श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट जान लिजिए

‌‌‌जब आप श्रमिक कार्ड बनाने के बारे मे सोचते हो तो आपके दिमाग के अंदर पहला सवाल आता है कि श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं? या श्रमिक कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए‌‌‌ ? बहुत से लोगों को सही सही जानकारी नहीं होती है। ऐसी स्थिति ‌‌‌के अंदर उनको बार बार चक्कर काटना पड़ता है।

श्रमिक कार्ड के 15 ‌‌‌जबरदस्त फायदे 15 tremendous benefits of Shramik Card

श्रमिक कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए‌‌‌  राशन कार्ड

पहली बार जब मैं श्रमिक कार्ड बनाने के लिए गया था तो पूरे डाक्यूमेंट नहीं होने की वजह से मुझे दो तीन चक्कर लगाने पड़े थे । इस लेख को लिखने का मकसद है कि आपको भी मेरी तरह चक्कर ना लगाना पड़े । जब भी आप श्रमिक कार्ड बनाने के लिए जाएं तो सारे कागज एक ‌‌‌एक साथ लेकर जाएं और एक बार मे ही आपका काम हो जाए । ‌‌‌तो दोस्तों आइए जान लेते हैं कि श्रमिक कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए‌‌‌ ?

‌‌‌ श्रमिक कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए‌‌‌  राशन कार्ड

यदि आप श्रमिक कार्ड बनाने के लिए जा रहे हैं तो आपको सबसे पहला काम यह करना है कि आपको अपना ‌‌‌राशन कार्ड साथ मे ले लेना है। राशन कार्ड वह होता है। जिसकी मदद से आप राशन प्राप्त करते हैं। राशन कार्ड सभी के पास होता है। भले ही वे गरीब हो या अमीर हो । यदि आपके घर के अंदर दो से ‌‌‌अधिक राशन कार्ड हैं तो आपको वह राशन कार्ड लेना होगा । जिसमे आपका नाम हो । यदि आप गलती से दूसरा राशन कार्ड लेलेते हैं तो आपका लेबर कार्ड नहीं बनेगा ।

‌‌‌राशन कार्ड मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं। जिसके अंदर एपीएल कार्ड और दूसरा आता है बीपीएल कार्ड यदि आपके पास दोनों मे से कोई भी एक है तो आप उसे ले सकते हैं। यदि आपका नाम राशन कार्ड के अंदर नहीं है तो आपको सबसे पहले किसी ई मित्र के उपर जाकर अपना नाम उसके अंदर जुड़वाना होगा ।

 इसके अलावा आपका ‌‌‌राशन कार्ड एक्टीवेट होना भी जरूरी है यदि आपके राशन कार्ड से रासन आ रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपका कार्ड ऑनलाइन है। और यदि उससे राशन नहीं आ रहा है तो इसका मतलब यह है कि वह ऑनलाइन नहीं है। इसके अलावा आपको श्रमिक कार्ड बनवाने जाते समय अपने राशन कार्ड की कुछ फोटो कॉपी भी अपने पास रखनी चाहिए ।

‌‌‌ श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज भामाशाह कार्ड

‌‌‌ श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज भामाशाह कार्ड

यदि आप राजस्थान के अंदर रहने वाले हैं तो लेबर कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज के अंदर भामाशाह भी आता है। आप अपने घर के अंदर बने हुए भामाशाह के अंदर देखें आपका नाम भी उसके अंदर जुड़ा हुआ होना चाहिए । वैसे भामाशाह महिलाओं के नाम पर बनाता है। आपकी माता या पत्नी के नाम पर ‌‌‌भामाशाह बना हुआ होगा आप उसको साथ ले सकते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर वापस ना जाना पड़े ।‌‌‌भामाशाह योजना को वसुंधरा सरकार ने चलाया था।

और इसके अंदर एक महिला को मुख्या बनाया गया था और उसका एक बैंक खाता भी खोला गया था। जिसमे वह सीधे नकद लाभ प्राप्त कर सकती हैं। यदि आप ने भामाशाह नहीं बनाया है या वह काम नहीं कर रहा है तो आपको पहले उसे सही करवाना होगा ।

भामाशाह के अंदर नाम वैगरह भी चैक ‌‌‌कर लेना चाहिए ताकि आपको आगे कोई दिक्कत नहीं आए । इसके अलावा कुछ लोग ऐसे हैं। जिनका भामाशाह आया ही नहीं है तो ऐसे लोगों के लिए हम कहना चाहेंगे कि वो एक बार उस स्लिप को लेकर ई मित्र के पास जाएं , जो उनको भामाशाह बनाने के दौरान दी गई थी और वहां पर चैक करवाएं कि उनका भामाशाह बना या नहीं ?

