इन जगहों पर रहते हैं भूत प्रेत संभल कर जाना बाबा

‌‌‌क्या आपको पता है कि ‌‌‌भूत कहां पर रहते हैं [bhoot kaha par rehta hai]? यदि आप भूत प्रेत के अंदर विश्वास करते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। यदि आप भूत प्रेत के अंदर विश्वास नहीं करते हैं तो आप इस लेख को पढ़ना अभी बंद कर सकते हैं। ‌‌‌यदि आप भूत प्रेत के अंदर विश्वास करते हैं तो आपको पता होगा कि भूतों का भी अपना घर होता है। ‌‌‌भूत कहां पर रहते हैं ? इस प्रश्न का सीधा सा उतर है कि वे अपने घर के अंदर रहते हैं।

‌‌‌लेकिन बहुत से लोग यह पूछ सकते हैं कि उनका घर होता कहां है तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बतादें कि उनका घर हमारे घर की तरह नहीं होता है। वे हमारी तरह से लंबी बिल्डिंग को बनाकर नहीं रखते हैं। ‌‌‌और इंसानों की तरह वे गुट के अंदर रह सकते हैं। लेकिन भूत इंसानों से बहुत हटकर होते हैं। उनकी जरूरते इंसानों की तरह नहीं होती हैं। दरसअल भूत एक दूसरी दुनिया के होते हैं। जो इंसानी दुनिया को छोड़कर जा चुके होते हैं।

‌‌‌भूत कहां पर रहते हैं इस प्रश्न का कोई सीधा उत्तर नहीं दिया जा सकता है। लेकिन भूतों की विभिन्न प्रकार की स्टोरी को सुनने और विश्लेषण करने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं। कि कुछ ऐसी जगह होती हैं जहां पर भूतों का निवास हो सकता है। हालांकि यह 100 प्रतिशत सच हो यह कहा नहीं जा सकता है।‌‌‌लेकिन इतना माना जा सकता है कि वहां पर भूतों का वास हो सकता है।‌‌‌तो आइए जानते हैं कि भूत कहां पर हो सकते हैं ?

‌‌‌भूत कहां पर रहते हैं ‌‌‌सुनसान जगह के भूत

‌‌‌दोस्तों किसी भी सुनसान जगह पर भूत हो सकते हैं। उस जगह पर जहां पर कोई जाता नहीं है । या फिर वहां पर बहुत कम लोग जाते हैं। कुछ ऐसी जगह होती हैं जहां पर इंसान नहीं जाते हैं। इन जगहों पर भूतों का कब्जा हो जाता है।‌‌‌हालांकि यह 100 प्रतिशत सच नहीं है कि हर सुनसान जगह पर भूतों का कब्जा होता है।

हालांकि कुछ ऐसी जगहें हो सकती हैं। भूत सुनसान जगह मे किसी खास स्थान पर रह सकते हैं  जैसे वै किसी पेड़ के उपर रह सकते हैं। उनका वह स्थाई निवास हो जाता है और वे लंबे समय तक उसी के उपर रहते हैं।‌‌‌यदि आपको पता हो तो भूत रात के अंदर अधिक प्रभावी होते हैं। क्योंकि रात मे सुनसान इलाका होता है । यदि आप रात बेरात कहीं से गुजरे होंगे तो आपको पता ही होगा कि सुनसान ईलाकों से गुजरना रात को कितना खतरनाख हो सकता है।

‌‌‌हमारी साली का एक पति जब रात 12 बजे कहीं से आया था तो वह अकेला था और किसी भूत ने उस पर हमला कर दिया । हालांकि वह जब घर पहुंचा तो जिंदा ही था लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई थी। हालांकि ऐसा माना जाता है कि वह जिस रस्ते आया था उस रस्ते एक प्रेत का साया था।‌‌‌रात मे यह ईलाका काफी डेंजर हो जाता है। आस पास दूर दूर तक कोई नहीं था।

