सीता शब्द के रूप sita shabd roop

सीता शब्द के रूप sita shabd roop दोस्तों  सीता शब्द रूप के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं।सीता राम की पत्नी थी। आपने इसके बारे मे पढ़ा ही होगा । सीता करेक्टर काफी अधिक मशहूर है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। सीता के शब्द रूप के बारे मे हम आपको बता रहे हैं। यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें ‌‌‌ बताने की कोशिश करें । हम आपको सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे ।

सीता शब्द के रूप sita shabd roop

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमासीतासीतेसीताः
द्वितीयासीताम्सीतेसीताः
तृतीयासीतयासीताभ्याम्सीताभिः
चतुर्थीसीतायैसीताभ्याम्सीताभ्यः
पंचमीसीतायाःसीताभ्याम्सीताभ्यः
षष्ठीसीतायाःसीतयोःसीतानाम्
सप्तमीसीतायाम्सीतयोःसीतासु
सम्बोधनहे सीते !हे सीते !हे सीताः 

‌‌‌दोस्तों वैसे आपको सीता के बारे मे कोई अधिक बताने की जरूरत नहीं है। क्योंकि रामायण के अंदर आपने यह देख लिया था कि सीता का किस तरह का रोल था । कहा जाता है कि राम को जब वनवास मिला तो उसका भाई लक्ष्मण भी राम के साथ चला गया और वे दोनों वहां पर कुटिया के अंदर रहने लगे । और ‌‌‌एक दिन रावण की एक बहन हुआ करती थी । उसका नाम राक्षसी सूर्पणखां था । जब वह वहां से गुजर रही थी तो उसने सुंदर शरीर वाले राम को देखा । राम को देखकर वह मोहित हो गई और उसने कहा कि वह राम से शादी करना चाहती है। लेकिन राम ने उसको यह कहते हुए मना कर दिया कि वह शादी नहीं कर सकता है। यदि वह चाहे तो ‌‌‌ उसके भाई से शादी कर सकती है। क्योंकि उसका जो भाई है वह कुंवारा है। लेकिन बाद मे जब राक्षसी ने लक्ष्मण से शादी करने के बारे मे कहा तो लक्ष्मण ने कहा कि वह यहां पर शादी नहीं कर सकता है। जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई और लक्ष्मण ने राक्षसी की नाक को काट लिया । और उसके बाद वह रावण के ‌‌‌ पास गई और रावण को इस घटना के बारे मे बताया । रावण को यह अपना अपमान लगा और फिर एक दिन रावण ने साजिश के तहत एक इंसान को सोने का मर्ग बनाकर भेजा । जब वह सोने का मर्ग वहां  से गुजर रहा था तो सीता ने देखा और राम से कहा कि वह सोने का मर्ग लेकर आए । लेकिन राम ने कहा कि सोने का मर्ग नहीं होता है।

‌‌‌उसके बाद सीता इसके उपर अड़ गई और राम ने लक्ष्मण को सीता की रक्षा करने के लिए छोड़ दिया और उधर राम अकेले ही वन के अंदर चले गए । वे काफी देर तक नहीं आए तो सीता को राम की चिंता होने लगी । और उसके बाद सीता ने लक्ष्मण से कहा कि वह अपने भाई की तलास करने के लिए जाए । लेकिन लक्ष्मण नहीं गया । ‌‌‌ लेकिन बाद मे सीता ने लक्ष्मण पर काफी अधिक दबाव डाला तो वह जाने को तैयार हो गया और उस कुटिया के चारो तरफ एक रेखा खींचकर गया और सीता से कहा कि वह बाहर न आए चाहे कुछ भी हो जाए । और उसके बाद रावण इसी ताक के अंदर था । रावण ने एक भिक्षु का वेश बनाया और सीता से भिक्षा मांगने के लिए  आ गया ।

‌‌‌उसके बाद सीता जैसे ही भिक्षा देने के लिए उस लकीर से बाहर आई रावण ने उसको उठा लिया और उसके बाद जब राम लौटे तो उन्होंने अपने भाई को काफी कुछ कहा लेकिन अब बहुत अधिक देर हो चुकी थी और कोई भी कुछ नहीं कर सकता था । इस तरह से सीता का हरण हो गया । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । दोस्तों आपको ‌‌‌ यह पता होना चाहिए कि बुरे लोगों से यहां पर कोई भी सुरक्षित नहीं है। चाहे वह भगवान हो या आम इंसान हो । बुराई का आतंक हर जगह पर मौजूद है। आप इस बात को समझ सकते हैं। अब आप यह सोच सकते हैं कि राम जैसे प्राक्रमी इंसान को भी दर दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर होना पड़ा था तो आप और हम तो क्या ही हो ‌‌‌ सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और यही आपके लिए सही होगा । तो दोस्तों राम जैसे इंसान को भी राक्षसों ने काफी कुछ परेशान किया था । इस घटना से आपको यही समझ आता है कि इंसान को बुराई के खिलाफ‌‌‌ लड़ना ही होगा । यदि आप बुराई को मिटा नहीं सकते हैं तो कम से कम उसे कम जरूर कर सकते हैं। यदि संसार के अंदर बुराई काफी अधिक तेजी से बढ़ती जाती है। तो इससे समाज का भला नहीं हो सकता है। इससे तो समाज का बुरा ही होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌क्योंकि जैसे जैसे समाज के अंदर बुराई के अंदर बढ़ोतरी होगी वैसे वैसे समाज के अंदर अशांति फैल जाएगी । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌ आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आपके साथ कोई बुरा करता है तो उसका बदलना लेना बहुत ही जरूरी हो जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो बुरे करने वाले इंसान की महत्वकांक्षा काफी अधिक बढ़ जाती है। और उसके बाद वह और अधिक‌‌‌ लोगों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । दोस्तों सीता को उसके बाद खोज कर लाना और उसके बाद रावण को मार देना भी एक धर्म था। लेकिन आजकल का कानून तो रेप करने वाले आरोपियों को  सजा मुक्त कर देता है। रेप करने के

‌‌‌बाद दूसरे ही दिन वे जेल से बाहर आ जाते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। इसलिए सरकारों को भी चाहिए कि इसके उपर काफी अधिक कठोर कानून को बनाना चाहिए । तभी आपके लिए सही हो सकता है। यदि आप कठोर कानून नहीं बनाते हैं।‌‌‌तो उसके बाद महिलाओं के खिलाफ अपराधों के अंदर काफी तेजी से बढ़ोतरी होगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।