‌‌‌यदि बन चुका है तो उसकी एक कॉपी वहीं से निकलवालें ।

‌‌‌ श्रमिक कार्ड बनाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए आधार कार्ड

‌‌‌श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपको  आधार कार्ड की भी जरूरत होगी । अब आधार कार्ड तो लगभग सभी के पास होता ही है। लेकिन जिन लोगों के पास आधार कार्ड पूराना हो चुका है जो उन्होंने बहुत पहले बनाया था। अब उनको नया आधार कार्ड बनाने की आवश्यकता है। इसका कारण यह है कि पुराना आधार कार्ड हो जाने की वजह से ‌‌‌उसके अंदर फोटो वैगरह मैच नहीं करती है। इस वजह से समस्या हो सकती है। अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए आप किसी भी ऐसे ई मित्र के पास जा सकते हैं जो यह सुविधा देता हो ।

आधार कार्ड

 हालांकि इसके अंदर आपको कुछ पैसा खर्च करना पड़ सकता है। इसके अलावा यदि आपके आधार कार्ड के अंदर नाम वैगरह गलत है तो सबसे ‌‌‌पहले आपको उन नाम वैगरह को सही करवाने की आवश्यकता होगी ।यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो वही गलत नाम आपके मजदूर कार्ड के अंदर भी आ जाएगा जो आपके लिए आगे समस्या खड़ी कर सकता है। आप किसी भी ई मित्र पर जाकर आधार कार्ड के अंदर अपना नाम को सही करवा सकते हैं।

‌‌‌पास पोर्ट साइज रंगीन फोटो Pass Port Size Color Photo

Pass Port Size Color Photo

इन सबके अलावा आपको श्रमिक कार्ड बनाने के लिए पास पोर्ट साइज रंगीन फोटो की आवश्यकता होगी । आप जो फोटो काम मे ले रहें हैं वे 6 महिने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए । हालांकि ऐसा कोई रूल नहीं है बट उसके अंदर आपकी शक्ल आपकी रियल शक्ल से अच्छी तरह से मैच करनी ‌‌‌चाहिए । यदि आपके पास फोटो नहीं हैं तो पहले आपको किसी फोटो स्टूडियो पर जाकर फोटो खींचवा लेनी हैं। कम से कम आपके पास 4 एक जैसी फोटो होना आवश्यक है।

‌‌‌आयु प्रमाण पत्र Age certificate

Age certificate

श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपके पास आयु प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है। आमतौर पर अब आयु प्रमाण पत्र के बिना कोई काम नहीं होता है। हालांकि आपके आधार कार्ड के अंदर आयु सही सही लिखी हुई है तो हो सकता है वह चल जाए । इसके अलावा आप आयु प्रमाण के रूप मे अपनी 10 वीं की मार्क शीट का ‌‌‌भी उपयोग कर सकते हैं। यदि यह सब काम करते हैं तो ठीक है नहीं तो आपको अपना आयु प्रमाण पत्र अलग से बनवाना होगा और इसके लिए आपको अलग से समय और पैसा खर्च करना होगा । आप एक बार अपने पास किसी ई मित्र से बात करके देख सकते हैं।

‌‌‌बैंक खाते की कॉपी Bank account copy

दोस्तों यदि आप श्रमिक कार्ड बनाने के लिए जा रहे हैं तो आपके पास बैंक खाता भी होना चाहिए । हर बैंक का बैंक खाता चलता है। आपकी जानकारी के लिए बतादें कि बैंक खाते के अंदर और आपके अन्य डाक्यूमेंट के अंदर आपका नाम और अन्य डीटेल समान होनी चाहिए। कई लोगों का नाम हर डाक्यूमेंट ‌‌‌के अंदर अलग अलग होता है ऐसी स्थिति के अंदर बहुत समस्या आती है। ‌‌‌यदि आपके पास पहले से ही बैंक खाता है तो आपको अलग से खाता खुलाने की आवश्यकता नहीं है। बस आपको उसी खाते की पास बुक की फोटो कॉपी कर वा लेनी हैं ।

90 दिनों का मजदूरी प्रमाण पत्र 90 days wages certificate

‌‌‌आज से कुछ समय पहले तक तो मजदूरी प्रमाण पत्र जैसा कोई रूल नहीं था । लेकिन बाद मे सरकार ने देखा कि कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं उसके बाद यह रूल लागू कर दिया कि आपको लेबर कार्ड बनाने के लिए कम से कम 90 दिन का मजदूरी प्रमाण पत्र देना होगा ।

और अब यह अनिवार्य है। यदि आप लेबर प्रमाण पत्र ‌‌‌बनवाने के लिए जा रहे हैं तो आपको इसकी आवश्यकता होगी इसके बिना आप का मजदूर परमाण पत्र नहीं बनेगा ।‌‌‌यदि आपके पास पहले से 90 दिन का मजदूरी प्रमाण पत्र बना हुआ है तो कोई समस्या नहीं है। लेकिन यदि यह नहीं बना हुआ है तब आपको समस्या हो सकती है।

