hostgator cloud hosting review in hindi

‌‌‌इस लेख के अंदर हम बात करेंगे hostgator cloud hosting review के बारे मे । यदि आप होस्टिंग खरीदने जा रहे हैं तो आपको यह लेख अवश्य ही पढ़ना चाहिए। दोस्तों hostgator एक नामी कम्पनी है और अच्छी सर्विस देती है। यदि आपका ब्लॉग मिडियम ट्रेफिक हाशिल करता है। तो आपको इस कम्पनी की होस्टिंग यूज करनी चाहिए। हालांकि आप चाहें तो और कहीं से भी होस्टिंग ले सकते हैं।‌‌‌

hostgator cloud india

लेकिन होस्टगेटर के साथ मे पीछले 4 साल से shared hosting का यूज कर रहा हूं । लेकिन आज तक मुझे इसमे कोई समस्या नहीं आई। लेकिन अब जब मेरी वेबसाइट का ट्रेफिक 4k उपर चला गया तो मुझे इसमे कुछ प्रोब्लमस होने लगी । उसके बाद ‌‌‌मैने shared hosting की जगह cloud hosting plan लेलिया । ‌‌‌और अब वो अच्छा चल रहा है। इस लेख के अंदर मैं आपको होस्टगेर के क्लाउड होस्टिंग के फायदे और कमियां के बारे मे बताने वाला हूं ।

Cloud hosting kya hai

Cloud hosting  के अंदर कई सारे कम्प्यूटर आपस मे जुड़े होते हैं और इन सभी को जोड़कर एक सर्वर तैयार किया जाता है।Cloud hosting  के अंदर कई सारे डेटा सेंटर होते हैं। हर डेटा सेंटर पर आपकी वेबसाइट की एक कॉपी रहती है। लेकिन shared hosting के अंदर ऐसा नहीं होता है। ‌‌‌कम्पनी के कई डेटा सेंटर होते हैं। जैसे एक यूएस के अंदर है तो दूसरा इंडिया के अंदर है। जब कोई  इंडिया का यूजर आपकी वेबसाइट को रिक्वेस्ट करता है तो वह इंडिया डेटा सेंटर का यूज करता है। इसी तरीके से जब कोई यूएसए का विजिटर आपकी वेबसाइट पर रिक्वेस्ट करता है तो वह यूएसए के डेटा सेंटर का यूज ‌‌‌करता है।अलग अलग जगहों पर डेटा सेंटर होने की वजह से वेबसाइट काफी तेजी से लोड होती है।

Cloud hosting ke fayde

‌‌‌दोस्तों सबसे पहले हम आपको क्लाड होस्टिंग के फायदों के बारे मे बताने वाले हैं। जिसेस आपको यह समझने मे मदद मिलेगी कि यह क्यो shared hosting से बेहतर होती है ? ताकि आपको इसका चुनाव करने मे आसानी हो सके ।

1.fest loading

Cloud hosting ‌‌‌का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि यह आम होस्टिंग की तुलना मे काफी तेजी से लोड होती है। गूगल यह कह चुका है कि जो वेबसाइट 2 सैकिंड से अधिक समय लोड होने मे लेती है। वह सर्च इंजन के अंदर अच्छे से रैंक नहीं कर पाएगी । आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग टाइम G matrix.com की मदद से चैक कर सकते हैं। ‌‌‌यदि आपकी वेबसाइट 2 सैकिंड से अधिक समय लोड होने मे लेती है तो आपको इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

2.High Uptime

cloud hosting  का एक फायदा यह भी है कि इसका अपटाइम काफी अधिक होता है। क्योंकि इसके अंदर आपकी वेबसाइट किसी एक सर्वर से कनेक्ट नहीं होती है। वरन वह वर्चुली कई सर्वर से कनेक्ट होती है। इस वजह से जब कोई एक सर्वर ऑफ लाइन हो जाता है तो आपकी वेबसाइट दूसरे सर्वर पर ट्रांसफर कर दी जाती है। ‌‌‌लेकिन आम shared hosting के अंदर ऐसा नहीं हो पाता है। इसमे आपकी वेबसाइट सिर्फ एक ही सर्वर से कनेक्ट होती है। यदि वह सर्वर डाउन हो जाता है तो उसके बाद आपकी वेबसाइट ऑफ लाइन हो जाती है।

3.Very Easy to Scale Server Resources

आमतौर पर shared hosting के अंदर आपको फिक्स अमाउंट के अंदर रेम और CPU  मिलता है। यदि अचानक से आपको अधिक RAM OR CPU की आवश्यकता होगी तो आप नहीं खरीद  पाएंगे । लेकिन cloud hosting के अंदर ऐसा कुछ नहीं है। यदि आपको अधिक रिसोर्स की आवश्यकता है तो आप केवल वन click ‌‌‌के अंदर खरीद सकते हैं जो क्लाउड होस्टिंग का सबसे बड़ा फायदा है।

