूत आपके शरीर के अंदर प्रवेश करने ‌‌‌ के बाद उस शरीर पर अपना कंट्रोल स्थापित करने लग जाते हैं। और उसके बाद वह व्यक्ति अजीब अजीब हरकते करने लग जाता है। जिससे आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि शरीर के अंदर भूत हैं। खैर दोस्तों हर इंसान के शरीर मे भूत प्रेत प्रवेश नहीं कर सकते हैं कुछ खास तरह के लोगों को यह अपना ‌‌‌ निशाना बनाते हैं। और इसके अंदर खास तरह के लोग वे होते हैं जिनका मनोबल काफी कमजोर होता है। पास के ही एक गांव की महिला थी जिसके शरीर के अंदर एक प्रेतनी घुस गई थी। वह शाम को किसी काम से घर से बाहर निकली थी। पहले तो उस महिला को कुछ भी पता नहीं चला । लेकिन जब उसकी एक पड़ोसन ने सब्जी बनाई ‌‌‌ तो उस प्रेतनी को उसकी गंध आ गई और वह महिला उस सब्जी को लेने के लिए आ गई । और उसके बाद पड़ोसन ने उस महिला को सब्जी देदी । वह महिला घर उस सब्जी को लेकर गई और काफी अजीब तरीके से उसको खाने लगी । इतना ही नहीं घर के अंदर मौजूद वह सारा खाना खा जाती थी। उसके बाद भी उसका पेट नहीं भरता था। आज से ‌‌‌ पहले ऐसा कभी भी नहीं हुआ तो उसके बाद उसके घरवालों को इसका शक हुआ । फिर क्या था।घरवाले उसे लेकर एक स्थान पर पहुंचे बीच रस्ते के अंदर एक समौसे की दुकान आई और उसके बाद वह भूतनी पहले ही चिल्लाने लगी कि उसे समोसे खाना है। लेकिन घरवालों ने उसे किसी तरह से डांटा ।

दोस्तों इस तरह से आप समझ ‌‌‌सकते हैं कि जिस इंसान के शरीर के अंदर भूत प्रेत होते हैं वे अजीब हरकते करने लग जाते हैं। वैसे आपकी जानकारी के लिए बतादें कि भूत प्रेत सबसे अधिक महिलाओं को निशाना बनाते हैं हालांकि यह पुरूषों पर भी हमला करते हैं। लेकिन महिलाओं का मनोबल कमजोर होने की वजह से यह भूत प्रेत के लिए काफी आसान ‌‌‌ शिकार होती हैं। यदि आप अपने आस पास देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि अधिकतर महिलाएं ही भूत प्रेत का शिकार होती हैं। खैर यदि किसी को भूत प्रेत की समस्या काफी लंबे समय से है तो इसका इलाज करवाना जरूरी होता है। वरना यह उसके शरीर के लिए काफी घातक साबित होती हैं।‌‌‌इसके अलावा आपको यह भी समझना चाहिए । कि जब भूत प्रेत शरीर के अंदर प्रवेश करते हैं तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कई बार क्या होता है कि भूत प्रेत शरीर के अंदर प्रवेश नहीं करते हैं वे किसी इंसान के पीछे लग जाते हैं और वह इंसान उनको इतना अधिक पसंद आ जाता ‌‌‌है कि वे उसके पीछे लग जाते हैं और बार बार उसे परेशान करते हैं। इसके अलावा यदि किसी के साथ एक बार भूत प्रेत हो जाते हैं तो फिर इनसे पीछा छूटाना आसान नहीं होता है। आगे हम इसके बारे मे बात करेंगे कि किस तरह से आप भूत  प्रेत से बच सकते हैं।

 sarir me bhoot hone ke lakshan

‌‌‌भूत प्रेत के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते हैं। असल मे इस दुनिया के अंदर दो प्रकार की आत्माएं होती हैं एक तो अच्छी आत्माएं होती हैं तो दूसरी बुरी आत्माएं होती हैं। अच्छी आत्माएं मरने के बाद किसी को परेशान नहीं करती हैं। वे अपने लोक के अंदर निवास करती हैं। लेकिन आपको बतादें कि अच्छी ‌‌‌ आत्माओं की संख्या बहुत ही कम होती है। लेकिन जो बुरी आत्माएं होती हैं। जिनका जीवन मे बुरा कर्म रहा वह मरने के बाद भूत बन जाती हैं और उसके बाद ‌‌‌वह दूसरों को परेशान करना शूरू कर देती हैं।यह आत्माएं भूत इसलिए बनती हैं क्योंकि इनकी जीवन के प्रति इच्छाएं रह जाती हैं और इन्होनें जीवन के अंदर सदैव ही बुरे कर्म किये होते हैं। तो भूतों का भी एक ग्रुप होता है। उसके अंदर यह शामिल हो जाती हैं। हालांकि कुछ आत्माएं बिना ग्रुप की भी होती हैं।

‌‌‌इस ग्रुप के अंदर कई सारी भूत प्रेत हो सकते हैं। और वह सारे एक साथ ही रहते हैं। यह तब तक ही बने रहते हैं जब तक कि इनका समय पुरा नहीं हो जाता है यह अपने सारे कर्मों का भोग नहीं कर लेते हैं। और जब कर्म पूर्ण हो जाते हैं तो फिर यह दूसरे जन्म की तलास करते हैं।

‌‌‌यह सब अपने आप ही चलता रहता है। दोस्तों भूत प्रेत के बारे मे आप अच्छी तरह से जान ही चुके हैं। भूत प्रेत वह चीज होती है जोकि अत्रप्त वासनाओं की वजह से होती है। लेकिन उसके पास शरीर नहीं होने की वजह से अपनी वासनाओं को पूरा नहीं किया जा सकता है।