‌‌‌यदि आप कभी भी रात को किसी भी सुनसान ईलाके से अकेले गुजरें तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। बेहतर होगा आप अकेले गुजरे ही नहीं । फिर भी यदि आपको जाना ही है तो अपने भगवान की फोटो अपने पास लेकर जाएं और भगवान की भभुत को अपने साथ लेकर जाएं । ‌‌‌यदि आप ऐसा करेंगे तो भूत आपके उपर हमला नहीं कर पाएगा । हो सकता है वह आपको दूर से दिखाई दे जाए लेकिन आपके पास नहीं आ पाएगा ।

‌‌‌ भूत प्रेत कहां पर रहते हैं – पुराने खंडरों के आस पास

दोस्तों भूत पुराने खंडरों मे भी रह सकते हैं। अक्सर शहरों और गांवों मे कुछ मकान ऐसे होते हैं जो पुराने होने के बाद गिर जाते हैं और एक खंडर के अंदर बदल जाते हैं। भूत ऐसे खंडरों को अपना घर बना लेते हैं और वहां पर रहने लग जाते हैं। ‌‌‌हमारे पास के ही शहर मे एक पुराना खंडर था। यह बात है सन 1990 ई की उस खंडर के अंदर एक चुड़ैल रहती थी । उस चुड़ैल को कई लोग देख चुके थे और वहां के आस पास के लोग इस बात को अच्छी तरह से जानते थे ।

‌‌‌इसी तरह से एक अन्य घटना के अंदर एक गांव मे एक पुराना रेल्वे स्टेशन था जिसको अब गिरा दिया गया है। वहां पर एक मर्द का भूत रहता था। कहा जाता है कि उसकी मौत ट्रेन से कटने से हुई थी। उसके बाद उसकी आत्मा को शांति नहीं मिली और वह इसी पुराने रेल्वे स्टेशन के अंदर भूत बनकर भटक रहा है। ‌‌‌उस रेल्वे स्टेशन के आस पास रात के अंदर तो  कोई भी नहीं जाता था।

‌‌‌यदि आप के गांव या शहर के अंदर कोई पुराने खंडर पड़े मकान हैं तो आपको उनके आस पास कम से कम रात मे तो नहीं जाना चाहिए । क्योंकि वहां पर भूत हो सकते हैं। ‌‌‌पुराने खंडर मकानों मे भूतों का वास इसलिए हो जाता है क्योंकि वहां पर पॉजिटिव एनर्जी नहीं होती है। हम जिस घर के अंदर रहते हैं वहां पर दीया ,धूप जलाते हैं जिससे हमारे घर के पास से नगेटिव ताकते दूर हो जाती हैं।

‌‌‌जंगलों मे भूत प्रेत रहते हैं

‌‌‌‌‌‌भूत कहां पर रहते हैं के बारे मे आप पड़ताल करेंगे तो पाएंगे कि कुछ घटनाएं जंगल से भी जुड़ी हैं।यदि आपके घर के आस पास कोई जंगल पड़ता है या कोई बीड़ पड़ता है तो आपको पता ही होगा कि वहां पर भूतों का वास होता है। दोस्तों जंगल के अंदर भूत का होना बहुत ही आम बात होती है। ‌‌‌जंगल के अंदर कई प्रकार के भूत हो सकते हैं। जैसे प्रेत , भूतनी और चूड़ैल या ब्रह्रम राक्षस भी हो सकता है।

‌‌‌जंगल मे भूत का वास होने के पीछे वैसे तो कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ा कारण जो मुझे लग रहा है वह यह है कि आस पास के प्रेत को जंगल मे लाकर छोड़ा जाना ।

‌‌‌जब कोई प्रेत किसी व्यक्ति पर हमला करता है या उसके अंदर समाहित हो जाता है या उसके पीछे हो जाता है तो तांत्रिक लोग उस भूत प्रेत को काबू मे करके फिर उसे जंगल मे छोड़ देते हैं। और उसके बाद वह वहीं पर भटकता रहता है। ‌‌‌और कुछ तांत्रिक लोग भूत को मंत्र के द्वारा किसी पेड़ के अंदर कील देते हैं। और उसके बाद भूत लंबे समय तक उस पेड़ के पास रहता है। ‌‌‌