4.Great for Sites With Scalable Traffic

आपकी वेबसाइट पर रोजाना मान लिजिए 2k ट्रेफिक आता है। और अचानक से ट्रेफिक बहुत अधिक बढ़ गया । यदि आप क्लाउड होस्टिंग का यूज करते हैं तो आपके लिए कोई समस्या नहीं है। क्योंकि आप अधिक रेम और CPu को तुरन्त खरीद सकते हैं। ‌‌‌लेकिन यदि आप shared hosting का युज करते हैं तो आपका अकाउंट भी सपेंडेड हो सकता है।

‌‌‌तो दोस्तों यह थे क्लाउड होस्टिंग के कुछ कॉमन एडवांटेज ।

Hostgator cloud hosting review

Hostgator ‌‌‌क्लाउड होस्टिंग के अंदर तीन प्लान को ऑफर करती है। और इसके अंदर आप अपनी आवश्कता के अनुसार प्लान को खरीद सकते हैं। प्रत्येक प्लान की प्राइज अलग अलग है। विस्तार से जानने के लिए आप होस्टगेटर की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। ‌‌‌मैं होस्टगेटर का इंडिया सर्वर लोकेशन वाला हेचलिंग प्लान यूज करता हूं । तो आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे मे विस्तार से बताने वाला हूं। इसके बाद हम यूएस ए सर्वर के हेचलिंग प्लान के बारे मे बात करेंगे ।

hostgator cloud hosting india
hostgator cloud hosting india

Website speed good

Hostgator cloud hosting india ‌‌‌से यदि आप लेते हैं तो आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी होगी । आपकी वेबसाइट shared होस्टिंग की तुलना मे काफी तेजी से लोड होगी । जो आपकी वेबसाइट की रैंकिग को बढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। यदि आपकी वेबसाइट स्लो होगी तो गूगल मे रैंक नहीं करेगी ।

Free antivirus

 Hostgator cloud hosting india ‌‌‌ के अंदर आपको फ्री मे एक एंटीवायरस भी दिया होगा । जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के वायरस को हटा सकते हैं। जो सबसे अच्छी बात है। वायरस रिमवू के लिए आपको अलग से कोई भी चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है।

Backup

Backup ‌‌‌सबसे महत्वपूर्ण चीज है। आपको यह भी इसमे मिल जाता है। Cpanel के अंदर आपको Softaculous app मिलता है। जिसकी मदद से आप वेबसाइट का बैकअप ले सकते हैं और उसे गूगल ड्राइव के अंदर सेव कर सकते हैं। यदि आपकी वेबसाइट के अंदर कोई गड़बड़ी आती है तो आप तुरन्त ही इसकी मदद से वेबसाइट को रिस्टोर कर सकते हैं। ‌‌‌यह बिल्कुल फ्री है। आपको इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होता है।

Free ssl

ssl हर वेबसाइट के लिए महत्वपूर्ण हो चुका है। बिना ssl के आपकी वेबसाइट अच्छे से रैंक नहीं करेगी । लेकिन hostgator cloud hosting के अंदर आपको आपको इसकी टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है। आपको फ्री ssl  मिलता है। जिसका आपको कोई पैसा देने की आवश्यकता नहीं है।

‌‌‌इसके अलावा आपको cpanel  के अंदर वो सब कुछ चीजे मिल जाती हैं। जिनकी आपको आवश्यकता है। सबसे ज्यादा आवश्यकता वाली चीजों को हमने उपर बतादिया है । बाकि आप cpanel   के चित्र मे देख सकते हैं।

high traffic ‌‌‌के लिए अच्छी

‌‌‌यदि आपकी वेबसाइट पर पर घंटे 400 से अधिक विजिटर आते हैं तो आपके लिए होस्टगेटर क्लाउड होस्टिंग अच्छी है। क्योंकि पर घंटे 400 से अधिक विजिटर को shared hosting से हेडल करना मुश्किल काम है। हालांकि यदि आप CDN का यूज करते हैं तो आपकी वेबसाइट डाउन नहीं होगी । ‌‌‌लेकिन पता नहीं कब ट्रेफिक बढ़ जाए और आपका अकाउंट सपेंडेड हो जाए । तो इस रिस्क से बचने के लिए माइग्रेट करना ही बहतर रहता है।