‌‌‌आप आत्माओं को नंगी आंगों से तभी देख सकते हैं जब वे आपको दिखना चाहें या फिर आपके पास द्रष्टी हो तभी आप उनको देख सकते हैं। आपकी आंखे आत्माओं को नहीं देख सकती हैं। जिससे कि आपको यही लगता है कि आत्माएं नहीं होती हैं। लेकिन हकीकत यह है कि आत्माएं होती हैं।

Table of Contents

1.sarir me bhoot hone ke lakshan शरीर में भूत होने के लक्षण रात को अप्रिय सपने आना

दोस्तों यदि किसी के शरीर के अंदर भूत होता है तो इसका पहला लक्षण यह भी हो सकता है कि उसे रात को अप्रिय सपने दिखाई देते हैं। रात को इस तरह के सपने आ सकते हैं। जैसे कि वह आपके साथ संबंध बना रहा है। या आपके आस पास कोई भूतनी खड़ी हैं। इस प्रकार ‌‌‌के सपने को देखकर आपको काफी डर सकते हैं। और यह आपके लिए काफी परेशानी वाली बात हो सकती है। एक लड़के ने बताया कि उसके साथ एक चुड़ैल थी जोकि रात के अंदर सपने मे दिखती थी। ऐसा लगता था कि वह संबंध बना रही है। जिसके बाद लड़का काफी परेशानी के अंदर पड़ जाता था।

‌‌‌इसके अलावा भी इस तरह के सपने लगभग आते ही रहते हैं। जिसके अंदर आपको एक ही महिला और प्रेत दिखाई दे सकता है जोकि आपके बार बार सपने मे आता है। तो आपको समझ लेना चाहिए कि या तो आपके शरीर के अंदर भूत है या फिर आपके पीछे लगा हुआ है तो आपको इसका ईलाज करवाने की जरूरत होगी । आपको यह समझना जरूरी है। ‌‌‌ आप किसी तांत्रिक से इलाज करवा सकते हैं ताकि समस्या ठीक हो जाए ।

‌‌‌वैसे यदि एक दो बार आपको इस तरह के सपने आते हैं तो यह भूत होने के लक्षण नहीं हैं लेकिन यदि बार बार सपने आ रहे हैं तो यह चिंता की बात हो सकती है।

‌‌‌2. sharir mein bhoot hone ke lakshan शरीर मे भूत होने के लक्षण अधिक शक्तिशाली होना

दोस्तों यदि शरीर के अंदर भूत है तो यह बहुत ही अच्छा लक्षण होता है। इससे आप आसानी से पहचान सकते हैं। आमतौर पर जब शरीर के अंदर भूत आ जाता है तो वह शरीर को बहुत अधिक शक्तिशाली बना देता है। शरीर के अंदर इतनी अधिक शक्ति आ जाती है कि ‌‌‌इंसान भारी भारी चीजों को आसानी से उठा लेता है। उस चीज को उठा लेता है जो साधारण मे वह हिला भी नहीं पाता था। यदि ऐसा हो रहा है तो निश्चय ही शरीर के अंदर भूत है और आपको उस इंसान का ईलाज करवाने की जरूरत होगी । इस संबंध मे मैं आपको एक रियल घटना के बारे मे बताने जा रहा हूं। इस घटना के अनुसार एक बार ‌‌‌ मेरा एक दोस्त दोपहर के अंदर कहीं जा रहा था तो उसे कहीं पर टोना दिखा । उस टोने के अंदर मिठाई रखी हुई थी। उस मिठाई को उसने उठाया और फिर खा लिया फिर क्या था । कुछ ही समय के अंदर भूत ने अपना असर दिखाना शूरू कर दिया ।

‌‌‌उसके अंदर इतनी अधिक ताकत आ गई कि वह अपने पास ही पड़े बेड को उठाया और फिर इधर उधर फेंकने लगा । फिर क्या था। उसके घरवालों को यह समझ आ गया कि अब क्या हो सकता है। उसके घरवालों ने उसको किसी तरह से पकड़ा लेकिन वह एक दो को तो फेंक रहा था। फिर उसे किसी तांत्रिक के पास लेकर गए ।

‌‌‌दोस्तों आपको बतादें कि भले ही शरीर के अंदर एक बार अस्थाई ताकत आ जाती है लेकिन जब यह ताकत शरीर से चली जाती है तो उसके बाद काफी समस्या होती है। शरीर के अंदर काफी अधिक कमजोरी महसूस होती है। क्योकि यह शरीर की बहुत अधिक उर्जा का प्रयोग कर लेती है।

‌‌‌हालांकि यह जरूरी नहीं है कि सभी भूत के शरीर के अंदर प्रवेश करने पर इंसान ताकतवर बनें । कुछ भूत इस प्रकार के भी होते हैं जो अंदर प्रवेश करने के बाद किसी भी तरह की ताकत को दिखाते भी नहीं है। तो इससे यह पता नहीं चल पाता है कि अंदर भूत है या नहीं । कुछ शांत किस्म के भूत होते हैं।

‌‌‌3.बात चीत करने पर भी जवाब नहीं देना

दोस्तों यदि शरीर के अंदर भूत होता है तो वह इंसान के शरीर को काबू मे कर लेता है। और यदि बातचीत हो रही है तो उसका भी जवाब नहीं दिया जाता है।  जिस इंसान के शरीर के अंदर भूत का प्रवेश हो चुका है ‌‌‌वह दूसरे इंसानों से बहुत कम बात करेगा और आराम से या तो बैठा रहेगा या फिर खाता रहेगा । और अधिकतर केस के अंदर बात करना ही बंद कर देगा । यदि कोई इंसान अचानक से ना के बराबर बोलने लगा है और अजीब हरकते कर रहा है तो यह संभव हो सकता है कि उसके अंदर भूत का प्रवेश कर गया हो ।