जब कीलने का समय खत्म हो जाता है तो वह उस पेड़ को छोड़ देता है।दोस्तों इसी वजह से जंगल के अंदर रात बे रात नहीं जाना चाहिए नहीं तो नुकसान हो सकता है। क्योंकि जंगल मे कई भयंकर भूतों का साया हो सकता है।

‌‌‌दूर्घटना क्षेत्र के आस पास

‌‌‌दोस्तों कुछ ऐसी जगह होती हैं जहां पर लगातार एक्सीडेंट होते ही रहते हैं और बार बार इंसानों की मौत होती ही रहती है। इन जंगहों पर भूत का साया होता है। आपके शहर के आस पास भी कुछ ऐसी जगह अवश्य ही मिल जाएगी । जहां पर बार बार ‌‌‌ऐक्सीडेंट होने की खबरे आती हैं। ‌‌‌

हमारे गांव के पास से ही एक हाइवे गुजरता है। पहले हम रात को उस हाइवे से होकर एक कम्पनी के अंदर काम करने के लिए जाते थे । उस हाइवे का 2 किलोमिटर का क्षेत्र ऐसा है कि वहां पर हर महिने के अंदर कम से कम 1 इंसान मारा ही जाता है। ‌‌‌जबकि वहां पर कोई भी मोड़ वैगरह नहीं है। ‌‌‌एक रात 2 बजे जब हम उस हाइवे से आ रहे थे तो किसी ने हमारी बाइक को धक्का मारा और उस वक्त हम गिरते गिरते बच गए । पता नहीं यह अचानक से कैसे हुआ ? ‌‌‌उस दिन के बाद हम उस स्थान पर बहुत अधिक सचेत होकर बाइक चलाते थे ।

‌‌‌जिन स्थानों पर दुर्घटनाएं होती हैं और इंसानों की जान जाती हैं । सारे इंसान एक जैसे नहीं होते हैं । कुछ इंसान ऐसे भी होते हैं कि उनकी कुछ अधूरी इच्छाएं शेष रह जाती हैं और उन इच्छाओं को पूरा करने के लिए वे प्रेत योनी के अंदर आ जाते हैं। ‌‌‌इनके अलावा जिन स्थानों पर लोगों की मौत होती है उन स्थानों पर उसका प्रेत देखा जाना सबसे आम बात है।

‌‌‌हमारे गांव के पास एक रेल्वेस्टेशन पड़ता है। वहां पर कई बार लाइनों पर से लोगों के कट जाने की खबरे आना आम बात है। और मेरा एक बाबा है। जिसका नाम दुर्गाराम है। वह रेल्वे के अंदर नौकरी करता है।‌‌‌वह जब रात बेरात लाइनों को चैक करने के लिए जाता था तो उसने यह दावा  किया कि वह कई बार लाइनों के आस पास प्रेतों को घूमते हुए देख चुका है। प्रेत केवल उन जगहों पर घूमा करते थे जहां पर लोग ट्रेन से कटकर मर चुके थे ।

रवींद्र सरोबर मेट्रो स्टेशन , कोलकाता के बारे मे यदि आप जानते हैं तो आपको पता होगा कि यह मेट्रो स्टेशन सुसाइड के लिए बदनाम है। दोस्तों आप इसके बारे मे अधिक जानना चाहते हैं तो आप लेख के अंदर पढ़ सकते हैं। इस रेल्वे स्टेशन पर उन लोगों की आत्माएं दिखाई दे‌‌‌ती रही हैं ‌‌‌जो यहां पर सुसाइड करने वाले ‌‌‌लोगों की ही हैं।

