टॉयलेट क्लीनर बनाने की विधि toilet cleaner kaise banaye

‌‌‌इस लेख मे हम जानेंगे टॉयलेट क्लीनर बनाने की विधि, नैचुरल टॉयलेट क्लीनर बनाने के तरीका के बारे मे । toilet cleaner का हम सभी यूज भी करते हैं।बाथरूम को साफ करने के लिए टॉयलेट क्लीनर का प्रयोग किया जाता है। आज मार्केट के अंदर कई प्रकार के टॉयलेट क्लीनर उपलब्ध हैं। और अधिकतर लोग बाजारों मे उपलब्ध टॉयलेट क्लीनर का ही प्रयोग करते हैं। क्योंकि घर पर टॉयलेट क्लीनर को बनाने की जहमत कोई नहीं उठाना ‌‌‌चाहेगा ।

हार्पिक सबसे अधिक मशहूर ब्रांड है जो टॉयलेट क्लीनर बनाता है।यह वर्तमान में अफ्रीका, मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया, एशिया प्रशांत, यूरोप और अमेरिका में उपलब्ध है।और इसकी शूरूआत 1932 ई के अंदर हुई थी।

टॉयलेट क्लीनर बनाने की विधि

‌‌‌और आजकल बहुत सारे लोग हार्पिक का ही उपयोग करते हैं।फिल्हाल इसका मुकाबला करने वाला दूसरा ब्रांड हमारे यहां पर तो हमने नहीं देखा । ‌‌‌हार्पिक के अन्य उत्पादों के अंदर

  • हार्पिक बाथरूम क्लीनर
  • हार्पिक पावर प्लस
  • हार्पिक मैक्स रिम ब्लॉक
  • हार्पिक हाइजेनिक
  • हार्पिक ऑल इन 1
  • हार्पिक सक्रिय ताजा शौचालय क्लीनर

Table of Contents

टॉयलेट क्लीनर बनाने की विधि harpic toilet cleaner kaise banta hai

इस विधि से आप बहुत ही सस्ता टॉयलेट क्लीनर बना सकते हैं। इसके लिए आपको Hydrochloric acid की जरूरत पड़ेगी जिसको HCL कहा जाता है।Hydrochloric acid को आप मार्केट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको जरूरत होगी एसिड़ थिकनर की जिसको भी आप मार्केट से खरीद सकते हैं।

  • 840 ml water  एक लीटर के लिए
  • 1एमएल को एक लीटर मे डालें कलर ।
  • 10ml थिकनर
  • 150ml HCl

‌‌‌इसको बनाने का तरीका भी बहुत ही सरल है। इसमे आपको सबसे पहले एक खाली बिकर लेना है। उसके अंदर 840 ml पानी लेना है। और फिर इसके अंदर 1 एमएल कलर मिला देना है। आप किस कलर का टॉयलेट क्लीनर बनाना चाहते हैं। उस प्रकार का कलर चुन सकते हैं।‌‌‌ फिर कलर और पानी को अच्छी तरह से मिलादें । फिर इसके अंदर 10ml थिकनर  डालें और अच्छी तरह से मिलादें । फिर 150ML HCL डाल देना है। इस दौरान सुरक्षा दस्तानें का प्रयोग करना है क्योंकि यह ऐसिड़ बहुत अधिक खतरनाक होता है। उसके बाद आप इसको टॉयलेट क्लीनर के लिए प्रयोग मे ले सकते हैं।

टॉयलेट क्लीनर बनाने की विधि 2

‌‌‌सबसे पहले हम 800 ग्राम पानी लेते हैं और उसके अंदर थोड़ा सा कलर डाल देते हैं।उसके बाद कलर को पानी के अंदर अच्छी तरह से मिला देते हैं। अब इसके अंदर 30 ग्राम ऐसिड थिकनर डाल देते हैं। फिर सारे को फिर अच्छी तरह से मिला देते हैं।

‌‌‌अब इसके अंदर 200 ग्राम HCL डालेंगे ।अब इस मिसरण को अच्छी तरह से मिला लेंगे । अब आप इसको किसी भी बोतल के अंदर डाल सकते हैं। और उसके बाद काम मे ले सकते हैं। यह काफी सस्ता पड़ता है। यदि एक बार आप इसे बना लेते हैं तो यह लंबे समय तक चलता है।

‌‌‌सलफयूरिक ऐसिड टॉयलेट क्लीनर

  • salfuric acid 500gm
  • water 600 gm
  • acid thickner 50gm
  • blue colour 1gm

‌‌‌सबसे पहले आपको 600 ग्राम पानी एक जार के अंदर लेना है। और इसके अंदर 1 ग्राम कलर डालकर हिलाना है। ताकि कलर के साथ पानी अच्छी तरह से मिक्स करदें । ‌‌‌अब इसके अंदर ऐसिड़ थिकनर डालें और फिर इन सबको अच्छी तरह से मिक्स करें ।उसके बाद इसके अंदर salfuric acid मिलाना है।उसके बाद इन सबको अच्छी तरह से मिक्स करना होगा । 

