इन 18 कारण की वजह से घर मे आती है गरीबी

घर में गरीबी आने के कारण – दोस्तों आजकल गरीबी एक बहुत ही बड़ी समस्या बनी हुई है , इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । क्योंकि गरीबी सभी को परेशान करती है। वर्तमान मे कलयुग  चल रहा है ,तो इस समय बस अर्थ का ही बोल बाला होता है। जिस किसी के पास धन होता है , बस उसी की चलती है। और जिसके पास धन नहीं होता है , उसको कोई पूछने वाला भी नहीं है। आपके पास यदि धन नहीं है , तो आप बोल भी नहीं सकते हैं। शादी विवाह भी बिना धन के नहीं हो सकता है। कोई रोड़ पर घूमने वाले आवारा को अपने घर की लड़की कैसे देगा । यदि आप सरकारी नौकरी लग चुके हैं , तो आपके लिए लड़कियों की लाइन लग जाएगी । मगर यदि आप गरीब हैं , तो फिर आपका कुछ नहीं हो सकता है। खैर यहां पर हम बात करने वाले हैं , कि घर के अंदर गरीबी आने के कारणों के बारे मे । वैसे तो आपको बतादें कि सब कुछ इंसान के किस्मत से ही मिलता है। यदि आपके किस्मत के अंदर भाग्य मे धन कमाना नहीं लिखा है या फिर सुख भी नहीं लिखा है , तो चाहे कितना भी धन क्योंना आए , आपको उससे कोई भी फायदा नहीं होगा । इस तरह के बहुत सारे लोग हमने देखें हैं , जोकि धन होते हुए भी बरबाद हो चुके हैं।

यदि आपके घर के अंदर भी गरीबी आ रही है , तो हम आपको यहां पर बताने का प्रयास करते हैं , कि वे कौनसे कारण है , जिसकी वजह से आपके घर के अंदर गरीबी आती है। आप उन कारणों को दूर कर सकते हैं। जिससे कि आपके घर मे गरीबी कभी ना आए । और आप खुशी से अपने यहां पर रह सकें ।

सूर्य उगने के बाद उठना ghar me garibi aane ke karan

ghar me garibi aane ke karan

दोस्तों ऐसा माना जाता है , कि यदि आप सूर्य उगने के बाद उठते हैं , तो इसकी वजह से गरीबी आती है। हमारे यहां पर यह कहा जाता है , कि इंसान को सुबह जल्दी उठना चाहिए । और जो इंसान जल्दी उठता है , उसके यहां पर कभी भी गरीबी नहीं आती है। और घर के अंदर सकारात्मक उर्जा आती है। खैर बहुत सारे लोग तो इस तरह के होते हैं , जोकि सूर्य उगने के बाद ही पड़े रहते हैं , तो उनके यहां पर कभी भी धन नहीं ठहरता है। हालांकि सभी सदस्यों को जल्दी उठने की जरूरत नहीं है। लेकिन घर की महिला के लिए यह जरूरी होता है।

घर मे बुरी उर्जा का होना ghar mein garibi aane ke kya karan hai

दोस्तों यदि किसी घर के अंदर बुरी उर्जा होती है , तो फिर उस घर के अंदर गरीबी आना तय होता है। क्योंकि कोई भी बुरी उर्जा सबसे पहले कमाई के सारे सोर्स खत्म कर देती है। और उसके बाद घर के पैसों को उल्टे सुल्टे कार्यों के अंदर लगाना शूरू कर देती है। इसकी वजह से भी घर के अंदर गरीबी आने लग जाती है। यह देखा भी गया है , यदि आपके घर के अंदर भी किसी तरह की बुरी उर्जा का आभास हो रहा है , तो आपको चाहिए कि आप अपने घर का इलाज करवाएं । नहीं तो अधिक पैसा कमाने के बाद  भी आपको नुकसान ही होगा ।

घर मे गरीबी आने के कारण नल से पानी का टपकना

दोस्तों यदि आपके घर मे गरीबी आ रही है , तो इसकी एक वजह यह भी हो सकती है। माना जाता है , कि जिस घर के अंदर नल से पानी टपकता है। उस घर के अंदर यदि पैसा आता भी है , तो वह अधिक लंबे समय तक टिकता नहीं है। आप अपने घर के नल को चैक करें । यदि उसके अंदर से पानी टपक रहा है , तो आपको उन नल को ठीक करना चाहिए । कभी भी आधा या बिना सही तरह से नल को बंद करके नहीं छोड़ना चाहिए ।

