‌‌‌अपने घर मे बिल्ली पालने के 21 जबरदस्त फायदे

‌‌‌घर मे बिल्ली पालने के फायदे और नुकसान होते हैं।दोस्तों घर के अंदर बिल्ली और कुत्ते पालना अब स्टेटस बन चुका है।बहुत सारे पैसे वाले लोग भी इन जानवरों को पालना पसंद करते हैं। यदि आप अमेरिका जैसे देश के अंदर देखोगे तो वहां के लोगों के पास कई सारे बिल्ली मिल जाएंगे । और वे अपनी पाल‌‌‌ी हुई बिल्ली को इंसानों की तरह ही घर मे रखते हैं।

‌‌‌मेरा एक दोस्त है जिसका नाम राजू है वे लोग भी एक सफेद बिल्ली को पाल रखा है।वह जब बहुत अधिक छोटी थी तो वे उसे लेकर आए थे । और उस वक्त वे उसे पिंजरे के अंदर रखा करते थे । अब तो वह बहुत बड़ी हो चुकी है।‌‌‌सबसे बड़ी बात तो यह है कि वह उनके घर के अंदर इंसानों की तरह ही बिस्तर पर सोती है और इंसानों की तरह ही रहती है। वह किसी भी चीज कें अंदर अपना मुंह नहीं देती है। जब तक कि उसे खाने को कुछ ना दिया जाए । वह एक समझदार बिल्ली है।

‌‌‌यदि आप एक बिल्ली को या किसी दूसरे जानवर को पालते हैं और उसे चीजों को करना सीखाते हैं तो वह अपने आप ही चीजों को सीख जाते हैं और उसके बाद अपने आप ही अच्छे बन जाते हैं। इंसानों के बीच रहने की वजह से वह किसी भी इंसान से डरती नहीं है। खास कर उन से जिनको वह जानती है। इसके अलावा जब वह बाहर जाती है।‌‌‌तो हमेशा कुत्तों से बचकर रहती है । क्योंकि कुत्ते उसको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

बिल्ली पालने के फायदे और नुकसान

‌‌‌दोस्तों यहां पर हम बिल्ली पालने के दो प्रकार के फायदों के बारे मे बात करने वाले हैं।बिल्ली पालने के कुछ सामान्य लाभ होते हैं। इसके अलावा बिल्ली पालने के कुछ ज्योतिषय लाभ भी होते हैं। जिनके उपर हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

Table of Contents

‌‌‌ 1.घर में काली बिल्ली पालने के फायदे धन और तरक्की आती है। ghar mein billi palne ke fayde

दोस्तों ऐसा माना जाता है कि यदि दीपावली की रात को एक बिल्ली घर के अंदर होती है या वह आती है तो यह पूरे साल धन और तरक्की का सूचक होती है।इसके अलावा यदि बिल्ली रात के अंदर घर मे रहती है तो उसे भी अच्छा माना जाता है।

‌‌‌2.ghar mein billi palna chahiye ya nahi बिल्ली का घर मे बच्चा देना अच्छा है

दोस्तों यदि आपने घर के अंदर बिल्ली पाल रखी है और उसने आपके घर के अंदर बच्चा जन्म दिया है तो यह बहुत ही शुभ कार्य होता है।ऐसा होने से आपके घर के उपर संकटों का निवारण होता है और आपके कार्य के अंदर प्रगति होती है। बुरे दोष दूर हो जाते हैं।‌‌‌और जब आपने एक बिल्ली पाल रखी है तो उसके घर मे बच्चा देने की संभावना बढ़ जाती है।

‌‌‌3.घर की नकारात्मक उर्जा को अपने अंदर खींच लेती है बिल्ली

दोस्तों ऐसा माना जाता है कि घर के अंदर की नकारात्मक उर्जा को बिल्ली अपने अंदर खींच लेती है। और उसके बाद वह घर से भाग जाती है। इस तरह यह एक फायदा ही है कि वह आपके घर के अंदर की बुरी ताकतों को आपके उपर प्रभाव डालने से रोकती है।

‌‌‌यदि आपके घर के अंदर नकारात्मक ताकते हैं तो आपको एक बिल्ली आवश्य ही पालनी चाहिए । यह आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी ।