‌‌‌टॉयलेट के लिए के लिए प्राकृतिक क्लीनर बनाने की विधि

यदि आपको ऐसिड वाले टॉयलेट क्लीनर पसंद नहीं हैं तो आप प्राकृतिक क्लीनर का प्रयोग भी कर सकते हैं। और यह काफी अच्छे से काम करते हैं। इसके अलावा इनका कोई भी बुरा प्रभाव भी नहीं है। ‌‌‌सबसे पहले आइए जान लेते हैं कि प्राकृतिक क्लीनर के अंदर किन किन चीजों का प्रयोग किया जाता है।

‌‌‌सफेद सिरका

सफेद सिरका टॉयलेट क्लीनर बनाने मे काफी उपयोगी होता है। इसको आप बाजार से खरीद सकते हैं। इसके अंदर कीटाणुओं को नष्ट करने का गुण होता है।यह एक प्रकार का अम्ल होता है जो गंध को दूर करने का कार्य भी करता है।

कॉकरोच भगाने के उपाय और कॉकरोच को मारने की दवा

घर से मकड़ी भगाने के उपाय ghar mein makdi ko kaise bhagaye

रात मे डर को दूर करने के उपाय raat mein dar kyon lagta hai

caustic soda uses in hindi कास्टिक सोडा क्या है ?

बोरेक्स का उपयोग

बोरेक्स के बारे मे आप जानते ही होंगे ।यह सोडियम टेट्राबोरेट है । जो बेकिंग सोड़ा के समान होता है। यह दाग को समाप्त करने के लिए उपयोग मे लिया जाता है। इसका प्रयोग साबुन वैगरह के अंदर भी किया जाता है।

नींबू का रस या साइट्रिक एसिड

नींबू के रस के अंदर साइट्रिक एसिड होता है।यह टॉयलेट के दाग को कम करने मे काफी उपयोगी होता है।

‌‌‌क्लीनर के अंदर प्रयोग करने के लिए आवश्यक तेल

टॉयलेट क्लीनर के अंदर प्रयोग करने योग्य तेल भी आपको पता होना चाहिए ।कई तेल के अंदर जीवाणुरोधी, एंटीवायरल और यहां तक कि एंटिफंगल गुणों से युक्त होते हैं। इन तेलों के अंदर चाय के पेड़ का तेल सबसे अधिक उपयोगी होता है। यह बैक्टीरिया  के अधिकांश ‌‌‌रूपों को मारने मे सक्षम होता है।

लैवेंडर, खट्टे तेल, पुदीना, दौनी, और नीलगिरी के तेल को भी इसके लिए आप उपयोग कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोड़ा घरों के अंदर आसानी मिल जाएगा ।यह आपके टॉयलेट को वैसे तो खराब करता है और किसी भी प्रकार के रोगाणू को नहीं मारता है लेकिन दाग और धब्बों को दूर करता है।

‌‌‌पाकृतिक टॉयलेट क्लीनर बनाने का तरीका

‌‌‌टॉयलेट क्लीनर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री इस प्रकार की हैं।

  • ½ कप बेकिंग सोडा
  • 1 कप डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर
  • चाय के पेड़ आवश्यक तेल

‌‌‌एक स्प्रे बोतल के अंदर सिरका और आवश्यक तेल मिलाएं ।उसके बाद इसको आप टॉयलेट के अंदर छिड़क सकते हैं। उपर से बेकिंग सोड़ा डालेंगे । और उसके बाद टॉयलेट को अच्छे से साफ करें । यह आसानी से साफ हो जाएगा ।‌‌‌साफ करने के लिए ब्रश वैगरह का इस्तेमाल कर सकते हैं।

‌‌‌एक बढ़िया प्राकृतिक टॉयलेट क्लीनर बनाने की विधि

यदि आप एक बेहतरीन टॉयलेट क्लीनर बनाना चाहते हैं तो यह एक सरल तरीका आप उपयोग कर सकते हैं। यह आपके टॉयलेट को चमकदार बनाता है और गंध को दूर करता है।

  • ¾ cup borax
  • 1 कप सफेद सिरका
  • 10 बूँदें लैवेंडर आवश्यक तेल
  • 5 बूँदें नींबू आवश्यक तेल

‌‌‌उपर दी गयी सारी सामग्री को एक कटोरी के अंदर मिक्स करें और उसके बाद टॉयलेट के अंदर रात को डालकर छोड़दें । उसके बाद दूसरे दिन इसको अच्छी तरह से साफ करदें । ऐसा करने से टॉयलेट एकदम से चमकदार हो जाएगा ।