‌‌‌मजदूरी प्रमाण पत्र बनावाने के लिए आपको किसी भी ठेकेदार की मदद लेनी होगी । यदि कोई अधिक्रत ठेकेदार है जो पी डब्लयू डी विभाग से प्रमाणित है और यदि वह प्रमाणित करता है कि आपने कम से कम 90 दिन तक उसके यहां पर काम किया है तो आपको मजदूर प्रमाण पत्र मिल जाता है और उसके बाद आप लेबर कार्ड ‌‌‌बनवा सकते हैं। ध्यान दें ऐसा ठेकेदार नहीं चलेगा जो प्रमाणित नहीं है।

‌‌‌इसके अलावा इसको बनाने का दूसरा तरीका यह है कि यदि आपके पास जॉब कार्ड है और आपने नरेगा के अंदर 100 दिन तक काम किया है या 90 दिन तक काम किया है और ग्रामपंचायत यह प्रमाणित करदे कि आपने 90 दिन तक नरेगा मे काम किया है तो वह प्रमाण पत्र भी मान्य हो जाएगा ।

‌‌‌इसके अलावा तीसरा तरीका यह है कि यदि कोई मजदूर संगठन यह प्रमाणित करदे कि आप ने उनके यहां पर 90 दिन तक काम किया है तो उसके द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा ।

‌‌‌दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बतादें कि आप जिस किसी से भी मजदूरी प्रमाण पत्र बनाएं ।उसकी एक आइडी की फोटो कॉपी और मोहर व हस्ताक्षर प्रमाण पत्र पर होना आवश्यक है अन्यथा आपका प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा ।

श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवेदन कैसे करना है?How to apply for making labor card?

श्रमिक कार्ड ‌‌‌के लिए आवेदन करने के दो तरीके हैं। सबसे पहला तरीका तो यह है कि आपको उपर बताए गए सारे डक्यूमेंट को लेकर किसी ई मित्र के पास जाना होगा और उसे बोलना होगा कि आप लेबर कार्ड बनवाना चाहते हैं।


उसके बाद वह आपकी sso id बनाएगा और उसके माध्यम से आपका आवेदन कर देगा । यदि आप इंटरनेट के बारे मे ज्यादा ‌‌‌कुछ नहीं जानते हैं तो आपको इसी तरह से आवेदन करना चाहिए । इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि आप खुद ही घर के उपर कम्प्यूटर के अंदर अपनी SSO ID बनाएं और उसके बाद आवेदन करदें । इस तरीके के अंदर आपको कुछ पैसा भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन जिन लोगों को जानकारी नहीं होती है वे ऐसा करने से ‌‌‌बचे क्योंकि गलतियां करने से फोर्म भी रिजेक्ट हो सकता है।

लेबर कार्ड बनाने की फीस

दोस्तों लेबर कार्ड बनाने की फीस अलग अलग हो सकती है। और यह निर्भर करता है कि आप किस ऐरिया से लेबर कार्ड बना रहे हैं। हालांकि सरकारी फीस 145 रूपये के आस पास ही है। लेकिन यदि आपके ई मित्र अधिक फीस वसूल सकते हैं। पीछले दिनों एक न्यूज के अंदर आया था कि की कुछ लेबर ‌‌‌नेता सरकारी फीस से 100 रूपये अधिक फीस वसूल रहे हैं। आमतौर पर लेबर कार्ड बनाना उतना आसान नहीं है। जितना की आप सोच रहे हैं। और सबसे पहली बात तो यह है कि आप मजदूर प्रमाण पत्र कहां से लाएंगे ? यदि आप असल मे किसी ठेकेदार के नीचे काम करते हैं जो अधिक्रत है तो आपका काम बहुत ही आसान हो जाएगा ।

‌‌‌लेकिन यदि आप ऐसे किसी ठेकेदार के अंदर काम नहीं करते हैं तो फिर मजदूर प्रमाण पत्र बनवाने का सबसे अच्छा रस्ता है। आप सरपंच के पास जाएं और उसे बोलें कि वह आपको मजदूरी प्रमाण पत्र बनवा करदें । आप ऐसा तभी कर सकते हैं जब आपने 90 दिन तक नरेगा के अंदर काम किया है। यदि आपने नरेगा मे काम नहीं किया ‌‌‌तो काम करें । और उसके बाद सरपंच के पास जाएं । वह आपको ग्रामपंचायत की तरफ से प्रमाण पत्र जारी करवा के दे सकता है।

श्रमिक कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए‌‌‌ ? ‌‌‌के बारे मे आप जान ही चुके हैं। इसके अलावा आपको लेबर कार्ड बनवाने जाने से पहले एक बार अपने किसी जानकार से भी बात करलेनी चाहिए ताकि आपको इसके संबंध मे कोई उपयोगी जानकारी मिल सके । यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसने पहले ही लेबर कार्ड बनवा रखा है तो आप एक बार उससे मिलकर पूछ लें ।

वन विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है Head of Forest Forces (HoFF)

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।