Hostgator cloud hosting disadvantage india

 Hostgator cloud hosting के अंदर कई सारी कमियां भी हैं। और इनको देखकर यह साबित होता है कि यह मात्र shared hosting का एक अपग्रेड वर्जन मात्र है। ‌‌‌आइए जानते हैं कि होस्टगेटर इसमे क्या लिमिटेशन देता है।

Price very high

cloud hosting price india

‌‌‌सबसे बड़ा क्लाउड होस्टिंग का डिसएडवांटेज तो यह है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा है। यदि आप हेचलिंग प्लान खरीदते हैं तो आपको एक महिने के लिए 899 रूपये देने होंगे और टेक्स वैगरह मिलाने के बाद 1000 रूपये महिना यह पड़ती है। और उसके मुकाबले उतनी अच्छी प्रफोर्म नहीं कर पाती है।

Performance very low

hostgator cloud hosting की परफोर्मेंस काफी कमजोर है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी वेबसाइट अधिक ट्रेफिक हो हेडल नहीं कर पाएगी । किंतु यदि आप किसी डाउनलोडिंग वेबसाइट चलाते हैं तो यह आपके लिए नहीं है। स्कूल यूनिवर्सीटी वेबसाइट के लिए अच्छी है। और ब्लॉग के लिए भी अच्छी है। ‌‌‌इसकी परफोर्मेंस का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि आप इसकी मदद से अपने गूगल ड्राइव के अंदर पड़े बैंकअप को updraft plus plagin की मदद से रिस्टोर नहीं कर सकते हैं। और ना ही आप इसकी मदद से अपने बैकअप को गूगल ड्राइव मे सेंड कर सकते हैं। हां बैकअप को आप अपने कम्प्यूटर मे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

very low resource limit

hostgator cloud

hostgator cloud hosting shared hosting  का एक अपग्रेड वर्जन मात्र है। इसी वजह से इसके अंदर कई सारे लिमिटेशन आते हैं। यदि आप shared hosting यूज करते हैं तो आपको पता होगा कि इसके अंदर कितने लिमिटेशन होते हैं।‌‌‌जैसे IQ use ,intery processor use आदि । यह आपके होस्टिंग पॉवर को कम कर देते हैं। जब मैंने पहली बार होस्टगेटर क्लाउड होस्टिंग खरीदा तो मुझे यह देखकर सबसे ज्यादा बुरा लगा ।

Hostgator cloud hosting review USA

hostgator cloud USA server

‌‌‌आपको पता होगा कि Hostgator भी दूसरी कम्पनियों की तरह ही सर्वर लोकेशन को USA के अंदर सलेक्ट करने का आप्सन देता है। इंडिया सर्वर को खरीदने से पहले मैंने Hostgator  USA  सर्वर को ट्राई किया था। इसके साथ मेरा क्या एक्सपिरियंस रहा । इस बारे मे भी आपको बतादेंता हूं।

Hostgator cloud hosting USA ke fayde

‌‌‌दोस्तों यदि आप सर्वर लोकेशन यूएसए सलेक्ट करते हैं तो आपको सबसे बड़ा फायदा मिलेगा । पूरी तरीके से क्लाउड होस्टिंग मतलब यह एक अच्छी क्लाउड होस्टिंग है। जो इंडिया सर्वर से बहुत अधिक बेहतर है। इसके अंदर आपको लिमिटेशन जैसे आक्यू यूज वैगरह की कोई समस्या नहीं होगी । ‌‌‌और इंडिया सर्वर की मदद से आप जो बैकअप गूगल ड्राइव के अंदर अपलोड नहीं कर पाते थे और रिस्टोर भी नहीं कर पाते थे । यहां ऐसा कुछ नहीं है। बस मिनट के अंदर ही आप अपना बैकअप गूगल ड्राइव के अंदर अपलोड कर सकते हैं। भले ही वह कितने भी जीबी का क्योंना होगा ।

‌‌‌यह सब मैं करके देखा चुका था। जिसके बाद मुझे पता चला कि यूएसए सर्वर को लोग क्यों पसंद करते हैं। यदि आप एक अच्छी प्रफार्मेंस वाली वेबसाइट चाहते हैं तो आपको यूएसए सर्वर को चुनना चाहिए ।

‌‌‌इसके अलावा दूसरे फायदे की बात करें तो वह है कीमत का । यदि आप इंडिया सर्वर और यूएसए सर्वर के साथ कीमत की तुलना करेंगे तो पाएंगे कि यूएसए सर्वर 150 रूपये इंडिया सर्वर से सस्ता है।

