अपमान करने वालों को सिखाएं इस तरह सबक 13 टिप्स

कोई अपमान करें तो क्या करें ? इस सवाल का जवाब इस लेख के अंदर हम देने का प्रयास करेंगे।वैसे तो अपमान करना आजकल फैसन बन चुका है। एक इंसान दूसरे का अपमान करता है। वैसे अपमान कई तरीके से किया जाता है। एक तो यदि आप कोई गलती करते हैं , तो उसके बदलने मे आपको बहुत कुछ सुनाया जाता है। और इस दशा के अंदर आपकी कोई गलती होती है , तो आप कुछ कर भी नहीं सकते हैं। लेकिन गाली वैगरह देने का हक किसी को नहीं है। पहले जब हम एक कंपनी के अंदर काम करते थे । तो वहां का सुपरवाइजर था , उसने कुछ लोगों को गाली देदिया जिसकी वजह से उन लोगों को गुस्सा आ गया और उसको धमकी दी कि वे उसको मारेंगे । और रात को जब सुपरवाइजर घर के बाहर निकला तो उसको पीटा। हमारे कहने का मतलब यह है कि आपको यदि किसी को कुछ कहना है , तो आराम से ही कहना होगा । किसी का अपमान करना आपको शौभा नहीं देता है।

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि बार बार यदि आपका कोई अपमान करता है , तो आप यदि उसको सहते हैं , तो यह मूर्खता की निशानी होती है। बार बार अपमान को नहीं सहना चाहिए । वरन आपको मुंहतोड़ जवाब देना काफी अधिक जरूरी होता है।असल मे नकारात्मक लोग होते हैं , जोकि हर किसी का अपमान कर देते हैं। उनको लगता है कि उनकी बराबरी कोई कर नहीं सकता है। मगर रियल मे उनको इस बात का भ्रम होता है। शेर को भी सवा शेर मिलता है। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है।

असल मे जो लोग जीरों से अपनी मेहनत पर जाते हैं। इस तरह के लोग किसी को अपमानित नहीं करते हैं। अपमानित वे लोग करते हैं , जिनके पास अच्छा पैसा होता है , और उनको पैसा खैरात के अंदर मिला होता है। इस तरह के लोग अपमान तो करते ही हैं। उनके अंदर इगो होता है। इसलिए वे हर किसी का अपमान कर देते है। अब यदि कोई आपका बार बार अपमान कर रहा है , तो यहां पर हम उसके बारे मे बता रहे हैं। कि आपको उसको किस तरह से सबक सीखाना चाहिए  ? किस तरह से आप उसका मुकाबला कर सकते हैं ?

koi apman kare to kya karen ईंट का जवाब पत्थर से देना सीखें

कोई अपमान करें तो क्या करें

दोस्तों यदि कोई आपका अपमान करता है , आपका मजाक उड़ाता है , तो आपको ईंट का जवाब पत्थर से देना आना चाहिए । यह बहुत ही जरूरी है। यदि कोई आपका अपमान करता है , तो उसको आप अच्छे से सबक सीखा सकते हैं।जैसे कि कुछ साल पहले की बात है , हमारे एक बाबा हुआ करते थे , तो हम एक दिन शहर मे गए और वहां से कुछ जरूरी काम करना भूल कर आ गए । तो बाबा हम पर बहुत गुस्सा हुए और हमें कोसने लगे । कुछ देर बात वे बोलते रहे । उसके बाद मैंने कहा बाबा आप सही गलत ना ही बोले तो अच्छा है आपकी पत्नी तो मांग कर पेट भर रही है , तो अपनी गलती क्यों नहीं देखते । मेरी छोटी सी गलती पर मुझे इतना सुना रहे हैं। बाबा बोले नहीं वहीं पर चुप हो गए । तो कहने का मतलब यही है , कि आपको किसी का अपमान  सहने की जरूरत नहीं है। बस आपको ईंट का जवाब पत्थर से देने की जरूरत है।

अपनी चुप रहने की आदत को बंद करें

यदि कोई आपका अपमान कर रहा है , और आप चुपचाप खड़े देख रहे हैं , तो यह आपके लिए सही नहीं होगा । क्योंकि अपमान करने वाले इंसान को मौका और अधिक मिल जाएगा । इसलिए चुप रहने की आदत को आपको बंद कर देना चाहिए।  बेहतर यही होगा कि आप उसका जवाब दें । यदि आप चुप रहेंगे , तो अगले इंसान को यही लगेगा कि आप कुछ नहीं कर सकते हैं। और आपके अंदर दम नहीं है। सो आपको चुप नहीं रहना चाहिए । सामने वाला इंसान जितना अधिक तेज बोलता है , आपको उतना ही अधिक तेज बोलने की जरूरत है। इस तरह से नहीं लगना चाहिए कि आप कमजोर पड़ रहे हैं। यदि आप कमजोर पड़ेंगे तो सामने वाला इंसान आपके उपर हावी हो जाएगा ।