‌‌‌4.राहु के प्रभाव को दूर करती है बिल्ली

जिन लोगों की कुंडली के अंदर राहु अच्छा नहीं होता है या राहु का दोष होता है उनको बिल्ली पालनी चाहिए ।क्योंकि बिल्ली को राहु की सवारी माना जाता है और बिल्ली पालने से सारे राहु के दोष दूर हो जाते हैं।

‌‌‌5.बिल्ली की जेर के ढेर सारे फायदे

‌‌‌यदि आपने घर के अंदर एक बिल्ली पाल रखी है तो आपको उसकी जेर मिलने के चांस बहुत अधिक बढ़ जाते हैं। वैसे तो बिल्ली अपनी जेर को तुरन्त ही खा जाती है लेकिन यदि आप थोड़ी सावधानी बरतेगें तो आप उसे हाशिल कर सकते हैं। ‌‌‌बिल्ली के जेर के बहुत सारे फायदे होते हैं।इसका प्रयोग अनेक प्रकार की तांत्रिक क्रियाओं के अंदर भी होता है। इसके बारें मे हम पहले भी एक लेख के अंदर बता चुके हैं। विस्तार से जानकारी के लिए आप उसे पढ़ सकते हैं।

‌‌‌बिल्ली की जेर से  कालसर्प दोष से बचाव होता। ऊपरी चक्कर, नज़र दोष, प्रेत बाधा इन सभी में ब‌िल्ली की जेर बांधने से लाभ मिलता है।इसके अलावा बिल्ली की जेर से धन लाभ भी होता है।

‌‌‌6.बिल्ली का चुपके से दूध पी जाना अच्छा है

वैसे तो घर के अंदर पालने वाली बिल्ली का किसी भी दूध के पात्र के अंदर ऐसे मुंह देना अच्छा नहीं होता है। क्योंकि बिल्ली का जुठा खाने से नुकसान होते हैं। लेकिन  ‌‌‌इसका एक फायदा यह है कि यह धन के आवागमन का सूचक है। यदि आपके घर के अंदर पालने वाली बिल्ली ऐसा कर रही है तो आपको उसको सीखाने की आवश्यकता है कि उसे इस तरह से किसी भी पदार्थ को जुठा नहीं करना चाहिए । जब पह सीख जाएगी तो ऐसा नहीं करेगी । यदि आप एक सीखी हुई बिल्ली पालते हैं तो और भी अच्छा है।

‌‌‌7.दर्दनाक परिस्थितियों मे बिल्ली आपकी मदद कर सकती हैं

दोस्तों यह सच है कि जब हम कई बार अपने सबसे प्रिय इंसान को खो देते हैं तो हम अकेले पड़ जाते हैं । और ऐसी स्थिति के अंदर हमे संभालने वाला कोई नहीं होता है। यदि हमारे पास एक  बिल्ली है तो वह मुश्किल घड़ी के अंदर भी हमारे साथ रहेगी और ‌‌‌मुश्किल घड़ी के अंदर हमारे काम आएगी ।जब हम ऐसी स्थिति के अंदर होती हैं तो बिल्ली के लिए बहुत अधिक प्यार दर्शाते हैं। एक तरह से यह एक ऐसा जीव है जो आपके खिलाफ कोई प्रतिक्रया नहीं देगा और आपकी बात सुनने के लिए मना भी नहीं करेगा ।

‌‌‌8.एकल आदमी के लिए बिल्ली अच्छी है

यदि आप अपने घर के अंदर अकेले ही रहते हैं तो बिल्ली आपके लिए अच्छी है। वह आपके लिए बहुत अच्छा टाइमपास हो सकती है।

 एक ब्रिटिश सर्वेक्षण में पाया गया कि 82 प्रतिशत महिलाओं ने सहमति व्यक्त की कि वे उन पुरुषों की ओर अधिक आकर्षित हैं जो जानवरों को पसंद करते हैं। ‌‌‌महिलाओं का कहना था कि बिल्ली पालने वाले इंसान दूसरे पुरूषों की तुलना मे ज्यादा अच्छे होते हैं।कुछ हद तक यह बात ठीक भी होती है क्योंकि बिल्ली की देखभाल जो नहीं करना चाहेगा वह कम अच्छा हो सकता है। लेकिन बिल्ली तो वही पालेगा जो उसकी देखभाल अच्छे से करने मे सक्षम हो ।

