रूप मंत्र क्रीम के चमत्कारी 10 फायदे आपको हैरान कर देंगे

Roop Mantra Cream Ke Fayde रूप मंत्र क्रिम के फायदे के बारे मे जानकारी ।दोस्तों जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है , कि रूप मंत्र क्रीम का संबंध रूप से होता है। मतलब यह आपकी सुंदरता को निखारने का काम करती है।रूपमंत्र वैसे एक आयुर्वेदिक क्रीम होती है। इसकी वजह से इसके कोई खास साइड इफेक्ट नहीं होते हैं।आपको बतादें कि रूपमंत्र क्रीम को खासतौर पर त्वचा की समस्याओं के लिए बनाया गया है। यदि आपको भी त्वचा की समस्याएं हैं , तो इस क्रीम का यूज कर सकते हैं।

Table of Contents

Roop Mantra Cream Ke Fayde  त्वचा को गौरा बनाने मे मदद करती है

दोस्तों इस क्रीम के बारे मे यह कहा गया है कि यह नैचुरली रूप से त्वचा को गौरा बनाने मे काफी मदद करती है। यदि आप भी अपनी त्वचा को गौरा बनाना चाहते  हैं , तो इस क्रीम का यूज कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । और इसकी मदद से आपकी त्वचा गौरी हो सकती है। रूपमंत्र क्रीम आपकी त्वचा मे चमक प्रदान करने का काम करता है। जिससे कि आप और अधिक सुंदर दिखते हैं।

Roop Mantra Cream Ke Fayde संक्रमण को रोकने मे मदद करती है

Roop Mantra Cream Ke Fayde

Roop Mantra Cream के अंदर कई सारी उपयोगी चीजें होती हैं , जोकि संक्रमण को भी रोकने का काम करती हैं । यह खास तौर पर त्वचा संक्रमण को रोकने का काम करती हैं।12 जड़ी-बूटियों एलोवेरा, तुलसी, हल्दी, गाजर, सेब, नींबू, ककड़ी, बादाम, द्राक्ष, मुलेठी, नीम और चंदन आदि संक्रमण के खिलाफ लड़ती हैं और आपकी त्वचा को बचाने मे काफी मदद करती हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। त्वचा संक्रमण एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या होती है , जो त्वचा के अलग-अलग हिस्सों को प्रभावित कर सकती है। यह विभिन्न कारणों से हो सकता है, जैसे कि बैक्टीरिया, फंगल इन्फेक्शन, वायरस और अन्य संक्रमणकारी पथोजनों के संपर्क में आने से। और इसकी वजह से त्वचा मे , दाग-धब्बे, खुजली, चकत्ते और इतराने के लक्षण पैदा हो सकते हैं।

कील-मुंहासे को दूर करती है रूपमंत्र क्रीम

यदि आपके चेहरे पर कील मुंहासे हो चुके हैं ,तो यह आपके चेहरे की सुंदरता को बहुत हद तक नष्ट कर देते हैं। यदि आप इन कील मुंहासों से बचना चाहते हैं , तो आपको रूपमंत्र क्रीम का प्रयोग करना चाहिए । यह इनसे बचाने मे आपको मदद करती है।

कील-मुंहासे (Acne) एक आम त्वचा समस्या है जो अधिकांश युवा और किशोरों में आपको देखने को मिलती है, हालांकि यह किसी भी उम्र में हो सकती है। यह त्वचा के मस्तिष्कों (ग्लैंड्स) के संचय के कारण होती है, जो त्वचा में तेल (सेबेसियस ग्लैंड्स) का उत्पादन करते हैं।  मृत कोशिकाएं और रक्त के संचय हो जाता है, तो कील-मुंहासे पैदा हो जाते हैं। वैसे यह मुंहासे नुकसान नहीं करते हैं। बस रंगत खराब करते हैं।

काले धब्बे को दूर करती है

दोस्तों काले धब्बे भी एक प्रकार की समस्या होती है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । काले धब्बे आमतौर पर जब चेहरे पर बन जाते हैं , तो इसकी वजह से चेहरे की सुंदरता पूरी तरह से बिगड़ जाती है। ​यदि आपके चेहरे पर काले धब्बे हैं , तो इनको दूर करने के लिए रूप मंत्र क्रीम का यूज कर सकते हैं।

काले धब्बे (Dark spots) त्वचा पर प्रकाश के प्रभाव के कारण पैदा होते हैं। ये त्वचा के मेलेनोसाइट्स कहलाने वाले कोशिकाओं में मेलेनिन नामक रंग के पिगमेंट की वजह से होते हैं। काले धब्बे पैदा होने के कई सारे कारण हो सकते हैं , जैसे कि धूप के प्रभाव, त्वचा के अवशिष्ट और समय पर त्वचा की सफाई न होने की वजह से भी काले धब्बे हो सकते हैं।