अपनों का अपमान करना इग्नोर करें

यदि कोई अपमान कर रहा है , आपकी गलती पर आपको बोल रहा है , तो उसको अधिकतर केस के अंदर इग्नोर करना ही सही होगा । जैसे कि आपकी पत्नी है , और आपने कोई गलती करदी । अब वह आपके उपर गुस्सा कर रही है , तो बेहतर यही होगा कि आप उसकी बात को मान जाएं । और अपनी गलती को स्वीकार करें । क्योंकि इस तरह के मामलों के अंदर यदि आप जवाब देते हैं तो रिलेशन के और अधिक खराब होने के चांस हो सकते हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप बस चुप बैठे रहें । हालांकि यदि कोई बिना किसी बात के बार बार आपका अपमान कर रहा है , फिर भले ही वह आपकी पत्नी हो या फिर कोई और तो आपके चुप रहने मे कोई फायदा नहीं है। वरन आपको उस मामले मे बोलने की जरूरत हो सकती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

डर को अपने मन से निकाल दें

दोस्तों अक्सर क्या होता है , कि जब हम अपमान सहते हैं , तो हमारे मन के अंदर एक डर बना रहता है , कि यदि हम बोलेंगे तो सामने वाला हमको पीट सकता है। लेकिन आपको अपने डर को निकालना होगा । तभी आपको फायदा होगा । यदि आप डर को  अपने मन से नहीं निकाल पाएंगे , तो फिर कुछ भी नहीं हो सकता है। यदि कोई आपका अपमान कर रहा है , तो डरें  नहीं । यदि सामने वाला आपको मारने का प्रयास करता है , तो आपके  पास भी हाथ पैर हैं , और आप अपना बचाव कर सकते हैं। मगर जब हम डर जाते हैं , तो सामने वाले को हमारी कमजोरी के बारे मे पता चल जाता है। इसलिए आपको डरना नहीं चाहिए । अक्सर क्या होता है , कि जब कोई इंसान डर को अपने मन से निकाल देता है , तो वह अकेला 100 लोगों को भी पीछे हटा सकता है। बस डर ही है , जोकि उसकी हार का कारण बनता है।

खुद को शरीर से मजबूत बनाएं

दोस्तों यदि आप शरीर से काफी कमजोर हैं , तो हर कोई आपके उपर हावी होने का साहस कर सकता है। मगर यदि आप खुद को शरीर से मजबूत बनाते हैं। अच्छी खासी आपकी बॉडी वैगरह होती है , तो किसी के अंदर इतना साहस नहीं होगा कि वह आपका अपमान कर सके । आप इस बात को समझ सकते हैं। लेकिन जब हम सामने वाले को शरीर से कमजोर दिखाई देते हैं , तो उसे यह लग जाता है कि वह आपको दबा सकता है ,और इसकी वजह से वह आपका अपमान भी करने लग जाता है। इसलिए खुद को ताकतवर बनाने के उपर अधिक ध्यान देना काफी अधिक जरूरी होता है।

शरीर से खुद को ताकतवर बनाने के कई सारे तरीके हैं। एक तो आपको जिम जाना चाहिए । और काफी अधिक मेहनत करनी चाहिए , और अच्छे खाने पीने पर ध्यान देना चाहिए ।

खुद को अंदर से ताकतवर बनाएं

दोस्तों आपको खुद को अपने अंदर से ताकतवर बनाना चाहिए । अक्सर हमने देखा है कि कुछ अपराधी किस्म के लोग पुलिस से घीरे होने के बाद भी गोलियां चलाते रहते हैं। उनको किसी तरह का डर नहीं लगता है। जबकि देखने मे वे बहुत ही कमजोर होते हैं। यदि आपका कोई अपमान करता है , तो आपको अपने अंदर से ताकतवर बनाना जरूरी होता है। यदि आप अपने अंदर से खुद को ताकतवर बनाते हैं , तो फिर आपको कोई भी नहीं रोक सकता है। और कोई भी आपका अपमान नहीं कर सकता है। क्योंकि आप कहीं ना कहीं अपनी ताकत को दिखा चुके होंगे।