‌‌‌बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अकेलेपन से परेशान होते हैं। हमारी घर के पास एक महिला है उसके घर मे जब सारे लोग काम पर चले जाते हैं तो वह अकेली ही रह जाती है। और उसे अकेले रहना अच्छा नहीं लगता । तो अब उसने एक बिल्ली को पाल लिया । वह बिल्ली उस महिला के साथ बैठी रहती है। ‌‌‌जब मैंने उस महिला के अनुभव के बारे मे पूछा तो उसने बताया कि अब ऐसा लगता है कि मैं अकेली नहीं हूं कोई है जो मेरे साथ रहता है।

‌‌‌9.बिल्ली के मालिक स्मार्ट होते हैं

दोस्तों आपको यह अजीब लग सकता है कि बिल्ली पालने से इंसान स्मार्ट कैसे हो सकता है लेकिन यह सच है और ब्रिस्टल विश्वविद्यालय द्वारा ब्रिटिश पालतू जानवरों के मालिकों के 2010 के सर्वेक्षण मे इस बात का पता चला की होशियार लोग लंबे समय तक काम करते हैं और उनका ‌‌‌पालतू जानवर बिल्ली इस काम के अंदर उनके आस पास ही रहता है। एक तरह से उनके मन को यह संतुष्टी मिलती है कि बिल्ली भी अब उनके साथ है और वे अकेले पन का शिकार नहीं होते हैं। इसी वजह से वे दूसरों की तुलना मो स्मार्ट होते हैं।

‌‌‌10.बिल्ली पालने के फायदे दिल के लिए अच्छी है

बिल्ली पालने के फायदे दिल के लिए अच्छी है

दोस्तों बिल्ली पालने वाले लोगों को दिल की बिमारियों के होने की संभावना काफी कम हो जाती है। 10 वर्ष तक किये गए एक रिसर्च के अंदर पाया गया कि बिल्ली के मालिकों को बिना बिल्ली के मालिकों की तुलना मे 30 प्रतिशत कम दिल का दौरा पड़ा था। ‌‌‌दिल का दौरा कम पड़ने का सबसे बड़ा कारण यह हो सकता है कि बिल्ली तनाव को कम करती है। और इसी वजह से बिल्ली पालने वाले चिंता मुक्त हो जाते हैं।

‌‌‌11.बिल्ली महिलाओं के लिए अच्छा साथी हो सकती हैं

2003 में किए गए एक ऑस्ट्रियाई अध्ययन में पाया गया कि घर में बिल्ली का होना एक रोमांटिक साथी और भावनात्मक होता है। महिलाओं के लिए बिल्ली एक अच्छा साथी हो सकती हैं।  अधिकतर महिलाएं घर के अंदर अकेली ही रहती हैं। क्योंकि बच्चे स्कूल चले जाते हैं और उनके पति बाहर काम पर चले जाते हैं।ऐसी ‌‌‌स्थिति के अंदर महिलाएं बिल्ली के साथ अच्छा समय बीता सकती हैं। बिल्ली भी महिलाओं की तरह भावनात्मक होती हैं। जो उनके जुड़ाव का बड़ा कारण हो सकता है।

‌‌‌12.बिल्ली आपको अच्छी नींद लेने मे मदद कर सकती है

ब्रिटेन में कई अध्ययनों और सर्वेक्षणों में पाया गया है कि लोग खास कर महिलाएं बिल्ली के साथ सोना अधिक पसंद करती है। मेयो क्लिनिक सेंटर फॉर स्लीप मेडिसिन के एक रिसर्च के अंदर 41 प्रतिशत महिलाओं ने यह स्वीकार किया कि वे बिल्ली की वजह से ‌‌‌अच्छी तरह से सो पाते हैं। हालांकि 20 प्रतिशत महिलाओं ने कहा की बिल्ली के साथ वे अच्छे से नींद नहीं ले पाती हैं।

‌‌‌13.बिल्ली आपकी जान भी बचा सकती है?