त्वचा के निशान को दूर करती है

यदि आपके चेहरे पर किसी तरह का निशान है , तो वह भी आपकी सुंदरता को कम करता है। इस तरह के निशान को दूर करने मे भी रूप मंत्र क्रीम काफी अधिक फायदेमंद होती है। आप एक बार ट्राई कर सकते हैं। हो सकता है , कि वह इसके अंदर आपकी मदद करें ।

रूप मंत्र क्रीम के फायदे झुर्रियों के अंदर

चेहरे पर उम्र बढ़ने के साथ झुर्रियां पड़ने लग जाती हैं ,जोकि एक बहुत ही बड़ी समस्या होती है। झुर्रियां बहुत ही खराब दिखती हैं। और हर कोई उन झुर्रियों को कम करने के बारे मे सोचता है।इस प्रकार की समस्या के अंदर भी रूपमंत्र क्रीम काफी अधिक फायदेमंद हो सकती है। आप उसको ट्राई कर सकते हैं।

झुर्रियाँ (Wrinkles) उम्र बढ़ने के साथ त्वचा पर उत्पन्न होने वाले रेखाओं को कहा जाता है। और यह लगभग हर इंसान को प्रभावित करती हैं। और अक्सर त्वचा के सबसे अधिक व्यक्तिगत भागों, जैसे कि चेहरे, गर्दन, हाथों और तलवों पर दिखाई देती हैं। झुर्रियों का उत्पादन त्वचा के कोलाजन और एलास्टिन के गुणवत्ता में कमी के की वजह से ही होता है, जब त्वचा ढीली हो जाती है , तो उसकी वजह से त्वचा पर झुर्रियां पैदा हो जाती हैं।

रूपमंत्र क्रीम आपकी त्वचा को पोषण देती है

दोस्तों आपको बतादें कि रूपमंत्र क्रीम आपकी त्वचा को पोषण देने का काम करती है। जब त्वचा को पोषित किया जाता है , तो उसके बाद ही त्वचा काफी अच्छी दिखती है। कुल मिलाकर यह आपकी त्वचा को बेहतर बनाने मे काफी मदद करती है।

मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करती है

रूपमंत्र क्रीम का एक फायदा यह भी है , कि यह मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करती है। और पुरानी कोशिकाएं हटती हैं , तभी तो नई कोशिकाएं आती हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। आपको पता ही है कि समय के साथ हमारे शरीर की कोशिकाएं मरती रहती हैं , और उनके साथ दूसरी कोशिकाएं आती रहती हैं।

ऐलोवेरा का प्रयोग एलर्जी को रोकता है

आपको बतादें कि इस क्रीम के अंदर ऐलोवेरा का प्रयोग किया जाता है। जिसके बारे मे यह कहा जाता है , कि यह त्वचा की एलर्जी को रोकने का काम करता है। और फिर त्वचा को अच्छा करने मे मदद करता है। सन टैनिंग को हटाता है, उम्र बढ़ने से रोकता है और त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़ करता है।

Roop Mantra Cream के फायर्द कोई साइड इफेक्ट नहीं ?

जैसा कि आपको बताया गया है कि यह एक आयुर्वेदिक क्रीम होने की वजह से इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। बस एक यूजर ने रिव्यू के अंदर इस क्रीम से एलर्जी होने के बारे मे कहा था ,जिससे कि उसकी त्वचा पर दाने बन गए थे । हालांकि सभी को इस क्रीम से एलर्जी नहीं होती है। यदि आपको इस क्रीम को यूज करने के बाद एलर्जी हो रही है , तो फिर आप दूसरी कोई क्रीम यूज कर सकते हैं। बस इसके अलावा इसका कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलता है।

रूपमंत्र क्रीम को कहां से खरीदें

दोस्तों यदि हम रूपमंत्र क्रीम की खरीददारी के बारे मे बात करें , तो आप इसको आनलाइन खरीद सकते हैं। यह आपको काफी आसानी से मिल जाएगी । यदि आपको आनलाइन नहीं मिलती है , तो आप इसको आफलाइन भी खरीद  सकते हैं। यह आपको आसानी से मिल जाएगी ।

रूपमंत्र का यूजर रिव्यू कैसा है ?

दोस्तों यदि हम रूपमंत्र का यूजर रिव्यू को देखते हैं , तो इससे पता चलता है ,कि 3000 लोगों ने रिव्यू दिया है और इसके लिए 4 स्टार रेटिंग दी है। जिससे यह पता चलता है , कि रूप मंत्र क्रीम काफी अच्छी है। और यह लोगों को काफी पसंद भी आ रही है। हालांकि आप इसके रिव्यू को देखना चाहते हैं , तो अमेजन पर जा सकते हैं। और यूजर रिव्यू को देख सकते हैं।

क्या रूप मंत्र क्रीम से कील मुहासें हटा सकते हैं ?