‌‌‌और वैसे भी लगभग सभी तरह के भूत काफी कम बोलते हैं। हालांकि जब वे गुस्सा होते हैं तो काफी अधिक तेज चिल्लाने लग जाते हैं। लेकिन यदि आप उनको गुस्सा दिलाते हैं तो ऐसा करते हैं।

‌‌‌5.शरीर मे भूत होने के लक्षण अधिक रोना

दोस्तों भूत चाहे किसी भी  प्रकार का क्यों ना हो । अधिकतर भूत काफी अधिक दुखी होते हैं तो वे शरीर के अंदर प्रवेश करने के बाद रोना शूरू कर देते हैं। वे आमतौर पर शरीर मे प्रवेश के बाद हर समय रोएं यह जरूरी नहीं होता है। वे आमतौर पर कुछ समय के लिए रो सकते हैं ‌‌‌ लेकिन कुछ भूत ऐसे होते हैं जोकि हर समय रोना शूरू ही रखते हैं। या फिर कुछ भूत कभी क भार रोते हैं तो कुछ रोते ही नहीं हैं। तो  दोस्तों यदि किसी के शरीर के अंदर भूत है तो वह बिना किसी बात के काफी तेजी से रोता रहेगा । असल मे यह वह इंसान नहीं रो रहा होता है। यह भूत ‌‌‌ रो रहा होता है। तो आप इस लक्षण से भी काफी आसानी से यह पहचान सकते हैं कि भूत रो रहा है। आप इस तरीके से समझ सकते हैं कि शरीर के अंदर भूत ने प्रवेश कर दिया है। आप समझ सकते हैं। ‌‌‌कुछ शांत किस्म के भूत होते हैं वे रोते नहीं हैं। तो इस तरह के भूत के अंदर किसी भी तरह का लक्षण प्रकट नहीं हो पाता है आप समझ सकते हैं।

‌‌‌4.भूत प्रेत के लक्षण गला दबाना

दोस्तों यदि शरीर के अंदर भूत है तो आपको पता होता है। लेकिन यदि आप किसी को इसके बारे मे बताने की कोशिश करते हैं तो फिर वह आपका गला दबा सकता है। आपको ऐसा महसूस हो रहा होता है जैसे कि कोई आपका गला दबा रहा है। इसके अलावा आपको कई बार यह भी लग सकता है कि जैसे आपका ‌‌‌ गला दबाकर आपको मारने की कोशिश कर रहा है। तो इसका मतलब यह है कि शरीर मे भूत है और आप इशारा करके भी बता सकते हैं कि आपका गला दबाया जा रहा है।

‌‌‌एक महिला जिसके अंदर भूत प्रेवेश कर गया था। उस महिला ने कई बार इस बात का ईशारा किया कि उसका गला दबाया जा रहा है । कुल मिलाकर इस बात के संकेत मिल सकते हैं कि गला दबाया जा रहा है तो आप समझ सकते हैं कि शरीर के अंदर भूत प्रवेश कर गया है। इसके अलावा यह भी हो सकता है कि ‌‌‌ कई बार भूत प्रेत शरीर के अंदर नहीं होता है। उसके बाद भी गला दबाया जाता है तो ऐसी स्थिति के अंदर भूत का इलाज करना भी आसान नहीं होता है।

‌‌‌6.अधिक मिठाई खाने की इच्छा होना

दोस्तों यदि शरीर के अंदर भूत है तो उस भूत की इच्छा  अधिक से अधिक मिठाई खाने की रहती है। आमतौर पर लगभग सभी प्रकार के भूत मिठाई को पसंद करते हैं। और जब भी वे मिठाई की दुकान के पास होते हैं। वे मिठाई खाने के लिए दौड़ने लग जाते हैं। खैर आपको यह पता होना ‌‌‌चाहिए कि भूत इस तरह के इंसान भूत अधिक बनते हैं जिनकी वासना प्रबल होती है। वैसे देखा जाए तो दुखी और गरीब लोग उतने भूत नहीं बनते हैं। और जो अपना पूरा जीवन वासनाओं के अंदर ही बीता देते हैं वह भूत बन जाते हैं और अपने कर्मों का फल भुगतते हैं।

‌‌‌इस तरह से दोस्तों यदि किसी के शरीर के अंदर भूत है तो वह एक साथ ही बहुत सारी मिठाई की मांग करेगा और बहुत सारी मिठाई खाने के बाद भी उस भूत का पेट नहीं भरेगा । इस तरह से आप समझ सकते हैं कि शरीर के अंदर भूत है।

‌‌‌अब आप यह सोच रहे होंगे कि भूत मिठाई ही क्यों खाता है ? तो इसका कारण है कि वह अपने जीवन के अंदर मिठाई को बहुत ही अधिक पसंद करता होगा और उसने जीवन मे वैसे भी खूब मिठाई को खाया होगा तो वह इसी किस्म का प्रेत भूत होगा । लेकिन जहां तक मैने देखा है कि भूत अधिकतर मिठाई की मांग करता ही है।

‌‌‌भूत के साथ समस्या यह होती है कि वह खा नहीं सकता है। लेकिन उसका चंचल मन उसके पास होता है। तो हर इंसान को सयमित जीवन जीना चाहिए यही हर इंसान के लिए सही होगा वरना भूत प्रेत की योनियों मे भटकना होगा ।