Hostgator cloud hosting USA ke nuksan

‌‌‌दोस्तों यूएसए सर्वर के साथ भी आपको कई नुकसान हैं। जिनके बारे मे बात करलेना उचित रहेगा । ताकि आपको बाद मे पछतावा ना करना पडे। जैसाकि मेरे साथ हुआ । मैंने पहले होस्टगेटर का यूएसए सर्वर सलेक्ट कर लिया लेकिन बाद मे वापस इंडिया सर्वर पर website को होस्ट करना पड़ा ।

No backup

Hostgator USA server ‌‌‌यदि आप चुनते हैं तो इसके अंदर आपको अतिरिक्त बैकअप की सुविधा नहीं मिलेगी । आपको बैकअप का इंतजाम खुद करना होगा । या फिर आपको इसके लिए अलग से पैसा देना होगा । जोकि इसका सबसे बड़ा नगेटिव पॉवाइट हैं। ‌‌‌जबकि इंडिया सर्वर के अंदर आपको बैकअप की सुविधा मिलती है। यदि आपकी साइट मे कुछ गड़बड़ी होती है तो आप इसे तुरन्त रिस्टोर कर सकते हैं।

hostGator USA server location को यदि आप चुनते हैं तो आपको यहां पर लगभग 900 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। जोकि काफी अच्छी है। यह इसका प्लस प्वांइट है। यह तो केवल हेचलिंग प्लान के अंदर मिलती है। यदि आप दूसरे प्लान को खरीदते हैं तो आप और अधिक स्टोरेज पा सकते हैं।

No antivirus

‌‌‌इसके अलावा इसका बड़ा नुकसान यह भी है कि इसके अंदर आपको एंटीवायरस नहीं मिलता है। यदि भविष्य के अंदर आपकी वेबसाइट मे वायरस आ जाते हैं तो आपको इसके लिए अलग से पैसा देना पड़ सकता है। हालांकि वर्डप्रेस के अंदर बहुत से प्लगइन उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप वायरस रिम्वू कर सकते हैं। ‌‌‌पर cpanel anti virus ‌‌‌उन से कहीं बेहतर तरीके से काम करता है।

indian traffic के लिए सही नहीं

यदि आपके ब्लॉग पर इंडिया से ट्रेफिक आता है तो आपको यूएसए सर्वर लोकेशन को नहीं चुनना चाहिए । क्योंकि आपको पता होगा की गूगल आईपी एड्रस के आधार पर वेबसाइट को रैंक देता है। ऐसी स्थिति के अंदर आपका आईपी यूएसए का हो जाएगा । जिससे आपकी वेबसाइट की इंडिया के अंदर ‌‌‌रैंक गिर जाएगी ।

Final words

 ‌‌‌दोस्तों इस लेख के अंदर हमने आपको hostgator cloud hosting  के बारे मे विस्तार से समझाने का प्रयास किया है। यदि आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक अधिक आ रहा है तो आपको क्लाड होस्टिंग को चुन लेना चाहिए। ‌‌‌अधिकतर shared hosting एक घंटे के अंदर अधिकतम 400 विजिटर को हेडल कर सकती हैं। यदि आपके ब्लॉग पर इतना ट्रेफिक आ रहा है तो सर्वर डाउन हो जाएगा । और high CPu use की समस्या पैदा हो जाएगी ।

‌‌‌वैसे होस्टगेटर काफी अच्छी कम्पनी है। और बहुत से ब्लॉगर इसका यूज कर चुके हैं। यदि आप एक ब्लॉग चलाते हैं और अभी आप होस्टिंग लेना चाह रह हैं तो होस्टगेटर से ले सकते हैं। सबसे बड़ी बात जो मुझे 4 साल के कार्यकाल के अंदर इसकी लगी ।‌‌‌वह यह की कभी भी मेरी वेबसाइट डाउन नहीं हुई। एक बार गलती से मैंने Cpanel मे कुछ डिलिट कर दिया था। जिसकी वजह से मेरा ब्लॉग ऑफलाइन हो गया था। उसके बाद मैंने कम्पनी को कॉल किया । और मेरी समस्या दूर हो गई।

‌‌‌सबसे बड़ी बात तो यह है कि यदि आपको Cpanel का बेसिक नॉलेज है तो आपको इसमे कोई समस्या नहीं आएगी । कई बार क्या होता है कि हम अपनी तरफ से कोई लगती कर देते हैं। जैसे आपने Cpanel से कोई फाइल डिलिट करदी । जिससे आपकी वेबसाइट ऑफलाइन हो गई । तो इसमे कोई भी कम्पनी आपकी हेल्फ नहीं करेगी ।‌‌‌इसमे तो आपको खुद ही अपनी प्रोब्लम सोल्व करनी होगी । हालांकि वे इस मामले के अंदर आपको बता सकते हैं कि आपको क्या करना है ?

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।