‌‌‌एक सामान्य टॉयलेट क्लीनर

‌‌‌एक सामान्य टॉयलेट क्लीनर

यदि आप एक सामान्य नैचुरल टॉयलेट क्लीनर बनाने पर विचार कर रहे हैं तो आपको चाहिए कि आप टॉयलेट के अंदर बेकिंग सोड़ा और सिरका रख सकते हैं। पहले टॉयलेट के अंदर सिरका डालें और उसके बाद बेकिंग सोड़ा डालकर इसकी सफाई करें । यह काफी अच्छा है।‌‌‌ और जल्दी से आपके टॉयलेट को साफ करने मे मदद करता है।

ऑर्गेनिक टॉयलेट क्लीनर

यह आपके टॉयलेट को अच्छे से साफ करेगा और किसी भी प्रकार की गंध को नहीं छोड़ेगा ।बेकिंग सोड़ा आपके टॉयलेट की सारी बेकार की दुर्गंध को नष्ट कर देगा ।

  • 1 कप डिस्टिल्ड वॉटर
  • ½ कप बेकिंग सोडा
  • ½ कप कैस्टिले साबुन
  • 15-30 बूँदें आवश्यक तेल लैवेंडर, अंगूर, चाय के पेड़, नींबू, या नारंगी मे से किसी का भी तेल ले सकते हैं।
  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड

‌‌‌उपर दिये गए सभी तत्वों को  पानी के साथ मिलाएं पानी कम मात्रा मे लें । उसके बाद बेकिंग सोड़ा को डालें और फिर बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं ।फिर जब टॉयलेट को साफ करना हो तो बोतल से टॉयलेट के अंदर इन सभी को डालें । उसके बाद ‌‌‌15 मिनट तक टॉयलेट को ऐसे ही रहनेदें ।फिर ब्रश की मदद से आप टॉयलेट को साफ कर सकते हैं।बेकिंग सोडा टॉयल को अच्छी तरह से चमका देता है। जो काफी सुंदर दिखाता है।

‌‌‌गंदगी से निपटने के लिए उपयोगी टॉयलेट क्लीनर

यदि आप टॉयलेट की गंदगी से छूटकारा पाना चाहते हैं तो यह उसके लिए एक आदर्श क्लीनर है।यह टॉयलेट की सफाई और दुर्गंध को भी दूर करता है। इसको बनाने के लिए आवश्यक सामान इस प्रकार से है।

  • ½ कप बेकिंग सोडा
  • ½ कप वॉशिंग सोडा
  • ½ कप तरल कैस्टिले साबुन
  • 25 बूंदें टी ट्री ऑइल
  • 10 बूँदें नींबू तेल
  • 10 बूँदें पेपरमिंट तेल
  • 2 बड़े चम्मच सफेद सिरका

‌‌‌उपर दी गई सारी सामग्री को आप एक टब के अंदर पानी मे डालकर अच्छी तरह से मिलाएं ।पहले सोड़ा को मिलाएं उसके बाद तेल को मिलाएं । एक बार यदि आप अच्छी तरह से मिला लेते हैं तो फिर आप इसको टॉयलेट क्लीनर के रूप मे प्रयोग कर सकते हैं। ‌‌‌यह टाइलों को भी अच्छी तरह से साफ करता है।इसका प्रयोग घरों और कार्यालयों के अंदर भी अच्छी तरह से किया जाता है।

‌‌‌ऐसिड़ से बने टॉयलेट क्लीनर कितने नुकसान दायी हैं ?

वैसे तो हम सबको ऐसिड़ से बने टॉयलेट क्लीनर का यूज करने की आदत लग चुकी है। लेकिन यह नुकसान दायी भी हो सकता है। टॉयलेट बाउल क्लीनर में हाइड्रोक्लोरिक एसिड एक सक्रिय घटक होता है जो सफाई करने वाले कर्मचारियों और बच्चों व जानवरों के लिए  ‌‌‌ सुरक्षित नहीं है।हाइड्रोक्लोरिक एसिड के धुएं को साँस लेना नाक, गले और श्वसन पथ के लिए हानिकारक है। अगर यह आपकी त्वचा पर हो जाता है।

इसके अलावा टॉयलेट क्लीनर के अंदर क्लोरीन ब्लीच का प्रयोग भी किया जाता है जोकि काफी हानिकारक होता है। यह उत्तक को जला सकता है और त्वचा को नष्ट भी कर सकता है।

टॉयलेट क्लीनर को बनाने से पूर्व कुछ सावधानियां

टॉयलेट क्लीनर को आप यदि घर पर बना रहे हैं तो आपको उचित सावधानी बरतनी होगी ।क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है।