‌‌‌7.मन मे बार बार गलत विचार का आना

दोस्तों यदि आपके मन के अंदर बार बार कामुक विचार आ रहे हैं तो यह शरीर के अंदर भूत होने के लक्षण हो सकते हैं। और यह संभव हो सकता है कि आप किसी ऐसे भूत के शिकार हो चुके हैं जोकि कामातूर है और वह आपसे अपनी वासना को पूरा करना चाहते हैं।

‌‌‌इसलिए आपको समझना होगा कि यह जो विचार उठ रहे हैं वह आपके खुद के नहीं हैं वरन भूत आपको प्रभावित कर रहा है। जिसकी वजह से यह समस्या हो रही है। एक बार एक चुडैल ने एक लड़के को अपना शिकार बना लिया और उसके बाद लड़के के मन मे बार बार गलत विचारों को डालने लग गई ।यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो यह ‌‌‌संभव हो सकता है कि आपके शरीर मे या आस पास भूत है जोकि आपको प्रभावित कर रहा है। आपको जल्दी से जल्दी इसका ईलाज करवाना चाहिए वरना यह आपके लिए काफी अधिक घातक सिद्ध हो सकता है। आपको इससे नुकसान हो सकता है। कुछ लोग तो यहां तक मानते हैं कि रेप करने के लिए भी भूत प्रेत जिम्मेदार होते हैं।

‌‌‌यह इस तरह के भूत होते हैं जोकि कामुक किस्म के होते हैं और जीवन काल के अंदर इनकी काम वासना अधूरी रह गई होगी । जिसकी पूर्ति के लिए यह बार बार प्रयास कर रहे हैं । और इसके लिए वे आपको माध्यम चुन रहे हैं।

‌‌‌8.शरीर के किसी हिस्सें के अंदर लंबे समय से दर्द होना

दोस्तों दो तरह के दर्द होते हैं एक तो शरीर की अंदरूनी समस्या की वजह से होता है। जिसको आपके डॉक्टर ठीक कर सकते हैं। यदि आपके शरीर के अंदर किसी भी तरह का दर्द हो रहा है और यह बीमारी किसी भी डॉक्टर के समझ से बाहर हो चुकी है मतलब डॉक्टरी ‌‌‌ जांच के अंदर पता चला है कि सब कुछ नोर्मल है लेकिन उसके बाद भी आपके शरीर का हिस्सा जैसे हाथ पैर या सिर दर्द करता रहता है। भारीपन लगता है तो यह भी शरीर के अंदर भूत होने के संकेत हो सकते हैं। आमतौर पर यह देखने मे आया है कि कुछ जो भूत प्रेत होते हैं वे शरीर के किसी हिस्से के अंदर बैठ जाते हैं।

‌‌‌जिसकी वजह से शरीर का वह हिस्सा दर्द करने लग जाता है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आपको उस हिस्से का ईलाज करवाना चाहिए । यही आपके लिए सही होगा ।इस तरह के भूत के बारे मे आपको कुछ भी पता नहीं चलता है। यह बस आपको धीरे धीरे नुकसान करते रहते हैं। लेकिन अन्य ‌‌‌लक्षण प्रकट नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर यह पता लगाना भी आसान काम नहीं होता है कि शरीर के अंदर भूत मौजूद है। इसका पता लगाने के लिए आपको किसी तांत्रिक के पास जाना होता है। और तांत्रिक ही आपको यह बता सकता है कि आपको इस तरह की समस्या है या नहीं है ?

‌‌‌यदि आपको भी इस तरह की समस्या मिलती है तो उसका फिर जल्दी से जल्दी ईलाज करवाना चाहिए । यदि आप जल्दी से ईलाज नहीं करवाते हैं तो फिर समस्या हो जाएगी और आपको होने वाला नुकसान बढ़ता ही चला जाएगा ।

‌‌‌9.अधिक गुस्सा करना और चिल्लाना

दोस्तों कुछ भूत शांत किस्म के होते हैं लेकिन कुछ भूत काफी अधिक गुस्सा करते हैं यदि उनको उनके पसंद की चीज नहीं मिलती है तो उसके बाद वे गुस्सा करने लग जाते हैं। यदि कोई व्यक्ति अचानक से अधिक गुस्सा कर रहा है और वह अजीब सा व्यवहार कर रहा है। जैसे ‌‌‌ लगंडा भूत है तो वह लगंडा कर चल सकता है। इस तरह के लक्षण यदि आपको नजर आ रहे हैं। हाथों मे खुजली होना एक जले हुए भूत के लक्षण होते हैं। तो आपको समझ जाना चाहिए कि शरीर के अंदर भूत प्रवेश कर चुका है और इसका जल्दी से जल्दी ईलाज करवाया जाना चाहिए ।

‌‌‌असल मे जो गुस्सैल किस्म के भूत होते हैं वो काफी तोड़ फोड़ करने का काम करते हैं और घर के अंदर अधिक लड़ाई झगड़ा करवाने मे ही उनको आनन्द होता है। इस तरह के भूत कभी अपने जीवन काल मे इसी तरह के कर्म करने मे काफी अधिक आनन्द महसूस कर सकते थे ।

‌‌‌यदि आप भी अपने जीवन के अंदर किसी का बुरा करके खुश होते हैं तो आपको सावधान रहना चाहिए वरना आपको अपने कर्मों की सजा भुगतने के लिए तैयार रहना जरूरी है।यह नैचर का नियम है वहां पर आपके पैसे नहीं चलेंगे और ना ही कोर्ट होगा जो आपको बरी कर देगा । प्रेत योनी मिलेगी ।