घर मे पुराना कबाड़ का होना

दोस्तों घर के अंदर पुराना कबाड़ होना भी नकारात्मक उर्जा को आकर्षित करता है। ऐसा माना जाता है। यदि आपके घर के अंदर भी कबाड़ पड़ा हुआ है , तो उसको अपने घर से बाहर निकालने का प्रयास करें । आप उसको किसी कबाड़ी को दे सकते हैं। इस तरह के कबाड़ को समय समय से अपने घर से निकालते रहना चाहिए । जैसे कि लौहे की चीजें या फिर उस तरह की चीजें जिनका अब उपयोग होना संभव नहीं हो सकता है। यदि आप किसी जानकार को यह सब बताएंगे , तो वह भी आपको यही कहेगा कि आपको अपने घर के अंदर कबाड़ को नहीं रखना चाहिए ।

घर मे पूजा पाठ ना करना

जिन घरों के अंदर पूजा पाठ नहीं होती है। उन घरों के अंदर गरीबी आती है। इस तरह के बहुत सारे घर हमने देखें हैं , जिनके यहां पर पूजा पाठ नहीं होती है। ऐसी स्थिति के अंदर उनके यहां कि स्थितियां खराब होती है। पूजा पाठ नहीं होने वाले घरों के अंदर बुरी उर्जा अक्सर अपने निवास को बना लेती हैं। और इसकी वजह से वहां पर होने वाला कोई भी काम सफल नहीं हो पाता है ।आप समझ सकते हैं।

यदि आप भी अपने घर के अंदर पूजा पाठ नहीं कर रहे हैं , तो आपको पूजा पाठ जरूर ही करनी चाहिए । यह बहुत अधिक जरूरी है। आप किसी भी देवता की पूजा पाठ कर सकते हैं। उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन पूजा पाठ अवश्य ही करनी चाहिए ।

इसके अलावा पूजा पाठ की वजह से देवता आपके उपर कृपा करते हैं , और आपके जीवन की परेशानियों को भी दूर करने का काम करते हैं।

घर मे गदंगी का होना

यह भी कहा जाता है , कि जिन घरों के अंदर गदंगी होती है। या फिर धूल मिट्टी बनी रहती है , वहां पर साफ सफाई नहीं होती है , वहां लक्ष्मी का निवास नहीं होता है। तो यदि आप भी अपने घर के अंदर साफ सफाई रखने का प्रयास करें । एक इंसानों की तरह आपको रहना चाहिए । कहा जाता है , कि जानवर भी जिस स्थान पर बैठता है , उस स्थान को पहले साफ करता है , और उसके बाद ही बैठता है। तो घर मे साफ सफाई होना लक्ष्मी को आमंत्रित करता है।

टूटी हुई चप्पलों को घर मे रखना

यह भी माना जाता है , कि यदि आपके घर के अंदर टूटी हुई चप्पल रखी हुई हैं , तो उसकी वजह से भी गरीबी आती है। इसलिए अपने घर के अंदर टूटी हुई चप्पलों को आपको नहीं रखना चाहिए । यदि रखी हुई हैं , तो उनको घर के बारह कूड़े के अंदर फेंक देना चाहिए । ऐसा नहीं करने पर माना जाता है , कि लक्ष्मी नाराज हो जाती है। और आपके घर मे गरीबी आती है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं रखें घर मे

यह भी माना जाता है , कि यदि आप खराब इलेक्ट्रॉनिक  सामान को अपने घर के अंदर रखते हैं  , तो इसकी वजह से भी आपके घर के अंदर गरीबी आती है। यदि आपके घर मे पहले से ही खराब इलेक्ट्रॉनिक  सामान रखा हुआ है , तो आपको चाहिए कि आप उस सामान को अपने घर से निकाल दें ।  नहीं तो फिर आपके लिए ही समस्याएं होगी ।

सही समय पर बाल ना कटवाना

घर में गरीबी आने के कारण

बाल कटवाने का भी सही समय होता है। ऐसा माना जाता है , कि यदि आप सही समय पर बाल को नहीं कटवाते हैं , तो इसकी वजह से भी आपके घर के अंदर गरीबी आना शूरू हो जाती है , इसलिए आपको सही समय पर बाल कटवाना जरूरी होता है। गुरूवार और एकादशी के अंदर आपको भूलकर भी बाल नहीं कटवाना चाहिए । घर के कमाने वाले सदस्यों को इस बात का ध्यान जरूर ही रखना चाहिए ।

श्मशान भूमी के अंदर हंसना

दोस्तों यदि हम दरिद्रता के अन्य कारणों के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि श्मशान भूमी के अंदर यदि किसी मुर्दे को लेकर जाया गया है। और आप दाह संस्कार के अंदर गए हैं , तो वहां पर आपको कभी भी हंसना नहीं चाहिए । ऐसा करने मरे हुए लोगों को उपहास के तौर पर देखा जाता है। इस तरह का करने से घर के अंदर गरीबी आती है। हालांकि वहां पर आप बातचीत कर सकते हैं। लेकिन हंसना किसी के लिए भी सही नहीं होता है।