‌‌‌पीपल के पेड़ के पास

दोस्तों पीपल के पेड़ के उपर भूत रह सकता है। दोस्तों पीपल के पेड़ पर भूत रहने की वजह भी यह है कि अक्सर जो लोग भूत प्रेत का कर्मकांड करते हैं वे अंत मे सभी बचे हुए कचरे को पीपल के पेड़ के नीचे डालकर आ जाते हैं।‌‌‌और उसके बाद उस प्रेत का प्रभाव पीपल के पेड़ के नीचे बढ़ जाता है। और यदि आप शहर के किसी पीपल के पेड़ के नीचे गए हों तो आपको वहां पर कई प्रकार के कर्मकांड पड़े मिल जाएंगे ।

‌‌‌यदि आप पीपल के पेड़ के नीचे रात बे रात जाते हैं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। दोस्तों ऐसा मेरे एक दोस्त के साथ हो चुका है।‌‌‌उसने बताया कि जब वह एक रात बाइक पर कहीं जा रहा था तो रस्ते मे उसे प्यास लगी । उस समय रात के 11 बजे थे और वह बाइक पर अकेला था। उसके पास मिठाई तो नहीं थी लेकिन चॉकलेट अवश्य ही थी।

‌‌‌जब उसने एक पीपल के पेड़ के उपर पड़े मटके को देखा तो पानी पीने के लिए रूक गया ।और उसने जैसे ही पानी पिया उसे लगा की पीपल के पेड़ के उपर कोई उल्टा लटका है। वह बुरी तरह से डर गया और वहां से जल्दी से बाइक के उपर चढ़कर भागा ।‌‌‌जब मैंने उससे पूछा कि उसे कोई भ्रम हुआ हो लेकिन उसने कहा कि उसे कोई भ्रम नहीं हुआ यह सब सच था।

‌‌‌भूत कहां पर रहते हैं ? ‌‌‌भूतों का आसरा चोराहे

‌‌‌दोस्तों हर चौराहे पर या तिराहे पर भूत नहीं रहते हैं। लेकिन कुछ ऐसे चौराहे या तिराहे होते हैं जहां पर अक्सर टोने टोटके होते रहते हैं। इन चौराहों पर भूतों का साया होता है। यदि आप इन चौराहों पर से सही तरह से नहीं गुजरते हैं तो यह प्रेत आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

‌‌‌जब किसी के अंदर भूत घुस जाता है या किसी को भूत परेशान करने लगता है तो तांत्रिक उस व्यक्ति को टोने टोटके बताते हैं और यह चौराहे पर किये जाते हैं। उसके बाद यदि उस टोने को कोई छेड़ देता है तो फिर भूत उसके पीछे लग जाते हैं। ‌‌‌तो आपको यह ध्यान देना है कि किसी भी चौराहे पर पड़े टोने को छूना नहीं है।

‌‌‌ ‌‌‌भूत रहते हैं कब्रिस्तान मे

‌‌‌यदि आपसे कोई पूछे कि भूत कहां पर रहते हैं तो उन जगहों मे एक नाम कब्रिस्तान का भी आता है ।मरे हुए लोगों को वहां पर जलाया जाता है या उनके शरीर को दफनाया जाता है। कब्रिस्तान के अंदर रात मे नहीं जाना चाहिए । क्योंकि भूत आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। ‌‌‌कुछ तंत्र साधना करने वाले लोग रात मे कब्रिस्तान जाते हैं और भूतों को प्रसन्न करके उनसे अपने कोई काम करवाते हैं।

‌‌‌ऐसे अनेक प्रमाण मौजूद हैं जिनमे  कब्रिस्तान मे भूतों को देखे जाने का दावा किया गया है। जिनसे यह साबित होता है कि कब्रिस्तान मे भी भूत होते हैं। ‌‌‌गुना से 10 किमी दूर पटाई गांव  जो भोपाल मे पड़ता है। एक न्यूज साइट के अनुसार वहां के कब्रिस्तान मे भूत रहते हैं।

और वहां रात मे अजीबोगरीब आवाजे आती हैं। ‌‌‌100 साल पुराने इस कब्रिस्तान को सरकार अलग शिफट कर रही थी। लेकिन स्थानिए लोग इसका विरोध कर रहे थे ।