‌‌‌10.अचानक से आपकी रूचियां बदल जाना

दोस्तों यदि किसी के शरीर के अंदर भूत है तो अचानक से उसकी रूचि बदल जाएगी । इसका मतलब यह है कि उसकी रूचि अचानक से अलग प्रकार की हो जाएगी । जैसे कि आपको पढ़ना अधिक पसंद था। या आपको अधिक मिठाई खाना पसंद नहीं था या फिर आपको डांस पसंद नहीं था। यह सब काम आप नहीं ‌‌‌ करते थे । लेकिन शरीर के अंदर जैसे ही भूत आएगा आपकी सारी रूचि बदल जाएगी ।

 आप एक अलग किस्म के इंसान बन जाएंगे । जैसे कि एक घटना के अंदर बताया गया कि एक नाचने वाला प्रेत था। जिसको बस डांस का ही शौक था और उसे किसी भी चीज का शौक नहीं था। वह एक लड़के अंदर प्रवेश कर गया और उसके बाद रात को उठकर ‌‌‌ वह लड़का बस डांस करने लग जाता था। उसके बाद क्या था।

 खुद उस लड़के को भी कई सालों तक यह पता नहीं चला कि उसके अंदर प्रेत है। वह बस डांस करता था बाकि वह किसी भी तरह से अन्य रूचि नहीं रखता था। लेकिन यदि उसे डांस के अंदर रोका जाता था तो वह काफी अधिक गुस्सा करता था। उसके बाद ईलाज करवाया गया ‌‌‌सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस तरह के प्रेत को पहचानना काफी कठिन होता है। आप भी इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं। क्योंकि यह काफी शांत होता है और इसलिए इसका पता सिर्फ किसी तांत्रिक को पूछ कर ही लगाया जा सकता है। या फिर कई बार आप खुद भी महसूस कर सकते हैं।

‌‌‌11.शरीर मे भूत होने के लक्षण गंदी क्रिया का होना

दोस्तों यदि आप एक महिला हैं और आपके शरीर के अंदर एक पुरूष है तो आपको इसका एहसास हो सकता है कि वह आपके साथ गंदी क्रिया कर सकता है। आमतौर पर आपको इस तरह का एहसास किस तरह से होता है? इसके बारे मे कुछ भी नहीं पता है। लेकिन एहसास यदि आपको हर रात ‌‌‌हो रहा है तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि आपके शरीर के अंदर भूत हो सकता है। और यह आपके साथ अपनी वासनाओं की पूर्ति कर रहा है। इस तरह के प्रेत का ईलाज करवाना भी जरूरी है। आपने फिल्मों के अंदर देखा होगा कि भूत रेप करता है। यह हकीकत मे होता है कि भूत रेप करता है। लेकिन ऐसी स्थिति के अंदर आप ‌‌‌किसी को बता नहीं सकते हैं। एक महिला ने अपना किस्सा सुनाते हुए कहा कि उसका ही बाप मरने के बाद प्रेत बन गया और रात को उसके शरीर के सारे कपड़े खुल जाते हैं। उसे अपना पिता रात को दिखाई देता है। इस तरह से आप समझ सकते हैं कि भूतों की दुनिया बहुत ही भयंकर होती है।

‌‌‌और इससे बड़ी बात तो यह है कि वहां पर आपको सब कुछ करने की आजादी होती है। आप अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हैं। आपको बचाने के लिए कोई नहीं आता है। लेकिन यहां पर आप सब कुछ नहीं कर सकते हैं वरना आपके खिलाफ ही एक्सन हो सकता है।

‌‌‌13.बार बार मौत की धमकी देना या दिखाई देना

दोस्तों यदि शरीर के अंदर भूत है तो वह आपको कह सकता है कि वह आपको अपने साथ ले जाना चाहता है और आपका गला दबा सकता है। आपको मारने की धमकी दे सकता है। यदि आपको इस तरह का एहसास हो रहा है कि आपको कोई मारना चाहता है या आपको धमकी सुनाई देती है तो समझ जाना ‌‌‌ चाहिए कि आपके शरीर के अंदर भूत का प्रवेश हो चुका है या वह प्रवेश कर सकता है। और यदि आप जल्दी ही नहीं समझ पाये तो यह आपके लिए एक बड़ा खतरा हो सकता है। दोस्तों यदि एक भूत आपके साथ लग गया तो उसके पीछे पूरी पल्टन आ जाती है और सारे के सारे आपको नष्ट करने की कोशिश करते हैं।

‌‌‌12.शरीर का सूखना और खाया पिया असर ना करना

दोस्तों जिस इंसान के शरीर मे काफी लंबे समय से भूत रहता है खास कर वैंपायर भूत तो इस प्रकार के भूत की वजह से इंसान का शरीर काफी तेजी से सूख जाता है वह काफी कुछ खाता है लेकिन उसके बाद भी उसके उपर इसका कोई भी असर नहीं हो पाता है।‌‌‌एक लड़का था जो 10 साल का था। उसके उपर वैंपायर या पिशाच सवार हो गया वह उसका खून पीता था और लड़का तेजी से कमजोर हो रहा था । घरवालों को कुछ भी समझ नहीं आया कि वह क्या करें तो उसके बाद घरवालों ने उसे किसी तांत्रिक के पास दिखाया तो पता चला कि उसे पिशाच है। लेकिन तब तक बहुत अधिक ‌‌‌ देर हो चुकी थी और उसके बाद लड़के की मौत हो गई । हालांकि जो आम प्रेत होते हैं उसकी वजह से भी शरीर के अंदर कमजोरी आती है और हिम्मत नहीं होती है। यह बिना किसी रोग की वजह से होता है तो समझा जाना चाहिए कि भूत का साया है।