‌‌‌दोस्तों कुत्ते और बिल्ली भले ही बेकार लगें लेकिन असल मे यह किसी की जान भी बचा सकते हैं। बिल्ली दूर होने वाली बुरी घटनाओं को देख सकती है और अपने मालिक को सचेत कर सकती है। अमेरिका के अंदर रहने वाली बिल्ली अपने मालिक को इस बात के बारे मे पहले ही बता देती है कि उसे कब मिर्गी का दौरा  ‌‌‌पड़ेगा ।

‌‌‌इसी प्रकार से मोंटाना मे रहने वाली एक बिल्ली ने अपने मालिकों को जगाया क्योंकि घर के अंदर गैस लीक हो रही थी। यदि बिल्ली ऐसा नहीं करती तो उनकी मौत हो सकती थी। ‌‌‌यह तो केवल कुछ घटनाएं हैं जो प्रकाश मे आ गईं हैं लेकिन ऐसी बहुत सारी घटनाएं आप के आस पास भी घटित होती होंगी ।

‌‌‌14.चूहों का सफाया कर सकती है बिल्ली

यदि आपके घर के अंदर चूहे हैं और उन से आप बहुत परेशान हो चुके हैं तो बस घर के अंदर एक बिल्ली लेकर आ जाएं उसके बाद देखिए कुछ ही दिनों मे चूहों की आपके घर के अंदर सफाई हो जाती है।‌‌‌चूहों की सफाई करने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका है। दूसरे तरीके उपयोगी नहीं होते हैं। यदि आप जल्दी परिणाम प्राप्त करना चाहते हैं तो यह तरीका यूज करें ।

‌‌‌15.मौत को बिल्ली पहले ही देख लेती है

‌‌‌यदि आपके घर के अंदर एक बिल्ली है तो वह आपके घर के आस पास होने वाली मौत को पहले ही देख लेती है। यदि कुछ अनहोनी होने वाली होती है तो उसका व्यवहार बदल जाता है। और आप उसके अचानक से बदले व्यवहार को देखकर यह पता लगा सकते हैं कि कुछ बुरा होने वाला है।

‌‌‌16.घर मे नकारात्मक उर्जा का संकेत देती है बिल्ली

यदि आपके पास एक बिल्ली है और आपके घर के अंदर कोई नकारात्मक उर्जा है तो बिल्ली उसे आसानी से देख सकती है। बिल्ली उस नकारात्मक उर्जा के पास जाने से डरने लग जाएगी । और बहुत डरी डरी रहने लगेगी । यदि आप कोई नया घर लेने जा रहे हैं तो बिल्ली ‌‌‌उस घर के अंदर मौजूद नकारात्मक उर्जा का पता लगाने मे आपकी मदद कर सकती है।

‌‌‌17.उर्जा और सकारात्मकता को बढ़ाती है बिल्ली

इंडियाना यूनिवर्सिटी ब्लूमिंगटन के 7,000 से अधिक लोगों के एक अध्ययन में यह पाया गया कि जो लोग youtube पर बिल्ली के विडियो देखते थे उनके अंदर उर्जा और सकारात्मकता अधिक होती है। ‌‌‌इसके अलावा यदि आप बिल्ली के साथ कुछ समय बिताते हैं तो यह आपके मन को शांत करता है और चिंता ,तनाव दूर करने मे बिल्ली बहुत ही उपयोगी साबित होती है।

‌‌‌18.आपके बच्चों को एलर्जी से बचती है बिल्ली

2002 में, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने एक मजेदार रिसर्च किया और पाया कि एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों के संपर्क मे जब बिल्ली आती है तो बच्चों के अंदर एलर्जी से लड़ने की क्षमता पैदा हो जाती है। यह अनेक प्रकार की धूल ,जीवाणू की एलर्जी होने से बचाती ‌‌‌है।

‌‌‌19.स्ट्रोक का खतरा कम होता है

वैज्ञानिकों के अनुसार बिल्ली के मालिकों को स्ट्रोक होने का खतरा कम होता है। ऐसा बिल्ली के रखरखाव के कारण हो सकता है।