‌‌‌गुडगांव के सैफरन कॉल सेंटर के बारे मे यह कहा जाता है कि यह एक कब्रिस्तान पर बना हुआ है। ‌‌‌यहां काम करने वाले एक कर्मचारी ने एक भूताहा घटना को एक न्यूज साइट को बताया था। जिसका जिक्र हम यहां पर करना चाहेंगे ।यह बात है सन 2005 की एक रोजा नाम की लड़की इस कॉल सेंटर के अंदर काम करती थी।

‌‌‌वह काफी मेहनती लड़की थी और अपने काम को हमेशा ही अच्छे से करती थी। सब उसको पसंद करते थे । लेकिन एक बार एक लंबी कॉल उसके पास आई और उसके बाद वह कॉल सेंटर मे दुबारा नहीं आई। कुछ दिन बीत जाने के बाद उसका कोई पता नहीं चला तो, कम्पनी ने खुद ही उसको तलास करने का फैसला किया और ‌‌‌उसके बाद जब उसके मकान का पता पूछकर कम्पनी के लोग मकान मालिक से पूछा की रोजा कहां है? तो मकान मालिक ने बताया कि वह तो 8 साल पहले ही मर चुकी है।इसका मतलब यह था कि कम्पनी ने लड़की के भूत को काम पर रख लिया था।

‌‌‌झाड़ियों मे प्रेतनी का वास

दोस्तों झाड़ियों के बारे मे तो आप जानते ही होगें । लेकिन क्या आपको पता है कि इनके नीचे भी प्रेत नी का साया हो सकता है। अक्सर जिन झाड़ियों के नीचे टोने वैगरह किये जाते हैं उनके नीचे प्रेतनी का साया ‌‌‌होने की संभावना बढ जाती है।

‌‌‌चूनकी नामक एक महिला जो अभी भी जिंदा है वह अपने साथ हुए एक घटना क्रम के बारे मे बताती है कि जब वह शादी करके आई थी तो शादी के अंदर सेंट लगाकर कहीं गई थी। और वहां पर किसी झाड़ी के नीचे जाकर पेशाब किया था।

उसके बाद उस झाड़ी मे रहने वाली प्रेतनी उसके पीछे लग गई । ‌‌‌और उसके बाद तो उसने मुझे बहुत परेशान किया । बहुत ही मुश्किल से उससे पीछा छूटा था।

‌‌‌‌‌‌भूत कहां पर रहते हैं – तांत्रिकों के पास

दोस्तों आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि तांत्रिकों के पास भूत रहते हैं। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बतादें कि कुछ तांत्रिक अपने तंत्र क्रियाओं के लिए काले जादू का प्रयोग करते हैं और भूत प्रेत को वश मे कर लेते हैं और उसके बाद उनसे मनचाहा काम करवाते हैं।

‌‌‌भूत प्रेतों को वश मे करना तांत्रिकों के लिए बहुत ही सरल होता है। यदि वे किसी देवता की भक्ति करेंगे तो उनको वश मे करना संभव नहीं होगा । ऐसी स्थिति मे उनको अधिक मेहनत भी करनी होगी ।

‌‌‌कई बार जब आप किसी तांत्रिक के पास जाते हैं और आप उससे कुछ पूछते हैं तो वह वहां बैठे बैठे ही आपके बारे मे सब कुछ जान लेता है यह प्रेतवशीकरण से होता है। हालांकि सभी तांत्रिक एक जैसे नहीं होते हैं।

भूत कहां पर रहते हैं लेख आपको कैसा लगा कमेंट करके बताएं ।

666 नंबर क्या है 666 नंबर का डरावने रहस्य

बोलने वाला पेड़ कहां पाया जाता है talking tree mystery in hindi

क्या मौत पहले से ही निश्चित होती है? मौत के कुछ अदभुत रहस्य

This post was last modified on November 2, 2019

Related Post