हां रूप मंत्र क्रीम कील और मुहासों को हटाने मे काफी मदद करने का काम करती है। आप इसको ट्राई कर सकते हैं। यदि आप इसका अच्छा रिजेल्ट प्राप्त करते हैं , तो फिर आप इसका प्रयोग करना जारी रख सकते हैं। नहीं तो कोई फायदा नहीं होगा ।

रूपमंत्र क्रीम  गर्दन के आस पास कालेपन को दूर कर सकती है

हां कर सकती है। आपको एक बार इसका प्रयोग करके देखना होगा । अधिकतर केस के अंदर यह आपकी समस्या को दूर कर सकती है।

क्या रूपमंत्र क्रीम सर्दियों के लिए है ?

हां आप इसको सर्दियों के अंदर भी प्रयोग कर सकते है। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होती है।

रूपमंत्र क्रीम की कीमत कितनी है ?

दोस्तों यदि हम रूपमंत्र क्रीम की कीमत के बारे मे बात करें तो यह आपको आसानी से 200 रूपये के आस पास मिल जाएगी । हालांकि इस तरह की क्रीम की कीमत आनलाइन काफी अधिक होती है। तो आप इसको किसी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। यह आपको आसानी से मिल जाएगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।

रूपमंत्र क्रीम कितने के पैक मे आती है

आपको बतादें कि रूप मंत्र आमतौर पर 30 ग्राम और 60 ग्राम के पैक मे आती है। और आप अपनी जरूरत के अनुसार इसको खरीद सकते हैं। 30 ग्राम के आपको कम पैसा देना होगा । और 60 ग्राम के अधिक पैसा देना होगा । हालांकि आपको अधिक नहीं  खरीदनी चाहिए । इतनी खरीदनी चाहिए कि आप उसको एक्सपायरी तक आसानी से पूरा यूज कर सकें । नहीं तो फिर पैसा भी लग जाएगा और कोई काम भी नहीं आएगी ।

रूपमंत्र क्रीम को किस तरह से लगाना है

दोस्तों जिस तरह से आप अन्य क्रीम का यूज करते हैं। सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोना है , फिर अपने हाथों की मदद से इस क्रीम को आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। यह बहुत ही आसान है। इसके सही तरीके को जानने के लिए आप युटुब पर जा सकते हैं। और वहां पर आप देख सकते हैं , कि इसको किस तरह से लगाना होगा ।

रूपमंत्र क्रीम क्या एक पसीना मास्क है ?

इसके बारे मे जानकारी नहीं है ? लेकिन एक यूजर रिव्यू के अनुसार यह एक पसीना मास्क है। इस क्रीम को यदि आप चेहरे पर लगाते हैं , तो इसके बाद आपके चेहरे पर पसीना नहीं आएगा । एक तरह से देखा जाए तो यह आपके मैकअप को खराब होने से बचाने का काम करता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आपके चेहरे पर बार बार पसीना आता है , तो यह प्रोडेक्ट आप ट्राई कर सकते हैं , तो सकता  है , कि आपको पसीना ना आए ।

रूपमंत्र क्रीम को किस तरह से स्टोर करना चाहिए ?

रूपमंत्र क्रीम को आपको सही तरह से स्टोर करना होगा । सबसे पहली बात तो आपको इसको धूप मे नहीं रखना चाहिए । यदि आप इसको धूप मे रखते हैं , तो यह क्रीम खराब हो सकती है। इसलिए आप इसको धूप के अंदर ना ही रखें तो अच्छा होगा । दूसरा आपको इसको बच्चों की पहुंच से दूर रखना होगा । बच्चें इस क्रीम को निगल सकते हैं। और फ्रीज के अंदर भी ना रखें।

रूपमंत्र क्रीम के एक्सपायरी होने के बाद क्या करें

दोस्तों यदि रूपमंत्र क्रीम एक्सपायरी हो जाती है , तो उसके बाद आपको इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए । यदि आप एक्सपायरी प्रोडेक्ट का यूज करते हैं ,तो इसकी वजह से आपको एलर्जी हो सकती है। इसलिए बेहतर यही होगा कि एक्सपायरी होने के बाद आपको इसका यूज नहीं करना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।

क्या रूप मंत्र क्रीम महिलाओं के लिए है ?

नहीं रूपमंत्र क्रीम का प्रयोग महिलाएं और पुरूष दोनों ही कर सकते हैं। यदि आप पुरूष हैं , तो भी इस क्रीम का उपयोग कर सकते हैं। और यदि महिला हैं , तो भी कर सकते हैं। हालांकि बच्चे को इस क्रीम का उपयोग नहीं करना चाहिए ।

Roop Mantra Cream Ke Fayde के बारे मे हमने इस लेख के अंदर विस्तार से जाना और उम्मीद करते हैं , कि आपको यह पसंद आएगा । यदि आपका कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।