20.ऑक्सीटोसिन रिलीज में उपयोगी

यदि आपके घर मे एक बिल्ली है तो यह ऑक्सीटोसिन रिलीज होने मे आपकी मदद करती है। जो प्यार और विश्वास को बढ़ाने वाला हार्मोन होता है। जैसे किसी घर के अंदर बिल्ली है तो मालिक उसके लाड़ प्यार करेगा तो घर के बाकी लोगों के साथ भी वह अच्छे से रहेगा । क्योंकि ऑक्सीटोसिन ‌‌‌का असर दूसरे लोगों के  प्रति व्यवहार मे सीधे तौर पर पड़ता है।

21.ब्लड प्रेशर कम करने मे मदद करती है बिल्ली

बिल्ली

मान लिजिए की घर के अंदर झगड़ा हो रहा है और अचानक से बिल्ली आती है और मांउ मांउ करती है। ऐसी स्थिति के अंदर लड़ाई करने वालों के मूड पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा । ‌‌‌इसी वजह से एक बिल्ली के मालिक दूसरों की तुलना मे शांत होते हैं और उनको ब्लड प्रेसर कम होता है।

‌‌‌घर मे बिल्ली पालने के नुकसान

‌‌‌अब तक हमने यह जाना कि बिल्ली पालने के फायदे क्या क्या हैं? लेकिन अब आइए यह भी जान लेते हैं कि बिल्ली पालने से क्या क्या नुकसान होते हैं। दोस्तों यहां पर भी हम पहले की  तरह ही दोनों प्रकार के नुकसानों की बात करने वाले हैं। मतलब वैज्ञानिक रूप से नुकसान और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ‌‌‌बिल्ली पालने के नुकसान ।

‌‌‌‌‌‌disadvantages of having a cat at home सकारात्मक उर्जा की हानि

दोस्तों नारद पुराण के अनुसार घर मे काली बिल्ली का आना अशुभ होता है।और जहां पर भी इन बिल्ली के पैरों की धूल उड़ती है तो सकारात्मक उर्जा की हानि होती है। इसी वजह से बहुत ही कम लोग काली बिल्ली को पालना पसंद करते हैं।‌‌‌काली बिल्ली का प्रयोग तंत्र साधना करने वाले लोग करते हैं। इस वजह से काली बिल्ली का घर के अंदर आना भी अशुभ माना जाता है।

स्वास्थ्य मे समस्या पैदा करती हैं काली बिल्ली

दोस्तों यदि आप एक काली बिल्ली पालते हैं तो आपको सावधान हो जाने की आवश्यकता है।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काली बिल्ली स्वास्थ्य के अंदर समस्या पैदा करती है।‌‌‌जिस घर के अंदर काली बिल्ली का आना जाना होता है।उस घर का माहौल खराब हो जाता है।

‌‌‌काली बिल्ली का रस्ता काटना अशुभ होता है

हमारे यहां पर प्राचीन काल से यही मान्यता है कि यदि हम कहीं जा रहे हैं और काली बिल्ली रस्ता काट जाती है तो यह अशुभ होता है। क्योंकि बिल्ली अपने साथ की नगेटिव उर्जा वहां पर छोड़ जाती है। इस वजह से वह उर्जा आपके लिए अच्छी नहीं होती है।

‌‌‌घर मे बिल्ली का रोना अशुभ होता है

यदि आपने घर के अंदर बिल्ली पाल रखी है और वह रोती है तो यह अशुभ माना जाता है। बिल्ली यदि रोती हो तो उसे तुरन्त चुप करवा देना चाहिए । यह कुछ अनहोनी का संकेत होता है। यदि  घर के अंदर कहीं बाहर से बिल्ली आकर रो रही है तो उसको भगा देना चाहिए ।‌‌‌हमारे घर के अंदर कई बार बिल्ली बाहर से आ जाती है और रोने लगती है। खास कर यह रात को होता है।उसके बाद हमको उठना पड़ता है और उसे भगाना पड़ता है।

‌‌‌जब घर मे पाली बिल्ली आपस मे लड़े

‌‌‌कुछ लोग अपने घर के अंदर दो या उससे अधिक बिल्ली पालते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर यदि वे आपस मे लड़ने लगें तो यह एक बुरा शकुन माना जाता है। यह घर के अंदर कलह और धन हानि का संकेत देता है।‌‌‌इसके अलावा कई बार ऐसा भी होता है जब घर के अंदर बाहर से बिल्ली आती हैं और उसके बाद लड़ने लगती हैं। ऐसी स्थिति मे उनको तुरन्त ही चुप करवाया जाना चाहिए ।