जल्दबाजी के अंदर कोई फैसला ना लें

koi apman kare to kya karen

यदि कोई आपका अपमान कर रहा है , तो जल्दी के अंदर आपको कोई फैसला नहीं लेना चाहिए । यह सही नहीं होगा । आपको बस उस इंसान को जवाब देने के लिए सही समय का इंतजार करना होगा । जब भी सही समय आता है , ​तो आपको जवाब देना होगा । जरूरी नहीं है कि आज ही आप उसको जवाब दें । जैसे कि कोई आपको कहता है कि आप निकम्मे हैं , आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं ? आप बेकार हैं , तो आपको मेहनत करनी होगी , और कुछ करके कुछ बनेके दिखाना होगा । उस अपमान करने वाले इंसान का मुंह अपने आप ही बंद हो जाएगा ।

अपने पास हथियार जरूर रखें

यदि आपके पास पैसा है , तो यह काम कर सकते हैं। आप अपने पास गन वैगरह रख सकते हैं। इसके लिए लाइसेंस बनवा सकते हैं। और एक बार जो इंसान आपके पास गन को देख लेगा । वह कभी भी आपका अपमान नहीं करेगा । क्योंकि उसको पता है कि आपसे लड़ने का अंजाम काफी बुरा हो सकता है। इसलिए वह हमेशा ही आपसे दूरी बनाकर ही रखेगा । अक्सर आपने देखा होगा कि जो अपराधी किस्म के लोग होते हैं। उनसे कोई भी पंगा नहीं लेना चाहता है। इसकी वजह यही होती है , कि उनको किसी तरह का डर नहीं लगता है , वे आदमी का खून करने मे भी देर नहीं करते हैं।

अपमान करने वाले को अपनी ताकत का एहसास करवाएं

यदि कोई आपका बार बार अपमान कर रहा है , तो वह तभी अपमान कर रहा है , कि उसे लग रहा है कि आप काफी अधिक कमजोर हैं , इसके लिए आपको बस इतना करना होगा । कि अपनी ताकत का एहसास करवाना होगा । यदि आप उसको एक बार अपनी ताकत का एहसास करवा देते हैं। यदि आप सचमुच ताकतवर हैं , तो यह करवा सकते हैं। उसके बाद वह आपका अपमान करना अपने आप ही बंद कर देगा । जैसा कि आपको पता ही होगा कि अपमान हमेशा उन लोगों का किया जाता है , जोकि कमजोर होते है। कोई अपने से अधिक ताकतवर इंसान का अपमान करके मुश्बित मोल लेना नहीं चाहेगा ।

अपमान करने वाले की कमजोरियों को तलासें

यदि कोई आपकाद बार बार अपमान कर रहा है , तो आपको उसकी कमजोरियों को आपको तलासना होगा । और उनको सामने लाना होगा ताकि आप उस अपमान करने वाले इंसान को चुप करवा सकें या फिर जवाब दे सकें । किसी इंसान की क्या क्या कमजोरी हो सकती है ? इसके बारे मे आपको सोचना होगा ।

यदि आप कमजोर हैं , तो वहां से निकल जाएं

यदि कोई ताकतवर इंसान आपका अपमान कर रहा है , तो बेहतर यही होगा कि आप उसके साथ ना उलझें । क्योंकि हो सकता है , कि वह आपको नुकसान पहुंचाए या फिर आपकी फैमेली को नुकसान पहुंचाए । इस स्थिति के अंदर आपको वहां से निकल जाना है। और जब सही मौका आता है , तब आप अपने अपमान का बदला ले सकते हैं। मगर तब तब आपको चुप ही रहना है , जब तक सही मौका नहीं आता है। क्योंकि यदि आप अभी जवाब देने की कोशिश करेंगे , तो सामने वाला इंसान आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप वक्त का इंतजार करें।

अपमान करने वाले इंसान से दूरी बनाना

दोस्तों अपमान करने वाले इंसान से आप दूरी भी बना सकते हैं। यदि आप उस इंसान से नहीं उलझना चाहते हैं , तो आपको इस तरह के इंसान से दूरी बना लेना ही काफी अधिक बेहतर होता है। और एक तरह से आप उसके साथ उलझने से बच जाएंगे।

अपने लोगों की इसके बारे मे राय लें

​यदि कोई बार बार आपका अपमान कर रहा है , तो आप यह भी कर सकते हैं  , कि आप अपने यार और दोस्तों की इसके बारे मे राय ले सकते हैं। वे आपको इसके बारे मे क्या कहते हैं ? उनके विचारों को भी आपको सुनना चाहिए । और  यदि आपको सब कुछ ठीक लगता है , तो फिर आपको उसे करना भी चाहिए ।

यदि बार बार कोई आपका अपमान करें , तो किस तरह से आप उसको सबक सीखा सकते हैं ? इस लेख के अंदर हमने जाना उम्मीद करते हैं , कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।