‌‌‌14.घर मे परेशानी ही आना

दोस्तों यदि शरीर के अंदर भूत है तो इसका असर आपके शरीर पर ही नहीं  पड़ेगा वरन इसका असर आपके घर पर भी पड़ना शूरू हो सकता है। आमतौर पर जो भूत आपके शरीर के अंदर है वह आपके घर के किसी अन्य सदस्य को निशाना बना सकता है। या फिर यह हो सकता है कि आपके घर के अंदर जो अर्थ की ‌‌‌ स्थिति है उसको नष्ट किया जा सकता है। इसी तरीके से आपको यह समझना होगा कि एक बार यदि आपके घर के अंदर धन की कमी हो गई तो उसके बाद धीरे धीरे सारी समस्याएं बढ़ने लग जाएंगी । यदि आपके घर के अंदर परेशानिया खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं तो हो सकता है कि आपके घर मे भी भूत हो सकता है।

‌‌‌एक महिला ने बताया जिसके घर के अंदर भूत था। उस महिला पर पहले भूत था उसके बाद उसकी बेटी पर आ गया और फिर घर के बिजनेस के अंदर काफी भयंकर नुकसान करवा दिया । इस तरह से भूत वही होता है जोकि नुकसान पर भरोसा करता है। वह नहीं होता है जोकि फायदे पर भरोशा करता हो ।

‌‌‌15.पूजा करने का मन नहीं करना या पूजा से दूर भागना

दोस्तो शरीर के अंदर भूत होने का यह भी एक लक्षण हो सकता है। आमतौर यदि आप सदा से ही पूज करते आए हैं और अचानक से आपका पूजा करने का मन नहीं कर रहा है। आप किसी मंदिर के अंदर नहीं जाना चाहते हैं तो हो सकता है कि आपके उपर किसी भूत का प्रभाव हो इसके ‌‌‌बारे मे आपको समझना होगा । कि आपके अंदर बैठा भूत जो होता है वह किसी भी तरह से आपको देवता की पूजा करने से रोकने का काम करता है आपको पता ही है कि भूत देवता को पसंद नहीं करते हैं। आपको इसके बारे मे पता ही है। यदि आपके साथ ऐसा हो रहा है तो संभव है कि शरीर के अंदर भूत हो या फिर ‌‌‌शरीर के बाहर भी भूत हो सकता है। इस तरह से आप समझ सकते हैं कि शरीर मे भूत होने का यह एक बड़ा लक्षण है।

‌‌‌16.रात के अंदर आस पास कोई दिखना या महसूस होना

ghost

दोस्तों कई भूत के अपने नियम होते हैं। यदि रात को आस पास आपको कुछ ऐसा दिखाई देता है जोकि काफी अजीब हो होता है तो आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए कि यह आपके पास मौजूद भूत हो सकता है। जैसे कि आपको यह एहसास होता है कि कोई आपके आस पास सो रहा है।‌‌‌हालांकि इस तरह के अनुभव की वजह से आप काफी अधिक डर सकते हैं। लेकिन आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। आप किसी तांत्रिक के पास जा सकते हैं और उस तांत्रिक से अपना ईलाज करवा सकते हैं । इस तरह से यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

‌‌‌भूत प्रेत के इस तरह के अनुभव होने की दशा मे आपको यह पता होना चाहिए कि आप काफी अधिक डर सकते हैं और आपकी नींद काफी कम हो सकती है तो इसका समाधान यही है कि आपको जल्दी से जल्दी ईलाज करवाना चाहिए यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌इस तरह से इस लेख के अंदर हमने यह जाना कि यदि किसी के शरीर के अंदर भूत प्रवेश कर जाता है तो हम किस तरह से उसको पहचान सकते हैं। इसके बारे मे हमने कई तरह के लक्षणों को बताया और उन लक्षणों के आधार पर आप आसानी से उस भूत को पहचान सकते हैं। और उसके बाद ईलाज के लिए लेकर जा सकते हैं।

‌‌‌यदि शरीर के अंदर भूत है तो जल्दी से जल्दी इलाज के लिए लेकर जाना चाहिए । वरना समय के साथ यह और अधिक नुकसान करता रहता है। आपको भी इसके बारे मे पता होना चाहिए।

‌‌‌आइए अब हम यह जानने का प्रयास करते हैं कि किस तरह से हम भूत को अपने शरीर के अंदर प्रवेश करने से रोक सकते हैं। और कुछ सावधानियां बरतने का प्रयास हम कर सकते हैं। जिससे कि भूत हमसे दूर रहे ।

‌‌‌हर किसी जगह पर पेशाब नहीं करना चाहिए

दोस्तों आप अपनी आंखों से यह देख नहीं सकते हैं कि कहां पर भूत रहते हैं और कहां पर नहीं रहते हैं। जैसे कि किसी पेड़ पर भूत रहता है और यदि वहां पर आप पेशाब करने के लिए जाते हैं। उसके नीचे जाकर पेशाब करते हैं तो भूत को गुस्सा आ सकता है और वह आपको अपना ‌‌‌ शिकार बना लेता है। इसके अलावा जब भी पेशाब करें खुली जगहों पर पेशाब करना चाहिए । इसी तरह की एक घटना हमारे पड़ोस के अंदर हुई थी। एक झाड़ी थी और एक महिला किसी दूसरे गांव के अंदर गई थी। तो वह उस झाड़ी के नीचे पेशाब करने के लिए चली गई ।

‌‌‌उस झाड़ी पर एक प्रेतनी रहती थी वह उस महिला के शरीर के अंदर प्रवेश कर गई । उसके बाद वह महिला काफी दिन तक परेशान रही । इस तरह से आप समझ सकते हैं कि यदि आप हर किसी जगह पर पेशाब करते हैं तो फिर आपको इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जब आपके घर के अंदर कोई पेशाब करता है तो आपको बुरा लगता है।‌‌‌उसी प्रकार यदि आप भी भूतों के घरों के अंदर पेशाब करते हैं तो भूतों को भी बुरा लग सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌घर से बाहर सेंट लगाकर जाने से बचें