‌‌दिमाग के अंदर संक्रमण होने का खतरा

वैज्ञानिकों के अनुसार बिल्ली के अंदर ऐसा परजीवी होता है जो इंसानों के दिमाग को इस प्रकार से प्रभावित करता है कि उनको इसका पता ही नहीं चलता है। इसे टाक्सापलाज़्मा कहा जाता है। यह बिल्ली के शरीर के अंदर चूहों से आता है।‌‌‌यह कई तरीकों से इंसान के शरीर के अंदर जा सकता है। जैसे बिल्ली का दूषित भोजन करने से या उसके काट लेने से । इस परजीवी से संक्रमित हो जाने के बाद पुरूष अधिक लापरवाह हो जाते हैं। ऐसी स्थिति मे गाड़ी चलाने से अधिक एक्सीडेंट होते हैं वहीं महिलाएं आवश्यकता से अधिक अपनापन दिखाती हैं।

‌‌‌बिल्लियों के अंदर टीबी पाया जाता है

एक वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार बिल्ली के अंदर टीबी पाया जाता है। आजकल बहुत से लोग बिल्ली को ना केवल पालते हैं वरन उसके साथ रहते हैं। जिसकी वजह से इस रोग के बैक्टिरिया इंसानों तक जा सकते हैं।‌‌‌यह बैक्टिरिया बिल्ली के अंदर दूसरे जानवरों से आते हैं।

मवैसी के अंदर माइक्रोबैक्टिरियम टयूबलोकोसिस के बैक्टिरिया पाये जाते हैं।और जब एक बिल्ली इससे संक्रमित हो जाती है तो वह इंसान तक इस बैक्टिरिया  को लेकर जाती है। आज 17 प्रतिशत घरेलू बिल्लियां इसके शिकार हैं।

शिजोफ्रेनिया की बीमारी

दोस्तों एक नए रिसर्च के अनुसार जो लोग बिल्लियों के पास रहते हैं उनमे  51.9 फीसदी लोग शिजोफ्रेनिया के शिकार हैं ।वैज्ञानिकों के अनुसार  परजीवी टॉक्सोप्लास्मा गोंडी इंसान के दिमाग पर हमला करता है। जिससे यह बीमारी होती है।‌‌‌अब तक इस मामले मे 3 ‌‌‌रिसर्च आ चुके हैं।और तीनों ही रिसर्च के अंदर इस बात की पुष्टी हो चुकी है।

‌‌‌यह घर के अंदर चूहे और पक्षियों को लाएगा

‌‌‌यदि आप अपनी बिल्ली को घर से बाहर जाने देते हैं तो यह बाहर से पक्षियों को मारकर आपके घर के अंदर लाएगी । एक तरह से यह गंदगी फैलाने का काम करेगी । और यदि आपके घर के अंदर चूहे हैं तो यह उनको मार डालेगी ।और उनके खून को इधर उधर बिखेर देगी जो एक तरह की गंदगी ही है।

‌‌‌कुछ लोगों को बिल्ली से एलर्जी होती है

cat

दोस्तों यदि आपको बिल्ली से एलर्जी होती है तो यह आपके लिए नुकसान कर सकती है। ऐसी स्थिति के अंदर आप गलती से अपने घर एक बिल्ली लेकर आ भी जाते हैं तो आपको उसे वापस करना होगा ।

‌‌‌एक बालों वाली बिल्ली घर के अंदर बाल बिखेर देगी

यदि आप घर के अंदर एक बड़े बालों वाली बिल्ली लेकर आते हैं तो आपको हर जगह पर खास कर फर्श पर उसके बाल ही बाल मिलेंगे और आपको उनको हटाना थोड़ा कठिन हो जाएगा ।

‌‌‌बिल्ली का उल्टी करना

बिल्ली कई बार उल्टी कर देती हैं।ऐसी स्थिति के अंदर उसे साफ करने का काम भी होता है। हालांकि वे हमेशा से ही ऐसा नहीं करती हैं। वे तभी ऐसा करती हैं जब वे बीमार हो जाती हैं। यदि बिल्ली झागदार उल्टी कर रही है तो उसे डॉक्टर के पास ले जाने की आवश्यकता है।