  • HCL एक सक्रिय घटक होता है। इसलिए हाथों पर यदि यह गिर जाता है तो त्वचा को जला सकता है। इसलिए आवश्यक दस्तानों का प्रयोग करें ताकि किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो ।
  • अपने आंखों पर चश्मा भी पहनना चाहिए क्योंकि कोई भी ऐसिड़ यदि आपकी आंखों मे गिर जाएगा तो स्थाई अंधापन विकसित हो सकता है।
  • ‌‌‌जिस भी सामग्री को आप प्रयोग मे ले रहे हैं उसकी तय मात्रा होनी चाहिए ।यदि आप अधिक या कम मात्रा का प्रयोग करते हैं तो क्वालिटी पर बुरा असर पड़ता है।

‌‌‌टॉयलेट क्लीनर बनाने के लिए रॉ मैटेरियल कहां से खरीदें

दोस्तों टॉयलेट क्लीनर बनाने के लिए आप रॉ मैटैरियल बाजार से खरीद सकते हैं। यह आसानी से आपके पास मौजूद बाजार मे मिल जाएगा । यदि वहां पर नहीं मिलता है तो आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। लेकिन यहां पर आपको अधिक कीमत चुकानी होगी ।

  टॉयलेट क्लीनर के फायदे

  टॉयलेट क्लीनर के फायदे

टॉयलेट क्लीनर को यूज करना क्यों फायदेमंद होता है? इस पर भी हम चर्चा कर लेते हैं। और इससे आपको यह समझने मे मदद मिलेगी कि टॉयलेट को साधारण पानी से धोने की बजाय क्लीनर का यूज करना अधिक बेहतर क्यों है ?

‌‌‌पीले दाग को तेजी से हटाता है

सबसे अच्छा टॉयलेट क्लीनर वह है , जो पीले दाग को काफी तेजी से हटा देता है। यदि आप टॉयलेट क्लीनर का प्रयोग कर रहे हैं तो देखें कि वह पीले दाग को हटा पा रहा है या नहीं ? यदि पीले दाग टॉयलेट क्लीनर को यूज करने के बाद भी रह गए हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप जो भी  ‌‌‌ टॉयलेट क्लीनर यूज कर रहे हैं । वह अच्छा नहीं है। आपको उसे दूर करना होगा ।

कीटाणुओं को मारता है

टॉयलेट के अंदर कीटाणुओं का पनपना बहुत ही आम होता है। यदि आप एक अच्छे टॉयलेट क्लीनर का प्रयोग नहीं करते हैं तो कीटाणु कई प्रकार की बीमारियों को फैला सकते हैं। और इससे काफी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। टॉयलेट क्लीनर का प्रयोग करने के बाद आप चैक कर सकते हैं कि कहीं कीटाणू बचे ‌‌‌ तो नहीं हैं।

‌‌‌अप्रिय गंद से छूटकारा दिलाता है

टॉयलेट के अंदर पेशाब वैगरह करने से अप्रिय गंध का आना बहुत ही आम बात होती है।इस अप्रिय गंध को यदि सही नहीं किया जाता है तो टॉयलेट का प्रयोग करने वालों के लिए काफी असहज हो जाती है। तो एक अच्छे टॉयलेट क्लीनर की सबसे बड़ी बात यह है कि वह इस प्रकार की गंध को ‌‌‌ समाप्त करता है और एक अच्छी गंध को पैदा करता है जो सहन करने योग्य होती है।

टॉयलेट को चमकदार बनाता है

आमतौर पर टॉयलेट के अंदर प्रयोग की जाने वाली टॉयल गंदगी से काफी खराब हो जाती हैं और कई बार उनके उपर गंदगी जम जाती है जो काफी बेकार लगती है। एक अच्छे टॉयलेट क्लीनर की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि वह इन टॉयल पर जमी हुई गंदगी को अच्छे से साफ करता है। ‌‌‌ और आपके टॉयलेट को काफी चमकदार बनाता है।

‌‌‌एक नया एहसास देता है

वैसे एक टॉयलेट की सफाई करना सबसे कठिन कार्य होता है। बहुत से लोगों को इससे काफी परेशानी होती है। एक टॉयलेट की सफाई को अच्छे से करने के लिए एक टॉयलेट क्लीनर आपकी मदद करता है। एक अच्छा टॉयलेट क्लीनर वह है जो आपके टॉयलेट को एक नया लुक देता है। जिसके अंदर जाने पर आपको यह ‌‌‌लगे ही नहीं कि यह एक टॉयलेट है।

टॉयलेट क्लीनर बनाने की विधि के अंदर हमने यह जाना कि हम किस प्रकार से टॉयलेट क्लीनर को बना सकते है? इसके अलावा हमने यहां पर नैचुरल टॉयलेट क्लीनर के बारे मे भी विस्तार से जाना है।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।