दोस्तों यदि आप नहीं चाहते हैं कि भूत आपके शरीर के अंदर आ जाए तो आपको सेंट लगाकर जाने से बचना होगा । आपको पता ही है कि आजकल सेंट का काफी अधिक  प्रचलन होता है। और लोग सेंट लगाकर  बाहर घूमते हैं। इस दौरान आस पास मौजूद भूत को सेंट काफी अधिक आकर्षित करते हैं ‌‌‌हालांकि यह सभी लोगों के पीछे नहीं लग पाते हैं। कुछ लोग होते हैं जिनके पीछे यह लग सकते हैं। खास कर कमजोर मनोबल के लोग और भूतों की वासनाओं को पूरा करने वाले यह लोग होते हैं। इनके पीछे भूत लग सकते हैं। खैर ‌‌‌ आपने यह भी देखा होगा कि वैसे तो बहुत सारे लोग सेंट लगाते हैं लेकिन उनके पीछे भूत नहीं लगते हैं। लेकिन खास कर महिलाएं इनका सबसे अधिक शिकार होती हैं। इसके अलावा भूतों का भी एक समय होता है । और रात के अंदर भूतों का प्रभाव काफी अधिक बढ़ जाता है। यदि आप रात मे सेंट वैगरह लगाकर निकलते हैं तो ‌‌‌यह आपको भी प्रभावित कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको भी पता होना चाहिए । खैर सेंट लगाना अच्छी बात है। लेकिन सेंट लगाकर सही समय पर ही घर से निकलें रात को बारात वैगरह मे सेंट लगाकर जाते हैं तो उससे भी हो सकता है।

‌‌‌रात मे मिठाई खाकर निकलना

दोस्तों मिठाई खाकर यदि आप रात मे निकलते हैं तो भूत आपके पीछे लग सकते हैं और आप से मिठाई की मांग भी कर सकते हैं। या फिर यह भी हो सकता है कि वे आपके शरीर के अंदर प्रवेश कर जाएं । इसके अलावा यदि आप दिन मे भी मिठाई खाकर निकलते हैं तो इसका प्रभाव आपको देखने को ‌‌‌ मिल सकता है। इन बुरी ताकतों की वजह से आप बीमार हो सकते हैं । मैं जब कई बार रात के अंदर मिठाई खाकर निकलता था तो इसका असर मुझे भी देखने को मिलता था। कई बार मे बिना किसी वजह के बीमार पड़ जाता था खास कर उस दिन जब मिठाई खाकर निकलता था। दूसरे दिन ठीक हो जाता था। इसको हमारी भाषा के अंदर ‌‌‌फिटेड़ा का जाता है जोकि काफी भयंकर होता है। इसके बारे मे आपको भी पता होना चाहिए ।

‌‌‌खैर भूतों के पास शरीर नहीं होता है। उनके पास एक मन होता है और आपको पता ही है कि मन मांग करता है लेकिन शरीर नहीं होने की वजह से वे अपनी भूख को कभी भी मिटा नहीं सकते हैं। आपको इसके बारे मे भी अच्छी तरह से समझना चाहिए ।

‌‌‌इसलिए यदि आप रात के अंदर कहीं पर जाते हैं और मिठाई खाते हैं और उसके बाद अपने घर फिर आते हैं तो उस स्थिति के अंदर आप बचने के लिए उपाय कर सकते हैं। आप आते समय राख और नमक चाट सकते हैं। जिससे कि आपका मुंह मीठा नहीं होगा । वैसे तो यह एक टोटका है लेकिन प्रभावी तरीके से काम करता है।

‌‌‌मैंने खुद ने इस तरीके का उपयोग किया है और यह काफी अच्छी तरह से काम करता है। आप भी उपयोग कर सकते हैं। वास्तव मे यह काफी अच्छा तरीका है और सच मे काम करता है। आप भी उपयोग कर सकते हैं।

‌‌‌रात मे मिठाई को अपने साथ लाना

दोस्तों यदि रात के अंदर आप अपने साथ मिठाई लेकर आते हैं तो इससे भी भूत के आने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है। क्योंकि रात के अंदर भूत प्रेत इधर उधर घूमते रहते हैं। इसी तरह की रियल घटना हमारे यहां पर हुई थी। रात के अदर एक व्यक्ति पेडा लेकर आ रहा था। तो उसके ‌‌‌ पीछे से यह आवाज आने लगी कि उसे मिठाई चाहिए । वह इंसान उस भूत की आवाज से डर गया और उसके बाद काफी तेज गति से भागा । इसी तरह की एक घटना हमारे रिश्तेदार के साथ हुई । वह रात के अंदर गुड़ लेकर आया था। भूत उसके पीछे आ गया और उससे गुड़ मांगने लगा वह उसके घर तक आ गया । उसके बाद उसने गुड़ को अपने ‌‌‌घर से बाहर फेंक दिया इस तरह से आप समझ सकते हैं। कि वह भूत से बच गया । दोस्तों यदि आप भी रात के अंदर सुनसान स्थान वाले इलाके से मिठाई वैगरह लाने की कोशिश करते हैं तो आपको अधिक सावधान रहने की जरूरत है । क्योंकि हो सकता है कि आपके शरीर के अंदर भूत प्रवेश कर जाए ।

‌‌‌यदि आपको मिठाई खाने की इच्छा हो रही है तो आप मिठाई को दिन के अंदर लेकर आ सकते हैं। और उसके बाद उसे खा सकते हैं। रात के अंदर मिठाई को लेकर आना खतरे से खाली नहीं होता है। हालांकि यह घटना सभी लोगों के साथ नहीं होती है। कुछ लोगों के साथ हो जाती है।