‌‌‌बिल्ली आपको काट या खरोंच सकती हैं

यदि आप एक बिल्ली पालते हैं तो यह आपको काट भी सकती है। कई बार जब आप वह काम करते हैं जो उनको पसंद नहीं है तो वे आपको काट सकते हैं और खरोंच भी सकते हैं।‌‌‌यदि आपने बिल्ली को दूसरे रोगों के इंजेक्सन नहीं लगाए तो आपके लिए रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। एक तरह से काटने वाली बिल्ली को तो घर मे रखना बेकार साबित होगा ।

‌‌‌बिल्ली की नींद बहुत असामान्य

दोस्तों बिल्ली की नींद बहुत ही असामान्य होती है।अधिकतर बिल्ली दिन के अंदर सोती हैं और रात मे जागती है। और कुछ बिल्ली रात के अंदर बोलने लगती हैं। ऐसी स्थिति के अंदर वे आपकी नींद को भी खराब कर सकते हैं।‌‌‌बहुत से बिल्ली मालिक यह शिकायत करते हैं कि उनकी बिल्ली रात के अंदर रोती है।

‌‌‌बिल्ली का उपचार करना पड़ता है

आपको पता होना चाहिए कि बिल्ली के अंदर कई प्रकार के परजीवी होते हैं। और यदि यह इंसान के संपर्क मे आ जाएं तो अनेक प्रकार के गम्भीर रोग पैदा कर सकते हैं।ऐसी स्थिति के अंदर बिल्ली का समय समय पर उपचार करने की आवश्यकता होती है।‌‌‌

इसके अलावा आप किसी गांव वाले ऐरिया के अंदर रहते हैं तो सभी प्रकार की दवाओं का मिलना ही काफी मुश्किल होता है। कुछ गांवों के लोग बिना किसी प्रकार का टीका वैगरह लगाए बिल्ली को पालते हैं जो बहुत खतरनाख साबित हो सकता है।

‌‌‌बिल्ली की विष्टा काफी बूदबुदार होती है

दोस्तों यदि आप बिल्ली पालने की सोच रहे हैं तो आपको उसकी बूदबूदार विष्टा के बारे मे भी सोचना चाहिए । एक ना समझ बिल्ली कहीं पर भी विष्टा कर सकती है। और उसके ऐसा करने से आस पास के महौल के अंदर बहुत दुर्गंध फैल जाएगी ।‌‌‌आपको इसे तुरन्त ही साफ करना पड़ेगा । सो यदि आपको बूदबू के साथ रहना पसंद नहीं है। कुछ लोगों को बूदबू की वजह से उल्टी होने लग जाती है तो आपको बिल्ली नहीं पालनी चाहिए।

‌‌‌काम पर फोक्स करने की समस्या

यदि आप घर के अंदर अकेले रहते हैं तो बिल्ली को पालना आपके लिए सही नहीं होगा क्योंकि आपको काम के सिलसिले के अंदर बाहर भी जाना होगा । ऐसी स्थिति के अंदर आपके दिमाग मे बार बार बिल्ली का विचार आएगा । और यदि आपको कुछ दिनों के लिए कहीं और आपको जाना पड़े तो ‌‌‌बिल्ली की देखभाल की समस्या पैदा हो जाएगी ।

घर मे बिल्ली पालने के फायदे और नुकसान के बारे मे इस लेख मे हमने जाना । दोस्तों यदि लेख के निष्कर्ष की बात करें तो बिल्ली का पालना अच्छा नहीं होता है। लेकिन यदि आप दूसरे पालतू जानवरों की तरह रखते हैं तो आप उसे पाल सकते हैं। बिल्ली के साथ नजदिकियां नहीं रखनी चाहिए और उसके खाने पीने की ‌‌‌सभी चीजों को अलग रखना चाहिए ।

हल्दी गिरना कैसा होता है ?‌‌‌और हल्दी का धार्मिक महत्व

दही गिरना शुभ या अशुभ ? ‌‌‌दही के शकुन और अपशकुन

घी गिरना शुभ या अशुभ ? ‌‌‌अपशकुन के प्रभाव को दूर करने का तरीका

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।