जिस घर मे स्त्री का अपमान होता है

यह भी कहा गया है , कि जिस घर के अंदर स्त्री का अपमान होता है , वहां पर कभी भी लक्ष्मी का निवास नहीं होता है। इसलिए अपने घर की स्त्री को आपको खुश रखने का प्रयास करना चाहिए । और उनका अपमान नहीं करना चाहिए । यदि वे गलती भी करती हैं , तो उनको प्यार से समझाना काफी अधिक जरूरी होता है। जिन घरों के अंदर लड़ाई झगड़ा चलता रहता है , वहां पर पर धन का आगमन अपने आप ही कम हो जाता है। आप समझ सकते हैं।

टूटी हुई कंघी का प्रयोग करना

यह भी वास्तु के अंदर कहा गया है  , कि कभी भी टूटी हुई कंघी से बाल को नहीं संवारना चाहिए । यदि ऐसा किया जाता है , तो इससे आपके घर के अंदर गरीबी आ सकती है। इसलिए यदि घर के अंदर किसी तरह की टूटी हुई कंघी मौजूद है , तो उसको बाहर फेंक देना चाहिए । और उसके स्थान पर नई कंघी का प्रयोग किया जाना चाहिए ।

रसोई घर के पास पेशाब करना

दोस्तों रसोई घर को बहुत अधिक पवित्र जगह माना जाता है , इसलिए भूलकर भी उसके पास पेशाब नहीं करना चाहिए । माना जाता है , कि ऐसा करने से आपके घर के अंदर गरीबी आती है। तो रसोई घर के पास पेशाब घर को भी नहीं बनाया जाना चाहिए । पेशाब को दूर करना चाहिए । जिससे कि आपके घर मे गरीब आने के चांस काफी कम होंगे ।

गंदे बिस्तर पर सोना

अपने बिस्तर को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए । यह बीमारी को तो आमंत्रित करता ही है , इसके अलावा इसकी वजह से आपके घर के अंदर गरीबी भी आती है। यदि बिस्तर गंदा हो गया है , तो उसको समय समय पर साफ करना जरूरी होता है। बैगसीट को आप बदल सकते हैं। और उसके स्थान पर साफसुथरी बैगसीट को लगा सकते हैं।जोकि आपके लिए सकून भरा हो सकता है।

        गाय और बैल को लात मार देना

गाय और बैल को हिंदु धर्म के अंदर बहुत अधिक शुभ माना जाता है। और गाय को माता के रूप मे देखा जाता है। इसलिए उनको कभी भी लात नहीं मारनी चाहिए । यदि कोई गाय या बैल को लात मारता है , तो यह माना जाता है , कि उस घर के अंदर गरीबी आती है। वैसे भी गाय का अपमान नहीं किया जाता है। यह भी कहा जाता है , कि उसके अंदर सभी तरह के देवता निवास करते हैं। गाय को रोजाना रोटी खिलानी चाहिए । ऐसा करने से भी घर मे धन आता है।

साधु और फकीर को अपमानित करना

यदि आपके घर के अंदर कोई साधु और फकीर आया हुआ है , तो उसको कभी भी अपमानित नहीं करना चाहिए । माना जाता है , कि ऐसा करने से भी आपके घर मे गरीबी आती है। साधु और फकीर को कुछ ना कुछ आपके घर के अंदर देना चाहिए । बिना कुछ दिये उनको घर से बाहर नहीं भेजना चाहिए । ऐसा माना जाता है। कई बार कोई सिद्ध साधु यदि आपके घर मे आता है , और आप उसको अपमानित करते हैं , तो उसका शाप भी आपको लग सकता है , और घर मे गरीबी आ सकती है।

        किसी गरीब और लाचार का मजाक उड़ाना

दोस्तों किसी भी इंसान को किसी गरीब और लाचार का माजाक नहीं उड़ाना चाहिए । इसकी वजह यह है कि ऐसा करने वाले के साथ भी बुरा हो सकता है। और कीस्मत का कोई पता नहीं होता है , कि कब क्या बदल जाए । ऐसा करना भी घर के अंदर गरीबी आने का कारण बनता है , यदि आप किसी की मदद नहीं कर सकते हैं। तो आपको मजाक उड़ाने का भी कोई हक नहीं है , आप समझ सकते हैं।

माता पिता का अपमान करना

एक अच्छा इंसान कभी भी अपने माता पिता का अपमान नहीं करता है। तो यदि आप भी अपने माता पिता का अपमान करते हैं , तो इससे भी आपके घर मे गरीबी आ सकती है। जितना हो सके , आपको अपने माता पिता का सम्मान ही करना चाहिए ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।