‌‌‌भूतिया स्थानों से यात्रा करना

दोस्तों यदि आप रात के अंदर किसी भूतिया स्थान से यात्रा कर रहे हैं तो भी भूत आपके शरीर के अंदर प्रवेश कर सकते हैं और आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। भूतिया स्थान का मतलब होता है एक ऐसा स्थान जहां पर भूत रहते हैं। जैसे कि श्मसान घाट से यदि आप रात को यात्रा कर ‌‌‌रहे हैं तो उससे भी भूत आपके शरीर के अंदर प्रवेश कर सकते हैं और उसके बाद आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए यदि आप रात को किसी वजह से भूतिया स्थानों से यात्रा करते भी हैं तो आपको अकेले यात्रा नहीं करनी चाहिए । आपको कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ यात्रा करनी चाहिए । जिससे कि आपको खतरा कम ‌‌‌हो जाएगा । यदि भूत आपको इस दौरान दिखते भी है तो वे आपके पास नहीं आएंगे । और आप अधिक जने होने की वजह से डरेंगे भी नहीं । कुल मिलाकर यह आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।

‌‌‌किसी तांत्रिक  क्रिया की वजह से आपके शरीर मे भूत प्रवेश कर सकता है

दोस्तों कई लोग ऐसे आते हैं कि उनके ही परिवार के सदस्यों ने उनकी जमीन को हड़पने के लिए उनको बरबाद करने के लिए तांत्रिक क्रिया करवाते हैं। इस तरह के राक्षसी किस्म के लोग बेहद ही घटिया होते हैं। यह लोग किसी काले जादू ‌‌‌के जानकार के पास जाते हैं और उससे कोई ना कोई क्रिया करवाते हैं और उसके बाद आपके घर के अंदर उस प्रेत को छोड़ देते हैं जो हो सकता है कि बाद मे आपके शरीर के अंदर जगह बना ले। यदि घर के अंदर सब कुछ उल्टा फुल्टा होने लगा है तो आपको पता लगाना चाहिए ।

‌‌‌मैं तो आपको यही सुझाव दुंगा कि किसी भी तांत्रिक के पास जाएं या किसी जानकार के पास बस पूछते रहें अपने घर की दशा के बारे मे तभी सब ठीक रहता है। क्योंकि भूत प्रेत सदैव आपके आस पास घूमते रहते हैं और आपको नुकसान दे सकते हैं।

‌‌‌भूतियां इंसान के साथ रहने की वजह से

दोस्तों यदि किसी इंसान के शरीर के अंदर भूत रहता है और आप उसके साथ रहते हैं तो उसका भूत आपको भी पकड़ सकता है। इसलिए ही तो यह कहा जाता है कि जब किसी इंसान के शरीर के अंदर भूत हो तो उससे नजरे नहीं मिलानी चाहिए ।

‌‌‌एक भूत का एक पुरूष से दूसरे पुरूष को निशाना बनाना आसान नहीं होता है लेकिन यह एक महिला से दूसरी महिला के अंदर बहुत ही आसानी से प्रवेश कर सकता है। इसके बारे मे भी आपको अच्छी तरह से समझना चाहिए ।‌‌‌मैंने कई केस देखे हैं जिसके अंदर एक भूत होता है जोकि किसी दूसरी महिला के अंदर प्रवेश कर जाता है और उसके बाद वह दोनों को परेशान करने लग जाता है।‌‌‌इस तरह से यदि किसी महिला के अंदर भूत है तो आपको उस महिला से दूरी बनाकर रखनी चाहिए । हालांकि उसे दूसरी महिला के शरीर के अंदर जगह बनाने मे लंबा समय लगता है। यह आसान नहीं होता है।

‌‌‌भूत आमतौर पर बुरी प्रवृति वाले लोगों मे काफी तेजी से प्रवेश करते हैं

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बतादें कि भूत खास कर उन लोगों के अंदर प्रवेश करने मे अपनी भलाई समझते हैं जोकि उनके जैसे ही होते हैं। यह अधिकतर केस मे होता है। क्योंकि यह उनसे अपनी वासनाओं की ‌‌‌पूर्ति बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। ‌‌‌जैसे की शराब पीने वाले हैं या फिर नशा करने वाले हैं। यह लोग हर कहीं पर बैठकर शराब पीते हैं और इसके साथ ही भूत ही शराब पीते हैं तो आप समझ सकते हैं कि भूत इनके शरीर के अंदर प्रवेश कर सकते हैं या फिर पीछे लग सकते हैं।

‌‌‌इस तरह से शरीर मे भूत होने के लक्षण के बारे मे हमने जाना उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपको यह लेख पसंद आया तो हमें कमेंट करके बताएं । इसके अलावा आप हमसे कोई प्रश्न पूछ सकते हैं यदि आपका कोई सुझाव हो तो ।

इंदौर की लड़कियों के नंबर  लड़कियों का नंबर कैसे निकाले

‌‌‌ bf को इमोशनल करने के बेहतरीन तरीके जानें bf ko emotional kaise kare

सांप की खेती कहां होती है sanp ki kheti ki jankari

पतंजलि एलोवेरा जूस के फायदे aloe vera juice ke fayde patanjali

‌‌‌मोबाइल गुम हो जाने के बाद क्या करें ? phone kho jane par kya karen

दुनिया के 18 खतरनाक खेल duniya ke sabse khatarnak khel

‌‌‌पढ़ाई मे मन लगाने के जबरदस्त टोटके padhai me man lagane ke totke

सांप की खेती कहां होती है sanp ki kheti ki jankari

पतंजलि एलोवेरा जूस के फायदे aloe vera juice ke fayde patanjali

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।